Posts

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

जल शक्ति अभियान : जल संचय के निर्धारित लक्ष्य को समय रहते पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-

-ग्राम सभाओं का आयोजन कर जल सरंक्षण के लिए लें सुझाव, बरसाती पानी संचय के लिए स्थानों का करें चयन
-बरसाती जल सरंक्षण को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और पानी बर्बादी को रोकने के साथ-साथ बरसाती पानी का सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने होंगे। इसी उदेश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संरक्षण के लिए विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को ‘कैच द रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलसÓ देशव्यापी अभियान का शुभारंभ करेंगे और यह अभियान 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। अभियान से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी इस योजना के बेहतर क्रियांवयन के लिए तैयारी करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला में सरकारी भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों की छतों पर जल संचय सिस्टम, वाटर हॉर्वेस्टिंग, तालाबों तथा चैक डैमों की सफाई, एकीकृत वाटर शैडों का जीर्णोद्धार आदि गतिविधियां की जाएंगी।


उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, जिला नगर परिषद सीईओ राजेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेंद्र सिंह, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल, जिला सलाहकार जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन राकेश सोगलान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि जहां भी हो जब भी हो, वहीं बारिश के पानी के संचयन किया जाए और यही इस अभियान का उद्ïेश्य है और सामूहिक प्रयास से ही जल संचय लक्ष्य को पूरा करना संभव है। संबंधित विभाग आपसी तालमेल से निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि में पूरा करें। इसके साथ-साथ बरसाती जल सरंक्षण के लिए सही स्थानों व भवनों का चयन करें, ताकि अधिक से अधिक बरसाती पानी को एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, सरकारी भवनों व पार्कों में पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में कार्य करें। इसके अलावा बरसाती सीजन से पहले हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई का कार्य मनरेगा के माध्यम से करवाया जाए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि गिरता भू जल स्तर चिंता का विषय है। इसके लिए हमें आज ही सजगता से कार्य करने होंगे, ताकि भूमि का जल स्तर बढ सके। यह तभी संभव हो पाएगा जब जल चेतना खुद को जन चेतना में बदल दे और जल संचय कार्य एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जाए। आमजन को पानी की एक-एक बूंद का महत्व के बारे में जागरूक करते हुए पानी की व्यर्थ बर्बादी न करने के लिए प्रेरित किया जाए।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

टैस्टिंग व वैक्सीनेशन कार्य में लाएं तेजी, कोरोना से बचाव नियमों की अनुपालना करवाना करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

-कोरोना नियमों की अनुपालना के लिए सब डिविजनल कमेटी गठित, मॉस्क न लगाने वालों के कटेंगे चालान : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-जिला में अब तक 40 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन, 43 सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर हो रहा टीकाकरण : डीसी
-कोविड-19 संक्रमण फैलाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो काफ्रेंस से ली अधिकारियों की बैठक, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दी जिला में कोरोना स्थिति की जानकारी

सिरसा,19 मार्च।

For Detailed News-


कोविड-19 के फैलाव पर पूर्ण रोक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्ेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों व संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां लघुसचिवालय स्थित वीडियो कॉफें्रस में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला में कोरोना की स्थिति बारे मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और संक्रमण फैलाव पर रोक को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों व तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। वीसी में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, जीएम रोडवेज के.आर कौशल, आरटीए हीरा सिंह, सीएमओ कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि जीवन चक्र भी चलता रहे और कोरोना से लड़ाई भी जारी रहे, इसके लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और पुख्ता तैयारियों के साथ कोविड-19 नियमों की अनुपालना सख्ती करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रित में रहे, इसके लिए एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाते हुए टैस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन के कार्यों में भी तेजी लाई जाए। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाए और कोरोना बचाव उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर पूरी तरह से अंकुश लग सके।


