Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : डॉ. आर.पी सिहाग

सिरसा, 3 नवंबर।


पर्यावरण सरंक्षण आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इस दिशा में सभी को मिलकर आगे बढकर पौधारोपण करना होगा। यदि हर व्यक्ति पौधा लगाए तो पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कामयाबी अवश्य मिलेगी। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए सभी लोग पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान दें।

For Detailed News-


यह बात संयुक्त निदेशक(कपास) डॉ. आर.पी सिहाग ने मंगलवार को सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय परिसर में त्रिवेणी लगाने उपरांत कही। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कार्यालय परिसर में अपने हाथों से पौधारोपण किया। कार्यालय परिसर में भिन्न-भिन्न किस्म के सैंकड़ों पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर  उप निदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग डा. बाबू लाल, बीज विश्लेषक डा. जितेंद्र अहलावत, सहायक कृषि अभियंता डीएस यादव, कृषि विकास अधिकारी बलराज गौरा, एआई विरेंद्र सिंह, वरिष्ठ आशुलिपिक सुनील यादव  आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


संयुक्त निदेशक डा. आर.पी सिहाग ने कहा कि पर्यावरण को सरंक्षित करना हम सबकी जिम्मेवारी है। यह एक सामाजिक सरोकार का कार्य है। पौधारोपण अभियान के साथ सभी को जुडऩा चाहिए और पौधा लगाकर इसमें अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज सहायक पौधा सरंक्षण कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वे स्वयं तो पौधारोपण करें ही, दूसरों को पौधोरोपण करने के लिए प्रेरित करें।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

निजी स्कूल संचालक विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र का करवाएं अपडेशन : एडीसी

सिरसा, 3 नवंबर।


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। भविष्य में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं भी शामिल हैं। निजी स्कूल संचालक एक सप्ताह के अंदर विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र का अपडेशन करवाएं। यदि किसी ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, उसका रजिस्ट्रेशन करवाएं।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में परिवार पहचान पत्र के अपडेशन कार्य को लेकर निजी स्कूल संचालकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपस्थित स्कूल संचालकों को परिवार पहचान पत्र के अपडेशन, नये रजिस्ट्रेशन आदि बारे विस्तार से जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश आदि उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेशन करवाया जाना जरूरी है। जहां पहले जिला में योजना के तहत परिवारों को रजिस्टर्ड किया गया था। अब रजिस्टर्ड परिवारों के डाटा को अपडेट किया जा रहा है। विभिन्न विभागों को अपडेशन कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी अपडेशन कार्य में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी निजी स्कूल संचालक एवं प्राध्यापक अपने स्कूल के विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र का अपडेशन करवाएं, ताकि योजना के तहत रजिस्टर्ड डाटा को फाइनल कर परिवार पहचान पत्र जारी किए जा सकें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र इस योजना का उद्ेश्य परिवार का सत्यापित, प्रमाणिक व नीय डेटाबेस तैयार करना है। भविष्य में प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जायेगा। इसलिए स्कूल संचालक व प्राध्यापक योजना के अपडेशन कार्य को रूचि लेकर करें और इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो डीआईओ से संपर्क कर सकते हैं। 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सीएम विंडो की लंबित शिकायतों के निपटान में व्यक्तिगत रूची लें अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 3 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सीएम विंडों की लंबित शिकायतों के निपटान कार्य में अधिकारी व्यक्तिगत रूची लें, ताकि जल्द से जल्द शिकायतों का निपटान हो सके। सभी विभागाध्यक्ष 6 नवंबर तक अपने विभाग से संबंधित सीएम विंडों की लंबित शिकायतों को निपटाना सुनिश्चित कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भिजवाएं।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार मंगलवार को लघुसचिवालय के कमना नम्बर-63 में सीएम विंडो की लंबित शिकायतों के निपटान कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप, सीएम विंडो इंचार्ज आजाद सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  


उन्होंने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित न रहे। पोर्टल पर जो भी शिकायत लंबित हैं, उनका प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए निपटारा करें। प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर लंबित शिकायतों का निपटान करवाएं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

किसानों से संवाद कर पराली प्रबंधन के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त

सिरसा, 3 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्य में हमेशा सफलता मिलती है। इसी सोच के साथ हमें जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करना होगा। किसानों के साथ संवाद कर उन्हें पराली जलाने से होने वाले नुकसान व इसके प्रबंधन से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक करें।

