Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में मिलती है सफलता : आयुक्त चंद्रशेखर

सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed News-


हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि कड़ी मेहनत, सच्ची लग्न व सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्य में निश्चिय ही सफलता मिलती है। अध्यापक अभिभावक बच्चों के रोल मॉडल होते हैं, इसलिए वे अपने अनुभव से बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे, तो अवश्य ही परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा।


आयुक्त चंद्रशेखर वीरवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ऑरियेंटेशन प्रोग्राम में उपस्थित अधिकारियों व स्कूल मुखियाओं को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त ने अपने संबोधन की शुरूआत कुछ यूं बदलो अपनी सोच को के जमाना बदल जाए, बच्चों के रोल मॉडल बनों तुम, की उनका भविष्य संवर जाए, पंक्तियों से की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रेरणादायी वीडियो क्लीप दिखाकर अधिकारियों व स्कूल मुखियाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। ऑरियेंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्ेश्य बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार व कार्य कुशलता को बढाना है।


आयुक्त ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका काफी अहम होती है। यदि एक शिक्षक बेहतर प्रबंधन व कार्य योजना के तहत विद्यार्थियों से तालमेल स्थापित करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार करे तो शत-प्रतिशत परिक्षा परिणाम हासिल करना मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने योजनाबद्घ ढंग से छात्रों को विभिन्न विषयों के अनुरूप तथा उनके प्रदर्शन और योग्यता के अनुसार समूहों में बांटकर विशेष ध्यान केंद्रित करने का भी सुझाव उपस्थित स्कूल मुखियाओं को दिया। उन्होंनेे कहा कि स्कूलों में अध्यापक और विद्यार्थियों के संबंध मजबूत होने चाहिए। अध्यापक मजबूत इच्छाशक्ति से अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों के मन से परिक्षाओं के डर को निकालें, इससे विद्यार्थियों में आत्म विश्वास बढेगा और वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। गुणवत्तापरक शिक्षा व सुसंस्कार के माध्यम से ही हम राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से आयुक्त ने शिक्षकों से सीधा संवाद किया और उन्हें इस क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के टिप्स दिए और उनसे सुझाव भी मांगे। बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों की प्रशंसा करते हुए दूसरों को इनका अनुसरण करने को कहा।


आयुक्त ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी को अतिरिक्त कार्य मिलना उसकी काबलियत को दर्शाता है। सेवाओं में रहते हुए यदि हम कोई भी अच्छा काम करते हैं, वो हमें जीवनभर याद रहता है और हमें प्रोत्साहित करता रहता है। उन्होंने कहा कि यदि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढें, तो कोई भी काम करना मुश्किल नहीं है। हमेशा अपनी सोच को पोजिटीव रखें और अपने कार्य पर पूरी तरह से केंद्रित रहें, इससे न केवल आपकी विश्वसनियता बढती है, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी कायम होती है।  


उन्होंने कहा कि कुछ अलग करने के लिए अधिकारी गांव में व्यक्तिगत रूप से मिले और गांव की समस्याओं के बारे में जानकार उसकी जानकारी संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं, ताकि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हो सके। यदि अधिकारी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे, तो लोगों की बहुत सी समस्याएं तो आसानी से मौके पर ही हल हो जाती है। आयुक्त ने सिरसा का लिंगानुपात में प्रथम व ऑनलाइन सेवाओं में बेहतर कार्य के लिए प्रशासन की सराहना की।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आयुक्त का स्वागत करते हुए जिला की उपलब्धियों व सरकारी सेवाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला चौथी बार लिंगानुपात में प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार अंत्योदय सरल, ई-ऑफिस आदि ऑनलाइन सेवाओं में भी बेहतर रैंक पर है। उन्होंने कहा कि आपके दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए सभी विभाग बेहतर कार्य कर रहे हैं। जिला में 12वीं का परीक्षा परिणाम 86 प्रतिशत रहा था। इसी प्रकार 10वीं का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक रहा है और इस दिशा में ओर बेहतर परिणाम के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं।


कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने आयुक्त चंद्रशेखर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की इस कार्यक्रम में सांझा किए गए विचार व अनुभव से निश्चित रूप से अधिकारियों व शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित स्कूल प्राचार्यों से कहा कि अच्छी प्रतिभा वाले छात्रों को सम्मानित जरूर करें और पढाई में कमजोर छात्रों को और अधिक मेहनत कर बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित करें।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

व्यक्तिगत रुचि लेकर सीएम विंडों पर आई शिकायतों का निपटान करें अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सीएम विंडो पर आई शिकायतों का व्यक्तिगत रुचि लेकर निपटान करें और शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टिï करवाएं। सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


