Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सक्षम युवाओं ने घर – घर जाकर दिया नशा मुक्ति का संदेश, लोगों से की नशा न करने की अपील

सिरसा, 18 सितंबर।

नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी छूपाने का अर्थ स्वयं का नुकसान करना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिदिन नई-नई गतिविधियां आयोजित कर आमजन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्षम युवाओं ने शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर लोगों को नशा न करने तथा दूसरों को भी न करने देने का संदेश दिया। सक्षम युवाओं ने ग्रामीणों को नशे से व्यक्ति पर शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दूष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें नशा न करने की अपील की।

For Detailed News-


              शुक्रवार को सक्षम युवाओं ने गांव अलिमोहम्मद, गुढियाखेड़ा, जोधपुरिया, रामगढ़, नटार, मिठी सुरेरां, रामपुरा ढिल्लो, गोरीवाला, पनिहारी, असीर, बनवाला, रघुआना आदि दर्जनभर गांवों में घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी छूपाने का अर्थ स्वयं का नुकसान करना हैं। इसलिए आमजन एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करें और जिला प्रशासन का बढ़चढ़ कर अभियान में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आमजन नशा बेचने वालों की सूचना जिला प्रशासन को दें, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा नशा बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त व्यक्ति को ईलाज के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में लेकर जाएं। इन केंद्रों पर नशे से पीडि़त लोगों के ईलाज के साथ-साथ उनकी लगातार काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाता है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भिन्न-भिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा अभियान में समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्ेश्य जिला से नशे को जड़मूल से खत्म कर नशा पीडि़त लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नशे के खात्मे के लिए न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं तथा विभिन्न एनजीओ को भी जोड़कर कार्य किया जा रहा है।


              उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि नशा मुक्त मुहिम में हर नागरिक अपना योगदान व सहयोग करे ताकि जिला से नशे का जड़मूल खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस बुराई से छुटाकारा पाया जा सकता है। इसलिए सभी एकजुट होकर जिला को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कोरोना के फैलाव को रोकनेे व नशे के खात्मे के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 सितंबर।
                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि आज जिला में कोरोना के फैलाव के साथ-साथ नशा भी बहुत बड़ी चुनौती है। इन दोनों बीमारियों पर काबू पाने के लिए हर नागरिक को आगे आकर अपना योगदान देना होगा तभी हम अपने जिला में कोरोना के फैलाव को रोकने व नशे का खात्मा करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नागरिक कोविड-19 के नियमों की गंभीरता से पालना करें। मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरे व्यक्ति से सामाजिक दूरी बना कर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की बजाय आमजन खुद आगे आकर अपनी जांच करवाएं, समय पर जांच करवाने से कोरोना से बचा जा सकता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन व्यक्ति अपने परिवार जनों व आसपास के लोगों से न मिले। इससे परिवार के सदस्य सुरक्षित रहेंगे और कोरोना के फैलाव में भी रोक लग सकेगी।

For Detailed News-


                    उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नागरिक जिला से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सहयोग करें और यह संकल्प लें कि नशे में लिप्त लोगों को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को देकर नशा मुक्त समाज व राष्टï्र के निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि लोग नशे में लिप्त युवाओं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करते हुए इलाज के लिए भी प्रेरित करें। नशे में लिप्त व्यक्ति यदि मजबूत इच्छाशक्ति रखें तो निश्चित रूप से नशे की लत से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे लोगों के इलाज स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली में इलाज करवा सकते हैं। नशा मुक्त भारत अभियान में सरपंच के साथ-साथ हर नागरिक यह संकल्प लें कि जिला को नशा मुक्त बनाने में दिल से अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान सामूहिक योगदान से ही सफल होता है और इस पुण्ति कार्य में हम सबका पूर्ण सहयोग बहुत जरुरी है।

https://propertyliquid.com


                    उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गांव स्तर पर लोगों को जागरुक करने के लिए न केवल कमेटियों का गठन किया गया है बल्कि योजनाबद्ध तरीके से नशे को जड़मूल से खत्म करने के लिए अधिकारियों द्वारा भी एक-एक गांव को गोद लिया गया है। जिला को नशा मुक्त बनाने में प्रशासन नागरिकों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। नागरिक नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा तीन टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 पर भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है।


भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर कोरोना से बचाव व नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग का कर रही है आह्वïान


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार जिला में आमजन को कोरोना फैलाव को रोकने तथा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विभाग की भजन मंडलियां गांवों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरुक कर रही हैं तथा वाहन के माध्यम से सिरसा शहर के मुख्य बाजारों व कॉलोनियों में लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का संदेश दे रही हैं।


                    इसी कड़ी में आज विभाग के वाहन द्वारा शहर के महाराणा प्रताप चौक, शाह सतनाम चौक, बस स्टेंड, नागरिक अस्पताल, अनाजमंडी, घंटा घर चौक, गौशाला मौहल्ला, रानियां गेट, सांगवान चौक, भगत सिंह चौक, उधम सिंह चौक, सब्जी मंडी व विभिन्न कॉलोनियों में पहुंच कर मुनादी के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति गंभीरता बरतने व कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त विभाग की भजन मंडलियों में वीरवार को गांव ढाबां, बिरुवाला गुढा, बुर्जभंगु में ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वïान किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को भजनों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशे में लिप्त लोगों को नशा छुड़वाने व उनके इलाज के लिए भी प्रेरित किया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बेटियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कारगर साबित हो रही है सुकन्या समृद्धि योजना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 सितंबर।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को साकार रूप देने के लिए भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना कारगर सिद्ध हो रही है। इस योजना अंतर्गत मिलने वाली धनराशि बेटी की उच्च शिक्षा के लिए तथा उसके विवाह के समय सहायक सिद्ध होगी। आमजन को इस योजना का लाभ डाकघरों व बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है।

For Detailed News-


                  उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकता है। अधिकतम दो बच्चियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दस साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरुरत है तो जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल भी सकते हैं। बेटी के 21 साल के होने पर खाते को बंद किया जा सकता है।


                  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष तक की उम्र में बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है। किसी भी अधिकृत बैंक की शाखा या डाकघर में इस स्कीम के लिए खाता खुलवा सकते हैं। इसमें हर महीने कम से कम 250 रुपये और साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। लेकिन हर साल अपना खाता चालू रखने के लिए न्यूनतम निवेश बरकरार रखना होगा। योजना के अंतर्गत इस समय 7.6 फीसदी का ब्याज सरकार की ओर से मिलता है। हर साल न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं करने पर आपका अकाउंट डिस्कंटीन्यू कर दिया जाता है और न्यूनतम रकम के साथ 50 रुपये की जुर्माने के भुगतान के बाद इस अकाउंट को फिर से जारी रखा जा सकता है।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने बताया कि जरुरत पडऩे पर बेटी की उच्च शिक्षा के लिए आंशिक राशि निकाली जा सकती है। इसके अलावा इंट्रा ऑपरेटेबल नेट बैंकिंग व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से खाते में रुपये जमा करवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम में खाते में माता-पिता व संरक्षक द्वारा किया निवेश धारा 80 सी के तहत आयकर से छूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 22 जून 2015 को पानीपत से सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया था।


इन डाक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत :

                  उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेेने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र, कानूनी अभिभावक के दो फोटो आवश्यक दस्तावेज हैं तथा सुकन्या समृद्धि अकाउंट की शुरुआती जमा राशि के साथ खोला जा सकता है। किसी महीने या किसी वित्तीय वर्ष में जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। कन्या के वयस्क होने तक उसके अभिभावक द्वारा कन्या के नाम पर खाते में नियमित रूप से पैसे की बचत के साथ लड़की के लिए एक निश्चित वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 सितंबर।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में बी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), ए-ब्लॉक व बी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), शिव चौक नामधारी वाली गली नजदीक पंजाबी मंडी (01666-220613), मंडी डबवाली वार्ड नंबर 3 डॉ. गिरधारी केपीछे (94165-86669), वार्ड नंबर 9 एकता नगरी गली नंबर 4 (01668-223902), वार्ड नंबर 10 मोंगा वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 17 फ्रेंडस कॉलोनी नजदीक शीतला माता मंदिर, राजीव नगर, वार्ड नंबर 16 जीटी रोड़ नजदीक मेहता फर्नीचर हाउस (01668-227253), वार्ड नंबर 21 धर्म कुटियां वाली गली (01668-226274), वार्ड नंबर 2 आनंद कुटियां वाली गली, लूणा फैक्ट्री वाली गली व हरद्वारी वाली बंद गली (01668-222784), वार्ड नंबर 4 पब्लिक कल्ब के पीछे दर्शना की चक्की (01668-222784), वार्ड नंबर 20 जवाहर नगर (94667-79977), मंडी कालांवाली मॉडल टाउन आर-2 व वार्ड नंबर 15 (01696-222014), खंड ओढा के गांव जगमालवाली नजदीक मोतीपुर डेरा (सरपंच 94161-07846, ग्राम सचिव 90448-19000), गांव ओढा नजदीक बस स्टैंड ग्रीन मार्केट, ख्योवाली रोड़, नजदीक खाटु श्याम मंदिर व श्री दुर्गा मंदिर के पीछे (01696-251257) व गांव मोटा पन्नीवाला वार्ड नंबर 10 (सरपंच 89014-28112/ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 9 करोड़ 68 लाख 15 हजार रुपये की राशि का अनुमोदन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 सितंबर।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मछली पालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपायुक्त बिढ़ाण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 करोड़ 68 लाख 15 हजार रुपये की राशि खर्च करने का अनुमोदन किया गया है। योजना के तहत जिला में नए रिमरिंग तालाब, नए ग्रोआउट तालाब बनाना, खाद्य खुराक, बड़ा व मध्यम आरएएस लगाना, बॉयोफ्लॉक सिस्टम बनाना, थ्री व्हीलर विद आइस बॉक्स, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स व साइकिल विद बॉक्स बनाना शामिल है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 9 करोड़ 68 लाख 15 हजार रुपये की राशि का अनुमोदन बना कर मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है। मंजूरी के बाद योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जरिये मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन करने वालों को 40 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। अनुसूचित जाति व महिलाओं को मछली पालन के लिए 60 प्रतिशत तथा सामान्य जाति के आवेदकों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ मत्स्य पालकों की आमदनी को भी दोगुना करना है।


खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन व्यवसाय आमदनी बढ़ाने में कारगर : उपायुक्त बिढ़ान


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मत्स्य पालन को अपनाकर न केवल लोग अपने आपको आर्थिक रूप से सुदृढ बना रहे हैं, बल्कि पंचायतों को भी इससे राजस्व प्राप्त हो रहा है। किसानोंं को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्ïेश्य से नीली क्रांति योजना के तहत अनेक लाभकारी अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई है। जिससे किसानों व बेरोजगार युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलते हैं बल्कि आर्थिक रुप से भी सुदृढ होते हैं। विभाग द्वारा तालाबों की पट्टïे की धनराशि पर 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर अधिकतम या पट्टïा राशि का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जाल खरीदने पर अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति पर 50 प्रतिशत, मछली बेचने की थोक व अन्य दुकानों के किराये भी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत राशि विभाग द्वारा वहन की जाती है।

https://propertyliquid.com


जलीय कृषि प्रणाली (आरएएस) है मछली पालन का अनोखा तरीका


                    जलीय कृषि प्रणाली में पानी का पुन: उपयोग (आरएएस) मछली पालन के लिए एक नया और अनोखा तरीका है, खुले तालाबों और बहते हुए पानी में मछली पालने की पारंपरिक पद्धति के बजाय, यह प्रणाली नियंत्रित वातावरण के साथ इनडोर टैंकों में उच्च घनत्व पर मछली का पालन करती है इस जलीय कृषि प्रणाली में मछली पालन टैंकों के माध्यम से पुनर्चक्रण के लिए पानी को फिल्टर और साफ किया जाता है, इस जलीय कृषि प्रणाली में मूल रूप से उत्पादन में पानी का पुन: उपयोग करके मछली या अन्य जलीय जीवों की खेती के लिए एक तकनीक है प्रौद्योगिकी यांत्रिक और जैविक फिल्टर के उपयोग पर आधारित है।



