Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 22908.5 मीट्रिक टन धान व 1418.05 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

For Detailed News-

सिरसा, 18 अक्तूबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार तक जिला की मंडियों खरीद केंद्रों पर 22908.5 मीट्रिक टन धान व 1418.05 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 282 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 5388 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 2045 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 141 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 478 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 3301 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 559 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 112 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 2196 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 2059 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 5381.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 737 मीट्रिक टन तथा थिराज में 186 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 404 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 115 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 62 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 79 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 495.2 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 226.85 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नागरिक सजगता का दे परिचय, पराली के बनाएं आय का स्त्रोत : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 18 अक्तूबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि भूमि से हमें खाद्यान प्राप्त होते हैं, ऐसे हमें हमारी यह जिम्मेवारी बढ़ जाती है कि हम अपनी भूमि के स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखें। फसल कटाई के सीजन के दौरान प्रतिवर्ष किसानों द्वारा फसल अवशेष जलाने से वातावरण में प्रदूषण का मात्र बढ़ जाती है, जिससे जहां एक तरफ भूमि बंजर होती है वहीं वायु प्रदूषण से मानव जीवन व जीव जंतुओं पर भी संकट मंडराने लगता है। 

For Detailed News-

उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि फसल अवशेषों में आग लगाने से हवां में प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों से पीएम 2.5 का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है तथा कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए ज्यादा घातक हो सकता है। इसके अतिरिक्त फसल अवशेष जलाने से पैदा हुए धूएं से अस्थमा व कैंसर जैसे रोगों को भी बढ़ावा मिलता है।  उन्होंने कहा कि पराली को जलाने से भूमि में मौजूद कई उपयोगी बैक्टीरिया व कीट नष्टï हो जाते हैं वहीं मिट्टïी की जैविक गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि किसान राष्टï्रीय कृषि नीति की पालना करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा बॉयोमास एनर्जी, खेतों में छप्पर तथा मशरुम की खेती आदि में भी फसल अवशेष का प्रयोग किया जा सकता है। 

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि नागरिक सजगता का परिचय देते हुए पराली को न जलाएं बल्कि पराली के अवशेषों को पशुचारे के रुप में प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पराली को आग न लगाएं और दूसरों को भी इस बारे में जागरुक करें। सामूहिक संकल्प से ही हम अपने जिला को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाएं, धान के फानों को जलाने की बजाए उनका प्रबंधन करें। उन्होंने यह भी कहा कि फसल अवशेषों को खेत में ही प्रयोग करें और अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान / व्यक्ति खेतों में पराली जाता है तो आईपीसी की धारा 188 के तहत उसे 6 माह की जेल व 15 हजार रुपये तक का जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान है। 

सरपंच निभाएं अपना दायित्व, ग्रामिणों को करें फसल अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित : उपायुक्त बिढ़ाण

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिला की ग्राम पंचायतों से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने गांवों में ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच व दृढ संकल्प से ही हम जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर शत प्रतिशत अंकुश लगा सकते हैं, इसलिए सरपंच अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं और ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान व उसके प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

त्यौहारी सीजन में कोरोना से बचाव को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 17 अक्तूबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। शनिवार से नवरात्रे लग गए हैं। इसके बाद रामनवमी, दशहरा, दिवाली सहित अन्य महत्वपूर्ण त्यौहार आएंगे। इस प्रकार से यह त्यौहारी सीजन रहने वाला है, जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों, बाजारों आदि में भीड़ होना स्वाभाविक है। इन सबके बीच हमें कोरोना से बचाव उपायों की पालना को नहीं भूलना है बल्कि और अधिक सतर्क रहना है।  उन्होंने कहा कि त्यौहारों के चलते लोगों का बाजार में आवगमन अधिक बढ़ेगा, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका भी रहेगी। आमजन को स्वयं का बचाव करते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकना है। बाजार या सार्वजनिक जगह पर होने पर मूंह पर मॉस्क जरूर लगाकर रखें।

