Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 2 नवम्बर– उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 05 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी । इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।


मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी

एक भारत श्रेष्ठ भारत का वाहक बनेंगी किताबें
इन्द्र धनुष आडिटोरियम परिसर में तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला 4 से 10 नवम्बर ज्ञान की रोशनी से रोशन होता हरियाणा।
8 से अधिक विभाग का संयुक्त प्रयास है ये पुस्तक मेला: पी के दास
इतिहास साहित्य और कला का संगम होगा तृतीय पंचकूला मेला।
किताबें बुला रही है चलो इन्द्र धनुष नारे के साथ लगेगा पंचकूला पुस्तक मेला।

पंचकूला 02 नवम्बर, 2024

For Detailed


माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए ऊर्जा संस्कृति समिति की पहल पर ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग एवं एच एस वी पी, के सानिधय में अक्षय ऊर्जा विभाग पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल पर हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा के 100 से अधिक प्रकाशको की किताबों की दुनिया पंचकूला के नागरिक समाज के लिए प्रदर्शित की जा रही है। हरियाणा एवं ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पी के दास ने पुस्तक मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किताबें श्रेष्ठ समाज की रचना का आधार है। आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समाज के सभी आयु समूह के लिए किताबों को जीवन का हिस्सा बनाना आज़ादी के रंग किताबों के संग की अवधारणा को साकार करने जैसा है। उन्होने कहा कि हरियाणा दिवस एवं दीपावली जैसे उत्सवों के अवसर पर मेले में प्रतिदिन विमर्श कार्यशाला और रंगमंच के माध्यम से समाज को चिन्तनशील बनाने के लिए कई आयोजन किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस 7 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी सोमवार को सुबह 10:00 बजे करेगे। ऊर्जा संरक्षण, प्रकृति रक्षा का संस्कार, साईबर युग में किताबें, सडक सुरक्षा जीवन रक्षा, महिला सशक्तिकरण में साहित्य की भूमिका जैसे विषयो के माध्यम से प्रतिदिन युवाओं से संवाद होगा। बाल मंडप पवेलियन में चित्रकला पुस्तक प्रश्नोत्तरी, समूह गीत, नृत्य, रागनी, कवि गोष्टी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आर्ट एजुकेशन में प्रसिद्ध चित्रकार विशेष हिस्सेदारी निभा रहे है। पंचकूला पुस्तक मेले में हरियाणा की क्रिएटिव ब्यूरोक्रेसी की कृतियों के साथ प्रकृति रक्षा में किताबें विशेष रूप से प्रदर्शनी है। मेले में लेखक से मिलिए साहित्य चौपाल फिल्म प्रदर्शन विशेष आकर्षण के केन्द्र रहेगे। भारत की साहित्य अकादमी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के साथ हरियाणा की साहित्य अकादमी, ग्रन्थ अकादमी, पंजाबी अकादमी, संस्कृति अकादमी, उर्दू अकादमी विशेष गतिविधियों के आयोजन के साथ अपने.अपने स्टाल के माध्यम से पुस्तक प्रदर्शनी में विशेष हिस्सेदारी निभा रहे है। इतिहास एवं संस्कृति अकादमी की तरफ से इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी विषय पर युवाओं के लिए रचनात्मक शिविर आयोजित किया जा रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट एवं एनसीईआरटी द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए युवा लेखन एवं बाल लेखन शिविर का आयोजन हरियाणा के लिए विशेष उपहार जैसा है। मेले में देश भर से हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं उर्दू के विभिन्न प्रकाशकों की एक लाख से अधिक शीर्षक की किताबें पंचकूला की धरा पर महकेंगी। मेंले में प्रतिदिन उपस्थित समाज से संवाद के लिए प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे है। आज की तैयारी बैठक में समीक्षा हेतु एचपीजीसीएल, एचवीपीएनएल, डीएचबीवीएनएल, यूएचबीवीएनएल, संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, शहरी एवं स्थानीय विकास विभाग एवं एचएसवीपी के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन की प्रतिबद्धता दोहराई।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला वासियों को हरियाणा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं -यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 01 नवंबर –


उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज शुक्रवार को 59वें हरियाणा जन्म दिवस के मौके पर जिला वासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।

उपायुक्त ने कहा कि आज के ही दिन 01नवंबर 1966 को हरियाणा भारत का 17वां राज्य बना था। आज हरियाणा की पूरे देश में नहीं बल्कि विश्व में अलग पहचान है। भारतीय संस्कृति के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा और हरियाणा को तकनीकी के साथ शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर में अपार प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के चहुमुखी इंफ्रास्ट्रक्चर की देश के अन्य प्रांतों के अलावा विदेशों में भी चर्चाएं होती है। हरियाणा को खेलो के रूप में अहम पहचान है। हरियाणा की प्रगति और विकसित हरियाणा बनाने में अपने भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। हरियाणा के चहुमुखी विकास में अपना योगदान अवश्य दें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता – कार्तिकेय

सरदार पटेल राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर  यूनिटी’ आयोजित

For Detailed

पंचकूला 31 अक्तूबर – राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कहा कि सरदार पटेल को राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है। लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता थे जिन्होंने 562 छोटी बड़ी रियासतों को एक करने का कार्य किया।

सांसद ने कहा कि देश की एकता के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

सांसद सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि हम उस महापुरुष को नमन कर रहे हैं, जिसने आधुनिक भारत के निर्माण में एक अमूल्य योगदान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की सराहनीय पहल की है। यह भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ता का उत्सव भी है। रन फॉर  यूनिटी’ के आयोजन से युवा पीढ़ी उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अहम अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने उस समय भारत की एकता के बीज बोए, जब देश स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आंतरिक रूप से बंटा हुआ था। उनका जीवन संघर्षों और सिद्धांतों का उदाहरण है, जिनमें उन्होंने भारतीय समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

श्री कार्तिकेय ने कहा कि स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी। इसके चलते ही उन्हें ‘‘लौह पुरुष’’ की उपाधि दी गई। सरदार पटेल ने सभी रियासतों के राजाओं को यह समझाने में सफलता पाई कि एकता ही भारत की शक्ति है। अगर वे यह कार्य न करते, तो आज का भारत एक बिखरी हुई रियासतों का समूह होता।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व में अद्भुत संगठन क्षमता और जनसेवा का भाव था। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनकी इस भावना को अपने जीवन में उतारेंगे और जनता की सेवा में अपना योगदान देंगे।

सांसद ने कहा कि सरदार पटेल के जन्म दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों का पालन करेंगे। उनके विचारों और उनके द्वारा स्थापित एकता के सिद्धांत को अपनाएंगे।

समारोह में सत्यनिष्ठा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ली जा रही है जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प कर रहे है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, ओमप्रकाश देवी नगर, बनतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, रंजीता मेहता श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, तरुण भंडारी, संजय आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, चिराग मेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*जिला के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने सभी जिला के नागरिकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्वि लेकर आए। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पंचकूला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाश उत्सव लोगोें के जीवन में नई रोशनी उमंग लाए और उनका जीवन दीपों की तरह सदैव जगमग रहे। जिला के हर नागरिक नई उंचाईयों एवं बुलन्दियों को छूंए उनके परिवार में अमन, चैन के साथ आर्थिक खुशहाली आए। 

उपायुक्त ने लोगों को विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा की भी मुकाबरकवाद एवं बधाई दी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*लोहपुरूष की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित इस रन फाॅर यूनिटी में लोगों को सांसद राज्य सभा कार्तिकेय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी और रन फोर यूनिटी को झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।  

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि रन फाॅर यूनिटी में कई विभागों के 2000 से अधिक विद्यार्थी, कर्मचारी भाग लेंगे। ताऊ देवालाल खेल स्टेडियम में प्रातः 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिक राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। 

उन्होंने बताया कि नागरिक यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेंगे जिससे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। हर नागरिक अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से सकंल्प करेंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*एमसी पंचकूला में आई 6 शिकायतों में से चार का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा छह समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही चार समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में 5 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित चार शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। शिविर में सेक्टर-9 निवासी सोमनाथ ने गार्बेज चार्ज को वापस करने की शिकायत दी है। सेक्टर सात निवासी अशीष ने एनडीसी जारी करने की शिकायत दी है। सेक्टर-4 निवासी अनिल कुमार ने शिकायत में नई प्रॉपर्टी आईडी बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सुनीता रानी और सेक्टर-25 निवासी हरिओम भारद्वाज ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में नाम, एरिया और मोबाइल नंबर को ठीक करने की गुहार लगाई हैं। उन्होंने बताया कि कालका नगर परिषद में आई एक शिकायत के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी को भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*गत दिवस मंडियों में 3820 मीट्रिक टन धान की खरीद और 3517 मीट्रिक टन का हुआ उठान*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 29 अक्तूबर मंगलवार को 3820 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 3820 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 3517 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस पंचकूला अनाज मंडी में 780 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 820 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 2220 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 780 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 2220 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 820 मीट्रिक टन धान का उठान किया। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 81125 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 9180 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 43125 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 28820 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 59221 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 8680 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 27050 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 28820 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 16075 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। 

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 14589 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

दीवाली पर रात्रि आठ से दस बजे तक चलाएं ग्रीन पटाखे-डा. यश गर्ग

जिला में ग्रीन पटाखों को छोडक़र बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रहेगी रोक

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – जिलाधीश डा. यश गर्ग ने आगामी 31 जनवरी तक वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जिला में बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रोक लगा दी है। केवल दिवाली, गुरु पर्व और क्रिसमस के दिन सीमित समय में ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकते हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशो में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार अधिक मात्रा में पटाखे चलाने से वातावरण दूषित हो सकता है, जिससे श्वास व अन्य रोगियों को भारी तकलीफ होती है। सरकार के दिशा-निर्देश व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझाव पर अमल करते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पटाखों की बिक्री व उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जो कि आगामी 31 जनवरी, 2025 तक लागू रहेगा। 

इस दौरान दीवाली और गुरु पर्व के दिन रात को केवल आठ से दस बजे तक ही ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। इसी प्रकार क्रिसमस से एक दिन पहले रात को 11.55 से 12.30 बजे तक ये ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं।

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, विस्फोटक अधिनियम के तहत जारी किए आदेश में जिलाधीश ने कहा है कि जोर की आवाज करने वाले पटाखे तथा पटाखों की लड़ियां आदि के उत्पादन तथा बेचने पर रोक रहेगी। पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण इंडेक्स 2.5 से दस पॉइंट तक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वायु इंडेक्स पर निगरानी बनाए रखेंगे। पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय, अग्निशमन व पंचायत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजारों में अन्य पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

धनतेरस के पावन अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं।

पंचकूला, 29 अक्टूबर –

For Detailed

धनतेरस के पावन अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं।

धनतेरस के पावन अवसर पर News7world (न्यूज़ सेवन वर्ल्ड) टीम की तरफ से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद आपके जीवन को सुख, समृद्धि, और अच्छे स्वास्थ्य से भर दे।

https://propertyliquid.com