Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

23 को पहुंचेगी विजय दिवस मसाल, 1971 युद्ध के शहीदों व जाबांजों के परिजन होंगे सम्मानित

सिरसा, 22 जनवरी।


जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जांबाजों को नमन स्वरूप दिल्ली से चली विजय दिवस मशाल शनिवार को सिरसा पहुंचेगी। हिसार मिल्ट्री स्टेशन से सेना अधिकारी व जवान विजय दिवस मशाल को लेकर पहुंचेगे। इसी उपलक्ष्य में जिला सैनिक बोर्ड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त प्रदीप कुमार बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों व देश पर कुर्बान हुए अन्य अमर शहीदों को श्रद्धांजलि जाएगी। कार्यक्रम में अमर शहीदों के परिजनों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सैनिक भवन में 23 जनवरी को दोपहर बाद 12.45 बजे किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


कर्नल डागर ने बताया कि विजय ज्वाला 15 जनवरी को हिसार मिलिट्री स्टेशन पहुंची थीं। जहां डॉट डिवीजन द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया।  अगले 10 दिनों तक ज्वाला हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर अधिक से अधिक आबादी खासकर पूर्व सैनिकों को एक झलक पकड़कर इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसी क्रम में विजय ज्वाला 23 जनवरी को सिरसा पहुंचेगी। सिरसा युद्ध नायकों को सम्मानित करने और 1971 की युद्ध जीत के 50 साल पूरे होने पर विजय ज्वाला जिले के विभिन्न गांवों से गुजरेगी और जिला सैनिक बोर्ड परिसर में पहुंचेगी। परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यअतिथि 1971 लड़ाई के युद्धवीरों और वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे। मसाल को एयरफोर्स स्टेशन सिरसा भी ले जाया जाएगा, जहां वायु योद्धा विजय ज्वाला को सम्मान देेंगे। हर भारतीय इन शहीदों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान और उनके परिवारों द्वारा संघर्ष का ऋणी है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पुलिस लाइन मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : नगराधीश गौरव गुप्ता

सिरसा, 22 जनवरी।


            नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित पुलिस लाइन मैदान में धूमधाम हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। समारोह में उपायुक्त प्रदीप कुमार बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे तथा जिलावासियों को अपना शुभसंदेश देंगे।

For Detailed News-


            नगराधीश ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते इस वर्ष जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहीद भगत सिंह स्टेडियम की बजाय स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में मनाया जाएगा। समारोह में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को प्रात: 9 बजे पुलिस लाइन मैदान में होगी। उन्होंने बताया कि समारोह में छात्र देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

https://propertyliquid.com


            शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार की देखरेख में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एक्शन सांग, कॉरियोग्राफी, गिद्दा, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, भंगड़ा, देशभक्ति सांग, राष्ट्रीय गान की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर पीटी शो, परेड की रिहर्सल भी की गई। इस अवसर पर एपीसी शशी सचदेवा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लो, डीपी सुभाष, विक्रम कुमार आदि मौजूद रहे।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन स्कूलों ने लिया भाग :


            रिहर्सल में प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘हम सब भारतीय हैÓ प्रस्तुत किया। इसके अलावा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के विद्यार्थियों ने टेबल डांस ‘जय होÓ, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सांग ‘मेरी मां-प्यारी मांÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यायल चत्तरगढ़पट्टïी के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कॉरियोग्राफी, डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘पधारो म्हारे देसÓ, विवेकानंद स्कूल सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य ‘कुटंब कबीलाÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘लोहड़ी तीयां दीÓ, राजकीय नैशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘मैं गबरु देश पंजाब दाÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां के विद्यार्थियों ने ‘ये देश है वीर जवानों काÓ तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।


परेड में इन टुकडिय़ों ने लिया भाग :


            शुक्रवार को रिहर्सल में महिला पुलिस बल, पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय नैशनल कॉलेज, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, जीआरजी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाइड, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काउट (प्रजातंत्र के प्रहरी), राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की स्काउट (नैशनल ग्रीन कॉर्पस), भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काउट की टुकडिय़ों तथा महाराजा अग्रसैन स्कूल सिरसा की बैंड की टीम ने भाग लिया। 

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 31 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 22 जनवरी।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्मैम योजना वर्ष 2020-21 के लिए कृषि उपकरणों पर अनुदान के लिए 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसानों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम (https://www.agriharyanacrm.com/) पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

For Detailed News-


            उपायुक्त ने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यंत्रों की लागत 2.5 लाख से कम है उसके लिए 2500 रुपये व जिन यंत्रों की लागत 2.5 लाख से अधिक है उसके लिए 5 हजार रुपये की टोकन राशि जमा करवानी होगी जोकि रिंफडेबल होगी। उन्होंने बताया कि किसान ने उसी कृषि यंत्र पर पिछले 4 वर्षो में अनुदान का लाभ न लिया हो। टै्रक्टर चालित कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना टै्रक्टर तथा किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


            सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए इस स्कीम में जिले को 70 स्ट्रा बेलर, 70 हे-रेक, 70 सर्ब मास्टर/रोटरी सलेशर, 50 पीटीओ ऑपरेटेड वीडर, 2 ब्रीकेट मेकिंग मशीन, 100 टै्रक्टर चालित  स्प्रेयर, 10 टै्रक्टर चालित क्रोप कम रीपर बाईंडर, 10 रीपर बाईंडर 4/3 व्हील, 2 स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर, 50 मल्टीक्रोप प्लांटर/मेज प्लांटर, 5 न्युमैटिक प्लांटर, 250 कपास बिजाई मशीन, 100 टै्रक्टर चलित बूम स्प्रेयर, 50 लेजर लैंड लेवलर, 70 स्ट्रा रीपर वितरित करने का लक्ष्य दिया गया है। जो किसान ये यंत्र खरीदना चाहते है, वे आवेदन का निर्धारित शुल्क जमा करवाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि इसके उपरांत किसान को इन कृषि यंत्रों की खरीद सूचीबद्व कृषि यंत्र निर्माताओं से करके अपने कृषि यंत्र का बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व कृषि के साथ लाभार्थी की फोटो इत्यादि पोर्टल पर अपलोड करवानी होगी। साथ ही इन सभी की मूल प्रतियां सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य है। इसके उपरांत उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत बजट की उपलब्धता अनुसार अनुदान मिलेगा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को होगा राहगिरी कार्यक्रम

सिरसा, 21 जनवरी।


वैश्विक महामारी के चलते कई दिनों के बाद जिला में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार राहगिरी का थीम सड़क सुरक्षा पर रहेगा। राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी को टाऊन पार्क में किया जाएगा। राहगिरी के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ नशा व अन्य बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खुशहाली जिंदगी जीने का संदेश दिया जाएगा।

For Detailed News-


यह जानकारी एसडीएम जयवीर यादव ने वीरवार को सड़क सुरक्षा माह के उलक्ष्य में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक में आरटीए डीएसपी संजय बिश्नोई, आरटीओ हीरा सिंह, डीईओ संत कुमार सहित संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कई दिनों बाद जिला में पहला राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। 24 जनवरी को टाऊन पार्क में होने वाले राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहेगा। इसके अलावा अनेक खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि के माध्यम से जिलावासियों को नशा जैसी बीमारी के प्रति सचेत करते हुए उन्हें खुशहाल जिंदगी जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में विभिन्न खेल से जुड़े खिलाडिय़ों को भागीदारी करवाएं। आयोजन स्थल पर अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं, जिसमें जूडो, क्रिकेट, हॉकी आदि खेल शामिल हों। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर एम्बूलेंस व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल कैंप लगाने बारे निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा व नशा आदि पर चित्रकारी के लिए स्कूली बच्चों की भागादारी करवाने को कहा। उन्होंने आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, सफाई आदि व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने बारे दिशा-निर्देश दिए।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कलेक्टर रेट पर आपत्ति 31 जनवरी तक करवाई जा सकती है दर्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 21 जनवरी।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा जिला की सभी तहसीलों/ उपतहसीलों के कलेक्टर रेट वर्ष 2021-22 की प्रस्तावित सूचि तैयार करके वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सिरसा डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है। जिला के किसी नागरिक या प्रोपर्टी डीलर को प्रस्तावित सूचि के संबंध में कोई एतराज / आपत्ति है तो वे 31 जनवरी 2021 से पूर्व जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला सिरसा के कलेक्टर रेट 2021-22 से संबंधित यदि आमजन या प्रोपर्टी डीलर को कोई आपत्ति हैं तो निर्धारित तिथि से पूर्व जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा आमजन को अपरुवड कॉलोनी / अनअपरुवड कॉलोनी बारे भी कोई आपत्ति है तो वे भी अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकें। उन्होंने बताया कि तहसीलदार/कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा व जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय बनाते हुए गांव व शहर के मुरबा / खसरा नंबर का अलग सैगमेंट बनाएं। लाईसेंस शुदा कॉलोनी, एचएसपीपी, एचएसआईडीसी, कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी फ्लेट आदि मामलों में प्रथम मंजिल, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी के रेट अलग-अलग निर्धारित किए जाए।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कलैक्टर रेट सिरसा डॉट जीओबी डॉट इन पर अपलोड कर दिए गए है। यदि आमजन, प्रोपर्टी डीलर या अन्य किसी भी व्यक्ति को कलेक्टर रेट से सम्बधित कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन आपत्ति 31 जनवरी 2021 से पहले लघु सचिवालय स्थित जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सड़क सुरक्षा नियमों की पालना में प्रशासन की सहयोगी बनें आमजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 21 जनवरी।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक या सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा नियमों की पालना जरूर करें। नियमों की अनुपालना करके ही हम सड़क हादसों को कम कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने का उद्ेश्य तभी सार्थक होगा, जब हम यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरूक होकर प्रशासन के सहयोगी बनेंगे।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक भी जान जाना किसी भी परिवार व समाज के लिए बड़ा ही दुखदायी होता है। प्रदेश सरकार सड़क हादसों को कम करने तथा इससे होने वाली मृत्यु को शून्य करने की दिशा में अनेकों कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जिला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, जोकि 18 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्ेश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके इस दिशा में सार्थक परिणाम प्राप्त करने का है और यह तभी संभव होगा जब हर व्यक्ति जागरूक होकर प्रशासन का इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी या उल्लंघना करके व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालने का काम करता है। यदि हर व्यक्ति नियमों से सड़क पर वाहन चलाए या चले, तो सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश की संभावना को बल मिलेगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगे। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। आमजन चालान के डर से नहीं अपितु अपनी जान की परवाह के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि अब सर्दी का मौसम है, जिसमें वाहन चालक को और अधिक सतर्कता व सावधानी के साथ वाहन चलाने की आवश्यकता होती है। हर वाहन चालक सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करें कि उसके वाहन पर रिफलैक्टर पट्टी लगी है या नहीं। वाहन पर रिफलैक्टर पट्टी का होना बहुत जरूरी है, ताकि अंधेरे में आगे चल रहे वाहन की जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि अधिक स्पीड में गाड़ी न चलाएं और इस प्रकार से ओवरटेक न करें जिससे कि हादसा होने की संभावना हो। उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी हादसे को अंजाम दे देती है।


उपायुक्त ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट जरूर पहनें, वहीं गाड़ी चालक व साथ की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इसी प्रकार सड़क पर अपनी साइड पर चलना, सांकेतिक बोर्ड के अनुसार वाहन चलाकर, निर्धारित स्पीड पर गाड़ी चलाकर, वाहन को सड़क पर न खड़ा करके आदि छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम संभावित सड़क हादसों को टाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके हम स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों की भी सुरक्षा करने का काम करेंगे। 

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पीपीपी कार्य में लाएं तेजी, 31 जनवरी से पहले टारगेट करें पूरा : एडीसी उत्तम सिंह

-बिना परिवार पहचान पत्र नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ, आमजन स्वयं आगे आकर बनवाएं परिवार पहचान पत्र : एडीसी


-अतिरिक्त उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए पीपीपी कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश

सिरसा 21 जनवरी।


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के अपडेशन कार्य में और अधिक तेजी के साथ काम करने की जरूरत है, ताकि जिला में पीपीपी योजना कार्य को पूरा किया जा सके। संबंधित अधिकारी 31 जनवरी से पहले परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य के निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करें।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को लघुसचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र कार्य की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में डीएसपी संजय बिश्नोई, डीआईओ एनआईसी रमेश कुमार सहित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। एडीसी ने सबसे पहले सभी विभागों के पीपीपी कार्य की समीक्षा की। जिस विभाग में कार्य धीमी गति से हो रहा है, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिसे भी पीपीपी के अपडेट कार्य में कोई दिक्कत आ रही है, तो उस बारे डीआईओ एनआईसी या उन्हें अवगत करवाएं।


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र(पीपीपी) योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना कार्य की निगरानी व समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। सिरसा जिला में योजना के निर्धारित लक्ष्य को 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है। अधिकारी पीपीपी कार्य को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में और अधिक तेजी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपडेट कार्य में कोई दिक्कत आ रही है या किसी संसाधन की आवश्यकता है, उसके लिए अवगत करवाएं। सभी अधिकारी अपने विभाग के सभी कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ऐसा न रहे, जिसका पहचान पत्र न बना हो।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन को परिवार पहचान पत्र की उपयोगिता व महत्व के बारे में जागरूक करें और इसे अपडेट अथवा बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा। सरकार की लगभग योजनाएं पीपीपी से लिंक हो चुकी हैं। इसलिए आमजन को इस बारे जागरूक करें कि बिना परिवार पहचान पत्र के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, ताकि आमजन स्वयं आगे आकर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे गांव का दौरा कर परिवार पहचान अपडेशन कार्य का निरीक्षण करें और व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर उन्हें अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए जागरूक करें।


योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान जरूरी :


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र हर परिवार व व्यक्ति के लिए जरूरी है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब केवल परिवार पहचान पत्र द्वारा ही मिलेगा। बुढापा पैंशन से लेकर लगभग सभी जनहितैषी योजनाओं के लिए पीपीपी को अनिवार्य किया गया है। इसलिए जिस भी व्यक्ति ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो अपने नजदीकी सरल केंद्र या अटल सेवा केंद पर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा लें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को नि:शुल्क बनाया व अपडेट किया जाता है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह व जोश से की गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

सिरसा, 21 जनवरी।


             एसडीएम जयवीर यादव नगराधीश गौरव गुप्ता ने की देखरेख में वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल का आयोजन किया गया। नगराधीश ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यवान, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, एपीसी शशी सचदेवा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लो, डीपी सुभाष, प्रेम कंबोज, विक्रम कुमार, नवप्रीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

For Detailed News-


              एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल समय अवधि अनुसार आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एक्शन सांग, कॉरियोग्राफी, गिद्दा, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, भंगड़ा, देशभक्ति सांग, राष्ट्रीय गान की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर पीटी शो, परेड की रिहर्सल भी की गई। उन्होंने स्कूल इंचार्जों से कहा कि वे 26 जनवरी के लिए और अधिक तैयारियां करें तथा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां समयबद्घ अवधि में सम्पन्न करवाएं।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन स्कूलों ने लिया भाग :


              रिहर्सल में प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘हम सब भारतीय हैÓ प्रस्तुत किया। इसके अलावा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के विद्यार्थियों ने टेबल डांस ‘जय होÓ व क्षेत्रीय राजस्थानी डांस  ‘कालो कूद पडय़ों मेले मेंÓ, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सांग ‘मेरी मां-प्यारी मांÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यायल चत्तरगढ़पट्टïी के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कॉरियोग्राफी, डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘पधारो म्हारे देसÓ, विवेकानंद स्कूल सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य ‘कुटंब कबीलाÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘लोहड़ी तीयां दीÓ, राजकीय नैशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘मैं गबरु देश पंजाब दाÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां के विद्यार्थियों ने ‘ये देश है वीर जवानों काÓ तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।

https://propertyliquid.com


परेड में इन टुकडिय़ों ने लिया भाग :


              परेड का ओवरऑल नेतृत्व डीएसपी आर्यन चौधरी ने किया। इस अवसर पर महिला पुलिस बल, पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय नैशनल कॉलेज, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, जीआरजी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाइड, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काउट (प्रजातंत्र के प्रहरी), राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की स्काउट (नैशनल ग्रीन कॉर्पस), भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काउट की टुकडिय़ों तथा महाराजा अग्रसैन स्कूल सिरसा की बैंड की टीम ने रिहर्सल में भाग लिया। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आईटीआई के नाकारा वस्तुओं की 23 जनवरी को होगी नीलामी

सिरसा, 20 जनवरी।


              राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) द्वारा 23 जनवरी को संस्थान के नाकारा वस्तुओं की नीलामी की जाएगी। नीलामी की शर्तें मौके पर ही सुना दी जाएगी। इच्छुक बोलीदाता दो हजार रुपये प्रतिभूति राशि के रुप में जमा करवा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


             यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) के प्रधानाचार्य हरीश ने बताया कि संस्थान की नाकारा वस्तुओं जिनमें सिलाई मशीन, मशीन स्टैंड, यूपीएस, कुर्सियां, पाईप पीड़ी, ग्रीन बोर्ड आदि शामिल हैं, की निलामी 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे संस्थान के प्रांगण में होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को दो हजार रुपये की प्रतिभूति राशि जमा करवानी होगी। बोलीदाता के असफल होने पर यह राशि उसी समय वापिस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली को रद्द करने का सर्वाधिकार सुरक्षित होगा। नीलामी संबंधी व सामान के निरीक्षण के लिए राजकीय  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) सिरसा में किसी भी कार्य दिवस प्रात: 10 से सांय 4 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उद्योग आधार मैमोरेंडम पंजीकरण होगा रद्ïद, उद्यमी ऑनलाईन करवाएं रजिस्ट्रेशन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 20 जनवरी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र हरियाणा सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की जा रही है। योजनाओं का पारदर्शी एवं सीधे लाभ देने के लिए अब एमएसएमई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। जिला के सभी उद्यमी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई, 2020 से ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण शुरु किया जा चुका है। उद्यमी अपना पंजीकरण उद्यम रजिस्ट्रेशन डॉट जीओवी डॉट इन (www.udyamregistration.gov.in) पर कर सकते हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा उद्यमियों को विशिष्ट पहचान व लाभ देने के उद्ïेश्य से पांच जून, 2020 से हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम का ऑनलाईन पंजीकरण शुरू किया जा चुका है। इसके लिए हरउदय डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन (harudhyam.edisha.gov.in) पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया जाने वाला उद्योग आधार मैमोरेंडम का पंजीकरण आगामी 31 मार्च, 2021 से रद्द हो जाएगा।

https://propertyliquid.com


हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी 2020 :


              उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र ज्ञान चंद लांग्याण ने हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी 2020 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एक जनवरी, 2021 से हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी 2020 लागू हो चुकी है। नई उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी में विभिन्न नए प्रावधानों को रखा गया है, जिसमें रोजगार सृजन सब्सिडी, सावधि ऋण पर ब्याज सब्सिडी, नेट एसजीएसटी पर निवेश सब्सिडी, बिजली शुल्क छूट, उत्पाद शुल्क पर छूट, प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए राज्य क्रेडट लिंक्ड ब्याज सब्सिडी, सुफर्ति योजना, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, विद्युत शुल्क सब्सिडी, डीसी सैट सब्सिडी, परीक्षण उपकरण सब्सिडी, माल ढुलाई सहायता, राज्य मिनी क्लस्टर और स्टार्ट अप हरियाणा  ग्रामीण औद्योगिक विकास योजना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रावधानों का लाभ लेने के लिए उद्यमी ऑनलाइन हरियाणाइंडस्ट्रीज डॉट जीओवी डॉट इन / इनवेस्ट हरियाणा डॉट इन (www.haryanaindustries.gov.in/investharyana.in) पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, सिरसा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।