Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जिला युवा महोत्सव 21-22 नवंबर को जैनेन्द्र स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा आयोजित

महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आवेदन की तारिख 15 नवम्बर की गई

For Detailed

पंचकूला, 11 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तर पर दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2024 आगामी 21 व 22 नवंबर को स्थानीय जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन प्रधानाचार्य आईटीआई पंचकूला तथा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में 15 नवंबर तक कर सकते हैं। पहले आवेदन 12 नवम्बर तक किए जाने थे, जिसे बढ़ाकर  अब 15 नवम्बर कर दिया गया है। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉॅर्म  https://itiharyana.gov.in/sites/default/files/2024-10/DYF%20Registration%20Form%202024.pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन संस्था द्वारा ऑनलाइन करवाया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

युवा महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए माई भारत की वेबसाइट https://mybharat.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर गेट स्टार्ट पर क्लिक करें इसके बाद यूथ और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करें। इवेंट को चुनें और अन्य जानकारी भरते हुए फार्म को सबमिट करें।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

एमसी कार्यालयों में आई 9 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 11 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा नौ समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में नौ शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-6 निवासी वतीना कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक को अपडेट करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 निवासी पुनीत चावला ने शिकायत में नाम, पता और अन्य जानकारियों को ठीक करने की अपील की। सुरेन्द्र कुमार ने फतेपुर में नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-17 निवासी जगमोहन ने अपने घर के सामेन खड़े पेड़ की कटिंग करवाने की अपील की। सोनू  ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने की गुहार लगाई और रामभवन यादव ने साफ-सफाई करवाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

कैप्टन रोहित कौशल का 29वां शहीदी दिवस सोमवार, 11 नवंबर, 2024 को जलौली पंचकुला में शहीद स्मारक पर मनाया जाएगा।

For Detailed

18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर; पंचकुला विधायक, मेयर और आईजी आईटीबीपी बीटीसी भानु के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी; शहीद कैप्टन रोहित कौशल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलौली के विद्यार्थी शहीद पर संस्मरण प्रस्तुत करेंगे

