Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गरिमा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : उपायुक्त

सिरसा, 06 जनवरी।

22 व 23 जनवरी को होगा कार्यक्रम की रिहर्सल का आयोजन


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों  दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में सिटीएम गौरव गुप्ता, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त, डीईओ व डीआईपीआरओ द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण उपरांत दिया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत होने चाहिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि परेड में पूरे जोश के साथ विद्यार्थी व पुलिस के जवान हिस्सा लें। परेड की अच्छी प्रकार से रिहर्सल की जाए ताकि समारोह के दौरान परेड में एकरूपता दिखाई दे। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए 22 व 23 जनवरी को रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने शहीद स्मारक पर व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी को सौंपी। साथ ही उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को भी हर प्रकार की व्यवस्था को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


समारोह में उपस्थित रहें अधिकारी व कर्मचारी :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बैठक में उपस्थित विभागाध्यक्षों को कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है।  अधिकारी समय रहते सभी तैयारियों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी भावना के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लें और कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों का हौसला बढाने का काम करें।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पूर्व सैनिकों के आश्रित प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन

सिरसा, 06 जनवरी।


               केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं पूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मिकों के आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।

For Detailed News-


                यह जानकारी देते हुए सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल डा. दीप डागर  ने बताया कि आवेदन पत्र केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू केएसबी डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के कुल 5500 वार्डों / विधवाओं को बीई, बीटेक, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएड, बीबीए, बीसीए, बी.फार्मा जैसे व्यवसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृति के लिए चुना जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए छात्र जो पूर्व सैनिक / विधवाओं और कोस्ट गार्ड कर्मियों के आश्रित हैं, केवल वहीं आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यानी 12वीं / डिप्लोमा / स्नातक में 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है (लेटरल एंट्री और इंटीग्रेटेड कोर्स को छोड़कर) केवल वहीं आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सोशल डिस्टेंसिग से होगा जनवरी माह के राशन का वितरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 जनवरी।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी बीपीएल / एएवाई / ओपीएच राशन कार्डधारकों को माह जनवरी, 2021 में डिपूधारकों के माध्यम से आवश्यक खाद्य वस्तुऐं वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुलाबी रंग के कार्डधारकों को 25 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलो, 10 किलोग्राम बाजरा प्रति कार्ड एक रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर तथा नमक 6 रुपये प्रति किलो शुल्क पर दिया जाएगा।

For Detailed News-


                उन्होंने कहा कि पीले रंग के कार्डधारकों को 3 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य, 2 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य, एक किलो चीनी 13.50 प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसो का तेल 20 रुपये प्रति लीटर व एक किलोग्राम नमक 6 रुपये प्रति किलो प्रति कार्ड धारक को शुल्क पर दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि खाकी के कार्डधारक को राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किए जाने वाला 3 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य, 2 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा माह जनवरी, 2021 में एएवाई व बीपीएल राशन कार्डधारकों को गेंहू, चीनी, सरसों का तेल, नमक व बाजरा उपरोक्त निर्धारित कीमत अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा ओपीएच कार्डधारकों को केवल गेंंहू व बाजरा उपरोक्त निर्धारित कीमत अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी निरीक्षकों को कोविड-19 के मद्देनजर राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करने व सभी डिपू स्थलों को प्रतिदिन सुबह से शाम तक खुलवाने बारे निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करवाने वाले डिपूधारक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

राशन वितरण के संबंध में टोल फ्री पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी पात्र परिवारों को राशन का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं पर राशन वितरण से संबंधित समस्या आती है तो खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-248422, राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल

सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-


                    जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि देशभर में 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिला में कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप्स से वंचित न रहे, इसके लिए अर्बन व ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। इसके अलावा सभी विभाग पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। विशेषकर आंगनवाड़ी वर्कर सरपंच के सहयोग से यह सुनिश्चित करें कि 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाए।


                    जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कोविड-19 महामारी के वैक्सीनेशन एवं प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर डिस्ट्रिक्ट टॉस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला में चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन प्रोग्राम, टीबी फोरम, प्लस पोलियो टीकाकरण बारे दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादनन, सिविल सर्जन कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, डा. रोहताश, डा. बलेश कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


                    जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए मीडिया, सोशल मीडिया व मुनादी आदि से प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा पोलिया के लिए बनाए गए बूथों पर स्वच्छता व कोविड-19 की हिदायतों का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चे को पोलिया की खुराक देते समय भी हिदायतों की पालना करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत स्लम एरिया व हाई रिस्क एरिया (ईंट भ_ा और घुमंतू आदि) पर विशेष अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा पोलियो ड्राप्स से वंचित न छूटे।


कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुकम्मल, 7 जनवरी को होगी मॉकड्रील : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल


                    जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण तीन चरणों में सम्पन्न किया जाएगा, पहले चरण में जिले में 34 स्वास्थ्य संस्थानों पर 7 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दो डोज (28 दिन के अंतराल पर) दी जाएगी। इस संबंध में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का डॉटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के मद्देनजर 7 जनवरी को जिला में छह स्थानों सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, माघोसिंघाना, रानियां में मॉकड्रील की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जुड़े सभी विभाग अपने कर्मचारियों को मॉकड्रील में शामिल होकर वैक्सीन संबंधी प्रक्रिया की पूरी जानकारी लें ताकि वैक्सीन कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।


                    नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को आयुष्मान भारत योजना व ई-संजीवनी एप के प्रयोग के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करें ताकि नागरिक इनका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज उपलब्ध करवाना है। इसके साथ-साथ ई-संजीवनी एप के माध्यम से लोग घर बैठे चिकित्सक से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श कर सकते हैं।


पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला में बनाए 773 बूथ :


                    सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्लस पोलियो के अभियान में सिरसा जिले में 773 बूथ बनाए गए हैं जिसमें एक लाख 49 हजार 356 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इस कार्य को सुचारु रुप से करने के लिए जिला में 143 सुपरवाइजर व 2912 वैक्सीनेशन बूथ मैंबर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिला व खंड स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर जैसे सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, बैंक कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी, 50 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी व्यक्तियों व 50 वर्ष से नीचे आने वाले व्यक्ति जिनको कोई न कोई गैर संचारित रोग है, का टीकाकरण किया जाएगा।


टीबी के मरीजों के बारे में जानकारी देने वाले को दी जाती है 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि :


                    जिला में टीबी की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए डा. रोहताश ने बताया कि जिला में टीबी उन्मूलन के लिए सभी दवाइयां सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सब-सैंटरों पर मुफ्त उपलब्ध है। इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज की अवधि के दौरान पोष्टिïक आहार लेने के लिए मरीजों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं। टीबी के नए केस के बारे में जानकारी देने वाले नागरिक को पांच सौ रुपये प्रोत्साहन के रुपये में दी जाती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर परिषद की डोर स्टेप सर्विस सेवा शुरू, घर बैठे मिलेगा नगर परिषद की सेवाओं का लाभ

सिरसा, 5 जनवरी।

डोर स्टेप सर्विस आमजन के लिए होगी लाभदायक साबित, भ्रष्टचार व बिचौलियों पर लगेगा अंकुश : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल


शहरवासियों को नगर परिषद से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब नगर परिषद कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिषद की ओर से अब डोर स्टेप सर्विस सेवा शुरू की है। डोर स्टेप सर्विस पर व्हाटसअप या फोन करके नगर परिषद से जुड़ी सेवाओं की सुविधा घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। शुरूआती चरण में नगर परिषद की चार सेवाओं को इसमें शामिल किया गया है, अगले माह से परिषद की सभी सेवाओं को इसके अंतर्गत लाने का प्रयास रहेगा, ताकि आमजन को घर बैठे ही सभी सेवाएं मुहैया करवाई जा सके। डोर स्टेप सर्विस देने वाली नगर परिषद सिरसा प्रदेश की पहली परिषद है।

For Detailed News-


यह बात जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने मंगलवार को अधिकारियों व पार्षदों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने उपस्थित पार्षदों को इस योजना के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक शहरवासी डोर स्टपे सर्विस का लाभ उठा सकें। बैठक उपरांत आयुक्त ने डोर स्टेप सर्विस के तहत वार्ड नम्बर पांच के लाभार्थी को घर जाकर जन्म प्रमाण पत्र की प्रति सौंपते हुए योजना की विधिवत रूप से शुरूआत की। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय पंघाल, ईओ संदीप सोलंकी, एमई सुनील लांबा सहित पार्षदगण उपस्थित थे।


जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला ने कहा कि डोर स्टेप सर्विस सेवा शुरू करने का उद्ेश्य सहजता से राइट टू सर्विस के तहत समयवधि में सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि डोर स्टेप सर्विस से लोगों को नगर परिषद के कार्यालय नहीं आना पड़ेगा, जिससे उनके समय की बचत होगी। डोर स्टेप सर्विस पर लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार सर्विस के व्हाटसैप नम्बर या फोन करके  नगर परिषद की सेवाओं का लाभ ले सकता है। सुविधा के बदले लाभार्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सेवाओं का लाभ लेने के लिए व्हाटसैप नम्बर अंग्रेजी (7206959336)व हिंदी में (7206979336) जारी किए गए हैं। इसके अलावा कॉल के लिए भी 8901906925 नम्बर दिया गया है, जिस पर कॉल करके सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी योजना से चार सेवाओं क्रमश: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र व परिवार पहचान पत्र को जोड़ा गया है। अगले माह तक नगर परिषद से जुड़ी सभी सेवाओं को इस योजना से जोडऩे का प्रयास रहेगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिरसा पहली नगर परिषद है, जहां पर डोर स्टेप सर्विस की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ऐसी सर्विस की बड़ी जरूरत है। इसके साथ ही डोर स्टेप सर्विस से भ्रष्टाचार पर अंकुश व बिचौलियों पर लगाम लगेगी।

