Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति कोर्स के लिए आईटीआई सिरसा में कार्यक्रम आयोजित, 70 लड़कियों, ट्रांसजेंडर, महिलाओं ने दी परीक्षा

सिरसा, 13 मार्च।

For Detailed News-


                  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में शुक्रवार को नवगुरूकुल एनजीओ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक लड़कियों, ट्रांसजेंडर, महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें से 70 ने छात्रवृति कोर्स के लिए परीक्षा दी। कार्यक्रम में एक वर्ष के आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति योजना से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन भी मौजूद थी।


                 कार्यक्रम में नवगुरूकुल एनजीओ के अधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा लड़कियों, ट्रांसजेंडर, महिलाओं के लिए एक वर्ष का सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है, जिसके तहत परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को निशुल्क कोर्स करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के साथ अंग्रेजी संचार और लीडरशिप भी सिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद मिड-ट्री जैसी बहुराष्टï्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट भी करवाई जाती है। नवगुरुकुल में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स के लिए इच्छुक छात्राएं 8891300300 पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा एचटीटीपीएस://एडमिशन डॉट नवगुरुकुल डॉट ओआरजी पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवगुरुकुल में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति कार्यक्रम के लिए 300 सीटें उपलब्ध है। उन्होंने कार्यक्रम में कोर्स से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

15 मार्च तक ऑनलाइन अपलोड कर सकेगें कृषि यंत्रों के बिल व दस्तावेज

सिरसा, 13 मार्च।

For Detailed News-


                  उप कृषि निदेशक बाबूलाल ने बताया कि जिला के जिन किसानों ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग से वर्ष 2020-21 के दौरान समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे किसान 15 मार्च तक विभागीय पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। किसानों को अपने कृषि यंत्रों संबंधी दस्तावेज डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर अपलोड करने होंगे।


                  उन्होंने बताया कि समैम योजना वर्ष 2020-21 के तहत जिला में कृषि यंत्र स्ट्रॉ बेलर, हे रेक, शर्ब मास्टर, स्लेशर, ब्रीकेट मेकिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित पावर बीडर, ट्रैक्टर चालित रीपर बाईन्डर, पैड्डी ट्रांसप्लांटर, लेजर लैंड लेवलर, स्ट्रॉ रीपर, ट्रैक्टर चालित स्पेयर स्वचालित, रीपर बाईंडर, मल्टीक्रॉप प्लांटर/मेज प्लांटर/डीएसआर, न्यूमेटिक प्लांटर, कपास बिजाई मशीन, ट्रैक्टर चालित बूम स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 31 जनवरी 2021 तक आनॅलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर किया था तथा 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया था। जो किसान अपने कृषि यंत्र अब तक नहीं खरीद पाए हैं वे कृषि यंत्र खरीदकर बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व यंत्र के साथ फोटो 15 मार्च तक ऑनलाइन विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने बताया कि केवल वही किसान अपने बिल व अन्य दस्तावेज अपलोड करें, जो अनुदान के लिए सभी विभागीय शर्ते पूरी करते हो। विभागीय शर्तो के अनुसार किसान ने पिछले 4 वर्षो (2016-17 से 2020-21 तक) में उसी मशीन पर अनुदान न लिया हो, जिस पर वह अब इस वित्त वर्ष में अनुदान लेना चाहता है। इसके अलावा राज्य में वैद्य ट्रैक्टर की आरसी होना, किसान के नाम कृषि भूमि होना तथा किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसानों के दस्तावेज बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र, राज्य में रजिस्टर ट्रैक्टर की वैद्य आरसी किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फैमिली आईडी की प्रति भौतिक सत्यापन के समय ली जाएगी।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लिंगानुपात में नंबर वन पोजीशन को बनाए रखने व इस दिशा में और सुधार बेहतर कार्य करने के लिए अधिक जिम्मेवारी से निभाना होगा दायित्व: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा दृढ इच्छा व संकल्प हो तो कोई भी काम नामुंकिन नहीं होता बर्शतें ही उस कार्य को मेहनत, ईमानदारी व जिम्मेवारी के साथ किया जाए तो निश्चित रुप से लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। जिला सिरसा में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य समाजसेवियों के अथक प्रयास व सामूहिक योगदान के कारण ही जिला सिरसा के लिंगानुपात में लगातार सुधार हुआ, जिसके फलस्वरूप जिला ने लिंगानुपात में प्रदेशभर में चौथी बार प्रथम स्थान हासिल किया है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है। इससे पहले भी जिला लिंगानुपात के मामले में वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी अव्वल रहा है। जिला के लिए गर्व की बात है कि जिला में लिंगानुपात मामले में एक हजार लड़कों के पीछे 949 लड़कियां है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है और इस लक्ष्य को 950 से अधिक करने के लिए और बेहतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा की ऐतिहासिक धरती पानीपत से की थी। इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर इस दिशा में अनेक ठोस निर्णय लिए जिसके परिणाम स्वरूप लिंगानुपात में प्रदेशभर में सुधार हुआ है। इसके साथ-साथ इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जिसके कारण लिंगानुपात सुधार में लगातार सफलता मिली है। लिंगानुपात में नंबर वन का मुकाम बनाए रखने के लिए हम सबको एकजुटता व और अधिक जिम्मेवारी से अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।


