Posts

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने में होगी सहायक सिद्ध : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र व ईनफोरमल रूप में कार्य कर रहे खाद्य प्रसंस्करण सुक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) आरंभ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता से परियोजना लागत की 35 प्रतिशत के्रडिट लिंक्ड अनुदान सहायता का प्रावधान है जबकि उद्यमी का अंशदान 10 प्रतिशत रहेगा।


                उन्होंने बताया कि यह योजना में खाद्य प्रसंस्करण में नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सिरसा जिला में वन-डिस्ट्रिक-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण में काम कर रहे सूक्ष्म उद्यम जैसे आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्य / पॉल्ट्री उत्पाद तथा पशुचारा इत्यादि के लिए भी लाभ लेने के पात्र होंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मापदंड :

https://propertyliquid.com


                जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा कम से कम 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएफपीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र, सिरसा में जिला एमएसएमई केंद्र का कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उददेश्य से डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी एमएसएमई कार्यालय के कर्मचारी लवकेश (78768-82249) व शमशेर सिंह (94676-88288) से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

सिरसा, 26 मार्च।

For Detailed News-


                महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डिंग में चलाए जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर को आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल की गतिविधियों के संचालन बारे प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम में सभी डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर ने भाग लिया।


                प्रशिक्षण कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए सीडीपीओ शुचि बजाज ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डिंग सिरसा के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया, जिसका शुक्रवार को समापन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्ेश्य विभाग की डब्ल्यूसीडीपीओ व  सुपरवाइजर को आंगनवाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल (3 से 6 वर्ष के बच्चे) में गतिविधियों  के सही संचालन के लिए प्रशिक्षण देना था, ताकि इन्हें प्री स्कूल की गतिविधियों के संचालन में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित डब्ल्यूसीडीपीओ व सुरवाइजर के लिए 15 दिन की अभ्यास कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। उसके बाद दो दिवसीय रिव्यू मीटिंग व ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित डब्ल्यूसीडीपीओ व सुरवाइजर आगे आंगनवाड़ी वर्कर को प्रशिक्षण देंगी।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शारीरिक, भाषा, सामाजिक भावनात्मक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ गणित से संबंधित गतिविधियां बच्चों को खेल के माध्यम से किस प्रकार बताएं, के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, डाइट प्रिंसिपल पवन सुथार, प्रवक्ता परमानंद शर्मा का विशेष मार्गदर्शन रहा। समापन कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर कविता रानी, असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रप्रकाश शर्मा सहित डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर उपस्थित रही।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर होली पर्व पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रहेगी पाबंदी

सिरसा, 26 मार्च।

For Detailed News-


               उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए होली त्योहार के उपलक्ष्य पर सभी सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के समारोह / सभाओं के आयोजन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।


                उपायुक्त ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना के मद्देनजर सभी सार्वजनिक स्थान, मैदान, पार्क, बाजार, धार्मिक स्थल आदि स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजन करने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने संबंधित एसडीएम, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के मद्देनजर आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में रोजगार मेले का आयोजन

सिरसा, 26 मार्च।

For Detailed News-


            राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें मै. हीरो मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड गुरूग्राम के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। संबंधित कंपनी द्वारा 20 छात्रों का अप्रैंटिशिप व 13 छात्रों का प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया।

https://propertyliquid.com


           राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि संबंधित कंपनी द्वारा चयनित अप्रैंटिशिप छात्रों को 12 हजार 750 रुपये तथा वर्करों को 19 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से न केवल जागरूकता कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाता है बल्कि रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाता है।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

वयोश्रेष्ठ सम्मान 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 मार्च तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा होंगे आवेदन

सिरसा, 26 मार्च।

For Detailed News-


            भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठजनों के हितों के लिए महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान करने वाले संस्थाओं, निकायों, समाजसेवियों को 13 श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 31 मार्च 2021 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


            यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों को 13 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थागत श्रेणी में सात व व्यक्तिगत श्रेणी में चार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला की ऐसी संस्थाएं व समाजेसवी जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्कृष्ठ सेवाएं दी हैं, वे अपना आवेदन 31 मार्च तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट सोशलजस्टिसडॉटएनआईसीडॉटइन से ली जा सकती है। इसके अलावा इस संंबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

