Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सिरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोकुल सेतिया ने 7234 मतों से की जीत हासिल

For Detailed

सिरसा, 8 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2024 में सिरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री गोकुल सेतिया 7234 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। 

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग बाढ़ के हालात को नियंत्रित करने में प्रशासन व ग्रामीणों के साथ डटी

– आबादी एरिया में पानी ना घुसे, इसको लेकर बांध बनाने और मजबूती देने में जुटे सेवादार


— रंगा, मत्तड़, मलेवाला, पुरानी चामल में बांध बनाने और मजबूत करने को डटे डेरा अनुयायी

For Detailed


सिरसा। 
जिले में घग्गर का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बढ़ता जलस्तर जिले में तबाही मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बाढ़ के चलते उत्पन्न हुए हालात से निपटने में प्रशासन व ग्रामीणों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे है। करीब सप्ताह भर से सेवादार चट्टान की भांति बढ़ते जलस्तर को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए सिरसा में अलग-अलग स्थानों पर घग्गर के टूट रहे तटबंधों को बांधने और उनको मजबूत करने के लिए मोर्चा संभाले हुए है। शनिवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पंजाब क्षेत्र से सटे गांव रंगा, मत्तड़, मलेवाला व पुरानी चामल में सेवा कार्य चलाया। गांव रंगा व मत्तड़ में सेवादारों की ओर से घग्गर के तटबंधों को मिट्टी से भरे थैलों की भरत डालकर ग्रामीणों व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मजबूत किया। वहीं पुरानी चामल में रत्ताखेड़ा साइफन पर बनाया गया अस्थाई बांध शुक्रवार रात्रि को पानी बढऩे से टूट गया, जिसको दोबारा बांधने में सेवादार लगे हुए है। इसके अलावा मलेवाला में शनिवार सुबह घग्गर के मुख्य तटबंधों में आई दरार को भरने के लिए ग्रामीणों की मदद की गई।
—————————–
खास बात यह है कि बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में जुटे डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार खुद का खर्चा कर खुद के वाहनों से बाढ़ प्रभावितों के पास पहुंचते है। इतना ही नहीं सेवादार अपने खाने-पीने सहित सभी खाद्य सामग्री व बाढ़ राहत कार्य के औजार भी अपने साथ लेकर पहुंच रहे है। साथ ही सेवादार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, पैकेट भोजन, जरूरी दवाइयां सहित अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचा रहे है। सेवादारों के सेवा के जज्बे को देखकर क्या प्रशासन, क्या राजनेता, क्या ग्रामीण, सब हैरान है और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है। प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने तो यहां तक कहा है कि अगर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इस संकट की घड़ी में सहयोग ना करते तो जिले में बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण पाना मुश्किल था।
——————————-
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार प्रशासन के आह्वान पर रोजाना बाढ़ पीडि़तों व रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों के लिए लंगर-भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 85 मेंबर जीत बजाज इन्सां ने बताया कि शाह मस्ताना जी धाम में सुबह-शाम पीड़ितों के लिए लंगर-भोजन तैयार किया जाता है। सेवादारों द्वारा 200 से अधिक लोगों के लिए पंचायत भवन में तैयार किया गया पैकेट भोजन हर रोज सुबह शाम भेजा जा रहा है। इसके अलावा जहां-जहां भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लंगर-भोजन, दवाइयों की जरूरत होती है, वहां उनकी टीम पहुंचकर उपरोक्त सामान दे रही है। जबकि बाढ़ राहत कार्य में जुटे ग्रामीणों व सेवादारों के लिए लंगर-भोजन भिजवाया जा रहा है।

 https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

अपनी जान की बाजी लगाकर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा डेरा सच्चा सौदा

– मुसाहिब वाला में पानी से घिरी दर्जनभर ढाणी वासियों को किया रेस्क्यू, पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

— पनिहारी में कंट्रोल रूम बनाकर अलग-अलग गांव में चलाया जा रहा बाढ़ राहत कार्य

सिरसा। बारिश के चलते उफान पर आई घग्गर नदी से जिले के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। आबादी वाले क्षेत्रों को बचाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का बाढ़ राहत कार्य लगातार जारी है। सोमवार को भी सेवादारों ने जिले के गांव मुसाहिब वाला, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़ व पनिहारी में अलग-अलग टीमें बनाकर सेवा कार्य जारी रखा। सेवादारों ने फरवार्ई कलां व पनिहारी में गांव के चारों ओर बांधों को मिट्टी के गट्टे डालकर मजबूत करने में ग्रामीणों का सहयोग किया। जबकि मुसाहिब वाला में घग्गर का पानी गांव तक पहुंच गया है और गांव के साथ लगती दर्जनभर ढाणियों में पानी प्रवेश कर गया हैै। जिसके पश्चात सेवादार किश्ती की सहायता से ढाणी वासियों का कीमती सामान गांव से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का जज्बा काबिले तारीफ है। सेवादार अपनी जान की परवाह ना करते हुए करीब 8 से 10 फीट पानी में मानव चैन बनाकर हाथ वाली किश्ती की सहायता से लोगों के घरों से कीमती सामान बाहर ला रहे है। इसके अलावा ढाणियों में बैठे लोगों को लंगर-भोजन, चाय, नाश्ता, पानी सहित अन्य जरूरत का सामान भी पहुंचा रहे है। वहीं ग्रामीण डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना के कायल हो गए है और उनकी सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा सहित सेवादारों का आभार जता रहे है।  


– पनिहारी में बनाया कंट्रोल रूम


शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बाढ़ राहत कार्य के लिए पनिहारी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर 85 मेंबर राकेश बजाज इन्सां, रामपाल इन्सां, यादविंद्र इन्सां व सुशील इन्सां की ड्यूटी लगाई गई है। 85 मैंबर सेवादारों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए डेरा सच्चा सौदा की ओर से लंगर-भोजन, चाय, पीने के पानी, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य जरूरी प्रबंध किए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन व ग्रामीणों का डेरा सच्चा सौदा की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है।


कंट्रोल रूम में डेरा सच्चा सौदा की और से चिकित्सकों के साथ एक एंबुलेंस भी तैनात की गई है। जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है।


– जब-जब विपदा आई डेरे ने बढ़ाया मदद का हाथ
बता दें कि सिरसा में साल 1993, 94, 95, 2010 के दौरान आई बाढ़ के समय भी डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बाढ़ राहत कार्य में लोगों की सहायता की थी और घग्गर के टूटे हुए तटबंधों को बांधकर शहर सहित अनेक गांवों को बचाया था। इसके अलावा देश व प्रदेश में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता करते है।


– डेरा सच्चा सौदा ने किया ट्वीट, बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए हर समय तैयार
बीते दिवस डेरा सच्चा सौदा की ओर से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें हरियाणा, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रभु से प्रार्थना की है कि वो सभी को सुरक्षित रखें। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने बाढ़ पीड़ितों को संदेश दिया कि डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार इस आपदा के समय में हर संभव सहायता के लिए हर समय और हर जगह तैयार है। वहीं डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति ने कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा सभी बाढ़ प्रभावित जिला प्रशासन व पंच, सरपंच से आग्रह करता है कि अगर कहीं पर भी बाढ़ की वजह से किसी भी तरह के राहत व बचाव कार्य की जरूरत है तो आप डेरा सच्चा सौदा में ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

शिव युवा समिति कोटली वर्षों से कर रही कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन

-युवा समिति ने लगाया 23वां कावड़िया सेवा शिविर
-कोटली के युवाओं ने छोटे से भंडारे से की थी शिव कावड़ियों की सेवा शिविर की शुरुआत

