उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार शुक्रवार को राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा द्वारा गांव केलनिया के ग्राम सचिवालय में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा सेमिनार की अध्यक्षता सरपंच सुभाष किरोड़ीवाल ने की। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम जिला के सभी खंडों में करवाए जाएंगे ताकि आमजन में नशे से परिवार, समाज व देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागृति लाई जा सके।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है बल्कि यदि यह कहा जाए कि नशा ही अपराधों की जड़ है तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके परिवार या आस पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका ईलाज करवाएं ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जीवन यापन कर सके। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र कालावाली के कोऑर्डिनेटर शमशेर सिंह व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने भी उपस्थितजनों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थितजनों को कोविड-19 से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के उपाय बताए तथा मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। सेमिनार में ग्रामीणों को नशा न करने तथा दूसरों को भी न करने देने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजित में सहयोग के लिए ग्रवित वालंटियर्स रामपाल, राकेश, जगतपाल, विनोद, अजय कुमार व भूमिदेव शास्त्री को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत सदस्य जगदीश, चरणदास, बलराम, आंगनवाड़ी वर्कर सुरता देवी, प्रवीण कौर, दीपा देवी, एएनएम रुपिंदर कौर, आशावर्कर भागवंती, निर्मला, ग्रवित वालंटियर रामपाल, जगतपाल, राकेश, विनोद कुमार, भूमिदेव शास्त्री व अजय कुमार आदि मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:01:552020-10-02 17:01:57जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव केलनियां में नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित
-न मंडी व्यवस्था खत्म होगी और न ही समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मंडियों में खरीद, आढतियों को भी नहीं होगा कोई नुकसान
-भारतीय जनता पार्टी की सरकार का किसान हितैषी नीतियां लागू करना विपक्ष को नहीं आ रहा रास
-सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने खंड ओढा में कार्यकर्ताओं को किसा संबोधित
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में किसानों के हितार्थ जो तीन कानून बनाएं हैं, वो पूरी तरह से किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इन कानूनों से किसान कई बंधनों से मुक्त होकर आर्थिक रूप से आजाद होगा। विपक्ष द्वारा किसानों के नाम पर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए विरोध किया जा रहा है, जबकि ये तीनों कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है। किसान इन कानूनों को एक बार पढ़ व समझ लें, ये तीनों कानून उनके हित में हैं। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर किसानों को तीनों कृषि कानूनों के बारे में बताएं, ताकि कानून के बारे में जो भ्रम किसानों में विपक्ष द्वारा पैदा किया जा रहा है, वह दूर हो सके।
सांसद शुक्रवार को ओढा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद ने कार्यकर्ताओं को कृषि कानूनों के किसानों के हित में होने की जानकारी घर-घर पहुंचाने बारे दिशा-निर्देश दिए तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री विजय वधवा, मंडल अध्यक्ष सतेंद्र गर्ग ओढ़ां, निगरानी कमेटी चेयरमेन पवन गर्ग, चेयरमेन पंचायत समिति मनोज शर्मा, सुरेश पंवार, चेयरमेन विनोद, लखविंद्र, कपिल सोनी, हरजिंद्र सिंह जंडवाला, नवीन रोड़ी, पृथ्वी चंद गर्ग, वकील नथवान, अटल वीर नैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। तत्पश्चात सांसद सुनीता दुग्गल ने गोरीवाला ग्राम सचिवालय व डबवाली की पंजाबी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उनकी समस्याएं भी सुनी।
सासंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनके बारे में आज तक विपक्ष ने सोचा भी नहीं था। इसी कड़ी में तीन कृषि कानून भी किसान के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही किसान हितैषी रही है और किसान व हर वर्ग के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हमेशा किसानों की भलाई के लिए रही है। इसी सोच के चलते प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। ये जो तीन कृषि कानून बनाए गए हैं, ये कानून इस लक्ष्य की पूर्ति करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसान के जीवन में आर्थिक रूप से बड़ा बदलाव लाएंगे और किसान की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि देशभर के प्रगतिशील किसान संगठन इन कानूनों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इसलिए इन तीनों कानूनों को एक बार समझने की जरूरत है। इसी उद्ेश्य के साथ पार्टी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर किसानों को इन कानूनों के बारे में समझाएं और इससे किसानों को होने वाले फायदों की जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने व सुविधाओं में वृद्धि के उद्देश्य से बनाए गये ये तीनों कानून पूर्ण रूप से किसानों के हित में है। जो किसान विरोधी हैं, वो ही इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं, इनका किसान हित से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी राजनीतिक दलों कानून को लेकर किया जा रहा है विरोध केवल और केवल अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति करना है। ऐसे लोग कभी भी किसान के हितैषी नही हो सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि इन कानूनों के आने से किसानों अथवा आढ़तियों को नुकसान होगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। न तो मंढी व्यवस्था खत्म होगी और न ही आढतियों का नुकसान होगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही आढ़त खत्म होगी। ये सभी व्यवस्थाएं व प्रक्रियाएं आज भी चल रही हैं और भविष्य में भी चलती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि कहा कि इन कानूनों से कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा। किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1956 में संशोधन कर अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से उत्पादन, भंडारण, ढुलाई और वितरण करने की आजादी से व्यापक स्तर पर उत्पादन करना संभव होगा। इसी प्रकार से केन्द्र सरकार ने मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा से किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर सामानों की खरीद बिक्री की आजादी देगा। कृषि उत्पादों के लिए एक देश एक बाजार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि ऊपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) कानून किसानों को उनकी ऊपज देश में किसी भी व्यक्ति या संस्था को बेचने की ईजाजत देता है। अब यह सचमुच वन नेशन वन मार्केट होगा।
सासंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता की भलाई के लिए जो नीतियां व योजनाएं लागू कर रहे हैं, वो 70 साल तक देश पर राज करने वालों को रास नहीं आ रहा। किसानों के नाम पर विपक्ष का विरोध साफ दर्शाता है कि वह अपनी खोई राजनीतिक जमीन को बचाने का प्रयास रहा है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि देश का किसान समझता है कि उसके हित प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से आह्वान किया है कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ दूसरी फसलों को भी तरजीह दें। बागवानी अपनाकर किसान अपनी आय में बढोतरी कर सकते हैं। फसल विविधिकरण के तहत सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका किसानों को फायदा उठाना चाहिए। किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित स्वरूप विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने कहा कि वे स्वयं एक किसान के बेटे हैं, इसलिए कृषि को काफी नजदीक से जानते हैं। ये जो तीन कानून केंद्र सरकार लेकर आई हैं। ये पूरी तरह से किसान के हित में हैं। सरकार ने इन कानूनों के माध्यम से किसान को फसल बेचने व उसके भाव के लिए मर्जी का मालिक बनाया है। सही मायने में किसान आजाद हुआ है। अब किसान को छूट होगी कि वो अपनी फसल कहां बेचेगा और किस भाव पर बेचेगा। विपक्ष अपना कर्तव्य निभाने की बजाए किसानों में कृषि कानूनों के प्रति भ्रम पैदा कर रहा है। विपक्ष का विरोध किसानों की भलाई के लिए न होकर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिए है। लेकिन किसान उनके बहकावे में आने वाला नहीं है। किसानों को एक बार इन कानूनों के बारे में समझ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों का नाम लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार समय-समय पर किसानों के हित की नीतियां व योजनाएं लागू कर रहीं हैं, यह सब विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे किसानों को इन कानूनों से उन्हें होने वाले फायदों के बारे में बताएं और उन्हें कहें कि वे विपक्ष की बहकावे में न आकर अपने हितों के बारे में सोचें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 16:58:062020-10-02 16:58:10कार्यकर्ता घर-घर जाकर किसानों को बताएं कृषि कानून के फायदे : दुग्गल
हरियाणा पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत प्राईवेट/सरकारी शिक्षण संस्थान, गौशाला, खेल संघ, रिहायशी कॉलोनी, वैलफेयर एसोसिएशन व अन्य सभी प्रकार की पंजीकृत संस्थाओं को अपना ऑडिट करवाना आवश्यक है। नियमों के अनुसार अपना ऑडिट न करवाने समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र ज्ञान चंद लांग्याण ने बताया कि सिरसा जिले में हरियाणा पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 के तहत लगभग 2900 सोसायटी पंजीकृत व नवीनीकरण करवा चुकी है। इनमें से कुछ ही समितियों ने अपना ऑडिट करवाकर जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं समितियॉ कार्यालय में अपनी वार्षिक रिटर्न दाखिल की है। उन्होंने कहा कि अधिनियम के सेक्शन 50 (1) के प्रावधान के अनुसार सभी पंजीकृत समितियों के द्वारा अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखना अनिवार्य है। सभी समितियों द्वारा प्रत्येक वित वर्ष की समाप्ति के 6 माह के अंदर-अंदर आम सभा की बैठक में लेखा-जोखा का प्रस्ताव पास करने के उपरांत 30 दिनों में अपनी समिति की वार्षिक रिटर्न से संबंधित दस्तावेज/ऑडिट बैलेंस सीट, समिति के कार्यकारिणी व सभी सदस्यों की सूची इत्यादि निर्धारित फीस के साथ दाखिल करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अधिकतर समितियां नियमानुसार अपनी वार्षिक रिटर्न व समिति के चुनाव से संबंधित रिटर्न/सूचना समय पर प्रस्तुत नहीं कर रही है जोकि उक्त अधिनियम की सरासर उल्लंघना है। अत: सभी पंजीकृत समितियॉ अपना ऑडिट करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए संबंधित समितियां स्वयं जिम्मेवार होगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 16:23:242020-10-02 16:23:26पंजीकृत सोसायटियों अपना ऑडिट करवा कर जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं समितियॉ कार्यालय में करें रिपोर्ट प्रस्तुत
नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का गहरा संबंध है, यदि मनुष्य के आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो वह मानसिक व शारीरिक रुप से भी स्वस्थ होगा। स्वच्छता की कोई सीमा नहीं है यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए हम सबको स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है, जिससे बीमारियों से निजात तो मिलेगी तथा वातावरण भी स्वच्छ रहेगा।
यह बात नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन स्थानीय परशुराम चौक से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए उपस्थितजनों से कही। नगर परिषद द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य चौक, वार्डों व बाजारों में पूरे जोर शोर से सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रतिदिन भिन्न-भिन्न वार्डों व बाजारों में सफाई अभियान चलाए जाएंगे।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। स्वच्छता अभियान के साथ जुड़कर नागरिक शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें। यदि शहरवासी संकल्प के साथ इस अभियान के साथ जुड़ेगे, तो इस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिरसा को साफ सुथरा व प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबका सामाजिक दायित्व है और सभी नागरिकों के सहयोग से ही यह अभियान सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में डस्टबिन का प्रयोग करें तथा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करें। इसके अलावा दुकानदार भी बाजारों में खुले में कूड़ा कर्कट न फैंके, डस्टबिन के माध्यम से ही नगर परिषद की गाड़ी में बने अलग-अलग भागों में गीला व सूखा कचरा डालें। उन्होंने कहा कि साफ सुथरा होने से न केवल शहर का सौंदर्यकरण बढ़ता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी स्वच्छता बेहद जरुरी है। दूषित वातावरण होने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना रहती है, इसलिए अपने आस पास गंदगी न फैलने दें और पॉलिथीन का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक या पॉलिथीन स्वास्थ्य के लिए तो घातक है ही, पॉलिथीन सीवरेज व्यवस्था को भी ठप्प करता है।
नगर आयुक्त ने शहर वासियों से आह्वïान किया कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और अपने शहर की स्वच्छता बनाने में हर संभव योगदान दें। इसके अलावा प्लास्टिक व पॉलिथीन का बढ़ता प्रयोग भी शहर की स्वच्छता को प्रभावित करता है। इसलिए नागरिक पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों के बजाय कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कपड़े के बने थैले मजबूत होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। सफाई का सबसे बड़ा दुश्मन पॉलिथीन है इसका प्रयोग न करे। छोटे-छोटे बच्चों को कचरा इधर-उधर न फैंकने दे उन्हें बताए कि कचरा डस्टबिन में ही फैंके। इससे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होंगे और स्वच्छता के प्रति जागृति आएगी।
इन स्थानों पर चलाया गया सफाई अभियान :
नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि परशुराम चौक से सघन स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान हिसारिया बाजार, आर्य समाज रोड़, बेगू रोड़, अंबेडकर चौक, वार्ड नंबर 14, 17 में गलियों में चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्विपिंग मशीन द्वारा भी सफाई करवाई गई। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता जागरुकता के लिए पंफलेट भी बांटे गए। इन पंपलेटे में पॉलिथीन का प्रयोग न करने, ग्रीन व यैलो डस्टबीन के उपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दुकानदारों व लोगों को पॉलिथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी संदेश दिया गया।
डबवाली, कालांवाली, रानियां व ऐलनाबाद में भी चलाया गया स्वच्छता अभियान :
स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन शुक्रवार को डबवाली, कालांवाली, रानियां व ऐलनाबाद में भी नगर परिषद / नगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में डबवाली में सचिव ऋषिकेश चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शहर मेें राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। स्वच्छता अभियान शहर के वार्ड नंबर एक, दो तीन व चार व मार्केट ऐरिया में सफाई अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वच्छता अभियान में समाजसेवी वियोगी हरी शर्मा, विजयंत शर्मा, नरेश सेठी, शशी कांता शर्मा सहित सामाजिक संस्थाओं व आमजन की भागीदारी रही।
इसके अलावा कालांवाली में तहसीलदार कालांवाली भूवनेश कुमार के नेतृत्व में वार्ड नंबर एक में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रतिदिन शहर के सभी वार्डों, पार्क, बाजारों व रोड़ को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा भी वार्ड नंबर एक में सीवरेज की सफाई करवाई गई। इस अभियान में पूर्व एमएलए बलकौर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ राय सिंह, पालिका अभियंता फूल सिंह, सफाई निरीक्षण अविनाश सिंगला सहित आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ-साथ रानियां व ऐलनाबाद में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 16:20:032020-10-02 16:24:48नागरिक पॉलिथीन बैग का करें त्याग, कपड़े व जूट के बने थैलों का करें प्रयोग : नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल
सिरसा, 1 अक्तूबर…………. बीती रात पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नाईट डोमिनेशन अभियान चला । स्वंय पुलिस अधीक्षक ने शहर थाना सिरसा, सदर थाना सिरसा व सिविल लाईन सिरसा के अनेक क्षेत्रों में जाकर पुलिस कर्मियों की कार्य-प्रणाली को जांचा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिला के अंदर बाहर से प्रवेश करने वाले व रात्रि के दौरान जिला के अंदर प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चैक करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब की सीमा से प्रवेश करने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग करें और विशेष चौकसी बरतें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने का है । उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भविष्य में भी जारी रहेंगे । बीती रात चले नाईट डोमिनेशन अभियान में जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने भाग लिया । इस अभियान के दौरान अनेक वाहनों और व्यक्तियों को बारीकी से चैक किया गया ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 12:11:522020-10-01 12:11:54पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रात्रि भर चला नाईट डोमिनेशन अभियान
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान एक दिन की मुहिम नहीं है इसे निरंतर अपने व्यवहार में लाने की जरूरत है ये हमारे रोजाना ही गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। इसी के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो आगामी 15 अक्तूबर तक चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एडीसी उत्तम सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान लोगों को साफ सफाई की आदतें अपनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने बारे, गंदे पानी की निकासी के लिए सोखता गड्डïे के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही आमजन को प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को होने वाली हानियों के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। सभी गांवों में हैंडवॉश डे तथा स्वच्छता रैलियां निकाल कर ग्रामीणों को जागरुक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में प्रत्येक गांव में आमजन के सहयोग से श्रमदान गतिविधि के तहत प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाएगा और ग्राम सभा की बैठक कर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा। इसी प्रकार तीन अक्तूबर को सभी गांव में जमा हुए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करके पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा जाएगा। चार अक्तूबर को सामूहिक स्थानों से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच अक्तूबर को ठोस कचरा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों की बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें व्यक्तिगत कंपोस्ट पिट के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। दूषित पानी का जमाव न हो और उसके सही निस्तारण के लिए छह अक्तूबर को तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत लोगों को व्यक्तिगत व सामूहिक सोख्ता गड्ढ़ा बारे जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को स्वच्छता रैली के माध्यम से छात्रों, अध्यापकों, ग्रामीणों, आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से गीला व सूखा कचरे के निपटान बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। आठ अक्तूबर को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के दुष्प्रभाव बारे में नागरिकों को अवगत करवाया जाएगा। इसी प्रकार नौ अक्तूबर को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, एएनएम व एनजीओ के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को सरपंच व ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी द्वारा 11 अक्तूबर को ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की सक्सेस स्टोरी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि आमजन तक स्वच्छता के महत्व का संदेश पहुंच सके। 12 अक्तूबर को स्वच्छता रथ के माध्यम से जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्तूबर को ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट बारे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अक्तूबर को आईईसी के तहत स्वच्छता जागरूकता सामग्री वितरित की जाएगी और 15 अक्तूबर को अभियान के समापन अवसर पर हैंड वाशिग-डे मनाया जाएगा जिसमें स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 12:02:482020-10-01 12:02:50स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों को दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश : एडीसी उत्तम सिंह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 जारी किया गया है। इस हैल्पलाइन नम्बर पर महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए कानूनी परामर्श दिए जाएंगे। इसके लिए 31 अक्तूबर तक अधिवक्ता पुष्पा मेहता की ड्यूटी लगाई गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-30 12:19:352020-09-30 12:19:38जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं व बच्चों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान बहुत सी विभागीय सेवाएं बाधित रही हैं। सीएम विंडो शिकायत निपटान कार्य भी इससे अछूत नहीं रहा है। लेकिन अब सभी कार्यालयों में कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों की पालना करते हुए विभागीय सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है। इसलिए अधिकारी अब सीएम विंडो की शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाते हुए सभी लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करके इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण बुधवार को लघुसचिवालय के कमना नम्बर-63 में सीएम विंडो, सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के संबंधी विभागों द्वारा किए कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सिटीएम संदीप, सीएम विंडो इंचार्ज आजाद सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित न रहे। पोर्टल पर जो भी शिकायत लंबित हैं, उनका प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए निपटारा करें। प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का तत्परता के साथ निपटान करें। सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों को नियमित रूप से चैक किया जाए और इस संबंध में हररोज सिटीएम को रिपोर्ट की जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि से पहले ही शिकायतों के निपटान का प्रयास रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध अवधि में करें, समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके बारे में भी अपने टिप्पणी अवश्य दें ताकि उसका समय रहते उसका उच्च स्तर पर समाधान करवाया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-30 12:14:452020-09-30 12:14:48सीएम विंडो शिकायतों के निपटान कार्य में लाएं तेजी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि पोषण माह का उद्ïेश्य गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पौष्टिïक बारे जागरूक करना है। एक गर्भवती महिला व बच्चे के लिए जरूरी है कि उसके भोजन में पौष्टिïक आहार को शामिल किया जाए। पौष्टिïक आहार व हरी सब्जियां गर्भवती महिलाओं व शीशुओं में आयरन की कमी को दूर करती है, साथ कुपोषण से बचाव करती है। पोषण अभियान 7 सितंबर से शुरू किया गया था, जिसका आज समापन किया गया है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में पोषण माह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाई गई रंगोली, पोस्टर मेकिंग, पोषण थाली, सैल्फी प्वाइंट का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न गांवों से आई गर्भवती महिलाओं को गोदभराई रस्म से अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त बिढ़ाण ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह सहित जिला की सभी सीडीपीओ, आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर तथा महिलाएं मौजूद थी।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए दो चीजें बहुत जरुरी है, पहला शुद्ध व पोषक भोजन तथा दूसरा भोजन को पचाना, इसलिए महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए नियमित योग को भी अपनाएं। गर्भवती महिलाएं अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें, फल व हरी सब्जियों का सेवन करें, फास्ट फूड खाने से परहेज करें, क्योंकि अच्छे भोजन का सीधा-सीधा असर आने वाले शिशु के स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर बच्चा स्वस्थ होगा तो स्वस्थ समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि जन्म के 6 माह तक बच्चे का जीवन मां व प्रकृति पर निर्भर रहता है। 6 माह उपरांत मां का दायित्व है कि स्वयं व बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिïक आहार का विशेष ध्यान रखें, ताकि बच्चे का मानसिक, शारीरिक तथा बौद्घिक विकास हो सके।
उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि मानव जीवन को संपूर्ण स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति ने पूरे प्रबंध किए हैं, लेकिन हम स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से अनेक बीमारियों व कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। अच्छे व शुद्ध भोजन के लिए हमें अपने घर में ही सारी चीजें आसानी से मिल जाती है। नियमित रुप से दाल व हरी सब्जियों के सेवन से आयरन की कमी दूर होगी, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए गोली खाने से बचने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए बच्चों की उम्र, पैदाइश के समय वजन, वर्तमान में वजन, स्वास्थ्य, प्रदान किये जा रहे पोषाहार, टीकाकरण आदि के संबंध में जानकारी रखना बहुत जरुरी है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बीमारी और मृत्युदर का एक प्रमुख कारण कुपोषण होता है, पोषण अभियान का लक्ष्य कुपोषण से होने वाले खतरे को कम करना है। उन्होंने कहा कि फल एवं हरी सब्जियां पोषण तत्वों के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं और अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन्हें अपने आहार में नियमित रुप से शामिल करना चाहिए।
भ्रूण हत्या न करने, न करवाने देने का लें प्रण : उपायुक्त बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति व वेदों में भी महिलाओं का पूजनीय स्थान रखा गया है। जब से सृष्टिï बनी है, कोई भी धार्मिक अनुष्ठïान बिना महिला के संपूर्ण नहीं माना जाता। उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आह्ïवान करते हुए शपथ दिलवाई कि वे न तो कन्या भू्रण हत्या करेंगी व न किसी को करने देंगी। उन्होंने कहा कि संतुलित लिंगानुपात से ही सुदृढ समाज का निर्माण संभव है। लिंगानुपात में सुधार के लिए महिलाओं को आगे आना होगा क्योंकि अगर महिला यह संकल्प ले कि वे भ्रूण हत्या नहीं होने देगी तो निसंदेह समाज से इस कलंक को मिटाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक महिला कम से कम पांच-पांच महिलाओं को भ्रूण हत्या न करने और न होने देने का संकल्प दिलवाएं।
परिवार व समाज को नशे से बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएं महिलाएं : उपायुक्त बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिला में नशे का बढ़ता चलन आज बेहद चिंता का विषय है, विशेषकर युवाओं का नशे की ओर रुझान बढऩा भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है, क्योंकि नशा किसी एक विशेष को बर्बाद नहीं करता बल्कि यह परिवार व समाज पर भी प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि नशे से ग्रस्त परिवार में सबसे अधिक पीड़ा एक मां, बहन, पत्नी को ही झेलनी पड़ती है। अपने बच्चों को नशे की बीमारी से बचाने के लिए प्यार से संवाद करते हुए उन्हें जागरुक करें। नशे के बढ़ते प्रचलन पर अगर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। प्रशासन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांवों में जागरुकता के लिए महिलाओं की कमेटियां गठित की गई है। गांव-गांव में इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक महिलाएं इन कमेटियों से जुड़कर घर-घर जाकर नशे के दुष्परिणाम बताएं और जन-जन को जागरुक करें।
बहाने मत बनाओ-मास्क लगाओ : उपायुक्त बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिला में कोविड-19 का फैलाव तेजी से बढऩा चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमण के फैलने का मुख्य कारण हमारे द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण हर व्यक्ति के शरीर में अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालता है। अगर समय पर और प्राथमिक स्तर पर ही इसका इलाज करवाया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। नागरिक प्रारंभिक लक्ष्णों में ही अपनी कोरोना जांच करवाएं क्योंकि बीमारी को छुपाने से उसका फैलाव और अधिक बढ़ता है तथा संक्रमित व्यक्ति अपने साथ-साथ दूसरों का जीवन भी संकट में डालता है। उन्होंने कहा कि हम अगर मास्क लगाने को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें तो 99 प्रतिशत इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने को युवा फैशन न समझें बल्कि जीवन बचाने के लिए मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों से किया महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरुक :
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला में 7 से 30 सितंबर से पोषण माह मनाया गया है। पोषण माह के तहत विभाग के आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर महिलाओं व किशोरियों को अच्छे पोषण युक्त भोजन लेने के बारे में जागरुक किया गया। पोषण माह को एक जन आंदोलन बनाने के लिए भरसक प्रयास किए गया है। आंगनवाड़ी स्तर से लेकर हर एक स्तर पर जन-जागृति लाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्लंाटेंशन ड्राइव, कम्यूनिटी बेस्ड इवेंट के दौरान गौद भराई, बच्चों की ग्रॉथ मोनेटरिंग, महिला गोष्ठïी, ग्राम पंचायत का आयोजन, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व किशोरियों की गोद भराई, अन्नप्राशन, कुआं पूजन आदि गतिविधियां आयोजित कर अच्छे पोषण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को छोटे बच्चों को ब्रेस्ट फिडिंग तथा उपरी आहार की शुरुआत करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व बच्चों का हैल्थ चेकअप किया गया। उन्होंने बताया कि पोषण माह का मकसद कमजोर बच्चों की देखभाल व गर्भवती महिलाओं की समुचित देखरेख करना है ताकि आने वाले बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि 0 से 6 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं व किशोरियों का ब्लड टेस्ट करवा कर हीमोग्लोबिन चैक किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-30 12:10:462020-09-30 12:10:49स्वस्थ जच्चा बच्चा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
सामान्य अस्पताल में टी.बी.प्रोजैक्ट के तहत खण्ड स्तर पर कार्य कर रहे रैडक्रॉस के स्वयंसेवकों की बैठक उप सिविल सर्जन डा. रोहताश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टी.बी.प्रोजैक्ट की गतिविधियों के प्रभावी संचालन बारे स्वयंसेवकों दिशा-निर्देश दिए गए।
डा. रोहताश ने बताया कि टी.बी. के मुख्य लक्ष्ण अधिक खांसी, लगातार बुखार, थकावट होना, वजन घटना तथा सांस लेने में परेशानी होते हैं। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर होता है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, मुंह, लीवर, किडनी, गले आदि में भी टी.बी.हो सकती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर पड़ता है। उन्होंने टी.बी.प्रोजैक्ट में कार्यरत स्वयंसेवकों को निर्देश दिए कि वह ऐसे मरीजों की पहचान करके उनका ईलाज टी.बी.अस्पताल, सिरसा में करवाएं। यह ईलाज बिल्कुल नि:शुल्क है तथा जिन टी.बी.के मरीजों ने अपना ईलाज बीच में ही छोड़ दिया है उनको अपना ईलाज पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी, सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला सिरसा में टी.बी.प्रोजैक्ट आरंभ किया गया है तथा इस प्रोजैक्ट में स्वयंसेवकों के माध्यम से टी.बी.रोगियों की पहचान करके उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित करके उन्हें सामान्य अस्पताल सिरसा में स्थित टी.बी.हॉस्पीटल में ईलाज के लिए भेजा जा रहा है। बैठक में रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा तथा रैडक्रॉस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-29 18:04:592020-09-29 18:05:03स्वयंसेवक टी.बी मरीजों की पहचान कर इलाज के लिए करें प्रेरित