Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

हर गांव में होगी खेल क्लब की स्थापना, खेल विभाग ने मांगे आवेदन

सिरसा, 16 सितंबर।

For Detailed News-


                खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक गांव में एक-एक खेल क्लब की स्थापना की जाएगी जिसमें 10 से 15 युवा सदस्य होंगे। इन क्लबों की सूचना विभाग द्वारा तैयार किए गए एप्लिकेशन में अपलोड की जाएगी।


                जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता / युवा अपने-अपने गांवों में 10-15 युवाओं का पंजीकरण करवाएं और एक-एक क्लब युवा क्लब की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण उपरांत नवगठित पंजीकृत क्लब एवं पूर्व में पंजीकृत क्लब युवा मंडल अभियान 2020-21 के तहत अपने क्लब का नाम, खंड का नाम, नया/पुराना पंजीकरण संख्या की जानकारी शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि युवा / युवती मंडल के सदस्यों का विवरण, पदाधिकारी का नाम, पिता का नाम, आयु जाति, दूरभाष नंबर, ईमेल आईडी व पदाधिकारी के हस्ताक्षर आदि पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रोफोर्मा में भर कर कार्यालय में जमा करवाएं ताकि विभाग द्वारा तैयार की जा रही एप्लिकेशन में अपलोड किया जा सके। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा क्लब जल्द से जल्द सूचना उपलब्ध करवाएं ताकि यह सूचना खेल विभाग हरियाणा को भिजवाई जा सके।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

एसडीएम प्रतिदिन सरपंचों से मुलाकात कर कोविड-19 के बारे में करें जागरुक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 सितंबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में पांच से सात गांवों के सरपंचों से मिले और उनके संबधित गांवों कोविड-19 के तहत जारी हिदायतों की पालना में सुनिश्चित करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करके ही इससे बचाव किया जा सकता है तथा बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन को और अधिक गंभीरता व सजगता से बचाव उपाय अपनाने होंगे। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना की गंभीरता को समझे और सख्ती से कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करें।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के सरपंचों से मिलें तथा निरंतर संवाद करें और गांवों में लोगों को कोविड के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहें क्योंकि सरपंच गांव का मौजिज व्यक्ति होता है जिसकी बात का ग्रामीणों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरपंचों के माध्यम से ही हर गांव में हर घर को कोविड से बचाव के बारे में जागरुक किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए समझाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए भी जागरुक करें। सरपंच लगातार गांव में मुनादी या बैठक कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के फैलाव की गंभीरता के बारे में बताएं और कहें कि छोटी सी लापरवाही गंभीर रुप धारण कर सकती है। विशेषकर गांव के बुजुर्गों व महिलाओं को कोरोना से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दें।

https://propertyliquid.com



शुरुआती लक्षण दिखने पर ही ग्रामीणों को जांच के लिए जागरुक करें सरपंच : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि आमजन कोरोना से डरें नहीं बल्कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित के गंभीर मरीजों को ही उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल किया जाता है और मामला गंभीर न होने की स्थिति में उस व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कर घर पर ही स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि ग्रामीणों को कहें कि वे प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवाएं। यदि समय पर उपचार करवा लिया जाए तो मृत्यु दर कम होने के साथ-साथ संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा गांव में कोरोना लक्षण वाले लोगों की सैंपलिंग करवाने में सरपंच सहयोग करें। इसके अलावा सैंपलिंग जांच कर रही मोबाइल टीमों के जांच कार्य में बाधा डालने वाले नागरिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कचरा एकत्रित व्यवस्था को बनाएं सुदृढ, समय पर घरों से करें कचरा का उठान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 15 सितंबर।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने निर्देश दिए कि कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मकान मालिक से गीला व सूखा अलग-अलग कूड़ा एकत्रित करें और मकान मालिक को अलग-अलग कूड़ा देने की ही अपील करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने का कार्य शत प्रतिशत हो। इसके अलावा डंपिंग साइट पर प्लास्टिक, कांच, पॉलीथिन व अन्य कचरे के लिए अलग-अलग हिस्से बना कर रखे जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन डंपिंग साइटों पर चार दीवारी नहीं है, वहां पर चार दीवारी बनाई जाए और कूड़ा कर्कट पर दवा का छिड़काव भी करवाएं। इसके अलावा कूड़ा कर्कट को डंपिंग साइट पर ढक कर लेकर जाएं ताकि सड़कों पर गंदगी न फैले और वातावरण प्रदूषित न हो।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने शुक्रवार देर सांय उपायुक्त कैंप कार्यालय में जिला में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


              उपायुक्त बिढ़ाण ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लें और समयबद्ध अवधि में पूरा करें। एनजीटी से संबंधित अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व जिम्मेवारी के साथ करें। एनजीटी से संबंधित कार्यों में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में नगर परिषद व नगर पालिका स्टोरेज प्वाइंट चिह्निïत करें और दिन में दो बार सफाई कार्य करवाया जाए। इसके अलावा डंपिंग प्वाइंटों से लगते 2 किलोमीटर के दायरे में पानी की सैंपलिंग की जाए और पाइपलाइन लीकेज हो तो उसे तुरंत दुरुस्थ किया जाए। इन कार्यों की सभी एसडीएम स्वयं निगरानी करें और किसी प्रकार की कोई कमी नजर आती है तो उसे तुरंत पूरा करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी एसडीएम को ये भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रात: के समय दौरा करें और सफाई व्यवस्था का पूरा जायजा लें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के तहत घग्घर एक्शन प्लान व कचरा प्रबंधन के संबंध में कार्य करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिला में स्वच्छता के लिए संबंधित सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, इससे काम में तेजी आएगी और कार्य समयबद्ध अवधि में पूर्ण होंगे।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करे कि जिला के गांवों में चयनित किए गए तालाबों में साफ पानी हो और किसी प्रकार की गंदगी तालाब में न जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिïगत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सोलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बॉयो मैडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन आदि के प्रबंधन के लिए जो नियम बनाए गए है उनका सफल तरीके से क्रियांवयन करना सुनिश्चित करें।

पार्कों, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में कंपोस्ट पिट बनाए जाएं


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिला के पार्कों, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में कंपोस्ट पिट बनाए जाएं ताकि पार्कों व शिक्षण संस्थानों में स्वच्छ वातावरण बना रहे और गंदगी न फैले। कंपोस्ट पिट के माध्यम से तैयार खाद का स्वयं इस्तेमाल कर सकते हैं और जरुरतमंद को यह खाद बेची भी जा सकती हैं। इसके अलावा संस्थान जिसे भी खाद उपलब्ध करवाएं तथा उसका पूरा रिकॉर्ड रखें और नगर परिषद / नगर पालिका को भी जानकारी दें।


हर 50 से 100 मीटर के दायरे पर रखे जाएंगे डस्टबिन :


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि व्यवसायिक व सार्वजनिक स्थानों पर हर 50 से 100 मीटर के दायरे पर डस्टबिन रखे जाएं ताकि आमजन कूड़ा कर्कट को इधर उधर फैंकने की बजाय इन डस्टबिन का इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ-साथ कूड़ा कर्कट डालने वाले तथा पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दूकानदारों के चालान किए जाएं। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला में एक साथ किया 20 कंटेनमेंट जोन को स्केल डाउन : उपायुक्त

सिरसा, 15 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र में निर्धारित अवधि में संक्रमण का कोई नया मामला सामने न आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है। जिला में एक साथ 20 प्रभावित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन से मुक्त किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्र में अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन किया गया है।

https://propertyliquid.com


ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त :


              उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि एलनाबाद के वार्ड 9 की विजय क्लॉथ हाउस व सतलुज स्कूल वाली, ऐलनाबाद के वार्ड 3 के नर नव ज्योति स्कूल, रानियां के गांव कुस्सर, सिरसा के बेगू रोड़ स्थित प्रीत नगर गली नम्बर 13, इंडस्ट्रीयल एरिया हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने, हिसार रोड़ डॉ. पुनिया वाली गली, गांव दीवान खेड़ा की बृजलाल की ढाणी व मोजगढ रोड़, मंडी डबवाली के वार्ड 11 की राकेश वधवा वाली गली, सिरसा के कीर्ति नगर की गली नम्बर 6 की  एमसी सचदेवा वाली गली, सिरसा के ए व एफ ब्लॉक, सिरसा बेगू रोड स्थित पुराना डेरा परमार्थ गली नम्बर-1, बरनाला रोड़ हुडा सेक्टर 20, बेगू रोड सिरसा प्रीत नगर गली नम्बर 9, गुरू नानक नगर सिरसा नजदीक रानियां गेट खालसा स्कूल के सामने, रानियां रोड़ सिरसा गांधी कालोनी व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 10 क्षेत्र को कंटनेमेंट जोन से मुक्त किया गया है। इनके साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।


स्वयं का बचाव कर संक्रमण फैलाव रोकने में प्रशासन का करें सहयोग :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि कोविड-19 फैलाव को रोकने में आमजन का सहयोग बहुत ही जरूरी है।  हर व्यक्ति कोरोना बचाव के नियमों व उपायों को अपनाएं तो संक्रमण फैलाव को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में हररोज बढते कोरोना मामलों का कारण भी यही है कि आमजन इस बीमारी की गंभीरता को हलके में ले रहे हैं, जोकि बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझें, इसके प्रति लापरवाह न बनें। कोरोना से घबराएं ना बल्कि सजग होते हुए इससे बचाव के उपायों को नियमित रूप से अपनाएं। पहले समय पर लोगों के रिपोर्टिंग करने से मृत्यु दर कम थी और संक्रमण का फैलाव भी इतना नहीं था। लेकिन जब से लोगों ने स्वयं की जांच करवाने में देरी की है, तब से संक्रमण के अधिक फैलाव के साथ-साथ मृत्यु दर भी बढा है। इसलिए आमजन प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवाएं। यदि समय पर उपचार करवा लिया जाए तो मृत्यु दर कम होने के साथ-साथ संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। आमजन बिना किसी डर के लक्षण दिखते ही अपनी जांच करवाएं और प्रशासन के संक्रमण नियंत्रण कार्य के सहयोगी बनें। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 15 सितंबर।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में हुड्डïा सेक्टर 19 (01666-247135), डबवाली रोड़ सिरसा क्लब के सामने पहली गली (91044-42444), भादरा बाजार गली नंबर एक (गोपाल कांडा के कार्यालय के पीछे) (01666-220815), कीर्ति नगर राम गली (94162-57609), सूरतगढिय़ा बाजार कमेटी वाली गली नजदीक पवन हैंडलूम (94162-84636), प्रेम नगर आरे वाली गली बरनाला रोड़़ (01666-247300), डीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), सिटी थाने के सामने नजदीक मैन्स पॉईट शॉप बोर्डिंग मार्ग (94162-84636), प्रीत नगर गली नंबर 9 बेगू रोड़ (01666-246001), कांडा कॉलोनी गली नंबर 3 रानियां रोड़ (94163-55584), हुड्डïा सेक्टर 20 पार्ट-3 बरनाला रोड़ (01666-247135), सिरसा में अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 3 (01666-237908), बेगू रोड़ मुख्य कारखाने वाली गली (01666-246001), गोबिंद नगर गली नंबर 7 गली गोस्वामी स्वीट्स वाली हिसार रोड़ (93557-96000), नजदीक जेई कॉलोनी सावन स्कूल (01666-247300), एमसी कॉलोनी गली नंबर 2 हिसार रोड़ (01666-222626), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 8 (01666-237908), अग्रसेन कॉलोनी ऑटोमार्केट नजदीक टीवी शोरूम (01666-237908), मंडी कांलावाली वार्ड नंबर 11 नजदीक श्री कलगीधर गुरूद्वारा साहिब, वार्ड नंबर 10 दादू रोड़ व मॉडल टाउन आर-1 (01696-222014), मॉडल टाऊन आर-2 (01696-222014), ऐलनाबाद में वार्ड नंबर एक मिनी बाई-पास तलवाड़ा रोड़ (01698-220690), ऐलनाबाद गांव संत नगर नजदीक पटवार खाना (सरपंच 99914-70106, ग्राम सचिव 98126-88492), ढाणी बचन सिंह नजदीक श्याम मंदिर ममेरा रोड़ (01698-220352/93066-78952), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव ताजियाखेड़ा कंवरपुरा रोड़ (सरपंच 98138-11844/ग्राम सचिव 94669-13008) व गांव ओढा दुर्गा मंदिर के पीछे वाली गली (सरपंच 95419-15944/ग्राम सचिव 90448-19000) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

शहर की गली-गली पहुंचेगा नशा जागरुकता का नारा, उपायुक्त ने चार ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

सिरसा, 15 सितंबर।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अपने कैंप कार्यालय से चार जागरुकता ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये जागरुकता ई-रिक्शा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों व बाजारों में आमजन को नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश देंगे।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा जिला के प्रत्येक गांव में जागरुकता के लिए 11 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया है। इस कमेटी के सदस्य गांव में घर-घर जाकर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही जो लोग नशा कर रहे हैं उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला राजस्थान व पंजाब सीमा से सटा हुआ है, लेकिन बाहर से आने वाले नशा सामग्री को रोकने के लिए डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह की अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है और पिछले एक साल के दौरान पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरुकता अभियान के साथ-साथ नशा बेचने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


              उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि जिला में दो नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं जिसमें एक नागरिक अस्पताल सिरसा व दूसरा कालांवाली में है। इसके अलावा 50 बिस्तरों के नशा मुक्ति केंद्र के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि 31 मार्च 2021 तक चलने वाले नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने तथा जिला को नशा मुक्त बनाने में अपना सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरपंच नशा मुक्त भारत अभियान का भरपुर सहयोग कर रहे हैं जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com


शुरुआती लक्षण में ही करवाएं जांच, कोरोना के फैलाव को रोकने में करें सहयोग : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि आमजन कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझें, इसके प्रति लापरवाही न बरतें। कोरोना से घबराएं ना बल्कि सजग बनें। अब जिला में संक्रमण फैलने के साथ ही मृत्यु दर में भी बढोतरी हो रही है। पहले लोग स्वयं आगे आकर जांच करवाते थे, तो मृत्यु दर कम थी। जब से लोगों रिपोर्टिंग करने में देरी की है, जिला में मृत्यु दर बढा है जोकि चिंता का विषय है, इसलिए आमजन प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवाएं ताकि बढ़ रहे मृत्युदर पर अंकुश लग सके। यदि समय पर उपचार करवा लिया जाए तो मृत्यु दर कम होने के साथ-साथ संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सैंपलिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसके अलावा आमजन का भी यह फर्ज बनता है कि वे इसमें प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिक शुरुआती लक्षण दिखने पर स्वयं अपनी जांच करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


तहसीलदार पांच-पांच गांवों की पंचायतों को करें जागरूक, एसडीएम करेंगे निगरानी :


              एसडीएम अपने क्षेत्र में तहसीलदार की ड्यूटी लगाए की वे पांच-पांच गांवों की पंचायतों से बैठक कर सरपंच, पंच व नंबरदारों को जांच कार्य में सहयोग व ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करें। पंचायत प्रतिनिधि गांव में मुनादी व अन्य माध्यमों से हर ग्रामीण को कोरोना की गंभीरता के प्रति जागरूक करें। अगर गांव के किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। सभी एसडीएम तहसीलदार द्वारा किए गए कार्यों की निगरानी करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट लें।

मास्क को न बनाएं औपचारिकता, सही ढंग से करें इस्तेमाल :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लोग हल्के में ले रहे हैं और आधे लोग मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं। यह लापरवाही गंभीर रुप धारण कर सकती है, इसलिए नागरिक अपने जीवन को खतरे में न डालें और मास्क का प्रयोग औपचारिकता के तौर पर न करें बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सही ढंग से इस्तेमाल करें। इसके अलावा बाजारों में अनावश्यक भीड़ न करें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि फास्ट फूड व फल सब्जी की रेहडिय़ों व ढाबों आदि पर काम करने वाले लोग मास्क का प्रयोग करने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी रेहड़ी चालकों व ढाबा रेस्टोरेंट पर काम करने वालों की सैंपलिंग करवाई जा रही है।


सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, पार्क आदि में खुले में न थूकें नागरिक :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि कोरोना के फैलाव के मद्देनजर नागरिक सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, पार्क आदि में थूकें क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का अंदेशा रहता है। सार्वजनिक स्थानों पर खुले में थूकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आह्वïान किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता से अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करें। खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भजन मंडलियां ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से नशा न करने के लिए कर रही जागरूक

मेरी बात मान भरतार, तेरा नशा करणा ठीक नहीं…….

सिरसा, 14 सितंबर।


नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणों के साथ-साथ उन्हें नशा न करने के लिए जागरूक कर रही हैं। भजन मंडली कलाकारों के नशा पर मार्मिक गीत लोगों को बता रहे हैं कि कैसे नशा नाश का कारण बनता है। ऐसा ही एक गीत लीडर भजन पार्टी जुगती राम ने प्रस्तुत किया, जिसमें एक महिला अपने पति को नशा न करने के लिए कह रही है।

For Detailed News-


गीत के बोल इस प्रकार थे कि…नशा करके तु घर नै आवै, आकै न उत्पात मचावै। तू बोले बोल कुफार, तेरा नशा करणा ठीक नहीं–। प्रशासन की बात मान लै, समझदारी तै तू काम लै। तु आगे का जीवन सुधार, तेरा नशा करणा ठीक नहीं–। पांच माणसा का नशा छुटाव, 51 सौ का इनाम पाव। जीवन में आज्या बाहर तेरा नशा यों करणा ठीक नहीं–। नशा मुक्त जो गांम होवगा, 10 लाख का इनाम मिलैगा। विकास की होव भरमार, तेरा नशा यों करणा ठीक नहीं—।


विभाग की भजन पार्टियों ने सोमवार को दड़बी, रसुलपुर, झिड़ी व पंजुवाना गांव में लोगों को गीतों व भजनों से नशे को लेकर जागरूक किया। लोक गीतों से बड़े ही सरल व सहज रूप से लोगों को नशे से होने वाले नाश की दास्तां प्रस्तुत की। उपस्थित लोगों ने भी जाना कि नशा व्यक्ति, परिवार व समाज के लिए कितना भयंकर है।

https://propertyliquid.com


ग्रामीण गांव को नशा मुक्त कर विकास की ओर हों अग्रसर : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति के बल पर नशे से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिला में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर इलाज द्वारा नशा छुड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंस गया है, तो उसे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा उसे इलाज के लिए जागरूक करें। ग्रामीण अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में एकजुटता के साथ कार्य करें। यदि कोई गांव नशा मुक्त होता है, तो उस गांव को विकास कार्यों के लिए अलग से धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसलिए ग्रामीण अपने गांव को नशा मुक्त करके विकास की ओर अग्रसर होने में भूमिका निभाएं

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब तक बनें 721 कंटेनमेंट जोन, 500 हुए स्केल डाउन, 221 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

सिरसा, 14 सितंबर।

कंटेनमेंट जोन में लोग गंभीरता के साथ करें कोरोना बचाव नियमों की अनुपालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण मामलों के पाए जाने पर अब तक 721 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इनमें से 500 कंटेनमेंट जोन को निर्धारित अवधि पूरी होने उपरांत कंटेनमेंट जोन मुक्त(स्केल डाउन) कर दिया है। इस समय जिला में 221 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। अब तक जिला में 721 कंटेनमेंट जाने बनाए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में निर्धारित अवधि के दौरान यदि कोई संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आता है, तो कंटनेमेंट जोन मुक्त कर दिया जाता है। इस प्रकार से निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर ऐसे 500 कंटनेमेंट जोन को कंटेनमेंट मुक्त(स्केल डाउन) कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 221 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सिरसा ब्लॉक में 455 कंटनेमेंट जोन में से 141, कालांवाली के 35 में से 13, डबवाली में 72 में से 27, रानियां में 60 में से 14, ओढां में 19 में से 10, ऐलनाबाद में 45 में से 12 तथा नाथुश्री चोपटा में 22 में से 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। बढागुढा व माधोसिंघाना में क्रमश: 9 व 4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जो निर्धारित अवधि होने पर सभी को स्केल डाउन किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com


