Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लोक सम्पर्क विभाग द्वारा गांव पीरखेड़ा व जोधपुरिया में कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 19 नवंबर।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। इसके साथ-साथ आमजन को कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए मास्क लगाने व फसल अवशेष न जलाने का संदेश भी दिया जा रहा है।


                    इसी कड़ी में विभाग की सिनेमा यूनिट एवं भजन पार्टी द्वारा गांव पीरखेड़ा व जोधपुरिया में विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां सिनेमा यूनिट द्वारा ग्रामीणों को नशे पर आधारित लघु फिल्म ‘नशा एक अभिशापÓ दिखा कर जागरुक किया गया वहीं भजन पार्टी द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया। इसके अलावा लोगों को फसल अवशेष न जलाने व कोरोना के मद्देनजर हिदायतों की पालना का आह्वïान किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को बताया जा रहा है कि कोविड-19 के उपाय अपना कर ही कोरोना से बचाव संभव है। इसलिए घर से निकलते समय मास्क जरुर लगाएं और सामाजिक दूरी की गंभीरता से पालना करें। गांव पीरखेड़ा व जोधपुरिया में भजन पार्टी ने नशे पर आधारित गीतों के माध्यम से नशे पर कटाक्ष करते हुए नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया और नशे में ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें ईलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाने का आह्वïान किया।

https://propertyliquid.com


नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में करें संपर्क:


                    प्रचार अमले द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा भजन पार्टियों द्वारा प्रचार के दौरान लोगों को अपील की जा रही है कि जिस भी व्यक्ति के आस पड़ोस में कोई नशे का शिकार है तो उसे नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें और नशा छुड़वाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्रों में जाने में सहयोग करें ताकि उनका इलाज करके समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। आमजन को स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली नशा मुक्ति केंद्रों बारे भी जानकारी दी जा रही है।


फसल अवशेषों का सही प्रबंधन कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें किसान :


प्रचार प्रसार के दौरान कलाकारों ने लोगों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि यह वायु प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने बताया कि पराली में आग लगाने से वायु प्रदूषण से सांस, फेफडों से संबंधित बीमारियां तो होती ही हैं, सामान्य स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन ने धान की पराली का उचित प्रबंधन करने के लिए जिले के किसानों को उपयोगी यंत्र जैसे हैप्पी सीडर, स्ट्रा बेलर, सुपर सीडर आदि अनुदान पर दिए हुए हैं व उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इन यंत्रो का प्रयोग पराली प्रबंधन में करके प्रशासन का सहयोग करें ताकि लोगों का स्वास्थ्य भी धुएं से खराब ना हो।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बेटियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कारगर साबित हो रही है सुकन्या समृद्धि योजना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 नवंबर।

जीरो से 10 वर्ष की बेटी का किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवा सकते हैं खाता


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को साकार रूप देने के लिए भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना कारगर सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि बेटी की उच्च शिक्षा के लिए तथा उसके विवाह के समय सहायक सिद्ध होगी। आमजन को इस योजना का लाभ डाकघरों व बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है।

For Detailed News-


                  उपायुक्त ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकता है। अधिकतम दो बच्चियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दस साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरुरत है तो जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल भी सकते हैं। बेटी के 21 साल के होने पर खाते को बंद किया जा सकता है।


                  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष तक की उम्र में बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है। किसी भी अधिकृत बैंक की शाखा या डाकघर में इस स्कीम के लिए खाता खुलवा सकते हैं। इसमें हर महीने कम से कम 250 रुपये और साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। लेकिन हर साल अपना खाता चालू रखने के लिए न्यूनतम निवेश बरकरार रखना होगा। योजना के अंतर्गत इस समय 7.6 फीसदी का ब्याज सरकार की ओर से मिलता है। हर साल न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं करने पर आपका अकाउंट डिस्कंटीन्यू कर दिया जाता है और न्यूनतम रकम के साथ 50 रुपये की जुर्माने के भुगतान के बाद इस अकाउंट को फिर से जारी रखा जा सकता है।

https://propertyliquid.com

                  उन्होंने बताया कि जरुरत पडऩे पर बेटी की उच्च शिक्षा के लिए आंशिक राशि निकाली जा सकती है। इसके अलावा इंट्रा ऑपरेटेबल नेट बैंकिंग व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से खाते में रुपये जमा करवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम में खाते में माता-पिता व संरक्षक द्वारा किया निवेश धारा 80 सी के तहत आयकर से छूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 22 जून 2015 को पानीपत से सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया था।


इन डाक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेेने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र, कानूनी अभिभावक के दो फोटो आवश्यक दस्तावेज हैं तथा सुकन्या समृद्धि अकाउंट की शुरुआती जमा राशि के साथ खोला जा सकता है। किसी महीने या किसी वित्तीय वर्ष में जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। कन्या के वयस्क होने तक उसके अभिभावक द्वारा कन्या के नाम पर खाते में नियमित रूप से पैसे की बचत के साथ लड़की के लिए एक निश्चित वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

For Detailed News-

सिरसा, 18 नवंबर………….जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को काबू कर उनके कब्जा से अवैध 280 सिम, 11 मोबाईल फोन व एक लैपटोप बरामद किया है । उन्होंने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमेश कुमार पुत्र रामेश्वर, विनोद कुमार पुत्र राजबीर निवासियान डिंग मंडी, सुभाष पुत्र महेंद्र सिंह व राजेश पुत्र राम सिंह निवासियान गांव दैय्यड़ जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी विभिन्न कंपनियों के सिम जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करके उन मोबाईल सिमों के माध्यम से अमेजॉन, धनी, पे-जैप जैसी ऑनलाईन कंपनियों द्वारा आमजन को नगद राशि के रूप में दिए जाने वाले लाभ को स्वंय प्राप्त कर ठगी करते थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक अजय कुमार व सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह, प्रधान सिपाही सुनील कुमार, सिपाही मंदरूप सिंह, सिपाही सुनील कुमार को महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी कि कुछ लोग डिंग मंडी क्षेत्र में बाहर से फर्जी आईडी पर सिम लाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे ऑनलाईन ठगी का धंधा कर रहे हैं । इस आशय की सूचना पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर चार आरोपियों को मौका से  सिम, मोबाईल फोन व लैपटोप के साथ काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड हिरासत पुलिस हासिल किया जाएगा । पुलिस हिरासत अवधि के दौरान पकड़े गए आरोपियों से इस बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस अवधि के दौरान काफी संख्या में सिम, मोबाईल फोन, जाली दस्तावेजों व अन्य सामान बरामद होने तथा गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता और इस नेटवर्क से संबंधित बहुत बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । इस गैर-कानूनी कार्य में संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सांसद सुनीता दुग्गल क्षेत्र की सुख-स्मृद्धि व कोरोना मुक्ति के लिए 20 को करेंगी हवन-यज्ञ

सिरसा, 18 नवंबर।

For Detailed News-


                 लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा क्षेत्र की कोरोना से मुक्ति तथा लोगों की सुख-स्मृद्धि खुशहाली के लिए 20 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे रंगड़ी रोड़ स्थित शिवपुरी में हवन-यज्ञ करेंगी। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के लोगों के सुखमय व खुशहाल जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना की जाएगी।

https://propertyliquid.com


 यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव मुकेश मोहर ने बताया कि सांसद सुनीता दुग्गल 20 नवंबर को सिरसा के शिवपुरी में हवन-यज्ञ करेंगी। हवन-यज्ञ कर कोरोना महामारी से मौत का ग्रास बन चुकी दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोसद हवन-यज्ञ कर क्षेत्र के लोगों के सुख-समृद्धि व सुखमय जीवन की कामना करेंगी। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से पूरा करें ई-फाइल प्रणाली प्रशिक्षण : सिटीएम

सिरसा, 18 नवंबर।

सिटीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने लिया ई-फाइल प्रणाली का प्रशिक्षण


                राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत जिला के विभागों में ई-फाईल प्रणाली सिस्टम लागू होगा, जिसके बाद इन विभागों में स्वचालित तरीके से फाईलों का प्रबंधन किया जाएगा। ई-आफिस मिशन मोड प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में सिटीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनआईसी की ओर से अधिकारियों/कर्मचारियों को ई-फाइल प्रणाली बारे प्रशिक्षण दिया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से फाईलें भेजी जानी हैं। इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, डीआईओ एनआईसी रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

