बठिंडा, 10 नवंबर ( ): फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हड्डियों के माहिर डाक्टरों की टीम ने 50 वर्षीय मरीज हरजीत कौर जिसकी जांघ की हड्डी के साथ पुराना हिप रिप्लेसमेंट इम्प्लांट टूट गया था तथा वह दर्द से बुरी तरह आहत थी व उसके पुराने स्तन कैंसर ने मामले को और जटिल बना रखा था, का सफल आप्रेशन करके कई माह से बिस्तर पर मजबूर उक्त महिला को चलने योगय कर दिया है।
फोर्टिस अस्पताल के हड्डियों के विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डा. संदीप गुप्ता की अगुवाई में डाक्टरों की टीम ने हड्डियों के जोड़ बदलने की अति-आधुनिक तकनीक ‘फेथ’ (फास्टट्रैक अनाटामिक इम्पलांटेशन ऑफ टोटल हिप) द्वारा कामयाबी से इस हिप रिप्लेसमेंट को संभव किया है।
डा. संदीप गुप्ता ने बताया कि जब मरीज को उनके पास लाया गया तो उनको बहुत ज्यादा दर्द था तथा वह चल फिर नहीं सकती थी। उनको कूल्हे तथा जांघ की हड्डी टूटी होने के कारण ज्यादा तकलीफ थी, क्योंकि पहले से लगाया गया इप्लांट भी टूट चुका था। इससे फोर्टिस की टीम ने तुरंत हिप रिप्लेसमेंट करने का फैसला लिया ताकि अन्य नुकसान से बचा जा सके।
डा. गुप्ता ने बताया कि मरीज के आप्रेशन पर दो घंटे का समय लगा तथा आप्रेशन से अगले दिन ही उनको वॉकर की सहायता से चल-फिरने को कहा गया। आप्रेशन के चार दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि हिप ज्वाइंट ट्रांस्पलांट के बाद वह बिल्कुल स्वस्थ हैं तथा अपने रोजाना के काम काज के काबिल हो गए हैं।
डा. संदीप गुप्ता ने बताया कि ‘फेथ’ तकनीक एक सुरक्षित सर्जरी है, जिससे आप्रेशन में पूरी कामयाबी हासिल होती है, क्योंकि यह मरीज की शारीरिक बनावट अनुसार इम्पलांट की लंबाई निश्चित करती है तथा मरीज की हड्डी छोटी या बड़ी होने की गुजांइश नहीं रहती तथा मांसपेशियों पर ज्यादा खिचाव नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल मोहाली उत्तरी भारत में पहला ऐसा अस्पताल है, जहां समर्पित हिप रिप्लेसमैंट यूनिट स्थापित है।
इस मौके मरीज हरजीत कौर ने कहा कि डा. संदीप गुप्ता ने उनको इलाज की सबसे बेहतरीन इलाज की पेशकश की। मैं अपने जैसे मरीजों को रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट का सुझाव देती हूं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-10 17:38:142021-11-10 17:38:19फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डाक्टरों ने 50 वर्षीय महिला के टूटे हुए हिप रिप्लेसमेंट इम्पलांंट का किया सफल इलाज
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-12 17:32:442021-02-12 17:33:57पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए
लगता है इस बार मेयर का ताज मगंत राय बठला के सिर पर सज सकता है
कांग्रेस उम्मीदवार के ऐलान के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है शहर में इस बार नगर निगम के चुनाव 14 फरवरी को होने हैं इस बार के चुनाव मे कांग्रेस का बोडॅ बनने की अधिक सम्भावना है इन सम्भावनाओं के बीच शहर में चुनावी हलचल तेज हो गई है कि इस बार यदि चुनाव मे कांग्रेस का बोडॅ बनता है तो मेयर का ताज किस के सिर पर सज सकता है ?
