Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अरोड़वंश समाज के पूर्वजों का आभार, जो आरक्षण न लेकर पुरुषार्थ को अपनाया – मनोहर लाल

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा में किया श्री अरोड़वंश सेवा सदन का शिलान्यास


सिरसा, 18 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं अरोड़वंश समाज के पूर्वजों का आभारी हूं जो उन्होंने आरक्षण लेकर पुरुषार्थ के रास्ते को अपनाया। इस रास्ते पर चलकर उन्होंने मेहनत की और देश की तरक्की में अहम योगदान निभाया। मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा में श्री अरोड़वंश सेवा सदन के शिलान्यास अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का अवसर समाज के उस वर्ग को याद करने का दिन है, जो स्वाभिमान और संघर्षशील भाव से काम करने वाला है। इस समाज ने देश के विभाजन के समय अपना सब कुछ खो दिया था और इसके बावजूद भारत में आने के बाद खेती, व्यापार, नौकरी व अन्य क्षेत्रों में मेहनत कर अपनी पहचान बनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी विभाजन की पीड़ा को समझा और हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इससे युवा पीढ़ी को विभाजन की पीड़ा को समझने का अवसर मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अखंड भारत को आजाद करवाने का लक्ष्य लिया था लेकिन 14 अगस्त को विभाजन की वेदना झेली थी और 15 अगस्त को देश की आजादी की प्रसन्नता भी थी। इस दोहरे घटनाक्रम का साक्षी अरोड़वंश समाज बना था। यह विभाजन की पीड़ा हमें अपने बुजुर्गों से सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यह समाज सब गंवाने के बाद भी पैरों पर खड़ा हुआ और अच्छे-अच्छे स्थानों पर पहुंचा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद संविधान निर्माताओं के समक्ष वंचित समाज के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर मुख्यधारा में लाने की बात पर विचार विमर्श हुआ था। इसमें विभाजन की त्रासदी झेलने वाले लोगों को आरक्षण दिया जाए या नहीं, इस पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अरोड़वंश समाज के पूर्वजों का आभारी हूं, जो उन्होंने आरक्षण न लेकर पुरुषार्थ का रास्ता अपनाया। आज इस समाज ने बहुत तरक्की की और ख्याति प्राप्त की। विज्ञान, व्यवसाय, नौकरी, व्यापार, शिक्षा हर क्षेत्र में लोग आगे बढ़े हैं।  
अग्रवंश और अरोड़वंश समाज का भाईचारा ऐसे ही बना रहे
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अग्रवंश और अरोड़वंश समाज का भाईचारा ऐसे ही बना रहे। क्योंकि अरोड़वंश सेवा सदन का यह भवन अग्रवाल सेवा सदन के साथ बन रहा है। यह भाईचारा आगे की पीढ़ी के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश समाज का यह भवन जहां बनाया जा रहा है, उसकी जमीन अलॉट में कई तरह की बाधाएं थी। इन्हें दूर करके समाज के काम को पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने सिरसा की जनता को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने ऐच्छिक कोष से दोनों भवनों के लिए दिए 21-21 लाख रुपये
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अरोड़वंश सेवा सदन और अग्रवाल सेवा सदन दोनों भवनों के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ-साथ सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने दोनों भवनों के लिए 5-5 लाख रुपये और विधायक श्री गोपाल कांडा ने 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सिरसा को दिया तोहफा – सुनीता दुग्गल
सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि शहीद मदन लाल ढींगड़ा जयंती के अवसर पर अरोड़वंश सेवा सदन का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया है। यह भवन हरियाणा के लिए नहीं पूरे देश के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। यहां पर अग्रवाल सेवा सदन व अरोड़वंश सेवा सदन दोनों भवनों को एक समान रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक अभिभावक के रूप में सिरसा को यह तौहफा दिया है।  
अग्रवाल सेवा सदन व अरोड़वंश सेवा सदन हिंदुस्तान में मिशाल बनेगा – गोपाल कांडा
विधायक श्री गोपाल कांडा ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी सिरसा की धरा पर आज अरोड़वंश सेवा सदन की आधारशिला रखी है। इसके आसपास बिश्नोई मंदिर, आर्य समाज मंदिर, शिव मंदिर पहले से ही हैं। अग्रवाल सेवा सदन व अरोड़वंश सेवा सदन बनने के बाद इस जगह का धार्मिक महत्व बनेगा और हिंदुस्तान में मिशाल बनेगा। उन्होंने इस अवसर पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया।
विधायक गोपाल कांडा व अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, अमरपाल राणा, अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, गोविंद कांडा, श्री अरोडवंश सेवा सदन के अध्यक्ष ओमप्रकाश मक्कड़, कार्यकारी प्रधान रामनारायण कक्कड, महासचिव राजेंद्र मकानी, अरोड़ वंश सभा के प्रधान वीरेंद्र बाहिया, अखिल भारतीय अरोडा एकता परिवार के अध्यक्ष बीबी ऐलावादी, नगर परिषद की पूर्व प्रधान रीना सेठी, अरूण मेहता, अनिल सर्राफ, वीरेंद्र, डा. कुलबीर ढाका, नवदीश गर्ग, नितिन सेठी, नरेंद्र कटारिया, मोहन लाल चलाना, अमित चुघ, डा. राजकुमार ढींगरा, सतीश सचदेवा, सन्नी सिंह, मोहनलाल चलाना, श्री अग्रवाल सभा की ओर से प्रधान गौरव गोयल, महासचिव अंजनी कनोडिया, पूर्व प्रधान अनिल सराफ, अश्वनी बंसल, इंद्रेश लक्ष्य गुज्जर आदि मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में फैकल्टी हाउस का किया उद्घाटन

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को 30 नवंबर तक पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए लिखा – मुख्यमंत्री


सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से हुए रूबरू


सिरसा, 18 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 3 व 4 नवंबर को होगा। इसके बाद ग्रुप-सी के लिए दूसरे लेवल का टेस्ट आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह घोषणा रविवार को सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए की।


पंचायती राज चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को 30 नवंबर तक पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए लिखा है। पिछड़ा वर्ग-ए के आरक्षण व महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी को लेकर कुछ लोग न्यायालय में चले गए थे। सर्वोच्च न्यायालय से आदेश के बाद सरकार ने पिछड़ा वर्ग-ए के लिए पंचायती चुनाव में आरक्षण निर्धारित करने के लिए आयोग का गठन किया था। इसकी रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने अध्यादेश जारी किया है, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। वार्डबंदी में रिजर्वेशन का कार्य जारी है। आने वाले दिनों में उपायुक्तों को वार्ड अनुसार रिजर्वेशन निर्धारित करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। उपायुक्तों को इसके लिए एक सप्ताह का समय होता है। इसके बाद जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाएंगे।    


हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों से कम
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने के लिए राज्यों को कहा था। इसके बाद हरियाणा सरकार ने दो बार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों को कम किया है। हरियाणा में अब भी पड़ोसी राज्यों से वैट कम है।      
महिला को मिलेगा उसकी जमीन के हिस्से से प्राप्त आमदनी
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक महिला का विषय भी मुख्यमंत्री के सामने आया, जिसमें महिला सुरजीत कौर ने बताया कि मृत्यु से पहले उसके पति ने वसीयत में 27 एकड़ जमीन को तीन पुत्रों के नाम कर दिया था। अब पुत्र उसे गुजारे के लिए भी पैसे नहीं दे रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वसीयत को तो बदला नहीं जा सकता है लेकिन महिला को 27 एकड़ जमीन में से एक चौथाई हिस्से की आमदनी दी जाएगी।  


जनसंवाद का जारी रहेगा सिलसिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले रोहतक व करनाल में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। सिरसा में यह तीसरा कार्यक्रम था। जनता की शिकायतों को सुनने के लिए उपायुक्तों को भी प्रतिदिन 11 बजे से 1 बजे तक जन शिकायतों को सुनने के निर्देश दिए गए हैं।


बरसाती मौसम के बाद 6 विभाग कर रहे हैं सड़कों की मरम्मत का कार्य
एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बरसाती मौसम के बाद 6 विभाग सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं। जिसमें लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा राज्य औद्योगिक व ढांचागत विकास निगम शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 650 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया जा रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा 25-25 करोड़ रुपये सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जा रहे हैं।    
ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार में कहीं भी बेची जा सकती है फसल
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दौर युग परिवर्तन का दौर है। ऐसे में बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन हो रही हैं। ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार भी उसी का हिस्सा है। अब किसान अपनी फसल इसके माध्यम से केरल से असम तक के व्यापारी को बेच सकते हैं। जहां उसे फसल के अच्छे भाव मिलेंगे

tps://propertyliquid.com/


सिरसा में खोला जाएगा 50 बैड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र
नशे पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 बेड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सिरसा के नागरिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। सिरसा जिले में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा व्यायामशालाएं खोली हैं। इनकी संख्या यहां पर 81 हो गई है। हम इसमें और भी इजाफा करने पर विचार कर रहे हैं।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में फैकल्टी हाउस का किया उद्घाटन

