Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

दवाई आने तक मॉस्क ही कोरोना से बचाव का इलाज, मॉस्क पहनें व कोविड-19 के नियमों का पालन करें

सिरसा, 23 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों की लापरवाही और कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने के कारण दोबारा से कोरोना का संक्रमण बढ रहा है। यदि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों व नियमों का पालन करें, तो न केवल कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है, बल्कि दवाई आने तक हम अपना बचाव कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं। इसी परिणाम के चलते जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रही। लेकिन जब तक आमजन इसमें अपना सहयोग नहीं करेंगे, तब तक इस पर पूर्ण नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में आमजन ने प्रशासन का सहयोग दिया और हम कोरोना को नियंत्रण करने में कामयाब भी रहे थे। लेकिन अॅनलॉक होते ही और बाद में त्यौहारी सीजन में लोग बेपरवाह हो गए। इसी के चलते कोरोना के मामले दोबारा से बढने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अब सर्दी का मौसम भी है, जोकि कोरोना संक्रमण के अनुकूल है। इसलिए हमें अब और अधिक सतर्कता दिखाने की जरूरत है।


उपायुक्त ने कहा कि लोग कोरोना को हलके में कतई न लें। छोटी सी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। कोरोना की दवाई आने तक हमें मॉस्क व उचित दूरी का पालन करते हुए इस बीमारी से अपना बचाव करना है। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक मॉस्क ही कोरोना से बचाव का इलाज है। बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वो न तो मॉस्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों का पालन कर रहे। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें। उनकी छोटी से लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है।

https://propertyliquid.com


मॉस्क लगाएं, स्वयं व दूसरों को कोरोना से बचाएं :


उपायुक्त ने कहा कि अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब तक दवाई नहीं आती है तब तक मॉस्क ही इससे बचाव का उपाय है। इसके अलावा अपने हाथों को सेनेटाइज करना, साबुन से हाथों को धोना, उचित दूरी बनाए रखना, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचना आदि छोटी-छोटी सावधानियां हैं, जिन्हें अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। सरकार द्वारा बिना मॉस्क वालों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के पाया जाता है, तो उसको 500 रूपये का जुर्माना किया जाएगा।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोईन सहित कार सवार पांच लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 23 नवंबर………….. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र से कार सवार पांच लोगों को लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र राजेंद्र निवासी जोधंका, सतीश कुमार पुत्र भूप सिंह, सतबीर पुत्र अजब सिंह, पार्वती उर्फ नीतू पुत्री अजब सिंह व कर्मपाल पुत्र मोतीराम निवासियान डिंग मंडी सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर छ: लोगों के खिलाफ थाना डिंग सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार पांच आरोपियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों द्वारा उक्त हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और डिंग क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही की जाएगी  ।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 1,52,278 मीट्रिक टन धान व 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,52,278 मीट्रिक टन धान 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3192 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 47,355 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4592 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 4011 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 39,705 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3870 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5508 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,700 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 20,053 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5260 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2988 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 407 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 153 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 567 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2866.05 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला, उपमंडल व ब्लाक स्तर पर गठित कमेटियां रखेंगी उर्वरकों की कालाबाजारी पर नजर: उपायुक्त प्रदीप कुमार

यूरिया व डीएपी उर्वरकों की ब्लैक मार्किटिंग पर नजर रखने के लिए कमेटियों का किया गठन, अधिकारी नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाकर रिपोर्ट भिजवाना करे सुनिश्चित

सिरसा 21 नवम्बर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशानुसार जिला सिरसा में यूरिया व डीएपी उर्वरकों की ब्लैक मार्किटिंग, चोरी, दैनिक उपलब्धता व खपत, खरीददारों द्वारा बड़ी/एकाधिक खरीद पर नजर रखने के लिए जिला, उपमंडल व ब्लाक स्तर पर अधिकारियों की कमेटियों का गठन किया गया है। ये कमेटियां संबंधित विषय पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट उप-निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय मे भिजवाना सुनिश्चित करेंगी व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी इस रिपोर्ट को निरंतर हरियाणा सरकार को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को जारी आदेशों में कहा कि जिला स्तर की कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा, उप पुलिस अधीक्षक (हैड क्वार्टर) व उप-निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा को शामिल किया गया है।

For Detailed News-

इसी प्रकार उपमंडल स्तर की कमेटी में संबंधित उपमंडल अधिकारी नागरिक/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, उप अधीक्षक पुलिस , उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा का प्रतिनिधि व ब्लाक स्तर कमेटी में सम्बन्धित क्षेत्र के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित एडीओ/बीएईओ/प्रतिनिधि कृषि विभाग सिरसा, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को शामिल किया गया है।उन्होंने कहा कि ये कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर निरीक्षण व छापेमारी कर रासायनिक खादों की कालाबाजारी करने पर वालों पर नजर रखेंगी और नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगी। यदि कोई भी किसान या डीलर इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्घ फर्टिलाईजर मूवमेंट आर्डर, 1973 के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीमें भी यूरिया के अनाधिकृत मूवमेंट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में छापेमारी करे इस प्रकार के कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले फर्टीलाईजर का खाद लाईसैंस तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई को अंजाम दे। यदि कोई भी किसान या डीलर इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्घ फर्टिलाईजर मूवमेंट आर्डर 1973 के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।   

https://propertyliquid.com

    उपायुक्त ने बताया कि जिला में बीज व फर्टिलाइजर की कोई परेशानी नहीं है तथा फर्टिलाइजर की आगे भी उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि खाद दूसरे राज्यों में जाए ताकि जिला के किसानों को खाद के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

4 तक चलेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा, लोगों को किया जाएगा जागरूक : सिविल सर्जन

सिरसा, 21 नवंबर।

सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने दिखाई पुरूष नसबंदी जागरूकता ई-रिक्शा को हरी झंडी


पुरूष नसबंदी की जागरूकता बारे 4 दिसबंर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को पुरूष नसबंदी के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने जागरूकता ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई । यह ई-रिक्शा शहर के विभिन्न मोहल्लों में व बाजारों में जाकर लोगों को पुरूष नसबंदी बारे जागरूक करेगी।

For Detailed News-


सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसंबर चलाया जाएगा। पखवाड़े के पहले चरण में जहां लोगों को जागरुक किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण में 4 दिसंबर तक सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद के नागरिक अस्पताल में पुरुष नसबंदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नसबंदी में किसी प्रकार चीर फाड़ नहीं की जाएगी। बिना टांके व दर्द के सफलतापूर्वक नसबंदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नसबंदी के दिन ही छुट्ïटी दे दी जाएगी। नसबंदी की पूरी प्रक्रिया में मात्र 20 मिनट का समय लगेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नसबंदी के बदले लाभार्थी को सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि 2000 रु हरियाणा सरकार की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति नागरिक अस्पताल में उक्त अवधि के दौरान नसबंदी करवा सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों को विभिन्न माध्यमों से नसबंदी को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉक्टर भूषण, उप सिविल सर्जन डॉक्टर बुधराम, हेल्थ सुपरवाइजर देवेंद्र मोंगा व किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़ व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लॉकडाउन में इंपाउड किए गए वाहनों की जुर्माना राशि हुई कम

दुपहिया वाहन के 500 रुपये, कार-जीप के 1000 रुपये जबकि ट्रांसपोर्ट वाहन के भरने होंगे 2000 रुपये

For Detailed News-

सिरसा : हरियाणा सरकार, परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिन वाहनों को कोरोना काल में 24 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक की अवधि के दौरान पुलिस विभाग द्वारा इंपाउंड किया गया था। उनकी जुर्माना राशि अब कम की गई है। वाहन चालक अपनी उक्त् जुर्माना राशि भरकम संबंधित थाना से अपने वाहनों को छुडवा सकते हैं। अब दुपहिया वाहन का 500 रुपये, कार- जीप का 1000 रुपये जबकि ट्रांसपोर्ट वाहन का 2000 रुपये जुर्माना देना होगा।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए है। थाना प्रभारी वाहन चालकों को नोटिस के माध्यम से सूचना देकर अवगत करवाएं कि वे उक्त जुर्माना राशि भरकर अपने वाहनों को ले जाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर नोटिस देने के बावजूद भी कोई वाहन मालिक, चालक जुर्माना भरकर अपने वाहन को नहीं लेकर जाता है तो आगामी कानूनी कार्रवाई कर उक्त् वाहन को जब्त कर नीलामी करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अब किसान 25 नवंबर तक करवा सकते हैं कृषि यंत्रों के बिल पोर्टल पर अपलोड

सिरसा, 20 नवंबर।

For Detailed News-


              कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत व्यक्तिगत कैटेगरी एवं कस्टम हायरिंग सैंटरों के लिए ऑनलाइन बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर कर दी गई है।

https://propertyliquid.com


              सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि अब ऐसे किसान जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन कर रखा है और विभागीय शर्ते पूरी करते है तथा किसी कारणवश आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने से वंचित रह गए थे, वे दिनांक 27 नवंबर 2020 तक अपने कृषि यंत्र से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। किसान विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यूएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर अपना कृषि यंत्र का खरीद बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ रंगीन फोटो व पराली न जलाने बारे घोषणा पत्र अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन कर रखा है और विभागीय शर्ते पूरी करते है, परंतु कृषि यंत्र खरीद नहीं पाए, वे किसान निर्धारित तिथि तक अपने दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अधिकारी परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के अपडेशन व सत्यापन कार्य में लाएं तेजी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 20 नंवबर।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि परिवार पहचान पत्र(पीपीपी) प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। आगामी समय में प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। परिवार पहचान पत्र योजना के महत्व को इसी बात से समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री स्वयं परिवार पहचान पत्र कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता दें और सकारात्मक सोच के साथ सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की दिशा में कार्य में लग जाएं।

For Detailed News-


              उपायुक्त शुक्रवार को लघुसचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला में अब तक हुए परिवार पहचान पत्र के अपडेशन व सत्यापन कार्य की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, डीआईओ एनआईसी रमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


              उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी परिवार पहचान पत्र कार्य को प्रमुखता देते हुए इसे निर्धारित समय में पूरा करने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री स्वयं इस योजना की समीक्षा कर रहे हैं और इस संबंध में लगातार बैठक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र अपडेशन का कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य धीमा चल रहा है। इसलिए शहरी क्षेत्र में विशेष तौर पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लें। कोई अधिकारी या कर्मचारी इस कार्य में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे तो कोई भी लक्ष्य हो उसे पूरा किया जा सकता है। कार्य को बोझ नहीं बल्कि अवसर समझकर उसे समय अवधि में पूरा करने का प्रयास करें।

https://propertyliquid.com


शहर में पार्षद व गांव में सरपंच का लें सहयोग :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोई भी कार्य हो उसमें जितना आमजन का सहयोग होगा, वह काम उतना ही आसान होगा। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र कार्य में भी जन प्रतिनिधियों व आमजन का सहयोग लें। गांव में सरपंच को परिवार पहचान पत्र के महत्व को बारे में बताएं ताकि वह ग्रामीणों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित कर सकें। इसी प्रकार शहर में पार्षद को इस कार्य में शामिल करके लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने व इसे अपडेट करवाने के लिए जागरूक करें।


परिवार पहचान पत्र नि:शुल्क होता है अपडेट, शुल्क लेने वाले पर होगी कार्रवाई  :


              उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचन पत्र बनवाने या इसे अपडेट करवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। सरकार द्वारा स्थापित सीएससी सेंटर पर कोई भी नागरिक अपने परिवार के पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र व पहचान पत्र इत्यादि लेकर परिवार पहचान पत्र आईडी का रजिस्ट्रेशन या डाटा ठीक करवा सकते हैं। यदि कोई भी सीएससी सेंटर संचालक परिवार पहचान पत्र बनवाने या इसे अपडेट करवाने के लिए शुल्क लेता है तो उसकी आईडी को ब्लॉक करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी :


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे पहुंचे। परिवार पहचान पत्र इसी सोच का हिस्सा है। आगामी समय में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सभी के लिए जरूरी है। बुढ़ापा पैन्शन, विधवा पैन्शन और दिव्यांग पेंशन आदि के लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर परिवार पहचान पत्र में किसी भी सदस्य की आयु 60 साल हो जाती है, तो सरकार की ओर से उसकी पैंशन बना दी जाएगी। पैंशन बनवाने के लिए उसे कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी प्रकार सदस्य की आयु 18 साल होते ही उसका वोटर कार्ड बन जाएगा। इसलिए आमजन अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर जल्द से जल्द अपने परिवार का डाटा अपडेट व सत्यापन करवाएं।


अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों पीपीपी के अपडेशन कार्य का दिया लक्ष्य :


              अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र कार्य के संबंध में टारगेट देते हुए इसे समय अवधि में पूरा करने बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस कार्य में पूरी गंभीरता के साथ जुट जाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। कोई भी दिक्कत या परेशानी आती है, तो उनको या डीआईओ एनआईसी को इस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग आदि को पीपीपी के अपडेशन कार्य का टारगेट दिया और इस समय अवधि में पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर या अन्य कोई सक्षम युवा किसी परिवार के डॉक्यूमेंट लेकर आता है तो सीएससी संचालन उसे अपडेट करेगा और अपडेट के उपरांत संबंधिक कर्मचारी को वापिस देगा। सीएससी संचालक लमिनेशन के नाम पर भी पैसे नहीं ले सकते।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अधिकारी सक्षम योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में करें कार्य : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 19 नवंबर।

For Detailed News-

एसडीएम ने की खंड सिरसा व नाथूसरी चौपटा के सक्षम योजना कार्यों  की समीक्षा


एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि अधिकारी सक्षम योजना के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों में तेजी लाएं और विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल को बढाने बारे कार्य योजना बनाकर उसका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करें। सक्षम योजना विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल बढाने की दिशा में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसलिए अधिकारी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गंभीरता से कार्य करें।

एसडीएम वीरवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में सक्षम हरियाणा योजना के तहत खंड सिरसा व नाथूसरी चौपटा के कार्र्याें की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश, जसपाल सिंह व दोनों खंडों के एबीआरसी, बीआरपी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन ने योजना संंबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसडीएम जिला के दोनों खंडों में शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे सक्षम अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम ने कोविड-19 की हिदायतों की अनुपालना बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव संबंधी उपायों के बारे में आमजन को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों को समय अवधि में पूरा करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उसे सरकार की योजनाओं का लाभ अविलंब मिल सके।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

15 दिसंबर तक चलेगा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 19 नवंबर।


                  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्दशानुसार एक जनवरी 2021 को आधार मानकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत मतदाता सूची के संबंध में 15 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति नये वोट बनवाने, कटवाने, वोट शुद्धि आदि के लिए अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर जमा करवा सकेंगे। इसी कड़ी में 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर 2020 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन विशेष तिथियों में बूथ लेवल अधिकारी प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक अपने बूथ पर उपस्थित रहकर दावे व आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करेंगे। दावे व आपत्तियों का निपटारा 5 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

For Detailed News-


                      उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार वीरवार को अपने कार्यालय में विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची को लेकर अधिकारियों व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने जहां अधिकारियों को मतदाता सूची व मतदान केंद्रों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, वहीं इस कार्य में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, चुनाव तहसीलदार हनुमानदास, कानूनगो बलवंत सिंह, सतपाल, हवासिंह, जगदीश चंद्र सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


                      उपायुक्त ने कहा कि 18 एवं 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के अधिक से अधिक वोट दर्ज किए जाएं ताकि कोई भी मतदाता ना छुटे।  विशेष रूप से महिलाओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में वे अपना सहयोग करें और जल्द से जल्द अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें। कोई भी पात्र व्यक्ति अपना फार्म नंबर-6 भरकर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी एवं अपनी नजदीकी सीएससी पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मोबाईल एप का भी प्रयोग किया जा सकता है। जानकारी के लिए नेशनल सर्विस सेंटर 1950 पर फोन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदन पर आवेदक के हस्ताक्षर व फोटो जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिए इस बार आवेदन फार्म बंडलों में ईक्_ïा करके नहीं लिए जाएंगे। अभियान के तहत नये मत या मत में शुद्घि के लिए हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं के आवेदन भरवाए जाएंगे। पंचायत राज अधिनियम के तहत होने वाले चुनाव भी अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुरूप ही होगा।

https://propertyliquid.com


28, 29 नवंबर तथा 12, 13 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान :
                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए 28, 29 नंवबर तथा 12, 13 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन अभियान तिथियों के दिन बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर नये वोट बनवाने, वोट कटवाने, वोट शुद्धि आदि के बारे में आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथों को इन तिथियों में निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि सभी बीएलओ बूथ पर उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं या नहीं।