            उपायुक्त ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सीएम विंडों शिकायतों की पैंडेंसी के निपटान कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, नगराधीश गौरव गुप्ता, डीएसपी संजय बिश्रोई, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, डीआरओ विरेंद्र भारद्वाज, सीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


            उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम विंडों की निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर इस संबंध में फिडबैक भी लेते रहते हैं। इसलिए अधिकारी सीएम विंडों पर आमजन की ओर से आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पैंडेंसी सीएम विंडों पर न रहे। सीएम विंडों से संबंधित कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए विभागाध्यक्ष पोर्टल पर आई शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाई जाए, इसके लिए वे स्वयं रूचि लें तथा इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन स्वयं इसकी निगरानी करेंगे ताकि शिकायतें लंबित नहीं रहेगी और आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की पेेंडेंसी को जीरो किया जाए और इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) भी ऑनलाइन दर्ज करें।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अभियान चलाकर आमजन को जोड़ें गौशालाओं के साथ : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed News-


                       उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत है और इसके लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जिला प्रशासन गौशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के रूप में सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है। कोई भी सामाजिक कार्य बिना जनसहयोग के सफल नहीं होता, इसलिए गौशाला संचालक अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को गौशालाओं के साथ जोडऩे का काम करें। आमजन पारिवारिक आयोजनों पर गौशालाओं के उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग करने की पहल करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


                        उपायुक्त वीरवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में गौशाला संचालकों को चैक वितरित करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। जिला की 19 गौशाला संचालकों को 15 लाख 86 हजार 900 रुपये के चैक वितरित किए गए। यह राशि गौशालाओं में हरे चारे, पानी, खेल बनाने आदि व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, उप निदेशक पशुपालन विभाग डा. सुखविंद्र सहित अन्य अधिकारी व गौशाला संचालक उपस्थित थे।


                        उपायुक्त ने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सुदृढ बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार अपने स्तर पर पूरी तन्मयता के साथ योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, लेकिन गौशालाओं में जनसहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई कार्य मुश्किल नहीं होता है, बशर्ते उसे मेहनत से किया जाए। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की तर्ज पर गौशालाओं के साथ जनमानस को जोडऩे का काम करें, ताकि इस पुण्य के कार्य में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और गौशालाओं में आर्थिक सहयोग बढ सके।


                        उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गो सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए आमजन अपने व बच्चों के जन्मदिन व अन्य अवसरों पर गौशालाओं में दान के रूप में आर्थिक सहयोग की एक अनुकरणीय पहल की शुरूआत करें। इससे दूसरे लोग प्रोत्साहित होंगे और गौशालाओं को दान देने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक पारिवारिक आयोजनों पर गौशाला में शैड, चारे, पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं करवाने का पुण्य कार्य करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


इन गौशालाओं को किए चैक वितरित :


                        उपायुक्त प्रदीप कुमार ने श्री बाबा हीरानंद गौशाला संगर सरिस्ता, नंदीशाला पंजुआना, श्री कृष्ण गौशाला ढाणी शेरांवाली ढाणी जटान, शिव नंदीशाला ढाणी शेरां रोड़ ऐलनाबाद, श्री बनवाला गौशाला अनुसंधान केंद्र बनवाला, भगत कबीर गौशाला सेवा समिति डबवाली, कैटल पोंड लक्कड़ांवाली (माता सुरजीत कौर गौशाला), श्री वाहेगुरु सेवा गौशाला पक्का शहीदां, कैटल पोंड कमाल, कैटल पोंड सिंहपुरा, श्रीकृष्ण गौशाला साहुवाला-प्रथम, चौ. देवीलाल गौशाला खाजाखेड़ा, श्री राम भगत हनुमान गौशाला नुहियांवाली, श्री कृष्ण गौशाला घोड़ांवाली, श्री गौशाला चक्कां, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला मौजगढ़, श्री कृष्ण गौशाला वेलफेयर सोसायटी कुरंगावाली, कैटल पोंड कुत्ताबढ़ व बाबा श्री श्रवण सिंह गौशाला रघुआना को चैक भेंट किए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रोजगार मेले में 19 प्रार्थियों का मौके पर ही किया चयन

सिरसा, 24 फरवरी।

For Detailed News-


              जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में पांच नियोजकों व 100 से अधिक प्रार्थियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com


