सिरसा, 13 नवंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रकाश व उत्साह का यह त्यौहार सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आयें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष त्यौहार में अधिक सावधानी बरतते हुए परिवार व अपने सभी मित्रों के साथ उल्लासपूर्वक मनाएं और खुशियां बांटें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोरोना के कारण पूरे विश्व में फैले अंधकार के माहौल को इस दिवाली पर जरुर दूर भगायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों के स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करते हुए दिवाली की बधाई दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त ने आमजन से प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने का आह्वïान करते हुए कहा कि पटाखों से वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है वहीं इससे लोगों को सांस, आंखों व कानों की बीमारियां होती हैं। पशु-पक्षियों के लिए भी पटाखों का शोर और धुआं खतरनाक है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए इनके प्रयोग से बचना चाहिए। दीपावली का पर्व हम सबके लिए खुशियों भरा बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मनाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ कोविड-19 के फैलाव के भी बढऩे की संभावना रहती है। नागरिक कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिवाली को प्रदूषण मुक्त व भाईचारे से मनाएं और कोविड-19 की हिदायतों की पालना करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-13 11:49:462020-11-13 11:49:49उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दी दिवाली पर्व की बधाई, प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाने का किया आह्वïान
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकतर बच्चों के भाग लेने में जिला सिरसा प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहा है। 38 हजार 169 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला सिरसा को प्रदेशभर में अग्रणिय स्थान दिलवाया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 10 अक्तूबर से 10 नवंबर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन 23 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जल्द ही बाल भवन सिरसा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये थे। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष, दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चों ने कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-13 11:29:052020-11-13 11:29:09बाल दिवस की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा के 38 हजार से अधिक बच्चों ने लिया भाग
सिरसा। एक तरफ जहां लोग अपने घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए सजावट और पाठ पूजा करने में व्यस्त दिखे, वहीं जिला पुलिस ने जिले भर में शुक्रवार को “हर घर लक्ष्मी” के बारे में जागरूकता फैलाते हुए दिवाली मनाई। इस दौरान महिला पुलिस थाना सिरसा की एसएचओ इंस्पेक्टर सीमा रानी और दुर्गा शक्ति की टीम ने शहर के एकता नगर कॉलोनी, गांव भंबूर व केलनिया सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा किया। इस अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस की टीम ने शहर के कुछ घरों में जाकर दिवाली की बधाई दी और उन्हें “हर घर लक्ष्मी” के बारे में अवगत कराया। पुलिस टीम ने महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप्प एवं महिला पुलिस थाना व महिला हैल्पलाइन 1091 के बारे में जागरूक भी किया। एसएचओ सीमा रानी ने बताया कि महिलाएं दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में डाउनलोड कर किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल कर पुलिस की मदद मांग सकती है। जिला की कोई भी महिला अगर उनके पास आकर किसी प्रकार की राय भी लेना चाहे तो उनका स्वागत है। हम सभी साथ मिलकर अपने प्रदेश व देश को और भी बेहतर जगह बना सकते हैं। वहीं जिला के डबवाली उपमंडल महिला पुलिस थाना की एसएचओ सुनीता रानी ने दुर्गा शक्ति पुलिस टीम के साथ शहर डबवाली, गांव डबवाली के कई घरों में जाकर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की मुबारक बाद दी। इस अवसर पर डबवाली महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी ने उपस्थित महिलाओं को हर घर लक्ष्मी, महिला हैल्पलाइन व महिला सुरक्षा, दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में जागरूक किया। पुलिस का “हर घर लक्ष्मी” अभियान कहता है की हमारे घर की महिलाएं ही लक्ष्मी माँ का प्रतीक है। सभी को उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए ताकि घर में सुख एवं समृद्धि प्राप्त हो सके। पुलिस ने इस अभियान के दौरान सभी को यह बताया कि सिरसा पुलिस महिलाओं से जुड़कर उनकी मदद करने का सार्थक प्रयास कर रही है। “हर घर लक्ष्मी” भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है। दिवाली के इस अवसर पर घर की महिलाओं की लक्ष्मी के रूप में पूजा की जाए और उनका पूरा सम्मान किया जाए । दोनो महिला थाना प्रभारियों ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और महिलाओं के बगैर यह समाज अधूरा है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-13 11:12:072020-11-13 11:12:22पुलिस प्रशासन ने “हर घर लक्ष्मी” के साथ मनाई दिवाली, लोगों को किया जागरूक
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि रबी फसल की बिजाई का समय है, इसलिए अधिकारी यह सनिश्चित करें कि किसानों को खाद व बीज की किसी प्रकार की कमी न रहे तथा उचित दाम पर उपलब्ध करवाएं।
यह निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को रबी फसल की बिजाई के मद्देनजर जिला में खाद व बीज की उपलब्धता को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग, एचएसडीसी, हैफेड, इफको, एनएफएल के अधिकारियों को दिए। इस बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, डा. बृजमोहन आदि मौजूद रहे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में 3 लाख 75 हजार हैक्टेयर में गेहूं, सरसों, जो व चना फसल की बिजाई की जाएगी। इसलिए कृषि विभाग, एचएसडीसी, हैफेड, इफको, एनएफएल के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद व बीज की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि कृषि व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बना कर नाके लगाएं ताकि फर्टिलाइजर की कालाबाजारी न हो। उपायुक्त ने बताया कि जिला में बीज व फर्टिलाइजर की कोई परेशानी नहीं है तथा फर्टिलाइजर की आगे भी उपलब्धता में कोई कोई नहीं आने दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-13 11:05:112020-11-13 11:05:22रबी फसल की बिजाई के दौरान किसानों को न आने दें खाद व बीज की कमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए कारगर साबित होंगे। इसके साथ-साथ जहां सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होंगे वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी मददगार साबित होंगे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर में स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रुम का उदï्घाटन करने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई, आर्यन चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बिजली मंत्री ने प्रदेशवासियों सहित जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिलावासी दीपावली के पावन पर्व पर जिला को नशा मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें और जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे 49 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 96 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की लगातार हर गतिविधि पर नजर होने से अपराधिक प्रवृति के लोगों में खुद ब खुद मानसिक प्रभाव पड़ेगा और अपराध पर अंकुश लगेगा। देश के महानगरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम काफी पहले पूरा हो चुका है, अब सिरसा भी इस प्रणाली से जुड़ चुका है। विज्ञान व तकनीक ने चुनौतियों से लडऩे की ताकत भी प्रदान की है और सुविधाओं को सरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन कैमरों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और शहर में इनके माध्यम से पुलिस कर्मियों की 24 घंटे नजर रहेगी। कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी को यदि किसी स्थान पर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो वह आसपास तैनात पीसीआर अथवा पुलिस कर्मियों को तुरंत अलर्ट कर देगा और पुलिस मौके पर पहुंचेगी। सीसीटीवी से एक ओर जहां अपराधियों की पहचान हो सकेगी दूसरी ओर वहीं पकड़े जाने के डर से उनके हौसले भी पस्त होंगे और कैमरों की निगरानी से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि विभिन्न मुख्य चौराहों एवं पुलिस नाकों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की सहायता से रात एवं दिन में स्पष्ट रूप से तेज गति से आने वाले वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। शहर में लगाए गए कैमरों की लाइव रिकार्डिंग पुलिस कंट्रोल रूम में एलईडी पर दिखाई देगी। शहर में क्या गतिविधि चल रही है, इसकी निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है। कहीं भी किसी भी प्वाइंट पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देगी तो पुलिस कर्मी तत्काल संबंधित थाना, पीसीआर को सूचित कार्रवाई के लिए कहेंगे।
उन्होंने बिजली सप्लाई पर बालते हुए कहा कि सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, दादरी, गुरुग्राम आदि इलाकों में ट्यूबवेल के लिए 10 घंटे बिजली दी जा रही है। प्रदेश के 4700 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है तथा शेष गांवों को भी कवर किया जा रहा है। कोरोना के संबंध में पूछे गए सवाल पर बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना अब जीवन का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना केवल विकास में एक स्पीड ब्रेकर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं, केवल सावधानी अपना कर ही इससे बचा जा सकता है।
इन स्थानों पर लगाए जा चुके हैं सीसीटीवी कैमरे :
