Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा समाधान शिविर का आयोजन – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनी 12 शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी के आदेशों पर जिला में दोबारा से समाधान शिविरों को शुरू किया गया है। अब पहले की तरह से ही प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वो समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आएं, ताकि उनका समाधान करवाया जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने सोमवार को जिला के 12 लोगों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज की शिकायतों में ज्यादातर परिवार पहचान पत्र से संबन्धित रही। इसके अलावा नगर निगम, माइनिंग विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग और बिजली निगम के संबन्धित शामिल रही।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस में सर्दी को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी विभागों के मुखिया स्वयं उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शिविर खत्म के बाद संबंधित विभाग दो बजे तक रिपोर्ट अपलोड करे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री  समाधान शिविरो को लेकर काफी गंभीर हैं। इसको लेकर जल्द ही अलग से सैल भी गठित किया जाएगा और शिकायतकर्ताओं से सीधे तौर पर सैल द्वारा संपर्क करके फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी गलत रिपोर्ट अपलोड ना करे। फीडबैक में रिस्पोंस गलत रहा तो ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में एक टीम का गठन करे। उन्हें समाधान शिविर संबंधी जानकारी की ट्रेनिंग दें। जो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का जवाब तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष खुद भी उन शिकायतों के जवाबों को देखें।

 समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता

पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त

जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

यूएचबीवीएन का उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 26 नवम्बर को सुनेगा उपभोक्ताओं की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला,  25 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 26 नवम्बर 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96 पहली मंजिल सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।        

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

महिलाओं के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर चलेगा जागरुकता अभियान

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं /लड़कियों के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जागरुकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के व्यक्ति और संगठन महिलाओं/लड़कियों के खिलाफ हिंसा और लिंग के आधार पर हिंसा के अन्य रुपों की रोकथाम व उन्मूलन का आह्वान करते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरुकता के लिए अलग-2 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जिला, ब्लॉक एंव ग्राम स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में शपथ समारोह, वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, सेमिनार, संध्या रैली आदि कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजेश जोगपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल

For Detailed

पंचकूला 24 नवंबर – भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर महासभा श्री गुरु रविदास सभा द्वारा 26 नवंबर, 2024 मंगलवार को श्री गुरु रविदास भवन, सेक्टर 15 में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

सभा के महासचिव जयबीर सिंह रंगा ने बताया कि समारोह में रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा राजेश जोगपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक, पर्यटन इंद्रजीत रंगा करेंगे।

संविधान दिवस पर भूतपूर्व जज रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल सुरेंद्र कुमार जाटव मुख्य वक्ता होंगे। पूर्व विधायक व समाजसेवी चौधरी लहरी सिंह व पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि संविधान दिवस पर सांय 5 बजे आयोजित समारोह में पंजाब के प्रसिद्ध प्रगति कला केंद्र, लांदड़ा, जालंधर के मिशनरी कलाकारों द्वारा कोरियोग्राफी व नाटक का मंचन मुख्य आकर्षण होगा। बच्चों व युवाओं के लिए समारोह विशेष रूप से मनोरंजक व प्रेरणा से भरपूर रहेगा।

कार्यक्रम उपरांत डिविजनल टाउन प्लानर एचएसआईडीसी श्रीमती प्रियंका कटारिया एवं परिवार की ओर से गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि समारोह में ज़्यादा से ज्यादा भाग लेकर संविधान के प्रति जागरूक और सचेत बने।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने किए पुरस्कार वितरित

राज्यपाल ने शाॅट लगाकर विजेता टीमों का किया उत्साहवर्धन

आपसी मेलजोल एवं गोल्फ खेल को मिलेगा बढावा

उद्योग, नौकरशाही, थिंकटेंक हस्तियों के 110 खिलाड़ियों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला 24 नवम्बर – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने गोल्फ कोर्स क्लब पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए।

राज्यपाल ने गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। इसमें उद्योग, नौकरशाही, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों सहित 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया। पंचकूला गोल्फ कोर्स की गौरवशाली विरासत की अद्वितीय गोल्फ प्रदर्शन के रूप में याद किया जाएगा और इन खेलों से आपसी मेलजोल के साथ गोल्फ खेलों को बढावा मिलेगा। चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार में योगेन्द्र शर्मा, डा. सुनील शर्मा, हरजोत सिंहं, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता में रनर अप भावमित टाईगर, कर्ण कक्कड, आईपीएस नोनिहाल सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, जस्टीस अरूण मोंगा रहे। महिला प्रतिभागियों में नीलम गर्ग, शगन जैन को ग्रोस प्राईज प्रदान किए गए। इसी प्रकार टीम इवेंट पुरस्कार में अंगद कोहली और कैप्टन गगनदीप सिंह वालिया, दिलमिक लाम्बा और अनुज महाजन, शिव कुमार गुप्ता एवं आईएएस कुन्दन तथा अंकुश गर्ग व अमित सैनी विजेता रहे।

राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, आॅलम्पियन चैम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी एमएस अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शुटिंग टीम अंकुश भारद्वाज सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*भव्य आयोजन होगा गीता जयंती समारोह*

*समारोह में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की होगी भागीदारी*

For Detailed

पंचकूला 23 नवम्बर –  अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए।  

उन्होंने जिला स्तरीय गीता जंयती तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का भ्रमण करवाया जाय। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का आयोजन होगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।

 गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल किया जाय ताकि पूरा जिला गीतामय नजर आए।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*26 नवम्बर को सेक्टर-1 के राजकीय कॉलेज में मनाया जाएगा जिला स्तरीय संविधान दिवस कार्यक्रम*

*उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस मनाने को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

For Detailed

पंचकूला, 23 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर सेक्टर-1 स्थित राजकीय कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज और सामाजिक आमजन की भागीदारी रहेगी। उपायुक्त ने कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस मनाने को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से संविधान दिवस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मोनिका गुप्ता ने संविधान दिवस के कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। जिला में एक कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों पर संस्थान स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाभर में होने वाले कार्यक्रम की फोटो को प्रशासन द्वारा वैबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायतों में भी संविधान दिवस के कार्यक्रम आयोजन करने की रूप-रेखा तैयार की जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में मोर्निंग सभा के दौरान संविधान दिवस पर शपथ दिलवाई जाए और स्कूली विद्यार्थियों को संविधान दिवस मनाने के पीछे के इतिहास को विस्तृत रूप से बताया जाए। इसके अलावा स्कूलों में संविधान दिवस को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियिगिताओं का आयोजन भी किया जाए और अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि जिला के सभी कॉलेजों में संविधान दिवस से एक दिन पहले 25 नवम्बर को संविधान दिवस को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि को शामिल किया जाए। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को 26 नवम्बर के दिन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए। 

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी मोरनी अंकुर सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

कालका/पंचकूला 23 नवम्बर – राजकीय महाविद्यालय कालका में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।  

कालका/पंचकूला 23 नवम्बर –

For Detailed

बैठक में कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए।

अभिभावक शिक्षक बैठक में कला संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार, वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल और विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर रामचंद के दिशा निर्देशन में किया गया।

 इसके अंतर्गत अभिभावकों को शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। अभिभावक शिक्षक बैठक कॉलेज प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में हुई।

 बैठक में छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन के बारे में चर्चा, महाविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रम और आगामी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी, भविष्य के शैक्षणिक लक्ष्य, माता-पिता से प्रतिक्रिया और सुझाव शामिल है। बैठक में अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे जिससे उनका कल का भविष्य सुनहरा बने।

 प्रस्तुत कार्यक्रम आइक्यूएसी आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र और सदस्य जसपाल टूर के मार्गदर्शन में किया गया।

 अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान महाविद्यालय का संपूर्ण वातावरण उत्साहपूर्ण रहा।

https://propertyliquid.com

:

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*Administrator UT Chandigarh Sh. Gulab Chand Kataria addresses MC Chandigarh house meeting*

For Detailed

*Chandigarh, November 23:-* Today, Sh. Gulab Chand Kataria, Governor Punjab and Administrator UT Chandigarh attended the Municipal Corporation Chandigarh House meeting to address various pressing issues of city beautiful.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar welcomed the chief guest Sh. Gulab Chand Kataria and briefed about the various areas of activities under  the ambit of MC Chandigarh including roads, gardens, sewerage, toilets and other areas.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, gave a brief presentation about last five years’ grant in aid received with time head wise break up; expenditure under capital head and revenue head respectively; annual operations and maintenance costs.

The MC Commissioner also said that the Corporation is working in the direction to increase revenues and curtail expenses. He also requested for positive intervention from the Chandigarh Administration to come out of the finanical burden. 

The Administrator took round of introduction of all the councillors, shared his public life experiences from his vast political career and said that once elected, the councillor belongs to the public at large. He said that the purpose of this visit is to listen to the issues of the MC house, understand them and help in finding solutions. 

The Administrator advised that working committees may be formed within the MC house regarding various important subjects in order to increase the efficiency of the house. The Administrator also suggested to rope in volunteering brilliant retired officials and experts to discuss such pertaining matters and utilise their expertise in finding solutions. Giving a holistic view, the Administrator said that to increase the potential of revenue generation in Chandigarh, we need to build world class education facilities,

Promote medical tourism, and organize Sports competitions regularly at national international levels. The Administrator also said thay third party audit may be carried out for all projects under MC.

 Administrator said that one of the most important revenue source is Property tax and therefore, Property valuation should be periodically. 

Tue Administrator laid emphasis on ring road proposal in order to decongest the traffic passing through the city. He assured all help in this regard to obtain funds from the Centre.

The Administrator assured all councillors that they are welcome to meet and discuss important issues, ideas and soultions in future also. He assured cooperation in all aspects for public welfare.

https://propertyliquid.com