उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में एमसी कॉलोनी नजदीक कंबोज पीजी (01666-222626), नोहरिया गेट नजदीक जतिन बेकरी, ग्रेवाल बस्ती गली नंबर 5, कीर्ति नगर गली नंबर 4 व 9, अग्रसेन कॉलोनी एसबीआई वाली गली व गली नंबर 5, सुभाष कॉलोनी नजदीक सालासर मंदिर (01666-220525), रेलवे कॉलोनी नजदीक प्राईमरी रेलवे स्कूल (01666-231285), खाना कॉलोनी नजदीक आनंदपुर कुटिया (93557-96000), रानियां में वार्ड नंबर 11 जेज कॉलोनी (01698-250316), खंड बडागुढ़ा के गांव मत्तड़ नजदीक राजकीय हाई स्कूल (सरपंच 94788-79600/सचिव 93069-95611) व गांव लहंगेवाला (सरपंच 98782-02549/सचिव 93069-95611) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-30 09:03:262020-10-30 09:03:29कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 1968 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 33,086 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 3658 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1236 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 492 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 2533 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 18446 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 2739 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2372 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 4725 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 10,595 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 13,753 मीट्रिक टन, सुरतिया में 3618 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 416 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 1052 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 313 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 114 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 255 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 1775.9 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 737 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-30 08:56:392020-10-30 08:56:42जिला की मंडियों में 99,637 मीट्रिक टन धान व 4246.9 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य आयु के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है तथा पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आने वाले केस इस योजना में कवर नहीं होंगे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु और दुर्घटना के कारण विकलांगता होने पर एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इस योजना के तहत कवरेज के दायरे में केवल वही हरियाणा निवासी और राज्य के मूल निवासी आएंगे जो कि नामांकन न होने या किसी अन्य कारण से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ उठाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मृत्यु, रेल, सडक़ या हवाई दुर्घटनाओं, दंगों, हड़ताल और आतंकवाद जैसी दुर्घटनाओं के कारण स्थायी विकलांगता या विकलांगता, सांप के काटने, डूबने, विष, करंट लगने, ऊंचाई से गिरने, मकान या भवन के गिरने, अग्नि, विस्फोट, हत्या, जानवरों के हमले, भगदड़ और घुटन, पाला मारने, लू लगने, बिजली गिरने, जलने, भूख या भुखमरी (केवल मृत्यु) और प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु जैसे मामले कवर होंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना में व्यावसायिक खतरों जैसे कि थ्रेशिंग मशीन या औद्योगिक मशीन या किसी अन्य अप्राकृतिक घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी विकलांगता या विकलांगता भी शामिल होंगी। योजना के तहत युद्ध और इससे संबंधित खतरे, परमाणु जोखिम और जानबुझ कर स्वयं को चोट पहुंचाने, आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास, मादक पेय या मादक पदार्थों के कारण, यात्री के रूप में हवाई यात्रा के अलावा हवाई गतिविधियों में लिप्त होने तथा आपराधिक इरादे से किसी भी कानून का उल्लंघन करने के मामले शामिल नहीं होंगे। इस योजना के तहत पीएमएसबीवाई के अंतर्गत स्वीकृत लाभ का 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा। अर्थात दुर्घटना मृत्यु के लिए एक लाख रुपए और दुर्घटना के कारण दोनों आंखों की पूर्ण या रि-कवरेबल हानि या दोनों हाथों या पैरों की हानि या एक आँख की दृष्टि खोने या हाथ या पैर की हानि के मामले में एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकलांगता के मामले में लाभ का भुगतान दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को किया जाएगा, जबकि मृत्यु के मामले में लाभ वरीयता के आधार पर जीवित पति या पत्नी (यदि पुनर्विवाह न किया हो), सभी अविवाहित बच्चों को बराबर हिस्सा, माता तथा पिता को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मृत्यु के मामले में, इस योजना के तहत जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, दुर्घटना पीडि़त का आयु प्रमाण, दुर्घटना पीडि़त और पात्र रिश्तेदार (मृत्यु