जिस नाम पर अबोहर शहर मे सबसे ज़्यादा हलचल हो रही है वो सनबीम होटल के मालिक मंगत राय बठला की हो रही हैं वो एक तो ईमानदार है ओर उनकी छवी साफ सुघरी हैं ओर उन्होंने अबोहर शहर के लिए काफी काम किया है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-08 18:33:362021-02-08 18:40:05लगता है इस बार मेयर का ताज मगंत राय बठला के सिर पर सज सकता है
राज्य चुनाव आयुक्त पंजाब जगपाल सिंह संधू ने 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव / उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है| वहीँ कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है| चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी।
बतादें कि, चुनाव कराने के लिए 145 रिटर्निंग ऑफिसर और 145 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। 30 IAS / PCS अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा और 06 IPS अधिकारियों को चुनाव के शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष आचरण को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
चुनाव में उतरने वाले कैंडिडेट्स के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 30 जनवरी, 2021 से शुरू होगी और 3 फरवरी 2021 अंतिम तिथि होगी। नामांकन की जांच 4 फरवरी, 2021 को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 5 फरवरी 2021 है| चुनाव प्रचार 12 फरवरी, 2021 को शाम 5.00 बजे समाप्त होगा। वहीँ मतदान 14 फरवरी, 2021 को प्रातः 08.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगा। वोटों की गिनती 17 फरवरी, 2021 को होगी। इन चुनावों के लिए 20,49,777 पुरुष, 18,65,354 महिला और 149 ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान करेंगे|
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-16 16:22:002021-01-16 16:22:06जगपाल सिंह संधू -पंजाब निकाय चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी।
गन्ना उत्पाकों की समस्याओं का निपटारा करने एवं गन्ने के विकास की समीक्षा हेतु चीनी मिल में शिकायत निवारण कमेटी की मासिक बैठक सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ.अमरीक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चीनी मिल के सीजीएम संजय सिंह, एडीओ डॉ.गगनदीप सिंह, डॉ.परमिन्द्र सिंह, मैनजर संतोख सिंह, किसान सुच्चा सिंह, जगदेव सिंह आदि भी शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ.अमरीक सिंह ने बताया कि चीनी मिल से संबंधित कोई भी शिकायत लिखती तौर पर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गन्ने की प्रति हैक्टयर पैदावार बढ़ाने के लिए शुद्ध बीज की बहुत बड़ी भूमिका है। अधिकतर किसान बिजाई के समय बीज की शुद्धता की और खास ध्यान नहीं देते। जिस कारण अधिक खर्चा करने के बाद भी उसे अच्छी पैदावार नहीं मिलती। उन्होंने बताया की अच्छी पैदावार के लिए सबसे फ्मे 3 से 4 साल बाद गन्ने का बीज बदल देना चाहिए। गन्ने की कास्ट वाले खेतो में फसल काफी खुराकी तत्वों की प्राप्ति खुद कर लेती है।
इसके बावजूद किसान सिफारिस से अधिक खादों का प्रयोग करते है। जिस कारण चीनी की रिकवरी घट जाती है। उन्होंने मिल अधिकारियों से कहा कि गन्ने की कटाई होने के बाद मिल अपने कर्मचारी भेज कर उन खेतों की मिटटी के सम्पल लेकर सबंधित विभाग को भेजे ताकि रिपोर्ट के आधार पर खाद का प्रयोग कर अपना खर्चा कम कर सकते है। चीनी मिल के सीजीएम संजय सिंह ने बताया कि सीजन 2020-21 किसानों द्धारा चीनी मिल में सप्लाई किये गन्ने की सारी पेमेंट अदा कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल मुकेरियां चीनी का उत्पादन करने के साथ-साथ बिजली के उत्पादन का काम भी शुरू किया जा रहा है। जिसका ट्रायल सीजन दौरान ही कर लिया जायेगा। गन्ने की कटाई के बाद खाली हुए खेतों की मिटी की जाँच करवा ली जाएगी। उन्होंने भरोसा दिया कि सीजन दौरान किसानो को किसी प्रकार की भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-08 17:09:332021-01-08 17:09:35गन्ने की प्रति हैक्टयर पैदावार बढ़ाने के लिए शुद्ध बीज की बड़ी भूमिका : डॉ.अमरीक सिंह
मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज होशियारपुर में हेल्थ अथॉरिटी को फस्र्ट रिस्पॉन्डर वाहन सौंपा। यह कदम कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ किए जा रहे राहत प्रयासों के लिए कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) की पहलों के एक हिस्से के रूप में उठाया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने ये एफआरवी डॉ रणजीत सिंह, सिविल सर्जन अफसर, होशियारपुर को पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा की उपस्थिति में सौंपा।
ये अनोखा और बहुपयोगी वाहन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के मरीजों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित होंगा इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को सुविधाजनक ढंग से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकेगा। इन फस्र्ट रेस्पॉन्डर वाहन को हीरो मोटोकॉर्प की शक्तिशाली एक्सट्रीम 200आर मोटरसाइकिलों पर एक एक्सेसरी के रूप में विशिष्ट रूप से निर्मित किया गया है।
ये फस्र्ट रेस्पॉन्डर वाहन फुल स्ट्रेचर से लैस है, जिसमें एक किनारे पर फोल्ड किए जाने लायक सिर को कवर किए जाने वाले हुड होते हैं। इस वाहन में आवश्यक मेडिकल उपकरण होते हैं। यह वाहन अलग की जानी वाली फस्र्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलिंडर, आग बुझाने वाले उपकरण और दूसरे सेफ्टी फीचर्स, जैसे एलईडी फ्लैशर लाइट्सए फोल्ड की जाने वाली बीकन लाइट्स, आपातकाल में इस्तेमाल किए जाने वाले पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और सायरन आदि से लैस हैं।
