Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हिसार-घग्घर डे्रन की स्थिति नियंत्रण में, मशीनों से ड्रेन की की जा रही सफाई : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मौके पर जाकर लिया हालात का जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


सिरसा, 29 जुलाई।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि दड़बा के पास हिसार-घग्घर ड्रेन की स्थिति नियंत्रण में और अगले कुछ घंटों में इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया जाएगा। दो जेसीबी-पोकलेन मशीनें लगाकर ड्रेन की सफाई की जा रही है, ताकि ड्रेन की क्षमता बढ़ सके और आगे पानी की निकासी हो सके। कटाव के कारण जिस एरिया में पानी भराव हुआ है, वो सेम का क्षेत्र है। फसल के एरिया तक पानी नहीं गया है, इसलिए अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता सिंचाई मंदीप सिहाग, तहसीलदार मंजीत मलिक, डीएसपी साधु राम, बीडीपीओ युद्घवीर सिंधु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


यह बात उपायुक्त ने शुक्रवार को दड़बा के पास हिसार-घग्घर का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई के लिए दो मशीनें लगा दी गई हैं। इसके साथ ही बीडीपीओ व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि नाले की लगातार निगरानी रखी जाए और अधिक पानी आने पर अवगत करवाया जाए। उन्होंने बताया कि संभावित स्थिति से निपटने को लेकर मनरेगा के माध्यम से मिट्ïटी के कटटे तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को भी लगातार निगरानी रखे जाने के लिए निर्देश गए हैं।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पीछे भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद होते हुए भटटू एरिया का पानी भी नाले में आ रहा है, इसके अलावा इस एरिया में पिछले दो दिनों से बारिश भी हुई है, जिसके कारण नाले में पानी की मात्रा बढी है। उन्होंने बताया कि सेम के पानी को नाले में डालने के लिए ग्रामीणों द्वारा नाले पर कट बनाए गए थे। जब नाले में अधिक मात्रा में पानी आया, तो इन कटों को भरा नहीं गया, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी। पानी से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पानी का जो भराव हुआ है, वो एरिया सेम का है। जहां तक सड़क पर पानी होने की बात है, जल्द ही पानी को निकालकर सड़क को क्लीयर कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/
Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, अधिकारी निष्ठा व लग्न से निभाएं अपनी ड्यूटी : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश

For Detailed


सिरसा, 27 जुलाई।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयों व घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं और नागरिक भी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।


उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद बेनीवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदी स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक व समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया जाए। इसके अलावा समारोह स्थल व स्थानीय भूमण शाह चौक पर स्वागत द्वार बनाए जाए।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा स्थल को सेनेटाइज भी करवाया जाए। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करें और लोक निर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 26, 27 व 28 जुलाई को

सिरसा, 25 जुलाई।

For Detailed


जिला सिरसा में कृषि विभाग द्वारा 26, 27 व 28 जुलाई 2021 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।


उप निदेशक कृषि डा. बाबुलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ यंत्रीकरण योजना के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है जिसके तहत 26 जुलाई को अनाज मंडी श्रीजीवन नगर में खंड रानियां व ऐलनाबाद, 27 जुलाई को अनाज मंडी डबवाली में खंड डबवाली, औढां व बड़ागुढा तथा 28 जुलाई को नई कपास मंडी सिरसा में खंड नाथूसरी चौपटा व सिरसा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ ट्रैक्टर, वैद्य मूल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मशीन पर सही तरीके से सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर खुदा होना चाहिए।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

शिव युवा सेवा समिति द्वारा कावड़ियों के लिए 22वें विशाल भंडारे का आयोजन

सिरसा, 24 जुलाई।

For Detailed


शिव युवा सेवा समिति कोटली द्वारा कावड़ियों के लिए 22वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, यह भंडारा 26 जुलाई तक चलेगा। रविवार को समाजसेवी दीपक गाबा, विरेंद्र कुमार गोयल, अजय कुमार गोयल दिल्ली वाले, तरसेम फुटेला रानियां, दलीप सिंह, आत्मा मेहता भी भंडारे में पहुंचे और कावड़ियों के लिए शिव भक्तों द्वारा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और युवा सेवा समिति के शिव भक्ति के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने समिति को काविड़यों की लंगर सेवा के लिए 21 हजार रूपये तथा भगवान सिंह कोटली ने 11 हजार रूपये नकद दिए।


