Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*वृद्धाश्रम में मासिक नियमित दौरे शुरू किए जाएंगे – मुख्य न्यायाधीश*

*वृद्ध व्यक्तियों के साथ गौरव पूर्ण समय किया व्यतीत* 

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्टूबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने वृद्ध व्यक्तियों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए सेक्टर 15, पंचकूला के रेड क्रॉस सोसाइटी में वृद्धाश्रम का दौरा किया। 

यह कार्यक्रम डीएलएसए द्वारा वृद्ध समुदाय को समर्थन और उत्थान के लिए चल रहे प्रयासों के तहत आयोजित किया गया। 

एक गर्मजोशी भरे और हर्षोल्लासपूर्ण समारोह में श्री घनघस ने वृद्ध व्यक्तियों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया और हल्के-फुल्के पल साझा किए। कानूनी सहायता अधिवक्ता मनबीर राठी, आशीष गुप्ता, अमन दत्त शर्मा, सुमिता वालिया, सुनीता वर्मा, नायब सिंह, सरला चहल और स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज बरवाला के विधि छात्र और प्रिंसिपल रिचा भी त्यौहार के उत्साह में शामिल हुए। 

उन्होंने युवा विधि छात्रों और विधि विशेषज्ञों की उपस्थिति में अंतर-पीढ़ीगत बंधन को बढ़ावा देने और वृद्ध व्यक्तियों का समर्थन करने के लिए समुदाय की प्रतिबद्धता को उजागर किया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक दिवाली उत्सव शामिल रहा और यह बुजुर्गों के लिए कानूनी पेशेवरों के साथ बातचीत करने का सुनहरा पल था, जिससे समावेश की भावना को बढ़ावा मिला और उन्हें समुदाय की देखभाल की याद दिलाई गई। 

उन्होंने कहा कि डीएलएसए पंचकूला ने सभी नागरिकों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस बात पर बल दिया कि कानूनी सहायता और सामुदायिक समर्थन तक पहुंच इस मिशन का केंद्र बनी हुई है। इस हार्दिक कार्यक्रम ने न केवल बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, बल्कि सम्मान, देखभाल और सहानुभूति के मूल्यों को भी मजबूत किया, जो एक दयालु समाज की नींव रखते हैं।

 श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि वृद्धाश्रम में 22 बुजुर्ग व्यक्ति हैं। इनमें 12 पुरुष सदस्य और 10 महिलाएं हैं। श्री घनघस ने बुजुर्गों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी, पंचकूला की सचिव सुश्री सविता अग्रवाल भी मौजूद थीं। घनघस ने बताया कि अब से वृद्धाश्रम में मासिक नियमित दौरे शुरू किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला महोत्सव में भाग लेने के लिए 5 नवंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है-उपायुक्त

21 व 22 नवंबर को महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा

महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर  होगा आधारित-डाॅ गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर  उपायुक्त डाॅ यश गर्ग की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में युवा महोत्सव को लेकर आईटीआई की प्रधानाचार्या  के साथ बैठक हुई। बैठक में युवा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। श्री गर्ग ने महोत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि 21 और 22 नवंबर 2024 को जिला महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा। श्री गर्ग ने बताया कि महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर  आधारित होगा।  

आईटीआई पंचकूला की प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्व्य अधिकारी गीता आर सिंह ने बताया कि साइंस मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की तैयारी हेतु तकनीकी सहायक/ मार्गदर्शन हेतु  जिले में मंटोर भारत भूषण लेक्चर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्टर 26 पॉलिटेक्निक, दूरभाष नंबर 9466171589 एवं कोमंटोर, सुनील अरोड़ा लेक्चरर केमिस्ट्री सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12 ए पंचकूला, दूरभाष नंबर 9416323860 को नामित किया गया है।

उन्होने बताया कि साइंस मेले में प्रदर्शित किए जाने वाला इनोवेशन नया होना चाहिए जो पहले से किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत  ना हो। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों भाग ले सकते हैं जिसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत( एकल) लोकगीत (ग्रुप) ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी ग्रुप फोक डांस , (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग इत्यादि इवेंट रखे गए हैं।
उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 है जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए  फॉर्म जमा करवा सकते हैं। श्री सुखबीर सिंह मोरनी ब्लॉक जेवाईसीओ दूरभाष नंबर 7988284441, श्री शिवचरण गौतम जेवाईसीओ बरवाला ब्लॉक , दूरभाष नंबर 9467935622, श्री संदीप सियान जेवाईसीओ रायपुरानी  ब्लॉक दूरभाष नंबर 9813466619, श्री राधेश्याम  जेवाईसीओ पिंजौर ब्लॉक दूरभाष नंबर  9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

