Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डीजीआई डॉ. अरुण सिंह के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

For Detailed News-

सिरसा। डीआईजी डॉ. अरुण सिंह के सम्मान में आज जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन सिरसा में स्थित प्रशासनिक कक्ष में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने की। इस विदाई समारोह में जिला के उपायुक्त आरसी बिढान व एसडीएम जयवीर यादव भी विशेष रूप सेे पहुंचे। इस मौके पर डीसी आरसी बिढान व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीआईजी डॉ. अरुण सिंह के कार्यों की प्रशंसा की। उपायुक्त डॉ. आरसी बिढान व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. अरुण सिंह ने सिरसा में पुलिस अधीक्षक रहते हुए एक विशेष पहचान बनाई है। इस मौके पर डीआईजी डॉ. अरुण सिंह ने जिला पुलिस द्वारा उनके सम्मान में किए गए विदाई समारोह का आभार जताया। इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी, जगदीश चौधरी, जगत सिंह मोर व संजय कुमार बिश्रोई सहित जिला पुलिस के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

माता मनसा देवी मंदिर की यज्ञशाला में कोरोना मुक्ति यज्ञ एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 26 सितम्बर – चोपाल व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में 27 सितम्बर को माता मनसा देवी मंदिर की यज्ञशाला में कोरोना मुक्ति यज्ञ एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता होगे।

For Detailed News-


जिला संयोजक चैपाल हरेन्द्र मलिक ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में स्वदेशी स्वावलम्बन से आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत अर्थ एवं स्वरोजगार सृजक सम्मान कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट एवं होनहार उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला संघचालक बेअंत परमार की गरिमामई उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा के संगठक कमलजीत व चैपाल हरियाणा के संयोजक रविन्द्र सांगवान, जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सुशील अत्रेय बतौर अध्यक्ष शिरकत करेंगें।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रगतिशील किसान संगठनों ने कृषि बिलों को किया समर्थन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा   26 सितंबर।

केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किसानों के हितार्थ लाए गए तीन कृषि बिलों के समर्थन में शनिवार को जिला के किसान उत्पादक संघ, प्रगतिशील किसान संगठन व सहकारी किसान संगठन ने संयुक्त रूप से उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण को ज्ञापन सौंपा। किसान संगठनों ने उक्त बिलों के समर्थन में ज्ञापन सौंप उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार व्यक्त किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सोहन कैरावाली, सोनू रंधावा, लखा राम रानियां, बलदेव सिंह मम्मड़ खेड़ा सहित अनेक किसान साथ थे।

For Detailed News-


तीनों सगठनों की ओर से कर्ण बेनीवाल ने उपायुक्त को बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये जो तीन बिल कृषि क्षेत्र में किसानों की उन्नति के लिए लाए गए हैं, हम इसका समर्थन करते हैं और इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक आजादी के लिए उठाया गया यह सही कदम है। अब किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेचने के लिए आजाद है। इससे किसान को न केवल अपनी फसलों का भाव तय करने की छूट मिली है, बल्कि इससे किसानों के खुशहाली के रास्ते खुलेंगे और किसान आर्थिक रूप से सुदृढ होगा।


उन्होंने कहा कि किसानों को बिलों के विरोध के लिए भ्रमित किया जा रहा है। यदि किसान इन बिलों को एक बार पढ ले तो वह इसका समर्थन करेगा। किसानों को यह कहकर भी भ्रमाया जा रहा है कि इन बिलों से एमएसपी व मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी, लेकिन सरकार द्वारा एक अक्तूबर से फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही यह भ्रम भी दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों संगठन बिलों को शीघ्र कानून का रूप दिए जाने को लेकर अपने समर्थन से सहमति की मुहर लगाते हैं।

https://propertyliquid.com


किसान विनोद कुमार ने कहा कि इन तीनों बिलोंं में किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि सही मायने में किसान को अब आर्थिक आजादी मिली है। किसान अपनी ऊपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी। उन्होंने कहा कि किसान अब अपनी फसल मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो किसान किसी के भ्रम में आकर इन बिलों का विरोध कर रहा है, उसे एक बार इन बिलों के बारे में जरूर पढ लेना चाहिए। इन बिलों के बारे में जानने से किसान की सभी भ्रांतियां अपने आप दूर हो जाएंगी।


इसी प्रकार किसान सोहन लाल ने भी कहा कि केंद्र सरकार ने इन बिलों को लाकर किसानों को सही मायने में आर्थिक आजादी दी है। उन्होंने कहा कि जो किसान दूसरे लोगों के बहकावे में आकर इन बिलों का विरोध कर रहे हैं। वो किसान थोड़ा आत्म मंथन करते हुए इन बिलों के बारे में एक बार अवश्य जान तो लें। उन्होंने कहा कि पहले किसान जिन आर्थिक बंदिशों में बंदा था, इन बिलों से वो आजाद हुआ है। किसान विनोद जांगड़ा ने कहा कि ये बिल किसानों के हित में है। ये बिल किसानों की आर्थिक उन्न्नति के द्वार खोलने वाले हैं। किसान अब अपनी फसल चाहे मंडी में बेचे या बाहर कहीं पर भी इसके लिए उसे पूरी छूट मिलेगी। इन बिलों से किसान आर्थिक रूप से आजाद होगा और वो अपने उत्पादों को अपनी मर्जी के हिसाब से बेच सकेगा।   

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्रामीणों को जल संरक्षण व जल का उचित प्रयोग का महत्व बताया

सिरसा, 26 सितंबर।


                  जल स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिला के गांव मीरपुर व अहमदपुर में ग्रामीण जल एवं सीवरेज समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीणों को जल संरक्षण के साथ-साथ जल का सही रख रखाव व पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

For Detailed News-


                 प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड संसाधन संयोजक डा. बलदेव राज ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक हरियाणा के हर परिवार को नल के साथ जल की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का संबंध केवल पानी के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के विषय से ही नहीं है बल्कि इसमें ग्रामीण स्तर पर समुदाय आधारित संगठनों का क्षमता संवर्धन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल सीवरेज समिति की जिम्मेदारी और उत्तरदायी नेतृत्व की क्षमता को प्रशिक्षण के माध्यम से बढ़ाया जाएगा ताकि गांव में जल आपूर्ति प्रणाली का प्रबंधन, प्रचालन और रखरखाव ठीक तरीके से हो सके।

https://propertyliquid.com


                  खंड संसाधन संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जल के विवेकपूर्ण उपयोग, उचित रखरखाव और भंडारण, जल आपूर्ति प्रणाली आदि के संबंध में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। इसके साथ-साथ पेयजल के स्त्रोतों की सुरक्षा और पानी के दुरुपयोग को रोकने के बारे में लोगों में जागरूक किया जा रहा है ताकि भविष्य में पानी संबंधी सारी योजनाओं का संचालन पंचायत अपने स्तर पर कर सके। जन जीवन मिशन का लक्ष्य है कि लोग पानी का महत्व समझ सके और हर घर को शुद्ध व उचित मात्रा में पीने का पानी मिल सके। इस प्रशिक्षण दौरान सरपंच जसवीर सिंह, पंच, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नशा मुक्त भारत अभियान : निर्भय होकर दें नशा बेचने वालों की सूचना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 26 सितंबर।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने व युवा वर्ग को नशे की दलदल से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला में नशे पर पूर्णत: अंकुश के लिए जहां पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं वहीं अन्य विभागों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संगठन भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और अपने स्तर पर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्त भारत मुहिम की कामयाबी को समाज का हर वर्ग अपना दायित्व समझते हुए योगदान दे रहा है। इसके साथ-साथ अभिभावक भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्हें शिक्षा, खेल, योग व साहित्यिक किताबें पढऩे के लिए प्रेरित कर रहे हैं और साथ ही समय-समय पर उनका जीवन में आगे बढऩे के लिए मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।