145 रुपये में मिलेगा सेवा का लाभ, समय पर सेवा न देेने पर सेवा प्रोवाइडर पर लगेगी 500 रुपये की पैनेल्टी :


नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि डोर स्टेप सर्विस के तहत सेवाओं का लाभ न केवल घर बैठे मिलेगा, बल्कि संबंधित सेवा का लाभ भी राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समयवधि में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि  यदि किसी लाभार्थी को समयवधि में सेवा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है, तो सेवा प्रोवाइडर पर 500 रुपये की पैनेल्टी लगाई जाएगी और यह राशि लाभार्थी को दी जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

खनन संबंधी कार्य के लिए लाइसैंस जरुरी, बिना लाइसैंस काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-


             खान एवं भूविज्ञान विभाग के खनन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि हरियाणा लघु खनिज रियायत, खनिज स्टाकिंग, परिवहन और अवैध खनन निवारण नियम 2012 के तहत खनिज लाइसैंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी धारक कोई भी खनिज एकत्रित करने से पहले खनिज विभाग से लाइसैंस अवश्य प्राप्त कर ले। इसके अतिरिक्त जो लाइसैंस धारी है वे अपने स्टॉक स्थल पर किसी भी वाहन में निर्धारित मात्रा से अधिक स्टॉक न डाले और न ही किसी वाहन से प्रस्तावित खनिज की मात्रा से अधिक खनिज न ले। यदि कोई भी व्यक्ति बिना लाइसैंस के खनिज संबंधी कार्य करता हुआ पाया जाता है या नियमों की अवहेलता करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सर्द हवाओं से बचाव के लिए जरुरी उपाय व सावधारी बरतें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्द मौसम के चलते आमजन के लिए बचाव संबंधी आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। जिलावासी सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतें और जहां तक संभव हो चारदीवारी के भीतर रहना चाहिए ताकि सर्द हवाओं से बचाव हो सके। इसके अलावा मीडिया तंत्र के माध्यम से मौसम संबंधी अपडेट लेते रहें तथा अपने आसपास रहने वाले अकेले व्यक्तियों, विशेषकर वृद्घजनों की देखरेख करें। घर व शरीर को गर्म रखने के संभावित उपाय जरूर सुनिश्चित करें। इसके लिए गर्म खाद्य एवं पेय पदार्थों तथा गर्म कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।


              उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मफलर व टोपी आदि का इस्तेमाल करें तथा सर्द हवाओं से बचने के लिए सिर को ढककर रखें। शरीर को गीला न रहने दें और गीले होने पर कपड़ों को तुरंत बदलें। शरीर को गर्म रखने के लिए पौष्टिïक भोजन करें। शरीर का तापमान कम होने अथवा असामान्य संकेत दिखाई दें, हाइपोथर्मिया, अनियंत्रित कंपकंपी, स्मृति हानि, भटकाव, असंयम, अत्यधिक थकावट हो तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि शीत लहर के चलते गर्म कपड़ें पहनकर रखे, अधिकतर घरों में ही रहें, बुजुर्गों व बच्चों का खासकर ध्यान रखें, गर्म पानी व पोष्टिक आहार का सेवन करें, सिर व पैरों को ढककर रखें, कोयले वाली अंगीठी का उपयोग खुले व हवादार कमरे में ही करें। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान मे रखें। उन्होंने बताया कि अपने आस-पास रहने वाले अकेले व निसहाय व्यक्ति का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति में हाइपोथरमिया या फ्रोस्टबाइट के लक्षण होने पर जैसे कि शरीर का ठंडा पडऩा उंगलियों का सुन व सफेद होना, शरीर का पीला पडऩा या फिर बेहोशी जैसे लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आयुष्मान भारत योजना : नौ हजार से अधिक लोग ले चुके हैं निशुल्क ईलाज का लाभ : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 जनवरी।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने पीपीपी योजना कार्य की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

For Detailed News-


          अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिव तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद / नगर पालिका के कर्मचारी परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि पीपीपी योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए आगामी 10 जनवरी 2021 तक इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करें।


          अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में परिवार पहचान पत्र कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीआईओ रमेश कुमार, सचिव नगर परिषद ऋषिकेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


         अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना का उद्ेश्य पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। भविष्य में पीपीपी के आधार पर पात्र लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य सेवाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र कार्य को 10 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए सभी अधिकारी जो भी इस कार्य जुड़ा है, वे इस कार्य को निर्धारित समय अवधि तक इस पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर परेशानी आ रही है तो इस बारे में तुरंत प्रभाव से उन्हें अवगत करवाएं ताकि विभाग द्वारा दिए गए समय अनुसार इस कार्य को पूर्ण किया जा सके।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आयुष्मान भारत योजना : नौ हजार से अधिक लोग ले चुके हैं निशुल्क ईलाज का लाभ : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 जनवरी।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मुफ्त ईलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत सिरसा जिले में अब तक 9178 से अधिक मरीजों का निशुल्क ईलाज किया जा चुका है। इनके ईलाज पर सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सिरसा जिले में अबतक 82 हजार 652 परिवारों के 4 लाख 2 हजार 301 लाभार्भी शामिल हैं और इनमें से एक लाख 17 हजार 766 लोगों के गोल्डन कार्ड भी बन चुके हैं। आशा वकर्रों के माध्यम से शेष लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जारी है ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी आयुष्मान योजना का लाभ उठा सके और स्वयं को स्वस्थ रखने में सक्षम हो सके। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितंबर 2018 को हरियाणा में लागू किया गया था।

यहां बनवा सकते हैं गोल्डन कार्ड :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को चिह्निïत किया गया है। इन अस्पतालों में जाकर नागरिक अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, सिरसा, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली, ऐलनाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोसिंघाना, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, औढां, कालांवाली व चौटाला में आवेदक अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसी प्रकार संजीवनी अस्पताल सिरसा, पूनिया आईक्यु विजन प्रा.लि., श्री अस्पताल, तलवाड़ अस्पताल आइवीएफ सैंटर, सिरसा ईएनटी अस्पताल एवं लेजर सर्जरी सेंटर, एपेक्स अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर, श्री बालाजी अस्पताल, शाह सतनाम जी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल, बंसल अस्पताल, मोहर सिंह सर्जिकल एवं मैटरनिटी अस्पताल, आस्था अस्पताल, तिरूपति किडनी एवं लेजर अस्पताल, मैडिसिटी मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल, एसपीएस अस्पताल, विवेक आंखों का अस्पताल, डबवाली में विजन केयर आंखों का अस्पताल, डावला आंखों का अस्पताल व बॉम्बे अस्पताल शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

                सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले दिन से ही सभी प्रकार की बीमारियां कवर की जाती हैं व लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को इसका लाभ मिलता है एवं भर्ती रहने के दौरान सभी प्रकार का खर्च योजना के तहत वहन किया जाता है। इस योजना के तहत घुटने बदलने, एंजियोंपलास्टी, हार्ट डिजिज, पथरी का ईलाज, कुल्हा बदलना इत्यादि बीमारियों के ऑपरेशन मुफ्त किये जाते है।


                सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर बनी लाभार्थियों की सूची में शामिल लोग गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड सभी सूचीबद्ध अस्पतालों पर निशुल्क बनया जाता है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये शुल्क देकर कार्ड बनवाया जा सकता है। कोई समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14555 या 1800-1800-4444 पर या सीएमओ कार्यालय स्थित आयुष्मान भारत सेल से संपर्क किया जा सकता है।

                आयुष्मान भारत योजना के जिला में नोडल अधिकारी डा. प्रमोद शर्मा ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनवाने के इच्छुक लोग सूचीबद्ध सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में विभिन्न दस्तावेज देकर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री का मूल पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसके उपरांत आवेदक का नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जांच उपरांत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एचटेट परीक्षा लेवल तीन : एसडीएम जयवीर यादव ने किया परीक्षा केंद्रों औचक निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

सिरसा, 02 जनवरी।


              एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने शनिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल तीन की परीक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

For Detailed News-

              एसडीएम जयवीर यादव ने स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय, दी-सिरसा स्कूल, राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्रालॉजी एंड साइंस, शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल, शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल, महाराजा अग्रसेन कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सावन पब्लिक स्कूल, में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि भी चैक किये। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपस्थित ड्युटी मजिस्ट्रेट व सुपवाईजर को परीक्षा का शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्युटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकल रहित करवाने के बारे बातचीत की।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आज लेवल तीन की परीक्षा विभिन्न 13 परीक्षा केन्द्रों में 3739 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और परीक्षा शांतिपूर्वक व बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के सम्पन्न हुई है।