Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

केंद्रीय विद्यालय में भरतनाट्यम की कार्यशाला का आयोजन

– मशहूर नृत्यांगना अपराजिता शर्मा ने बच्चों को सिखाए नृत्य के गुर


सिरसा, 03 जुलाई।

For Detailed News


वायुसेना स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय में शास्त्रीय नृत्य से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसका प्रचार प्रसार करने के लिए ‘रूट्स टू रूट्स विरसा’ के अंतर्गत स्वयं सेवी संस्थान की ओर से विद्यालयों में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कलाओं के माध्यम से जीवन को समृद्ध करने का संदेश दिया। विद्यालय की शिक्षिका माधुरी वशिष्ठ ने अपराजिता शर्मा का विस्तृत परिचय देते हुए उनका स्वागत किया।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर भरतनाट्यम की मशहूर नृत्यांगना अपराजिता शर्मा ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय नृत्य के गुर सिखाए और प्रस्तुति दी। उन्होंने भरतनाट्यम के इतिहास और उसके विभिन्न रूपों का विस्तार से परिचय दिया। नृत्यांगना ने नृत्य प्रस्तुति और अभिनय के माध्यम से नवरसों को प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नृत्यांगना ने विद्यार्थियों को भी नृत्य का अभ्यास करवाया और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। संगीत शिक्षिका विजेता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार स्वामी ने किया।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई से किसान होंगे खुशहाल : रणजीत सिंह

-बिजली मंत्री ने रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई का निरीक्षण किया,


-कहा, किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी, आसपास के 20 गांवों को मिलेगा फायदा


सिरसा, 03 जुलाई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बिजली मंत्री ने बताया कि घग्घर का पानी क्षेत्र वासियों को मिले, यह लंबे समय से किसानों की मांग थी। बरसात के समय तीन माह तक पानी आता है। क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए यह नहर निकालने का फैसला लिया गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुशल मार्गदर्शन में यह कार्य पूरा हुआ है। यह कार्य नाबार्ड के माध्यम से करवाया गया था। कुछ गांवों में कॉटन की फसल मात्र 6 से 7 क्विंटल तक होती है, अब 12 से 13 क्विंटल हो रही है, इसके अलावा जमीनों के रेट में भी बढौतरी हुई है। इसके बनने से 20 गांवों की किस्मत बदल गई है, खेतों में खुशहाली आई है। यह पानी बहुत ही उर्वरक पानी है, इससे फसल को फायदा मिल रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मानसून के मद्देनजर बाढ़ बचाव प्रबंध किए जा चुके हैं, हरियाणा में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है।  


उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाखड़ा कैनाल, नरवाणा ब्रांच, बीएमबी, फतेहाबाद ब्रांच, करनाल ब्रांच जैसी सभी बड़ी नहरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये पैनल इस तरह लगेंगे कि इससे नहरों के साइड की पगडंडी भी कवर हो जाएं और नहरों पर भी इसका हिस्सा आए। इसके लिए बाकायदा डिजाइन तैयार किया जा रहा है, जो देखने में भी सुंदर लगेगा। नहरों के ऊपर सोलर पैनल लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं।


बिजली मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करके इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने नहरों के जरिए इसकी शुरुआत करने की योजना बनाई है। भाखड़ा मुख्य ब्रांच से जुड़ी हरियाणा की नहरों के अलावा उन सभी बड़ी नहरों पर सोलर पैनल लगेंगे, जिनकी लम्बाई काफी अधिक है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों में सुधार के लिए सरकार द्वारा बड़े प्रयास किए जा रहे हैं, बंदियों को अच्छी डाइट दी जा रही है तथा उनके व्यवहार में सुधार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें जेलों में रोजगार से जोड़ने वाले काम भी सिखाए जा रहे हैं ताकि वे बाहर जाकर अपना काम शुरु कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में नहरों पर लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट, विभाग द्वारा बनाया जा रहा है प्रस्ताव