For Detailed News-


                नगराधीश संदीप कुमार ने कहा कि कार्यालयों में भौतिक रूप से फाईलों तथा कागजों का प्रबंधन करने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब ई-फाइल प्रणाली के तहत यह कार्य होगा, जिससे समय तथा श्रम शक्ति की बचत होगी और लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।  इस प्रणाली में कार्य को तय समय में निपटान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सांसद सुनीता दुग्गल क्षेत्र की कोरोना से मुक्ति के लिए 19 को शिवपुरी में करेंगी हवन-यज्ञ,इलाके के लोगों की सुख-स्मृद्धि की जाएगी कामना

सिरसा, 17 नवंबर।


          लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल कोरोना महामारी के कारण मौत का ग्रास बन चुकी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए तथा इलाके की सुख-स्मृद्धि व खुशहाली के लिए 19 नवंबर को शिवपुरी में हवन-यज्ञ करेंगी। इस दौरान प्रमुख समाजसेवियों द्वारा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के सुखमय व खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा ।

For Detailed News-


          यह जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नीरज बंसल जी ने बताया कि सांसद सुनीता दुग्गल 19 नवंबर को सांय 3:30 बजे सिरसा के शिवपुरी में हवन-यज्ञ करेंगी। सांसद हवन यज्ञ कर क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने व लोगों की सुख-समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगी।  

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

स्पोर्टस कोटे से ग्रुप डी में लगे कर्मचारी खेल ग्रेडेशन बनवाने के लिए 25 तक कर सकते हैं अप्लाई

सिरसा, 17 नवंबर।


                   जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि हाल ही में स्पोर्टस कोटे से ग्रुप-डी में लगे कर्मचारी अपना खेल ग्रेडेशन बनवाने के लिए 25 नवंबर तक अपनी फाइल जमा करवा सकते हैं।

For Detailed News-


                    उन्होंने बताया कि ग्रुप-डी में खेल कोटे से 1518 पद पर भर्ती की गई थी जिनमें से सिरसा जिला के 117 कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसी कर्मचारी ने खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र बनवा रखा है तो वे पूर्ण दस्तोवज सहित शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला एवं खेल अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हों ताकि सूचना समय रहते सरकार को भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि कर्मचारी किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपनी फाइल जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में हुड्डा सेक्टर 19 व 20 बरनाला रोड़ (01666-247135), पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (01666-241140/220101), इंद्रपुरी मौहल्ला नजदीक मॉडल संस्कृति स्कूल (01666-220613), प्रेम नगर चर्च के पीछे गली नंबर 5 बरनाला रोड़ (01666-247300), गांधी कॉलोनी नजदीक गली शिव मंदिर (01666-240555), एफ-ब्लॉक (01666-240724), रानिया गेट रविदास मंदिर वाली गली (86838-97518/81687-46368), प्रीत नगर गली नंबर 14 बेगू रोड़ (01666-246001), खन्ना कॉलोनी हिसार रोड़ (93557-96000), एमसी कॉलोनी (01666-222626), सुरतगढिया चौक नजदीक मिनर्वा हाई स्कूल (94162-84636), गांव नेजाडेला कलां नजदीक मेजर सरपंच वाली गली (सरपंच 99924-67200/ग्राम सचिव 98134-89054), गोबिंद नगर गांधी नर्सिंग होम वाली गली हिसार रोड़ (93557-96000), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 (01666-237908), चत्तरगढ़ पट्टी वार्ड नंबर 31 नजदीक बाला जी किरयाणा स्टोर (94169-24113), भादरा बाजार परखों वाली गली (01666-220815), थेड़ मौहल्ला सरस्वती कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर (98120-27703), मंडी डबवाली में वार्ड नंबर 9 गली नंबर 5 मनोहर सीए वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 12 गली नंबर एक भीम सैन मास्टर वाली गली, वार्ड नंबर 3 राधा स्वामी डेयरी वाली गली, वार्ड नंबर 13 मधु बागड़ी एमसी वाली गली, वार्ड नंबर 11 एकता नगरी जय भारत वाली गली, वार्ड नंबर एक जगदीश सूर्या वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 20 चौहान नगर बिंदु एमसी वाली गली (94667-79977), वार्ड नंबर 12 नजदीक रवि चौटाला निवास (01668-223719), मंडी कालांवाली में वार्ड नंबर 14 नजदीक सतलुज स्कूल, वार्ड नंबर 11 जलघर रोड़, खन्ना कॉलोनी तख्तमल रोड़ व वार्ड नंबर 6 दादू रोड़ (01696-222014), ऐलनाबाद में वार्ड नंबर 10 नजदीक डीएवी स्कूल, शिव मंदिर वाली गली व वार्ड नंबर तीन कुम्हारों वाली गली व आरआर मैमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन ममेरा रोड़ (01698-220352/93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया (सरपंच 94161-83612/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव पोहड़कां (सरपंच 94164-40554/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव तलवाड़ा खुर्द नजदीक महाबीर टेंट हाउस (सरपंच 94163-79909/ग्राम सचिव 94664-82483) व गांव नाथूसरी में सीएचसी कैंपस (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 98126-88492) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।


कोरोना जांच से न घबराएं, लक्षण मिलने पर तुरंत करवाएं ईलाज : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दïृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच कराने से न घबराएं और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी देरी के अपना उपचार करवाएं, क्योंकि कोरोना के लक्षणों को छिपाना आपके परिवार व दूसरों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहें न फैलाएं और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाएं।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला की मंडियों में 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3147 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 44,632 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4585 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 3973 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 35,200 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3805 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5478 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,256 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 18,439 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5001 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2816 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 378 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 144 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 529 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2857.25 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय ऐतिहासिक : रणबीर गंगवा

सिरसा, 15 नवंबर।


                  हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज चुनावों में बीसी-ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने के मिलने से समाज की हिस्सेदारी बढ़ी है। पंच से लेकर ब्लाक समिति व जिला परिषद के सदस्य चुनने का पिछड़ा वर्ग को मौका मिलेगा। इसलिए पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।  इस समारोह में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे।

For Detailed News-


                  डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। जिला के विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों के प्रतिनिधियों ने डिप्टी स्पीकर का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, पदम जैन, अशोक मित्तल, जगदीश सिंधला, सीताराम रोहेल्ला पूर्व पार्षद, शेर सिंह, मुकेश कुमार, ईश्वर मालवाल, राम कुमार गिदर, लखमी चंद प्रजापति, कौशल्या वर्मा, राम प्रताप घोड़ेला, नरेंद्र देव आर्य, मदन वर्मा, विजय सैन, गगनदीप, बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने संगठनों से 29 नवंबर को पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह बढ़चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

https://propertyliquid.com


                  डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं, जिनकी मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को और अधिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। ग्राम पंचायतों के आठ प्रतिशत सरपंच पद पर इस वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा। इसके साथ ही जिला परिषद और ब्लॉक समिति में भी आठ प्रतिशत या कम से कम दो सदस्य चुनने जाने का आरक्षण इस वर्ग को दिया गया है। पंचायती राज चुनावों में पिछड़ा वर्ग को 8 फीसदी की हिस्सेदारी मिलने से प्रदेश के 22 जिलों में हर जिले व ब्लाक में कम से कम दो-दो सीटें ब्लाक समिति व जिला परिषद के लिए आरक्षित होंगी। इससे कई जिलों में आरक्षण 10 से 15 फीसदी हो गया है


                  उन्होंने कहा कि विधानसभा में आधी आबादी को भी पंचायती राज संस्थाओं ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में महिलाओं की 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे का साकार रूप भी इस बिल को देखा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह बिल काफी अह्म साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पंचायती राज सस्थाओं में निर्वाचित होकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विधानसभा में एक और महत्वपूर्ण बिल प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए पास किया गया। प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने का बिल पास किया गया है। इससे बेरोजगारी दूर होगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।



                  हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा से अधिक से अधिक लोग सम्मान समारोह में पहुंचे और मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन व स्वागत करें।


                  पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया की सम्मान समारोह में जिला सिरसा से समाज के लोगों की रिकार्ड भागीदारी होगी। इससे पूर्व समाज की तरफ से डिप्टी स्पीकर को मान स्वरुप पगड़ी पहनाई और शॉल भेंट कर स्वागत किया।