विजय सेठी, चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर, , हेड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने सहयोग को जारी रखते हुये, हीरो मोटाकॉर्प ने विभिन्न राज्यों के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को फसर््ट-रेस्पॉन्डर व्हीकल प्रदान करने की एक बड़ी पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मरीजों की मदद करना है। इन फसर््ट रेस्पॉन्डर व्हीकल को सभी जरूरी चिकित्सीय उपकरण के साथ की गई है, जो उन मरीजों को तत्काल सहयोग उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने की जरूरत होती है।
अब तक, हीरो मोटोकॉर्प ने 47 से अधिक एफआरवी को विभिन्न भारतीय राज्यों, जैसे हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के राज्य अधिकारियों को सौंपा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-08 17:02:002021-01-08 17:02:02होशियारपुर स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपा फस्र्ट रिस्पॉन्डर वाहन
· Have safe IVF treatment during Covid, follow guidelines
· No sufficient evidence to prove that Covid positive pregnant mother can pass on infection to child
· Fortis Bloom IVF centre, Fortis Hospital, Mohali share tips to have safe pregnancy through IVF during Covid times
Shimla, December 21, 2020: The current pandemic should not be a deterrent in making couples seeking parenthood opt for IVF treatment. In times when almost 1 in every 6 couples in-country is looking for an infertility solution, corona spread comes as a testing time. Fertility problems and IVF are already stressful. Now, throw a pandemic like COVID-19 in this scenario, and the mind may go into an all-out tailspin.
Dr. Pooja Mehta, Senior Consultant, Gynaecologist & IVF Specialist at Fortis Bloom IVF Centre, Fortis Hospital, Mohali Chandigarh said that couples now need not curtail their happiness out of scare of Covid infection.
She explained it is understandable for couples to wonder if this is the best time for embryo retrieval or transfer. She advised against delaying the IVF treatment as the majority of patients of reproductive age are generally not in the high-risk group (vis-à-vis high-risk groups of Covid). So, it is not necessary to delay the treatment cycle or IVF consultation at this time.
Explaining the impact of Corona on fertility she said that currently, there was limited evidence regarding the association between fertility and coronavirus. But, we do know that infections may cause high fever, which could affect fertility treatment, she added.
A study has suggested that high fever during the IVF cycle or egg freezing may require a higher need for medications, a lower number of retrieved eggs, and a longer cycle. However, there’s no evidence suggesting that COVID-19 fever has an impact on fertility.
Similarly, she dispelled the fears that Covid may hamper pregnancy. She explained it was seen that the risk of COVID infection in the pregnant female is the same as compared to a non-pregnant female. Besides, there is no sufficient evidence that suggests that pregnant women can pass COVID infection to their babies. Also, coronavirus is not present in breast milk or amniotic fluid. Looking at these facts, it is highly unlikely that COVID-19 can affect pregnancy.
To mitigate the spread of the virus at Fortis IVF Bloom Center complete care is being taken to lessen the number of the physical visit of patients to the hospital. Hospital offers telemedicine appointments for the initial or follow-up consultations to curate a treatment plan for you. Further, to avoid transmission risk, it follows all guidelines suggested by the authorities.
Dr. Pooja explained that the central laboratory also has a HEPA filtration system, a positive pressure air handling system, and maintains quality assurance and rigorous cleaning at all times. This lowers the risk of COVID transmission to embryos, eggs, or sperm.
Changes have been made at Fortis IVF centers in Mumbai, Navi Mumbai (Girgaum & Bandra), Navi Mumbai, South Delhi, Gurugram, Faridabad & Mohali for patient safety. Video Consultation in form of digital consultation and counseling has been introduced to minimize patients’ visits and clinic footfall.
To reduce exposure, the center provides home blood collection. In males with suspected semen problems, semen collection can also be done at home & then transported to the laboratory for analysis. For repeated ultrasounds, we have started referring patients to their nearby ultrasonologist rather than calling them to the IVF clinic. Options for home delivery of medications along with a prescription are also available.
Also, the centers’ staff is on the daily triage questionnaire for COVID-19, which are questions that determine infection risk. They are also tested with an RT PCR test if they are suspected of COVID infection. At centers, the staff greets with hands folded and no handshakes. Visitors are requested to sanitize their hands and temperature is checked.
Face masks and PPE are worn during the procedures as per guidelines along with mandatory for patients to adorn masks all the time. Ultraviolet lights (which are used during non-working hours) have been installed and sterilization to sanitize the surfaces and air is done regularly.
Most importantly, COVID Screening of all couples is done using polymerase chain reaction (PCR) before starting the treatment and repeat them before all treatment stages, such as embryo transfer or ovum pick up. If either spouse is detected positive for Covid, the cycle is canceled. In those patients wherein a cycle is canceled, discounts are given in the next IVF attempt, to compensate for the financial loss of cycle cancellation.
Take these precautions while undergoing IVF to stay steer clear of coronavirus
ü Wear a mask all the time when in public.
ü Frequently wash your hands with water and soap for at least 20/30 seconds.
ü If soap is not available, use an alcohol-based sanitizer with at least 70% alcohol.
ü Disinfect and clean frequently touched surfaces using cleaning wipes or sprays.
ü Cover your nose and hands with elbow or tissue and not your hands
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-21 17:07:452020-12-21 17:07:48Don’t Let Pandemic Deter You From Seeking IVF Treatment: Dr. Pooja Mehta
In line with the Central Government’s guidelines for Unlock 1.0, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Sunday ordered formulation of clearly defined SOPs/guidelines for opening up of hotels /hospitality services, shopping malls, places of worship, and restaurants for in-dinning, from June 8, 2020, while announcing immediate opening up of shops, including liquor and barber shops, beauty parlours, Spas etc, from tomorrow in the non-containment zones.
He has directed the Health and Transport Departments to come out with detailed SOPs for permitted activities and movement in this phase of the lockdown, beginning June 1 till June 30, for the areas outside containment zones.
In the containment zones, however, only essential activities shall be allowed and there shall be a strict perimeter control. Such zones will bedemarcated by the District authorities after taking into consideration the guidelines of the Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW), Government of India. The district authorities would also identify buffer zones outside containment zones wherein restrictions as considered necessary, may be put in place.
The movement of individuals for all the non-essential activities shall remain prohibited between 9.00 pm to 5.00 am, as per the Centre’s guidelines and district authorities have been directed to issue prohibitory orders u/s 144 of Cr.PC and ensure strict compliance.
As per the directives of the Chief Minister, effective June 1, shops in main bazars will be open between 7 a.m. and 7 p.m., and liquor vends can remain open from 8 a.m. to 8 p.m. The DCs have been authorised to exercise their discretion in staggering the timings to avoid crowding, in main bazars, market complexes and rehri markets. Subject to compliance with SOPs to be issued by the Health Department, barber shops, hair-cut salons, beauty parlours and Spas are also allowed to open up from tomorrow.
The Chief Minister, however, made it clear that strict compliance would have to be ensured to all SOPs, as well as health and safety protocols, including wearing of masks and social distancing. Though no restrictions are in place on movement within city or districts, the Chief Minister urged people to avoid non-essential travel, and said the State Department of Health will issue a separate SOP in this regard.
E-commerce is now permitted in Punjab for all goods, including non-essential, as per the latest guidelines issued on the directives of the Chief Minister late on Sunday evening. Sports complexes and stadia can also open without spectators as per the SOPs of the Health Department.
As far as inter-state travel buses will ply with the consent of other states, as per SOPs to be issued by the Transport Department. The Transport Department will also issue SOPs for intra-State movement of buses. Inter-state movement of essential goods will not be restricted.
There are no restrictions on either inter-state or intra-state movement of passenger vehicles such as taxis, cabs, stage carriers, tempo-travellers and cars, but self-generated e-pass would need to be downloaded from COVA app. Bicycles, rickshaws and auto-rickshaws will be allowed subject to compliance of the SOP as issued by the Transport Department, Punjab.
For inter-state movement of trains and domestic flights, the inward passengers would have to follow the SOPs of the Health Department and would be required to either download Cova-app and get self-generated ‘e-pass’ or declare their particulars at the railway station. The passengers would also be home quarantined for 14 days.
All categories of industries, construction activities are allowed to operate, without any restriction, in both rural and urban areas, along with agricultural, horticultural, animal husbandry, veterinary services. No separate permission would be required by the industries and other establishments to resume their operations.