समाजसेवी दीपक गाबा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और शिव युवा सेवा समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाें से काविड़यों की सेवा में लगातार यह समिति कार्य कर रही है। श्रृद्धालुओं की सेवा से शिव सेवा के बराबर ही पुण्य मिलता है। समिति के सभी सेवादारों द्वारा कावड़ियों के लिए रात्रि ठहराव, भोजन, प्रसाद, पानी, फल के सभी इंतजाम में दिनरात सहयोग किया जा रहा है।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ केंद्रीय विद्यालय ने किया शानदार प्रदर्शन

-सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित


-कक्षा बारहवीं में 99 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ नौ विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक


सिरसा, 22 जुलाई।

For Detailed News


वायुसेना स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा में कक्षा बारहवीं में कुल 94 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 93 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा।


विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं में खुशी राठी ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कीर्ति और आर्यन मिश्रा ने क्रमश 95.4 और 94.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों आर्यन मिश्रा, खुशी राठी और स्पर्श डांग ने क्रमश: गणित, भूगोल और कम्प्यूटर विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन सुभाष राठी ने भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अस्त्र-शस्त्र से जुड़ी 14 सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनकर्ता को अपनी फाइल की स्थिति की मिल सकेगी जानकारी


सिरसा, 19 जुलाई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि कि राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। लाइसेंस बनवाने के इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में सशस्त्र लाइसेंस बनवाने व इससे संबंधित विभिन्न 14 सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नगराधीश अजय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सिकंदर आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने बताया कि लाइसेंस बनवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित मापदंडों के अनुसार अंत्योदय सरल केंद्र आकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरल केंद्र पर पहले से ही पांच सौ से अधिक सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं, जिनमें सशस्त्र लाईसेंस व इससे जुड़ी सेवाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अस्त्र-शस्त्र लाइसेंस से संबंधित विभिन्न 14 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। इनमें नए शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, शस्त्र की बिक्री/हस्तांतरण, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद-अवधि का विस्तार, शस्त्र लाइसेंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डुप्लीकेट शस्त्र लाइसेंस जारी करना, गोली-बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार तथा शस्त्र लाइसेंस रद्द व निलंबन/निरस्तीकरण शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रदेश में 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भोंडसी गुरूग्राम, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया रोहतक, पुलिस लाइंस मोगीनंद पंचकुला, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल, पुलिस लाइन हिसार तथा पुलिस लाइन नारनौंल शामिल हैं। अस्त्र-शस्त्र से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू करने से आवेदनकर्ता को अपनी फाइल की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से कार्य में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित व्यक्ति को निर्धारित की गई फीस के अतिरिक्त आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बहादुर बच्चों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 17 जुलाई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने ऐसे बहादुर बच्चों को सम्मानित करने का फैसला किया हुआ है, जिन्होंने जोखिम परिस्थितियों में बहादुरी का कार्य किया हो। परिषद ने चार स्तर के पुरस्कार रखे हैं। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा देश भर में 25 बहादुर बच्चों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के बाद परिषद द्वारा एक कमेटी गठित कर ऐसे बहादुर बच्चों को चुना जाएगा। चयनित बहादुर बच्चों को एक पदक, प्रमाण पत्र तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगद राशि के रूप में बहादुर बच्चों को एक लाख रुपये से लेकर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।


उपायुक्त ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए बहादुर बच्चों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार पाने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन द्वारा बहादुरी का कार्य 1 जुलाई, 2021 से 30 सितंबर, 2022 तक किया हुआ हो। उपायुक्त ने ऐसे बहादुर बच्चों और संस्थानों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि तक आवेदन भारतीय बाल कल्याण परिषद को सभी निर्धारित नियमों सहित भेजना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थियों के लिए स्कूल के प्राचार्य या हैड मास्टर, जिला परिषद या पंचायत के मुखिया, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक या राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान और महासचिव के अनुशंसा जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनुशंसा करने वाले अधिकारी या मुखिया द्वारा आवेदक के पूर्ण विवरण का 250 शब्दों में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदक निर्धारित प्रोफोर्मा में जन्मतिथि, वीरता के लिए छपे न्यूज पेपर या मैगजीन की क्लिपिंग, एफआईआर या पुलिस डायरी आदि का विवरण भी देना अनिवार्य है।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हर घर तिरंगा महोत्सव का उद्देश्य आमजन मानस में देश भक्ति से जोडऩा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

– त्योहारों व पर्वों के साथ-साथ हमें पूरे उत्साह के साथ मनाने चाहिए राष्ट्रीय पर्व : उपायुक्त अजय सिंह तोमर


– आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर नागरिक अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर शान से फहराए तिरंगा : उपायुक्त


– 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव


सिरसा, 17 जुलाई।

For Detailed News


प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हजारों सालों के संघर्ष के बाद तथा हजारों लोगों की कुर्बानी के परिणाम स्वरूप हमें आजादी मिली है। उन सबके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए हर घर तिरंगा महोत्सव में आमजन मानस देश भक्ति की भावना से जुड़कर स्वयं अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं। त्योहारों और पर्वों के साथ-साथ हमें पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्वों को भी मनाना चाहिए, ताकि सभी में देश भक्ति की भावना और अधिक प्रबल हो।
          मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के उपायुक्तों से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे। महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने हर घर तिरंगा महोत्सव को मनाने की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से वीसी में दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर घर तिरंगा महोत्सव 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव में युवाओं को विशेष तौर से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें प्रेरणा मिले और उनमें देशभक्ति का संचार हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महोत्सव को मनाने का आह्वान किया है। इस महोत्सव में सामाजिक, धार्मिक व स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन को अपने घरों में तिरंगा फहराकर इसे जन आंदोलन का रूप देना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश के सभी कुलपति अपने-अपने विश्वविद्यालयों के सभी भवनों पर तिरंगा स्थापित करवाना सुनिश्चित करें और छात्र भी अपने आसपास देश भक्ति की भावना संचारित करते हुए अपने घरों व आस पड़ोस में तिरंगा फहराएं।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि जिला में 3 लाख से अधिक घरों पर आमजन मानस के सहयोग से तिरंगा फहराया जाएगा। आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव में घरों के साथ-साथ जितने भी सरकारी भवन हैं, उन सभी पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि देश भक्ति के प्रति अपनी जिम्मेदारी व कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस महोत्सव के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं।


उपायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महोत्सव के आगाज से पहले सप्ताह ही मैराथन, रैली, पद यात्राएं, साइकिल यात्राएं तिरंगा झंडा के साथ निकाली जाए, ताकि आमजन मानस को जागरूकता मिले और एक देश भक्ति का माहौल पूरे देश में बनें। घरों के साथ-साथ जितने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी भवन व अन्य बिल्डिंग हैं, उन सभी पर देश की शान तिरंगा फहराना चाहिए। सभी राजनीतिक दल भी देश के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए इस महोत्सव में अपनी भागीदारी करें और सभी तिरंगा फहराकर महान शहीदों को नमन करें। इस मौके पर आरटीए हीरा सिंह, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, डीआईओ सिकंदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 जुलाई तक जमा करवाए सकते हैं फसल का प्रीमियम

सिरसा, 15 जुलाई।

For Detailed News


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला सिरसा में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को खरीफ 2022 के लिए बीमा को लेकर हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है, जिसमें खरीफ फसलों के लिए धान, कपास, बाजरा, मूंग व मक्का को लिया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति एकड़ निर्धारित राशि वहन करनी होगी। किसान 31 जुलाई 2022 तक खरीफ फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं।


कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि खरीफ 2022 की फसलों की प्रीमियम राशि धान फसल के लिए 749.69/- रुपये, कपास के लिए 1819.12/- रुपये, बाजरा के लिए 352.79/- रुपये, मक्का के लिए 374.85/- रुपये व मूंग के लिए 329.81/- रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा। उन्होने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक हैं यदि ऋणी किसान योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई 2022 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाना हैं तथा फसल बदलने वाले किसान अंतिम तिथि से कम से कम 2 दिन पूर्व (29 जुलाई 2022) तक बैंक में फसल बदलवा सकते है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी बैंक शाखा व सीएससी के माध्यम से 31 जुलाई 2022 तक खरीफ फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान खंड कृषि अधिकारी / एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपनी फसलों का बीमा करवाएं ताकि इस योजना का लाभ उठा सकें।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य : डा. बाबूलाल

सिरसा, 14 जुलाई।

For Detailed News


भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को 31 जुलाई 2022 तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

ttps://propertyliquid.com/


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला सिरसा में कुल एक लाख 31 हजार 204 किसान पंजीकृत हैं। इनमें से 64 हजार 933 किसानों का ई-केवाईसी अपडेट है और 66 हजार 271 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनको इस योजना की बारहवीं किश्त नहीं प्राप्त होगी। योजना का लाभ लेने के लिए जिला सिरसा के सभी किसानों को अपना बैंक खाता व आधार कार्ड से लिंक करवाना है तथा आधार कार्ड के माध्यम से भी करवानी होगी। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं व ई-केवाईसी करवाने उपरांत ही भारत सरकार द्वारा आगामी किश्त राशि किसान के बैंक खाता में डाली जाएगी। यदि किसान को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह संबंधित खंड कृषि अधिकारी से संपर्क करें।