Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पोर्टल पर 30 तक अपलोड करें कृषि यंत्रों के बिल : डी.एस.यादव

सिरसा, 24 सितंबर।


सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डी.एस. यादव ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि संयंत्रों को अनुदान पर लेने हेतू जिन किसानों ने आवेदन किया था। विभाग ने उन सभी आवेदनों को स्वीकृत कर लिया है। जिन किसानों ने पिछले 2 वर्षों के दौरान इन कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ नहीं लिया है। ऐसे किसान कृषि विभाग से मंजूरशुदा अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर बिल को 30 सितंबर तक विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर कर दें।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर व्यक्तिगत श्रेणी में 50 प्रतिशत अनुदान के लिए 21 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। सरकार द्वारा फसल अवशेष जलाने की समस्या को गम्भीरता से लेने के दृष्टिगत विभाग ने व्यक्तिगत श्रेणी में फसल अवशेष प्रबन्धन कृषि यंत्रों के सभी आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले धान कटाई के सीजन के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है कि जिन किसानों ने पिछले 2 वर्षो के दौरान संबंधित कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ नही लिया है तथा जिनके पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर है (केवल ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्रों हेतू) वे कृषि विभाग हरियाणा से मंजूरशुदा अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उसका बिल, ई-वे बिल, घोषणा पत्र तथा मशीन के साथ फोटो सहित विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम  पर 30 सितंबर तक अपलोड कर दे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित किसान अनुदान के पात्र नही होंगे। उन्होंने बताया कि चयनित कस्टम हायरिंग सैन्टर भी कृषि विभाग हरियाणा से मंजूरशुदा अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उसका बिल, ई-वे बिल, घोषणा पत्र तथा मशीन के साथ फोटो सहित निर्धारित तिथि तक अपलोड कर दे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

एक अक्तूबर को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 23 सितंबर।


फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में आगामी एक अक्तूबर को प्रात: 11 बजे किन्नुं, मालटा, ईजरायली वैरायटी (मालटा), मालटा, ईजरायली वैरायटी (संतरा), नींबू, बेर फलों की नीलामी की जाएगी। नीलामी वर्ष 2020-21 नीलामी प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के सदस्य व ठेकेदार भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि इस प्रक्रिया में 9 वर्ष आयु के 14 एकड़ में 1421 किन्नों के पौधे, 13 वर्ष आयु के एक एकड़ में 101 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 40 ईजरायली वैरायटी (मालटा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 2.5 एकड़ में 281 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 92 ईजरायली वैरायटी (संतरा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 33 नींबू के पौधे व 3 एकड़ में 101 बेर के पौधे फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह / ठेकेदार को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में समायोजित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व एफपीओ प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य व ठेकेदार को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94166-62510 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला में 24 से 27 सितंबर तक चलेगा ऑनलाइन जॉब फेयर

सिरसा, 23 सितंबर।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला रोजगार विभाग द्वारा 24 से 27 सितंबर तक ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने के लिए आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरुरी है। तत्पश्चात प्रार्थी अपनी योग्यता 12वीं, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के अनुसार पार्टल पर लॉगइन करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियोक्ताओं की सूचि ऑनलाइन उपलब्ध है, इसलिए प्रार्थी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए सूचि देखकर अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। रोजगार मेले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी तथा किसी भी स्तर पर प्रार्थी को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-247443 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सैंपल देने के बाद कोरोना रिपोर्ट आने तक घर में रहें क्वारंटाइन : उपायुक्त

सिरसा, 23 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सैंपल देने के बाद कोरोना रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्ति घर में ही क्वारंटाइन रहे, ताकि संक्रमण परिवार या बाहर के किसी दूसरे व्यक्ति तक न फैले। सैंपल देने के बाद कम से कम दो दिन होम क्वारंटाइन रहें।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि कई व्यक्ति कोरोना टेस्टिंग के बाद घर से बाहर घुमते रहते हैं, जोकि संक्रमण फैलाव का आधार बन सकता है। जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक घर पर ही क्वारंटाइन रहें, इससे घर के सदस्यों का बचाव भी होगा और संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कई बार रिपोर्ट पोजिटीव आने की सूरत में संबंधित व्यक्ति के सैंपल देने व रिपोर्ट आने के बीच की अवधि में बाहर घुमना घातक सिद्घ होता है और वह संक्रमण फैलने का आधार बन जाता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस भी व्यक्ति की जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक घर में रहे और परिवार के सदस्यों से अपने आपको अलग रखें।