कैप्टन रोहित कौशल, सेना मेडल (वीरता) का 29वां शहीदी दिवस सोमवार, 11 नवंबर, 2024 को सुबह 11 बजे जलौली (पंचकूला-बरवाला हाईवे) में बने उनके स्मारक पर मनाया जाएगा। 18वीं पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन रोहित ने 11 नवंबर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवाद से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। 5 अगस्त, 1968 को अंबाला कैंट में पैदा हुए कैप्टन रोहित कौशल, वीना शर्मा और एसएस कौशल के इकलौते बेटे थे। कैप्टन रोहित ने हमेशा अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे रहे। 27 नवंबर 1995 को उनकी शादी होनी थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। 10-11 नवंबर, 1995 की भयावह रात को कैप्टन रोहित ने अपनी टुकड़ी के साथ आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा। डोडा जिले के गंदोह इलाके में हुई मुठभेड़ में उन्होंने साहसपूर्वक लड़ते हुए अपने सीने और गर्दन पर गोलियां खाईं। जब उनका बहुत खून बह रहा था, तब भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी और दम तोड़ने से पहले दो आतंकवादियों को घातक रूप से घायल कर दिया।
रोहित की पूरी शिक्षा चंडीगढ़ में हुई और उनमें अपनी मातृभूमि की सेवा करने की तीव्र इच्छा थी। वह एक मेधावी छात्र थे और अतिरिक्त पढ़ने के बहुत शौकीन थे, यहां तक कि जब वे पांचवीं कक्षा में थे तो उन्होंने अपनी खुद की लाइब्रेरी भी स्थापित की थी जिसमें सैकड़ों किताबें थीं। वह न सिर्फ पढ़ाई में अच्छे थे, बल्कि हरफनमौला भी थे। वह स्वयं गायन और चित्रकारी में बहुत अच्छे थे। उन्होंने इंजीनियरिंग का कोर्स छोड़ दिया और सीडीएस के माध्यम से सेना में शामिल हो गए। आईएमए, देहरादून में डेढ़ साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें 9 जून, 1990 को पैदल सेना में नियुक्त किया गया था। उन्हें 18-पंजाब बटालियन को आवंटित किया गया था और बाद में उन्हें 12-राष्ट्रीय राइफल्स में प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसे भारत सरकार द्वारा उग्रवाद से लड़ने के लिए लॉन्च किया गया था। वह जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के गंदोह इलाके में तैनात थे। वह अपने दोस्तों, सहकर्मियों और वरिष्ठों के बीच बहुत सामाजिक और लोकप्रिय थे।
रोहित अपनी मां से कहता था, ”मम्मा, मुझे शादी करने के लिए मत कहो। हम ‘फौजी’ अपनी इकाइयों से जुड़े हुए हैं। इस शानदार, हालांकि दुखद मौत की खबर उनके परिवार तक 11 नवंबर, 1995 की सुबह पहुंची। उनकी मां, जो भगवान कृष्ण की भक्त हैं, महीने की 27 तारीख को अपने बेटे की शादी के लिए कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन के लिए रवाना हो गई थीं। बेटे का शव लेने के लिए उन्हें अंबाला से वापस लाना पड़ा। हालांकि रोहित के परिवार के सदस्य पूरी तरह से टूट गए, हैरान और स्तब्ध थे, फिर भी उन्होंने उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया, यह महसूस करते हुए कि उन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए, एक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और इस तरह गौरव और अमरता प्राप्त की है। उन्होंने “जय हिंद” बोलते हुए उनका स्वागत किया और उनके रास्ते को फूलों से सजाया। जब तक उनका शरीर परिवार के पास रहा, श्मशान घाट तक उनकी यात्रा से पहले, रोने-पीटने के बीच लगातार ‘महामंत्र’ का जाप होता रहा। चंडीगढ़ में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
भारत सरकार ने उनके वीरतापूर्ण कार्य, नेतृत्व के उत्कृष्ट उदाहरण, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने में साहस और समर्पण के सम्मान में उन्हें मरणोपरांत वीरता पुरस्कार – सेना पदक से सम्मानित किया। हरियाणा सरकार और शहीद के परिवार ने संयुक्त रूप से कैप्टन रोहित के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति को अमर बनाने के लिए एक स्मारक बनाया है। हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्री महाबीर प्रसाद ने 1997 में शहीद के पैतृक गांव जलौली (पंचकूला) में बने स्मारक का अनावरण किया था। राज्य सरकार ने शहीद के नाम पर राजकीय वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जलौली का नाम रखा है। सेक्टर 12 में जिला सैनिक भवन पंचकुला की ओर जाने वाली एक सड़क का नाम भी शहीद के नाम पर रखा गया है। नगर निगम पंचकुला ने जलौली में स्थित सामुदायिक केंद्र और एक सार्वजनिक पार्क को शहीद को समर्पित किया है। रोहित चंडीगढ़ में चंडीगढ़ शहीद स्मारक (सेक्टर 3), डीएवी कॉलेज शहीद गैलरी (सेक्टर 10) और शहीद स्तंभ टेरेस गार्डन (सेक्टर 33) में भी रहते हैं।
हर साल, पंचकुला-बरवाला रोड पर जालौली में राजमार्ग पर स्थित कैप्टन कौशल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदी दिवस मनाया जाता है। रक्षा अधिकारियों, कर्मचारियों और दिग्गजों सहित समाज के सभी क्षेत्रों के लोग पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। शहीद कैप्टन रोहित कौशल ट्रस्ट के संरक्षक विनोद वशिष्ठ ने कहा, इस शहीदी दिवस पर भारतीय सेना की 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया जाएगा. पुष्पांजलि अर्पित करने वाले समारोह का नेतृत्व चंद्र मोहन – पंचकुला विधायक, कुलभूषण गोयल – पंचकुला एमसी मेयर और एपीएस निंबाडिया – आईजी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) प्रशिक्षण केंद्र, भानु द्वारा किया जाएगा। शहीद कैप्टन रोहित कौशल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलौली के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा शहीद पर संस्मरण प्रस्तुत किया जाएगा। पंचकुला जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, जिला सैनिक बोर्ड, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों के अलावा, स्थानीय पार्षद भी उपस्थित रहेंगे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

*लोक अदालत में 13 लाख रुपए की समझौता राशि दिलवाई – सीजेएम*

तीन बैंचों में 50 लंबित मामले रखे गए और 10 का किया निपटारा*

For Detailed

पंचकूला, 09 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 50 पुराने मामलों के लिए एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

यह विशेष लोक अदालत कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य सुलभ और कुशल न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए 50 पुराने लंबित मामलों के समाधान में तेजी लाना था।

श्री घनघस ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वेद प्रकाश सिरोही की स्वीकृति से पंचकूला के जिला न्यायालयों में दो बेंचों का गठन किया गया। पहली बेंच की अध्यक्षता श्री पी.के. लाल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) द्वारा की गई, जबकि दूसरी बेंच की अध्यक्षता सुश्री ज्योति संधू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमआईसी), पंचकूला ने की।

 इसके अतिरिक्त, कालका में सब-डिवीजन कोर्ट में एक तीसरी बेंच का गठन किया गया और इसकी अध्यक्षता श्री उपेंद्र सिंह, एसडीजेएम, कालका ने की। यह विशेष लोक अदालत पुराने मामलों की पेंडेंसी को कम करने और समय पर न्याय देने के प्रयासों का हिस्सा थी। इसने एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र प्रदान किया जो न्यायपालिका और वादियों दोनों के लिए समय और संसाधनों की बचत हुई। इस पहल ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के उद्देश्यों के साथ कानूनी सेवाओं को जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला, जो कानूनी अधिकारों और सेवाओं के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।

 विशेष लोक अदालत के आयोजन ने एक अधिक कुशल न्यायिक प्रणाली को बढ़ावा देने में न्यायपालिका और कानूनी सेवा प्राधिकरणों के बीच सहयोग को किया।

 श्री घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 50 मामले रखे गए और 10 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया और 13 लाख रुपये समझौता राशि दिलवाई गई। 

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

*भारतीय संस्कारों के प्रदर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ*

For Detailed

युवा पीढ़ी व कलाकारों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज में भारतीय संस्कारों को प्रदर्शित करना मुख्य ध्येय – कमिश्नर राजन दत्त

पंचकूला 9 नवंबर – सेक्टर 21 स्कूल प्रांगण में *दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला* प्रारंभ हुई। इसमें विभिन्न प्रदेशों जैसे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, व अपने ट्राई सिटी से आए प्रतिष्ठित एवं उभरते हुए कलाकार अपनी चित्रकला के माध्यम से *भारतीय संस्कृति के विषयों* पर सर्जनात्मक चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा व विचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजन दत्त कमिश्नर, इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज ने किया। उन्होंने कार्यशाला के माध्यम से किये जा रहे संस्कार भारती के अद्भुत प्रयासों का व मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि *”हमें युवा पीढ़ी व कलाकारों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज में अपने भारतीय संस्कारों को प्रदर्शित करना तथा अपने भारतीय संस्कारों पर गर्व करना चाहिए। हमें भारतीय कलाकृतियां व धरोहर जैसे एलोरा, भीमबेटका, इत्यादि का भ्रमण भी करना चाहिए।”

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुमार शर्मा एमिनेंट आर्टिस्ट ने संस्कार भारती द्वारा, आने वाले पीढ़ी के लिए किए जा रहे अथक सांस्कृतिक प्रयासों की विशेष सराहना की।

कार्यशाला के दौरान प्रदेश के विभिन्न चित्रकारों से क्षेत्र के विभिन्न बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा के बारे मे कलाकारों से सीधे तौर पर बातचीत की व सीखने का अवसर भी मिला।

सभी चित्रकार संगीतमयी वातावरण में अपने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विचारों को रंगों के माध्यम से चित्रित करते नजर आए।

समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा *राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन* देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है।

 इसी दिशा में यह कार्यक्रम *चित्रकला विद्या* के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यशाला 10 नवंबर रविवार सायं 5:00 बजे तक रहेगी। कलाकारों से मिलने व उनकी चित्रकारी देखने के लिए किसी भी समय आ सकते हैं।

