Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पैंशनभोगी डाक घर के माध्यम से भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र : दीप डागर

सिरसा, 8 नवंबर।

For Detailed News-


जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग ने पैंशनभोगी पूर्व सैनिकों विधवाओं की सुविधा के लिए डाकघरों के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करवाने की सुविधा शुरू की है। जिला के 155 डाकघरों में आधार कार्ड आधारित जीवन प्रमाण पत्र भिजवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई भी पूर्व सैनिक व विधवा पैंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करके अपना जीवन प्रमाण पत्र दाखिल कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी दीप डागर ने बताया कि पूर्व सैनिक व विधवाएं जोकि पैंशनभोगी हैं, उनकी सुविधा के लिए आधार कार्ड आधारित जीवन प्रमाण पत्र भिजवाने की सुविधा डाकघरों में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पैंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा जिला के 155 डाकघरों में उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि डाकघर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए पैंशनभोगी अपने साथ आधार कार्ड, पैंशन पहचान संख्या(पीपीओ), बैंक खाता(पैंशन) संख्या व मोबाइल नम्बर ले जाना अनिवार्य है। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

योग को जन-जन तक पहुंचाने में शिक्षक निभाएं भूमिका : मुख्यमंत्री

सिरसा, 8 नवंबर।

For Detailed News-

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से वीडियो कॉफ्रेंस से किया योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विद्या है और यह हमारी संस्कृति के साथ-साथ शिक्षा का अभिन्न अंग रहा है। गुरूकुल में पढने वाले बच्चों को योग की शिक्षा दी जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प व दूरदर्शिता से दोबारा से योग को पूरी दुनिया में पहचान मिली है। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में कदम बढाते ुहुए स्कूलों में भी योग प्रशिक्षक तैयार करने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के डीपी, पीटीआई व अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को पंचकूला से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद व हरियाणा योग परिषद की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीटीआई, डीपी व अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योग बहुत ही जरूरी है। कोरोनाकाल में तो योग की अहमियत और भी अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि इलाज से कोरोना बीमारी से ठीक तो जाते हैं, लेकिन दोबारा से शरीर को ऊर्जावान व स्वस्थ बनाने में योग की अहम भूमिका होती है। कोरोना बीमारी से ऊभरने में उनके लिए योग का काफी सहयोग रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प व दूरदर्शी सोच ने योग को दुनिया में दोबारा से ख्याति दिलाने का काम किया है। आज 200 से अधिक देशों में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।


सिरसा में जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण का आयोजन सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हाल में किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर से ही विकासात्मक गतिविधियों का उद्गम होता है और सकारात्मक दृष्टिकोण जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देता है। स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन अहम है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग साधना की अतुलनीय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में योग साधना मनुष्य के स्वास्थ्य को सही रखने में बेहद जरूरी है। योग के माध्यम से ही निरंतर आसन करते हुए हम कोरोना से दूरी बनाने में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि जिला में तीन चरणों के योग प्रशिक्षण में करीब 320 पीटीआई, डीपी व अध्यापकों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर का आज शुरूआत की गई है। इसी तरह सेे तीसरे चरण का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। तीनों चरणों के 21 दिनों में जिला के 320 पीटीआई, डीपी व अध्यापकों को योग बारे प्रशिक्षित किया जाएगा।


प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा योग परिषद की ओर से प्रशिक्षित बच्चों व गांव ढूकड़ा के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने उपस्थित पीटीआई व डीपी के समक्ष योग क्रियाएं की। स्वाभिमान ट्रस्ट के चंद्रपाल योगी ने पीटीआई व डीपी को योग प्रशिक्षण दिया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच संचालन संगीता व पूजा ने किया।


ये रहे मौजूद :


इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश , जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, एपीसी गोपाल कृष्ण शुक्ला, जिला मास्टर योग ट्रेनर मांगे राम, मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, सहायक मास्टर ट्रेनर सुमन, शिवम पतंजलि के जय प्रकाश, विवेक शर्मा, खरैत लाल, प्रेम शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।


