Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करवा स्वास्थ्य के प्रति हों जागरूक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, एक दिसंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, उपभोक्ता, दुकानदार या व्यापारी मात्र 20 रुपये में अपने खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करवा सकता है। सैंपल की जांच की रिपोर्ट उसी समय कुछ ही मिनटों में उपलब्ध होगी। लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित खाने के प्रति जागरूक करने के लिए 31 दिसंबर तक मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन चलेगी। जिला के नागरिक आगे आकर इस मोबाइल लेबेरट्री वैन के माध्यम से अपने खाद्य एवं पेय पदाथों की जांच करवाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पंचकूला की ओर से जिला में चलाई जा रही मोबाइल फूड टैस्टिंग लेबोरट्री जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन दिसंबर माह में पूरे जिला को कवर करते हुए लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित खाने को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ खाद्य एवं पेय पदार्थों की टैस्टिंग करेगी। उपायुक्त ने वैन के अंदर लेबोरेट्री का गहनता से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन सिरसा की ओर से महाबीर सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि यह मोबाइल वैन एक माह तक जिला के विभिन्न स्थानों पर जाएगी। मोबाइल फूड लैबोरट्री वैन पर जिला का कोई भी नागरिक 20 रुपये देकर खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करवा सकता है। लैबोरेट्री में जांच की रिपोर्ट उसी समय कुछ ही मिनटों में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिक बेझिझक होकर अपने खाद्य एवं पेय पदार्थों की टेस्टिंग करवाएं। यदि कोई मिलावट मिलती है, तो कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। इसलिए नागरिक बिना किसी डर के अपने खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करवाएं।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन 1 से 4 दिसंबर तक सिरसा शहर, 7, 8 व 9 दिसंबर को मंडी डबवाली व गांव चौटाला, 10, 11 व 14 दिसंबर को कालांवाली मंडी व गांव ओढा, 15 दिसंबर को रोड़ी, 16 व 17 दिसंबर को ऐलनाबादं, 18, 21 व 22 दिसंबर को रानियां, गांव ओटू व गांव माधोसिंघाना में जाएगी। इसी प्रकार 23 व 24 दिसंबर को जीवन नगर, गांव गोरीवाला, गांव गंगा व गांव बीजूवाला, 28 दिसंबर को नाथूसरी चौपटा व गांव बेगू, 29 दिसंबर को डींग मंडी व डींग मोड तथा 30 व 31 दिसंबर को सिरसा शहर में यह मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन चलेगी।


खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करवाकर मिलावट का कर सकते हैं पता :
फूड सेफ्टी जोनल इंचार्ज महाबीर सिंह ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पंचकूला की ओर से चलाई गई मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री वैन का उद्ेश्य लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित खाने के प्रति जागरूक करना है। कोई भी उपभोक्ता, दुकानदार या व्यापारी अपने खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करवाकर मिलावट का पता कर सकता है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि जांच से हल्दी-मिर्च, मसालों व मिठाई में प्रतिबंधित रंग, दूध में फैट, यूरिया, स्टार्च व एंटिबॉयटिक मेडिसन का पता किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की सैंपल लेकर जांच करने का उद्ेश्य लोगों को जागरूक करना है। यदि किसी के खाद्य एवं पेय पदार्थ में कोई मिलावट मिलती भी है तो कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसलिए आमजन आगे आकर बेझिझकर होकर अपने खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व एड्स दिवस पर ऑटो मार्केट में जागरुक कैंप का आयोजन

सिरसा, 01 दिसंबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्थानीय ऑटो मार्केट में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया।

              जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष एक दिसम्बर को लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए ‘विश्व एड्स दिवसÓ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘एचआईवी/एड्सÓ की बीमारी का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध है। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान की संक्रमण से लडऩे की शरीर की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इतने वर्षों के बाद भी अब तक एड्स का कोई प्रभावी ईलाज नहीं है। एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, रक्त चढ़ाने के दौरान एचआईवी इफेक्टिड ब्लड का उपयोग, चिकित्सक द्वारा एक ही सिरिंज बार-बार इस्तेमाल करने तथा नाई व टैटू की दुकानों पर इन्फेक्टिड चीजों के इस्तेमाल से एड्स होने की संभावना रहती है।

https://propertyliquid.com


              टीआई प्रोजेक्ट सिरसा की प्रोजेक्ट मैनेजर राज रानी ने बताया कि जो व्यक्ति नशे का प्रयोग करते हैं उनमें एचआईवी, हैप्पीटाईटस-बी व सी होने की संभावाना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन विश्व की सर्वाधिक बड़ी चुनौतियों में से एक है, इसलिए मादक पदार्थों की रोकथाम व उनके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर 80 ट्रक चालकों की एचआईवी टैस्टिंग की गई तथा उन्हें मौके पर ही मास्क, साबुन व कंडोम का वितरण रैडक्रॉस द्वारा किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बेर के बाग के पौधों के फलों की नीलामी 3 दिसंबर को

सिरसा, 28 नवंबर।


            राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में बेर के बाग के फलों की नीलामी 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे की जाएगी।

For Detailed News-


            यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रघुबीर सिंह ने बताया कि निलामी दो एकड़ में बेर, आम व जामुन के तीन-तीन पेड़, जोकि नर्सरी की बाउंडरी पर खड़े हैं की निलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रुपये की अग्रिम राशि बोली से पहले जमा करवानी होगी। यह राशि सफल बोलीदाता की प्रथम किस्त में समायोजित कर दी जाएगी और असफल बोलीदाता को यह राशि वापिस दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निलामी से संबंधित अन्य सभी शर्तें मौके पर बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में होगी। 

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कस्टम हायरिंग सैंटर के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन एक दिसम्बर से

सिरसा, 28 नवंबर।


            सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि कस्टम हायरिंग सैंटर के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम तय किया गया है। कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन खंड अनुसार एक दिसंबर 2020 से किया जाएगा, जिसमें एक दिसंबर को सिरसा, दो दिसंबर को नाथुसरी चौपटा, तीन दिसंबर को औढ़ा, चार व आठ दिसंबर को ऐलनाबाद, 9 दिसंबर को डबवाली, 9 व 10 दिसंबर को बड़ागुढ़ा, 11 दिसंबर को रानियां खंड के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

For Detailed News-


            उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस कमेटी में उप कृषि निदेशक के प्रतिनिधि, सहायक कृषि अभियंता के प्रतिनिधि व संबंधित खंड पंचायत अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी अपने कृषि यंत्रों को भौतिक सत्यापन के कार्यक्रम अनुसार अपने कृषि यंत्र कलस्टर के शैड में सही ढंग से रखें। इसके अलावा भी सभी अपने कृषि यंत्रों पर पक्के रंग से कस्टम हायरिंग सैंटर का नाम, पता व स्कीम का नाम लिखवाएं तथा अपने शैड के ऊपर अपनी सीएचसी के नाम का पोस्टर चस्पा कर रखें। उन्होंने बताया कि अपने कृषि यंत्रों का निर्माण वर्ष व क्रम संख्या खुदवाकर रखें, ताकि भौतिक सत्यापन कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। सभी सीएचसी अपने रजिस्टर की 2 फोटो कॉपी भी साथ रखें, जिसमें उन्होंने अपना किया हुआ कार्य दिखाया हुआ है।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने बताया कि जो सीएचसी अपने कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर चुके है, वे अपने कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र व अन्य दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में एक दिसंबर तक जमा करवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

12 दिसंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन

सिरसा, 28 नवम्बर।

For Detailed News-


            हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले की विभिन्न अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में हर तरह के लंबित केसों की सुनवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन : डा. बाबूलाल

सिरसा, 27 नवंबर।


                हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को फसल बीमा के लिए अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी को लिया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति एकड़ निर्धारित राशि वहन करनी होगी। फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।


                इसी कड़ी में उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल व एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के जिला प्रबंधक संदीप चोयल ने शुक्रवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय से जागरुकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपमंडल कृषि अधिकारी सिरसा व डबवाली, गुण नियंत्रण निरीक्षक, सिरसा व कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों सहित एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


डा. बाबूलाल ने बताया कि वर्ष 2020-21 की रबी फसलों की प्रिमियम राशि गेहूं फसल के लिए 390 रुपये, चना के लिए 195 रुपये, जौ के लिए 255 रुपये, सरसों के लिए 262.50 रुपये व सूरजमुखी के लिए 255 रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा तथा गेहूं के लिए 26,000.27 रुपये, चना के लिए 13,000.13 रुपये, जौ के लिए 17,000.05 रुपये, सरसों के लिए 17,500.24 रुपये व सूरजमुखी के लिए 17,000.05 रुपये प्रति एकड़ बिमित राशि देय होगी। उन्होंने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे 24 दिसंबर 2020 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाएं और किसानों द्वारा जिस फसल की बुआई की गई है उसका विवरण संबंधित बैंक को देना जरुरी है। उन्होंने बताया कि ऋणी किसान अपनी इच्छानुसार अपनी बैंक शाखा व सीएससी के माध्यम से 31 दिसंबर 2020 तक रबी फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग निहित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 नवंबर।

For Detailed News-


               उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नशा आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती है, नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि यह सामाजिक बुराई व अपराध की जननी भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नशा रुपी बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर तो प्रयास किए जा ही रहे हैं साथ ही सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा युवा क्लबों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। लेकिन जबतक जन-जन की भागीदारी नहीं होगी तबतक अभियान की शतप्रतिशत सफलता संभव नहीं है।


                उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में अपना हर संभव योगदान दे ताकि जिला सिरसा पूर्णत: नशा मुक्त हो और जिला का युवा आगे बढ़ कर देश व समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समुल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति परिवार से साथ-साथ समाज पर बोझ बन जाता है।


नशे में ग्रस्त व्यक्ति को पहुंचाए नशा मुक्ति केंद्र, मुफ्त ईलाज व काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन नशा मुक्ति केंद्रों पर निशुल्क ईलाज व काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है। यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उसे अपने नजदीकी नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में अभिभावकों की भी अहम भूमिका है। अभिभावक अपने बच्चों को नशे की बुराईयों से अवगत कवरा कर उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों से लगातार संवाद करना  नशे से दूर रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है। इसके अलावा युवाओं का खेलों में रुझान बढ़ाएं ताकि उन्हें एक दिशा मिले और वे नशे रुपी दलदल से दूर रह कर अपना उज्जवल भविष्य बना सके।

https://propertyliquid.com


नशा बिक्री करने वालों की हैल्पलाइन नंबर पर बेझिझक दें सूचना, तुरंत होगी कड़ी कार्यवाही : उपायुक्त प्रदीप कुमार

                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इस समस्या को जड़मूल से खत्म करने के लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा बिक्री को रोकने के लिए आमजन को सहयोग भी जरुरी है। किसी भी व्यक्ति के आसपास नशा से जुड़े लोगों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना आमजन बेझिझक होकर दें। सूचना देने वालों के नाम उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन बगैर किसी डर के पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर कॉल करके नशा बिक्री करने वाले लोगों के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

किसान व सोसायटी एक दिसम्बर तक जमा करवाए बिल व कागजात

सिरसा, 26 नवंबर।

For Detailed News-


               कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी पंजीकृत सोसायटी कस्टम हायरिंग सैंटर के लिए ऑनलाइन बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर कर दी गई है।

https://propertyliquid.com


                सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में जो किसान कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड कर चुके है, वे किसान कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र, आनॅलाइन आवेदन स्लीप, टैक्ट्रर की वैद्य आरसी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, बैंक पास बुक की कॉपी, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र (यदि आवेदक इस कैटेगिरी से है), मेरी फसल-मेरा ब्यौरा का पंजीकरण प्रमाण पत्र, सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में एक दिसंबर तक जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दस्तावेज किसान द्वारा स्वयं सत्यापित हो। किसान अपने साथ सभी उक्त दस्तावेजों की मूल कॉपियां एंव पासपोर्ट रंगीन फोटो साथ में जरूर लाए। उन्होंने बताया कि जो पंजीकृत सोसायटी कस्टम हायरिंग सैंटर के लिए कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर चुके है, वे सोसायटी आनॅलाइन आवेदन स्लीप, कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र व अन्य दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में एक दिसंबर तक जमा करवाएं, उक्त सभी दस्तावेज सोसायटी के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा स्वयं सत्यापित हो।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आनॅलाइन बाल दिवस प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित, जिला के 223 बच्चे होंगे सम्मानित

सिरसा, 26 नवंबर।


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा 10 अक्तूबर से 10 नवंबर 2020 तक आनलाइन बाल दिवस महोत्सव की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा से 38 हजार 169 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा द्वितीय स्थान पर रहा। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित हो चुका है।

For Detailed News-

                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि जिला के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता 223 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिनमें से 64 ने प्रथम, 57 ने द्वितीय तथा 55 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 47 बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है वे बच्चे अपने परिणाम काउंसिल एक्टिविटी डीसीसीडब्ल्यू सिरसा, जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा या डीसीसीडब्ल्यू पूनम नागपाल की फेसबुक पर पर देख सकते हैं।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिनमें 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी डै्रस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देश भक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देशभक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो की प्रतियोगिताएं शामिल की गई थी। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार के लिए जरूरी : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 26 नवंबर।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपना परिवार पचान पत्र को अपडेट करवा लें और अभी तक किसी ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो भी जरूर बनवा लें। परिवार पहचान पत्र का अपडेट करने का कार्य सभी सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय सही-सही विवरण दें, गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के सभी निवासियों का परिवार पहचान पत्र बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि भविष्य में सभी सरकारी स्कीमों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाना है। परिवार पहचान पत्र केवल गरीब परिवारों के लिए ही नहीं अपितु प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक है जिन्हें अपने जीवन में कभी न कभी सरकारी योजना के लाभ की आवश्यकता भविष्य में पड़ेगी। अभी तक बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन जैसी योजना के लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक पैन्शन, लाडली, विवाह शगुन योजना तथा राशन आबंटन में भी इसे आवश्यक किया जाना है। इसी प्रकार भविष्य में नये बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), बेरोजगारी भत्ता, सक्षम योजना, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कालेजों में प्रवेश के लिए शर्तों अनुसार वेटेज देने जैसी योजनाओं में भी इसे जरूरी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें।