Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एक मुश्त बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर शतप्रतिशत ब्याज पर मिलेगी छूट : सचिव नगर परिषद

सिरसा, 14 जनवरी।


              नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त बकाया टैक्स जमा करवाने पर ब्याज पर छूट प्रदान करने बारे आदेश जारी किए हैं। सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2010-11 से 2019-20 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर वर्ष 2010-11 से 2019-20 तक के प्रोपर्टी टैक्स पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जाएगी तथा वर्ष 2010-11 से 2016-17 के प्रोपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान जाएगी। उन्होंने कहा कि यह छूट 31 मार्च 2021 तक बकाया टैक्स को एक मुश्त जमा करवा के उठा सकते हैं।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष 2020-21 के प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी प्रॉपर्टी धारक प्रत्येक वित्त वर्ष में 31 जुलाई से पहले-पहले लगातार तीन वर्षों तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स अदा करता है, तो उस प्रॉपर्टी धारक को एक अच्छा अदाकार मानते हुए अगले वित्तवर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च 2021 तक जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लैबोरेेट्री अटैंडेंट व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर परीक्षा : शांति पूर्ण व पारदर्शिता के साथ परीक्षा के सफल आयोजन के करें पुख्ता प्रबंध: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 जनवरी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 17 जनवरी रविवार को जिला में आयोजित होने वाली लैबोरेेट्री अटैंडेंट व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाए। परीक्षा के सुचारु संचालन के मद्देनजर सभी सुपरवाइजर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का एक दिन पहले निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सिटिंग प्लान सही हो तथा केंद्रों में सुविधाओं की कोई कमी न हो। केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर व बॉयोमीट्रिक सिस्टम लगाने वालों का सहयोग करें और कोई भी परेशानी या समस्या होने पर नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, संजय बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र कुमार सहित परीक्षा केंद्रों के संचालक व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिïगत कड़े प्रबंध किए जाए और परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए तथा फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरुर किया जाए। दो सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में 23 हजार 853 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहले सत्र के लिए 78 तथा द्वितीय सत्र की परीक्षा के लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसलिए जिस प्रकार पहले भी आप सभी ने आपसी तालमेल से परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई हैं, उसी प्रकार ये परीक्षाएं भी पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं।


              उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध हो। इसके साथ-साथ यह ध्यान रखें कि लैबोरेट्री अटैडेंट की परीक्षा के लिए दिव्यांग परीक्षार्थियों के राइटर की क्वालिफिकेशन 10वीं से अधिक न हो तथा सुपरवाइजर की परीक्षा के लिए राइटर की क्वालिफिकेशन 12वीं से अधिक न हो। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से रहे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र संचालक पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निशक्त व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था हो और अगर किसी परीक्षार्थी को तेज बुखार या कोविड से संबंधित लक्षण है तो उसे कोविड-19 के बचाव उपायों को अपनाते हुए अलग कमरे में बिठा कर परीक्षा ली जाए।


परीक्षा केंद्रों के नजदीक लगाई गई धारा 144 : जिलाधीश प्रदीप कुमार


              जिलाधीश प्रदीप कुमार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा स्वास्थ्य विभाग में लैबोरट्री अटैंडट व महिला एवं बाल कल्याण विभाग में सुपरवाईजर (महिला) की भर्ती के लिए 17 जनवरी रविवार को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर बाद 3 बजे से 4:30 बजे तक जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।
             

लैबोरट्री अटैंडट व सुपरवाईजर (महिला) की लिखित परीक्षा को नकल रहित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत उक्त आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा होने पर पाबंदी रहेगी और कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चल सकता। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम ली अधिकारियों की बैठक

ऐलनाबाद, 13 जनवरी।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : एसडीएम दिलबाग सिंह


26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर एसडीएम दिलबाग सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने और गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियोंं को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी और पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित एनएसएस व स्कॉऊट के बच्चे सहित स्कूली बच्चों द्वारा परेड प्रदर्शित कीजाएगी। विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल को भव्य ढंग से सजाने के सभी इंतजाम पूरे किए जाएं और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी दुरूस्त ढंग से की जाए। उन्होंने बताया कि 21 से 24 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल की जाएगी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां हरीशचंद्र, मार्केट कमेटी के सचिव ऐलनाबाद दीप कुमार, रानियां सुरेंद्र, नगर पालिका सचिव ऋषिकेश, आशिष कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग, स्नेह देकर बढाएं हौसला : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 जनवरी।

लोहड़ी के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए बाल भवन में कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने की शिरकत


मानसिक, दिव्यांग व जरूरतमंदों की सेवा करना ही सही मायनों में सच्ची मानवता है, समाज के हर व्यक्ति को दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को हमेशा साथ देना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए, जिससे वह समाज की मुख्य धारा में अपनी कार्यक्षमता से और अधिक कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि स्वयं के लिए सभी कार्य करते हैं लेकिन जब समाज के किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कार्य किया जाता है उस व्यक्ति के चेहरे की खुशी आपको भी मिलती है।

For Detailed News-


यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को बाल भवन में लोहड़ी पर्व पर मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने लोहड़ी की प्रतीक अलाव जलाकर किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिव्यांग बच्चों के साथ भाग लेकर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, दलीप जैन सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि आज दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं। खेल, शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में दिव्यांगों ने देश का नाम रोशन किया है। दिव्यांगजनों के साथ प्यार, प्रेम के साथ बातचीत व व्यवहार करे। उनके साथ सामान्य व्यक्ति की भांति व्यवहार करते हुए प्यार बांटें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होते हुए भी बहुत से व्यक्तियों ने समाज व देशहित में कार्य कर सफलता पाई है और देश-प्रदेश का नाम ऊंचा करने में अह्म योगदान दिया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग हैं। समाज के लोगों को दिव्यांगों के साथ मित्रता का व्यवहार कर प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर पर्व समाज को जोडऩे का काम करते हैं। दिव्यांग बच्चों को केवल स्नेह की आवश्यकता होती है, उनसे सहानुभूति रखें। दिव्यांग को समाज की मुख्यधारा के साथ जोडऩे के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बाल भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों व सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। उपायुक्त ने सभी दिव्यांग बच्चों को खिलौनें व एक्सरसाइट किट प्रदान की। लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में सभी को मिठाई, मुंगफली व गजक भी बांटा गया।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सिरसा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

सिरसा,12 जनवरी।

For Detailed News-


सीबीएसई से जुड़े स्कूलों की सिरसा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स ने कोरोना यौद्धा की भूमिका में रहकर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षा अधिकारियों मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया। स्थानीय नीशू राज में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी ने मुख्यअतिथि व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त व उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अग्निशमन अधिकारी व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहोदय के प्रधान राम सिंह यादव ने राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी व उपायुक्त प्रदीप कुमार सहित आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सिरसा सहोदय कॉम्पलेक्स की कार्य प्रणाली व उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सहोदय के सदस्यगण सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा विशेष दिन है। आज स्वामी विवेकानंद की जयंति है, जिन्होंने हमारी संस्कृति व पहचान को पूरी दुनिया में पहुंचाया। स्वामी विवेकानंद जी के ये उद्गार उठो जागो, तब तक रूकों नहीं जब तक लक्ष्य पूरा न हो, व्यक्ति को आगे बढने की प्रेरणा देते हैं। जीवन में उसी व्यक्ति का सम्मान होता है, जो त्याग व सेवाभाव की भावना से काम करता है। कोरोना यौद्धाओं के रूप में जो सेवा व त्याग आप लोगों ने अपनी डयूटी से अलग हटकर किया है, यह उसी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि त्याग व सेवा का हमेशा सम्मान होता है और यह सम्मान ही व्यक्ति में सेवाभाव को प्रबल बनाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ दूसरे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में योगदान देने की भावना पैदा करें। उन्होंने कहा कि भावी पीढी में देश की स्मृद्धि व संस्कृति को पहुंचाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। सर्वत्तर का कल्याण व सेवाभाव हमारी धरोहर हैं। सभी शिक्षक यह प्रण लें कि इस धरोहर को शिक्षा के रूप में बच्चों के माध्यम से भावी पीढी तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों में सेवा व योगदान की भावना बहुत अधिक है। यहां के लोगों ने हमेशा विपदा व आपात समय में प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सबसे पहले नववर्ष व स्वामी विवेकानंद की जयंति की बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों व जीवन मूल्यों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो बिना सहयोग के पूरा नहीं हो सकता है। मिलकर काम करने से बड़े से बड़ा काम भी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर सामजस्य हर विपदा को दूर कर सकता है और इसी सामजस्य से हमने कोरोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी का न केवल सामना किया बल्कि उसे हराने की दिशा में आगे भी बढे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसे अवसर समझते हुए समाज व देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि अपनी जिम्मेवारी के अलावा अलग से समाज हित में हम जो योगदान या सहयोग करते हैं, उससे आत्म संतुष्टि का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि विपदाएं आती व जाती रहती हैं। असल बात उनसे लडऩे और सामना करने की है। यदि हम मिलकर व आपसी सामजस्य के साथ करते हैं, तो वह विपदा चाहे कितनी भी बड़ी क्यूं न हो, उसको हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उन्हें संस्कारी व गुणकारी भी बनाएं, ताकि भावी पीढी में सेवाभाव की भावना पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिला की समस्याओं के समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। नशा जिला की एक प्रमुख बीमारी है। इस बीमारी से हमें सबको मिलकर लडऩा है। जब हर व्यक्ति नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा व प्रशासन का सहयोग करेगा, तो वो दिन दूर नहीं जब जिला से नशा जड़मूल से खत्म हो जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

2700 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा -12 जनवरी………….पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए गदराना रोड़ कालांवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को 2700 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र बिकर सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र मंगा सिंह निवासियान गदराना व राजबीर सिंह पुत्र सीता राम निवासी वार्ड़ न.1 कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली यूनिट के इंचार्ज उपनिरीक्षक राजपाल की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गदराना रोड़ कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 2700 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हूई । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

खनिज परिवहन में लगे वाहनों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य

सिरसा, 12 जनवरी।
                खान एवं भू-विज्ञान विभाग के निर्देशानुसार खनिज परिवहन (कच्चे या संशोधित रूप में) के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाईट, सरल केन्द्र अथवा सीएससी के माध्यम से करवाए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन एक फरवरी 2021 से पहले करवाना अनिवार्य है।

For Detailed News-


                जिला खनन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा विभाग में सुधार प्रक्रिया के तहत खनिज परिवहन (कच्चे या संशोधित रूप में) के लिए जो वाहन प्रयोग होते हैं, उन वाहनों का विभाग की वेबसाईट, सरल केन्द्र अथवा सीएससी पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन एक फरवरी 2021 से पहले करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जो वाहन खनन विभाग कि पास पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें किसी भी खान, स्टोन क्रेशर, खनन डीलर से ई-रवाना जारी नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि बिना रजिस्टे्रशन के वाहन अवैध खनन या खनिज कि अवैध परिवहन में संल्पित पाए जाते हैं, तो उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी वाहन मालिक अपने वाहन से खनिज परिवहन करते हैं वे समय पर पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होनें कहा कि सभी स्टोन क्रेशरो मिनरल डीलर्स व खान मालिकों को अब समय पर ई-रवाना जारी करने का निर्णय अवैध खनन रोकने में कारगर साबित होगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए 31 जनवरी तक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हैल्पलाइन नंबर पर महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए कानूनी परामर्श दिए जाएंगे। इसके लिए अधिवक्ता पुष्पा मैहता की ड्यूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य, निर्धारित लक्ष्यों को करें पूरा : एसडीएम डा. जयवीर यादव

सिरसा, 12 जनवरी।

एसडीएम डा. जयवीर यादव ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


                एसडीएम डा. जयवीर यादव ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 से 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें।

For Detailed News-


                एसडीएम जयवीर यादव मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार, देशराज, श्याम सिंह सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


          एसडीएम डा. जयवीर यादव ने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पार्टल पर अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठïान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में सम्पर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फेक वैबसाइट पर सब्सिडी के नाम पर हो रही घोखाधड़ी से रहें सावधान : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


               अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है कि सोलर वाटर पंप पर 90 प्रतिशत सब्सिडी देने के नाम पर ऑनलाइन फेक वैबसाइट के माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है।

https://propertyliquid.com


      उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे पीएमकिसानकुसुमयोजना डॉट कॉम (https://pmkishankusumyojana.com/) पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी के लिए आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि इस वैबसाइट पर सोल वाटर पंप पर सब्सिडी देने के लिए 5600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना क्रियांवित नहीं की जा रही जिस पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही हो।