For Detailed News-

जितना संभव हो सके भीड़-भाड़ से दूर रहें। एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि यदि ईमानदारी से सभी मॉस्क व एक-दूसरे से दूरी के नियमों पालना करेंगे तो अवश्य ही संक्रमण नहीं फैलेगा और सभी का बचाव भी इसी में निहित है।  उपायुक्त ने कहा कि त्यौहारों का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है। लेकिन कोरोनाकाल के बीच इन त्यौहारों को हमें कुछ सावधानियां व नियमों की पालना करते हुए मनाना है। त्यौहारों के अवसर पर लोग बाजारों में खरीददारी अधिक करते हैं, जिससे भीड़ बढना स्वाभाविक होता है। आमजन को स्वयं अपना बचाव करना है और भीड़-भाड़ नहीं करनी है। सामान खरीददते समय या कहीं पर भी सार्वजनिक स्थान पर खड़े हों, तो एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाना नहीं भूलना है। जब तक इस बीमारी की दवाई नहीं आती है, तब तक मॉस्क इससे बचाव का अचूक उपाय है। इसलिए मॉस्क को तो अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। मॉस्क लगाकर हम इस बीमारी से काफी हद तक बच सकते हैं।पर्यावरण सरंक्षण में बनें सब सहयोगी :  उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण का स्वच्छ होना हम सभी के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही जरूरी है। कोरोनाकाल में तो यह और भी अधिक जरूरी हो जाता है। जितना हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा, उतना ही हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे। पर्यावरण को स्वच्छ रखना किसी एक विशेष की आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह सभी मानव जाति की सामूहिक जरूरत है। इसलिए सामूहिक योगदान से ही पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान भाई पराली जलाने की बजाए इसका उचित प्रबंधन करें। सरकार ने किसानों को विकल्प के तौर पर पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरण सब्सिडी पर उपलब्ध करवाएं हैं। किसानों को चाहिए कि वे इनका इस्तेमाल करें। किसानों को समझना होगा कि पराली जलाने से उठने वाले धुंए से न केवल लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, बल्कि भूमि की उर्वरा शक्ति भी धीरे-धीरे खत्म होती रहती है। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक होना होगा और अपने व आने वाली पीढी के स्वास्थ्य के बारे में विचार करना होगा। यदि हमें अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नहीं कर पाएंगी। अभी से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करते हुए आगे बढना होगा।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 19139.5 मीट्रिक टन धान व 1368.45 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 अक्तूबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि वीरवार तक जिला की मंडियों खरीद केंद्रों पर 19139.5 मीट्रिक टन धान व 1368.45 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 175 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 3905 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 1914 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 103 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 306 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 2674 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 433 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 1879 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 2059 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 4721.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 737 मीट्रिक टन तथा थिराज में 186 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।


                उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 392 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 115 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 61 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 79 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 492.95 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 228.5 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

https://propertyliquid.com


सामूहिक संकल्प से ही पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश संभव : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ फेफड़ों व श्वास संबंधी कई गंभीर रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा सर्दी व धूएं से कोरोना का फैलाव भी बढ़ सकता है। इसलिए नागरिक सजगता का परिचय देते हुए पराली को न जलाएं बल्कि पराली के अवशेषों को पशुचारे के रुप में प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पराली को आग न लगाएं और दूसरों को भी इस बारे में जागरुक करें। सामूहिक संकल्प से ही हम अपने जिला को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं।

               उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाएं, धान के फानों को जलाने की बजाए उनका प्रबंधन करें। उन्होंने यह भी कहा कि फसल अवशेषों को खेत में ही प्रयोग करें और अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। इसके अलावा पराली के समुचित प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों व मंडी सचिवों को सरकार की ओर से सख्त हिदायत है कि मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दें और धान का उठान भी समय पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल को सूखाकर मंडियों में लेकर आएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंजीकृत एजेंट के माध्यम से ही विदेश जाएं नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 अक्तूबर।


                जिला प्रशासन ने अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट/एजेंसियों द्वारा शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों हेतु विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने जैसे मामलों को लेकर नागरिकों को आगाह किया है।


For Detailed News-

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा अक्सर देखा गया है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट टीवी चैनलों, समाचार पत्रों या अन्य प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आम लोग उनके झांसे में आकर अपनी धनराशि, अन्य मूल्य संपत्ति या गहने इत्यादि गवां बैठते हैं। उपायुक्त ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट/एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश में भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है।


                उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि जब भी वे विदेश जाने की योजना बनाते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने एजेंट/एजेंसी के बारे में पूर्ण जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए और सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले उसके रजिस्ट्रेशन इत्यादि संबंधी भी पूर्ण जानकारी हासिल करनी चाहिए। इस प्रकार के अनाधिकृत या नकली एजेंट दीवारों या वाहनो आदि पर भी इस्तिहार लगाकर अपना प्रचार करते हैं। इसलिए धोखाधड़ी के मामलों का संज्ञान लेते हुए सरकार ने इमिग्रेशन एक्ट-1983 की धारा 11 के अंतर्गत विदेश भेजने वाले एजेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर हर विज्ञापन अथवा इस्तिहार पर लिखना अनिवार्य किया है। विज्ञापन प्रकाशित या प्रसारित करने वाले प्रकाशक अथवा चैनल को एजेंट के रजिस्ट्रेशन नंबर की प्रमाणिकता भी जांचनी होगी और संबंधित एजेंट की रजिस्ट्रेशन की एक प्रति भी अपने पास रखनी होगी। इस प्रकार की हिदायतें आउट डोर विज्ञापनों यानि दीवारों, वाहनों आदि पर लगाए जाने वाले विज्ञापन के प्रकाशकों या एजेंसियों पर भी लागू होगी।

https://propertyliquid.com


पंजीकृत एजेंटों की सूची :


                सिरसा में राज ग्लोबल ओवरसीज कंसल्टेंट्स, भिवानी में एसएम एचआर कंसल्टेंट्स एंड ट्रेवल्स, फरीदाबाद में विजन रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट्स व मै. न्यू रेस्ट इंडिया ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज पीआरआई, गुरुग्राम में स्कॉप्लिओस सिक्योरिटी एंड मैनपावर प्राइवेट लिमिटेड, साइमन कंसल्टेंसी सर्विसेज, लुटेच रिसोर्सेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्टैलियन इंटरनेशनल एचआर  सोलूशंस प्राइवेट लिमिटेड, इंफिनिटी कनेेक्ट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, आईसीजी मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व मै. लर्न अब्रॉड, हिसार में सुपर प्लेसमेंट सर्विसेज, करनाल में वृंदा कंसल्टेंट्स, कुरुक्षेत्र में मै. हैप्पी स्काई वे ओवरसीज तथा पंचकूला में वल्र्ड पैडल पंजीकृत एजेंट हैं। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाईट [email protected] पर उपलब्ध है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत दस्तावेज अपलोड करने की तिथि को 19 अक्तूबर तक बढ़ाया

सिरसा, 16 अक्तूबर।

For Detailed News-


                   प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जिन किसानों ने विभाग की वैबसाइट पर आवेदन किया था, वे किसान अब अपने जरुरी दस्तावेज 19 अक्तूबर तक अपलोड कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


                   सहायक कृषि अभियंता डी.एस. यादव ने बताया कि विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी योग्य किसानों व चयनित सीएचसी द्वारा मशीन खरीद उपरांत उपरोक्त पोर्टल पर मशीन का बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ फोटो तथा शपथ पत्र अपलोड करने की तिथि को बढ़ाकर अब 19 अक्तूबर तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बिल कार्यालय में जमा नहीं किया जाएगा। केवल ऑफलाइन आवेदन करने वाली चयनित सीएचसी को ही सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में बिल एवं दस्तावेज जमा करवाने होंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर पैनी नजर रखें अधिकारी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 अक्तूबर।


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिला में कोई भी घटना पराली जलाने के संबंध में न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। गांव में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर अधिकारी पैनी नजर रखें। जहां भी पराली जलाने की घटना होती है, तुरंत उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें, ताकि संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकें।

For Detailed News-


                   उपायुक्त बिढ़ाण कहा कि पराली जलाने से जहरीला धुंआ निकलता है, जिससे वायु प्रदूषण फैलता है और जिसका मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विशेषकर कोरोना काल और डेंगू के मौसम में संक्रमित लोगों को इससे खतरा और अधिक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पटवारी व ग्राम सचिव हर रोज गांव में जाकर किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में समझाएं व कृषि अधिकारियों और संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट करें। जैसे ही पराली जलाने कि सूचना मिलती है तो तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचित करें व मौके पर जाकर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि हरसेक के माध्यम से मिली सूचना के मुताबिक अबतक जिला में 15 आमजनी के मामलों में त्वरित कार्रवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर 37 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया गया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि फसल अवशेष का उचित निपटान हो सके। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हों। गांव में संबंधित सरपंच ग्राम सभाएं आयोजित कर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरुक करें व उन्हें फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 15424.5 मीट्रिक टन धान व 1206.55 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 अक्तूबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि वीरवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 15424.5 मीट्रिक टन धान व 1206.55 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 175 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 3583 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 1862 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 103 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 205 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 1454 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 224 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 1524 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 1721 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 3901.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 505 मीट्रिक टन तथा थिराज में 119 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 352 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 115 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 55 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 75 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 412.75 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 196.8 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।


फसल अवशेषों को मिट्टïी में मिला कर बढ़ाएं भूमि की उर्वरा शक्ति, पराली के समुचित प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का उठाएं लाभ
              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिला के किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाएं, धान के फानों को जलाने की बजाए उनका प्रबंधन करें। उन्होंने यह भी कहा कि फसल अवशेषों को खेत में ही प्रयोग करें और अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। इसके अलावा पराली के समुचित प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों व मंडी सचिवों को सरकार की ओर से सख्त हिदायत है कि मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दें और धान का उठान भी समय पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल को सूखाकर मंडियों में लेकर आएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे हर्बल व ओर्नामेंट के पौधों : संगीता तेतरवाल

सिरसा, 16 अक्तूबर।


              नगर आयुक्त डा. संगीता तेतरवाल बताया कि जिला को हरा भरा व प्रदर्षण मुक्त बनाने के उद्देश्य से ब्यूटीफुल सिरसा-कलरफुल सिरसा मिशन के तहत सार्वजनिक स्थ्लों पर 16 प्रकार के वृक्षों के बीज लगाए जाएंगे जिसमे कलरफुल, हर्बल और ओर्नामेंट पौधे शामिल है। इसके अलावा आमजन को विभिन्न किस्मों के फूल, हर्बल व ओर्नामेंट के पौधों को लगाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

For Detailed News-


              उन्होंने कहा कि पांरपरिक पौधों के साथ-साथ फूलों वाले, हर्बल व ओर्नामेंटल पौधे भी लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्व होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी हो। उन्होंने बताया कि प्रकृति ने जो हमें सभी पेड़-पौधों का खजाना दिया है, उनके गुणों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी प्रकार के बीजों से तैयार की गई पौध वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए पेड़ पौधों का अस्तित्व होना भी आवश्यक है और इसे बरकरार रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। पेड़ पौधों से हमें प्राणवायु मिलने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे हमें केवल शुद्ध ऑक्सिजन ही नहीं देते बल्कि इन पेड़-पौधों से आयुर्वेदिक दवाइयां भी तैयार की जाती है, जो अनेक रोगों के उपचार में बेहद कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि संसार में पाए जाने वाले हर एक पेड़-पौधे में कोई न कोई औषधीय गुण जरूर होता है। हमारी प्राचीन सभ्यता व वेदों में भी औषधीय पौधों के महत्व का वर्णन है, इसलिए हमें परंपरागत पौधों के साथ-साथ अपने घरों में भी तुलसी, एलोविरा जैसे औषधीय पौधे लगाने चाहिए और अपनी दिनचर्या में इनका उपयोग भी करना चाहिए।


              मिशन के तहत बुधवार को रानियां मेंं स्थित कृपा रोज नर्सरी, गोबिंदपुरा में नगर आयुक्त, डा. संगीता तेतरवाल व भाई कन्हैया आश्रम के सचांलक गुरविंद्र सिंह ने नर्सरी के सचांलक हरमेश लाल व उनकी पत्नी कैलाश रानी को 16 अलग अलग प्रकार के ( फूलों वाले, हर्बल व ओर्नामेंट) वृक्षों के बीज पौधे तैयार करने के लिए दिए। नर्सरी से तैयार पौधे जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे और लोगों को भी वितरित किए जाएंगे।

जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लेकर सहयोग करें नागरिक : संगीता तेतरवाल


              नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि जिला में 2 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के साथ-साथ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में वार्ड वाइज योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। स्वच्छता अभियान के साथ जुड़कर नागरिक शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें। यदि शहरवासी संकल्प के साथ इस अभियान के साथ जुड़ेगे, तो इस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिरसा को साफ सुथरा व प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबका सामाजिक दायित्व है और सभी नागरिकों के सहयोग से ही यह अभियान सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में डस्टबिन का प्रयोग करें तथा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करें। इसके अलावा दुकानदार भी बाजारों में खुले में कूड़ा कर्कट न फैंके, डस्टबिन के माध्यम से ही नगर परिषद की गाड़ी में बने अलग-अलग भागों में गीला व सूखा कचरा डालें। उन्होंने कहा कि साफ सुथरा होने से न केवल शहर का सौंदर्यकरण बढ़ता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी स्वच्छता बेहद जरुरी है। दूषित वातावरण होने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना रहती है, इसलिए अपने आस पास गंदगी न फैलने दें और पॉलिथीन का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक या पॉलिथीन स्वास्थ्य के लिए तो घातक है ही, पॉलिथीन सीवरेज व्यवस्था को भी ठप्प करता है।

https://propertyliquid.com


              नगर आयुक्त ने शहर वासियों से आह्वïान किया कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और अपने शहर की स्वच्छता बनाने में हर संभव योगदान दें। इसके अलावा प्लास्टिक व पॉलिथीन का बढ़ता प्रयोग भी शहर की स्वच्छता को प्रभावित करता है। इसलिए नागरिक पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों के बजाय कपड़े व जूट से बने थैलों का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कपड़े के बने थैले मजबूत होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। सफाई का सबसे बड़ा दुश्मन पॉलिथीन है इसका प्रयोग न करे। छोटे-छोटे बच्चों को कचरा इधर-उधर न फैंकने दे उन्हें बताए कि कचरा डस्टबिन में ही फैंके। इससे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होंगे और स्वच्छता के प्रति जागृति आएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बीडीपीओ कार्यालय औढां में नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित

सिरसा, 15 अक्तूबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय औढां में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  इस अवसर पर बीडीपीओ विवेक कुमार भी मौजूद थे।


                एसडीएम जयवीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में ज्यादा रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव में खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है बल्कि यदि यह कहा जाए कि नशा ही अपराधों की जड़ है तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके परिवार या आस पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका ईलाज करवाएं ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जीवन यापन कर सके।

https://propertyliquid.com


                इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने भी उपस्थितजनों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी सीएचसी औढां डा. गुरविंदर सिह ने ग्रामवासियों को नशा क्या है, नशे के प्रकार, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार माता-पिता नशा छुड़वाने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नशे से ग्रस्त है उसका नशा छुड़वाने के लिए किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रामवासियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। सेमिनार में जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई।


                इस अवसर पर नशामुक्ति सेमिनार में पूर्ण सहयोग करने पर सरपंच, ग्रवित वालंटियर्स व आंगनबाड़ी वर्कर को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थितजनों को कोविड-19 से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के उपाय बताए तथा मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। कार्यक्रम मे औढां खंड के विभिन्न गांवों से सरपंच, सचिव, वालंटियर्स, आशावर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद थे।