कलाएं हमारी संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास की सुंदरतम संवाहक हैं। आज के इस कार्यक्रम में इसके दर्शन भी हुए हैं। हम सब अपनी भारतीय संस्कृति को अपने अंदर जीवित रखें, यही कामना है। 

यह कार्यशाला संस्कार भारती, पंचकूला इकाई द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व स्काईवर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

दर्शकों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जम कर सराहना की।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जीवन में प्रेरणा, सीख और मनोरंजन का स्रोत बनती हैं किताबें-अनिल विज  

पुस्तकें हमारे सपनों को पंख देती हैं। 

हमें भोगवादी प्रवृत्ति को छोड़ना होगा। प्रकृति हितैषी खेती ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत-पी के दास 

अच्छा इंसान कभी भी अपनी धरती के साथ नाइंसाफी नहीं करेगा- डा. अलाउद्दीन

पंचकूला,9 नवम्बर – 

For Detailed

विद्युत विभाग विभिन्न विभागों एच एस वी पी, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, पर्यावरण विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभा, जिला प्रशासन पंचकूला, शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग जैसे विभागों के साथ आपसी समन्वय में इन्द्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकूला में तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है।  

 इस पुस्तक मेले के मंच पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहयोग से विमर्श में मुख्य वक्ता ‘‘प्रकृति खेती समय की मांग ’’ विषय पर विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर किताबों की महत्ता पर सुकरात के विचारों का उल्लेख करते हुए डा अलाउद्दीन ने कहा कि ‘‘ सुकरात ने कहा था जिस घर में किताबें नहीं वो घर मुर्दाघर के समान हैं।’’ उन्होंने कहा कि यदि हमें अच्छी बातें करनी है, जीवन में मिठास भरना है तो हमें किताब पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के दौर में किताबों की महत्ता कम नहीं हो सकती, इंटरनेट का सर्वर डाऊन हो सकता है पर शेल्फ में पड़े किताबों का नहीं। उन्होंने कहा कि किताब मनुष्य को अच्छा इंसान बनाता है और अच्छा इंसान कभी भी अपनी धरती के साथ नाइंसाफी नहीं करेगा।  

 इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए सिया चेयरमैन पी के दास ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का गहरा सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी भोगवादी प्रवृत्ति को छोड़ना होगा। प्रकृति हितैषी खेती ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो प्रकृति खेती का विकल्प चुनना होगा। 

 विमर्श में अपने विचार व्यक्त करते हुए ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाईल से ज्यादा जुड़ी हुई हंै जिससे वो किताबों से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मोबाईल समय की जरूरत है परन्तु मोबाईल ही सारी ज्ञान का स्रोत नहीं है। 

संचालन करते हुए संस्कृतिकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती के समय में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि मीडिया को भी कृषि की महत्ता को ज्यादा से ज्यादा रेखांकित करना होगा ताकि आम जन कृषि सम्बन्धी सम्स्याओं से रूबरू हो सके। 

इस अवसर पर श्री पी के दास, सिया चेयरमैन के द्वारा महानिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री राजनारायण कौशिक को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

 ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने भेजा अपना शुभकामना संदेश

पुस्तक मेले में अनिल विज, ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री हरियाणा सरकार ने अपने संदेश में कहा कि किताब मनुष्य को सबसे सच्ची दोस्त। पुस्तकें हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और पुस्तकें ज्ञान की सच्ची मित्र होती हैं। ये हमारे जीवन में प्रेरणा, सीख और मनोरंजन का स्रोत बनती हैं। पुस्तकें हमारे सपनों को पंख देती हैं। 

सायंकालीन सत्र में अनीस आज़मी के निर्देशन में गालिब के खतों की प्रस्तुति 

सायंकालीन सत्र में इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फे्रंन्स हाॅल में अनीस आज़मी, द्वारा गालिब के खतों की प्रस्तुति की गयी। इस सत्र में रेशमा फारूकी ने गालिब के खतों का परिचय दिया गया। 

