Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

महिलाओं के लिए कारगर सखी वन स्टाॅप सैंटर-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 11 सितम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला सचिवालय में पीड़ित महिलाओ की सहायता के लिए सखी वन स्टाप सैंटर संचालित किया जा रहा है। इस केन्द्र में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए महिलाओं को न्याय सुलभ करवाया जा रहा है।

महिलाओं के निपटाए 90 मामले


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाॅप सैंटर मार्च 2019 में शुरू किया गया। तब से लेकर अब तक इस सैंटर में 161 शिकायतें दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि सैंटर में त्वरित कार्रवाई करते हुए घरेलू ंिहंसा से पीड़ित 90 शिकायतों का निपटारा करते हुए महिलाओं को न्याय दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि सैंटर में कांउसलिंग के माध्यम से महिलाओं की शिकायतों का निपटारा करवाया जाता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि सखी वन स्टाॅप सैंटर महिलाओं के लिए नाम के अनुरूप कार्य करते हुए बहुत ही कारगर साबित हो रहा है तथा महिलाओं को न्याय दिलवा रहा है। उन्होंने बताया कि सैंटर में पीड़ित महिला को पुलिस सहायता, स्वास्थ्य लाभ, मनौवैज्ञानिक परामर्श मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा अस्थाई रूप से 5 दिन के लिए आवास भी उपलब्ध करवाया जाता है।


उपायुक्त ने बताया कि सैंटर में घरेलू, हिंसा, दहेज, उत्पीडन, बाल विवाह, महिला तस्करी, बलात्कार से पीडित, साईबर क्राईम, गुमशुदा, ऐसिड, अटैक, यौन शोषण से पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। महिलाओं की मदद के लिए 181 टोल फ्री नम्बर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा हैल्प लाईन 0172-2586600 पर भी महिला अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने शहर का दौरा कर लिया कोरोना नियमों, स्वच्छता व ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा

सिरसा, 11 सितंबर।

उपायुक्त ने कहा कि दुकानदार के तीन बार नियमों की उल्लंघना पर होगा चालान, चौथी बार उल्लंघना की तो दुकान को किया जाएगा सील