For Detailed


सिरसा।


 शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए कोटली की युवा समिति ने कांवड़ियों की सेवा के लिए छोटे से भंडारे की शुरुआत की थी। शिव कावड़ियों की सेवा के प्रति युवाओं की सोच के साथ दूसरे लोग भी जुड़ते गए। आज युवा समिति की ओर से बड़े स्तर पर हर वर्ष शिव कावड़ियों की सेवा के लिये शिविर लगाया जाता है। इसी कड़ी में समिति की ओर से 23वें शिव कावड़िया सेवा शिविर का शुभारंभ हवन कर किया गया। यह जानकारी समिति के सदस्य मखन सिंह ने दी।


मखन सिंह ने बताया कि गांव के युवाओं ने सबसे पहले यहां प्याऊ लगाकर राहगीरों के लिए जल सेवा से शरुआत की थी। धीरे-धीरे यह सेवा विस्तार पकड़ने लगी। उन्होंने शिव कांवड़ लंगर सेवा समिति बनाई। इसमें उनके साथ शिवभक्तों की सेवा लिए लोग जुड़ने लगे। अब इस समिति में 10 से 15 लोग हैं। पिछले कई वर्षों से यह समिति कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगा रही है।


समिति के प्रधान मक्खन सिंह ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों के खाना, नहाना व दवाईयों तक की सुविधा रहती है। आठ दिन तक यह शिविर चलता है। जिसमें करीब दो हजार कांवड़ियों की सेवा की जाती है। शिविर में कांवड़ियों के लिए रोजाना तीन समय खाने, पूरी, पनीर, खीर, रोटी बनाई जाती है। इसके साथ ही फल फ्रूट की सेवा भी रहती है। यहां पर कांवड़ियों के लिए दवाइयों की निःशुल्क सुविधा रहती है। यदि किसी कांवड़िये को पैर में छाले पड़ गए हैं। बुखार हो गया है, तो उसे दवाई दी जाती है। कांवड़ियों के नहाने के लिए भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। कांवड़ रखने के लिए विशेष इंतजाम किया जाता है।


शिव कावड़ियों के सेवा शिविर में आमजन कर रहे दान:


शिव कावड़िया शिविर में आमजन अपनी श्रद्धा अनुसार दान करता है। शिविर में राइस मिल मालिक वीरेंदर चौहान ने 21 हजार रुपये, भगवान सिंह कोटली ने 11 हजार रुपये दान स्वरूप भेंट किये। इसी प्रकार अनेक लोगो ने  2100, 1100, 500 व 100 रुपये की राशि दान स्वरूप शिविर में भेंट की।  समिति की ओर से अपील की गई कि हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में अपनी सेवाएं अवश्य देनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति शिव कावड़िया सेवा शिविर में आकर अपनी सेवा देकर पुण्य का भागी बन सकता है।


शिव कावड़ियों की सेवा में सरपंच सतीश कुमार, पंच शेर सिंह, भाना राम, नंद लाल, सूरजभान,  रोहताश, मोहिंदर, सुरेंदर, सरवन, फौजा सिंह, कुलदीप, विनोद, मूलचंद, डॉक्टर तोती राम, सोनू, भगत राम,  मलकीत सिंह, ईश्वर सिंह, जगदीश कुमार सहित गांव के सैंकड़ों अपनी सेवा लगाते है। इस शिविर में पंचायत व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहता है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में एक दिवसीय जन कल्याण परमार्थी शिविर संपन्न

– 566 मरीजों का हुआ नि:शुल्क चैकअप, 50 से अधिक ने जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान

For Detailed


सिरसा।
 डेरा सच्चा सौदा की ओर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को मासिक जनकल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर किया गया। एक दिवसीय शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।  शिविर को लेकर मरीजों में खासा उत्साह देखा गया। शिविर में 566 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी नि: शुल्क दी गई। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया।


             शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसमें अत्यधिक पसीना आने के कारण शरीर में पानी की कमी हो रही है। इसकी वजह से बड़ों और बच्चों को उल्टी व दस्त की शिकायत हो रही है। इसके अलावा गर्मी के कारण सिर दर्द, बुखार, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। इसलिए गर्मी से बचने के लिए सभी को अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा शिकंजी, जूस, रस आदि नियमित लेते रहना चाहिए। भोजन में चटपटा, तला हुआ, मसालेदार, फास्ट फूड आदि खाने से परहेज रखें तथा हरी सब्जियों का सेवन अधिक करें। साथ उन्होंने कहा कि बेवजह धूप में ना निकलें और यदि निकले तो पानी पीकर निकलें तथा सिर को कपड़े से ढककर रखें, ताकि गर्मी से बचा जा सकें।


– इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं


कैंप में जनरल मेडिसिन में डा. गौरव अग्रवाल, डा. मीनाक्षी, डा. तनुज मैहता, डा. इकबाल सिंह, इशिता, डा. पुनीत माहेश्वरी (एनेस्थीसिया), अमृतसर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपिका व डा. श्वेता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. वेदिका इन्सां, अमृतसर से डा. लोकेश कुमार, जनरल सर्जन डा. क्षितिज मैहता, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनू सिंगला, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डा. शरणदीप कौर, डा. पंकज मित्तल (यूरोलॉजी), चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. अंजी खुराना, आयुर्वेदा विशेषज्ञ डा. अजय गोपालानी, डा. मीना गोपलानी व डा. शंशीकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डा. ब्रह्म सिंह चौहान, डा. मोनिका नैन, डा. गौरव गर्ग, डा. निशिता, विपिन गोयल,
फिजियोथेरेपिस्ट डा. नीता व डा. जसविंद्र कौर, रेडियोलॉजिस्ट डा. दिनेश चौहान, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा पानीपत व टोहाना ब्लॉक के अलावा अन्य समितियों के सेवादारों ने अपना सहयोग किया।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

खेलों से रिस्ता जोड़े और नशे से रिस्ता तोड़े युवाः डा. विनोद स्वामी

– डीएफए द्वारा आयोजित फुटबॉल ट्रायल का आयोजन, युवा नेता ने खिलाड़ियों की हौसला-अफ़ज़ाई  की
सिरसा 25 जून –

For Detailed

प्रदेश स्तर पर में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज में डीएफए सिरसा द्वारा फुटबॉल ट्रायल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला भर से खिलाड़ियों ने बढचढकर भाग लिया। युवा भाजपा नेता डा. विनोद स्वामी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और खिलाड़ियों की हौसलाफ्जाई की।

डा. स्वामी ने युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि खेल का अर्थ ही जोड़ना है, खिलाड़ी खेल की भावना के साथ खेलें तभी खेल का असली मजा है. समाज में फैला नशा एक बड़ी समस्या है, सरकार व प्रशासन के प्रयासों से काफी हद तक रोक लगी है, लेकिन युवाओं के सहयोग के बिना शत प्रतिशत अंकुश संभव नहीं है. इसलिए युवा वर्ग नशे से रिश्ता तोड़कर खेलों से रिश्ता जोड़ें और अपने परिवार, जिला व देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा है, इसलिए युवा व्यायाम करें और किसी भी एक खेल को अवश्य अपनाएं तथा नशीले पदार्थों से दूर रहे. नशा बेचने वालों की गुप्त सूचना पुलिस कों दें ताकि उन पर एक्शन लिया जा सके. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर डीएफए जर्नल सेकेट्री मनदीप सिंह, चीफ ट्रेनर नवजीत, उप प्रधान कुलवीर पटीर, उप प्रधान गिरधारी अग्रवाल, सेक्रेट्री चरणजीत विष्णु सोनी, मेम्बर बलवीर बोयत, दिनेश बागरिया, सुमित हरजीत सिंह, कवल सिंह, मनप्रीत सिंह व भारी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे.

