Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नए सत्र से पहले स्कूलों को भव्य रुप देने के लिए करवाई जाए वॉल पेंटिंग : चेयरमैन रेणू बाना

सिरसा, 27 जनवरी।


                  जिला परिषद की चेयरमैन रेणू बाना ने कहा कि नए सत्र में स्कूल खुलने से पहले नरेगा के माध्यम से स्कूलों की अच्छी तरह से सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। स्कूल की सफाई होने से विद्यार्थियों को न केवल स्वच्छ वातावरण मिलेगा बल्कि पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल भी मिल सकेगा। इसके अलावा स्कूलों के भवनों को भव्य रुप देने के लिए संदेशात्मक वॉल पेंटिंग करवाने के साथ-साथ स्कूल कैंपस, छतें, बाथरूम, टॉयलेट, पीने वाली पानी की टंकियां, क्लास रूम, लेबोरेटरीज आदि की अच्छी प्रकार से साफ सफाई भी करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


                  जिला परिषद चेयरमैन रेणू बाना बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में जिला परिषद की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस बैठक में सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) केसी कंबोज, एक्सईएन पंचायती राज भरत सिंह बैनिवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़, एओ संदीप कुमार सहित जिला परिषद सदस्यों के अलावा संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।


                  चेयरमैन रेणु बाना ने पंचायत समिति सदस्यों को बजट के लिए कार्यवाही करने तथा सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किगांवों में विकास कार्यों के लिए सभी विभाग व पार्षद आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि विकास कार्यों की गति और तेज हो तथा आमजन को विकास कार्यों का लाभ जल्द मिलना शुरु हो। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य व संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो ताकि अच्छे निर्माण कार्यों का लाभ आमजन को लंबे समय तक मिल सके।


                  सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार ने कहा कि गिरता हुआ भूजल स्तर चिंता का विषय है। इसलिए सभी अधिकारी व पार्षद बरसाती पानी को संग्रहण करने के लिए जगहों का चयन करें। वातावरण को स्वच्छ बनाना तथा भूजल स्तर में सुधार लाना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन शुरु होने से पहले-पहले स्कूलों में वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम बनवाए जाए ताकि बारिश के पानी का सदुपयोग हो सके और भूजल स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है, आने वाली पीढिय़ों के लिए हमे इस पुण्ति कार्य में सभी अधिकारी व पार्षद सहयोग करें। जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है, बिना पानी के जीवन संभव नहीं है। उन्होंने सभी पंचायतों व पार्षदों को निर्देश दिए कि वे 2021-22 के विकास कार्यों को लेकर प्रस्तावित वार्षिक बजट बना कर भेजें ताकि उनकी मांग अनुसार बजट की मांग की जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर पेड़ों की छंटाई करवाएं तथा जिन पेड़ों के कारण सड़क हादसे होने की आशंका है, उन पेड़ों को मुख्याल से स्वीकृति लेकर कटवाएं। इसके साथ-साथ स्कूलों की परिसर में झुके हुए पेड़ों से हादसा होने का अंदेशा रहता है, इसलिए उनकी तुरंत छंटाई करवाई जाए।

https://propertyliquid.com


                 बैठक में पंचायत समितियों के वार्षिक बजट 2020-21, हमारी योजना-हमारा विकास, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनैक्शन, राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्यांवयन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की देखरेख, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, खाद्यान्न की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद व भंडारण की स्थिति, नए राशन कार्ड बनाने व बीपीएल सर्वेक्षण बारे भी समीक्षा की। साथ ही राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, बीमा योजनाएं, अल्प संख्यक समुदाय कल्याण योजना, विवाह शगुन योजना, सिंचाई विभाग के संबंध में केंद्रीय सिंचाई योजना, त्वरित सिंचाई लाभ योजना, वाटरशैड विकास, सिंचाई ट्यूबवैलों के प्रबंध, जिला में सिंचाई हेतू जल की उपलब्धता, पुलियों की रिपेयर तथा माइनर / चैनलों की सफाई, पशुपालन विभाग के संबंध में पशुधन सुधार तथा नए पशु चिकित्सालय खुलवाने, पशु चिकित्सालयों की मुरम्मत तथा नवीनीकरण, चिकित्सा सेवाओं का निरीक्षण, दुधारु पशु बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्टï्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नरेगा के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण, राष्टï्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा संरक्षण एवं भूजल संरक्षण कार्यक्रम, सॉयल हैल्थ कार्ड, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वॉटरशैड प्रबंधन कार्यक्रम, वृक्षा रोपण कार्यक्रम, बिजली विभाग की पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति येाजना, समेकित विद्युत विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्यों की समीक्षा की गई और उचित दिशा निर्देश दिए। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 26 जनवरी।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा और समारोह में पीटी शो, परेड व मार्च पास्ट भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन किया। समारोह में उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवी संस्थाओं व विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिला स्तरीय समारोह में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालांवाली नीतिश अग्रवाल, उपायुक्त की धर्मपत्नी सुनीता चौधरी, एडीजे चंद्रहास, जेएस कुंड्डïु, पीके लाल, सीजेएम अनमोल सिंह नयर, जेएमआईसी अभिषेक चौधरी, विशाल श्योकंद, अमित अहलावत, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (डा.) दीप डागर साथ रहे।

For Detailed News-


                देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि संविधान सभा के सदस्यों ने लगभग तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह संविधान तैयार किया। इसी संविधान की बदौलत छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान की एक लम्बी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पण्डित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान को सम्मान देते हुए नागरिक राष्टï्रहित में सहयोग करें। गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व खुशियां मनाने के साथ-साथ आत्म-विश्लेषण करने का भी दिन है। आजादी के बाद नि:संदेह राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन वह मुकाम हासिल करना अभी बाकी है, जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।


                उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले लगभग पौने सात सालों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हंै, जिससे दुनियाभर में भारत का गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिलावासियों के सहयोग व प्रशासन की तत्परता के चलते सिरसा कोरोनामुक्त होने की दिशा में आगे बढ रहा है। सिरसा में कोरोना की रिकवरी दर बढकर 98.7 प्रतिशत हो गई है और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है। अब तक जिला में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में 3300 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा चुकी है तथा उम्मीद है कि जिलावासियों के सहयोग व योगदान से हम इस महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि सिरसा जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है, इसके लिए पुलिस प्रशासन सहित ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं और इस दिशा में हम सबको मिलकर निरंतर प्रयास करने होंगे। इसके साथ-साथ सरकार ने हरियाणा पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जो महिलाओं के हित के लिए महत्वपूर्ण कदम है। दुर्गा शक्ति वाहिनी का गठन किया गया है और महिला हैल्पलाइन 181 शुरू की गई है। इसके अलावा, सरकार ने 12 साल तक की बच्ची से दुष्कर्म पर फांसी की सजा का प्रावधान किया है। राज्य सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को पारदर्शी रूप से पहुंचाने के उदेश्य से परिवार पहचान पत्र नामक महत्वकांक्षी योजना शुरू की है और इस योजना के तहत जिला में अभी तक 2 लाख 57 हजार 682 लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। परिवार पहचान पत्र का कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है और जल्द ही परिवार पहचान पत्र का शतप्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा, इसलिए सभी नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं।
उन्होंने कहा कि 41 विभागों की लगभग 550 सेवाएं और योजनाएं अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से आमजन को ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आई है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और लोगों को अनेक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलने लगा है। इसी कड़ी में सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की है। सिरसा जिला में भी लगभग सभी विभागों में ई-ऑफिस के माध्यम से फाइलों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही सभी विभागों में फाइलों की शतप्रतिशत मूवमेंट ई-ऑफिस से किया जाएगा। इस प्रणाली का उदेश्य योजनाओं का लाभ लोगों तक सरलता से पहुंचाना है।


                उपायुक्त ने कहा कि भू-रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने के लिए तहसीलों में समेकित भू-रिकॉर्ड सूचना प्रणाली वैब हैलरिस लागू की गई है। गांवों की सम्पत्ति को विशेष पहचान देने और भूमि मालिकों को मालिकाना हक देने के मकसद से गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना Óस्वामित्वÓ शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक 411 गांवों के अलावा तीन शहरों- करनाल, जीन्द और सोहना को भी लाल डोरा-मुक्त किया जा चुका है। जिला सिरसा में अब तक 11 गांव को लाल डोरा मुक्त मलिकों को मालिकाना हक दे दिया गया है। योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है।


                उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने न केवल शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों का मान बढ़ाया है, बल्कि खेत में दिन-रात पसीना बहाकर पूरे देश का पेट भरने वाले अन्नदाता किसान की मेहनत का भी पूरा सम्मान किया है। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय या 5 एकड़ तक भूमि वाले परिवारों को 6 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जा रही है।


                उपायुक्त ने कहा कि राज्य की 6197 ग्राम पंचायतों के संपूर्ण डाटा और पंचायत द्वारा करवाए जाने वाले आवश्यक कार्यों की जानकारी देने के लिए ‘ग्राम दर्शन’ पोर्टल शुरू किया गया है। पंचायतीराज संस्थाओं में और सुधार के लिए मतदाताओं को ‘राइट टू रीकॉल’ दिया गया है। सरकार ने इन संस्थाओं में महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व और बी.सी.-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का काम किया है।


                उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत Óहर घर नल से जलÓ योजना शुरू की गई है। योजना के तहत अब तक जिला में एक लाख 75 हजार पानी के कनैक्शन दिए जा चुके है। जिला की 203 पंचायतों में सौ फीसदी घरों में पानी के कनैक्शन दिए जा चुके हैं। जिला में योजना के तहत निर्धारित अवधि में सभी पंचायतों को कवर कर लिया जाएगा। वर्तमान में बिजली सबसे बड़ी जरूरत है, मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगभग 6772 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ‘म्हारा गांव-जगमग गांवÓ योजना के तहत 10 जिलों के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिसमें सिरसा जिला भी शामिल है। प्रदेश के 5080 से अधिक गाँवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है। Óमनोहर ज्योति योजनाÓ के तहत घरों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।


                उपायुक्त ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 67 नए कॉलेज खोले गए हैंै जिनमें से 42 कॉलेज केवल लड़कियों के लिए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के Óबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में 11 नए महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इसमें सिरसा जिला के गांव गौरीवाला का महिला कॉलेज भी शामिल है। इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां 15 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज होगा। इसके अलावा, प्रदेश में बड़े पैमाने पर संस्कृति मॉडल स्कूल भी खोले जा रहे हैं। सिरसा जिला के सभी खंडों में भी एक-एक संस्कृति मॉडल स्कूल खोला गया हैं। इन सभी स्कूलों में अगले सैशन से शैक्षणिक कार्य शुरू हो जाएगा।


                उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां बेरोजगार युवाओं को 100 घण्टे का काम देने के लिए Óसक्षम युवाÓ योजना शुरू की गई है। युवाओं के कौशल विकास के लिये ‘हरियाणा कौशल विकास मिशनÓ बनाया गया है। जिला पलवल के गांव दुधोला में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Óकौशल भारतÓ और Óआत्मनिर्भर भारतÓ अभियान को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने ओलम्पिक और पैरालम्पिक्स खेलों में क्वालीफाई करते ही तैयारी के लिए खिलाड़ी को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एडवांस में देने का निर्णय लिया है। खिलाडिय़ों की खुराक राशि 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये की गई है। सरकार ने विश्व की 10 सबसे ऊँची चोटियों को फतह करने वाले हरियाणा के पर्वतारोहियों को 5 लाख रुपये नकद और ग्रेड-सी स्पोट्र्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया है। बड़ी खुशी की बात है कि Óखेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021Ó की मेजबानी का मौका इस बार पंचकूला को मिला है।

गणतंत्र दिवस समारोह में इन टीमों ने मारी बाजी :
                परेड में महिला पुलिस बल की टीम प्रथम, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की स्काउट की टीम द्वितीय तथा राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टीम तृतीय स्थान पर रही। पीटी शो में म्यूजिकल योगा की टीम प्रथम, दिव्यांग विद्यालय की टीम द्वितीय तथा पीटी शो की टीम तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विवेकानंद स्कूल की टीम प्रथम, डीएवी स्कूल की टीम द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही।

स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित :
                जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उपायुक्त ने गांव ढुकड़ा से माडी देवी धर्मपत्नी सुरजा राम, कुम्हारिया से मामकौर धर्मपत्नी धनराज, गांव जमाल से पार्वती धर्मपत्नी बिशन सिंह, तरकांवाली से संतोष देवी धर्मपत्नी कृष्ण कुमार, खेड़ी से रेशमा देवी धर्मपत्नी निहाल सिंह, मल्लेकां से जलकौर धर्मपत्नी जीत सिंह, थेड मौहल्ला सिरसा से इंद्रा देवी धर्मपत्नी राम कुमार को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सीडीएलयू की परीक्षाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 25 जनवरी।


                जिलाधीश प्रदीप कुमार द्वारा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षाओं को शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर आपराधिक प्रक्रिया 1973 की धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हंै। परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय व इससे संबंधित महाविद्यालयों में दो दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

For Detailed News-


                जिलाधीश ने बताया कि ये परीक्षाएं राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, सीएमके नेशनल गल्र्स महाविद्यालय सिरसा, शाह सतनाम जी गल्र्स महाविद्यालय एवं शाह सतनाम जी ब्वायज महाविद्यालय सिरसा, जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल कॉलेज बरनाला रोड़ सिरसा, चौ. केआर मैमोरियल डिग्री कॉलेज (कन्या) जमाल, माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां, एमपी महिला महाविद्यालय डबवाली, डा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डबवाली, श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज श्रीजीवन नगर, चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद, जनता गल्र्स कॉलेज ऐलनाबाद, सीआरडीएवी डिग्री कॉलेज ऐलनाबाद, राजकीय कन्या महाविद्यालय कालांवाली, राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के साथ-साथ चौ. देवीलाल विद्यालय विद्यालय के टैगोर भवन, सीवी रमन भवन, डा. अंबेडकर भवन व विश्वविद्यालय कॉलेज सीडीएलयू सिरसा बनाए गए परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


               आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा नहीं हो सकते। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सशक्त व स्वच्छ राष्टï्र निर्माण में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक करें मतदान : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 जनवरी।

– धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा से ऊपर उठ कर करना चाहिए मतदान : उपायुक्त


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता शांतिपूर्ण व्यवस्था की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। चुनाव आयोग द्वारा भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। संविधान में सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया गया है, इसलिए मतदाता का दायित्व है कि सशक्त व स्वच्छ राष्टï्र निर्माण में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान करें। प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर तथा बिना किसी प्रलोभन के सही व्यक्ति की पहचान करके ही करना चाहिए। मतदाता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि यदि अच्छा होगा तो विकास कार्य व योजनाएं भी प्रभावी रूप से क्रियांवित होंगी।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार सोमवार को राष्टï्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश गौरव गुप्ता, चुनाव तहसीलदार हनुमान दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने नए मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किए।


                इस पहले चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस वीडियो कॉफ्रेंस में मुख्य सचिव विजय वर्धन, एसीएस गृह विभाग राजीव अरोड़ा, सीओ अनुराग अग्रवाल, एसीओ हेमा शर्मा मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए संविधान द्वारा दिए हुए सर्वाेत्तम उपहार का प्रयोग कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए उत्साहित करना है ताकि चुनाव के समय सभी मतदाता निडर होकर मतदान के समय अपने मत का प्रयोग बढ़चढ़ कर करें। उन्होंने संपूर्ण एवं गुणात्मक भागीदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मतदान ही स्वच्छ लोकतंत्र का मूल आधार है। अगर मतदाता सही प्रतिनिधि की पहचान करके अपने मत का प्रयोग करेगा, तो वह उसके व देशहित में होगा। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो गई है, वो अपना मत अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को विशेष रूप से अपना वोट बनवाना चाहिए। अब ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाया जा सकता है।


                उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनकर इसे अत्याधिक सफल बनाएं, आप सबकी सहभागिता एक मजबूत जीवंत और अधिक भरे-पूरे लोकतंत्र की ओर ले जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त ने मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखेंगे तथा निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


राष्टï्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने राष्टï्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में खंड व जिला स्तर पर आयोजित करवाई गई निंबध लेखन प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद ईनाम व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रुपावास की मनीषा ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुडियाखेड़ा की पूजा द्वितीय तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रंधावा की मंजु तृतीय स्थान पर रही। उपायुक्त ने विजेताओं को क्रमश: एक हजार रुपये, 700 रुपये तथा 500 रुपये की राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया।


जिला में है 9 लाख 60 हजार मतदाता :

                तहसीलदार चुनाव हनुमान दास ने बताया कि जिला सिरसा में एक जनवरी 2021 तक इस समय कुल 9 लाख 60 हजार 800 मतदाता हैं जिनमें 5 लाख 10 हजार 177 पुरुष तथा 4 लाख 50 हजार 613 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 42-कालांवाली में एक लाख 80 हजार 968, 43-डबवाली में 2 लाख 723, 44-रानियां में एक लाख 82 हजार 907, 45-सिरसा में 2 लाख 10 हजार 633 तथा 46-ऐलनाबाद में एक लाख 85 हजार 569 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर गांव स्तर पर भी लोगों को वोट बनवाने तथा वोट का प्रयोग जरुर करने के बारे में जागरुक किया जाता है। गांव व वार्ड स्तर पर विशेष अभियान के तहत बीएलओ द्वारा नए वोट बनवाए जाते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गणतंत्र दिवस : फाइनल रिहर्सल का आयोजन, बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

ऐलनाबाद ,24 जनवरी।

-नायब तहसीलदार अजय कुमार ने किया ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी


  खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास व जज्बे के साथ मनाने के लिए रविवार को गंणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई। तहसीलदार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान बच्चों ने बड़़े ही उत्साह व उमंग के साथ फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सेवानिवृत नायब तहसीलदार बीएम नागर ने खूबसूरती से मंच का संचालन किया।

For Detailed News-


नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल की गई, जिसमें बच्चों ने फुल ड्रेस में रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर एसडीएम दिलबाग सिंह ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मैं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान, डंबल,लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब तहसीलदार ने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एचएचओ राधेश्याम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार, राधा कृष्ण, पिं्रसिपल राजेंद्र प्रसाद गोदारा, सोहन लाल, जय प्रकाश सहित विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।

पंचकूला  24 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा व परेड कमाण्डर एएसपी गौरव राजपुरोहित भी रहे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने भारतीय तिब्बत बाॅर्डर पुलिस, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला एवं पुरूष, जिला पुलिस, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर लड़के एवं लड़कियां, एनसीसी जूनियर लड़के एवं लड़कियां तथा गल्र्स गाईड की परेड की सलामी ली। मार्चा मास्ट में हरियाणा पुलिस मधुबन का बैण्ड सब इन्सपेंक्टर रामनिवास के नेतृत्व में राष्ट्रीय धुन के साथ परेड को भव्य रूप प्रदान कर रहा था। आईटीपीबी प्लाटून का नेतृत्व शंशाक शर्मा, हरियाणा सशस्त्र पुलिस का नेतृत्व एएसआई गुलाब ंिसंह, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक नेहा संधु, पुलिस अकादमी की प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुमन तथा हरियाणा पुलिस जिला की प्लाटून एएसआई रमेश कुमार कर रहे थे।


गणतन्त्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में गृह रक्षी प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुखदीप, एनसीसी सीनियर विंग लड़के प्लाटून के परेड कमाण्डर निशांत, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की टुकड़ी की परेड कमाण्डर पूजा रानी, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की प्लाटून की परेड कमाण्डर अर्चना, एनसीसी जुनियर विंग के परेड कमाण्डर जीवन, एनसीसी जुनियर गल्र्स प्लाटून की परेड कमाण्डर सीखा एवं गल्र्स गाईड की परेड कमाण्डर शालीनी ने किया।  

https://propertyliquid.com


अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्रों ने पीटी शो एवं डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं ने गिद्वा, सैक्टर 19 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांग, सार्थक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम, तथा सैक्टर 15 की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।


इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिरमनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, डीआईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पुण्यदीप, नायब तसहीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विजय मशाल आगमन अवसर पर सैनिक भवन ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

सिरसा, 24 जनवरी।

-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों परिवार वालों को दी सिरसा संवाद व सौवेनिर मग


भारत-पाक युद्ध में शहीदों के शौर्य, बहादुरी, जज्बे की प्रतीक विजय मशाल के सिरसा आगमन पर सैनिक परिवार भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सैनिक परिवार भवन की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों के परिवार वालों को सिरसा संवाद व एक सौवेनिर मग भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सैनिक बोर्ड कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर भी मौजूद रहे।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर विजय फतेह करके स्वर्णिम इतिहास रचा था। हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जिला के वैटर्न व वीर नारियां बधाई की पात्र हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देकर देश के गौरव को बढाने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सेना के जवानों का जीवन हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।
जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने कहा कि सेना का जवान हमेशा देश की रक्षा के लिए संकल्पित रहता है। उन्होंने कहा कि 1971 की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नेशनल वार मेमोरियल से 16 दिसंबर 2020 को चली विजय मशाल सिरसा पहुंची, जिसका जिला के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और शहीदों को नमन किया। उन्होंने बताया कि यह मशाल विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए बोर्ड परिसर में पहुंची थी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सैनिक परिवार भवन की ओर से समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में विजय मशाल के सिरसा आगमन पर इस सौभाग्यशाली अवसर पर भी सैनिक भवन की ओर से जिला के भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवं वीर वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सैनिक बोर्ड भवन पहुंची विजय मशाल

सिरसा, 23 जनवरी।

सिरसा पहुंचने पर स्वर्णिम विजय मशाल का हुआ जोरदार स्वागत, 1971 की लड़ाई के शहीद जाबांजों को किया नमन


भारत-पाक युद्ध के शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित


भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जांबाजों को नमन स्वरूप प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 दिसंबर 2020 को दिल्ली से शुरू की गई विजय दिवस मशाल शनिवार को सैनिक बोर्ड भवन पहुंची। हिसार से सेना अधिकारी व जवान विजय दिवस मशाल को लेकर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे, यहां से विजय मशाल को शहर से गुजारते हुए सैनिक बोर्ड भवन परिसर में लाया गया। यहां पर 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों व देश पर कुर्बान हुए अन्य अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।


सैनिक बोर्ड भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 1971 की भारत-पाक लड़ाई में शहीद हुए बलिदानियों के परिजन भी शामिल हुए। उन्होनें भी सेनाधिकारियों के साथ शहीदों को नमन किया। सेनाधिकारियों ने शहीद परिवारों के लोगों से बात कर उनका हौंसला बढ़ाया और अपनी ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से शहीदों के परिजनों एवं उनकी वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला सैनिक भवन कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर, एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद रहे।


उल्लखेनीय है कि पूरे भारतवर्ष में स्वर्णिम विजय वर्ष जो कि सन 1971 में भारतीय सेना की पाकिस्तान पर जीत के 50वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। अदम्य साहस का परिचय देकर अपना बलिदान देने वाले अमर जवानों की याद में व उनको नमन स्वरूप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में भारतीय सेना को विजय मशाल सौंपी थी। यह मशाल हिसार मिलट्री स्टेशन कार्यालय 33 डिवीजन द्वारा शनिवार को सिरसा लाई गई। शहर से गुजरने के दौरान नागरिकोंं ने विजय मशाल को शैल्यूट कर अमर शहीदों को नमन किया। सेना की गाडिय़ों में सवार सेना अधिकारी मशाल के साथ सैनिक बोर्ड भवन पर पहुंचे और मशाल को शहीद स्मारक पर स्थापित किया। सबसे पहले सेनाधिकारियों ने अमर शहीदों को नमन किया।


16 दिसंबर 1971 को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान सेना पर एक तारकीय और ऐतिहासिक जीत हासिल की जिसके कारण बांग्लादेश के नए राष्ट्र का निर्माण हुआ और द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पारंपरिक युद्ध में सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण हुआ । 16 दिसंबर 2020 से राष्ट्र 1971 युद्ध की जीत के 50 साल मना रहा है, जिसका उद्देश्य 1971 युद्ध के नायकों को पहचानना और याद करना है । भारतीय सशस्त्र बलों की इस जीत को प्रदर्शित करने के लिए वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाने की योजना बनाई गई है जिसमें राष्ट्रव्यापी वर्षभर का जश्न मनाया जा रहा है। इन आयोजनों के माध्यम से 1971 युद्ध के भारतीय सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों द्वारा किए गए शौर्य, बहादुरी और बलिदानों को पहचानने और सम्मानित करने और पूरे देश में इस अवसर को मनाने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है। इन समारोहों के भाग के रूप में देश के चारों कोनों में विजय की ज्वाला ली जा रही हैं। इन विजय की ज्वाला को माननीय प्रधानमंत्री ने 16 दिसंबरए 2020 को नई दिल्ली में सशस्त्र बलों को सौंप दिया था ।


विजय ज्वाला 15 जनवरी को हिसार मिलिट्री स्टेशन पहुंची थीं, जहां डॉट डिवीजन द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया ।  अगले 10 दिनों तक ज्वाला हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर अधिक से अधिक आबादी खासकर पूर्व सैनिकों को एक झलक पकड़कर इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनाया जा रहा है।  हर भारतीय इन शहीदों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान और उनके परिवारों द्वारा संघर्ष का ऋणी है । यह उनके श्रेय के लिए है कि ऐतिहासिक जीत संभव था।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

रबी की फसल एमएसपी पर बेचने के लिए किसान कराएं पंजीकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 जनवरी।

For Detailed News-

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू, परिवार पहचान पत्र अनिवार्य


             हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण शनिवार से शुरू कर दिया है। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के सभी किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा दें। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों को ही एमएसपी पर खरीदा जाएगा। मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बार फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है इसलिए सभी किसान पहले अपना परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवा लें।

https://propertyliquid.com


              उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जो भी किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहता है वे फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन (fasal.haryana.gov.in) पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकता है। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते हैं।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बच्चों ने बड़े उत्साह से की जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल डे्रस रिहर्सल

सिरसा, 23 जनवरी।

For Detailed News-

– अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने किया ध्वजारोहण व परेड का किया निरीक्षण व मार्च पास्ट की ली सलामी


– गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने व अनुशासन की पालना में सहयोग करें नागरिक : एडीसी उत्तम सिंह


            जिला में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम हर्षाेल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पीटी परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई, आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, एपीसी शशी सचदेवा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लो, डीपी सुभाष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाएं व बच्चें उपस्थित थे।


            अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रदीप कुमार ध्वजारोहण करेंगे व परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य अतिथि 26 जनवरी को प्रात: 9.45 बजे शहीदी स्थल पर शहीदों को तथा 9.50 बजे स्वतंत्रता सैनानी स्मारक स्थल पर स्वतंत्रता सैनानियों को पुष्प अर्पित कर नमन करेंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9.58 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार परेड, मार्च पास्ट के अलावा देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा शहीदों तथा स्वतंत्रता सैनानियों व उनके परिजनों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व अधिकारियों / कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में बच्चों द्वारा एक से बढकर एक शानदार प्रस्तुतियों के साथ-साथ सतीश कुमार के कुशल मंच संचालन ने सबका मन मौहा।

https://propertyliquid.com


बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से करेंगे धमाल


            शनिवार को फाइनल रिहर्सल में प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘हम सब भारतीय हैÓ प्रस्तुत किया। इसके अलावा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के विद्यार्थियों ने टेबल डांस ‘जय होÓ, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सांग ‘मेरी मां-प्यारी मांÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यायल चत्तरगढ़पट्टïी के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कॉरियोग्राफी, डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘पधारो म्हारे देसÓ, विवेकानंद स्कूल सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य ‘कुटंब कबीलाÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘लोहड़ी तीयां दीÓ, राजकीय नैशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘मैं गबरु देश पंजाब दाÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां के विद्यार्थियों ने ‘ये देश है वीर जवानों काÓ तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।

परेड में इन टुकडिय़ों ने लिया भाग :


            फाइनल रिहर्सल में महिला पुलिस बल, पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय नैशनल कॉलेज, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, जीआरजी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाइड, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काउट (प्रजातंत्र के प्रहरी), राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की स्काउट (नैशनल ग्रीन कॉर्पस), भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काउट की टुकडिय़ों तथा महाराजा अग्रसैन स्कूल सिरसा की बैंड की टीम ने भाग लिया।

महिलाओं व पुरुषों के लिए बैठने की होगी अलग व्यवस्था


           अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। समारोह में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा स्कूल इंचार्ज व नागरिक भी समारोह को सफल बनाने व समारोह के दौरान अनुशासन बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। मंच पर स्वतंत्रता सैनारियों, विशिष्ठï अतिथियों व पत्रकारों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर पुरुषों व महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाए। समारोह स्थल पर दमकल व एम्बुलेंस को तैनात किया जाए और मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जाए।