उपायुक्त रमेश चंंद्र बिढाण ने शुक्रवार को शहर के बाजारों, विभिन्न चौक सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और कोरोना नियमों की पालना के साथ-साथ शहर की सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने दुकानदारों, रेहड़ी चालकों व आमजन को कोरोना बचाव नियमों की गंभीरता से अनुपालना करने की नसीहत दी। उपायुक्त ने बस स्टैंड, सुरखाब चौक, अंबेडकर चौक, परशु राम चौक, काठ मंडी, भादरा बाजार, गोल डिग्गी, रोड़ी बाजार, सुभाष चौक, सुरतगढिया चौक, अनाज मंडी, शिव चौक, सामान्य अस्पताल व सांगवान चौक का निरीक्षण किया और इस दौरान जो व्यक्ति मॉस्क नहीं लगा रहे थे, उनको मॉस्क लगाने की नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी जान जोखिम में न डालें और स्वयं का बचाव करते हुए मॉस्क लगाएं व दूसरों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि आमजन कोरोना को लेकर जागरूक तो हैं, लेकिन नियमों की गंभीरता से पालना नहीं कर रहे हैं। लोगों की कोरोना को लेकर लापरवाही संक्रमण के अधिक फैलने का कारण बन रही है। जितना संक्रमण अधिक फैलेगा, मृत्यु दर भी उतनी तेजी के साथ बढेगी। लोग कोरोना के शुरूआती लक्षण मिलने पर अपनी जांच नहीं करवा रहे, यह लापरवाही भविष्य में गंभीर रूप धारण कर सकती है। इसलिए आमजन ने जो सजगता व गंभीरता कोरोना को लेकर लॉकडाउन में दिखाई थी, वहीं सजगता अब भी दिखाएं, तभी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान देखने में आया है कि आधे लोग मॉस्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और जो मॉस्क का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन वो सहीं ढंग से नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोग मॉस्क से मूंह व नाक पूरी तरह से ढकें। मॉस्क का सही ढंग से किया गया प्रयोग ही संक्रमण से बचाव करेगा और संक्रमण फैलाव पर भी अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि चालान करने के बावजूद भी लोग कोरोना बचाव नियमों के प्रति लापरवाही कर रहे हैं। अब टीमों को सख्त हिदायत दी गई है ऐसे लोगों का लगातार चालान करें और जो दुकानदार तीन बार मॉस्क को लेकर उल्लंघना करता है, इसके बाद चालान की बजाए दुकान को ही सील कर दिया जाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि संक्रमण फैलाव को नियंत्रण करने में दुकानदार अहम भूमिका निभा सकते हैं। दुकानदार स्वयं मॉस्क का प्रयोग करें और दुकान पर आने वाले ग्राहक भी मॉस्क का प्रयोग करें। दुकान पर हाथों को सेनेटाइज के लिए सेनेटाइजर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि शहर में दौरे के दौरान अधिकतर रेहडिय़ों विशेषकर फास्टफुड व फलों की रेहडिय़ों पर भीड़ एकत्रित दिखी, जोकि कोविड-19 बचाव नियमों की घोर उल्लंघना के साथ-साथ संक्रमण फैलाव का मुख्य करण बन रही है। उन्होंने रेहड़ी चालकों से कहा कि वे अपनी रेहड़ी पर भीड़ एकत्रित न होने दें और सोशल डिस्टेसिंग के साथ मॉस्क का प्रयोग भी करें। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के मद्देनजर शहर के रेहड़ी चालकों, रेस्टोरेंट व ढाबों पर कार्यरत लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि दुकानदार बाजार में दुकान के कूड़े को खुले में न फैंके, बल्कि नगर परिषद की गाड़ी में ही डालें। इसके अलावा दुकानदार व रेहड़ी चालक अपनी दुकान व रेहड़ी पर डेस्टबीन जरूर रखें और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखें। उन्होंने कहा कि आमजन शहर व जिला को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और अपने शहर के सौंदर्यकरण में पूर्ण योगदान दें।


उपायुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वाहन चालक विशेषकर ऑटो चालक अपने वाहन को निर्धारित जगह पर ही खड़ा करके सवारियों को उतारे व चढाएं। वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करें, ताकि यातायात अव्यवस्थित न हो और लोगों का आगमन सुगम हो। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक अपने वाहन में निर्धारित सवारियों से ज्यादा न बिठाएं, क्योंकि कोरोना के फैलाव को देखते हुए यह सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। वाहन चालक विशेषकर बस व ऑटो चालक स्वयं मॉस्क का प्रयोग करें व सवारियों को भी मॉस्क लगाने के लिए कहें।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गांव-गांव में उठी नशा विरोधी आवाज, ग्रामीणों ने ली गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ

सिरसा, 11 सितंबर।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिला के गांवों में सरपंचों ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने प्रशासन की इस मुहिम की सराहना करते हुए जिला को नशा मुक्त बनाने में हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। सरपंचों ने कहा कि यह अभियान केवल मात्र सरकार या प्रशासन का नहीं है बल्कि युवा पीढ़ी के हित के लिए हम सबका सामूहिक अभियान है। अपने जिला और गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के खिलाफ इस यज्ञ में हर आदमी अपनी संपूर्ण आहुति दे और यह संकल्प ले कि हम अपने गांव में नशे में लिप्त लोगों को इस दलदल से निकालेंगे। इसके साथ-साथ हमें यह भी संकल्प लेना होगा कि हमारे गांव में नशे की बिक्री न हो।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देशन में जिला में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को ग्राम पंचायतों ने प्रशासन का सराहनीय कदम बताया है। सभी ग्राम पंचायतें नशा को खत्म करने की इस मुहिम में हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तैयार हैं। नशा मुक्ति को लेकर प्रशासन की इस मुहिम के बारे में गांव रामगढ के सरपंच जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि नशा को खत्म करने के लिए लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है और इस दिशा में प्रशासन की नशा मुक्ति मुहिम कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि गांव की तरफ से नशा मुक्त अभियान को पूरा सहयोग दिया जाएगा। ग्रामीण भी चाहते हैं कि गांव से नशा खत्म हो और इसके लिए ग्रामीण विशेषकर युवा गांव में नशा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर होकर खेल व अन्य रचनात्मक कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर अपने परिवार, गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें।


                  गांव मीरपुर के सरपंच जसवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन का नशा मुक्त अभियान गांव से नशा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगा। प्रशासन की ओर से गांव के नशा मुक्त होने पर अतिरिक्त विकास कार्यों के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने जो पहल है, इससे नशा मुक्ति की मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। प्रत्येक ग्रामीण चाहता है कि उसके गांव का युवा नशा से दूर हो और गांव का विकास हो। इस दौरान ग्रामीणों ने सां यकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार से कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत वे प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com/


                  गांव मोरीवाला के सरपंच सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि नशे से धन, स्वास्थ्य, समाज प्रतिष्ठा की हानि तो होती है, इसके अलावा नशे करने वाले लोगों के घरों में क्लेश भी होता है। इसलिए नागरिक नशे जैसी बुराइयों को छोड़कर नशामुक्त जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई से दूर रहें। अगर युवा बचेगा तो देश बचेगा, और युवा बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। इस अवसर पर तहसीदार चुनाव हनुमान दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


                  गांव खैरेकां के सरपंच निशांत ने कहा कि नशे से युवा शक्ति बर्बाद हो रही है, जिसका असर न केवल उसके परिवार पर बल्कि पूरे गांव व समाज पर पड़ रहा है। नशा को खत्म करने में ग्राम पंचायत की ओर से जो भी सहयोग होगा, दिया जाएगा। नशा को खत्म करने में सभी को अपना सहयोग करना होगा तभी जिला के नशा मुक्ति का सपना साकार होगा। जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में अगर हर घर से एक व्यक्ति जुड़ेगा तो हम जरुर कामयाब होंगे।


                  गांव ढुकड़ा के सरपंच सीता राम ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा मानसिक व सामाजिक समस्या है और इसके इलाज के लिए व्यक्ति, परिवार, दोस्त, समाज और कानून को एक साथ मिलकर एक दिशा में काम करना पड़ेगा तभी हम इस नशा नामक बुराई को समाज से अलग कर सकते हैं। अपने देश को नशा मुक्त कर सकते हैं। यदि कोई परिवार नशे से बर्बाद होगा तो उसका प्रभाव समाज पर भी पड़ेगा। जब समाज ही नहीं रहेगा, तो देश भी बिखरता चला जाएगा। देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लोगों को नशे के जाल से निकालना होगा। इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा। यदि हम मिलकर प्रयास करें, तो निश्चित ही हम अपने समाज और देश को नशा मुक्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने कहा कि कोई भी अभियान सामूहिक योगदान के बिना अधूरा होता है। सामूहिक प्रयास से हम नशे की बीमारी को जड़मूल से खत्म कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे में लिप्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें।


                 गांव बणी के सरपंच राम सिंह ने कहा कि युवाओं को युवा की तरह सोचना होगा कि जिस बुराई को वह खरीद रहे हैं कहीं उसका प्रभाव उनके स्वास्थ्य, परिवार व समाज पर तो नहीं पड़ रहा है। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से पुलिस द्वारा अंकुश लगाए जाने में सहयोग की अपील भी ग्रामीणों से की। उन्होंने ग्रामीणों को अपने गांव के लोगों को नशा मुक्त करने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह ने कहा कि नशा छुड़वाने के लिए ईलाज के साथ-साथ निरंतर संवाद भी बेहद जरुरी है। नशे के आदी युवाओं को उनके अभिभावक उनसे प्यार से संवाद करें और उनकी परेशानी समझते हुए सकारात्मक व्यवहार करें। इसके अलावा ऐसे युवाओं को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र लेकर आएं और उनके भविष्य को सही दिशा देने के लिए उनका सहयोग करें।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 11 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में गांव चत्तरगढ़पट्टïी झोपड़ा रोड़ चक्की वाली गली (94169-24113), डीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), फ्रेंडस कॉलोनी गली नंबर एक हिसार रोड़ (01666-243459), ग्रेवाल बस्ती गली श्री राम मेडिकल स्टोर वाली गली नंबर एक (94162-57609), एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), कीर्ति नगर गली नंबर 4 (94162-57609), शिव चौक इंद्रपुरी मौहल्ला मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे (01666-240555), कोर्ट कॉलोनी नजदीक नगर परिषद कार्यालय (01666-220525), कीर्ति नगर राम गली (94162-57609), डबवाली रोड़ पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर (01666-241140/220101), अग्रसेन कॉलोनी एसबीआई वाली गली (01666-237908), रानियां में वार्ड नंबर 4 कालरा फोटोस्टेट वाली गली (01698-250316), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 7 ममेरा रोड़ (नजदीक ममेरा चौक), वार्ड नंबर 8 नजदीक गुरूद्वारा मुख्य बाजार व वार्ड नंबर 17 देश राज ढाणी हरीश की दुकान के नजदीक (01698-220352/93066-78952), गांव डबवाली नजदीक स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र (94165-82217), वार्ड नंबर 8 एकता नगर टेक चंद छाबरा वाली गली (01668-223902) व मंडी डबवाली वार्ड नंबर 12 सरस्वती स्कूल के पीछे (01668-227253), गांव ओढां स्टाफ क्वार्टर जवाहर नवोदय विद्यालय (01696-251247), माता हरकी देवी कॉलेज (01696-251247), ग्रीन मार्केट नजदीक बस स्टैड (सरपंच 95419-15944/ग्राम सचिव 90448-19000), खंड ओढ़ां के गांव जंडवाला जटान (सरपंच 98125-00022/ग्राम सचिव 98126-06333) व गांव ख्योवाली (सरपंच 98140-55541/ग्राम सचिव 90448-19000) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आईटीआई के चयन में छात्रों की मदद करेगा स्टार रेटिंग पोर्टल : प्राचार्य लाल चंद

सिरसा, 11 सितंबर।


                  सरकार द्वारा युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इच्छुक विद्यार्थियों के हितों को ध्यान मेंं रखते हुए आईटीआई स्टार रेटिंग पोर्टल लांच किया गया है। आईटीआई रेटिंग पोर्टल गत 4 सितंबर को कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा ने लांच किया था।

For Detailed News-

                 यह जानकारी देते हुए प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि आईटीआई स्टार रेटिंग पोर्टल का उद्देश्य प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आईटीआई के लिए चयन करते समय इच्छुक उम्मीदवारों की मदद करना है। यह पोर्टल कई मापदंडों जैसे प्लेसमेंट, ट्रेनर्स और मशीन की उपलब्धता, पास प्रतिशत और औद्योगिक कनेक्ट के आधार पर आईटीआई को रैंक करता है और भावी छात्रों को अपने जिले में व बाहर के आईटीआई की तुलना करने का विकल्प भी प्रदान करता है। ऐसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहां ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रैनिंग (डीएसटी) के ट्रैड्स चल रहे है, उन्हें अतिरिक्त पॉइंट्स दिए गए है ताकि वे इसे और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रैनिंग (डीएसटी) छात्र को अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही उद्योग में काम करने का अवसर देता है। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग में एडमिशन लिए हुए छात्र एक निर्धारित समय तक आईटीआई में थ्योरिटिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तथा शेष समय उद्योगों में नवीनतम मशीनों पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग के माध्यम से आईटीआई को अधिक उद्योगों को अपने साथ जोडऩे और छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में व्यवसाय वैल्डर तथा कारपेंटर एक वर्षीय कोर्स के एक-एक यूनिट का ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग स्कीम के अंतर्गत सत्र 2020-21 में दाखिला होगा।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

21 सितंबर को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 11 सितंबर।


                  फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में आगामी 21 सितंबर को प्रात: 11 बजे किन्नुं, मालटा, ईजरायली वैरायटी (मालटा), मालटा, ईजरायली वैरायटी (संतरा), नींबू, बेर फलों की नीलामी की जाएगी। नीलामी वर्ष 2020-21 नीलामी प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के सदस्य व ठेकेदार भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


                  उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि इस प्रक्रिया में 9 वर्ष आयु के 14 एकड़ में 1421 किन्नों के पौधे, 13 वर्ष आयु के एक एकड़ में 101 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 40 ईजरायली वैरायटी (मालटा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 2.5 एकड़ में 281 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 92 ईजरायली वैरायटी (संतरा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 33 नींबू के पौधे व 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 101 बेर के पौधे फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह / ठेकेदार को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में समायोजित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य व ठेकेदार को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94166-62510 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

भजन मंडलियां गीतों व भजनों से जगाएंगे नशा मुक्ति की अलख, उपायुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सिरसा, 11 सितंबर।


जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों व इसके नुकसान बारे जागरूक करेंगी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने वीरवार को कैंप कार्यालय से भजन मंडलियों को झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, संजय बिश्नोई आदि मौजूद थे।  

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए गीत व भजनों का अपना महत्व है। ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से किसी भी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता संदेश अच्छा प्रभाव डालता है। इसलिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को अपने गीतों व भजनों से नशा न करने के लिए प्रेरित करें और नशा से होने वाले दुष्परिणामों के लिए भी आगाह करें। उन्होंने कहा कि गांव में लोग बड़े ही चाव से आज भी कलाकारों को सुनते हैं। इस प्रकार से एक कलाकार व्यक्ति को नशा न करने के लिए प्रेरित कर सकता है। उन्होंने भजन मंडली के कलाकारों से कहा कि वे गांव के कम से कम पांच नशा ग्रस्ति व्यक्तियों का नशा छुड़वाएं। जो यह कार्य सफलतापूर्व करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंंने कहा कि भजन मंडलियां गांव में नशा जागरूकता में संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क का अवश्य पालन किया जाए। लोगों को भी कोरोना के बचाव उपायों व इस संबंध में सरकार व प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए जागरूक करें। आमजन को बताएं कि कोरोना को हलके में न लें और शुरूआती लक्षण में ही अपने जांच व उपचार करवाने बारे जागरूक करें। कोरोना के समय पर जांच व उपचार हो जाए तो इससे बचाव संभव है। इसके अलावा घर से बाहर जाते समय मॉस्क का प्रयोग करें और दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।


डीआईपीआरओ विरेंद्र वर्मा ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के निर्देशानुसार जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम व नुकसान के बारे में जागरूक करेंगी। इसके लिए कलाकारों ने नशे पर आधारित गीत तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभाग की तीन भजन मंडलियां बनाई गई हैं। इसके अलावा यह भजन मंडलियां लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव व प्रशासन की हिदायतों के बारे में गंभीरता से अनुपालना के लिए भी जागरूक करेंगी।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

लोगों का कोरोना की जांच देरी से करवाना मृत्यु दर बढने का बन रहा कारण : उपायुक्त

सिरसा, 10 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला में लगातार कोरोना संक्रमण फैलने के साथ-साथ मृत्यु दर में बढोतरी होना चिंता का विषय है। जिला में मृत्यु दर बढने का मुख्य कारण लोगों का आगे आकर समय पर जांच व उपचार न करवाना है। यदि शुरूआती लक्षण दिखाई देते ही जांच करवाकर इलाज करवाया जाए तो इस बीमारी का इलाज संभव है। अधिकारी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग में तेजी लाएं, ताकि संक्रमित व्यक्तियों की समय रहते पहचान की जा सके। इसके साथ ही सरपंच व आमजन स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम का सहयोग करें।

For Detailed News-


वे वीरवार को कैंप कार्यालय में कोरोना नियंत्रण प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की भी समीक्षा की। इस अवसर पर नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिह, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसडीएम निर्मल नागर, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी व संजय बिश्नोई, सीएमओ डा. सुरेंद्र नैन, आयुष अधिकारी डा. गिरिश, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


आमजन लक्षण दिखाई देते ही करवाएं जांच, प्रशासनिक टीम का करें सहयोग :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि आमजन कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझें, इसके प्रति लापरवाही न बनें। कोरोना से घबराएं ना बल्कि सजग बनें। अब जिला में संक्रमण फैलने के साथ ही मृत्यु दर में भी बढोतरी हो रही है। पहले लोग स्वयं आगे आकर जांच करवाते थे, तो मृत्यु दर कम थी। जब से लोगों रिपोर्टिंग करने में देरी की है, जिला में मृत्यु दर बढा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवाएं। यदि समय पर उपचार करवा लिया जाए तो मृत्यु दर कम होने के साथ-साथ संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा गांव में कोरोना लक्षण वाले लोगों की सैंपलिंग करवाने में सरपंच सहयोग करें। यदि कोई सरपंच इस कार्य में सहयोग नहीं करेगा तो उसे सस्पेंड किया जाएगा। इसके अलावा सैंपलिंग जांच कर रही मोबाइल टीमों के जांच कार्य में बाधा डालने वाले नागरिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


तहसीलदार पांच-पांच गांवों की पंचायतों को करें जागरूक, एसडीएम करेंगे निगरानी :


एसडीएम अपने क्षेत्र में तहसीलदार की ड्यूटी लगाए की वे पांच-पांच गांवों की पंचायतों से बैठक कर सरपंच, पंच व नंबरदारों को जांच कार्य में सहयोग व ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करें। पंचायत प्रतिनिधि गांव में मुनादी व अन्य माध्यमों से हर ग्रामीण को कोरोना की गंभीरता के प्रति जागरूक करें। अगर गांव के किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। सभी एसडीएम तहसीलदार द्वारा किए गए कार्यों की निगरानी करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट लें।


अधिकारी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग में लाएं तेजी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कांट्रेक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग कार्य में तेजी लाएं। जितनी अधिक सैंपलिंग होगी, उससे संक्रमण फैलाव को नियंत्रण करने में उतनी ही आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिक संक्रमण फैलाव वाले क्षेत्रों पर अधिक फोक्स करें। वहां पर फैलाव होने के कारणों का पता लगाकर संक्रमण फैलाव के नियंत्रण बारे कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति व इसके संपर्क में आने वालों पर निगरानी रखी जाए। इसके साथ उसके स्वास्थ्य सुधार की भी जानकारी ली जाए।


बिना मॉस्क वालों के लगातार करें चालान, मॉस्क न लगाने वाले दुकानदार की दुकान होगी सील :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि दुकानदार भी कोरोना फैलाव की गंभीरता को समझते हुए स्वयं मॉस्क लगाएं व दुकान पर सेनेटाइजर अवश्य रखें। ग्राहक को सामान देने से पहले अपने हाथ सेनेटाइजर करने के लिए कहें। बिना मॉस्क लगाए दुकानदार के खिलाफ कोविड-19 के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे कोरोना को हल्के में न लें और संक्रमण फैलाव की गंभीरता को समझते हुए कोविड-19 की हिदायतों की सख्ती से अनुपालना करें।


लिंगानुपात में सुधार के लिए गंभीरता से किया जाए कार्य, भ्रूण जांच करने वालों पर करें छापेमारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भ्रूण जांच करने वालों पर विशेष निगरानी रखें और निरंतर छापेमारी करें। जिला में घटता लिंगानुपात चिंता का विषय है। इसलिए जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, उन्हें चिन्हित करें और उन गांवों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए, ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 10 सितंबर।

For Detailed News-


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

https://propertyliquid.com/


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में शिव चौक इंद्रपुरी मौहल्ला नजदीक डीएवी हाई स्कूल गली नंबर एक (01666-240555), रानियां गेट नजदीक पटेल चौक (01666-240555), भीम कॉलोनी नजदीक श्री रामदेव मंदिर (01666-220778), बी-ब्लॉक नजदीक पार्क, सी-ब्लॉक नजदीक सदभावना मार्ग व ई-ब्लॉक नजदीक मैन चौक (01666-240289, 240091), कीर्ति नगर गली नंबर 8 (94162-57609), चत्तरगढ़ पट्टी जलघर के सामने (01666-247300), खैरपुर नजदीक एफसीआई गौदाम (01666-243459), अग्रसेन कॉलोनी नजदीक बेस्ट ऑनलाइन स्टोर गली नंबर 6, डीजे पब्लिक स्कूल के सामने व गली विकास स्कूल वाली गली नंबर 10 (01666-237908), मंडी डबवाली वार्ड नंबर एक पुराना पोस्ट ऑफिस रोड़ (01668-222211), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 3 नजदीक अग्रवाल धर्मशाला, वार्ड नंबर 4 एमपी महाविद्यालय वाली गली व वार्ड नंबर 5 रंगीला एमसी वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 9 बाबा रामदेव वाली गली व नजदीक पुराने श्री हनुमान मंदिर (01668-223902), वार्ड नंबर 17 राजीव नगर नजदीक श्री शीतला माता मंदिर व वार्ड नंबर 18 जवाहर नगर गली नंबर 6 (01668-227253), मंडी डबवाली वार्ड नंबर 7 जंभेश्वर नगर गली नंबर 4 (01668-222663), खंड ओढ़ां के गांव दादू नजदीक दशमेश गुरूद्वारा साहिब (87083-65803), गांव चोरमार खेड़ा (सरपंच 98123-52652, ग्राम सचिव 98126-06333), गांव खुईयां मल्काना (सरपंच 72718-00003, ग्राम सचिव 94161-28623), मंडी कांलावाली वार्ड नंबर 7 व वार्ड नंबर 8 (01696-222014) को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त खंड नाथूसरी चौपटा के गांव ताजियाखेड़ा फूलकां रोड़ (सरपंच 98138-11844, ग्राम सचिव 94669-13008), ढाणी रामपुरा बागडिय़ा नजदीक बस स्टैड (सरपंच 94167-58200, ग्राम सचिव 99962-49739), गांव लुदेसर में भगत सिंह सिहाग वाली गली (सरपंच 98139-04454, ग्राम सचिव 94683-35184), जमाल वार्ड नंबर 17 (सरपंच 94166-18097, ग्राम सचिव 94669-13008), खंड सिरसा के गांव खैरेकां भाटी लैब वाली गली (सरपंच 94671-31232, ग्राम सचिव 98134-89054), गांव मंगाला मस्जिद वाली गली (सरपंच 97299-73999, ग्राम सचिव 86859-00019), खंड बड़ागुढा के गांव बुर्ज कर्मगढ नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल (सरपंच 99960-64805, ग्राम सचिव 94169-28623), गांव बड़ागुढ़ा नजदीक माता मंदिर (सरपंच 94165-08106, ग्राम सचिव 94670-50526), खंड ऐलनाबाद के गांव केशुपुरा नजदीक चड़ीगढ मौहल्ला (सरपंच 94164-02967, ग्राम सचिव 98126-33308), गांव संत नगर एलियान ढाणी (सरपंच 99914-70106, ग्राम सचिव 98126-88492), खंड रानियां के गांव बालासर वार्ड नंबर 11 (सरपंच 98121-01324, ग्राम सचिव 80592-63700), गांव केहरवाला वार्ड नंबर 5 (सरपंच 89014-27060, ग्राम सचिव 94164-02692), खैरपुर नजदीक हुड्डा चौक रेलवे क्रोसिंग गली नंबर एक (93557-96000), राम कॉलोनी गली नंबर 3 बरनाला रोड़ (01666-247300), हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट 2 (01666-247135), मुख्य खाई वाली गली नजदीक परशुराम चौक (01666-237908), शाह सतनामपुरा डेरा सच्चा सौदा मोटर नंबर 32 नजदीक बायोगैस प्लांट (97292-77700), गोल डिग्गी चौक जमाल रोड़ नजदीक लुथरा मोबाईल (01666-220778), सरस्वती कॉलोनी खाजाखेड़ा रोड़ (01666-240555) व ढाणी अलीपुर वार्ड नंबर 9 टीटूखेड़ा चक्की वाली गली (सरपंच 96717-98003, ग्राम सचिव 86859-00019) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सांसद सुनीता दुग्गल ने अधिकारियों से जिला में सफेद मक्खी से हुए फसल खराबे की ली जानकारी