मुख्यमंत्री ने कोरोना के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के बारे में भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी किसान पोर्टल पर पंजीकृत होने से वंचित न रहे। एक अप्र्रैल से रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पुख्ता कर लें, ताकि खरीद प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से हो सके। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में बारदाना, झारना, स्वच्छ पेयजल, टोकन सिस्टम आदि की पुख्ता व्यवस्था रखें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के कार्य को शतप्रतिशत पूरा किया जाए, ताकि अगले माह से सभी पात्र व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने बारे दिशा-निर्देश दिए और विशेषकर पुलिस अधीक्षकों से मॉस्क की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए आदेश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मॉस्क चालान की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने भी कोरोना फैलाव पर रोक को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है और वैक्सीनेशन का कार्य जोरो पर चल रहा है। अभी तक जिला में 40 हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 43(32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ आमजन को मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग सहित कोविड-19 से बचाव नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाने के दृष्टिगत उप मंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं, जिसमें डीएसपी व मेडिकल ऑफिसर को भी शामिल किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी दिशा-निर्देश कोरोना को लेकर दिए जाएंगे, उनकी पूरी तरह से अनुपालना करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।


उपायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि गठित कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए नियमित रूप से शहर व गांवों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखें और जो भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ निर्धारित नियमों के तहत उचित कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क वालों पर विशेष तौर पर नजर रखते हुए उनके चालान किएं जाएं। उन्होंने मॉल, सिनेमा, फैक्ट्री, कारखानें, मैरिज प्लेस, सार्वजनिक स्थलों के संचालकों से अपील की है कि वो एसओपी की गाइडलाइन की अनुपालना अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने गठित कमेटी को भी निर्देश दिए कि वे उक्त स्थानों पर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोक के लिए नागरिक गंभीरता से करें बचाव उपायों की अनुपालना : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद,19 मार्च।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संकट को पूर्ण गंभीरता से लें, क्योंकि यह संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में लोगों को हर प्रकार की लापरवाही छोडऩी होगी। कोरोना से बचाव उपायों में कोई भी ढिलाई हानिकारक सिद्ध हो सकती है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाते हुए नियमों की पूर्ण अनुपालना करें।


उन्होंने कहा कि अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए लोगों को स्वेच्छा से ही कोरोना से बचाव के नियमों विशेष तौर पर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सबको एकजुट प्रयास करने होंगे। लोगों को इस समय पूर्ण अहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें व सैनेटाईजर का प्रयोग करें। इनके अलावा सोशल डिस्टेंंंसिंग की भी पूर्ण अनुपालना करें। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें भी इन हिदायतों की अनुपालना ईमानदारी से करनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। सरकारी संस्थानों पर वैक्सीन नि:शुल्क रूप से लगाई जा रही है, जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्हें खुद की सुरक्षा तथा अपने घर-परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने अपील की कि 60 वर्ष व इससे अधिक आयुवर्ग के लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवायें। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग भी तुरंत वैक्सीन लगवायें।


एसडीएम ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब तक शत-प्रतिशत कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिलती तब तक मास्क व सोशल डिस्टेंंसिंग की अनुपालना करनी होगी। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

अब घर बैठे वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं वोटर कार्ड: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मतदाता को पहचान पत्र लेने के लिए कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाइट से अपना नया पहचान पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार जिन मतदाताओं ने वर्ष 2021 में फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाते समय जो मोबाईल नंबर दिया था, उस मोबाइल नंबर को बैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट इन पर रजिस्टर करके ई-ईपीआईसी पर क्लीक करके अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने नये मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मोबाईल फोन पर आयोग की उक्त वैबसाईट से ई-एपिक डाऊनलोड करें। इस माध्यम से मतदाता घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड प्राप्त कर सकते है। 

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

11वीं राष्ट्रीय सम्बो चैंपियनशिप प्रतियोगिता 20 व 21 मार्च को सीडीएलयू में, 21 राज्यों के 350 प्रतिभागी लेंगे भाग

सिरसा,18 मार्च।

For Detailed News-


चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 20 व 21 मार्च को राष्ट्रीय सम्बो कुश्ती चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 21 राज्यों से 350 प्रतिभागी भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए सम्बो फैडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डिप्टी राम शर्मा ने बताया कि 20 मार्च से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में 11वें राष्ट्रीय सम्बो चैंपियनशिप-2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 21 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को प्रतिभागियों का वजन किया जाएगा।


प्रतियोगिता में 21 राज्यों के 350 प्रतिभागी लेंगे भाग :


सचिव डिप्टी राम शर्मा ने बताया कि सम्बो कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लगभग 21 राज्यों के 350 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने जिन राज्यों से खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ, चंडीगढ, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, केरला, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडू आदि राज्यों के खिलाड़ी शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


महिला व पुरुष दोनों वर्गों में होगी प्रतियोगिता :


सचिव डिप्टी राम शर्मा ने बताया कि सम्बो कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता महिला व पुरूष दोनों वर्गों में की जाएगी, जिसमें तीन कैटेगरी में अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग के कैडेटस कैटेगरी में 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में 41 किलोग्राम, 44 किलोग्राम, 47 किलोग्राम, 50 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 59 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 72 किलोग्राम तथा 72 किलोग्राम से ऊपर, यूथ में 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 47 किलोग्राम, 50 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 59 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 72 किलोग्राम, 80 किलोग्राम तथा 80 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी प्रकार जूनियर एवं व्यस्क कैटेगरी में 50 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 59 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 72 किलोग्राम, 80 किलोग्राम व 80 किलोग्राम से ऊपर भार के खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग के कैडेटस कैटेगरी में 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के 46 किलोग्राम, 49 किलोग्राम, 53 किलोग्राम, 58 किलोग्राम, 64 किलोग्राम, 71 किलोग्राम, 79 किलोग्राम, 88 किलोग्राम व 88 किलोग्राम से ऊपर भार के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी प्रकार यूथ कैटेगरी के 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 53 किलोग्राम, 58 किलोग्राम, 64 किलोग्राम, 71 किलोग्राम, 79 किलोग्राम, 88 किलोग्राम, 98 किलोग्राम व 98 किलोग्राम से ऊपर, जूनियर एवं व्यस्क कैटेगरी में 58 किलोग्राम, 64 किलोग्राम, 71 किलोग्राम, 79 किलोग्राम, 88 किलोग्राम, 98 किलोग्राम तथा 98 किलोग्राम से ऊपर भार के प्रतिभागी भाग लेंगे।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना से बचाव उपायों पर गंभीरता से अमल करें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों इसके फैलाव पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कोरोना बचाव उपायों की गंभीरता से अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनिवार्य रूप से पालना करवाकर ही संक्रमण के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है। आमजन को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के साथ-साथ मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना के लिए जागरूक किया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों व इसके फैलाव पर रोक के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। संबंधित एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में सभी कोरोना गाइडलानन की अनुपालना हो। कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए सार्वजनिक स्थल पर कोविड-19 से बचाव उपायों की पालना करवाई जाए। बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, नगराधीश गौरव गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे।


उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना जांच करवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। इसी प्रकार नगर परिषद कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइज करने का काम करें। आयुष विभाग कंटेनमेंट जोन में लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की औषधियों का वितरण करें। उन्होंने अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमजन को वैक्सीन टीकाकरण, मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग आदि बचाव उपायों को लेकर जागरूक व प्रेरित करने के दिशा-निर्देश दिए।


कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, आमजन टीकाकरण के लिए आएं आगे :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है, इस कार्य में और अधिक तेजी के उद्देश्य से सोमवार व मंगलवार को मैगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। उन्होंने बताया कि हालांकी जिला में कोरोना से रिकवरी रेट अन्य जिलों के मुकाबले बेहतर है लेकिन फिर भी कोरोना को लेकर सावधानी व कोविड की हिदायतों की पालना के प्रति गंभीरता जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 35 हजार 263 लोगों को कोरोना की प्रथम व 4027 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है।


उन्होंने बताया कि अबतक दो लाख 54 हजार 681 व्यक्तियों के कोविड सैंपल लिए जा चुके हैं तथा इस समय कुल 44 व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडिफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 60 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


विभागाध्यक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाना करें सुनिश्चित :


उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें, इसके अलावा समय-समय पर कार्यालयों को सैनिटाइज भी जरूर करवाएं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और प्रचार-प्रसार के कार्य में तेजी लाते हुए आमजन को जागरूक करें। उपायुक्त ने आमजन का आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें और जो भी हिदायत व गाइडलाइन प्रशासन की ओर से जारी की जाती हैं, उनका ईमानदारी से पालन करें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

औद्योगिक इकाइयों के केसों का पॉलिसी प्रावधान के तहत तुरंत करें निपटान : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा, 18 मार्च।


            अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के विभिन्न कार्योंं को पूरा करने के लिए समय का निर्धारण किया गया है, इसलिए तय समय सीमा में ही सभी कार्य पूरे होने चाहिए। बिना उचित कारण के किसी भी कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए और लंबित केसों को पॉलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निपटान करते हुए प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किसी भी आवेदन को अस्वीकृत करने का कारणों पर अपनी टिप्पणी स्पष्टï भाषा में जरूर लिखें।

For Detailed News-


            अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उद्यमी प्रोत्साहन नीति-2016 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवेंस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र ज्ञान चंद्र लांग्याण, डीडीपीओ राजेंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे।


            अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति देने से पहले अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि टावर आबादी वाले क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर हो। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी के माध्यम से एक एकड़ तक के सीएलयू और दस करोड़ लागत तक के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करती है। बैठक में 31 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया, ये आवेदन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, श्रम विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पंचायत विभाग व नगर परिषद / पालिकाओं से संबंधित थे। इनमें से अधिकतर का निपटान मौके पर ही किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित केसों को पॉलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव निपटान करें तथा इनकी प्रगति रिर्पोट पोर्टल पर अपटेड करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आवेदनों के निपटान के लिए अपनी स्पष्ट रिपोर्ट अंकित करें ताकि उनके निपटान में किसी प्रकार का विलंब न हो सके।

https://propertyliquid.com


            जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक ज्ञान चंद लाग्यांण ने बताया कि कि इनवेस्ट हरियाणा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न 26 विभागों की 118 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है, जिसमें आवेदक वबसाइट इनवेस्ट हरियाणा डॉट इन पर लॉगइन करके अपना आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि उद्यमकर्ताओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी-2020 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जो कि एक जनवरी, 2021 से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन एक्ट के प्रावधान के अनुसार उद्यमियों को सभी प्रकार के सुविधाएं एक ही छत्त के नीचे प्रदान करने के उदेश्य से हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन सैंटर का गठन किया गया है, जहां पर संबंधित विभाग द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है और उद्यमियों को उनके प्रस्तावित प्रोजेक्ट बारे सभी प्रकार की क्लीयरेंस 30 दिन में दिए जाने का प्रावधान है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नागरिक कोरोना से बचाव उपायों में न बरतें ढिलाई, मॉस्क का अनिवार्य रूप से करें इस्तेमाल : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए कोरोना से बचाव उपायों में थोड़ी सी चूक भी घातक हो सकती है। मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें और कोरोना वैक्सीन लगवाकर जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इससे बचाव में सहयोग करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। आमजन द्वारा बरती गई थोड़ी सी ढिलाई भी संक्रमण फैलाव के दृष्टिगत घातक हो सकती है। इसलिए मॉस्क लगाने में कोताही न बरतें और अनिवार्य रूप से इसका इस्तेमाल करें। घर से बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थान, भीड़ वाली जगह पर आवश्यक रूप से मॉस्क लगाएं। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की जागरूकता व कोरोना से बचाव उपायों की अनुपालना से ही हम कोरोना मुक्त की ओर बढे थे। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि लोग पहले की भांति मॉस्क नहीं लगा रहे हैं और इसके प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों की यही चूक व लापरवाही एक बार फिर संक्रमण के मामले की बढोतरी की संभावना को बल दे रही है। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि इस माहामारी को फैलने से पूर्ण रूप से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति या अफवाह पर ध्यान न दें और बेझिझक होकर वैक्सीन का टीका लगवाएं। जिला के सभी सरकारी अस्पतालोंं में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं टीका लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मॉस्क का इस्तेमाल व टीकाकरण करवाकर स्वयं भी कोरोना से बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को हमें मिलकर हराना है और जिला को कोरोनामुक्त बनाना है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वच्छ जीवनशैली व उचित खान-पान ही स्वस्थ जीवन का आधार : सुनीता चौधरी

