Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राष्टï्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को, मामलों की सुनवाई के लिए बैंच गठित

सिरसा, 05 दिसंबर।

For Detailed News-


              विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई व उनके समाधान के लिए 12 दिसंबर शनिवार को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मामलों के निपटान के लिए छह बैंचों का गठन किया गया है।


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने बताया कि सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद के न्यायिक परिसरों में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक परिसरों में 6 बैंच स्थापित की गई हैं जो न्यायधीशों की अध्यक्षता में मामलों की सुनवाई व उनका समाधान करेंगी। प्रत्येक बैंच के साथ सदस्य एडवोकेट भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा में जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, प्रिंसिपल जज जसबीर सिंह कुंडू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पीके लाल, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सविता कुमारी, ऐलनाबाद में सिविल जज जूनियर डिविजन संदीप कुमार तथा डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिविजन विनय शर्मा की अध्यक्षता में बैंचों का गठन किया गया है।

https://propertyliquid.com


             उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्टï्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसमें सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। इस दौरान वाहन दुर्घटना मुआवजा केस संबंधी मामले, मजदूरी विवाद, दीवाली मामले जैसे बैंक ऋण, राजस्व, नौकरी से संबंधित मामले, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण आदि संबंधित विवाद, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण, मुआवजा से संबंधित मामेल, बिजली-पानी बिल संबंध्धित मामले, चैक बाऊंस मामले जैसे केस रखे जाएंगे। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों, इआरओ और एईआरओ के साथ बैठक की।

पंचकूला, 4 दिसंबर- आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर, अंबाला मंडल श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों, इआरओ और एईआरओ के साथ बैठक की। बैठक में जिले के मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को लेकर उन्होंने मतदाताओं के वोटर का काम शीघ्रता से पूरा करने के इआरओ और एईआरओ को निर्देश दिये।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में 27.12.2020 को नगर निगम का मतदान होगा और 30 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए नियुक्त करें और कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने का उचित प्रचार प्रसार करवाये। उन्होंने इआरओ और एईआरओ को 12, 13 दिसंबर को स्वयं एवं अपने सुपरवाईजरों के माध्यम से मतदाता सेंटरों पर जाकर चेकिंग करने के लिये कहा। जिला में नगर निगम के 20 वार्डो और मेयर के चुनाव होना है। वोटर मतदाता के काम को अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वोट के न रहे। उन्होंने राजनैतिक दलों के सुझाव भी लिये और अधिकारियों को उनके सुझावों को अमल में लाने के निर्देश दिये। जिले में 16.11.2020 से वोटर कार्ड व मतदाता सूचियों का काम किया जा रहा है जो 15.12.2020 तक किया जायेगा और विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण का कार्य 1.01.2021 तक किया जाना है। इससे संबंधित सभी राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं के लिये वोट बनवाने के लिये संबंधित अधिकारियों के पास मतदाताओं को भेजकर उनके वोटर कार्ड बनवायें ताकि नगर निगम के चुनाव में वो अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग कर सके।

https://propertyliquid.com


श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने जिले की सभी राजनैतिक पार्टियां और जिला के नागरिकों से कहा कि वोटर कार्ड को लेकर अगर कोई परेशानी हो तो मेरे दूरभाष 0171-2601333 और निवास कार्यालय दूरभाष 0171-2600444 संपर्क कर सकते है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांव चकसाहिबा में नशा जागरुकता कैंप आयोजित, ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्परिणाम

सिरसा, 4 दिसंबर।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बता कर उन्हें जागरुक किया जा रहा है और नशा न करने की शपथ भी दिलवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद के अधीन चल रहे आऊटरीच एंड ड्राप इन सैंटर द्वारा गांव चकसाहिबा में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


            इस दौरान ओडीआईसी कर्मचारी अंशु चुघ, सतीश ख्यालिया, कविता, राजीव ने घर-घर जाकर सर्वे किया गया तथा लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए। जागरुकता कैंप में कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को नशे से परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
           