बंसल कालोनी में बना था पहला कंटनेमेंट जोन :


सिरसा में बंसल कालोनी में मार्च माह में पहला कोरोना मामला सामने आया था। मामला सामने आने पर बंसल कालोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। इसके साथ ही साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया था।


28 से घटाकर 14 दिन की गई कंटेनमेंट जोन अवधि :


पहले कंटनेमेंट जोन की अवधि को 28 दिन किया गया था। आमजन की सुविधा को देखते हुए इसे कम करते हुए 14 दिन किया गया। निर्धारित अवधि में यदि कोई संक्रमण का नया मामला नहीं मिलता है, तो संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाता है।


कंटेनमेंट जोन में सख्ती से करें अनुपालना : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि आमजन कंटेनमेंट जोन में कोरोना बचाव नियमों की सख्ती से अनुपालना करें। घर बाहर न निकलें। प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक वस्तुएं घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाता है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा हो या कोई वस्तुत की आवश्यकता है, इस पर संपर्क कर सकें। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि यंत्रों के लिए चयनित किसान व सोसायटियां 21 सितंबर तक जमा करवाए अपने कागजात

सिरसा, 14 सितंबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों के लिए जिला के 298 लाभार्थियों एवं कस्टम हायरिंग सैंटर के लिए 65 सोसायटियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी 21 सितंबर तक अपने निर्धारित दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाएं।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, जीरो ड्रिल, रिवरसीबल प्लाऊ, स्ट्रा बेलर, हैरेक, सुपर एसएमएस, शर्ब मास्टर/रोटरी स्लैशर, पैडी स्ट्रा चैपर/शरेडर/मल्चर, क्रोप रीपर के लिए ड्रा निकाला गया था, जिसमें जिले के 298 लाभार्थियों का चयन किया गया। इसी प्रकार कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने के लिए 65 लाभार्थी सोसायटियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में किसान एंव कस्टम हायरिंग सैन्टर के लिए सोसायटी 21 सितंबर 2020 तक निर्धारित कागजात सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में जमा करवाएं। व्यक्ति श्रेणी में किसान आनॅलाइन आवेदन स्लीप, टैक्ट्रर की आरसी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, बैंक पास बुक की कॉपी, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र यदि आवेदक इस कैटेगिरी से है, मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रत्येक दस्तावेज किसान द्वारा स्वयं सत्यापित हो। किसान अपने साथ सभी उक्त दस्तावेजों की मूल कॉपियां एंव पासपोर्ट रंगीन फोटो साथ में जरूर लाए।

https://propertyliquid.com


इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि कस्टम हायरिंग सैंटर के लिए चयनित लाभार्थी सोसायटी को उक्त दस्तावेज आनॅलाइन आवेदन स्लीप, सोसायटी का पंजीकरण एंव सोसायटी का मेमोरेडम, सोसायटी के ट्रैक्टर की आरसी, सभी सदस्यों की जमीन की पटवारी रिपोर्ट, शैड का रेंट एग्रीमेंट, एनेक्सर-6, एग्रीमेंट की मूल प्रति, सोसायटी के पैन कार्ड की कॉपी, सोसायटी के बैंक की कॉपी, सभी सदस्यों का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र यदि सोसायटी इस कैटेगिरी से है, सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी, कलस्टर सहमति पत्र, प्राधिकृत व्यक्ति के बारे में कार्यवाही की कॉपी, सीएचसी स्थापित करने के लिए कार्यवाही की कॉपी, निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र दस्तावेज जमा करवाने होंगे। उक्त सभी दस्तावेज सोसायटी के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा स्वयं सत्यापित हो। सोसायटी उपरोक्त सभी दस्तावेजों की मूल कॉपियां साथ लाए तथा प्राधिकृत व्यक्ति अपना रंगीन पासपोर्ट फोटो भी साथ लाए। उन्होंने ने बताया कि चयनित किसानों एंव सोसायटियों की सूचि सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में चस्पा कर दी गई है।


                उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान 21 सितंबर 2020 तक अपने निर्धारित कागजात जमा नहीं करवाते हैं तो उसका नाम रद्द करके प्रतीक्षा सूचि में वरिष्ठता अनुसार किसान अथवा सोसायटी को परमिट दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान अथवा सोसायटी विभागीय गाइडलाइन के अनुसार दस्तावेज जमा नहीं करवाते तो उनके दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के दस्तावेज सही पाए गए उन किसानों को 23 सितंबर 2020 को परमिट दे दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिन सोसाटियों के दस्तावेज सही पाए गए उन सोसाटियों को 24 सितंबर 2020 को परमिट दिए जाएंगे। सोसायटी का परमिट लेने के लिए सोसायटी के प्राधिकृत व्यक्ति को सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में आना होगा।

nbf


                उन्होंने बताया कि किसानों/सोसायटियों को परमिट लेने के उपरांत कृषि विभाग, हरियाणा द्वारा अनुमोदित निर्माताओं/डीलरों से खरीद करके कृषि यंत्र का खरीद बिल, ई-वे बिल, फसल अवशेष न जलाने से संबंधित घोषणा पत्र तथा जीपीएस लॉकेशन के साथ कृषि यंत्र के साथ ली गई फोटो विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर आनॅलाइन अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी परमिट में दर्शाई गई तिथि के अनुसार सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में जमा करवानी होगी। यदि निर्धारित तिथि तक उक्त दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए तो संबंधित लाभार्थी का परमिट रद्द कर दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्र सरकार के तीनों अध्यादेशों का मकसद कृषि के क्षेत्र में ढांचागत सुधार व किसानों की आय को दौगुना करना : सांसद दुग्गल

सिरसा, 14 सितंबर।


                सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसानों की आय को दौगुना करने के उद्देश्य से ही केंद्र सरकार अपनी नई कृषि नीति के तहत तीनों अध्यादेश लेकर आई है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेश एक दूसरे के पूरक है और एक सूत्र में बंधे हुए हैं। इन अध्यादेशों को लाने का मकसद यही है कि कृषि के क्षेत्र में ढांचागत सुधार लाया जा सके और किसानों को उनकी फसल का लाभदायक मूल्य मिल सके।

For Detailed News-


                सांसद ने कहा कि तीनों अध्यादेशों को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि इन अध्यादेशों से न तो मंडी की व्यवस्था समाप्त होगी और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त किया जाएगा। हर हाल में किसान को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। सांसद ने कहा कि एक प्रकार से किसान को खुले बाजार में अपनी उपज बेचने की आजादी दी गई है। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित को देखते हुए तीन अध्यादेश लेकर आई है, जिससे किसानों को हर क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसानों को बेहतर दाम वाले अपनी पसंद के बाजार में उपज बेचने के विकल्प देने से संभावित खरीदारों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अध्यादेश के जरिए अनाज, तेल, प्याज और आलू आदि को इस कानून से बाहर कर दिया गया है। इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा।

https://propertyliquid.com


                सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि है। किसानों तथा आमजन मानस के हितों की रक्षा भाजपा सरकार ही कर सकती है जबकि विपक्षी दल प्रदेश के किसानों व व्यापारियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता किसान संगठनों की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और झूठा प्रचार कर रहे हैं कि अनाज मंडिया बंद होगी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य भर में कोई भी अनाज मंडी बंद नहीं होगी। किसानों की फसल का एक-एक दाना उचित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा, जिसके लिए सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए है। सांसद ने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दौगुनी करने के लिए वचनबद्ध है। इसके तहत प्रदेश में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए मशीनरी पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की योजना शुरू की गई है। प्रदेश में गन्ने का भाव बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है जोकि देश में सर्वाधिक है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के स्थान पर मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां व बागवानी फसलों को बोने पर किसान को सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है। कोरोना काल में सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत के आर्थिक पैकेज में भी कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ी राशि निर्धारित की गई है। देश में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए घोषित एक लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज आबंटित किया गया है।