सिरसा, 10 सितंबर।

For Detailed News-


                  सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने वीरवार को दूरभाष पर प्रशासन अधिकारियों से जिला में फसल खराबा संबधी रिपोर्ट तथा कोविड-19 के संक्रमण बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सिरसा कृषि प्रधान जिला है और यहां अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि किसानों की नरमा, कपास की फसल पर सफेद मक्खी का भी प्रकोप हुआ है तथा अधिक बरसात के कारण नरमा, कपास सहित अन्य खरीफ फसलों पर नुकसान होने की स्थिति में राजस्व विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और खराबे के किए गए आंकलन बारे विस्तृत जानकारी ली।
              सांसद सुनीता दुग्गल ने किसानों से भी आग्रह किया है कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जारी गाइडलाइन के तहत किसान की जलभराव, औलावृष्टि व आसमानी बिजली गिरने से खराब हुई फसल की रिपोर्ट (प्रारूप-1) कृषि विभाग में 72 घंटे के अंदर-अंदर जमा करवानी जरूरी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें। कोरोना महामारी से बचाव के नागरिकों को जागरूक करें। सांसद ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों का भी पालन अवश्य करें। नागरिक कोविड-19 की सैंपलिंग अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई टीमों का सभी सहयोग करे। स्वच्छता पर भी अवश्य विशेष ध्यान दें।

https://propertyliquid.com/

जिला में 2 लाख 10 हजार हैक्टेयर रकबे में कपास की बुआई की गई थी, 69 हजार 934 हैक्टेयर में हुआ नुकसान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कपास की फसल में सफेद मक्खी व पैरा वील्ट का प्रकोप पाया गया। उन्होंने स्वयं, कृषि विशेषज्ञों, राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम द्वारा खेतों में जाकर फसल को हुए नुकसान की जानकारी ली गई और मौके पर किसानों से बातचीत भी की। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक की रिपोर्ट के अनुसार सिरसा जिला में कुल 2 लाख 10 हजार हैक्टेयर रकबे में कपास की बुआई की गई है जिसमें सफेद मक्खी व पैरावील्ट से अबतक लगभग 69 हजार 934 हैक्टेयर में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को गांव-गांव जाकर कपास की फसल को सफेद मक्खी से बचाने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सिफारिशों के अनुसार छिड़काव करने बारे जागरुक किया जा रहा है।