के मामले में) का आधार कार्ड, एफआईआर या पुलिस रोजनामचा रिपोर्ट, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र और यदि दावेदार जीवित पति या पत्नी है तो इस आशय का हलफनामा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है, शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह, विकलांगता के मामले में, जमा किए गए दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा डॉमिसाइल प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, आधार कार्ड और विकलांगता की प्रतिशतता तथा उसके प्रकार की पुष्टिï करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट तथा मेडिको-लीगल रिपोर्ट शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मृत्यु की तिथि के छह महीने बाद तथा विकलांगता की तिथि से 12 महीनों बाद जमा करवाए गए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-30 08:52:002020-10-30 08:52:03डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना के तहत दी जाती है एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता : उपायुक्त प्रदीप कुमार
लोगों की समस्याओं का समाधान व कोरोना फैलाव पर अंकुश प्राथमिकता : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा के नवनियुक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार ने वीरवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। उपायुक्त सिरसा के कार्यभार संभालने से पहले प्रदीप कुमार निदेशक मौलिक शिक्षा एवं अतिरिक्त सचिव हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसके पहले वर्ष 2000 से 2001 तक डबवाली में एसडीएम व वर्ष 2016 में सिरसा में ही अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर अपने सेवाएं दे चुके हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले। इसके अलावा नागरिकों की समस्याओं का निदान भी तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग से तालमेल स्थापित कर और तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गंभीरता से कार्य किया जाएगा और जागरुकता अभियान में तेजी लाकर जन-जन को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों के पूर्णत: सहयोग से ही जिला से नशे को जड़मूल से समाप्त किया जा सकता है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मंगलवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 81773 मीट्रिक टन धान व 3652.7 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 1254 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 26643 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 3401 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1236 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 419 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 2214 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 13579 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 2739 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 1876 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 4725 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 8570 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 11774 मीट्रिक टन, सुरतिया में 2954 मीट्रिक टन तथा थिराज में 389 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 792 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 308 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 114 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 242 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 1510.05 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 686.65 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-28 12:15:292020-10-28 12:15:32जिला की मंडियों में 81773 मीट्रिक टन धान व 3652.7 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि आयुर्वेद विश्व का प्राचीनतम चिकित्सा विज्ञान है, जो कि पूर्णरूप से प्राकृतिक सिद्धान्तों पर आधारित है। आयुर्वेद केवल चिकित्सा विज्ञान ही नहीं बल्कि स्वयं में पूर्ण जीवन शास्त्र है। हमारी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता में आयुर्वेद का विशेष महत्व है। आज आयुर्वेद गंभीर से गंभीर बीमारी के ईलाज में कारगर साबित हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद व योग को बढ़ावा देने के लिए न केवल ग्राम स्तर पर व्यायामशालाएं बनाई जा रही है बल्कि समय-समय पर आमजन को योग के प्रति जागरुक व प्रेरित किया जा रहा है। आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली में स्वस्थ शरीर का होना बहुत जरुरी है इसलिए नियमित व्यायाम, पोष्टिïक भोजन के साथ-साथ आयुर्वेद का महत्व और बढ़ जाता है। विशेषकर कोरोना काल में हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में शुद्ध आहार के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में योग को भी अपनाना चाहिए।
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा आर्युवेद को बढ़ावा देने के लिए जिला में आयुष डिस्पेंसरियां खोली जा रही है जिनके माध्यम से लोगों को आयुर्वेद से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश सरकार के प्रथम व द्वितीय कार्यकाल के पहले वर्ष के दौरान जिला में 94 लाख 86 हजार 546 रुपये की लागत के 12 प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं तथा 64 लाख 90 हजार रुपये की लागत के 5 प्रोजेक्टों पर कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा विभाग द्वारा 20 लाख 93 हजार 115 रुपये की लागत से 13 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों को आयुष हैल्थ वैलनेस केंद्रों के रुप में अपग्रेड का कार्य प्रगति पर है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि 16 लाख 72 हजार 280 रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल सिरसा में आयुष विंग का विस्तार किया गया। इसके अलावा 12 लाख 25 हजार रुपये की लागत से गांव भरोखां में, 13 लाख 43 हजार 930 रुपये की लागत से गांव फतेहपुर वैदवाला में, 12 लाख 43 हजार रुपये की लागत से गांव गदली राजपुताना में, 13 लाख 8 हजार रुपये की लागत से गांव मंगाला में, 12 लाख 72 हजार 336 रुपये की लागत से गांव शेखुपुरिया में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निर्माण किया जा चुका है। इसी प्रकार 3 लाख 21 हजार रुपये की लागत से गांव कागदाना, 2 लाख रुपये की लागत से गांव नरेलखेड़ा, 2 लाख रुपये की लागत से गांव मिठी सुरेरां, 2 लाख एक हजार रुपये की लागत से गांव मोडियाखेड़ा, 3 लाख रुपये की लागत से गांव अलीकां तथा 2 लाख रुपये की लागत से गांव बप्प में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवनों की मुरम्मत करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि गांव ढुकड़ा में 12 लाख 25 हजार रुपये की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निर्माण किया जा रहा है जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार गांव अबूबशहर में 13 लाख 8 हजार रुपये की लागत से (70 प्रतिशत कार्य पूर्ण), गांव सिकंदरपुर में 14 लाख 98 हजार रुपये की लागत से (80 प्रतिशत कार्य पूर्ण), गांव साहुवाला द्वितीय में 12 लाख 25 हजार रुपये की लागत से (60 प्रतिशत कार्य पूर्ण) तथा गांव जंडवाला बिश्रोइयां में 12 लाख 34 हजार रुपये की लागत से (60 प्रतिशत कार्य पूर्ण) राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त गांव बप्पा में 99 हजार 567 रुपये की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में हैल्थ वैलनेस केंद्र को अपग्रेड किया जा रहा है। इसी प्रकार 99 हजार 890 रुपये की लागत से गांव ढुकड़ा, 99 हजार 678 रुपये की लागत से गांव फतेहपुर वैदवाला, एक लाख रुपये की लागत से गांव कागदाना, 99 हजार 789 रुपये की लागत से गांव मंगाला में, 99 हजार 450 रुपये की लागत से गांव फुलकां में, 99 हजार 340 रुपये की लागत से गांव अलीकां में, 2 लाख 99 हजार 120 रुपये की लागत से गांव आनंदगढ़ में, 99 हजार 250 रुपये की लागत से गांव गदली राजपुताना में, 2 लाख 98 हजार 720 रुपये की लागत से गांव जमाल, एक लाख रुपये की लागत से गांव जोधकां, 2 लाख 98 हजार 765 रुपये की लागत से मि_ïी सुरेरां व 2 लाख 99 हजार 546 रुपये की लागत से गांव नरेलखेड़ा में आयुष हैल्थ वैलनेस केंद्रों के अपग्रेड का कार्य प्रगति पर है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-28 11:51:362020-10-28 11:51:39जिला में नई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बनाने व मुरम्मत पर 94 लाख से अधिक खर्च : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
एसडीएम अश्वनी कुमार ने बुधवार को स्थानीय बिश्रोई मंदिर के पास ओवर लोडिंग को लेकर रोड़ी से भरे ट्रक चालक का एक लाख 44 हजार रुपये का चालान किया। निर्धारित मापदंडों की पालना न करने पर एसडीएम ने ओवर लोडिंग व यातायात नियमों की अनदेखी करने पर ट्रक चालक पर जुर्माना किया।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन चालक निर्धारित गति अनुसार ही वाहन चलाएं क्योंकि अत्यधिक गति होने से हादसे होने का अंदेशा रहता है जिससे खुद के साथ-साथ दूसरों को भी जानमाल का नुकसान होता है। इसके अलावा दुपहिया वाहन चालक भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना के साथ-साथ हेलमेट जरुर लगाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-28 11:43:542020-10-28 11:43:56एसडीएम ने ओवर लोडिंग मामले में किया ट्रक का चालान
एसडीएम दिलबाग सिंह ने बुधवार को ऐलनाबाद अनाजमंडी में फसल आवक, खरीद और उठान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध व फसल की सुचारू रूप से खरीद को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने स्वयं मॉश्चर मीटर से फसल में नमी की मात्रा व इलैक्ट्रोनिक कांटों की जांच की। उन्होंने कहा कि नमी मापते समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दें। किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि आवक के तुरंत बाद खरीद होनी चाहिए। किसान अपने शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में फसल लेकर आएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रख जाए और सफाई व्यवस्था दुरुस्थ होनी चाहिए ताकि गंदगी न फैले।
पराली न जलाएं बल्कि सही प्रबंधन कर अपनी आमदनी बढ़ाएं किसान : एसडीएम दिलबाग सिंह
एसडीएम दिलबाग सिंह ने किसानों से आह्वïान करते हुए कहा कि फसल अवशेष न जलाएं बल्कि पराली का सही प्रबंधन कर अपनी आमदनी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि उपजाऊ शक्ति बढ़ाने वाले मित्र कीट भी नष्टï हो जाते हैं और धीरे-धीरे भूमि बंजर बन जाती है। इसके अलावा पराली जलाने से श्वास संबंधी अनेक बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को पराली न जलाने के बारे में जागरुक करें और पराली जलाने पर प्रशासनिक कार्रवाई के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के दौरान किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करें और फसल अवशेषों को खेतों की मिट्टïी में ही मिला दें ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-28 11:40:222020-10-28 11:40:25एसडीएम दिलबाग सिंह ने ऐलनाबाद अनाजमंडी का दौरा कर फसल खरीद का लिया जायजा
जिला में कॉटन कल्टीवेशन स्कीम एवं स्टेट प्लान एससी स्कीम के तहत अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्र कॉटन सीड ड्रील एंव पावर/बैटरी चालित स्प्रे पम्पों का ऑनलाइन ड्रा मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (ना.), सिरसा जयवीर यादव की अध्यक्षता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में निकाला गया।
सहायक कृषि अभियंता डीएस यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कॉटन कल्टीवेशन स्कीम एवं स्टेट प्लान एससी स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के लक्ष्य प्राप्त हुए थे। कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के लिए 10 सितंबर 2020 तक विभागीय वैबसाइट एग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर बैटरी चालित स्प्रे पंप, पावर/इंजन चालित स्प्रे पंप, कॉटन सीड ड्रील के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसी प्रकार स्टेट प्लान एससी स्कीम के तहत 31 जुलाई 2020 तक बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत 30 कॉटन सीड ड्रील के लक्ष्य के विरुद्ध 94 आवेदन, 200 पावर/र्ईंजन चालित स्प्रे पंप के लक्ष्य के विरुद्ध 601 आवेदन एवं 200 बैटरी चालित स्प्रे पंप के लक्ष्य के विरुद्ध 497 आवेदन प्राप्त हुए है। स्टेट प्लान एससी स्कीम मे 10 के लक्ष्य के विरुद्ध 17 आवेदन प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि सभी यंत्रों के लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति मे विभागीय दिशा-निर्देशानुसार आवेदकों को अनुदान के लिए ड्रा के माध्यम से चयन किया गया। कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत कॉटन सीड ड्रील के लिए 30, बैटरी ऑपरेटिड पंप के लिए 200, पावर ऑपरेटिड पंप के लिए 200 एवं स्टेट प्लान एससी स्कीम मे 10 सफल लाभार्थियों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त शेष बचे हुए आवेदकों की प्रतिक्षा का ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सिरसा, उपमंडल कृषि अधिकारी, सिरसा, विषय विशेषज्ञ, एग्रो एवं आमंत्रित किए हुए किसान भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-27 17:06:032020-10-27 17:06:07एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में कॉटन सीड ड्रील एवं पावर / बैटरी चालित स्प्रे पंपो का निकला ड्रा
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के दौरान सभी क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं जिनके परिणाम स्वरुप समाज के सभी वर्गों के लोग लाभांवित हुए हैं। सांसद दुग्गल मंगलवार को लघु सचिवालय सिरसा स्थित सरल केंद्र में प्रदेश स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पवन बेनीवाल, गुरदेव सिंह राही, रेणू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज, रत्नलाल बामणिया, भूपेश मेहता, जेजेपी नेता रोहित गनेरीवाला, युवा नेता अमन चोपड़ा, पार्षद सुमन शर्मा, नक्षत्र सिंह, निरज बंसल, सुनील बामणिया, कर्ण दुग्गल आदि मौजूद थे। इनके अलावा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला सिरसा को 54 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 12 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास की सौगात देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अभी चार वर्ष और शेष हैं और इस अवधि में इतने विकास कार्य किए जाएंगे और जनसुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिनके कारण हरियाणा देश का एक विकसित प्रदेश होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास नीति के अनुरुप विकास कार्यक्रम और जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व विपक्षी दलों के विधायक कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में भी प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के समान रुप से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हिसार से प्रदेश स्तरीय उदï्घाटन व शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सिरसा में 5418.23 लाख रुपये की 12 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम में बिजली निगम, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय शहरी निकाय की 1541.64 लाख की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन व 3876.59 लाख की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीणों को लाल डोरे से मुक्त करते हुए उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलवाने के लिए स्वामित्व योजना का हाल ही में शुभारंभ किया गया था। स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण को उनकी संपत्तियों का मालिकाना हक देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस सराहनीय पहल से निश्चित रुप से प्रदेश में विकास को और गति मिलेगी और भविष्य में भी नागरिकों के सुझाव अनुसार विकास कार्य करवाए जाएंगे।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित में है और विपक्ष किसानों को अपनी ढाल बना कर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों के बारे में किसानों से लगातार बातचीत जारी है और उनकी शंकाओं को दूर करते हुए किसान हित के बारे में उन्हें बताया जा रहा है। अब किसान इन कानूनों से फायदों के बारे में समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदने के लिए कृतसंकल्प है और किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। किसानों की आय का दौगुना करना सरकार की प्राथमिकता है और किसान हित के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है।
पत्रकारों द्वारा बरोदा उप चुनाव के बारे में पूछे गए प्रश्र का जवाब देते हुए सांसद दुग्गल ने कहा कि बरोदा में भी भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगा। बरोदा की जनता सरकार के विकास कार्यों व नीतियों पर मोहर लगाते हुए जींद उप चुनाव की तर्ज पर बरोदा में भी कमल का फूल खिलाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त बेहद मेहनती व लग्रशील युवा हैं और उनकी अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर ख्याती है और वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर व्यक्ति को घर तक और घर पर ही सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ पहुंचे। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपनी दूसरी पारी में जनहित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सराहनीय परिणाम सामने आए हैं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने मुख्यअतिथि सांसद सुनीता दुग्गल व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया और सभी 12 विकास परियोजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सांसद दुग्गल ने इन परियोजनाओं का किया उदï्घाटन व शिलान्यास :
सांसद सुनीता दुग्गल ने सरल केंद्र सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में 1541.64 लाख रुपये की लागत की पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें गांव मौजू की ढाणी में 302.69 लाख रुपये की लागत से बने 33केवी सब स्टेशन, गांव दड़बां में 355.20 लाख रुपये की लागत से बने 33केवी सब स्टेशन, गांव चक्कां में 420.75 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बनसुधार में 360 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आवासीय परिसर तथा रानियां में 103 लाख रुपये की लागत से बने सामूदायिक भवन व दुकानों का उदï्घाटन किया। इसके अलावा सांसद दुग्गल ने कार्यक्रम में 3876.59 लाख रुपये की लागत की सात अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 470.09 लाख रुपये की लागत से गांव ममेरा कलां व 546.26 लाख रुपये की लागत से गांव बकरियांवाली में बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया। साथ ही 633.17 लाख रुपये की लागत से गांव बड़ागुढा में बनने वाले सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आवासीय परिसर के कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा 878.40 लाख रुपये की लागत से खंड ओढ़ां में कालांवाली से माखा-असीर की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, 456.87 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में गांव बप्पां से कमाल तक की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, 487.62 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में राष्ट्रीय राजमार्ग से दौलतपुरिया वॉया रघुआना सड़क का अपग्रेडेशन तथा 404.18 लाख रुपये की लागत से गिदडख़ेड़ा से अबूबशहर तक की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों को चौड़ा व सुदृढ़ करने का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-27 16:55:232020-10-27 16:55:28मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में आयोजित प्रदेश स्तरीय उदï्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से सिरसा जिला को 5418.23 लाख रुपये की 12 परियोजनाओं की दी सौगात