For Detailed News-


                  उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि नशे से पीडि़त परिवार बर्बाद हो जाता है और उसकी आने वाली पीढिय़ों पर भी गहरा असर पड़ता है। यदि परिवार व समाज को विकास के पथ पर ले जाना है और स्वस्थ जीवन जीना है तो नशे को ना कहना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प शक्ति का मजबूत होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जिला में दो नशा मुक्ति केंद्र नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में कार्य कर रहे हैं यहां पर मरीज के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि आपके जो भी परिचित नशा करते हैं उन्हें इन नशा मुक्ति केंद्रों में लाएं और उनका मुफ्त ईलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में फैल रहा ऐसा दीमक है जो धीरे-धीरे हमारे समाज को खोखला कर रहा है, जिला प्रशासन इस विनाश रूपी नशे का खात्मा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।


                  उन्होंनेे कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपना दायित्व निभाएं और समाज से नशे से दूर रहने के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा का मार्ग दिखाएं। नशे को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा और प्रशासन को पूरा सहयोग देना होगा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे नशे को रोके, अपने परिवार को समय दें, मनोरंजन के साधनों का प्रयोग करें, युवा वर्ग खेलकूद में भाग ले। उन्होंने कहा कि नशा जबरदस्ती नहीं दिया जा सकता, नशे से छुटकारा तभी मिल सकता है जब आप नशे से दूर रहें।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे बगैर किसी डर के पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर कॉल करके नशा बिक्री करने वाले लोगों के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


अनेक बीमारियों का कारण बनता है नशा : उपायुक्त बिढ़ाण


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुरुआत में व्यक्ति शोक के तौर पर नशा करता है लेकिन धीरे-धीरे उनको आदत पड़ जाती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नशों से दूर रहें तथा अपने स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद तथा मनोरंजक गतिविधियों में ध्यान लगाएं। नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से हानि पहुंचाता है। नशे से व्यक्ति की याददास्त कम होते-होते खत्म हो जाती है और व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता ही है साथ-साथ शारीरिक रूप से भी कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि तनाव से निजात पाने के लिए व्यक्ति नशों का सेवन करता है जोकि उसका ईलाज नहीं है और न ही इसके सेवन से तनाव कम होगा। इससे हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, सदमा, आयु में कमी आदि रोग हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया था और इस अभियान से युवा, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी जुड़े हैं, अवश्य ही इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और जिला सिरसा नशा मुक्त होगा। नशा मुक्त भारत अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सांकेतिक भाषा मूक-बधिर के लिए सामान्य जन से जुडऩे का सशक्त माध्यम : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 25 सितंबर।


मूक-बधिर व्यक्ति सांकेतिक भाषा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में सामान्य जन से सहज रूप से वार्तालाप कर सकता है। सांकेतिक भाषा मूक-बधिर व्यक्ति के लिए सामान्य जन से जुडऩे का सशक्त माध्यम है।
यह बात आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र के अध्यक्ष एवं उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सांकेतिक भाषा जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर कही। इस दौरान केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने उपायुक्त को सांकेतिक भाषा संबंधी पोस्टर भी भेंट कर जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि केंद्र द्वारा चलाए जा रहे भारतीय सांकेतिक भाषा जागरूकता सप्ताह से मूक-बधिर व्यक्तियों को इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस जागरूकता सप्ताह के दौरान लोगों को भारतीय सांकेतिक भाषा के बारे में जानकारी दी जाएगी। केेंद्र के सभी कर्मचारी अलग-अलग विभागों में जाकर लोगों को सांकेतिक भाषा के बारे मेंं जागरूक कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com


केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि सप्ताह अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस स्टेशन सदर, सिविल लाइंस स्टेशन, सिविल अस्पताल के सीएमओ, एमडीके इंटरनेशल स्कूल के प्रिंसिपल तथा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के स्टाफ के सदस्यों के साथ मिलकर भारतीय सांकेतिक भाषा की जानकारी दी गई। लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मूकबधिर व्यक्ति भी समाज की मुख्यधारा मेंं अपनी भारतीय सांकेतिक भाषा के माध्यम से सामान्य जन की तरह वार्तालाप कर सकते हैं। जहां भी केंद्र के कर्मचारी लोगों से मिले तो उन्होंने भारतीय सांकेतिक भाषा को सीखने मेंं दिलचस्पी दिखाई। केंद्र के सभी कर्मचारियों ने जिसमें श्रीमती रेनू ग्रोवर, श्रीमती सुमन वाला, श्रीमती सुनीता सक्सेना, कुमारी भावना व रजनीश कुमार तिवारी ने अलग-अलग जगह पर जाकर भारतीय सांकेतिक भाषा के बारे में लोगों को जागरूक किया।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती के सम्मान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 107 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

सिरसा, 25 सितंबर।


प्रदेश के पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनुप धानक ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने जीवन पर्यन्त गरीब, किसान व कमेरे वर्ग के लिए कार्य किया। उनकी नीतियों में हमेशा गरीब, किसान व मेहनतकश लोगों के हित सर्वोपरि होते थे। कोरोना महामारी के चलते उनकी जयंती पर कोई समारोह का आयोजन न करके रक्तदान शिविर लगाकर उन्हें जो श्रद्धांजलि दी गई है, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

For Detailed News-


राज्यमंत्री शुक्रवार को स्थानीय जाट धर्मशाला में चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती के सम्मान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओं का हौसला बढाते हुए रक्तदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राज्य मंत्री ने धर्मशाला के परिसर में स्थित स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, जजपा के जिला प्रधान सरबजीत मसीता, राजेंद्र गनेरीवाला, सुरेंद्र बेनीवाल, नंदलाल बेनीवाल, सुखविंद्र सिहाग, अजय ओला, छिंदरपाल, रणजीत गिल, रणजीत बाना, सुधीर, दीपक शर्मा, लक्की चौधरी, डॉ. अश्वनी शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


राज्यमंत्री अनुप धानक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। किसी का रक्तदान ही दूसरे का जीवन बचाता है। जिन्होंने आज रक्तदान किया है, वो और भी अधिक भाग्यशाली हैं कि उन्हें चौधरी देवीलाल की जयंति पर रक्तदान करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का पूरा जीवन गरीब व मेहनतकश लोगों के हितों की नीतियां बनाने में गुजरा। वे हमेशा गरीब व किसान की भलाई के बारे में सोचते थे। उन्होंने कहा कि आज उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए जनसेवा कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने किसान हित के साथ-साथ 36 बिरादरी के कल्याण के लिए निरंतर गंभीरता से कार्य करते हुए अनेक निर्णय लिए हैं। जिनके भविष्य में सराहनीय परिणाम मिलेंगे।


उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की जयंती पर उनके सम्मान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा, रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। रक्तदान की भांति पौधारोपण करना भी एक समाज सेवा है। पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण आज समय की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने-अपने गांव में जाकर एक-एक त्रिवेणी जरूर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अभिभावक करें जागरूक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 25 सितंबर।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि नशे पर अंकुश के लिए प्रशासनिक प्रयास के साथ-साथ अच्छे संस्कारों और लोगों की जागरूकता जरुरी है, क्योंकि सामाजिक एकजुटता से ही किसी भी चुनौती को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी रखकर और उचित परामर्श के माध्यम से उन्हे सही दिशा की ओर अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा करता है, तो उसका नुकसान व तकलीफ सबसे अधिक महिला को ही उठानी पड़ती है। इसलिए महिलाएं भी नशा मुक्त जिला बनाने की मुहिम में साथ आएं और नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए इनकी सूचना बिना डर व झिझक के प्रशासन व पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि अगर एकजुट होकर नशे के विरुद्ध आवाज उठाई जाए तो नशे को जड़मूल से उखाड़ा जा सकता है।


For Detailed News-

                  उन्होंने कहा कि जिला में अनेक नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं, जिनके माध्यम से नशे की लत से पीडि़त व्यक्तियों की इस बुराई से लडऩे में उनकी मदद की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यसनों से ग्रस्त व्यक्ति को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए परिवार व समाज के सहयोग व सहानुभूति की आवश्यकता होती है। साथ ही माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को इस बुराई से दूर रखने के लिए उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताएं, उनकी समस्याएं सुने तथा उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि नशे के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र / नशा मुक्ति केंद्र / पुनर्वास केंद्र में जाकर इलाज करवाएं। उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्वस्थ व स्वच्छ समाज के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा तथा इस जागरूकता को जन अभियान बनाकर जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देना बेहद जरूरी है।


लोक संपर्क विभाग की भजन मंडलियों व सिनेमा यूनिट लोक गीतों व लघु वीडियो फिल्में के माध्यम से लोगों को नशा न करने के लिए कर रही है प्रेरित


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों व सिनेमा यूनिट द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से एक ओर जहां भजन मंडलियां लोक गीतों व भजनों से लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवा रही है वहीं सिनेमा यूनिट लघु वीडियो फिल्म दिखा कर लोगों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले गंभीर परिणामों के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


                  विभागीय भजन पार्टियों व सिनेमा यूनिट द्वारा विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से दर्जनों गांवों को कवर किया जा चुका है। प्रचार के दौरान लोगों से नशे में लिप्त युवाओं को नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में स्थापित नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा अपील की जा रही है कि नशे से ग्रस्त लोगों को इन नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज के लिए भेजें तथा लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करें।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पैंशन निकलवाने संबंधी छूट 30 सितंबर तक बढ़ी : नरेश बतरा

सिरसा, 24 सितंबर।


जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैंशन निकलवाने संबंधी छूट दी गई थी। संक्रमण फैलाव को रोकने व लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब इस छूट को बढाया गया है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्र्गत 30 सितंबर तक पैंशन निकलवाने पर छूट दी गई है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोई लाभार्थी 30 सितंबर तक अपने पैंशन बायोमैटिक या वाउचर के माध्यम से नहीं भी निकलवा पाता है, तो उसकी पैंशन नहीं रोकी जाएगी। गौरतलब है कि नियम अनुसार पैंशन धारका को तीन महीने में एक बार पैंशन निकलवाना जरूरी था। पैंशन न निकलवाने की अवस्था में पैंशन रोके जाने का प्रावधान था। लाभार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत सरकार ने लॉकडाउन में पैंशन धारकों को 30 जून तक पैंशन निकलवाने में छूट प्रदान की थी। अब इस छूट को बढाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय का मुख्य उद्ेश्य बैंकों में भीड़ को रोकना है, ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कुपोषण से बचाव के लिए पोषक आहार के बारे में जागरूकता जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 24 सितंबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जागरूकता के अभाव में सही खानपान न लेने के कारण बच्चे, किशोरियां महिलाएं कुपोषण का शिकार हो जाती हैं। पोषक आहार के बारे में सही जानकारी हो तो कुपोषण से बचा जा सकता है। इसी उद्ेश्य से पोषण माह अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग विभिन्न गतिविधियां चला रहा है। इसी कड़ी में पोषण यात्रा निकाली जा रही है, जो गांव-गांव जाकर महिलाओं व किशोरियों को कुपोषण के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें पोषक आहार व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करेंगी।

For Detailed News-


                उपायुक्त वीरवार को कैंप कार्यालय से पोषण यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं व बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। अभियान का लक्ष्य मातृ मत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से कुपोषण की शिकार तथा एनीमिया से पीडि़त महिलाएं लाभांवित हो रही हैं। यह अभियान कुपोषण को समाप्त करने के लिए एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं पर भी फोकस किया जा रहा है ताकि कुपोषण की समस्या का समग्र रूप से समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के मुख्य लक्ष्य में जीरो से 6 वर्ष आयु समूह के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं घात्री महिलाओं में कुपोषण स्तर को चरणबद्ध तरीके से प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत की कमी लाते हुए 3 वर्षो में 6 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।

https://propertyliquid.com


                जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत प्लंाटेंशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत पौधारोपण किया जाता है तथा किचन गार्डनिंग व औषधीय पौधों के बारे में भी बताया जाता है। कम्यूनिटी बेस्ड इवेंट के दौरान गौद भराई, बच्चों की ग्रॉथ मोनेटरिंग, महिला गोष्ठïी, ग्राम पंचायत का आयोजन, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व किशोरियों की गोद भराई, अन्नप्राशन, कुआं पूजन आदि गतिविधियां आयोजित कर अच्छे पोषण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को छोटे बच्चों को ब्रेस्ट फिडिंग तथा उपरी आहार की शुरुआत करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व बच्चों का हैल्थ चेकअप किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें खंड स्तर की परेशानियों पर चर्चा व समाधान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, डीआरओ बिजेंद्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।