कल होगा पुस्तक मेले का समापन 

10 नवम्बर को पंचकूला पुस्तक मेले का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर पुस्तक मेले के संयोजक सभी विभाग पुस्तक मेले में भागीदारी निभाने वाले सभी सांस्कृतिक, प्रतिभागियों, कलाकारों को पुस्तक मेले का सम्मानित किया जायेगा। समापन समारोह में नगर निगम पंचकूला के सहयोग से ‘स्वच्छ पंचकूला-सुन्दर पंचकूला’ विषय पर विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन होगा।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरेडा ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 11 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी पंचकूला श्रीमती अपराजिता ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर 2024 है।

 अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ट उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है । इसके अलावा इनोवेशन / नई प्रौद्योगिकियां / अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस योजना के दिशा-निर्देशों की एक प्रति हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला कार्यालय में संपर्क करे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विद्यार्थी दिखाएंगे हुनर, हरियाणवी गीतों और डांस की होगी प्रस्तुतियां

नगराधीश ने युवा महोत्सव की तैयारियों के लिए अधिकारियों की लगाई जिम्मेदारियां

‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ थीम पर 21-22 को जैनेन्द्रा स्कूल के ऑडिटोरियम में मनेगा युवा महोत्सव

For Detailed

पंचकूला, 8 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नगराधीश विश्वनाथ ने आज लघु सचिवालय परिसर में युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

नगराधीश ने बताया कि 21 और 22 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में किया जाएगा। युवा महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगी। इसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत (एकल), लोकगीत (ग्रुप), भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, ग्रुप फोक डांस, (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।
 उन्होंने सभी कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयुवर्ग में शामिल होने वाले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हिस्सा दिलवाने के निर्देश दिए, जो पहले किसी भी वर्ग में पुरस्कृत ना हो। एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स को भी कार्यक्रम में लाया जाए।

विश्वनाथ ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए सभी संस्थानों के प्रतिनिधि अपने विद्यार्थियों का 12 नवम्बर तक माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों के बैंक खातों की जानकारी अवश्य भरें ताकि विजेता विद्यार्थियों को उनके पुरस्कार की राशि सीधे उनके खातों में दी जा सके। उन्होंने रोडवेज विभाग को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को संस्थान से कार्यक्रम स्थल तक लाने व छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए। नगर निगम को शौचालय, बिजली को पावर सप्लाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पीने के पानी, फायर ब्रिगेड, एंबूलेंस सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियां को ऑनलाइन पंजीकरण करें

उन्होने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 है, जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए आवेदन किया जा सकता हैं। मोरनी ब्लॉक के जेवाईसीओ सुखबीर सिंह दूरभाष नंबर 7988284441, बरवाला ब्लॉक के जेवाईसीओ शिवचरण गौतम दूरभाष नंबर 9467935622, रायपुरानी ब्लॉक के जेवाईसीओ संदीप सियान दूरभाष नंबर 9813466619, पिंजौर ब्लॉक के जेवाईसीओ राधेश्याम दूरभाष नंबर  9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, राजकीय कॉलेज सेक्टर-1 पिं्रसिपल देवेन्द्र सिवाच, राजकीय कॉलेज कालका प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक, आईटीआई पंचकूला पिं्रसिपल गीता आर सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह, डब्ल्यूसीडी पीओ रायपुर रानी रेखा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के रचनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में 9 नवम्बर को उर्जा मंत्री अनिल विज होंगे मुख्यातिथि

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पीके दास ने बताया कि पंचकूला सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रहे तृतीय पंचकूला पुस्तकम मेला में 9 नवम्बर को रचनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हरियाणा के उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला का आयोजन 4 नवम्बर से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रहा है। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन  मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया था। इस वर्ष मेला “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ के संकल्प को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।

श्री पीके दास ने कहा कि इस पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भागीदारी होने जा रही है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं की एक लाख से अधिक शीर्षक की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

मेले का आयोजन ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग, एचएसवीपी, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल से किया जा रहा है। यह मेला विभिन्न विभागों का सामूहिक प्रयास है और इसका उद्देश्य समाज के सभी आयु वर्गों को ज्ञान और संस्कृति से जोड़ना है।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

समाधान शिविर में 2 समस्याए हुई प्राप्त- श्री सिंगला

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 8 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 2  समस्याएं प्राप्त हुई, दोनो संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजी गई।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com