इस अवसर  पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका  एट बिटना के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, शिवचरण जेवाईसीओ, सैनिक परिवार भवन के वर्ग अनुदेशक इंचार्ज एवं जेवाईसीओ, सुखबीर सिंह, नेहरू युवा केंद्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, सुमन रानी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से मिलती है सफलता- डीजीपी

आयुर्वेद को जन-जन तक पहंुचाने हेतू टीम रूप में करें कार्य

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर  – पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि चिकित्सक टीम के रूप में कार्य कर आयुर्वेद को जन जन तक पहंुचाए ताकि इस आयुर्वेद संस्थान की देश दुनिया में पहचान बनें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से जीवन में सदैव सफलता मिलती है।  

पुलिस महानिदेशक 9वें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान धनवंतरी के जन्म दिवस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि इस दिन को आयुर्वेद के रूप मंे अपनाया गया। उन्होंने सभी नागरिकों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी।

श्री कपूर ने कहा कि नेशनल आयुर्वेद संस्थान का यह पहला वार्षिक समारोह है। इसके लिए चिकित्सक भी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह संस्थान जयपुर एक्सटेशन के रूप में कार्य कर रहा है, लेकिन जल्द ही बड़ा रूप लेगा और हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को आयुर्वेद का भरपूर लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपनी क्षमता अनुसार कार्य करते हैं और सोसायटी में बड़ा योगदान देते है। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी पे बैक टू सोसायटी के लिए भी प्रेरित करते है। इस प्रकार आयुर्वेद वर्तमान मेें बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। इसलिए हमें आयुर्वेद की ओर चलना चाहिए।

आयुर्वेद को जीवन में अपनाएं है बहुत कारगर

इस सेमिनार में डीन एनआईए प्रो. गुलाब पमनानी, आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डा. प्रवीन गुप्ता, प्रो. एनआईपीईआर प्रो. डा. संजय जांचक, डीन इन्चार्ज प्रो. सतीश गन्र्धव, डीएमएस डा. गौरव गर्ग, प्रो. प्रहलाद रघु, डा. पूजा सहित कई चिकित्सकों ने आयुर्वेद की ओर चले और जीवन में अपनाएं विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।  

सम्मेलन में डीजीपी शत्रुजीत ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने हेतू प्रचार प्रसार के लिए किए गए कार्यो एवं सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा एक वर्ष पर आधारित कार्यो की प्रजेंटेशन के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एमसी पंचकूला में आई 7 शिकायतों में से छह का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा सात समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही छह समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित 7 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित छह शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में चंडीगढ़ निवासी दीपक अरोड़ा ने बताया कि उसकी सकेतड़ी में दुकान है। उसके पास उसकी दुकान का यूआईडी नंबर नहीं है। टीम ने मौके पर ही दुकान का यूआईडी नंबर उपलब्ध करवाकर शिकायत का निपटान किया।

उन्हांने बताया कि मानव कॉलोनी निवासी कुलविन्द्र कुमार ने शिकायत में बताया कि 2024-2025 का जो प्रॉपर्टी टैक्स उसने जमा करवाया था वो किसी दूसरे कुलविन्द्र सिंह के नाम जमा कर दिया गया। उसके नाम अब भी टैक्स बकाया है। दस्तावेजों को जांचने के बाद दूसरे कुलविन्द्र के नाम से भरे गए टैक्स को ठीक करते हुए शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया।

कमीश्नर ने बताया कि जसवन्तगढ़ निवासी फीका राम की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर व नाम गलत दर्ज की शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया। सेक्टर-21 निवासी हरीश शर्मा की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामीत्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके का समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर- डीडीपीओ श्री राजन सिंगला ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

गत दिवस मंडियों में 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद और 4163 मीट्रिक टन का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 28 अक्तूबर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 4163 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 250 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 900 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 350 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1140 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 1900 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 773 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 77305 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 8400 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 42305 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 26600 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 55704 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 7900 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 27050 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 26600 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 15255 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 14402 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र एवं ईएनटी स्वास्थ्य शिविर

आयुर्वेद दिवस पर 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्टूबर – आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) एमडीसी, सेक्टर 4, पंचकूला के सामुदायिक हॉल में मैरी फार्मेसी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. प्रहलाद रघु ने किया।  उन्होंने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से नेत्र और ईएनटी (कर्ण, नासिका, कंठ) संबंधी जांच, दृष्टि परीक्षण, और प्रकृति परीक्षण पर केंद्रित रहा है। इसके साथ ही आयुर्वेद दिवस के  महत्व बारे भी बताया गया। इस शिविर में नेत्र और ईएनटी से संबंधित विविध जांच जैसे ऑप्थाल्मोस्कोपी, ओटोस्कोपी, और दृष्टि परीक्षण भी किए गए।

 शिविर में मैरी फार्मेसी द्वारा निःशुल्क आई ड्रॉप और दृष्टि सुधारने वाली औषधियां का वितरण भी किया गया। यह शिविर एनआईए पंचकूला की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने का एक उत्कृष्ट प्रयास रहा।

उन्होंने बताया कि  29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान  पंचकूला में एक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिससे संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को प्रसारित करने के लिए तत्पर हैं। ज्यादा से ज्यादा नागरिक भाग लेकर इस स्वास्थ्य सम्मेलन का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

संविधान भारत के लोगों की सामूहिक चेतना, हमारा अतीत, वर्तमान और भविष्य – पूर्व न्यायाधीश स्वतन्त्र कुमार

भारतीय संविधान नामक रचित पुस्तक का किया गया विमोचन

For Detailed

पंचकूला 28 अक्तूबर – संविधान भारत के लोगों की सामूहिक चेतना और कल अतीत है इसमें हमारा अतीत, वर्तमान और भविष्य है। यह हमारे स्व-व्यवस्था संघर्ष का लेखा-जोखा है। यह हमारी पिछली पीढ़ी की वीरता की गाथा है जिसने हमें स्वतंत्रता का सौभाग्य दिया।
यह विचार सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतन्त्र कुमार ने आईएएस एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आयोजित दी लेक्चर एवं इंटरेक्शन सेशन 75 इयर्स आॅफ दी कान्सटीच्यूशन आॅफ इंडिया, इम्पेक्ट आॅन पबिल्क पोलिसी एण्ड सिविल सर्विस’’ थीम के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर भारतीय संविधान नामक रचित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। आईएएस एसोसिएशन की ओर से आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने पूर्व न्यायाधीश स्वतन्त्र कुमार एवं फाउंडिग वीसी ओपी जिन्दल युनिवर्सिटी डा. सी राज कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया।  
एमडीसी जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, एसीएस श्री सुधीर राजपाल, एसीएस राजा शेखर वूंदरू, महानिदेशक विकास एवं पंचायत डीके बेहरा, विशेष सचिव प्रियंका सोनी, विशेष सचिव पंकज, अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता, पूर्व मुख्य सचिव धर्मबीर सिंह, डीडी आर्कियोलोजी एवं म्यूजियम बनानी भट्टाचार्य, डा. राजेश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

संविधान अन्याय और असमानताओं के खिलाफ हमारी आशा,
उत्पीड़न से मुक्ति और शोषण के खिलाफ है लड़ाता

पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि हमें संविधान की कहानी को सुनना ही नहीं बल्कि उससे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। संविधान सामाजिक अस्तित्व की वास्तविकता है जिसने स्वतंत्रता का अधिकार और सामाजिक जीवन का विचार दिया है। यह अन्याय और असमानताओं के खिलाफ हमारी आशा है। हमें असफलताओं से ऊपर उठाता है और उत्पीड़न से मुक्त और शोषण के खिलाफ लड़ाता है। संविधान का ज्ञान वर्तमान का सत्य है इसे हम कृतज्ञतापूर्वक, आशापूर्वक, प्रशंसापूर्वक महसूस नहीं करेंगे। संविधान  समतावाद का सत्य है यह वह है ज्ञान है जिसकी हमें तलाश है। यह वह प्रार्थना है जो हमारे सामने संभावनाओं का ब्रह्मांड केवल संविधान ही खोल सकता है। यह एक आध्यात्मिक गुरु है जो मानव उत्कर्ष की कला सीखाता है। इसलिए हम मानव समाज की अनंत संभावनाओं को प्राप्त करने के लिए संविधान में प्रदत्त विवेक को अवश्य अपनाएंगे।

https://propertyliquid.com

संविधान संग्रहालय की जा रही स्थापना

ओपी जिन्दल युनिवर्सिटी के फाउंडिग वीसी डा. सी राजकुमार ने प्रजेंटेंशन के माध्यम से संविधान संग्रहालय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत के संविधान को एक जीवंत प्राणमय और सतत प्रगतिशील दस्तावेज के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। अपने अंगीकरण के 75 साल बाद संविधान सभी भारतीयों को प्रेरित करता है जिसमें बुद्धिजीवी, विधि, व्यवसाय, इतिहासकार, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आम नागरिक शामिल है।
इस संग्रहालय के लिए हमारा दृष्टिकोण भारत के संविधान के निर्माण और निर्माता को प्रदर्शित करना है, जिसमें न केवल संविधान सभा के सदस्य शामिल हैं जिन्होंने हमें यह अमल दस्तावेज दिया बल्कि वे नागरिक भी शामिल हैं जिन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए उपाय मांगे वे कानून निर्माता जिन्होंने आवश्यक संशोधन की शुरुआत की और साथ ही ऐसे वकील और न्यायाधीश जिन्होंने ऐतिहासिक निर्णय दिए जो उन्हें आज के भारत के निर्माता बनाते हैं।

स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां, बलिदानों के गीत और राष्ट्र के उत्थान का कथाकार संग्र्रहालय

संविधान संग्रहालय और अधिकार एवं अकादमी स्वतंत्रता और अधिकारों की आकांशा को सजोने का स्थान है। यह एक राष्ट्र के स्व-निर्माण की यादों को एकत्र करता है। स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां, बलिदानों के गीत और राष्ट्र के उत्थान का कथाकार है।
संग्रहालय में संविधान निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की भरमार होगी। अनजान लोगों के लिए संविधान संग्रहालय समझने की बेहतरीन जगह होगी जिसमें दस्तावेजों के हर हिस्से से और उसके महत्व को समर्पित कई खंड होंगे। संग्रहालय में संविधान सभा के हर सदस्य की जोशीली बहस और विचार विमर्श के साथ दिखाया जाएगा, जिसने समय से पहले एक मजबूत पांडुलिपि को परिष्कृत और निर्मित किया है। कई प्रारूपो पाठक, दृश्य श्रव्य, अनुभव आत्मक के जरिए हम संविधान के विकास और इसके विभिन्न खंडों में आगंतुकों की रुचि जगाने की उम्मीद करते हैं। हम अपने लिए उपलब्ध अधिकारों और स्वतंत्रताओं पर अन्वेषण और विचार विमर्श को बढ़ावा देना चाहते हैं। संग्रहालय में प्रदर्शित कला जो मूल दस्तावेज का हिस्सा है, वह संविधान से प्रेरित रही। यह एक गतिशील संग्रह होगा जो संविधान के साथ-साथ बढ़ता रहेगा। इसमें सिर्फ 26 नवंबर 1949 से पहले की घटनाओं को दर्शाने वाले दस्तावेजों का संग्रह नहीं होगा।

पुरातात्विक संग्रह और विरासत को देगा बढावा तथा आएगी जनता के बीच समग्र जागरूकता- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों के ड्यूटी और कर्तव्य के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने जिमखाना क्लब में हेरीटेज काॅर्नर एवं प्रोटोकाॅल हैल्थ विंग का लोकार्पण किया। इसमें हरियाणा की विरासत के संबंधित मानचित्र, फोटो, और प्रतिकृतियंा, स्त्रोतों का एक संग्रह और विरासत से जोडने का बेहतर तरीका है। जो दर्शकों को विरासत के बारे में पूरी जानकारी देगा। इसका मुख्य ध्येय पुरातात्विक संग्रह और विरासत को बढावा देना तथा जनता के बीच समग्र जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना है जिससे हरियाणा के विरसत स्थलों की सुरक्षा में सहयोग देगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना जरूरी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट*

For Detailed

पंचकूला, 28 सतर्कता – जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब एंड सिंध बैंक अंचल कार्यालय द्वारा सेक्टर-05, में सतर्कता दिवस एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस ने किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री चमन लाल सिंघनार ने की। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस, पंचकूला ने सतर्कता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना बहुत जरूरी है। इसके अंतर्गत उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सतर्कता शपथ भी दिलाई तथा कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभानी होगी। 

क्षेत्रीय महाप्रबंधक चमन लाल ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक- श्री अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक सरदार करमजीत, सहायक महाप्रबंधक – रविन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक – लोकेश कुमार, श्रीमती आकांक्षा यादव कानूनी सहायता अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा पंजाब एवं सिंध बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*स्वास्थ्य की ओर कदम, आयुर्वेद के साथ चलें*

*वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के लिए सुखना झील पर वॉकथॉन आयोजित*        

*आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभर रहा*

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने “आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें” नामक एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। 

यह वॉकथॉन चंडीगढ़ की मनमोहक सुखना झील पर प्रातः 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार हिंगोनिया, आईएएस, विशेष सचिव, राजस्व विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रयासों की सराहना की और सभी को सकारात्मक और स्वास्थ्यवर्धक पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने (एनआईए) कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली में, जहाँ लगभग हर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे में आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभरता है, जो न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक है बल्कि उनका उपचार भी प्रदान करता है। संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और जन समुदाय के 250 से अधिक लोगों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस वॉकथॉन में भाग लेकर सफल बनाया। वॉकथॉन से पहले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई, जबकि वॉकथॉन के बाद उन्हें जलपान कराया गया।

9वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला में क्विज़ प्रतियोगिताएँ, स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com