अबतक शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं बाजारों में 96 कैमरे लगाए जा चुके हैं। शहर में सांगवान चौक, एक्सचेंज चौक, सदर गेट, रानियां गेट, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, वाल्मीकि चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, पंजाब नेशनल बेंक वाली गली, फैशन कैंप वाली गली, सुभाष चौक, एकता चौक, जगदंबे पेपर मील, शाह सतनाम सिंह चौक, गोल डिग्गी चौक, अंबेडकर चौक, विश्वकर्मा चौक, बाल भवन, बाबा भूमण शाह चौक, कचहेरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, बस स्टेंड आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के बाहरी इलाक में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। शहर के अंदरुनी व बाहरी इलाके में लगभग 218 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों की कि समीक्षा
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला अधिकारियों से जिला में च रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जिला में विकास कार्यों को लेकर अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाए ताकि लोगों को जनसुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर यदि अप्रूवल में परेशानी आती है तो अधिकारी लगातार तालमेल बना कर बाधाओं को दूर करें। बैठक में बिजली मंत्री सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यों व सीएम अनाउसमेंट कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि सिरसा जिला को हर दृष्टिïकोण से अव्वल बनाया जाएगा और क्षेत्र का विकास किया जाएगा। अधिकारी सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने से उसका न केवल नागरिकों को लाभ मिलता है बल्कि धनराशि की भी बचत होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहां पर पट्टिकाएं लगाएं कि ‘आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हैÓ, इससे लोग अधिक सचेत हो कर नियमों की पालना करेंगे।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां शहर में कानून व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा वहीं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्थ की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से निसंदेह शहर में 24 घंटे निगरानी होगी व अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-13 08:34:302020-11-13 08:34:33अपराध पर शिकंजा कसने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मददगार साबित होंगे सीसीटीवी कैमरे : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि उपायों व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक कर रहा है। प्रचार वाहन द्वारा बुधवार को सिरसा शहर के सभी मुख्य बाजारों व वार्डों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सावधानी तथा बचाव उपाय को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बाजारों में भीड़ होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, लोगों के मन से कोरोना संक्रमण का भय निकल रहा है, जबकि लोग पहले से कहीं अधिक संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए हर नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से कहें कि वे मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ बाजार में भी मास्क व सैनीटाइजर तथा उचित दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूकता लाएं, तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। सभी के लिए मास्क जरूरी है और एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव व इससे बचाव के लिए सावधानियों व उपायों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसके प्रभाव की गंभीरता को समझना चाहिए। यदि व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व उपाय बरतता है तो वह न केवल स्वयं सुरक्षित होगा बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेगा। उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपायों में से एक है। आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि मॉस्क का प्रयोग भी सही प्रकार से करें। मॉस्क से मूंह व नाक को पूरी तरह से ढंके और एक-दूसरे के मॉस्क का प्रयोग न करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-12 12:19:162020-11-12 12:19:21त्यौहारी सीजन में कोरोना से बचाव को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक एकजुटता व संकल्प का होना बहुत जरुरी है। जिला में कोरोना के फैलाव व नशे का जड़मूल से खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचा सकते हैं। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। नेहरु युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मंडलों को जागरूक करते हुए सक्रिय एवं सशक्त बनाएं और गांव में युवा क्लबों को सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को इस मुहिम से जोड़ें। लोगों को कोविड-19, नशा मुक्त भारत अभियान के साथ-साथ सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरुक करें।
उपायुक्त प्रदीप कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नेहरु युवा केंद्र के युवा केंद्र के कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं युवा मंडलों के वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना के सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, जिला यूवा समन्वयक नेहा कनवात, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक, सचिव जिला रैडक्रॉस लाल बहादुर मौजूद थे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वयं सेवक नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, वे सभी धरातल स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना का फैलाव तथा बढ़ता नशे का प्रचलन चिंता का विषय है, इसके लिए नेहरु युवा केंद्र के सदस्य व वॉलेंटियर संयुक्त रुप से कार्य करें और लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकने के लिए मिलकर प्रयास करें। इस अभियान के तहत मिशन मोड पर काम करते हुए जन-जन को जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हर स्तर पर युवाओं को नशे की बुराइयों व इसके मानव शरीर पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक करें। युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को समाज के नव निर्माण के कार्य में लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नेहरु युवा केंद्र द्वारा गांव स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाए ताकि युवा अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित हो।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए। विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व सरकार की योजनाओं का सरलता से लाभ दिलाने की दिशा में भी काम किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढऩे तथा उनकी प्रतिभा को उजागर करने के लिए नेहरू युवा केंद्र मंच मुहैया करवाता है, इसलिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करके युवाओं को आगे बढऩे के अवसर भी प्रदान किए जाएं।
कोरोना जांच से न घबराएं बल्कि समय रहते उपचार करवाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दïृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि कोविड जांच न करवाने से जिला में कोरोना का फैलाव बढ़ रहा है, इसलिए लोग जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए अपनी जांच करवाएं और दूसरों को भी जांच के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच कराने से न घबराएं और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी देरी के अपना उपचार करवाएं, क्योंकि कोरोना के लक्षणों को छिपाना आपके परिवार व दूसरों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर उपचार करवाने से कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहें न फैलाएं और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-11 05:55:002020-11-11 05:55:04जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नेहरु युवा केंद्र व वॉलेंटियर गांव स्तर पर करें कार्य : उपायुक्त प्रदीप कुमार
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने ई-ऑफिस प्रोजेक्ट को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिला के सरकारी कार्यालयों को ई-आफिस बनाकर पेपरलैस किया जाएगा। प्रोजेक्ट को विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा, इस कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रोजेक्ट के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ई-ऑफिस के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह बेनीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एडीसी उत्तम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार ई-आफिस प्रोजैक्ट की योजना को जिले में अमलीजामा पहनाने का काम शुरु कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हार्डवेयर और साफ्टवेयर से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इससे पहले स्टाफ के सदस्यों को शैडयूल अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में ई-आफिस बनाने का उदेश्य है कि सभी कार्यालयों को पेररलैस बनाया जाए और लोगों को सीटिजन सेवाएं आनलाईन प्रणाली से दी जाए ताकि लम्बे समय दस्तावेजों के प्रचलन को समाप्त किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-आफिस प्रोजैक्ट को निर्धारित समयावधि के अंदर लागू करना सुनिश्चित करे। इसके लिए जिस विभाग को कम्पयूटर, स्कैनर, प्रिंटर, इंटरनेट व अन्य किसी साफ्टवेयर आदि समान का समय रहते प्रबंध करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी विभाग को कोई समस्या जा रही है तो वे जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-09 16:18:072020-11-09 16:18:25ई-ऑफिस बनाकर सरकारी कार्यालयों को किया जाएगा पेपरलैस : एडीसी उत्तम सिंह
प्रदेश की गौशालाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब गौशालाओं में गाय के गोबर व मूत्र से उत्पाद बनाने व गौशालाओं के सही संचालन आदि बारे संचालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश की 50 गौशालाओं को चिन्हित किया गया है।
यह बात हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रदेश सरकार जब से बनी है, तब से लेकर आज तक गाय के संवर्धन व इसके सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। देश का सबसे मजबूत गौ संरक्षण व गौ संवर्धन कानून हरियाणा में लागू किया गया। इस कानून के बनने से गौ तस्करी पर रोक लगी है। इसी प्रकार गौ संवर्धन के लिए गौशालाओं में नस्ल सुधार, पंचगव्य उत्पाद, जैविक खेती प्रशिक्षण सहित अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और अधिक सुदृढता के उद्ेश्य से गौशालाओं को गौशाालाओं के आधुनिक संचालन व गोबर एवं मूत्र से उत्पाद बनाने बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश की 50 गौशालाओं को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने कहा कि गाय के मूत्र से अनेकों दवाईयां बनती है। रोजाना गौ मूत्र बराबर मात्रा में पानी के साथ लेने से पेट संबंधी सभी बीमरियां दूर होती हैं। पंचगव्य पदार्थ जोकि गाय के गोबर व मूत्र को मिलाकर तैयार होता है। इसका प्रयोग पूजा में भी होता है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने कई वर्षों पूर्व ही शोध कर सिद्ध किया था कि गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। भले ही लोग उनके पास वैज्ञानिक रूप से अध्ययन न होने से शोध को समझ न पाए हों। लेकिन जब से खेती हो रही गोबर की खाद से जमीन की उर्वरा शक्ति को बढाने काम किया है, जिससे फसल उत्पादन बढा है। उत्पादन बढने के साथ ही देश आर्थिक रूप से समृद्ध बना है। अब उसी परंपरा को वैज्ञानिक विधि से गौशालाओं में पंचगव्य प्रशिक्षण, नस्ल सुधार सहित अनेकों कार्यक्रम चलाकर गौशालाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।
चेयरमैन ने कहा कि सिरसा में सबसे अधिक गौशालाएं हैं। प्रदेश में 650 गौशाला हैं, जिनमें से 137 गौशालाएं अकेले सिरसा में हैं। उन्होंने कहा कि पहले हर घर में गाय होती थी। आधुनिकता के दौर में हमने गाय को सड़क पर छोड़ दिया। इसके कारण सड़क पर दुर्घटना होने से जान व माल के नुकसान के साथ-साथ गायों को भी क्षत्रि पहुंचती है। उन्होंने कहा कि जब तक एक भी गाय सड़क पर है, तब तक सभी के सहयोग से अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सिरसा के हर गांव में गौशाला हो, इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने भी आश्वस्त किया है। उन्होंने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि सिरसा की सभी गौशालाओं को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग व सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो रही हैं। इस अवसर पर चेयरमैन ने गोबर से बने दीपक व अन्य उत्पाद अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को भेंट किए।
दीपावली पर गाय के गोबर के कम से कम पांच दीपक जलाने का किया आह्वान :
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से ब्रहमसरोवर में एक लाख गाय के गोबर के दीपकों के साथ गोमय दीपावली मनाई जाएगी। इसी प्रकार गीता जयंति के अवसर पर 18 लाख दीपक जलाएं जाएंगे और कुरूक्षेत्र के 48 कोस में पडऩे वाले तीर्थ स्थानों पर गोबर से बने दीपकों को जलाकर आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार हर घर में कम से कम पांच दीपक गाय के गोबर के दीपक जलाकर माता लक्ष्मी की पूजा करें।
बॉक्स: हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु न रहे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। जिला में बेसहारा पशुओं की संख्या के अनुसार उन्हें गौशालाओं में आश्रय दिया जाए।
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, उप निदेशक पशुपालन विभाग डा. सुखविंद्र, सचिव नगर परिषद ऋषिकेश चौधरी व गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के नियमित संचालन के लिए स्थानीय संचालन समिति का गठन किया जाए और इच्छुक पंचायतों को गौशालाएं बनाने व सहयोग के लिए प्रेरित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए कि गौशालाओं की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें और संबंधित विभाग से तालमेल स्थापित कर समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के प्रतिनिधि गौशालाओं की समस्याओं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सूचि बना कर उन्हें अवगत करवाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-09 16:04:382020-11-09 16:04:42गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चलाए जा रहे कई कार्यक्रम : श्रवण कुमार गर्ग
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सीएम विंडो पर ओवरड्यू हो चुकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें और एक सप्ताह में इसी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भेजें। अधिकारी व्यक्तिगत रूची लेकर जिम्मेवारी के साथ सीएम विंडो पर आई शिकायतों को जल्द से जल्द निपटान करें।
उपायुक्त प्रदीप कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में सीएम विंडो की लंबित शिकायतों के निपटान कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एलडीएम सुनील कुमार, तहसीदार, बीडीपीओ, राजस्व विभाग, नगर परिषद /पालिका के अधिकारी, सीएम विंडो इंचार्ज आजाद सिंह उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित न रहे, इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। पोर्टल पर जो भी शिकायत लंबित हैं, उनका प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए निपटारा करें। ओवरड्यू हो चुकी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर-अंदर निवारण करके उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर लंबित शिकायतों का निपटान करवाएं।
उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-09 15:46:432020-11-09 15:46:46सीएम विंडो पर ओवरड्यू हो चुकी शिकायतों का एक सप्ताह में करें निवारण : उपायुक्त प्रदीप कुमार