                    जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के माध्यम से किसानों, मछली पालकों व जरुरतमंद बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत जिला में नए तालाब बनाने, आरएएस सिस्टम लगाने के अलावा जिला में मछली बिक्री के लिए युवाओं को थ्री व्हीलर, मोटर साइकिल व साइकिल प्रदान की जाएगी जिसमें आइस बॉक्स लगे होंगे। ये लोग गली-गली में जाकर मछली बिक्री कर सकेंगे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सरल केंद्र में तीन कर्मचारी मिले कोरोना पोजिटीव, दो दिन सेवाएं रहेंगी बंद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 सितंबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐहतियात के तौर अगले दो दिनों के लिए सरल केंद्र को बंद कर दिया गया है, अब सरल केंद्र में सोमवार से सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोरोना हिदायतों के तहत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसी कड़ी में सरल केंद्र में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटीव पाए गए। सरल केंद्र आगामी दो दिनों (वीरवार व शुक्रवार) को बंद रहेगी,  शनिवार व रविवार को अवकाश होगा। अब सोमवार से ही सरल केंद्र में सेवाएं शुरू होंगी।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गांव में ठिकरी पहरा लगाकर बाहर से आने वालों को मॉस्क के लिए करें प्रेरित: उपायुक्त

सिरसा, 16 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला में तेजी से हो रहा कोरोना का फैलाव चिंता का विषय है। कोरोना को लेकर लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही व जांच में देरी से न केवल कोरोना का फैलाव बढ रहा है, बल्कि जिला में मृत्यु दर में बढोतरी हुई है। पिछले एक सप्ताह में 500 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं और अब तक जिला में 36 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु भी हो चुकी है। कोरोना से बढती मृत्यु दर भविष्य के लिए घातक संकेत है। इसे रोकने के लिए हम सबको अपने जिम्मेवारी समझते हुए कारगर कदम उठाने होंगे और मिलकर कोरोना बचाव के संबंध में लोगों को प्रेरित करना होगा। इस कार्य में सरपंच अहम भूमिका निभा सकते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण बुधवार को कैंप कार्यालय में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से नगर पार्षदों व सरपंचों से कोरोना व नशा को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरपंचों ने लॉकडाउन के दौरान गांव में ठीकरी पहरा लगाकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया था, जो सराहनीय रहा और इसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। उसी प्रकार अब दोबारा से गांव में ठीकरी पहरा लगाकर कोरोना के फैलाव को रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बार किसी को रोकना नहीं बल्कि मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करवानी है। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग इस बीमारी से बचाव के कारगर उपाय है। यदि दूसरे व्यक्ति से बातचीत करने के दौरान मॉस्क लगाकर रखा जाएं तो 99 प्रतिशत बचाव संभव है और सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखी जाए तो सौ प्रतिशत बीमारी से बचा जा सकात है। उन्होंने कहा कि सरपंच गांव में मॉस्क के लिए लोगों को प्रेरित करें।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रांति है कि चिकित्सक जानबुझकर जांच करवाने वाले को कोरोना पोजिटीव दिखा रहे हैं। जोकि सरासर गलत है। चिकित्सक व जिला प्रशासन लोगों की सेवा के लिए दिन-रात तत्परता से कार्य कर रहा है। इसके अलावा लोगों में यह भी अफवाह फैलाई जा रही है कि पोजिटीव पाए जाने पर घर पर 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर के किसी सदस्य को किसी बीमारी से खोने से कहीं अधिक बेहतर है 14 दिन के लिए घर में रहकर कोरोना ये अपना बचाव करना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम बेहतर होता है, उनको कई बार किसी प्रकार के लक्षण नहीं होते हैं और वे अपने आप ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन यह सोच परिवार के बुजुर्गों व बच्चों के लिए घातक है, क्योंकि वह स्वयं तो इससे ठीक होता है लेकिन वह अपने परिवार के सदस्यों को संक्रमित कर देता है। इसलिए शुरूआती लक्षण में ही वह अपनी जांच करवाकर समय पर इलाज करवाएं, ताकि संक्रमण दूसरे लोगों में न फैल सके।

nbf


उपायुक्त ने सरपंचों से आह्वान किया कि कोरोना के साथ-साथ जिला को नशा मुक्त बनाना भी हम सबकी सामाजिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में युवाओं को शिक्षा, खेल के साथ-साथ अपने अमूल्य जीवन को सही दिशा देनी चाहिए, उस उम्र में गलत संगत में शामिल होकर वे नशे का शिकार हो रहे हैं। जिला में नशे के कारण बहुत से परिवार बर्बाद हो चुके हैं और कई युवा छोटी उम्र में ही अपने जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच अपने गांव में नशा में लिप्त युवाओं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें और इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र में लेकर आएं। इसके अलावा गांव में नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस व प्रशासन को जरूर दें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पांच लोगों को नशा छुड़ाएगा उसे जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा और पूरा गांव नशा मुक्त होने पर पंचायत को सम्मानित करने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए विशेष राशि दी जाएगी।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

युवा शक्ति अभियान के साथ जुड़कर जिला को नशा मुक्त बनाने में करें सहयोग : उपायुक्त

सिरसा, 16 सितंबर।


प्रशासन जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में हर आवश्यक कदम उठा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिला में नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गावों में लोगों को लोक गीतों के माध्यम से नशा न करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ नशे के दुुष्परिणामों को गीतों के माध्यम से लोगों को बता रहे हैं।
नशा के कारण परिवार में कैसे हालात बन जाते हैं, विभाग के लीडर भजन पार्टी लाला राम द्वारा प्रस्तुत गीत से सहज रूप से समझा जा सकता है। गीत के बोल इस प्रकार हैं कि बीड़ी सिगरेट चिलम तम्बाकू, पोस्त ना खाईयों, चिट्टा पिके खो दी जवानी, कुछ तो सरमाइयों, बात मेरी सुण्इयों रै भाईयों, बात मेरी सुणल्यों रै भाईयों, नशा छोड़ के माणस बण ज्या राक्षस ना बणियों। जिस घर में हो नशे कि बीमारी कर देवे कंगाल, टूम ठिकरी सारी बिक ज्या भूखे सो रे लाल। भजन मंडली कलाकारों के नशा पर मार्मिक गीत लोगों को बता रहे हैं कि कैसे नशा नाश का कारण बनता है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरुक किया जा रहा है। जहां अधिकारियों द्वारा एक-एक गांव गोद लेकर योजनाबद्ध तरीके से लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं वहीं सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी इस मुहिम में अपनी सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। नशे के जड़मूूल खात्मे के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुटता से अपना योगदान देना होगा। इसी कड़ी में सिरसा शहर में प्रचार अभियान के तहत चार जागरुकता ई-रिक्शा लोगों को फैलेक्स व बैनर के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों का संदेश दे रहे हैं।


उन्होंने कहा कि हमारी युवा शक्ति को आगे आकर नशा मुक्त भारत अभियान मुहिम में अपना संपूर्ण सहयोग देना चाहिए। युवा शक्ति में ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती और वे नशे में लिप्त दूसरे युवा साथियों को बेहतर ढंग से नशा छुड़वाने में मदद कर सकते हैं। कोई भी अभियान युवा शक्ति के सहयोग व सामूहिक प्रयास के बिना सफल नहीं हो सकता। इसके साथ-साथ गांव के मौजिज व बुजुर्ग भी युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए आगे आएं और नशे में लिप्त परिवारों को समाज की मु य धारा में लाने का पुण्ति कार्य में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि नशे से ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करते हुए उसे ईलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में लाएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। जिला में बाहर से नशा सामग्री न आए और गांवों व शहरी क्षेत्र में नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आह्वïान किया कि नशा मुक्त मुहिम में हर नागरिक अपना योगदान व सहयोग करे ताकि जिला से नशे का जड़मूल खात्मा हो सके।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी के लिए ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त : उपायुक्त

सिरसा, 16 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में  सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार व प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी गांव में पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी की रहेगी। इसके साथ ही ग्रामीणों को पराली न जलाने व इसके उचित प्रबंधन बारे जागरूक भी करेंगे, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो। उप निदेशक कृषि नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम उप मंडल स्तर के नोडल अधिकारी होंगे। एसडीएम अपने क्षेत्र में फसल अवशेष प्रबंधन(सीआरएम) योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करने के साथ-साथ सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र में पराली जलाने की घटना न हो।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने किसानों आह्वान किया कि वे पराली को जलाएं ना बल्कि उसका इस्तेमाल चारे, खाद आदि के लिए करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं प्रदूषण दूषित होता है। पराली प्रबंधन के प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल करके पराली का सही प्रबंधन करते हुए इसका सदुपयोग करें।  

https://propertyliquid.com


रेड जोन गांवों में ये होंगे नोडल अधिकारी :


खंड बढागुढा के गांव अलेकां में इंद्रजीत कानूनगो, मत्तड़ में मुकेश कुमार पटवारी, सुरिता में ग्राम सचिव भूप सिंह, व गांव रोड़ी में कानूनगो गुरदास सिंह, ऐलनाबाद खंड के गांव तलवाड़ा खुर्द में पटवारी रणधीर सिंह, जीवन नगर में कानूनगो मोहिंद्र सिंह, करीवाला में ग्राम सचिव कपिल तायल, खंड रानियां के गांव धोतड़ में पटवारी राम प्रताप, रानियां में कानूनगो रोहताश व बनी में ग्राम सचिव सुभाष, खंड नाथुश्री चौपटा के गांव दड़बा कला में कानूनगो भूप सिंह, गांव जोधकां में पटवारी सुरेश कुमार, नहरवाली में पटवारी मदन सिंह, खंड सिरसा कासनखेड़ा में ग्राम सचिव विष्णु, गांव नटान में पटवारी सिकंदर, सुचान में पटवारी बंसीलाल, गांव चमाल में ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह, सिकंदरपुर में कानूनगो प्यारे लाल, गांव पनिहारी में पटवारी परमिंदर सिंह, रंगड़ी खेड़ा कानूनगो धर्मपाल, फरवाई में ग्राम सचिव अजयंत गोदारा, माधोसिंघाना में कानूनगो जगदीश चंद्र, गांव शाहपुर बेगू में पटवारी अनिल कुमार, गांव नरेल खेड़ा में पटवारी प्रीतपाल तथा ओढा खंड के गांव दादू में ग्राम सचिव विजय कुमार नोडल अधिकारी होंगे।


ओरेंज गांव में ये होंगे नोडल अधिकारी :


खंड बड़ागुढा गांव भादड़ा में वीएलडीए अमनदीप, गांव दौलतपुरा खेड़ा में वीएलडीए श्रीराम, नागोकी में ग्राम सचिव महेेंद्र सिहं, नेजादेला खुर्द में पटवारी समरसैन, गांव बप्प के पटवारी बलदेव राज, गांव लहंगेवाला में वीएलडीए संदीप कुमार, गांव रंगा में वीएलडीए रोहताश, गांव पक्काशहीदां में वीएलडीए सुनील कुमार, खंड ऐलनाबाद गांव ठोबरियां मेंग्राम सचिव इद्रंपाल, गांव हुमायु खेड़ा के ग्राम सचिव सुरजीत शर्मा, गांव कुत्ताबढ में पटवारी कर्मबीर सिहं, मल्लेकां के पटवारी बलदेव सिंह, ममेरा में ग्राम सचिव शिशपाल, खंड सिरसा के गांव बग्गुवाली के वीएलडीए जयदेव, खंड नाथूसरी चौपटा के गांव कैरांवाली में ग्राम सचिव अमन, गांव मोडियाखेड़ा में ग्राम सचिव अनिल कुमार, डबवाली खंड के गांव त तमल में ग्राम सचिव दीपक, खुइयां मलकाना में ग्राम सचिव जगबीर सिंह, केवल में वीएलडीए बलबीर, खंड रानियां के गांव अभोली में ग्राम सचिव अनिल कुमार, कुस्सर में ग्राम सचिव अमित कुमार, नगराना में ग्राम सचिव बलतेज सिंह, धनूर में पटवारी राम सिंह, ढुडियांवाली में कानूनगो कन्नी राम, हरीपुरा में पटवारी मनोज कुमार, मौजूदीन में ग्राम सचिव धर्मपाल, मोह मदपुरिया में ग्राम सचिव भीम सैन, बाहिया में वीएलडीए मोनू, फिरोजाबाद में वीएलडीए अमनदीप, ओटू पटवारी नफे सिंह, खंड सिरसा के गांव बनसुधार में पटवारी अजय कुमार, कंगनपुर में वीएलडीए प्रवीण, लिवालवाली में पटवारी राम कुमार, मीरपुर में पटवारी अमन कुमार, मोह मदपुर सलारपुर में पटवारी राकेश कुमार, शहीदां वाली में ग्राम सचिव मोहन सिंह, शमशाबाद में पटवारी सुभाष चंद, वैदवाला में कानूनगो श्रवण, बाजेकां में पटवारी दिग्विजय सिंह, हांडीखेड़ा में पटवारी देवीलाल, केलनियां में वीएलडीए जग प्रसाद, नेजाडेला कलां में पटवारी मोहन लाल, दड़बी में ग्राम सचिव अनिल कुमार, झोरडऩाली में पटवाली परमजीत, मंगाला में पटवारी सुभाष चंद्र, रसूलपुर में ग्राम सचिव प्रदीप मिगलानी, फुल्लो में ग्राम सचिव बनवाली लाल, देसूजोधा में पटवारी जोगिंद्र कुमार, पन्नीवाला मोरिकां में कानूनगो अवतार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में लघु सचिवालय स्थित स्टॉफ कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), खाजाखेड़ा रोड़ गौशाला मौहल्ला स्कूल वाली गली (01666-220815), हरी ओम कॉलोनी खाजा खेड़ा रोड़ गली नंबर 13 (01666-240555), बी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), पुलिस लाईन क्वार्टर नंबर 94-बी बरनाला रोड़ (01666-247300), कीर्ति नगर नजदीक महबूब टेलर गली नंबर 3 (94162-57609), शिव नगर आदित्य स्कूल वाली गली बेगू रोड़ (01666-246001), प्रीत नगर गली नंबर 7 बेगू रोड़ (01666-246001), डबवाली रोड़ जैन अस्पताल (91044-42444), हुड्डïा सेक्टर 20 पार्ट-1 बरनाला रोड़ (01666-247135), नजदीक गोल डिग्गी महाराजा अग्रसेन स्कूल के सामने बेगू रोड़ (01666-220778), वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक मंदिर हिसार रोड़ (01666-222626), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 15 हरचंद का बास (94672-56869), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 13 मेन बाजार गरुद्वारा के सामने (01698-220352, 93066-78952), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव दड़बा कलां (सरपंच 94662-08215, ग्राम सचिव 70152-44973 ), खंड सिरसा के गांव खाजा खेड़ा पीर दरगाह के सामने (सरपंच 94661-02555, ग्राम सचिव 86859-00019), खंड डबवाली के गांव कालुआना (सरपंच 94165-96299, ग्राम सचिव 98128-29936), खंड रानियां के गांव संतावाली वार्ड नंबर 3 (सरपंच 94663-32010, ग्राम सचिव 98961-90845), गांव खारिया के वार्ड नंबर 3 सरपंच के घर के पास (सरपंच 95417-56571, ग्राम सचिव 80592-63700), गांव संतावाली वार्ड नंबर 3 (सरपंच 94663-32010/ ग्राम सचिव 98961-90845) व खंड बड़ागुढा के गांव थिराज (सरपंच 97293-43506, ग्राम सचिव 93552-33002) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।