As far as offices are concerned, Central Government and Private Offices will be open as per required strength, with timings to be adjusted to work in small teams if required. For Punjab government offices, the Head of the Office will ensure that there is adequate space for maintaining social-distancing norms. If the space is inadequate, the employees will be required to attend office by rotation. District authorities may, however, in order to avoid crowding and congestion, stagger timings of various offices without curtailing the office hours. All employees, be it government offices, private offices and other work places, would be allowed to move without any requirement of pass during the permitted hours i.e. 5.00 am to 9.00 pm, except the mandatory self-generated e-pass for inter-district and inter-state travel .
The activities that continue to be prohibited in the state in this phase, from June 1 to June 30, as per the Centre’s guidelines, are Cinema halls, gymnasiums, swimming pools, entertainment parks, theatres, bars, auditoriums, assembly halls and similar places.
Social/ political/ sports/ entertainment/ academic/ cultural/ religious functions and other large congregations are not allowed. There is also complete prohibition on spitting in public places, consumption of liquor, pan, gutka, tobacco etc. in public places, though there is no restriction on their sale.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-31 17:09:592020-05-31 17:10:05CM ASKS HEALTH DEPT TO FORMULATE DETAILED GUIDELINES TO OPEN HOTELS, MALLS, PLACES OF WORSHIP FROM JUNE 8
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-04 11:07:492020-03-04 16:59:21News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
आज भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक बैठक कर प्रेस को विज्ञप्ति देख कर ट्राइसिटी के राज्य प्रभारी श्री नवीन व श्री प्रेम अहूजा, श्री आर आर पासी तथा श्री तेजपाल राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाने पर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हैं। योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान की भूमि हरियाणा को सरकार संपूर्ण विश्व में अग्रणीय बनाने के लिए काम कररही है। जिस तरह हरियाणा सरकार ऋषि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है उसी तरह हम भी हरियाणा को योगमय बनाना चाहते हैं। पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज ऋषि संस्कृति के संवाहक हैं और वर्षों से इस दिशा में पहले से ही प्रयास कर रहे हैं। हम योग की शिक्षा, योग केप्रैक्टिस एवं योग के प्रमाणीकरण में हरियाणा को विश्व का आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं। हम हरियाणा में योग परिषद के गठन का अभिनंदन करते हैं।
यह योग परिषद छत्तीसगढ़ के अनुरूप बनाई गई है, वहां इसे कैबिनेट का दर्जा दिया गया था। हमें पूरा विश्वास है हरियाणा सरकार भी इसे अपनी पूरी शक्ति प्रदान करेगी ताकि योग के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा सके। यदि सरकार वास्तव में हरियाणा को योग का टूरिज्म बनाने के साथ-साथ ऋषि संस्कृति का एक आदर्श राज्य बनाना चाहती है और योग ऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों के रोग मुक्त, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को पूरा करना चाहती है तो हम पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता हरियाणा में योग परिषद के माध्यम से योग क्रांति का पूर्ण समर्थन और सहयोग करेंगे। गौ, गंगा और गायत्री की रक्षा एवं संवर्धन के कार्य को डॉ. जयदीप आर्य जी बहुत पहले से ही कर रहे हैं। करनाल हरियाणा के रहने वाले डॉ जयदीप आर्य स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय महाशय रामशरण आर्य जी के पौत्र हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ लेखक, वक्ता, शोधार्थी तथा पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी के रूप में उनके पास संगठनात्मक कुशल प्रबंधन तथा प्रशासन में लगभग 15 वर्ष का अनुभव है। डॉ. जयदीप आर्य को राजस्थान सरकार द्वारा योग के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार तथा हरियाणा की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. जयदीप आर्य जी आयुष मंत्रालय द्वारा गठित अंतर मंत्रालय समिति के सदस्य भी हैं जिसने देश में योग दिवस के कामन योग प्रोटोकॉल का गठन किया है। योग पर शोध से जुड़े उनके दो रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जनरल में भी प्रकाशित हो चुके हैं। पूरे हरियाणा में पतंजलि योग समिति के पास अनेक योग विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं जो पूरी कर्मठता से पिछले 10 से 25 वर्षों तक योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और यह सभी साथी एक साथ मिलकर के पूरे हरियाणा में योग क्रांति का सूत्रपात करते हुए हरियाणा सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति में बड़े सहभागी हो सकते हैं।
Watch This Video Till End….
पंचकूला जिले में कई साधक योग व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से पूरे लगभग ट्राइसिटी चंडीगढ़ व हरियाणा को योगमय बनाने का प्रयास में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य लोग जो योग में स्नातकोत्तर डिग्री होने के साथ-साथ संगठन के स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों को सक्रियता से पूरे जिले में आगे बढ़ा रहे हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-04 11:21:412019-07-04 11:21:44डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाया।