Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बच्चों की रुचि अनुसार जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें अभिभावक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 जनवरी।

– उपायुक्त प्रदीप कुमार ने 13 वर्ष की रुझान चौधरी ने काव्य संग्रह ‘फेसिस ऑन द कैनवसÓ का किया विमोचन


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, समर्पण, मेहनत और लग्न से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। मात्र 13 वर्ष की रुझान चौधरी द्वारा तीन काव्य संग्रह लिखना अपने आप में एक मिसाल है और ऐसे प्रतिभा के धनी से न केवल बच्चों को प्रेरणा मिलती है बल्कि बड़ों को भी इनसे सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि इंसान चाहे तो दुनिया की तस्वीर व अपनी तकदीर बदल सकता है, इसके लिए दृढ संकल्प व पक्का इरादा होना जरुरी है।

For Detailed News-


            यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में रुझान चौधरी की पुस्तक ‘फेसिस ऑन द कैनवसÓ का विमोचन अवसर के दौरान कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, नगराधीश गौरव गुप्ता, रुझान चौधरी के दादा डा. जीडी चौधरी, बीआर ग्लोबल स्कूल के चेयरपर्सन भीष्म मेहता, साहित्यकार डा. शील कौशिक, डा. मनफुल वर्मा,  डा. रुप देवगुण, मेजर डा. राज कौशिक, एडवोकेट संदीप चौधरी व माता डा. मोनिका चौधरी मौजूद थे।


            उपायुक्त ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की रुचि अनुसार उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चों में जिज्ञासा की भावना होती है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल, सांस्कृतिक या अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की कामयाबी में माता पिता के साथ-साथ पूरे परिवार का योगदान होता है, क्योंकि जीवन में आगे बढऩे व संस्कारी बनने की शिक्षा उन्हें घर से ही मिलती है। उपायुक्त ने रुझान चौधरी का हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com


            रुझान चौधरी की माता डा. मोनिका चौधरी ने बताया कि बीआर ग्लोबल स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ रही इस नन्ही सी बिटिया रुझान चौधरी को कई मंचों पर सम्मानित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हिन्दी साहित्य अकादमी, हिन्दी प्रादेशिक साहित्य सभा, पंजाबी साहित्य सभा, पंजाबी सभ्याचारक सभा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि द्वारा भी रुझान चौधरी को सम्मानित किया जा चुका है। रुझान को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा यंगेस्ट ऑथर, यंगेस्ट नॉवलिंस्ट फॉर एडवेंचरस नॉवल, टॉप 100 रिकार्ड होल्डर एच वल्र्ड स्टेज तथा डा. मुक्त वृंदा अवार्ड जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा रुझान मुख्यमंत्री हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा भी कई मौकों पर सम्मानित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रुझान राष्टï्रीय स्तर पर डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही थी। जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताएं जैसे डांस, चित्रकारी, कविता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सभी विभागाध्यक्ष अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र बनवाना करे सुनिश्चित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 जनवरी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को वीरवार तक परिवार पहचान पत्र की रिपोर्ट एडीसी कार्यालय में भिजवाने के दिए निर्देश


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य 70 प्रतिशत से अधिक पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लें और सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि वीरवार तक प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का परिवार पहचान पत्र बना हो। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए गांव स्तर पर इस कार्य को तेजी से पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाएगा। इसलिए नगर परिषद / पालिका क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर संबंधित एमसी तथा ग्राम स्तर पर बनाई गई टीमें ग्राम सचिव व आंनगवाड़ी वर्कर का सहयोग लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार सोमवार को स्थानीय लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में परिवार पहचान पत्र कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, नगराधीश गौरव गुप्ता, डीएसपी संजय बिश्रोई, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, एनआईसी डीआईओ रमेश शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी  रघुबीर सिंह झोरड़, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश कुमार, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्ेश्य पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सरकार के लिए यह योजना कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि योजना की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। अधिकारी परिवार पहचान के कार्य में तेजी लाएं और सरकार द्वारा रखे निर्धारित समय अवधि में योजना कार्य को पूरा करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करें।

https://propertyliquid.com


                  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र कार्य में कोई ढील या लापरवाही न बरतें। अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें, ताकि जल्द से जल्द जिला में परिवार पहचान पत्र कार्य को सौ प्रतिशत पूरा किया जा सके। प्रत्येक अधिकारी परिवार पहचान पत्र कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की दिशा में बेहतर योजना है। इसका उद्ेश्य परिवार का डाटाबेस तैयार करने के साथ-साथ पात्र व्यक्ति को पारदर्शी रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।


                  उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को परिवार पहचान पत्र के महत्व व योजनाओं के लाभ के लिए इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दें, ताकि वे स्वयं आगे आकर अपना परिवार पहचान पत्र बनवाने या अपडेट में सहयोग करें।


                 अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने नागरिकों से आह्वïान किया कि अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें। उन्होंने बताया कि योजना का भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन आदि स्कीम को पहले ही इसे जोड़ा जा चुका है। आगामी समय में प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के साथ ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपना परिवार पचान पत्र को अपडेट करवा लें और अभी तक किसी ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो भी जरूर बनवा लें। परिवार पहचान पत्र का अपडेट करने का कार्य सभी सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बालिकाओं को शिक्षा की धारा से जोड़ रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 जनवरी।

-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बेहतर सुविधाओं के साथ दी जा रही है गुणवत्तापरक शिक्षा
-कोविड के चलते स्कूलों में अध्यनरत बालिकाओं को ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लड़कियों को बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही है। जिला के 6 खंडों में स्थापित स्कूलों में पहली से छठी कक्षा में इस समय 360 बालिकाएं अध्यनरत हैं। कोरोना के चलते बालिकाओं को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

For Detailed News-


                उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक स्कूल में होस्टल की सुविधा है।  जिला के 6 खंडों में स्थापित विद्यालयों में होस्टल सुविधा के साथ वाटर कुलर, इनवर्टर, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लेब, खेल के मैदान आदि सुविधाओं से सुसज्जित हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा के लिए स्कूल में 100 सीटें निर्धारित हैं। कोविड-19 के मद्देनजर सभी छात्रावास बंद है और छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के खंड बडागुढा के गांव  फतेहपुरिया नियामतखां, डबवाली के गांव रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया, नाथुसरी चौपटा के गांव रामपुरा ढिल्लो, औढा के गांव च_ïा व रानियां के गांव केहरवाला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापित हैं।


                उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय / आवासीय स्कूल स्थापित किए गए हैं। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों और शैक्षिक रूप से पिछड़े गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों से संबंधित लड़कियों को प्राथमिक स्तर पर आवासीय स्कूलों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्गो की बालिकाओं के लिए आरक्षित होती है जबकि शेष 25 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए आरक्षित है।

https://propertyliquid.com


                केजीबीवी में सभी बालिकाओं को निशुल्क आवास सुविधा, पुस्तकें तथा शिक्षण सामग्री, स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे, दैनिक उपयोग वस्तुओं तथा साबुन, तेल, तोलिया, टूथ-पेस्ट, कंघा, चप्पल, सेनेटरी नेपकिन इत्यादि दी जाती है। साथ ही बालिकाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, शैक्षिणक भ्रमण, खेलकूद प्रतियोगिताएं, प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच तथा दवाओं की सुविधा प्रदान की जाती है और इसके अलावा बालिकाओं को आत्म-रक्षा का प्रशिक्षण आदि सुविधाएं भी निशुल्क प्रदान की जाती है। इन सुविधाओं के साथ-साथ सभी विद्यालयों में सुरक्षा की दृष्टिï से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं स्वच्छ जल के लिए आरओ/वाटर कुलर की भी सुविधा है। साथ ही स्कूल में उच्च स्तर की लाइब्रेरी बनाई गई है, कम्प्यूटर व लैब के अलावा बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी है।

आरोही स्कूलों में छठी से 12वीं तक दी जाती है शिक्षा, कन्याओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला के छठी से 12वीं कक्षा के छात्रों को बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित छह आरोही स्कूल भी हैं। ये आरोही स्कूल जिला के खंड बड़ागुढा के गांव झिड़ी, डबवाली के गांव कालूआना, ऐलनाबाद के गांव मि_ïी सुरेरां, चोपटा के गांव नाथूसरी कलां, ओढां के गांव जलालआना एवं रानियां के गांव मोहम्मदपुरिया में बने हैं। आरोही स्कूल में दाखिला परीक्षा के माध्यम से मैरिट के आधार पर दिया जाता है। इन स्कूलों में पढऩे वाली बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ छात्रावास की भी निशुल्क सुविधा दी जाती है। प्रत्येक आरोही स्कूल में 100 छात्राओं के लिए होस्टल सुविधा है, जिला के छह आरोही स्कूलों में कुल 600 छात्राओं को रहने की व्यवस्था है। इस समय जिला के सभी स्कूलों में 375 छात्राएं होस्टल सुविधा का लाभ उठा रही है, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर सभी छात्रावास बंद है और छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्राम सचिव परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न, एसडीएम जयवीर यादव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सिरसा, 10 जनवरी।

रविवार को दो सत्रों में 11 हजार 792 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा


          ग्राम सचिव परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को जिला में 11 हजार 792 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें प्रात:कालीन सत्र में 8192 तथा सांयकालीन सत्र में 3600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रात:कालीन सत्र में 78 व सांय कालीन सत्र में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों व परीक्षार्थियों के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। रविवार को ग्राम सचिव परीक्षा के पहले दिन प्रात: व सांयकालीन दोनों सत्रों की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों की बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा बैरीकेट्स लगा कर परीक्षार्थियों की जांच की गई और परीक्षा केंद्रों में भी पूर्ण जांच के बाद परीक्षार्थी की प्रवेश की अनुमति दी गई।

For Detailed News-


          एसडीएम जयवीर यादव ने राजकीय नेशनल महाविद्यालय, राजेंद्रा कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर व बॉयोमीट्रिक आदि भी चैक किए और परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वार पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकल रहित करवाने के बारे बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्राम सचिव परीक्षा : एडीसी उत्तम सिंह व एसडीएम जयवीर यादव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा

सिरसा, 09 जनवरी।


                ग्राम सचिव परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों व परीक्षार्थियों के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। शनिवार को ग्राम सचिव परीक्षा के पहले दिन प्रात: व सांयकालीन दोनों सत्रों की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों की बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा बैरीकेट्स लगा कर परीक्षार्थियों की जांच की गई और परीक्षा केंद्रों में भी पूर्ण जांच के बाद परीक्षार्थी की प्रवेश की अनुमति दी गई।

For Detailed News-


                अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह व एसडीएम जयवीर यादव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल, राजकीय नेशनल महाविद्यालय (लड़के) व राजकीय महिला महाविद्यालय, सतलुज स्कूल नेजाडेला, विवेकानंद स्कूल, गुरुनानक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर व बॉयोमीट्रिक आदि भी चैक किए और परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वार पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकल रहित करवाने के बारे बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


                एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि शनिवार को ग्राम सचिव परीक्षा के लिए जिला में 78 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार रविवार को प्रात: कालीन सत्र में 78 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और शेष बचे परीक्षार्थी सांयकालीन सत्र में बनाए गए 33 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्राम सचिव परीक्षा : पारदर्शिता, शांति पूर्ण व कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया जाएगा परीक्षा का सफल आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 08 जनवरी।

-परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी रखें मधुर व्यवहार : उपायुक्त
-जिला में बनाए गए 78 परीक्षा केंद्र, 51 हजार 863 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


          उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई। परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें तथा कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए।

For Detailed News-


          उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एचएसएससी के सदस्य प्रदीप जैन, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव उपस्थिति थे।


          उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार पहले भी आप सभी ने आपसी तालमेल से परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई हैं, उसी प्रकार ग्राम सचिव परीक्षा को भी पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरुर किया जाए। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से रहे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र संचालक पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निशक्त व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था हो और अगर किसी परीक्षार्थी को तेज बुखार या कोविड से संबंधित लक्षण है तो उसे कोविड-19 के बचाव उपायों को अपनाते हुए अलग कमरे में बिठा कर परीक्षा ली जाए।

https://propertyliquid.com


          उन्होंने कहा कि प्रात: कालीन की परीक्षा साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े 8 बजे तथा सायंकालीन परीक्षा के लिए एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड व अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में बनाए गए 78 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से 51 हजार 863 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों में आगामी 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रत्येक सत्र में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचेंगे, इसलिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध करें और यह भी सुनिश्चित करें कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

          पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों के आसपाल जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है, कोई भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलता करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से करें निपटान : नगराधीश गौरव गुप्ता

सिरसा, 07 जनवरी।

For Detailed News-


           नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया व सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी विभाग पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निपटारा कर पेंडेंसी को जीरो करने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को नियमित रूप से चैक करें।

            नगराधीश गौरव गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लें और व्यक्तिगत तौर पर इस दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए गंभीरता के साथ कार्य करते हुए पेेंडेंसी को जीरो किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राजकीय स्कूलों के बारे में आमजन को करें जागरुक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 07 जनवरी।

For Detailed News-

– लिंगानुपात में निरंतर सुधार के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से करें कार्य : उपायुक्त
– उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर कि गतिविधियों की समीक्षा


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बेहतर शिक्षा जीवन में आगे बढऩे व सफलता पाने का आधार है। राजकीय स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बहुत ऊपर है और सरकारी स्कूलों के छात्र विभिन्न प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आंगनवाड़ी वर्कर गांवों में अभिभावकों को बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल, आरोही स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की सुविधाओं के बारे में आमजन को अवगत करवाएं ताकि बेटियों की शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े।


              यह निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बच्चियां किसी भी कारण से स्कूल छोड़ चुकी हैं, उनके अभिभावकों को बच्चियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करें तथा पुन: स्कूलों में दाखिलें करवाएं, इस कार्य में संबंधित गांवों के सरपंचों का भी सहयोग लें ताकि कोई भी बच्ची शिक्षा से वंचित न रहे। इसके अलावा गर्भवति महिलाएं व बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोष्टिïक आहार के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जैसे मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना आदि के बारे में जागरुक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके।


              उन्होंने कहा कि जिला सिरसा प्रदेशभर में लिंगानुपात के मामले में अव्वल स्थान पर है लेकिन हमें अब इस स्थान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा और इस आंकड़े को और बेहतर बनाने के लिए सामूहिक रुप से अपना दायित्व निभाना होगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में लिंगानुपात में ओर सुधार की जरुरत है उन गांवों में संबंधित एसडीएम की मौजूदगी में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात संतुलन को लेकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सहयोग दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का निरीक्षण करें और जहां कही कोई भी भ्रूण लिंग जांच करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। विशेषकर पंजाब व राजस्थान सीमा से लगते गांवों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई गर्भ में लिंग जांच करता है या करवाता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और उसे सम्मानित भी किया जाता है।


              इसके अलावा उन्होंने पोक्सो एक्ट, आरोग्य शस्त्र, हरियाणा कन्या कोष योजना व वन स्टॉप सैंटर बारे भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण अधिकारी समय-समय पर चाइल्ड केयर सैंटरों का निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि सैंटरों में किसी प्रकार की सुविधाओं की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि सरल केंद्र, अस्पताल आदि स्थानों पर बच्चों के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण से बचाव संबंधी पोस्टर लगाएं ताकि आमजन को जागरुक किया जा सके। इसके अलावा फोन के माध्यम से भी बच्चों को गुड टच व बैड टच में फर्क के बारे में बताया जाए।


             आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में छह स्थानों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण का सफल ड्राई-रन

सिरसा, 07 जनवरी।

-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिविल अस्पताल का दौरा कर लिया ड्राई रन का जायजा
-कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी, तीन चरणों में लगेगी वैक्सीन : डीसी


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन चरणों में वैक्सीन दी जाएगी। पहले चरण में करीब 7000 हैल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा।

For Detailed News-


कोविड-19 की वैक्सिनेशन के प्रबंधन के लिए जिला में गुरूवार को ड्राई-रन का सफल आयोजन किया गया, जिसका स्वयं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जायजा लिया। जिला में छह स्थानों पर ड्राई रन आयोजित किया गया, जिसमें तीन शहरी व तीन ग्रामीण क्षेत्र शामिल रहे। इनमें शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सिविल अस्पताल सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद तथा ग्रामीण क्षेत्र के तहत माधोसिंघाना, कालांवाली व रानियां के पीएचसी में ड्राई रन किया गया। सभी सेंटरों पर 25-25 लाभार्थियों की वैक्सिनेशन की गई। इस प्रकार से 150 व्यक्तियों पर कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. प्रमोद, डा. राजेश, डा. बलेश सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


ड्राई रन की शुरूआत सिविल अस्पताल सिरसा से की गई, जिसका निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लाभार्थियों की वैक्सिनेशन की गंभीरता से जांच की। उन्होंने लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए बुलाने की प्रक्रिया बारे पूछा। टीकाकरण के लिए बुलाये गये लाभार्थियों से भी उन्होंने बातचीत की। उपायुक्त ने स्टैप वाइज टीकाकरण का जायजा लिया। ड्यूटीरत चिकित्सा कर्मचारियों से भी सवाल किये।


उन्होंने टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन रूम आदि का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने चतरगढ पट्टी स्थित अर्बन डिस्पैंसरी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की हिदातयानुसार कोविड-19 की वैक्सिनेशन के लिए तैयारी की जा रही है। पहले चरण में फ्रंटलाइन कर्मचारियों (स्वास्थ्य कर्मी) को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। जिन्हें वैक्सीन लगायेंगे उनको मैसेज किया जाएगा। लाभार्थी को अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्राम सचिव परीक्षा पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के करें पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 जनवरी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 9 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम जरुर हो। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के तहत नियमों की पालना व सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित की जाए।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, नगराधीश गौरव गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। ग्राम सचिव की परीक्षा के सफल संचालन के लिए एसडीएम जयवीर यादव को नोडल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार को कार्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध करें। परीक्षा से एक दिन पहले तथा परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरुर किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्र संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि कोई भी सूचना सभी को एक साथ तुरंत भेजी जा सके। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में बिजली, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निशक्त व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था करें और अगर किसी परीक्षार्थी को तेज बुखार या कोविड से संबंधित लक्षण है तो उसे कोविड-19 के बचाव उपायों को अपनाते हुए अलग कमरे में बिठा कर परीक्षा ली जाए।


              उन्होंने कहा कि प्रात: कालीन की परीक्षा साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े 8 बजे तथा सायंकालीन परीक्षा के लिए एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड व अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर जिला में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में आगामी 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रत्येक सत्र में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचेंगे, इसलिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध करें और यह भी सुनिश्चित करें कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।