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

अमृत महोत्सव: दास्तान-ए-अंबाला नाटक का शानदार मंचन, युवाओं ने देश भक्तों को किया नमन

– गुमनाम नायकों के त्याग व बलिदान की गौरवगाथा देख युवा हुए भावुक, तालियों से गूंजा सभागार


सिरसा, 24 जून।

For Detailed


सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से शुक्रवार को देर सांय स्थानीय जेसीडी सिरसा के अब्दुल कलाम सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दास्तान-ए-अंबाला नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के दौरान आजादी के गुमनाम नायकों के त्याग व बलिदान की गौरवगाथा देख युवाओं ने भावुक पूर्ण माहौल में जोश के साथ कलाकारों का जोरदान तालियां बजाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जेसीडी के एमडी कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।


नाटक में दिखाया की अंबाला की रानी दया कौर को जब रणजीत सिंह और डलहौजी से खतरा हुआ तो दया कौर ने हिंदुस्तान की पहली महिला फौज बनाई। अंग्रेजों ने यहां के लोगों को अपना गुलाम बनाने के लिए यहां पर व्यापार खत्म कर दिया। नाटक में उस समय की तवायफों के योगदान को भी दिखाया। उस समय की मशहूर तवायफ हीरा बाई किस तरह अंग्रेजों से भिड़ी और राज उगलवाए यह सब इस नाटक में दिखाया गया।


नाटक शुरू होता है आज के अंबाला से और अंबाला की खासियत जैसे मिक्सी, वैज्ञानिक उपकरण, पंजीकरण साहब गुरुद्वारा, सैंट पॉल चर्च का जिक्र होते होते 1857 से जुड़ जाता है नाटक। नाटक के जरिए बताया गया कि शिमला से लेकर सहारनपुर तक अंबाला होता था। अंग्रेजों ने अंबाला को बफर जोन बनाया और इसे ही अपनी छावनी बनाया। अंग्रेजों ने बहुत सोची समझी रणनीति के तहत अंबाला में अपना डेरा डाला।


नाटक का निर्देशन देश के मशहूर रंगकर्मी मनीष जोशी ने किया, वहीं नृत्य संरचना रखी दूबे और सैंडी नागर ने की। संगीत श्रीधर नागराज, मेकअप अतुल खुंगर, सह निर्देशन स्नेह बिश्नोई ने किया। कलाकारों में अक्लव्य, दिनेश सैनी, रमन, अभिषेक, रजत, अमित, संजय बिश्नोई, युक्ति, वैष्णवी, गीता चौहान, लोकेश के साथ लगभग 40 कलाकार मंच पर थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने किया थेहड़ व हाउसिंग बोर्ड के फ्लेट्स का निरीक्षण

सिरसा, 23 जून।

For Detailed


मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली और थेहड़ मामले को लेकर विस्तार से जानकारी ली। इसके उपरांत उप प्रधान सचिव ने स्थानीय हाउसिंग बोर्ड फ्लेट में निरीक्षण किया और स्थिति का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से भी बातचीत की और मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा। इसके उपरांत उप प्रधान सचिव ने थेहड़ पर जाकर हालात का जायजा लेते हुए गलियों का भी निरीक्षण किया।


उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि थेहड़ मामले के स्थाई समाधान के लिए अब तक की कार्यवाही की क्रमबद्ध तरीके से रिपोर्ट तैयार करें। इसके साथ-साथ शहर के नजदीक भूमि का भी चयन करें जहां पर थेहड़ वासियों को सभी सुविधाएं देते हुए उन्हें बसाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सारी रिपोर्ट आगामी एक सप्ताह में तैयार कर उनके कार्यालय में भिजवाई जाए ताकि माननीय मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की जा सके।


इस दौरान सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, नगराधीश अजय सिंह, डीआरओ सुरेश, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

योग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के होनहार खिलाड़ियों ने दुनिया में चमकाया देश का नाम

For Detailed

सिरसा। हिंदुस्तान की बदौलत योग को फिर से दुनियाभर में पहचान मिली है। इसलिए 21 जून को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग में सिरसा का भी बहुत बड़ा योगदान है। यहाँ के शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के योग खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन व काबिलियत के दम पर न केवल योग की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाते हुए विश्व विजेता होने का खिताब हासिल किया। अपितु दुनिया के नक्शे पर संस्थान, जिला, राज्य व देश का नाम गौरवान्वित किया। इन खिलाड़ियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बताई गई योग की बारीकियों के बलबूते पूरे विश्व में अपनी विजय पताका फहराई हैं।


               शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों ने देश को दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी दिए है। इन खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी नीलम इन्सां, लवजोत इन्सां, स्वप्निल इन्सां, कर्मदीप इन्सां, कीर्ति इन्सां, वयोवृद्ध योगा खिलाड़ी इलम चंद इन्सां सहित अनेक खिलाड़ी है। जिन्होंने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाते हुए चार बार विश्व चैंपियन की ट्रॉफी भारत की झोली में डाली है।


– खिलाड़ियों की व्यक्तिगत यह रही है उपलब्धियां
अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी नीलम इन्सां:
अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी नीलम इन्सां ने अलग-अलग देशों में आयोजित वर्ल्ड कप व एशियन चैंपियनशिप में 32 पदक हासिल किए है। जिनमें 11 गोल्ड, 10 ब्रॉन्ज पदक व 11 सिल्वर पदक शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सैंकड़ों पदक जीत चुकी है। वर्तमान में नीलम इन्सां योग की नई पौध तैयार करने में जुटी हुई है और दर्जनों खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे है।
– वयोवृद्ध एथलीट इलम चंद इन्सां:
वयोवृद्ध एथलीट इलम चंद इन्सां अब तक वह 450 से भी अधिक पदक जीत चुके हैं। जिसमें 100 के लगभग अंतर्राष्ट्रीय, 200 के करीब राष्ट्रिय  तथा अन्य जिला, ग्रामीण स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं।
– अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लवजोत इन्सां:
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की एक अन्य योगा खिलाड़ी लवजोत इन्सां ने भी योग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 7 पदक हासिल किए है। इनमें 1 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य पदक शामिल है।
– अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कर्मदीप इन्सां:
कर्मदीप इन्सां ने लगातार चार बार योगा विश्व कप में भाग लिया है तथा तीन दर्जन से भी अधिक गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कर्मदीप इन्सां ने 15 स्वर्ण, 13 रजत व 9 कांस्य सहित कुल 37 पदक हासिल किए है।
– अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति इन्सां:
23 साल कीर्ति इन्सां राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व विश्व योगा चैंपियनशिप में 53 पदक जीत चुकी है। जिसमें से 22 पदक अंतर्राष्ट्रीय योगा में प्राप्त किए है। जिनमें 15 सिल्वर व 7 कांस्य पदक है।
– अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वप्निल इन्सां:
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की एक अन्य अंतरराष्ट्रीय योगा खिलाड़ी स्वप्निल इन्सां भी अब तक कई  योगा वर्ल्ड  चैम्पियनशिप व एशियन योगा चैम्पियनशिप में भाग लेकर देश को 9 स्वर्ण, 12 ब्रॉज व 9 सिल्वर यानि कुल 30 पदक प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

टाबर उत्सव में कलाकृतियां बनानी सीख रहे बच्चे

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली में टाबर उत्सव का आयोजन

For Detailed

सिरसा, 19 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली सिरसा में चल रहे टाबर उत्सव कैंप में बच्चे विभिन्न कलाकृतियां बनानी सीख रहे हैं। कैंप के 19वें दिन एसएमसी के प्रधान दीवानचंद ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण किया व उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक नई विधाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार कस्वा व अध्यापक पवन बैनीवाल, बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देखने ग्रामवासी भी आए। यह टाबर उत्सव कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा विभाग के अधिकारी हृदय प्रकाश कौशल की देखरेख में बतौर कलाकार रवीना व सहायक कलाकार आशीष कुमार द्वरा बच्चों को अलग-अलग टेक्निक्स व पीओपी कार्निंग तथा क्ले मॉडलिंग के माध्यम में मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों ने भी टाबर उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा और वे अपना सुनहरा भविष्य बना सकेंगे।

https://propertyliquid.com/