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशन में ओडीआईसी के कर्मचारी अंशु चुघ की टीम द्वारा गांव-गांव में जागरुकता कैंप लगा कर लोगों को नशा न करने बारे प्रेरित किया जा रहा है। टीम में शामिल सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि नशे से न केवल आर्थिक व शारीरिक नुकसान होता है बल्कि इससे  सामाजिक तौर पर भी हानि होती है। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के शरीर को अनेक बीमारियां घेर लेती है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प शक्ति का मजबूत होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में फैल रहा ऐसा दीमक है जो धीरे-धीरे हमारे समाज को खोखला कर रहा है, प्रशासन इस विनाश रूपी नशे का खात्मा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिला में दो नशा मुक्ति केंद्र नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में कार्य कर रहे हैं यहां पर मरीज के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने कहा कि आपके जो भी परिचित नशा करते हैं उन्हें इन नशा मुक्ति केंद्रों में लाएं और उनका मुफ्त ईलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का कार्य करें।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने कहा कि नशा बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर कॉल करके दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण राम सिंह, लवप्रीत कंबोज, भगवान सिंह, संतोष रानी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सभी वाहन डीलर एजेंसियां निर्धारित समय अवधि में वाहनों का करवाएं रजिस्ट्रेशन : एसडीएम निर्मल नागर

सिरसा, 4 दिसंबर।

वाहनों पर एचएसआरपी (नंबर प्लेट) लगवाना जरुरी, उल्लंघना पर किया जाएगा चालान : एसडीएम जयवीर यादव

For Detailed News-


            एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर ने कहा कि जिला के सभी वाहन डीलर एजेंसियां निर्धारित अवधि में वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाएं और दस्तावेज संबंधित एसडीएम कार्यालय में निर्धारित समयावधि में जमा करवा कर रिसिविंग जरुर लें। इसके अलावा समय पर एचएसआरपी (नंबर प्लेट) लगवाने से वाहन मालिकों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।


            एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला के वाहन डीलर एजेंसियों के मालिकों व प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव व सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों ने एचएसआरपी की रसीद कटवा ली है लेकिन नंबर प्लेट नहीं लगवाई है, वे जल्द से जल्द नंबर प्लेट लगवाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। वाहन एजेंसियों के मालिक वाहनों के दस्तावेज एजेंटों के माध्यम से न भिजवाएं बल्कि स्वयं संबंधित एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं ताकि वाहनों का समय पर रजिस्ट्रेशन हो सके। समय पर दस्तावेज जमा न करने वाली वाहन एजेंसियों का यूजर नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


            एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि वाहन डीलर एजेंसी के मालिक वाहनों की बिलिंग डेट के अनुसार ही फीस काटें और एसडीएम कार्यालय में तालमेल स्थापित कर दस्तावेज जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि एजेंटों के माध्यम से दस्तावेज भेजने से समय पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वाहन डीलर एजेंसी मालिक उपभोक्ता से व्हॉट्सएप के माध्यम से आईडी पू्रफ न मंगवाएं बल्कि  दो आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी लेकर उस पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर जरुर लें। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वाहन खरीदते समय अपने पूर्ण दस्तावेजों की जांच करें और एचएसआरपी (नंबर प्लेट) की रसीद कटवाने के उपरांत नंबर प्लेट जरुर लगवाएं। उक्त नंबर प्लेट न लगवाने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे इसलिए सभी वाहन मालिक निर्धारित समय अवधि में एचएसआरपी (नंबर प्लेट) लगवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व अन्य समारोह के लिए संख्या निर्धारित, एसओपी की करनी होगी पालना

सिरसा, 4 दिसंबर।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्देशानुसार कोविड-19 के मद्देनजर सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पारिवारिक और सभी प्रकार के सामूहिक समारोहों में निधारित संख्या से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते।


For Detailed News-

            उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि समारोह हॉल या ओपन स्पेस की जगह अनुसार लोगों की संख्या तय की गई है। उन्होंने बताया कि बंद कमरे या हॉल में 100 लोग और खुली जगह में 200 लोगों के इक_े होने की मंजूरी रहेगी। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया के तहत फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग, हैंडवॉश व सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना होगा।

https://propertyliquid.com


            इन सभी समारोह के आयोजन के लिए जिला व पुलिस प्रशासन से स्वीकृति व एनओसी लेना आवश्यक है। कार्यक्रम आयोजकों को इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर जारी हिदायतों की पालना करनी होगी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर इन कार्यक्रमों का निरीक्षण भी किया जाएगा तथा हिदायतों की अवहेलना करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति इन निर्देशों की उल्लघंना करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वेतन वृद्धि को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल 10 दिसंबर को करेंगे ऑनलाइन स्ट्राइक

सिरसा, 3 दिसंबर।


हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल को लेकर कर्मचारियों ने 10 दिसंबर को ऑनलाइन स्ट्राइक का निर्णय लिया है। विभिन्न विभागों में अनुबंधित आधार पर लगे हारट्रोन कर्मचारी को वेतन आज भी 13500 रुपए है जो कि एक सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है।

For Detailed News-


हारट्रोन कर्मचारी सुभाष थपलियाल शर्मा व अमित सिंह रावत ने बताया कि इनके वेतन में प्रत्येक तीन साल बाद वृद्धि होती थी जो कि अंतिम बार जुलाई 2016 में हुई थी तथा अब जुलाई 2019 में होनी थी परन्तु आज तक नहीं हुई। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि मनोहरलाल मुख्यमंत्री व सुप्रीम कोर्ट समान काम-समान वेतन की घोषणा कर चुके हंै। इसके बावजूद भी आईटी विभाग ने इस फाइल को पिछले 18 महीनों से दबा कर रखा हुआ है। इसके लिए सभी आईटी प्रोफेशनल आईटी के अधिकारियों से 8 बार मीटिंग कर चुके हैं लेकिन नतीजा आज तक नहीं निकला।

https://propertyliquid.com


हरियाणा को डिजिटल सम्मान दिलवाने में हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल कर मुख्य भूमिका रही है। आईटी प्रोफेशनल को विभाग की रीढ़ की हड्डी भी माना जाता है। उन्होंने ने बताया कि हम सरकार तथा प्रशासन का पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन आसमान चढ़ती इस महंगाई के समय में इतने कम वेतन से जीवन यापन करना मुश्किल ही नहीं असंभव भी है। इसी कारण यह ऑनलाइन स्ट्राइक के लिए मजबूर हुए हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कर्मचारी ध्यानपूर्वक लें ई-फाइल का प्रशिक्षण : सिटीएम

सिरसा, 03 दिसंबर।

For Detailed News-


राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत जिला के विभागों में ई-फाईल प्रणाली सिस्टम लागू होगा, जिसके बाद इन विभागों में स्वचालित तरीके से फाईलों का प्रबंधन किया जाएगा। ई-आफिस मिशन मोड प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में सिटीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनआईसी की ओर से अधिकारियों/कर्मचारियों को ई-फाइल प्रणाली बारे प्रशिक्षण दिया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से फाईलें भेजी जानी हैं। इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


नगराधीश संदीप कुमार ने कहा कि कार्यालयों में भौतिक रूप से फाईलों तथा कागजों का प्रबंधन करने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब ई-फाइल प्रणाली के तहत यह कार्य होगा, जिससे समय तथा श्रम शक्ति की बचत होगी और लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।  इस प्रणाली में कार्य को तय समय में निपटान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करें।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जल्द करें निजी अस्पतालों की फैसलिटीज के डाटा का संकलन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 02 दिसंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत निजी व सरकारी अस्पताल में हैल्थ वर्कर संबंधी सुविधाओं का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द इस डाटा का संकलन करना सुनिचित करें।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय में कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डीआईओ एनआर्ईसी रमेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉफ्रेंस में नेशनल हैल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर प्रभजोत सिंह ने पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेटर से लेकर वैक्सीन के देने तक की पूरी जानकारी मुख्य सचिव को दी।

https://propertyliquid.com


वीडियो कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर को दी जानी है। इसके लिए वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों के हैल्थ वर्कर का सौ प्रतिशत डाटा का संकलन करें। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर तक डाटा उपलोड का कार्य पूरा किया जाना है। इसलिए संबंधित उपायुक्त इसे प्राथमिकता से लेते हुए अपने जिला के निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम की फैसलीटिज का डाटा एकत्रित करवाएं। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्य सचिव को बताया कि सिरसा जिला के सरकारी अस्पतालों का पूरा डाटा अपलोड किया जा चुका है और जल्द ही निजी अस्पतालों से भी डाटा एकतित्र कर लिया जाएगा।


वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम से जल्द से जल्द डाटा प्राप्त करें। उन्होंने इंडियन मैडिकल एसोसिएशन से पंजीकृत सभी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम को अपना डाटा जल्द से जल्द एक्सल सीट में भरकर देने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित को-विन सॉफ्टवेयर का टेस्ट सबसे पहले हरियाणा सहित दो राज्यों में किया जाएगा।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दुकानदारों व आमजन को मॉस्क वितरित कर किया करोनो से बचाव उपायों को लेकर जागरूक

सिरसा, एक दिसंबर।

For Detailed News-


            उपायुक्त एवं रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ एकजुट होकर लडऩा होगा, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेवारी है कि वे कोविड-19 की हिदायतों की पालना करें। मास्क, स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं।


                उपायुक्त ने मंगलवार को बाजार मेें दुकानदारों व आमजन को अच्छी गुणवत्ता के मास्क वितरित किए। मॉस्क के साथ-साथ हाथ धोने के लिए साबुन भी वितरित की। उपायुक्त ने सबसे पहले सुभाष चौक पर पहुंचकर जो व्यक्ति या दुकानदार मॉस्क नहीं लगाए हुए था, उनको मॉस्क दिया और उन्हें मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद भगत सिंह चौक होते हुए परशुराम चौक तक बाजार में उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ पैदल चलते हुए बिना मॉस्क लगाए लोगों को मॉस्क देते हुए कोविड-19 की दृढता से पालना के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीडीपीओ दर्शना सिंह, रैडक्रॉस सचिव लाल बहादुर, सहायक पवन कुमार, राहुल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मॉस्क वितरण से पहले उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में कोविड को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कोरोना नियमों की कड़ाई अनुपालना करवाने व कोरोना नियंत्रण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने बारे दिशा-निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


                रैडक्रॉस सोसायटी प्रधान एवं उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दïृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही व सर्दी के कारण दोबारा से कोरोना के मामले बढने लगे हैं। इसलिए लोगों को अब और अधिक सतर्कता बरतनी होगी। कोरोना को हलके में नहीं लेना है। लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग ही कोरोना से बचाव का बेहतर तरीका है। आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।


                उपायुक्त ने कहा कि साधारण से नियमों की पालना करने से कोरोना से बचा जा सकता है, इसलिए आमजन घर जाने के बाद हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन से धोएं तथा सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया कि वे स्वयं मास्क लगाएं और दुकान पर आने वाले ग्राहकों से मास्क पहनने की अपील करें।


                उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ के स्थान से बचें और घर से जरूरी होने पर ही निकलें। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें। सरकार की ओर से मॉस्क न पहनने वालों के लिए 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि लोग के डर से नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह को लेकर मॉस्क लगाएं। कई बार देखा गया है कि कई लोग मॉस्क लगाते भी हैं, लेकिन वे सही ढंग से नहीं लगाते। मॉस्क को इस प्रकार से लगाकर रखें कि नाक व मूंह दोनों पूरी तरह से ढंके हों।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अभिभावक युवाओं से लगातार संवाद कर नशे से रख सकते हैं दूर : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 01 दिसंबर।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि युवाओं से लगातार संवाद नशे से दूर रखने का बेहतरीन उपाय है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को नशे की बुराईयों से अवगत कवरा कर उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा युवाओं का खेलों में रुझान बढ़ाएं ताकि उन्हें एक दिशा मिले और वे नशे रुपी दलदल से दूर रह कर अपना उज्जवल भविष्य बना सके।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में नशा सबसे बड़ी चुनौती है, नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि यह सामाजिक बुराई व अपराध की जननी भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नशा रुपी बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर तो प्रयास किए जा ही रहे हैं साथ ही सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा युवा क्लबों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। लेकिन जबतक जन-जन की भागीदारी नहीं होगी तबतक अभियान की शतप्रतिशत सफलता संभव नहीं है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में अपना हर संभव योगदान दें ताकि जिला सिरसा पूर्णत: नशा मुक्त हो और जिला का युवा आगे बढ़ कर देश व समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समुल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति परिवार से साथ-साथ समाज पर बोझ बन जाता है।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन नशा मुक्ति केंद्रों पर निशुल्क ईलाज व काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है। यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उसे अपने नजदीकी नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचाने में सहयोग करें। अबतक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालांवाली में 5068 लोग लाभ उठा चुके हैं।


             उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इस समस्या को जड़मूल से खत्म करने के लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा बिक्री को रोकने के लिए आमजन को सहयोग भी जरुरी है। किसी भी व्यक्ति के आसपास नशा से जुड़े लोगों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना आमजन बेझिझक होकर दें। सूचना देने वालों के नाम उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन बगैर किसी डर के पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर कॉल करके नशा बिक्री करने वाले लोगों के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।