Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कोरोना को हराने वालों का लोगों को संदेश, घबराएं नहीं मास्क लगाएं

सिरसा, 23 अक्तूबर।


आज देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रस्त है। समय के साथ भले ही कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हुआ है, लेकिन अभी तक यह खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को संदेश में कहा है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। प्रधानमंत्री की ढिलाई न करने की बात कोरोना बचाव उपायों की अनुपालना को लेकर है, क्योंकि जब तक दवाई नहीं आती है, तब तक मॉस्क, हाथों को बार-बार धोने की आदत व एक दूसरे से उचित दूरी ही इससे बचने के उपाय हैं। जिन लोगों ने इस बीमारी को मात दी है, उन लोगों ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए लोगों को यही संदेश दिया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतते हुए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करके इस बीमारी से बचा जा सकता है।

For Detailed News-


डॉक्टर आदित्य अग्रवाल ने कोरोना बीमारी के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वे पेशे से डॉक्टर हैं। वे स्वयं भी एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने प्रोटोकोल के तहत मेडिसन ली और धीरे-धीरे रिकवर होने लगा। कुछ ही दिनों में पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर ज्यादा पेनिक होने की जरूरत नहीं है। यदि किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, तो वे तुरंत अपनी जांच करवाएं। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतें और मॉस्क, बार-बार हाथ धोने व सोशल डिस्टेसिंग को अपनाएं। खाना खाने से पहले व बाद में हाथों को अच्छी तरह से धोने की आदत डालें।


इंद्रजीत सिंह को भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वे भी मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव में भले ही कमी आई लेकिन अभी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोग बचाव उपायों में जरा सी भी ढिलाई न बरतें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन प्रोटोकोल के तहत दवाई लेकर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उनका मानना है कि कोरोना से डरें ना, बल्कि मॉस्क व एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें, यही कोरोना से बचाव का कारगर तरीका है।


डॉ. नीतिन सोमानी ने बताया कि वे स्वयं इस स्थिति से गुजरे हैं। जो लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, वो उनकी गलत सोच है। उन्होंने बताया कि वे पेशे से डॉक्टर हैं। मरीजों के सैंपल लेने होते हैं। इसी दौरान मैं भी कोरोना संक्रमित हो गया था। मैंने प्रोटोकोल के तहत दवाईयां ली और अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। यह ठीक है कि कोरोना बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसे मामूली समझकर इससे बचाव के उपायों में ढिलाई बरतना भी गलत है। मॉस्क लगाकर रखना, हाथों को बार-बार हाथ धोने की आदत इस बीमारी से बचाव का अचूक उपाय है।

https://propertyliquid.com


एडवोकेट संजीव जैन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना की जांच करवाई थी। डॉक्टर की ओर से मैसेज मिला कि वे कोरोना पोजिटीव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर वे होम आईसोलेशन में रहकर डॉक्टर की निगरानी में प्रोटोकोल के तहत दवाई ली। डॉक्टर की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिला। हमारे सिविल अस्पताल में डॉक्टर की टीम पूरी ईमानदारी व लग्न से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा लोगों को यही संदेश है कि वे कोरोना से घबराएं न बल्कि सावधानी व बचाव उपायों की अनुपालना करते हुए इसका सामना करें।


एक अन्य नागरिक सुरेश गर्ग ने बताया कि वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। डॉक्टर की सलाह से उचित इलाज करवाया। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने लोगों से संदेश दिया कि वे लक्षण दिखाई देते ही अपनी जांच अवश्य करवाएं। मॉस्क व सामाजिक दूरी से ही कोरोना से बचाव हो सकता है। आमजन कोरोना से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की हिदायतों की अनुपालना करके इस बीमारी पर काबू पाने में सहयोग करें।

हरजिंद्र सिंह ने कोरोना बीमारी की स्थिति से गुजरने के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि लोग कोरोना को हल्के में कतई न लें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस बीमारी को झेल चुके हैं। मेरा इम्यूनिटी सिस्टम व खान-पानी सही होने के साथ-साथ प्रोटोकोल के अनुसार डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से वे इस बीमारी से अब पूरी तरह से ऊबर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मेरा यही संदेश है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी हिदायतो ंको अनुपालना पूरी ईमानदारी से करें। अपने खान-पान का ध्यान रखें, क्योंकि इस बीमारी से लडऩे में हमारी इम्यूनिटी पावर बहुत ही बड़ा रोल अदा करती है। मॉस्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू

सिरसा, 23 अक्तूबर।


                जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार 26 अक्तूबर से 23 नवंबर 2020 तक आयोजित होने वाली हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी / सैकेंडरी (नियमित / ओपन), रिअपियर/कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमेंट, डीआईएंडडी (नियमित / रिअपियर) व अन्य परीक्षाओं को शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंदों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हंै।

https://propertyliquid.com


                जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ाण ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

For Detailed News-


इन स्कूलों में आयोजित की जाएगी परीक्षाएं :

                हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आर्य कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक संधु नर्सिंग होम, आर्य वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक भादरा तालाब(बी-1), राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड शाह सतनाम चौक (बी-1 व बी-2), राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक अनाज मंडी (बी-1 व बी-2), आरकेपी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेहरू पार्क के पास, आरएसडी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक सांगवान चौक, मिनर्वा हाई स्कूल नजदीक सुरतगढिया चौक, जय भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक टाउन पार्क रेलवे स्टेशन, सेंट्रल सीनियर सेकैंडरी स्कूल डीसी कॉलानी (बी-1 व बी-2), राजकीय हाई स्कूल महावीरदल रानियां गेट, डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल नजदीक शिव चौक, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर नजदीक पुलिस चौकी हिसार रोड़, राजकीय हाई स्कूल कीॢत नगर, राजकीय हाई स्कूल शाहपुर बेगू व जयश्री हाई स्कूल कीर्ति नगर में आयोजित की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विभागीय भजन पार्टियां गांव-गांव कर रही लोगों को नशा के प्रति जागरूक

सिरसा, 22 अक्तूबर।


नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणों के साथ-साथ उन्हें नशा न करने के लिए जागरूक कर रही हैं। भजन मंडली कलाकार गांव-गांव जाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। नशा पर आधारित गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को नशा के दुष्परिणामों के बारे में बताने के साथ ही उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

For Detailed News-


विभाग की लाला राम लीडर भजन पार्टी ने बुधवार को गांव पक्का शहीदां में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। लोगों को गांव को नशा मुक्त करने की दिशा में काम करने बारे प्रेरित किया। लोगों को बताया गया कि कैसे नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार की बर्बादी का कारण बन जाता है। लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें नशा मुक्ति की दिशा में संकल्पित होने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में भजन पार्टी सदस्य रामपाल ने भी सहयोग किया।


आमजन संकल्प के साथ जिला को नशा मुक्त बनाने में करें सहयोग : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति के बल पर नशे से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त करने के लिए आमजन को संकल्प के साथ इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा। कोई भी कार्य की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत होती है। नशा किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए घातक है। इसलिए इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर लडऩा होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर इलाज द्वारा नशा छुड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंस गया है, तो उसे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा उसे इलाज के लिए जागरूक करें। यदि कोई गांव नशा मुक्त होता है, तो उस गांव को विकास कार्यों के लिए अलग से धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसलिए ग्रामीण अपने गांव को नशा मुक्त करके विकास की ओर अग्रसर होने में भूमिका निभाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

युवा अपनी ऊर्जा सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाएं : बीडीपीओ अनिल कुमार

सिरसा, 22 अक्तूबर।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत खंड स्तर पर नशामुक्ति सैमीनारों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोसायटी द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां कार्यालय में नशामुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। नशामुक्ति सैमीनार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां अनिल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

For Detailed News-


                  बीडीपीओ अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अभियान की सफलता सामूहिक सहयोग पर निर्भर करती है। नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि जबतक समाज में एक-एक व्यक्ति सहयोग न करें, अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन न करें, तब तक नशा रुपि बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। समाज में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां युवा उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। इसके लिए केवल दृढ़ इच्छा शक्ति, मेहनत व लग्न की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। नशा हमारे देश को खोखला करता जा रहा है। विशेषकर युवा पीढी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशा करने वालों को नजदीकी नशा मुक्ति केंद्रों में भेजें और उनका ईलाज करवाएं। इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें ताकि नशा बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।


                  जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोसायटी द्वारा खंड स्तर पर नशामुक्ति सैमीनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सैमीनार में उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकता है। नशीले पदार्थों का सेवन कुछ मिनटों के लिए आनंद देता है पर इसके दूरगामी परिणाम बहुत गंभीर होते हैं। नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे निगल जाता है और जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है।


                  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा तथा सीएचसी रानियां के चिकित्सा अधिकारी डा. मिनल ने उपस्थितजनों को नशा क्या है, नशे के प्रकार, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तृत रूप में देकर नशा न करने बारे जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com


                  इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे, गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक व रैडक्रॉस के सहायक पवन कुमार ने कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों को मास्क वितरित किए। कार्यक्रम में रानियां खंड के विभिन्न गांवों से शिक्षक व ग्रामीण युवा मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पराली न जलाने का संकल्प लेकर पराली प्रबंधन को बनाया आमदनी का जरिया

सिरसा, 22 अक्तूबर।


                  खुशहाल जीवन और नई मंजिले पाने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन सपने उनके साकार होते हैं, जिनके हौसलों में उड़ान होती है। जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ दृढ इच्छा शक्ति व मजबूत इरादे होने चाहिए। अपने परिवार को समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए पनिहारी के किसान रणजीत सिंह पराली प्रबंधन के जरिये न केवल पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग दे रहे हैं बल्कि अपनी आमदनी बढाकर दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

For Detailed News-


                  किसान रणजीत सिंह ने खेती के साथ-साथ अन्य संसाधन अपनाकर अपनी आमदनी बढाने का इरादा किया और इन्हीं इरादों को पूरा करने के लिए उन्होंने 2018 में पराली प्रबंधन का कार्य शुरू किया। प्रदेश सरकार की नीतियों व कृषि विभाग के सहयोग के चलते उन्होंने 2019 में एचपी किसान समूह के माध्यम से एक बेलर खरीदा और अनुदान का लाभ भी उठाया। रणजीत सिंह के अनुसार गत वर्ष उन्होंने एक बेलर के माध्यम से दस लाख रुपये की आमदनी की, जिससे उनका हौसला और बढा। इसी हौसले प्रोत्साहित होते हुए उन्होंने इस वर्ष दो बेलर और खरीदे और जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पराली प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ-साथ वे किसानों को पराली न जलाने का संदेश देते हुए पराली प्रबंधन अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। रणजीत सिंह ने बताया कि खेती के साथ-साथ पराली प्रबंधन का कार्य अपनाकर हम अपनी आमदनी बढा सकते हैं। इसके अलावा साथ में अन्य व्यवसाय भी अपना सकते हैं। किसान रणजीत सिंह ने बताया कि जिला के किसान भी पराली प्रबंधन को लेकर गंभीर हैं और जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से पराली न जलाने का संकल्प भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक वे 60 एकड़ से अधिक एरिया में पराली प्रबंधन कर चुके हैं। किसान रणजीत सिंह  का कहना है कि अगर जिला में कोई भी किसान पराली प्रबंधन करवाना चाहता है तो उनसे सम्पर्क कर सकता है।


बेलर से इस प्रकार होता है पराली प्रबंधन :

                  सहायक कृषि अभियंता डी.एस यादव ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के निर्देशानुसार विभाग द्वारा जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतय अंकुश व पराली प्रबंधन को लेकर गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग द्वारा गांव स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी रखने के साथ-साथ किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करती हैं और पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि पराली का सही प्रबंधन करने से जहां पर्यावरण स्वच्छ रहता है, वहीं भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढती है। हैप्पी सीडर, बेलर, फेयर हैट सहित अन्य माध्यमों से कम समय में पराली प्रबंधन किया जा सकता है। बेलर से एक दिन में 30 एकड़ एरिया के धान की फसल के अवशेषों के गठठे तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेलर से गठठे बनाने से पहले हैरेक से अवशेषों को लाइन में एकत्रित किया जाता है, ताकि बेलर से गठठे सही प्रकार से बनाए जा सकें। इसके बाद बेलर द्वारा एकत्रित फसल अवशेषों के गठठे बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन की यह तकनीक किसानों के लिए आमदनी का जरिया भी है।

https://propertyliquid.com


किसानों ने भी माना पराली प्रबंधन को पर्यावरण सरंक्षण व आमदनी बढाने में सहयोगी :


                  धान की फसल कटाई के बाद बचे अवशेषों का जहां पर कई जागरूक किसान सही प्रबंधन करके इसे आमदनी का जरिया बनाने के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण मित्र बन रहे हैं। ये किसान दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। ऐसे ही किसान हैं सुरेंद्र कुमार, हरप्रीत सिंह, बलदेव प्रकाश, सतपाल सिंह व मांगे राम जो पराली को जलाने की बजाए उसका सही प्रबंधन करके अच्छी आमदनी ले रहे हैं। इनका मानना है कि जब से उन्होंने पराली का प्रबंधन करना शुरू किया है, तब से न केवल आमदनी बढी है, बल्कि भूमि की ऊपजाऊ शक्ति को भी बढावा मिला है। इनका कहना है कि हमें अपनी भावी पीढी को उपजाऊ भूमि व शुद्ध वातावरण देने के लिए आज ही सजग होना होगा, क्योंकि बढता प्रदूषण केवल मानव जाति के लिए नहीं बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी बेहद हानिकारक है। किसानों का मानना है कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर पराली न जलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन सामूहिक सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता, इसलिए हम सबको पराली न जलाने का व उसके सही प्रबंधन का संकल्प लेना होगा, ताकि हमारे जिला में पराली जलाने की एक भी घटना न हो।


पराली प्रबंधन करने वाले किसान को दिए जाएंगे एक हजार रुपये प्रति एकड़ या 50 रुपये प्रति क्विंटल : उपायुक्त बिढ़ाण


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रेरित करने के लिए कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। पराली न जलाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। सरकार द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन करने के लिए कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान भी दिया जाता है और पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को भी प्रोत्साहन स्वरुप राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिन किसानों ने बेलर द्वारा धान की पराली का प्रबंधन करवाया था उसकी प्रोत्साहन राशि बेलर मालिक को दी गई थी परंतु इस वर्ष जो किसान अपने धान की पराली का कृषि यंत्र द्वारा पराली प्रबंधन करवाएगा तो उस किसान को प्रति एकड़ अधिकतम एक हजार रुपये या 50 रुपये प्रति क्ंिवटल की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसान को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर अपना पूर्ण विवरण देकर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि किसान यदि औद्योगिक ईकाई में गांठों को बेचता है तो उसे संबंधित औद्योगिक ईकाई से बिल प्राप्त करना होगा। इसके अलावा यदि पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई भूमि पर गांठों को एकत्रित करता है तो ग्राम पंचायत एंव विभागीय कर्मचारियों द्वारा उसे सत्यापित प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा जिसे किसान द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड करना होगा ताकि किसान को पराली प्रबंधन बारे प्रोत्साहन राशि दी जा सके।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पुलिस विभाग ने कई चोरियों की गुत्थी सुलझाई, साढे 18 लाख रुपये की चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद

सिरसा, 20 अक्तूबर।


                    पुलिस विभाग की ओर से सितंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 459 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 18 लाख 53 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

For Detailed News-


                    पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 31 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 837 बोतल शराब ठेका देसी, 193 बोतल शराब नाजायज, 2 चलती भट्टïी, 1973 लीटर लाहण व 24 बोतल अंग्रेजी बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 42 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 226 किलो 850 ग्राम चूरापोस्त, 20 ग्राम स्मैक, 0.925 ग्राम अफीम, 90 ग्राम गाजा व 380 ग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 4 पिस्तोल व 3 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 8 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 57 हजार 590 रुपये की राशि बरामद की गई है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला में अब तक मिली 23 पराली जलने की घटनाएं, जलाने वालों पर 45 हजार रुपये का लगा जुर्माना

सिरसा, 20 अक्तूबर।


जिला में धान की कटाई शुरू हो गई है। जहां जागरूक किसान फसल कटाई के बाद बचे अवशेषों का सही प्रबंधन कर रहे हैं, वहींं कई किसान पराली का उचित निपटान करने की बजाए उन्हें जला रहे हैं। जिला में अब तक 23 पराली जलाने की घटनाएं मिल चुकी हैं। पराली जलाने को लेकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 हजार रुपये का जुर्माना किया जा चुका है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रशासन प्रदेश सरकार के जीरो बर्निंग लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है। पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए हरसैक के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है। अब तक जिला में हरसैक की रिपोर्ट के आधार पर 23 घटनाएं पराली जलाने की मिली हैं। पराली जलाने वालों पर अब तक 45 हजार रुपये का जुर्माना किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए गांव स्तर पर कमेटी गठित की हुई है। यह कमेटी हरसैक से मिली रिपोर्ट पर तुरंत मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।


उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे पराली को न जलाएं। पराली जलाने से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। प्रदूषित वातावरण जहां अनेकों बीमारियों को जन्म देता है, वहीं अस्थमा से ग्रस्त लोगों व बच्चों के लिए बड़ा ही घातक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि किसान भाई पराली को जलाने की बजाए उसका प्रबंधन करके दो कार्य अपने व सर्वहित में कर सकते हैं। एक पराली का प्रबंधन करके किसान अपनी आय में बढोतरी कर सकते हैं, दूसरा पराली का उचित निपटान करके पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बन सकते हैं।

https://propertyliquid.com


जीरो बर्निंग लक्ष्य को प्राप्त करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रदेश सरकार कृषि विभाग के माध्यम से ऐसी पंचायतें जोकि सरकार के जीरो बर्निंग लक्ष्य की दिशा में बेहतर कार्य करेंगी, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसलिए सरपंच गांव में लोगों को पराली न जलाने की लिए जागरूक करें। ग्रामीणों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के साथ-साथ उन्हें प्रशासन की ओर से पराली जलाने पर की जाने वाली कार्रवाई बारे भी अवगत करवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पिक-अप गाड़ी में सवार तीन लोग 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू

For Detailed News-

सिरसा, 19 अक्तूबर………… पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खारी सुरेंरा क्षेत्र से पिक-अप गाड़ी में सवार तीन लोगों को 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान  शंकर लाल पुत्र हेतराम, गोपाल पुत्र ईश्वर सिंह व नेतराम पुत्र राजी राम निवासियान ढाणी तेत्रवाल जिला चूरु राजस्थान के रुप में हुई । पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व मे  गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खारी सुरेंरा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान पिक-अप गाड़ी में सवार तीन लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त पिक-अप गाड़ी व उसमें सवार लोगों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 40 किलोग्राम डोडाचूरा पोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए  लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नामे पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में स्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण पर खर्च होंगे करीब 65 करोड़ रुपये, 26 करोड़ रुपये राशि से अधिक के निर्माण कार्य पूरे : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 19 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले छ: वर्षों के दौरान जिला में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों नए भवनों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इनमें से अधिकतर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बाकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, उन पर 26 करोड़़ 47 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। इसी प्रकार 38 करोड़ 37 लाख रुपये राशि के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जिला में उक्त सभी निर्माण कार्यों पर लगभग 65 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

For Detailed News-


13 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण पर खर्च हुए 26 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला में 13 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इनमें नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि डबवाली में 100 बिस्तरीय नागरिक अस्पताल पर 5 करोड़ 49 लाख 97 हजार रुपये, माधोसिंघाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन पर 2 करोड़ 52 लाख 73 हजार रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथुश्री चौपटा के भवन पर 4 करोड़ 96 लाख 60 हजार रुपये, गांव गंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 करोड़ 56 लाख 89 हजार रुपये, गांव बनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 करोड़ 5 लाख 61 हजार रुपये, गांव धोतड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 करोड़ 39 लाख 22 हजार रुपये, गांव बनसुधार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण पर 3 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है।


उन्होंने बताया कि गांव जमाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर 3 करोड़ 60 लाख रुपये, गांव दड़बा कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 3 करोड़ 60 लाख रुपये, गांव भावदीन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 करोड़ 60 लाख रुपये, गांव मलड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर 32 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार गांव साहुवाला प्रथम व गांव करीवाला में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर 32-32 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है।

https://propertyliquid.com


38 करोड़ 37 लाख रुपये के निर्माण कार्य प्रगति पर :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला में 38 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि की लागत के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उनमें रानियां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडागुढा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कागदाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंग, उप स्वास्थ्य केंद्र मिठड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र कालांवाली, उप स्वास्थ्य केंद्र खुईयां, उप स्वास्थ्य केंद्र खाई शेरगढ, उप स्वास्थ्य केंद्र झोरडनाली, उप स्वास्थ्य केंद्र कुस्सर, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटली, उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र गुडिया खेड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र कंवरपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिठनपुरा व उप स्वास्थ्य केंद्र अमृतसर कलां के निर्माण कार्य शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2020

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

Adhiraj Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

https://propertyliquid.com