                  उपायुक्त ने बताया कि सिरसा जिला का लिंगानुपात प्रदेश में नंबर वन पर पहुंचना भी प्रशासन की प्रभावी गतिविधियों व आम जनमानस की जागरूकता का ही परिणाम है। आज सिरसा लिंगानुपात में प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं की मेहनत के कारण ही आज प्रदेश में हजार लड़कों के मुकाबले सबसे अधिक बेटियों ने सिरसा में जन्म ले रही हैं।


                  पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा सकारात्मक दृष्टिïकोण के साथ कार्य किया जा रहा है। कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक कुरीति को मिटाने के लिए न केवल संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी गई बल्कि छापेमारी व कानूनी कार्रवाई की गई, जिसके परिणाम स्वरूप सिरसा जिला में लिंगानुपात में बेहद सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में समानता के लिए समाज के हर वर्ग को अपना अमूल्य योगदान देना होगा और जिला व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना होगा तभी हम इस सामाजिक बुराई को जड़मूल से समाप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने आह्वïान किया कि कोई भी व्यक्ति लिंग जांच में सम्मिलित पाया जाता है तो उसकी शिकायत जिला व पुलिस प्रशासन को अवश्य दें, सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।


                  सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी गंभीरता से कार्य किया गया, जिसके फल स्वरूप आज जिला सिरसा लिंगानुपात में प्रदेशभर में टॉप पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य संबंधित विभागों से तालमेल स्थापित कर लिंगानुपात में और सुधार के लिए प्रयास किया जाएगा। कन्या भू्रण हत्या पर पूर्णत: अंकुश के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और जिला में वर्ष 2014 से अबतक पीएनडीटी एक्ट के तहत 40 रेड की जा चुकी है तथा 39 मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिससे न केवल जिला में लिंगानुपात में बेहतर सुधार हुआ बल्कि कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के हौसले पस्त हुए और दूसरों को भी इससे सबक मिला है।


                  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने लिंगानुपात में चौथी बार जिला सिरसा प्रथम आने की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में संबंधित विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं सहित आमजन के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात में सुधार व बेटियों की शिक्षा के लिए क्रियांवित की गई कारगर नीतियों व जागरुकता कार्यक्रमों की बदौलत जिला के लिंगानुपात में सुधार हुआ है। उन्होंने  बताया कि लिंगानुपात में सुधार की इस उपलब्धि से न केवल पूरी टीम का मनोबल बढ़ा है बल्कि लिंगानुपात में निरंतर सुधार के लिए और अधिक जिम्मेवारी से कार्य करने की प्रेरणा भी मिली है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संबंधित विभागों से तालमेल स्थापित कर उन गांवों पर फोकस किया जाएगा जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार की जरूरत है। इसके लिए आमजन को नुक्कड़ नाटकों व विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ताकि इन गांवों में भी लिंगानुपात में सुधार हो सके।

https://propertyliquid.com


                  गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिरसा जिला को राज्य स्तर पर लिंगानुपात में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये की राशि का चैक भेंट कर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्त के माध्यम से सिरसा जिलावासियों को इस सम्मान प्राप्ति के लिए बधाई व शुभाकामनाएं देते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वीर शहीदों के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेकर देश हित में योगदान दें युवा : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 12 फरवरी।


                जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी अमृत महोत्सव के तहत दांड़ी मार्च की शुरूआत की वर्षगांठ के शुभारंभ पर शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को एसडीएम सिरसा जयवीर यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह साइकिल रैली शहीद भगत सिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर लघु सचिवालय परिसर से होते हुए वापिस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललीता मलिक सहित खेल प्रशिक्षक आदि मौजूद थे।

For Detailed News-


                रैली से पूर्व युवाओं को संबोधित करते हुए एसडीएम सिरसा जयवीर यादव ने कहा कि हमें देश के महान स्वतंत्रता सेनानियोंं, वीर शहीदों की गौरव गाथा को कभी नहीं भूलना चाहिए बल्कि आजादी में शहीदों के योगदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुत्ता को कायम रखने के लिए युवाओं को राष्ट्र के प्रति ईमानदार एवं समर्पित होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समाजहित में अदा करनी चाहिए। इसके अलावा युवा शक्ति अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करते हुए देशहित में योगदान दे ताकि सशक्त राष्टï्र व सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं वर्षगांठ हम लोगों के लिए एक यादगार स्मृति है।


               उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति वीर शहीदों, स्वतंत्रता सैनानियों और महापुरुषों का ऋणी है, जिन्होंने अपना सब कुछ छोड़ संपूर्ण जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया, उनके त्याग और संघर्ष की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। युवाओं को देश की आजादी में वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सैनानियों के संघर्षपूर्ण इतिहास को न केवल समझने की जरूरत है बल्कि इसे आत्मसात करने की भी आवश्यकता है तभी हम वीर शहीदों के सपने के भारत का निर्माण कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया क्रॉप बुकिंग कार्य का निरीक्षण

डबवाली, 12 मार्च।

For Detailed News-


               एसडीएम अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को उपमंडल के गांव डबवाली, सावतखेड़ा, खुइया मलकाना आदि गांवों में क्रॉप बुकिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का क्रॉप बुकिंग से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य, निर्धारित लक्ष्यों को करें पूरा : एसडीएम डा. जयवीर यादव

सिरसा, 12 फरवरी।

For Detailed News-


                एसडीएम डा. जयवीर यादव ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 से 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें।


                एसडीएम जयवीर यादव शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार, देशराज, श्याम सिंह, विनोद कुमार, जीआई मैनपाल सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


                एसडीएम ने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पार्टल पर अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


                प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठïान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाइफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में सम्पर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया ई-गिरदावरी का औचक निरीक्षण

डबवाली, 11 मार्च।

For Detailed News-


                 एसडीएम अश्वनी कुमार ने वीरवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव सक्ताखेड़ा, अबूबशहर, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, गंगा, गोरीवाला, मटदादू व मौजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, नायब तहसीलदार गोरीवाला अमित यादव, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।


                  एसडीएम ने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कुंभ मेले के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी

सिरसा, 11 मार्च।

For Detailed News-


                  भारत सरकार ने मार्च-अप्रैल 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन के लिए कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। इस मेले के लिए आगंतुकों व श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा तथा अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना जरूरी होगा।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मेले में बड़ी संख्या में आगंतुक व श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। इसलिए 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय, फेफड़े और गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, कैंसर, मस्तिष्क रोग से पीडि़त व गर्भवती महिलाओं को कुंभ मेला-2021 में आने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। आगुंतुकों व श्रद्धालुओं को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारुप पर स्वास्थ्य प्रमाण – पत्र देना अनिवार्य होगा।


                  उन्होंने बताया कि आगुंतुकों व श्रद्धालुओं को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय से 72 घंटे पूर्व की कोविड -19 आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य होगी। यह अपेक्षित है कि यात्रा से पूर्व आगुंतको व श्रद्धालुओं को कोविड -19 के बचाव व सावधानियों से आमजन को जागरुक किया जाए और सरकार द्वारा जारी हिदायतों मास्क, सोशल डिस्टेंसिग व सेनिटाइजेशन की भी पालना की जाए। कुंभ मेला-2021 की यात्रा पूर्ण होने पर संबंधित राज्य में वापस आने पर आगुंतकों व श्रद्धालुओं द्वारा अपने राज्य में निर्धारित प्रकिया के अनुसार कोविड -19 परीक्षण या सक्रिय निगरानी का अनुपालना की जाए।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर अपने उद्यम का पंजीकरण करवाएं उद्यमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडमÓ पोर्टल लांच किया गया है। इसके तहत सभी उद्यमों, दुकानों, एमएसएमई, बड़े और मेगा उद्योगों को यूनिक पहचान प्रदान की जाएगी तथा सरकार द्वारा लाइसेंस परमिट और अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।


                  उन्होंने बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल नागरिक संसाधन सूचना विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा श्रम और रोजगार विभाग के सहयोग से विकसित किया गया है। यह पोर्टल सभी प्रकार के पंजीकृत उद्योगों- सक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों जैसे दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को एक मंच प्रदान करेगा। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रत्येक उद्यमों को एक यूनिक एचयूएम नंबर जारी किया जाएगा। एचयूएम आईडी से हरियाणा में उद्यमों से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने में मदद प्राप्त होगी तथा उद्यमों में काम कर रहे लेबर व रोजगार से संबंधित प्रमाणित डाटाबेस बनाया जाएगा। यह डाटाबेस सरकार को विकास से संबंधित योजनाओं के सूत्रीकरण व नियमन में महत्वपूर्ण एवं सहायक होगा। उन्होंने सभी उद्यमियों से आह्वïान किया है कि वे अपने उद्यम से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उनका सहयोग करें ताकि तय समय सीमा में पंजीकरण को सुनिश्चित किया जा सके तथा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com


                  जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने सभी उद्यमिकर्ताओं से कहा है कि वे अपने-अपने उद्यम को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उद्योग आधार मैमोरेंडम की वैधता 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो रही है। इसलिए वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र बने। उन्होंने बताया कि उद्यमी स्वयं भी पोर्टल एचटीटीपी://एचएआरयूडीएचवाईएएम डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा इस कार्य लिए जिला उद्योग केंद्र, सिरसा द्वारा सक्षम युवाओं को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा प्रतिष्ठानों पर जाकर निशुल्क: पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ऐलनाबाद उपमंडल व रानियां तहसील परिसर के पार्किंग तथा कैंटीन की 17 मार्च को होगी नीलामी : एसडीएम

ऐलनाबाद, 9 मार्च।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद प्रशासनिक खंड उपमंडल व रानियां तहसील परिसर के पार्किंग स्थल तथा कैंटीन ठेके की नीलामी 17 मार्च को प्रात: 11 बजे की जाएगी। नीलामी नायब तहसीलदार ऐलनाबाद व रानियां की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी कार्यालय ऐलनाबाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में कोई भी इच्छुक बोलीदाता भाग ले सकता है।


उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए बोलीदाता को पार्किंग स्थल के लिए 25000 रुपये व कैंटीन ेलिए पांच हजार रुपये की राशि 17 मार्च को प्रात: 11 बजे से पहले नाजर के पास नकद अथवा डीडी जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के कमना नम्बर 6 में नाजर से संपर्क कर ले सकते हैं। 

https://propertyliquid.com