संस्कृत अध्यापक भगवाना राम 20 वर्षों से करवा रहे योग, 70 से अधिक बच्चे योग में जीत चुके गोल्ड मेडल :
गांव ढूकड़ा के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संस्कृत अध्यापक करीब 20 वर्षों से बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन द्वारा योग सीख चुके करीब 70 से अधिक बच्चे योग में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आज योग प्रशिक्षण शिवर में उनकी टीम के छात्र-छात्राओं शीर्षआसन, गर्भआसन, कुकुटआसन, चक्रआसन, हलआसन, श्रीकृष्णाआसन, पश्चिमोतानआसन, धर्नुआसन, सल्पआसन, डोल आसन, नटराज आसन, ताड़ासन, हनुमान आसन, वृक्षासन आदि की प्रस्तुति की।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं कारगर कदम : चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग

सिरसा, 08 नवंबर।

For Detailed News-


                  हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। सड़कों पर एक भी गाय न रहे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से गायों को गौशालाओं में भिजवाया जा रहा है और नई गौशालाए बनाने के साथ-साथ गौशालाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। आयोग द्वारा जहां एक ओर गौशालाओं का विस्तार किया जा रहा है वहीं आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गौमय दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बार गाय के गोबर से महालक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां व दीये बनाए जाना इसी दिशा में पहल है।


                  चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग रविवार को स्थानीय श्री श्याम गौवंश उपचार आश्रम में गौवंश गौशाला सेवा संघ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठïी में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व चेयरमैन ने गौशाला व गाय के गोबर से बनी मूर्तियों व दीयों की स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान गौसेवा आयोग हरियाणा के वाइस चेयरमैन विद्या सागर बाघला, गौवंश गौशाला संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मलिक, प्रधान कमल सोनी, योगेश बिश्रोई, अजीत हिसार, उप प्रधान शिशपाल सैनी, वरिष्ठï उप प्रधान द्वारका प्रसाद, औम प्रकाश नोखवाल, अंशुल गर्ग, राजेंद्र, सुभाष, मदनलाल, अजय, सीताराम, रामचंद्र, डा. सुनील मौजूद थे।


                  चेयरमैन श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार गौमय दीपावली मनाने के लिए गोबर से बने दीये, गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां व अन्य सामग्री विभिन्न गौशालाओं के माध्यम से आमजन को उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पर्यावरण में भी शुद्धता आएगी और लोगों में गोसेवा के प्रति प्रेम पैदा होगा। उन्होंने कहा कि ये दीये प्रदूषण कारक नहीं होंगे और वातावरण को शुद्ध करेंगे, इससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिलेगा। दीपावली पर मिट्टी के अलावा गाय के गोबर से बने दीपकों से भी जगमगाहट होगी और वातावरण सुंगधित होगा। पर्यावरण संरक्षण और गोशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि गौसेवा आयोग का मुख्य ध्येय सभी बेसहारा गायों को गौशालाओं में छोडऩा तथा उनका सहीं सरंक्षण एवं देखभाल करना है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग का प्रयास है कि लोगों में गाय के प्रति स्नेह की भावना बनी रहे ओर लोग अपने घरों में गाय को दोबारा से पालना शुरू करें।

https://propertyliquid.com


                  हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला ने कहा कि इस बार दीवाली के पावन पर्व पर गाय के गोबर से बनी मुर्तियां व दीयों से घर रोशन हों, इसके लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गौमय दीपावली अभियान शुरुआत की है। इस अभियान के तहत इस दीवाली पर देश के 11 करोड़ परिवारों में कामधेनु गौमय दीये व मुर्तियां पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में हरियाणा में विभिन्न गौशालाओं के माध्यम से दीपावाली पर्व पर एक करोड़ परिवारों तक मुर्तियां व दीये पहुंचाए जाएंगे।


                  उन्होंने कहा कि अभियान का वाक्य गौमय वसते लक्ष्मी है अर्थात गाय में लक्ष्मी का वास होता है और हम दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इसलिए कामधेनु आयोग द्वारा गाय के गोबर से मां लक्ष्मी की मुर्तियां व दीपक बनाने के मिशन की शुरुआत की गई है। हरियाणा में लगभग 650 गौशालाएं हैं जिसमें से 50 से अधिक गौशालाएं गोबर के दीये व मुर्तियां बनाई जा रही है। इनमें सिरसा जिला की 12 गौशालाएं शामिल है जहां गाय के गोबर से दीपक व मुर्तियां बनाई जा रही है। प्रदेश की शेष गौशालाएं इन दीयों व मुर्तियों की बिक्री में सहयोग कर रही है, इससे न केवल गाय के गोबर का सदुपयोग होगा बल्कि गौशालाओं की आमदनी भी बढ़ेगी।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 14 लाख रुपये की राशि के चैक किए वितरित