              जिला रोजगार अधिकारी विनय सिंधु ने बताया कि नियोजकों द्वारा मौके पर 19 प्रार्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में रिलायंस निपो लाइफ इंश्योरेंस, नव भारत फर्टिलाइजर्स, जी4एस सिक्योरिटियस, पूनिया व संजीवनी हॉस्पिटल से अधिकारी मौजूद थे। रोजगार मेले में आए उपस्थित प्रार्थियों को स्वरोजगार शुरु करने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर रोजगार विभाग से छोटू राम, बजरंग लाल, दीपेंद्र व जोगिंद्र मौजूद थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 24 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन 18 फरवरी 2021 तक कर दिये थे, उन सभी के आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है।


उन्होंने बताया कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि जिन किसानों ने 4 वर्षों के दौरान आवेदित कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ नहीं लिया है तथा किसान के पास पंचकूला जिला में पंजीकृत ट्रेक्टर है (केवल ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रो हेतु) वे बिना परमिट लिए अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उसका बिल, मूंल बिल, कृषि यंत्र की फोटो व स्वघोषणपत्र (पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में) विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com    पर दिनांक 27.02.2021 तक अपलोड करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरक्षित श्रेणी में अतिरिक्त लाभ हेतु सम्बंधित कागजात (अनुसूचित जाति/लघु तथा सीमान्त किसान), जमीन की फर्द की काॅपी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, आॅनलाईन आवदेन की रसीद, स्वघोषणापत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा का रजिस्ट्रेशन नं0, बैंक विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादी कृषि यन्त्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर सम्बंधित किसान अनुदान के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय के दूरभाष नंबर:- 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान पोर्टल पर करवाएं फसलों का पंजीकरण : डा. बाबू लाल

सिरसा, 23 फरवरी


उप कृषि निदेशक डा. बाबू लाल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत रबी की फसल का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिला के किसान अपनी रबी की फसल का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवा लें ताकि उन्हें मंडियों में फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब किसानों  को पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड के साथ परिवार पहचान पत्र भी अपलोड करवाना जरूरी है। बिना आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र के फसल रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर(सीएससी) पर करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकरी के लिए किसान टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 व 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


डा. बाबू लाल ने बताया कि किसान रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें, ताकि वे मंडियों में अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकें। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फससल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ उपायों की अनुपालना जरूरी : एसडीएम

ऐलनाबाद, 23 फरवरी।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ इस बीमारी से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करना भी जरूरी है। कोरोना वैक्सीन का कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह के बारे में ध्यान न देते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग जैसी प्रमुख सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। नागरिक वैक्सीन लगवाकर व बचाव उपायों की पालना करके उप मंडल को कोरोनामुक्त बनाने में सहयोग करें।


एसडीएम ने कहा कि उप मंडल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं है। कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी उप मंडलवासियों का सहयोग जरूरी है।


उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि वे कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं, खुद भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है।

https://propertyliquid.com


कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि अब तक 522 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 352 हैल्थ वर्कर तथा 170 फ्रंट लाइन वॉरियर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 97 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कि रजिस्ट्रेशन के तहत चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारी व कर्मचारी अपने फोन पर वैक्सीन लगाने के संदेश आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से छात्रों का बढता है आत्मविश्वास : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 फरवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढता है। इसलिए समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अभिभावक व शिक्षक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और इस दिशा में उनका मार्गदर्शन करें।


यह बात उपायुक्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आलंपियाड परीक्षा में जिला के विजेता छात्रों को सम्मानित करने उपरांत कही। आलंपियाड परीक्षा(मैथ) में प्रथम स्थान हासिल करने वाले माधो चौधरी को लैपटोप तथा दूसरा स्थान हासिल करने वाले प्रशांत को आई.पैड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दोनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीआईओ रमेश शर्मा, सीएससी की जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा, गुरजीत कौर सहित विजेता छात्रों के अभिभावक भी मौजूद थे।


उपायुक्त ने विजेता छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करना जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता के पीछे छात्रों की मेहनत के साथ-साथ अभिभावकों व शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन होता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को उनकी रूचिअनुसार प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रतिस्पर्धा परीक्षाएं छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमताओं का आंकलन करने के लिए बेहतर मंच होती हैं।
सीएससी की जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा ने कहा कि गत वर्ष तीसरी से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आलंपियाड की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में प्रदेश के 19 छात्रों ने सफलता हासिल की, जिसमें जिला सिरसा के धोतड़ गांव के माधव चौधरी पुत्र धर्म सिंह ने प्रथम स्थान व धोतड़ के ही प्रशांत पुत्र इंद्रपाल ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढाया। सीएससी अकेडमी की तरफ से विजेता छात्रों को लैपटोप व आई.पैड देकर सम्मानित किया गया है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हाईटेक / मिनी डेयरी योजना : वित्त वर्ष में करवाई 56 नए डेयरी यूनिटों की स्थापना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 फरवरी।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि डेयरी उत्पादों की दिन प्रतिदिन बढ़ रही मांग युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रही है। पशुपालन विभाग द्वारा डेयरियां खोलने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए हाईटेक / मिनी डेयरी योजना शुरु की गई है। योजना के तहत विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 116 पशुपालकों को 28 लाख 84 हजार 841 रुपये की राशि बैंक लोन के ब्याज के रुप में प्रदान की गई है। साथ ही विभाग द्वारा 56 नए डेयरी यूनिटों की स्थापना करवाई गई है।