सिरसा, 02 जुलाई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में जहां नए पावर प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है वहीं सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा प्रदेश की नहरों पर सोलर पैनल के जरिये पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। बिजली मंत्री शनिवार को सिरसा स्थित अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुन रहे थे।


उसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में बड़ी नहरों के दोनों ओर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये पैनल इस तरह लगेंगे कि इससे नहरों के साइड की पगडंडी भी कवर हो जाएं और नहरों पर भी इसका हिस्सा आए। इसके लिए बाकायदा डिजाइन तैयार किया जा रहा है, जो देखने में भी सुंदर लगेगा। नहरों के ऊपर सोलर पैनल लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं।


बिजली मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करके इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने नहरों के जरिए इसकी शुरुआत करने की योजना बनाई है। भाखड़ा मुख्य ब्रांच से जुड़ी हरियाणा की नहरों के अलावा उन सभी बड़ी नहरों पर सोलर पैनल लगेंगे, जिनकी लम्बाई काफी अधिक है। बिजली उत्पादन के लिए चार जगहों – जींद, कैथल, नरवाना व फतेहाबाद में पराली आधारित प्लांट लगेंगे। इन प्लांट्स से न केवल बिजली का उत्पादन होगा बल्कि कम्प्रेस्ड बायोगैस भी उत्पादित होगी। इस बायोगैस का छोटी गाडिय़ों (कार) में ईंधन के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा।

ttps://propertyliquid.com/



नहरों पर सोलर प्लांट लगाने के वैज्ञानिक कारण


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि जब पानी के ऊपर पैनल लगेंगे तो पानी में मॉइस्चर बनेगा और इससे बिजली का उत्पादन जल्दी और अधिक होगा। अमेरिका सहित कई देशों में इस तरह के प्लांट पहले से लगे हुए हैं। पंजाब ने भी इस तरह की शुरुआत की है, लेकिन यह पहली स्टेज पर है। इसके लिए बाकायदा पूरी कार्ययोजना तैयार हो रही है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नूहियांवाली के देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय श्री सुंदर कांड का आयोजन किया गया है।

For Detailed News

सिरसा।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नूहियांवाली के देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय श्री सुंदर कांड का आयोजन किया गया है। इस सुंदरकांडा का आरंभ गांव के पूर्व सरपंच सोहनलाल नेहरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी अनु भारती ने प्रथम दिवस में सुंदर कांड में दो मुख्य यात्रओं का वर्णन किया। जिसमें पहली यात्रा है भक्त भगवान से कैसे मिलता है और दूसरी यात्रा है एक भक्त की वास्तविक भक्ति को कैसे प्राप्ति करता है। सुंदरकांड जिसका भाव है कि एक इंसान अपने जीवन को कैसे सुंदर बना सकता है।साध्वी ने बताया कि हनुमान जी जिनके जीवन में बहुत सी परिस्थितियां आई, बाधाएं आई। लेकिन उनका लक्ष्य वास्तविक भक्ति को प्राप्त करना था और उन्होने उन सब बाधाओं को पार कर अपने लक्ष्य प्राप्त किया और अपने जीवन को सुंदर बनाया। लेकिन आज का मानव अपने जीवन को सुंदर क्यों नहीं बना पाता। क्योंकि आज का मानव संसार को अपना लक्ष्य बनाकर चलता है। हनुमान जी की तरह ईश्वर को नहीं । इसी कारण वह न तो अपने जीवन को सुंदर बना पता है और न ही अपने लक्ष्या को प्राप्त कर पाता है। इसी के साथ कथा के दौरान साध्वी बहनों ने सुमधुर भजनों का गायन किया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

मुख्यमंत्री अंत्योदय ऋण एवं अन्य आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से त्वरित कार्यवाही हो : उपायुक्त

-तिमाही समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों ने प्रस्तुत किया लेखा-जोखा

For Detailed News


सिरसा, 23 जून। उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों की जिला स्तरीय बैंक समीक्षा बैठक की तिमाही मीटिंग हुई। इसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक वाइज उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिला में विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। इन शिविर के माध्यम से प्राप्त ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए। बिना किसी उचित कारण के किसी आवेदन को रद्द न किया जाए तथा इन आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए लाभपात्रों के ऋण मंजूर किए जाएं, ताकि सरकार की योजना के अनुरूप गरीब परिवार का उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा में लाया जाए सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, ऐसे में बैंकों का कर्तव्य बनता है कि उनके ऋण जल्द से जल्द मंजूर किए जाएं। किसी मामूली शर्त के अभाव में इन आवेदनों को अस्वीकार न किया जाए, बल्कि लाभार्थी से संपर्क कर उसके आवेदन से संबंधी शर्तों को पूरा करवाएं व उन्हें योजना का तुरंत लाभ देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिन बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं था, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने खासकर निजी बैंकों को चेताया कि आपके बैंक द्वारा छोटे ऋण धारकों को ऋण देने में की जा रही लेटलतीफी के कारण ही आपका प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पा रहा, इसमें जरूरी सुधार करें तथा ऋण आवेदनों को जल्द स्वीकृत करें।

https://propertyliquid.com/


मुख्य अग्रणी बैंक अधिकारी सुनील कुकरेजा ने बताया कि कुल प्राथमिक सेक्टर में प्राप्ति 80 प्रतिशत हुई, जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 40 प्रतिशत था। वहीं कृषि ऋण में 59 प्रतिशत प्राप्ति हुई, जिसका राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत था। भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ से आए एजीएम लोकेश बहल ने भी आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया और बैंकिंग के नवीन पहलुओं बारे जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने का आह्वान किया। पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख सिरसा सतपाल मेहता ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में बताया और बैंकों से आए प्रतिनिधियों को बैंक से संंबंधी कार्य के अपडेट दस्तावेज सहित उपस्थित होने को कहा। डीडीएम नाबार्ड स्वरदीप सिंह ने कहा कि जिन बैंक शाखाओं के पास नाबार्ड स्कीम से संबंधित ऋण आवेदन पेंडिंग पड़े हैं, उन्हें निर्धारित समय में निपटान कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। डीएसपी साधुराम ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा नियमों का पुख्ता पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

मतगणना उपरांत ईवीएम को वापस स्ट्रांग रूम किया जमा

-ईवीएम को जमा कर स्ट्रांग रूम किया सील


सिरसा, 22 जून।

https://news7world.com/category/tricity/


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार जिला की एक नगर परिषद दो नगरपालिकाओं के शांतिपूर्वक चुनाव होने के उपरांत ईवीएम को वापस सिरसा स्थित बीडीपीओ कार्यालय में बने स्ट्रांग रूम में  जमा कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


ईवीएम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अजय सिंह तथा एआरओ एवं तहसीलदार भुवनेश्वर की देखरेख में सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है। मशीनों को जमा करके बाहर से स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।  

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

योग से बनती है, निरोगी काया : अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह

सिरसा, 22 जून।

For Detailed News


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय जिला न्यायालय, डबवाली तथा ऐलनाबाद न्यायालय में योग शिविर लगाया गया।
अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह ने कहा कि योग व्यक्ति को निरोगी बनाता है तथा योग करके हम तनाव मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग से जीवन जीने का रास्ता आसान होता है तथा आजकल के भागदौड़ की जीवन शैली में जो थकान महसूस होती है, उसे केवल योग ही दूर कर सकता है।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी उदगित, शितलित, इत्यादि योग आसन करवाए तथा योग से शरीर को होने वाले फायदों की भी जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


इस मौके सीजेएम हिमांशु सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अहलावत, कोर्ट परिसर के कर्मचारी व एडीआर सेंटर के कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही जिला बार एसोसिएशन से गणेश सेठी, प्रेजिडेंट व अन्य अधिवक्तागण भी मौजूद थे। आयुष विभाग द्वारा पतंजलि सेवा समिति के जिला प्रभारी जय प्रकाश, युवा प्रभारी सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी आनंद वर्मा योग ट्रेनर लगाया गया।  

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

नगर निकाय चुनाव का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं का जताया आभार

-जिला के डबवाली नगर परिषद, रानियां व ऐलनाबाद नगरपालिका में हुआ मतदान, 22 जून को आएगा परिणाम


-डबवाली में 71.6 प्रतिशत, ऐलनाबाद में 73.1 प्रतिशत तथा रानियां में 81.8 प्रतिशत रहा मतदान


सिरसा, 19 जून।

For Detailed News


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्थानीय शहरी निकाय चुनाव 2022 के लिए रविवार को हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए संबंधित क्षेत्र के मतदाताओंं का आभार जताते हुए मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। जिला प्रशासन ने मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे जिसके चलते जिला के नगर परिषद डबवाली,  नगरपालिका ऐलनाबाद व रानियां में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया का सफलतापूर्वक समापन हुआ।


मतदान केंद्रों पर दिव्यांजनों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे जिसके चलते मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधा में योगदान के लिए रेडक्रास व अन्य स्वयं सेवी संगठनों के वालंटियर्स को बधाई भी दी। उपायुक्त ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद ईवीम स्ट्रॉंग रूम में जमा कर दी गयी है। स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डबवाली नगर परिषद में 71.6 प्रतिशत, ऐलनाबाद नगरपालिका में 73.1 प्रतिशत तथा रानियां नगरपालिका में 81.8 प्रतिशत मतदान हुआ। मतों की गणना 22 जून को की जाएगी। 

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून करें आयोजित होगी योग मैराथन

सिरसा, 19 जून।

For Detailed News


आगामी 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कल 20 जून को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग मैराथन व सामान्य योगाभ्यास के क्रम में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।
आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. गोपाल गोरी ने बताया कि इस अवसर पर योग मैराथन व अंतिम रिहर्सल की अध्यक्षता उपायुक्त अजय सिंह तोमर करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम रिहर्सल 20 जून 2022 को प्रात: 6:00 से 8:00 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम, बरनाला रोड, सिरसा में होगी। उन्होंने बताया कि 21 जून जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल एवं विधायक सिरसा गोपाल कांडा भी मौजूद रहेंगे।

https://propertyliquid.com/


योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र पाल नागर व योग विशेषज्ञ आचार्य मांगेराम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योग  सामान्य योग अभ्यास कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय पंचायत भवन में ‘मानवता के लिए योग’ विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग दिवस कार्यक्रम में पहुंचे व स्वयं को योग अभ्यास से लाभान्वित करें।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अंत्योदय उत्थान योजना का पात्र लोगों को प्राथमिकता से दें लाभ : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार

-एडीसी ने बड़ागुढा में ग्रामीण लाभार्थियों के लिए आयोजित अंत्योदय उत्थान मेले का किया निरीक्षण


बड़ागुढा, 18 जून।

For Detailed News


अंत्योदय गरीब उत्थान योजना के तहत खंड बड़ागुढा के बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय उत्थान मेले का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने मेले का निरीक्षण करते हुए स्टॉलों पर जाकर संबंधित विभागों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मेले में आए चयनित पात्र व्यक्तियों के आवेदनों का प्राथमिकता से निपटान करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसडीएम उदय सिंह, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी विभाग से संबंधित योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अंत्योदय उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री समय-समय पर कर रहे हैं। इसलिए विभाग अपने से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को जरूर पहुंचाए, जिससे इस योजना के उद्देश्य को सार्थक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र परिवारों को योजना के तहत चयनित किया गया है, उन्हें मेले में सरकार की योजनाओं की जानकारी व इसके लाभ बारे विस्तार से जानकारी दें। मेले में आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से लें और उनका निपटान जल्द से जल्द करें।