सिरसा, 18 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के 1.8 करोड़ रुपये की लागत से पुन:निर्मित फैकल्टी हाउस का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के साथ इस भवन में बने विभिन्न कमरों का दौरा किया।


गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल की जा रही है। नवनिर्मित फैकल्टी हाउस में सीएम स्यूट, ड्राइंग रूम, वीआईपी डाइनिंग हॉल आदि का निर्माण भी किया गया है।

tps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा पहुंचे, जनसंवाद कार्यक्रम में आज सुनेंगे लोगों की समस्याएं

For Detailed

सिरसा, 17 सितंबर।हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार सायं स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचे। मुख्यमंत्री के सिरसा पहुंचने पर सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक सिरसा गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उपायुक्त पार्थ गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 18 व 19 सितंबर को जिला सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 18 सितंबर को प्रात: 10 बजे से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा 19 सितंबर को मुख्यमंत्री जिला के गांव चोरमार में मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, एसडीएम जयवीर यादव,  समाजसेवी गोविंद कांडा, सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा,  वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, अमरपाल राणा, मक्खन लाल सिंगला, बलकौर सिंह, भाजपा नेता प्रदीप, सुरेंद्र आर्य, अमन चोपड़ा, अमीरचंद, भूपेश मेहता  व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जिला के दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक बनवाएं यू.डी.आई.डी कार्ड  : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

– कार्ड बनवाने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दिव्यांगजन


सिरसा,16 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के दिव्यांगजनों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यूडीआईडी कार्ड नहीं बनवाया है, वे 31 दिसंबर तक अपना कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।


उपायुक्त ने कहा भविष्य में यूडीआईडी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा, जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि यूडीआईडी  कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन www.swavlambancard.gov.in पर पर्सन विद डिसेबिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में गुरुग्राम जिला में कुल 4024 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।


जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड फार्म भरने के लिए आवेदक के पास फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र व पहचान हेतु  ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डोमिसाइल व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा यदि कोई आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो वह  किसी भी कार्यदिवस पर अपना आवेदन फार्म भरकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकता है।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जिला के सभी खंडों में पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच के लिए बीसी (ए) के आरक्षण को लेकर ड्रा प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित

For Detailed

सिरसा, 11 सितंबर।जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1)(2) के प्रावधान अनुसार बीसी (ए) श्रेणी के लिए खंड रानियां, ऐलनाबाद, ओढां, डबवाली, सिरसा, नाथूसरी चोपटा व बड़ागुढा की समस्त ग्राम पंचायत में पंच, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के लिए 12 सितंबर को आरक्षण प्रक्रिया की जानी थी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अपरिहार्य कारणों के चलते आगामी आदेशों तक आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आगामी तिथि बारे बाद में सूचित कर दिया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व से देश तरक्की की राह पर : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– बिजली मंत्री ने भारत विकास परिषद, पश्चिम हरियाणा की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed


सिरसा, 4 सितंबर –  बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तरक्की की नई राह की ओर बढ़ाया है। उनकी बदौलत दुनिया में भी भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और देश को नई पहचान मिली है। उन्होंने देशवासियों को निरंतर दो बार कुशल नेतृत्व दिया है।


बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह रविवार को रानियां स्थित एक पैलेस में भारत विकास परिषद, पश्चिम हरियाणा की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कुशल नेतृत्व बहुत जरूरी है। किसी भी पार्टी को पुन: भारी बहुमत मिलना, केवल उनकी साफ नीयत व उनकी देशसेवा के प्रति निष्ठा के बल पर ही संभव है। देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ है और लोगों का इस पर विश्वास भी अडिग हुआ है। भारत विकास परिषद मानवता की सेवा के लिए पूर्ण समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी वर्ग को संगठित करके उन्हें देश की निर्धन, दिव्यांग एवं निरक्षर वर्ग की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है, जोकि बेहद सराहनीय कार्य है।


कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बिजली मंत्री रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष विनित गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बंसल, क्षेत्रीय वित्त सचिव अरुण जैन, प्रांतीय वित्त सचिव संजय गुप्ता व रानियां शाखा के प्रधान प्रदीप गाबा, हरी ओम शर्मा, जसविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

मुख्यमंत्री आज सिरसा को देंगे विभिन्न परियोजनाओं की सौगात

 तहसील कार्यालय रानियां में आयोजित जिला स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में बिजली मंत्री हरियाणा होंगे मुख्यअतिथि


सिरसा, 03 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 सितंबर को प्रात: 10 बजे करनाल में डॉ. मंगल सेन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्य स्तरीय परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे। जिला सिरसा से संबंधित उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम तहसील कार्यालय रानियां में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि उदï्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में जिला सिरसा को 11 परियोजनाओं की सौगात मिलेगी, जिनमें दो परियोजनाओं का लोकार्पण व 9 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन परियोजनाओं का उदï्घाटन होगा, उनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की परियोजना गांव नकोड़ा स्थित 33केवी सबस्टेशन तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की गांव अलीकों में नवनिर्मित आईटीआई भवन शामिल है। इसी प्रकार जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें गांव बाजेकां, करीवाला, माधोसिंघाना, गोदिकां, अहमदपुर, फतेहपुरिया नियामत खां व सिरसा शहर के सैक्टर 20 मेंं 33केवी सब स्टेशन, गांव जमाल में 132केवी सब स्टेशन व गांव किराडक़ोट में वाटर वक्र्स शामिल हैं।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सीएम घोषणा कार्यों में लाई जाए तेजी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-निर्माण कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान, आमजन को दीर्घकालीन समय तक मिले प्रोजैक्ट का लाभ


सिरसा 2 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में चले विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, प्रोजेक्ट का लाभ आमजन को दीर्घकालीन समय तक मिले।


उपायुक्त शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में पीडब्ल्यूडी(बीएंडआर) विभाग से संबंधी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा।


उन्होंने कहा कि जिला में लोक निर्माण विभाग से संबंधी सीएम घोषणा व अन्य विकास कार्य चल रहे हैं, उन पर तेजी से कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं सीएम घोषणा कार्र्याें की समीक्षा करते हैं, इसलिए इन पर गंभीरता से कार्य हो। अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और समयावधि में विकास कार्यां को पूरा करें। उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों से जिला में विभाग से संबंधित पूरे हो चुके व चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।


उपायुक्त को अधिकारियों ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग से संबंधित 25 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही भंभूर माइनर को आरसीसी पाइप से कवर करने, खारेकां से ओटू तक 19 किलोमीटर घग्घर बांध रोड्र, रानियां में कॉलेज, सीएचसी आदि सीएम घोषणा कार्यों पर काम चल रहा है। इनमें से बहुत से कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों, यह सरकार का प्राथमिक ध्येय है। इसलिए जिन कार्यों के अप्रूवल या अन्य प्रकार से कोई दिक्कत आ रही है, तो उस बारे अवगत करवाएं, वे स्वयं इस संबंध में पत्राचार करेंगे, ताकि विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी कमलदीप राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सेमग्रस्त जमीनों के लिए वरदान है क्लोन सफेदा पौधारोपण : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 02 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि वर्तमान मानसून सीजन में औसत से अधिक बारिश के कारण पानी की निकासी न होने से सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा ब्लाक के गांव नाथूसरी कलां, तरकांवाली, शक्करमन्दोरी, रूपाणा, लुदेसर, रूपावास, गुडियाखेड़ा, माखोसरानी, मानक दिवान, हंजीरा व नहराणा में पानी के भराव की स्थिति बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए वन विभाग हरियाणा द्वारा विगत कई वर्षों से एग्रो फोरेस्ट्री स्कीम द्वारा ऐसी सेमग्रस्त जमीनों में क्लोन सफेदा पौधारोपण द्वारा सेम की दूर करने के प्रयास किए गए हैं। इस प्रयोग द्वारा किसानों ने अपनी सेम की समस्या को तो खत्म किया है, साथ ही उन द्वारा उत्पादित लकड़ी से अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा रही है।


जिला वन अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि सिरसा वन मंडल द्वारा इस वर्ष ऐसी सेमग्रस्त जमीनों में क्लोन सफेदा पौधारोपण द्वारा दुरुस्त करने के लिये 335 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 हेक्टेयर में 1100 पौधों का पौधारोपण शामिल है। इसमें 10 प्रतिशत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि क्लोन सफेदा वैरायटी 413 को अनुबंध के तहत आंध्र प्रदेश से मंगवाया गया है। इसके अतिरिक्त जो किसान अपनी जमीन पर अन्य लाभदायक पौधे जैसे कि सहजन, बर्मीडेक, शीशम, जामुन आदि पौधे लगवाना चाहते हैं वे वन विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सिरसा रेंज में रेंज आफिसर प्रेम कुमार के मोबाइल नंबर 94663-32609, कालांवाली रेंज में रमन कुमार के मोबाइल नंबर 94664-04975, डबवाली रेंज में रणजीत सिंह के मोबाइल नंबर 94164-04687, रानियां रेंज में महेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 94162-89834 व चौपटा ब्लॉक में रविंद्र के मोबाइल नंबर 94682-48005 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/