सभी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 26 मार्च।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी व गैर सरकारी विभागों के लिए हिदायतें जारी की गई है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत चल रहे सभी प्रशिक्षण संस्थान कोविड-19 की हिदायतों तथा बचाव उपायों की गंभीरता से अनुपालना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से दौरा करें और आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत चल रहे सभी प्रशिक्षण संस् थान समय-समय पर कक्षाओं, लैब, स्टॉफ रूम, प्रांगण व शौचालयों में स्वच्छता के साथ-साथ सैनिटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ संस्थानों में हैडवॉश की भी व्यवस्था करवाएं तथा विद्यार्थियों को कोविड-19 हिदायतों की पालना के लिए प्रेरित भी करें। अगर किसी भी स्टॉफ सदस्य या विद्यार्थी में बुखार, जुखाम आदि के लक्षण है तो उसकी तुरंत जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान अध्यापक व विद्यार्थी मास्क का प्रयोग जरूर करें व सामाजिक दूरी भी बनाए रखें। बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के स्थान पर कॉटेक्टलैस अटेंडेंस सिस्टम का प्रयोग किया जाए। जिम में कोविड-19 की हिदायतों की पालना की जाए और स्वीमिंग पुल को बंद रखा जाए। संस्थानों के मुखिया स्टॉफ व विद्यार्थियों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूकता के साथ-साथ संस्थानों में कोविड से बचाव के लिए ‘क्या करें और क्या नहींÓ के स्लोगन आदि के पोस्टर लगवाएं। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व भारतीय दंड की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

आयुष्मान भारत योजना : 8615 नये लाभार्थियों ने बनवाए आयुष्मान कार्ड, अब 30 अप्रैल तक चलेगा कार्ड बनाने का अभियान

सिरसा, 25 मार्च।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम है, जिसका हर लाभार्थी को लाभ उठाना चाहिए। सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब आयुष्मान भारत पखवाड़े को 30 अप्रैल तक कर दिया है, ताकि हर पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सके।


उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत सभी सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे और सूची में शामिल सभी परिवार अपना कार्ड बनवा सकें, इसके लिए आयुष्मान योजना अभियान की तिथि 30 अप्रैल तक बढा दी गई है। सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर पिछड़ी जातियों के 2011 जनगणना के आधार पर सूची में शामिल पात्र परिवार अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं।


उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर व गरीबो लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। इसलिए यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से बहुत ही लाभकारी है। पात्र परिवार का सदस्य किसी भी गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिल में 30 अप्रैल तक चलने वाले आयुष्मान योजना अभियान के दौरान लाभार्थी अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाते हुए योजना का लाभ उठाएं।
उपायुक्त ने पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें और योजना के बारे लोगों को जागरूक करें। सूची में शामिल परिवारों के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि 30 अप्रैल तक सभी पात्र परिवारों के कार्ड बनवाए जा सकें और निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके।

https://propertyliquid.com


जिला में बनें 8615 नये आयुष्मान कार्ड :


नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत ) डॉ. प्रमोद ने बताया कि आयुष्मान भारत पखवाड़े में जिला में 8615 नये लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने सूची में शामिल लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब 30 अप्रैल तक कॉमन सर्विस सैंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। लाभार्थी इस अभियान का लाभ उठाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में एक लाख 31 हजार लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं। जिला में 82 हजार 652 परिवारों के 4 लाख 2 हजार 301 लाभार्थी हैं, जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं।


सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी बनवा सकते हैं कार्ड :


नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत ) डॉ. प्रमोद ने बताया जिला में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को चिह्निïत किया गया है। लाभार्थी इन अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, सिरसा, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली, ऐलनाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोसिंघाना, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, औढां, कालांवाली व चौटाला में आवेदक अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसी प्रकार निजी अस्पतालों संजीवनी अस्पताल सिरसा, पूनिया आईक्यु विजन प्रा.लि., श्री अस्पताल, तलवाड़ अस्पताल आइवीएफ सैंटर, सिरसा ईएनटी अस्पताल एवं लेजर सर्जरी सेंटर, एपेक्स अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर, श्री बालाजी अस्पताल, शाह सतनाम जी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल, बंसल अस्पताल, मोहर सिंह सर्जिकल एवं मैटरनिटी अस्पताल, आस्था अस्पताल, तिरूपति किडनी एवं लेजर अस्पताल, मैडिसिटी मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल, एसपीएस अस्पताल, विवेक आंखों का अस्पताल, डबवाली में विजन केयर आंखों का अस्पताल, डावला आंखों का अस्पताल व बॉम्बे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक इनकम वैरिफिकेशन कार्य में नागरिक करें सहयोग, टीम को दें सही जानकारी : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 25 मार्च।

For Detailed News-


              अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक इनकम वैरिफिकेशन कार्य के लिए 995 टीमें घर-घर जाकर इनकम वैरिफिकेशन का कार्य कर रही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन कार्य में टीमों का सहयोग करें तथा सही जानकारी दें।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिकों को अलग-अलग स्थानों एवं कार्यालयों में जाकर कागजात जमा करवाने पड़ते थे। परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर सभी कार्य होंगे और बार-बार कागजात जमा करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अधिकतर सेवाओं व योजनाओं को परिवार पहचान पत्र द्वारा दी गई फैमिली आईडी से जोड़ा गया है। उन्होंने इनकम वैरिफिकेशन कार्य में लगी टीमें भी परिवार पहचान पत्र में आय का सत्यापन करते समय पूरे विवेक से कार्य करें और वास्तविक जानकारी को ही दर्ज करें। उन्होंने कहा कि आय सत्यापन का कार्य सभी कर्मचारियों की सूझबूझ पर ही निर्भर करता है।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया जल का महत्व व जल की शुद्धता जांच का दिया प्रशिक्षण

सिरसा, 25 मार्च।

For Detailed News-


             जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा जल, स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा खंड सिरसा के गांव फरवाई कला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोबलाइजर कर्मजीत कौर ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण व फील्ड टेस्टिंग किट से जल की शुद्धता की जांच के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


              मोबलाइजर कर्मजीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल एक अनमोल प्राकृतिक संपदा है और इसको बचाए रखना हम सबका दायित्व है। पृथ्वी के पूरे क्षेत्रफल का लगभग 71 प्रतिशत हिस्सा जलमग्र है लेकिन इसमें से केवल 2.6 प्रतिशत ही जल पीने योग्य है। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। पृथ्वी पर जीवन तभी संभव है जब जल पूरी तरह शुद्घ हो, अशुद्ध जल से कई घातक बीमारियां होने की संभावना रहती है। इसके साथ-साथ दूषित जल पशु-पक्षियों के जीवन व खेती को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि हमें जल के संरक्षण व संचयन केसाथ-साथ जल के शुद्घिकरण पर भी ध्यान देना चाहिए।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि औद्योगिकरण के कारण आज कारखानों की संख्या में बहुत वृद्घि हुई है। इनसे निकलने वाले अपशिष्टï पदार्थों को नदियों, नहरों, तालाबों के अलावा कई अन्य जगह में बहा दिया जाता है जिससे जल में रहने वाले जीव जंतु व पौधो पर तो बूरा प्रभाव पड़ता ही है, साथ ही जल पीने योग्य नहीं रहता और इसके भयंकर परिणाम मनुष्य और जीव जंतु दोनों को भुगतने पड़ते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गिरता भूजल एक बेहत चिंता का विषय है और हमें इस पर चिंतन करते हुए जल सरंक्षण, संचयन व शुद्घिकरण पर ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 तक हर घर को नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। गांवों में कोई भी घर जल से वंचित न रहे इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण जल एवं सीवरेज कमेटी के कार्यो के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

वर्तमान तकनीक का युग, विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ दें तकनीकी ज्ञान : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 मार्च।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि किसी भी समाज व देश के विकास में शिक्षा का अहम योगदान होता है। वर्तमान युग तकनीक का युग है, इसलिए विद्यार्थियों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ तार्किक एवं रचनात्मक सोच विकसित करने की दिशा में काम किया जाए।

For Detailed News-


              उपायुक्त बुधवार को स्थानीय विवेकानंद (बाल मंदिर) सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर भारतीय शिक्षण मंडल, नीति आयोग और शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में सीडीएलयू के कुल सचिव राकेश वधवा, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, एमपी महाविद्यालय डबवाली की प्राचार्या पूनम वधवा प्राचार्या ने भी शिरकत की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियांवयन पर चर्चा की।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का दौर है, इसलिए विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए अध्यापक भी अपने आपको तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ नई शिक्षा नीति अनुरूप तैयार करें। यदि विद्यार्थी तकनीकी तौर पर सक्षम होंगे तो वे केवल पुस्तकों पर ही निर्भर न होकर अपने अनुभवों, क्रियाओं, परिवेश और आसपास के वातावरण से भी सीख व समझकर आगे बढं़ेगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शुरूआत से ही विद्यार्थियों के तकनीक व कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे रोजगारपरक शिक्षा को बढावा मिलेगा।  


              डा. राकेश वधवा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब छठी कक्षा से ही शिक्षार्थियों को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा दी जाएगी तथा स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप भी कराई जाएगी ताकि उनके कौशल विकास में और निखार आ सके। इसके साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने कहा कि यह शिक्षा नीति सभी विद्यार्थियों के लिए गुणवतापूर्वक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने में सहायक होगी।

https://propertyliquid.com


              डा. पूनम वधवा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 12वीं के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश में अब स्कूली पाठ्यक्रम 5+ 3+ 3+ 4 के हिसाब से होगा। इसका मतलब है कि प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक एक हिस्सा, फिर तीसरी से पांचवीं तक दूसरा हिस्सा, छठी से आठवीं तक तीसरा हिस्सा और नौंवी से 12 तक आखिरी हिस्सा होगा।


              कार्यशाला में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, जिला परियोजना समंवयक बूटा राम, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ धर्मेंद्र डूड्डी, प्रवक्ता जीव विज्ञान गौरव वधवा व द्रोंण प्रसाद कोईराला सहित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्य भी उपस्थित थे।