For Detailed News-


उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी के लिए लगाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, डीडीए बाबू लाल, सहायक कृषि अभियंता डीएस यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में प्रगतिशील किसान रणजीत सिंह ने पराली प्रबंधन को लेकर अपने अनुभव सभी के साथ सांझा किए और दूसरे किसानों को भी पराली प्रबंधन के लिए अपना संदेश दिया। बैठक उपरांत उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की  जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन गांव-गांव जाकर लोगों को पराली न जलाने बारे जागरूक करेंगी और किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे कृषि उपकरणों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगी।


उपायुक्त ने कहा कि सिरसा के लोग सहयोगी प्रवृति के हैं। प्रदेश या केंद्र सरकार का सामाजिक सरोकार से जुड़ा कोई भी अभियान रहा हो, वो अभियान सबसे पहले सिरसा जिला में ही सफल हुआ। जागरूकता के मामले में व प्रशासन का सहयोग करने में सिरसा के लोग हमेशा अग्रणी रहे हैं। इसलिए यदि किसानों के साथ संवादकर उन्हें पराली जलाने से होने वाले नुकसान व इसके प्रबंधन के फायदों के बारे में बताया जाए तो वो स्वयं इसमें अपना सहयोग देंगे। उन्होंने उपस्थित नोडल अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे फिल्ड में जाकर किसानों के साथ संवाद करें। इस कार्य में संबंधित सरपंच का सहयोग लें। जो जिम्मेवारी उन्हें दी गई है, उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करें। जिला में पराली जलाने की कोई घटना न हो इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी इस दिशा में कामयाबी मिलेगी। हमारे लिए यह चुनौती है, इसे स्वीकार कर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए आगे बढें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर माननीय उच्च न्यायालय पूरी तरह से सख्त है। इसके अलावा एनजीटी ने भी इस संबंध में कड़ा रूख अपनाया हुआ है। इसलिए जिस भी अधिकारी या कर्मचारी को जो जिम्मेवारी दी गई है, उसका गंभीरता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि रेड जोन क्षेत्र में विशेष फोक्स रखा जाए। यदि हम यहीं से प्रभावी शुरूआत करेंगे, तो इसका दूसरे जोन में भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाएं इस समय गंभीर विषय है। पराली जलाने से किसान का भी नुकसान होता है। पराली जलाने से जहां जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं उसके कीट मित्र नष्ट हो जाते हैं। इसलिए किसानों को समय रहते जागरूक होना होगा और पराली प्रबंधन कर पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी की भूमिका निभानी होगी।


पनिहारी के किसान रणजीत ने पराली प्रबंधन के अनुभव किए सांझा :


जिला के गांव पनिहारी के प्रगतिशील किसान रणजीत सिंह ने बैठक में पराली प्रबंधन बारे अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने बताया कि वे अब तक सौ एकड़ के करीब एरिया में पराली का प्रबंधन कर चुके हैं। पराली प्रबंधन में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। जिस एरिया में पराली प्रबंधन किया, उसमें बिजाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई, बल्कि बिजाई आसानी से हुई है। उन्होंने कहा कि वे स्ट्रा बेलर, सुपर सीडर आदि उपकरणों से पराली प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पीपीपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, अपडेशन कार्य में लाएं तेजी : एडीसी

सिरसा, 02 नवंबर।


              अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्ेश्य परिवार का सत्यापित, प्रमाणिक व विश्वसनीय डेटाबेस तैयार करना है। भविष्य में प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जायेगा। योजना के अपडेशन कार्य में तेजी लाई जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

For Detailed News-


              अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) अपडेशन कार्य को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुकन्या जनार्दन, सीडीपीओ डा. दर्शना सिंह, डीआईओ एनआईसी रमेश कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


              अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में कुल 3 लाख 12 हजार 671 परिवारों को योजना के तहत रजिस्टर्ड किया गया है। इन सभी रजिस्टर्ड डाटा को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्ेश्य परिवार की एक यूनिट आईडी तैयार कर पात्र व्यक्ति को विभिन्न सरकारी योजनाओं का पारदर्शी व त्वरित लाभ पहुंचाना है। इसलिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से अपडेशन कार्य में तेजी लाएं ताकि जल्द से जल्द परिवार पत्रहचान पत्र के डाटा बेस का अपडेशन कार्य पूरा हो  सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता से लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को एक लक्ष्य के साथ इस कार्य को करने बारे दिशा-निर्देश दें।

https://propertyliquid.com


विभागों को दिया 10 नवंबर तक का टारगेट :


              अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने संबंधित विभागों को परिवार पहचान पत्र के अपडेशन कार्य में तेजी लाने के उद्ेश्य से 10 नवंबर तक का टारगेट दिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक जो लक्ष्य अपडेशन कार्य का दिया है, उसे प्राथमिकता से करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में मुख्याध्यापक के माध्यम से परिवार पहचान पत्र के अपडेशन का कार्य करवाएं। सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में फैमिली आईडी के डाटा को अपडेट करवाने का कार्य करवाया जाए। इसके लिए स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को किया जाए।


              उन्होंने पीओआईसीडीएस को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा परिवार पहचान पत्र डाटा को अपडेट करवाया जाए। इसके लिए डीआईओएनआईसी से सहयोग लिया जा सकता है। प्रत्येक आंगनवाड़ी वर्कर को अपडेशन कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। इसी प्रकार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्राम सचिव के माध्यम से गांव में सरपंच के सहयोग से अपडेशन कार्य करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, नगर परिषद आदि विभागों को भी परिवार पहचान के अपडेशन कार्य के लिए 10 नवंबर तक का लक्ष्य देते हुए इस कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।


              अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फैमिली आईडी को अपडेज जरूर करवा लें। यदि किसी ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वह अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर बनवा सकता है और अपनी फैमिली आईडी को अपडेट भी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान के माध्यम से ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपनी फैमिली आईडी अवश्य बनवा लें।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पराली जलाने की घटनाओं पर रोक के लिए नोडल अधिकारी रखें कड़ी निगरानी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 02 नवंबर।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें। जहां कहीं भी फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करें। किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताएं और उन्हें पराली को जलाने की बजाए इसके उचित निपटान बारे जागरूक किया जाए। अधिकारी रैड व ऑरेंज जोन में विशेष रूप से फोक्स रखें और वहां के किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित करें।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता धर्मवीर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त जिला में पराली जलाने की घटनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम व नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखें तथा फसल अवशेष जलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में तालमेल बनाते हुए लोगों को पराली न जलाने बारे जागरूक करेंगे। यदि कोई व्यक्ति अपने पराली जलाने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत जुर्माना लगाएं तथा नियमानुयार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि रैड व ऑरेंज जोन में आने वाले गांवों पर कड़ी निगरानी रखें तथा जहां कहीं भी हरसेक या अन्य किसी माध्यम से पराली जलाने की सूचना मिलती है, अधिकारी तुरंत कार्रवाही करें। इसके अलावा ग्राम सभाओं के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। ग्रामीणों को बताएं कि जहां एक तरफ फाने जलाने से जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है वहीं अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है तथा साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति भी कमजोर हो जाती है। किसान पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करें ताकि पशुओं के लिए चारे की कमी न हो और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़े।


              उन्होंने कहा कि पराली जलाने से बढ़ता प्रदूषण बेहद चिंता का विषय है और प्रदूषित व जहरीली हवा मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी घातक है। इस हालात से निपटने के लिए हम सब को सामूहिक प्रयास करने होगें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए पंचायती राज संस्थाओं समेत किसानों व अन्य ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत की जिम्मेदारी भी तय की गई है। उन्होंने कहा कि जो पंचायतें इस बार जीरो बर्निंग यानि फानों में आग नहीं लगाने की दिशा में अच्छा कार्य करेगी, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान पर ग्राम पंचायत को 10 लाख, द्वितीय स्थान पर रहने वाली ग्राम पंचायत को 5 लाख तथा तीसरे स्थान वाली ग्राम पंचायत को 3 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


पराली प्रबंधन करने वाले किसान को दी जाती है एक हजार रुपये प्रति एकड़ या 50 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि : उपायुक्त प्रदीप कुमार


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन करने के लिए कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान भी दिया जाता है और पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को भी प्रोत्साहन स्वरुप राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि जो किसान अपने धान की पराली का कृषि यंत्र द्वारा पराली प्रबंधन करवा रहे हैं, उस किसान को प्रति एकड़ अधिकतम एक हजार रुपये या 50 रुपये प्रति क्ंिवटल की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके लिए किसान को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर अपना पूर्ण विवरण देकर पंजीकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसान यदि औद्योगिक ईकाई में गांठों को बेचता है तो उसे संबंधित औद्योगिक ईकाई से बिल प्राप्त करना होगा। इसके अलावा यदि पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई भूमि पर गांठों को एकत्रित करता है तो ग्राम पंचायत एंव विभागीय कर्मचारियों द्वारा उसे सत्यापित प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा जिसे किसान द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड करना होगा ताकि किसान को पराली प्रबंधन बारे प्रोत्साहन राशि दी जा सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 1,03,028 मीट्रिक टन धान व 4920.4 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 01 नवंबर।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार तक जिला की मंडियों खरीद केंद्रों पर 1,03,028 मीट्रिक टन धान व 4920.4 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 1968 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 33,086 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 3892 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1236 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 521 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 2845 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 18,940 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 2739 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2372 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5117 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 11,046 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 14,859 मीट्रिक टन, सुरतिया में 3991 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 416 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


                 उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 1419 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 313 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 115 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 274 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 1990.1 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 809.3 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा प्रदेश खेल के साथ-साथ विकास के मामले में भी अग्रणी राज्य : विधायक ईश्वर सिंह

सिरसा, 01 नवंबर।


                  विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि हरियाणा को बने आज 54 साल पूरे हो चुके हैं, हरियाणा ने इन सालों में बहुत तरक्की की है और आज देश के अग्रणी राज्यों में गिनती होती है। विकास कार्यों के मामले में आज हरियाणा औद्योगिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत आगे है। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। सरकार की खेल नीति की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का ढंका बजाते हुए मैडल हासिल करने में भी देश में नंबर वन है।

For Detailed News-


                  यह बात गुहला चीका के विधायक ईश्वर सिंह ने रविवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ उपरांत बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। मुख्यअतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और फ्लेग मार्च की सलामी ली। इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह सहित खिलाड़ी व उनके कोच मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

                  विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा प्रदेश की एक अपनी अलग पहचान और संस्कृति है। हमारे राज्य की सीमा पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से सटी है। इससे संस्कृति, त्यौहार व भाषा के आदान प्रदान से ही आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। आज खेल के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश ने हर क्षेत्र में रिकार्ड तरक्की की है और देश की रक्षा करने वाले हमारे सैनिकों में हर दसवां नागरिक हरियाणा प्रदेश से है, जो हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी दक्षता हासिल करें, क्योंकि यह उम्र हमारे जीवन का सबसे ऊर्जावान समय होता है। इसलिए युवा शक्ति अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करें और खुशहाल व सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। शिक्षा एक ऐसा अनमोल रत्न है जिससे व्यक्ति जीवन में बड़े से बड़े मुकाम हासिल कर सकता है। शिक्षा एक ऐसा धन है जो न तो चोरी हो सकता, न ही उसे जलाया जा सकता है।  


                  विधायक ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के बनने के बाद इन सालों में राज्य में अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई है जिससे प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए व्यक्ति में समर्पण की भावना होनी चाहिए ताकि सशक्त राष्टï्र का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे और सफलता प्राप्त करने के लिए तंदुरुस्त शरीर में एक स्वस्थ मन का होना बहुत ही जरूरी है। खिलाड़ी में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है। किसी भी खेल में खेल भावना व अनुशासन का होने बहुत जरुरी है, क्योंकि सही भावना और अनुशासन से ही खिलाड़ी का मनोबल उच्च स्तर का होता है।

 
                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यअतिथि विधायक ईश्वर सिंह का स्वागत किया और खेल प्रतियोगिताओं में पहुंचे खिलाडिय़ों व आमजन को हरियाणा दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 54 वर्षों में हरियाणा के मेहनतकश जनता, मजदूर, किसान, व्यापारी हर वर्ग ने कड़ी मेहनत करके प्रदेश को राष्टï्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई है। वर्ष 1965 में हरित क्रांति में प्रदेश नंबर एक पर था, औद्योगिकरण में बढ़ावा मिलने से आज प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय में भी बढौतरी हुई है। आज प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय है, गत वर्षों में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं में अग्रणीय स्थान प्राप्त कर हमें गौरवांवित किया है। इसके अलावा सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसके अलावा खेलों में साक्षी मलिक व साइना नेहवाल जैसे खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।


                  उपायुक्त ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। यदि आप शारीरिक रुप से तंदरुस्थ हैं तो कठिन से कठिन मंजिल प्राप्त की जा सकती है। खेल के समय में खिलाड़ी में एकाग्रता होनी बहुत जरूरी है। जब तक खिलाड़ी एकाग्र होकर खेल में नहीं रमते है तब तक कामयाबी नहीं मिल सकती। खेलों से बच्चे एकाग्रता सीखते हैं और एकाग्रता से पढ़ाई या कोई अन्य लक्ष्य दूर नहीं रहता। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि सभी अभिभावक नशा मुक्त भारत अभियान की मुहिम में जुड़ें और अपने बच्चों को नशे के नुकसान तथा दुष्परिणाम बताएं। उन्होंने कहा कि खेलना हमारे, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करता है और आगे बढऩे की प्रेरणा देता है।


                  कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों व खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ दिलवाई। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यअतिथि विधायक ईश्वर सिंह को शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि विधायक ईश्वर सिंह ने दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहना कर सम्मानित किया।


                  जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि हरियाणा दिवस के अवसर पर विभिन्न 8 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एथलेटिक (अंडर-21), बॉक्सिंग (अंडर-17 से 19 यूथ ग्रुप), बैडमिंटन (अंडर-19), फुटबाल (अंडर-19), हॉकी (अंडर-17), हैंडबॉल (अंडर-19), कबड्डïी (अंडर-21) व कुश्ती (अंडर-21) का आयोजन किया गया। इस मौके पर 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर की दौड़ में सिरसा से अमन प्रथम, गांव सेनपाल से नरेंद्र द्वितीय तथा सिरसा से सतीश तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में गांव मौजुखेड़ा से सुखजीत प्रथम, ओटू से जशनप्रीत द्वितीय तथा मोजुखेड़ा से अंग्रेज तृतीय स्थान हासिल किया और 400 मीटर की दौड़ में गांव बाजेकां से रोहित प्रथम, दमदमा से संतोष द्वितीय तथा हरिपुरा से जगदीप तृतीय स्थान पर रहे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Sandeep Narang ji (संदीप नारंग) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2020

For Detailed News-

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएं युवा : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल

सिरसा, 31 अक्तूबर।


                जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई और आजादी के बाद भी देश के नवनिर्माण व नई दिशा देने में उनका सराहनीय योगदान रहा।

For Detailed News-


                जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग केसी कंबोज, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान फ्रंटलाइन पर आकर सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।


                नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकसूत्र में बांधकर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का ऐतिहासिक कार्य किया था। आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सशक्त राष्टï्र व खुशहाल समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। युवा आज प्रण लें कि वे समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने में सहयोग देंगे। इसके अलावा नशा मुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर जिला को नशे की गुलामी से मुक्त कराएंगे।

https://propertyliquid.com


                अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री थे, जिन्होंने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गृह मंत्री के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता भारत में देशी रियासतों को एकजुट करना था और उन्होंने बिना खून बहाए इस काम को सच कर दिखाया। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारत के एकीकरण में दिए गए अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। उन्होंने देश की छोटी और बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में विलय करके भारत को एकता के सूत्र में पिरोया था, जो उनकी सबसे बड़ी देन थी। उन्होंने कहा कि वल्लभ भाई पटेल का विशाल व्यक्तित्व रहा है और उन्होंने अखण्ड भारत की स्थापना करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। उनके बताए रास्ते पर चलकर हम गौरवशाली भारत का निर्माण कर सकते है।


कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित :


                जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्टï कार्य करने वाले चिकित्सकों, आंगनवाड़ी वर्करों व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एमओ दड़बी डा. हरजिंद्र, एमओ कालांवाली डा. बोबी मेहता, एमओ ओढ़ां डा. संजमप्रीत सिंह, एमओ माधोसिंघाना डा. अपूर्वा सिंह, एमओ डा. आशीष, एसडीसीएच ऐलनाबाद हरप्रीत कौर को सम्मानित किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर शकुंतला देवी, बलविंद्र कौर, सुमन देवी, आंगनवाड़ी वर्कर शकुंतला देवी व कृष्णा देवी तथा नगर परिषद से मोहन, मोनू, रामपाल व तिलकराज को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

                नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी विभागों की अहम भूमिका रही है। इस मुश्किल घड़ी में अधिकारियों व कर्मचारियों ने फ्रंट लाइन योद्धा के रुप में अपना दायित्व निभाया, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है और अधिक सजगता और सतर्कता से काम करने की जरुरत है, क्योंकि जबतक दवाई नहीं तबतक नागरिक किसी प्रकार की ढि़लाई न बरतें। सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करें और सावधानी बरतें।