सिरसा, 07 नवंबर।

For Detailed News-


             हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को रानियां के गाबा रिसोर्ट में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 14 लाख रुपये की राशि के चैक वितरित किए जिनमें अलका देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी खारियां, कृष्ण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी जोधपुरिया, पवन कुमार पुत्र राज कुमार निवासी फिरोजाबाद, सुरेंद्र कुमार पुत्र पूर्ण राम निवासी हारणी खुर्द, विनोद कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी जोधपुरिया, कालू राम पुत्र पूर्ण राम निवासी गिंदड़ा, दर्शना देवी पत्नी कुलदीप निवासी गांव कुस्सर, मनी देवी, पूजा रानी, दीपिका, आनंद पुत्र कुलदीप शामिल हैं। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने गांव चकजालू में नशा मुक्ति सेमिनार किया आयोजित

सिरसा, 07 नवंबर।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को खंड डबवाली के गांव चकजालू में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


                सेमिनार में खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली रानी ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है बल्कि यदि यह कहा जाए कि नशा ही अपराधों की जड़ है तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके परिवार या आस पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका ईलाज करवाएं ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जीवन यापन कर सके। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

For Detailed News-


                इस अवसर पर पीएचसी गोरीवाला से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने भी उपस्थितजनों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। गांव के सरपंच बिमला देवी ने बताया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है, विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए तथा आगे बढ़कर नशा न करने बारे जागरूक करना चाहिए।

https://propertyliquid.com


                कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थितजनों को कोविड-19 से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के उपाय बताए तथा मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। सेमिनार में ग्रामीणों को नशा न करने तथा दूसरों को भी न करने देने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों, युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व सहयोगी कार्यकर्ताओं व ग्रवित वालंटियर्स को प्रशंसा पत्र  देकर सम्मानित किया गया।


                इस अवसर पर प्राचार्य डबवाली राज कुमार मैहता, जगदीश चंद्र, भानी राम माहर, राम निवास शास्त्री, आंगनबाड़ी वर्कर सुनीता, आशावर्कर संतोष, डा. सूरजपाल, ग्रवित वालंटियर्स अमरजीत माहर, प्रदीप, सीता राम, सुशील सहित  समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चार साल में रानियां हलके में दिखेगी विकास कार्यों की चमक : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 7 नवंबर।

For Detailed News-


प्रदेश के बिजली, अक्षय उर्जा व जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते विकास कार्यों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी। अब अगले चार साल रानियां हलके में विकास की गाड़ी नॉन स्टॉप चलेगी। हलका में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इन चार साल में हलका में विकास कार्यों की चमक दिखाई देगी। जल्द ही हलका के सभी गांवों का दौरा किया जाएगा और मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाया जाएगा।
बिजली मंत्री शनिवार को रानियां के गाबा रिसोर्ट में हलका के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से हलका में चल रहे व होने वाले विकास कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। विकास कार्यों की समीक्षा उपरांत मंत्री ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम दिलबाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना बीमारी से विश्व का कोई भी देश अछूता नहीं रहा। कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया, जिसमें लोगों को एक-दूसरे से मिलना नहीं था। कोरोना से विकास कार्यों की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। लेकिन अब अगले चार साल विकास कार्य नॉन स्टॉप होंगे। अब 24 घंटे आप लोगों के ही बीच रहूंगा। जल्द ही पूरे हलके के सभी गांवों का दौरा करूंगा और मौके पर ही लोगों की जो भी समस्या होगी उसका समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानियां हलका में अगले चार में विकास कार्यों की चमक दिखाई देगी। विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि रानियां शहर में जो विकास कार्यों की घोषणाएं की गई थी, उन पर कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के नकोड़ा बाजार की रोड़ को 18 फुट से बढाकर 24 फुट कर दिया है। अब बाजार खुला हो गया है, जिससे लोगों का आवागमन सुगम हुआ है। इसी प्रकार शहर में मल्टीपर्पज हाल बनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के खेलने से लेकर पार्क आदि की सभी सुविधाएं होंगी। प्रदेश में यह अपनी तरह का मॉडल पर्पज हाल होगा। इसके निर्माण से लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि शहर की गलियों, सीवरेज, जल घर, स्ट्रीट लाईट, बिजली आदि कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में जरूरत अनुसार सीसीटीवी कमरे लगवाए जाएंगे। इन कार्यों के पूरा होने पर रानियां शहर की एक अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि दीवाली त्यौहार के बाद सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए राशि आवंटित की जाएगी। यह 15 करोड़ की राशि होगी, जोकि हलके के सभी गांवों को दी जाएगी। रानियां हलका में सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं, जिनमें से अधिकतर विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और अन्य पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके अलावा नगर पालिका की 18 करोड़ रुपये की राशि से भी शहर में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे।  


बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों का हित उनके लिए सर्वपरि है और किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही आज घग्घर नदी से हलका के 20 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है। इसी प्रकार से सभी खालों को पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कृषि बिलों के संबंध में कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून है, जिसमें विधानसभा का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया है कि न तो एमएसपी खत्म होगी और न ही मंडी व्यवस्था खत्म होगी। प्रदेश की सभी मंडियों में एमएसपी पर फसलों की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान होने के नाते किसानों की समस्याओं व उनके हितों को भलिभांति समझते है।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री को विश्वास दिलाया कि उनकी प्रशासनिक टीम विकास कार्यों व समस्याओं के समाधान में पूरी तत्परता व ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विकास कायों के संबंध में मुख्यालय स्तर की कोई भी दिक्कत हो तो मेरे संज्ञान में लाएं, ताकि उसका समाधान हो सके और विकास कार्यों में तेजी बनी रहे। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिले और उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता से करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सभी विभागीय अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित कर आमजन को सुविधाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें।


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जिला में नशा की समस्या एक गंभीर विषय है। इस पर सभी को मिलकर काम करना होगा और इसमें आमजन को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिससे घर के घर बर्बाद हो रहे हैं। इस दिशा में जब तक आमजन एकजुट नहीं होगा इस समस्या का समाधान जड़मूल से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा तस्करी करता है या इस काम में संलिप्त है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। सूचना देने वाले नाम गुप्त रखा जाएगा।


ऐलनाबाद एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि मंत्री व आए हुए अधिकारियों तथा उपस्थित लोगों का स्वागत किया।


इस अवसर पर प्रधान आढती एसोसिएशन रानियां दीपक गाबा, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मुख्तीयार सिंह, मास्टर बूटा सिंह, काका सरपंच, बूटा सिंह करीवाला, नरेंद्र गाबा, गुरमेल सिंह, स्वर्ण जज, पार्षद सरवंज सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इन विकास कार्यों पर चल रहा काम :


हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने बताया कि रानियां हलके के 11 गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत 286.50 लाख रुपये की धनराशि के कार्यों के टेंडर लगाए जा चुके हैं जिसके तहत इन 11 गांवों में ट्यूबवेल व पीने के पानी की लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा 16 गांवों के विकास के लिए 18.45 करोड़ रुपये के कार्यों के एस्टीमेट स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि हलके के 8 अन्य गांवों में नया वाटर वर्कस बनाने व उनके नवीनीकरण के लिए 8.50 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही उनके टेंडर लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत गांव दारिया बुखाराखेड़ा में एक नया वाटर वर्कस बनाया जाएगा।


बिजली मंत्री ने बताया कि गांव रिसारियाखेड़ा से केहरवाला तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क, गांव खैरेकां से रानियां वॉया बनसुधार, चामल, झोरडऩाली व धोतड़ की 16 किलोमीटर लंबी तथा गांव खारियां से भुन्ना – खाई शेरगढ़ तक की साढे पांच किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं तथा निमार्ण कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के बाद रानियां हलके के गांवों के विकास के लिए पंचायतों को राशि जारी की जाएगी।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

छात्रों को प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने के लिए पटाखे न जलाने का दे संदेश : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 नवंबर।

For Detailed News-

शिक्षक बच्चों को दें संस्कारी शिक्षा, प्रकृति का आदर करने के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ बढ़ता प्रदूषण आज बेहद ज्वलंत मुद्दा है और हमें अपने जिला को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए गंभीरता से चिंतन करना होगा। इस मुहिम में अध्यापक वर्ग सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि बच्चों पर शिक्षक का सकारात्मक प्रभाव होता है। अभिभावकों की अपेक्षा बच्चे शिक्षक की बातों और संदेशों को जल्दी अपनाते हैं। शिक्षक विभिन्न कार्यक्रमों या ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों को इस दीपावली पर पटाखे न जलाने का संदेश देते हुए प्रेरित करें ताकि जिला प्रदूषण मुक्त बन सके।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला शिक्षा विभाग एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रदूषण मुक्त सिरसा गोष्ठïी में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त प्रदीप कुमार ने वेद प्रकाश भारती द्वारा लिखी ‘एक टुकड़ा धूप काÓ पुस्तक का विमोचन भी किया।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने कहा कि अध्यापक बच्चों को समझाएं कि त्यौहार या पर्वों पर खुशी जाहिर करने के लिए वातावरण को प्रदूषित न करें। अध्यापकों द्वारा दिया गया संदेश बच्चों के साथ-साथ पूरे समाज को प्रेरित करता है और समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त बनाने में शिक्षक वर्ग का अहम रोल होता है। शिक्षक ही अपने प्रेरण स्त्रोत संदेशों से न केवल समाज का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों को भौतिकवादी न बना कर उन्हें संस्कारी व प्रकृति का आदर करने वाले बनाएं। अगर हम आज अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन उन्हें पर्यावरण प्रदूषित न करने का संदेश देंगे तभी अपने जिला को प्रदूषण मुक्त बना पाएंगे।


              उपायुक्त ने कहा कि पटाखों से वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है वहीं इससे लोगों को सांस, आंखों व कानों की बीमारियां होती हैं। पशु-पक्षियों के लिए भी पटाखों का शोर और धुआं खतरनाक है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए इनके प्रयोग से बचना चाहिए। दीपावली का पर्व हम सबके लिए खुशियों भरा बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मनाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ कोविड-19 के फैलाव के भी बढऩे की संभावना रहती है। नागरिक कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिवाली को प्रदूषण मुक्त व भाईचारे से मनाएं।


              कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने उपायुक्त प्रदीप कुमार का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने में शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण योगदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल संचालक अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से दिवाली पर पटाखे न जला कर प्रदूषण मुक्त दीपावली का संदेश  देंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में विशेष अभियान चला कर बच्चों को पटाखों से होने वाले नुकसान व प्रदूषण के बारे में जागरुक किया जाएगा।

कोविड-19 के बचाव के लिए मास्क ही सबसे बेहतर उपाय : उपायुक्त प्रदीप कुमार


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर बाजारों में अधिक भीड़-भाड़ रहती है। हमारे द्वारा बरती गई छोटी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। उन्होंने कहा कि आमजन बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलें और मास्क का प्रयोग जरुर करें व ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के नियमों की पालना करें। खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और घर वापिस आने पर अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन से साफ करें।


पोलिथीन की जगह जूट या कपड़े से बने थैले का करें प्रयोग :


              उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक व पोलिथीन पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। पोलिथीन अगलनशील है, जोकि पर्यावरण के साथ-साथ भूमि को भी दूषित करता है। आमजन पोलिथीन की जगह जूट या कपड़े से बनें थैलों का प्रयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित स्कूल मुखियाओं को कहा कि वे बच्चों के माध्यम से लोगों में कपड़े के थैले के प्रयोग बारे जागरूकता लाने का काम करें।


              इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश, रानी, मनीषा, जसपाल, हरमेल, हरी सिंह अरोड़ा, राम सिंह यादव, पंकज सिढाणा, भारत भूषण धायल, वेद प्रिय गुप्ता, बलदेव सिंह, रमेश सचदेवा, संतोष पूनिया सहित निजी स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिरसा जिला का सरकारी विभागों का डाटा होगा डिजिटलाइज : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा, 05 नवंबर।


              जिला सिरसा में जीआईएस (जियोग्राफिक इन्फॉर्मेटिक सिस्टम) लैब के माध्यम से सभी सरकारी विभागों का जरुरी डाटा तैयार कर सैटेलाइट इमेज के साथ डिजिटलाइज किया जाएगा। लैब की यह विशेषता होगी कि सेटेलाइट के जरिए विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर निगरानी रखी जा सकती है। सभी विभागों का डाटा तैयार कर भविष्य में बनने वाली योजनाओं का प्रभावी प्रारूप तैयार की जा सकता है।

For Detailed News-


              यह बात अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जीआईएस लैब की स्थापना को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए कही। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, डीटीओ हीरा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, एएफएसओ नरेंद्र सरदाना सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में हरसेक सेे जीआईएस प्रदीप कुमार व उनकी टीम ने बताया कि सभी विभागों का डाटा डिजिटाइज किया जाएगा जिसके बाद एक क्लिक से  किसी भी विभाग की जानकारी मिल सकेगी।


              एडीसी उत्तम सिंह ने बताया कि पूरा डाटा तैयार होने पर किसी भी सूचना के लिए अलग-अलग विभागों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रथम चरण में केवल सरकारी विभागों व संस्थानों के जरुरी जानकारी का डाटा तैयार किया जाएगा। इसके लिए जीआईएस लैब की टीम सभी विभागों से संपर्क कर जरुरी जानकारी हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से जुड़ी जानकारी दें और जीआईएस टीम का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जीआईएस लैब में राजस्व, सिंचाई, कृषि, चुनाव, पंचायत, पुलिस, शिक्षा आदि विभागों का डाटा तैयार होने के उपरांत पार्टल के माध्यम से जनता के समय और धन दोनों की बचत होगी।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन कर दिया जाएगा जिससे आम नागरिक घर पर बैठे इंटरनेट के माध्यम से जरूरत के अनुसार जानकारी हासिल कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस डाटा के माध्यम से नगर परिषद की परिधि में सम्पत्ति का पहचान नम्बर, पानी और सीवरेज की सुविधा, सम्पत्ति कर, राजस्व रिकॉर्ड, पुलिस चौकी, वैध अथवा अवैध कालोनियों की परिधि, सड़कें, नहर, रेलवे लाइन, बस स्टॉप जैसी सार्वजनिक सुविधाओं की सूचना घर बैठे ही देख सकेंगे। इसके अलावा जनता सरकारी विभागों की लोकेशन भी जानी जा सकती है।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

नगर परिषद के सभी वार्डों की मतदाता सूचि का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन, 11 तक दर्ज होंगे दावे व आपत्तियां : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 05 नवंबर।

For Detailed News-


हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद सिरसा के सभी वार्डों की मतदाता सूचि वर्ष 2020 का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां 11 नवंबर तक नगर परिषद कार्यालय के कमरा नंबर 7 व एसडीएम कार्यालय के कमरा नम्बर 14 में दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


रिवाईजिंग अथोरिटी नगर परिषद एवं एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि सिरसा नगर परिषद के सभी वार्डों की मतदाता सूचि का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। ड्राफ्ट मतदाता सूचियों के संबंध में दावे व आपत्तियां 11 नवंबर तक नगर परिषद सिरसा कार्यालय के कमरा नंबर 7 व उपमंडल अधिकारी (ना.) सिरसा के कार्यालय कमरा नंबर 14 में दर्ज करवा सकते हैं। 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

करवाचौथ पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सिरसा, 5 नवंबर।

लेखाकार मक्खन सिंह व उनकी धर्मपत्नी अनिता रानी ने करवा चौथ पर्व पर गांव में किया पौधारोपण


पर्यावरण संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। स्वस्थ व सुखी जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना बहुत जरूरी है। जागरूक लोग इस दिशा में पौधारोपण करके सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं। आमजन को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करने के उद्ेश्य से विशेष अवसरों पर लोग पौधारोपण करते हैं। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लेखाकार मक्खन सिंह ने करवा चौथ पर्व पर अपनी धर्म पत्नी अनिता रानी के साथ अपने गांव में पौधारोपण किया।

For Detailed News-


करवाचौथ पर मक्खन सिंह ने अपनी पत्नी संग अपने गांव सुचान कोटली में छायादार व फलदार पौधे रोपित किए। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों श्रीमती राम प्यारी, दर्शना, अरूणिमा, पूर्णिता, महेंद्र सिंह, सौरव कुमार व देवेंद्र ने भी पौधारोपण किया। उन्होंने अमरूद, किन्न फलदार पौधे व शिशम के छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मक्खन सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना सबका सामाजिक दायित्व है। पौधारोपण अभियान के साथ सभी को जुडऩा चाहिए और पौधा लगाकर इसमें अपना सहयोग देना चाहिए।

https://propertyliquid.com