कॉट्रेक्ट टे्रसिंग की सैंपलिंग पर दिया जा रहा जोर :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि सही में संभावित कोरोना पोजिटीव लोगों की ही सैंपलिंग हो सके। उन्होंने कहा कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग से अधिक सैंपलिंग हो रही है, जिससे कोरोना पोजिटीव के आंकड़े भी बढे हैं। लेकिन जितनी अधिक बीमारी का पता चलेगा उतना ही इसे नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।

https://propertyliquid.com


कोरोना से बचाव के दो उपाय ही जरूरी मॉस्क व दो गज की दूरी :


उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी की अभी तक कोई वेक्सीन नहीं आई है। जब तक वेक्सीन नहीं आती है तब तक उपाय ही इससे बचने का इलाज है। इन उपायों में मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग मुख्य रूप से कारगर हैं। उन्होंने कहा कि यदि मॉस्क व एक-दूसरे दो गज की दूरी के नियम को दृढता से पालन किया जाए तो संक्रमण का फैलाव नहीं होगा और इससे बचा भी जा सकेगा। इसलिए लोग बिना मॉस्क के घर बाहर न निकलें।


लक्षण दिखने पर ही कराएं जांच :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण जहां संक्रमण का फैलाव हो रहा है, वहीं मृत्यु दर भी बढी है। उन्होंने कहा कि लोग लक्षण दिखने के बाद भी रिपोर्ट करने में देरी करते हैं, जिसके कारण यह बीमारी घातक हो जाती है और मृत्यु का कारण बन जाती है। लोगों को चाहिए कि शुरूआती लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवा लें। समय पर कोरोना का इलाज करवाने से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को लगे कि उसमें कोरोना बीमारी से संबंधित लक्षण दिख रहे हैं, तो वह तुरंत अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवा लें।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

शहीद संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा स्रोत : उपायुक्त

सिरसा, 23 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि वीरों की शहादत नागरिकों विशेषकर युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा करती है। शहीद किसी विशेष के न होकर संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे अवसरों पर शहीदों को याद कर हम उनके प्रति अपना आदर भाव व सम्मान प्रकट करते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को वीर शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि देने उपरांत अपने उदगार प्रकट कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की।


उपायुक्त ने कहा कि देश के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शहीदों का जीवन देश के युवाओं के लिए प्र्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि भारत जब भी अपने आजाद होने पर गर्व महसूस करता है तो उसका सर उन महापुरुषों के लिए हमेशा झुकता है जिन्होंने देश प्रेम की राह में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। देश के स्वतंत्रता संग्राम में हजारों ऐसे नौजवान भी थे जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया तथा हमें ऐसे शहीदों की शहादत पर गर्व होना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्तों और रणबांकुरों की धरती रहा है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि हम इस प्रदेश की सैन्य परम्परा पर नजर डालें तो पता चलता है कि आजादी से पहले के युद्धों के अतिरिक्त देश की आजादी के बाद 1962, 1965 व 1971 के युद्धों में इस छोटे से प्रदेश के वीरों की वीरता की कहानी अवर्णनीय है तथा मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन् करता हूं, जिनकी कुर्बानी की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। देश की सेना में कार्यरत्त हर दसवां जवान हरियाणा से है। प्रदेश के युवाओं में वीरता एवं बलिदान की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

फिल्म ‘पहलÓ दिखा ग्रामीणों को किया नशा को लेकर जागरूक

सिरसा, 22 सितंबर।


किस प्रकार एक व्यक्ति का नशा करना उसके परिवार के लिए बर्बादी का कारण बनता है। किसी का नशा करना कैसे एक मां, पत्नी, बहन, पिता के लिए कितना दुखदायी व पीड़ादायक होता है, ये सब दिखाया गया है फिल्म पहल में। इसके साथ ही नशे से बाहर निकलने व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संदेश भी इस फिल्म में दर्शाया गया है। सोमवार को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सिनेमा यूनिट ने गांव डिंग में इस फिल्म के माध्यम से लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया।

For Detailed News-


फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे एक युवक नशे की दलदल में फंस जाता है। यहीं से उसके परिवार की बर्बादी की कहानी शुरू होती है। युवक की मां, पत्नी, बहन और पिता के साथ-साथ दूसरे सगे संबंधी पर इसका प्रभाव पड़ता है। फिल्म में नशे से ग्रस्त बेटे को देख मां व पिता के पीड़ादायी संवाद सुनकर उपस्थित लोग सहज रूप से नशा के दुष्परिणों को समझ रहे थे। यह दृष्य देख लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए और समझ रहे थे कि नशा बर्बादी के अलावा कुछ नहीं लाता।


नशा के दुष्परिणों के साथ-साथ नशा तस्करों के खिलाफ कैसे आवाज बुलंद करें और किस प्रकार ऐसे लोगों की शिकायत करें, इन सबके बारे में भी फिल्म साफ तौर से संदेश दिया।

https://propertyliquid.com

नशा तस्करी करने व इसमें संलिप्त लोगों की दें सूचना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा के खिलाफ सभी को सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए एकजुट होना होगा, तभी जिला से नशा प्रवृति को जड़मूल से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग नशा तस्करी करते हैं या इस काम में संलिप्त हैं, ऐसे लोगों की सूचना बेझिझक प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। नशा किसी विशेष को बर्बाद नहीं करता है, यह पूरे समाज के लिए घातक है। इसलिए जिलावासी नशा मुक्ति अभियान के साथ जुड़ें और अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।


उन्होंने कहा कि वैसे तो नशा को दृढ इच्छा शक्ति के बल पर छोड़ा जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति नशा ग्रस्त है और उससे नशा नहीं छुट रहा है, तो उसका इलाज संभव है। प्रशासन द्वारा जिला में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर इलाज द्वारा नशा छुड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंस गया है, तो उसे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा उसे इलाज के लिए जागरूक करें।


विभागीय कलाकार लोक गीतों से कर रहे लोगों को जागरूक :


नशा मुक्ति अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां भी लोक गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को नशा न करने के लिए जागृत कर रही हैं। भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को नशा प्रवृति के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए इससे बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर रही हैं।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रबी प्याज की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए प्याज के बीज पर 500 रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 22 सितंबर।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण जरुर करवा कर अनुदान का लाभ उठाएं किसान : उपायुक्त बिढ़ाण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि किसान खेती के साथ-साथ बागवानी अपना कर अपनी आय दौगुना कर सकते हैं। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं क्रियांवित की गई है और योजनाओं के माध्यम से किसानों को बेहतर अनुदान भी दिया जाता है। सरकार द्वारा किसानों का रबी प्याज की खेती की ओर रुझान बढ़ाने के लिए प्याज के बीज पर 500 रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि जिला बागवानी विभाग द्वारा समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को बागवानी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इन योजनाओं के तहत अनुदान पाने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। यदि किसान पंजीकरण नहीं करवाते तो उन्हें इन योजनाओं के तहत अनुदान राशि नहीं मिलेगी। प्याज के एक किलो बीज पर 500 रुपये का अनुदान दिया जाता है। एक किसान अधिकतम एक हेक्टेयर के लिए 10 किलोग्राम बीज तक ले सकता है। औसतन एक एकड़ में करीब चार किलो प्याज का बीज लगता है। इस पर प्रति किलोग्राम 500 रुपये अनुदान के अनुसार किसान को प्रति एकड़ 2 हजार का अनुदान मिलेगा। वहीं एक किसान अधिकतम अनुदान राशि 5 हजार तक ले सकता है। किसान उच्च बीज को एनएचआरडीएफ के बीज बिक्री केंद्र सलारु (करनाल) से या फिर राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के बीज बिक्री केंद्र से ले सकते हैं। किसान बीज के बिल को आवेदन करते हुए बागवानी विभाग में जमा करवा दें ताकि उन किसानों की अनुदान राशि उनके खाते में आ जाए। किसानों को बीज खरीदते समय अपना आधार कार्ड तथा मेरी फसल मेरा-ब्योरा पोर्टल का पंजीकरण की प्रति भी लानी होगी।


पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा अनुदान :

                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि रबी प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है लेकिन यह अनुदान राशि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जो किसान अनुदान राशि के लिए पहले आवेदन करेगा, उसे पहले अनुदान दिया जाएगा। जिन किसानों को प्याज की खेती के लिए अनुदान राशि लेनी है, उन्हें समय रहते ही आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को बीज के बिल जरूरी दस्तावेजों के साथ बागवानी विभाग में जमा करवाने होंगे, ताकि अनुदान की राशि उनके खाते में डाली जा सके।

https://propertyliquid.com


जिला में प्याज की खेती की ओर बढ़ रहा है किसानों का रुझान : जिला बागवानी अधिकारी


                जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर झोरड़ ने बताया कि जिला में रबी प्याज की खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ रहा है। विभाग द्वारा किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला में तीन सौ एकड़ में रबी प्याज की खेती की गई और दो सौ से अधिक किसानों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। जिला में मुख्यत: प्याज की किस्म एग्रीफाउंड लाइट रेड (एएलआर), एनएचआरडीएफ रेड (एल-28), एनएचआरडीएफ रेड-3 (एल-652) व एएफएलआर की बिजाई की जाती है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर दिया जाता है और इसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पार्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

52 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित कार सवार युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 21 सितंबर………… जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खाजाखेड़ा क्षेत्र से कार सवार युवक को 52 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान नरेश कुमार पुत्र देवराज निवासी संगरिया हाल खाजाखेड़ा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खाजाखेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से रहे कार सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

30 टीमों ने जिला के पचास से अधिक गांवों में दिशा नशा न करने का संदेश

सिरसा, 21 सितंबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जिला के गांवों में नशा मुक्ति के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सौ से अधिक गांवों में एक साथ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि जिला में स्काउट, एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रॉस, सेंट जॉन एंबुलेंस आदि की 30 टीमों ने अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। गठित टीमों ने सिरसा शहर के अतिरिक्त रानियां, संत नगर, खारियां, तलवाड़ा, पोहड़कां, ऐलनाबाद, बाजेकां, बेगू, जमाल, डिंग, बड़ागुढा, नागोकी, पीपली, ओढां, कालांवाली, डबवाली, डबवाली गांव,  देसूजोधा, अबुबशहर, गंगा आदि गांवों में टीमों ने जागरूकता अभियान चलाया।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने गांव गंगा में अपने नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली तथा गांव के मुख्य स्थानों पर जागरूकता संगोष्ठियों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि अकेला प्रशासन नशा बंद नहीं कर पाएगा हम सबको मिलकर एक साथ कार्य करना होगा । गांव के मुख्य बाजार में गांव के लोगों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने नशा छोडऩे के लिए सबको प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आज नशे के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है।


                सिरसा में स्काउट मास्टर पवन, सुशील ने, रानियां में लखविंदर, बलवीर, श्यामावतार ने, ऐलनाबाद में स्काउट मास्टर नीरज, कुलदीप, चौपटा में तिलक राज, हनुमान ने लोगों को नशा के परिवार, समाज व देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा बड़ागुढ़ा में जगदीश, जसपाल, ओढां में सिकंदर सिंह, तरसेम सिंह, डबवाली में सुरेश, नवजोत, बबीता,अंजू ने अभियान में अपना योगदान दिया। इस दौरान जिला स्काउट सेक्रेटरी सुखदेव सिंह ढिल्लों एवं डीओसी डा. इंद्रसेन का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जन आंदोलन से ही जिला से नशे का खात्मा संभव : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 21 सितंबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। अभियान में गैर सरकारी संस्थाओ, पंचायती राज संस्थाओं तथा युवा वर्ग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।


                उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें गांव स्तर पर 11 सदस्यीय समितियों का गठन, अधिकारियों द्वारा गांव को गोद लेना, समाजसेवियों का सहयोग, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से लोगों में नशे के प्रति जागरुकता लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान गत 15 अगस्त से शुरु हुआ था और यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे इस मुहिम के साथ तन मन से जुड़ें और जिला को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com


लोक संपर्क विभाग की भजन पार्टियों ने दर्जनों गांवों में दौरा कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

– गीतों व भजनों के माध्यम से दी नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दे रही है। इसी कड़ी में लाला राम एंड पार्टी ने खंड बड़ागुढा के गांव छतरियां में लोगों को नशे के गीत ‘नशा नाश का खेल बतावै, मानो दुनिया सारीÓ के माध्यम से नशे के व्यक्ति के जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण बुजुर्गों से कहा कि युवा देश का भविष्य है इसलिए वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। इसी प्रकार जुगती राम एंड पार्टी ने खंड डबवाली के गांव रसूलपुर में ग्रामीणों को ‘बदनामी तै बचले ओ पिया, कह री दुनिया सारी, धन माया और जान चली जा घर मै मुसिबत भारीÓ गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को आर्थिक तौर पर कमजोर कर देता है। यह परिवार की तरक्की में बाधक है और इससे परिवार पिछड़ जाता है। विभागीय भजन पार्टी जुगतीराम व लाला राम एंड पार्टी द्वारा अबतक जिला के गांव साहरणी, मल्लेवाला, बुढाभाणा, किराड़कोट, नागोकी, झिड़ी, पंजमाला, थिराज, भीवां, बीरुवाला गुढा, ढाबां, बुर्ज, भंगु, बड़ागुढा, छतरियां, गांव खैरेकां, बनसुधार, चामल, ढाणी-400, झोरडऩाली, दड़बी, रसूलपुर आदि में प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।