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


               जिला रैडक्रॉस की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग सिरसा की अध्यक्षा एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता चौधरी ने कहा कि बदलते मौसम व बदलती जीवन शैली के चलते व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। स्वच्छ जीवन शैली व उचित खान-पान से ही हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।


                श्रीमती चौधरी माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय औढ़ां में एनएसएस शिविर के समापन के अवसर पर आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में बतौर मुख्यअतिथि महाविद्यालय की छात्राओं व स्टॉफ सदस्यों को संबोधित कर रही थी। हेल्थ चेकअप कैंप में 31 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई और जांच उपरांत उन्हें दवाइयां भी प्रदान की गई। इसके साथ ही छात्राओं को उचित खान-पान व स्वच्छ जीवन शैली के बारे में भी जरूरी टिप्स व नियमों की जानकारी दी गर्ई ताकि वे इन्हें अपने जीवन में अपना कर स्वस्थ रह सके।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने कहा कि हम अपनी जीवनशैली व खान-पान पर ध्यान दें तो काफी हद तक बीमारियों से बच सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच बहुत जरूरी है। साथ ही अपनी सेहत को तंदुरस्त रखने तथा बीमारियों से बचाव के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या में से शारीरिक गतिविधियों जैसे योग, व्यायाम व खेल आदि के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है, एक स्वस्थ शरीर से ही सकारात्मक सोच विकसित होती है तथा स्वस्थ समाज का निर्माण भी होता है।


                शिविर में जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनिवाल, एमओ डा. पीयूष व कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा व महाविद्यालय की छात्राएं व स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

19 व 20 मार्चं को होगा व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन : वीर सिंह

सिरसा 17 मार्च।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता वीर सिहं ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन 19 व 20 मार्च को किया जाएगा। भौतिक सत्यापन प्रक्रिया में वो किसान भाग लेंगे जिन्होंने समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था तथा 15 मार्च तक अपने बिल पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड कर दिए थे।


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन खण्ड अनुसार 19 मार्च को ड़बवाली व औढ़ा खण्ड़ के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मण्डी ड़बवाली और रानियां में, ऐलनाबाद खण्ड़ के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मण्डी जीवननगर में किया जाएगा। इसी प्रकार सिरसा, नाथुसरी चैपटा व बड़ागुढ़ा खण्ड़ के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 20 मार्च को कपास मण्डी सिरसा में किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन से पहले सभी किसान अपने कृषि यंत्रों पर पेंट द्वारा अपना नाम तथा पिता का नाम गांव सहित लिखवा ले तथा मशीन का सीरियल नम्बर पंच मशीन द्वारा खुदवा लें। भौतिक सत्यापन के दौरान किसान के कृषि यंत्र के बिल, ई-वे बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वयं घोषणा पत्र, मशीन के साथ किसान की फोटो जी.पी.एस. लॉकेशन के साथ, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते की प्रति, पटवारी रिपोर्ट तथा ट्रैक्टर की वैद्य आर.सी. इत्यादि कागजातों की मूल कॉपी एंव एक-एक फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर करके साथ लाएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि बिल व ई-वे बिल तिहरी प्रति में लाएं तथा अपने मूल दस्तावेज भी साथ लाएं। किसान अपने कृषि यंत्र के साथ फोटो, कृषि यंत्र पर नंबर वाली प्लेट की फोटो व पंच किए गए सीरियल नंबर की फोटो साथ लाएं। यदि किसान के दस्तावेजों में कोई कमी या त्रुटि पाई गई तो उसे अनुदान का लाभ नही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति सिरसा द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा, जिसमें उप कृषि निदेशक के प्रतिनिधि, सहायक कृषि अभियन्ता के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।