For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि हाईटेक / मिनी डेयरी योजना के तहत लाभार्थियों को यूनिट स्थापना होने के उपरांत विभाग द्वारा शत प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दी जाती है और पशुपालकों को जोखिम करने के लिए बीमा योजना के तहत पशुओं का बीमा भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि आवेदक 3 से 5 दुधारु पशु, 3 से 5 देशी गाय, 6 से 10 दुधारु पशु, 6 से 10 देशी गाय, 11 से 20 दुधारु पशु, 11 से 20 देशी गाय, 21 से 50 दुधारु पशुओं की डेयरी स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा देशी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा व साहीवाल नस्ल के 3 से 5 व 6 से 10, 10 से 20 देशी गायों के यूनिट स्थापित करवाई जाती है।


उन्होंने बताया कि हाईटेक / मिनी डेयरी योजना बेरोजगार शिक्षित युवक/युवतियों को रोजगार देने, अच्छी नस्ल के पशुओं को बढ़ावा देने तथा शुद्ध डेयरी प्रोडक्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाई गई है। हरियाणा में पशुपालन और डेयरी में स्वरोजगार के अच्छे मौके हैं। योजना के तहत योग्य प्रार्थियों का चयन करने के उपरांत उन्हें डेयरी प्रशिक्षण भी दिया जाता है।


पशुधन संपदा योजना : 199 पशुपालकों को एक करोड़ से अधिक की राशि सब्सिडी के रुप में दी


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि पशुधन संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पशुधन यूनिट स्थापना करवाई जाती है। इस योजना के तहत अबतक 199 पशुपालकों को एक करोड़ 19 लाख 86 हजार 133 रुपये की राशि 50 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पशुधन संपदा योजना के तहत चालु वर्ष में अब तक 142 यूनिटों की स्थापना करवाई जा चुकी है। इन लाभार्थियों के यूनिट स्थापना होने के उपरांत विभाग द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है और बीमा स्कीम के अंतर्गत पशुओं का मुफ्त बीमा भी करवाया जाता है।


सरल पोर्टल के माध्यम से करें आवेदन :


उप निदेशक पशुपालन विभाग डा. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में अनुदान व प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थी अटल सेवा केंद्रों, अंत्योदय-सरल केंद्र से सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने पशुपालकों, बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि वे पशुपालन विभाग द्वारा क्रियान्वित रोजगारपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट नहीं, अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 22 फरवरी।

For Detailed News-

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लगवाई वैक्सीन, कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित


-अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह व सिटीएम गौरव गुप्ता ने भी वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह के बारे में ध्यान न देते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग जैसी प्रमुख सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। नागरिक वैक्सीन लगवाकर व बचाव उपायों की पालना करके जिला को कोरोनामुक्त बनाने में सहयोग करें।


उपायुक्त ने सोमवार को सामान्य अस्पताल में बनाए वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई और अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह व सिटीएम गौरव गुप्ता ने भी अपने रजिस्ट्रेशन अनुसार वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, डा. बालेश बंसल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।


जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में उपायुक्त प्रदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह व सिटीएम गौरव गुप्ता ने स्थानीय सामान्य अस्पताल के वैक्सीनेशन बूथ पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। सभी अधिकारियों को सीएमओ की उपस्थित में पूरी प्रक्रिया की पालना करते हुए वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के बाद सभी ने विक्टरी सैल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाते हुए आमजन को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं है। कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी जिलावासियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि वे कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं, खुद भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।


उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है। उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 3377 का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिनमें से अब तक 1213 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि वे अपने कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग में जरूर करवाएं ताकि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सके।


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी आगे आकर वैक्सीन लगवाकर आमजन के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से किसी प्रकार के डरने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के तहत चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारी व कर्मचारी अपने फोन पर वैक्सीन लगाने के संदेश आने पर वैक्सीन लगवाने संबंधित बूथ पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवां।