Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिये प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना की गई है लागू

दिव्यांग छात्र पोस्ट मेट्रिक योजना में छात्रवृति के लिये 31 अक्तूबर 2024 तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिये छात्रवृति योजना-  प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ंतथा उच्च श्रेणी लागू की गई हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल पर शुरू कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ये छात्रवृति योजनायें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं पर लागू है तथा आवेदक के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिये। इसके अलावा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिये।

श्री गर्ग ने बताया कि प्री मैट्रिक योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाले छात्र व पोस्ट मैट्रिक में कक्षा 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों की उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उत्कृष्टता के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।

उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 तक कर दी गई है। पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 कर दी गई है। इन छात्रवृति योजनाओं के लिये आवेदक डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाईट www.depwd.gov.in     व  नेशनल स्कालरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in     पर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

14 स्कूलों के 250 बच्चों ने अलग-अलग प्रतिभा अनुसार अपनी प्रस्तुति दी

For Detailed

पंचकूला 15 अक्टूबर  – बाल दिवस 2024 के उपलक्ष पर जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, समूह व एकल नृत्य देशभक्ति गायन, एकल गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू चौधरी ने की।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में लगभग 14 स्कूलों के 250 बच्चों ने अलग-अलग प्रतिभा अनुसार अपनी प्रस्तुति दी।

 इस मौके पर  जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि बाल दिवस की सभी प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर  14 से 23 अक्टूबर 2024 तक करवाई जाएगी और इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता डिवीजन लेवल पर अपनी प्रस्तुति देंगे।  

श्री भगत सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों के सर्वांगीण विकास व अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है इस मौके पर सभी स्कूलों के अध्यापक /अध्यापिकाएं बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही पंचकूला में 15 अक्तूबर को की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्तूबर-       उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 15 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।                    
                इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एक प्रवक्कता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

धान फसल अवशेषो का प्रबंधन करने वाले किसानो को मिलेगें एक हजार रू0 प्रति एकड

स्कीम के लाभ के लिए 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्तूबर उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने  बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा पिछले वर्षो के भांति स्टेट प्लान फसल अवशेष प्रबंधन (SB-82) के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान फसल धान  अवशेषो को खेत में मिलाने या बेलर द्वारा गांठ बनाने वाले किसानो को प्रति एकड 1000/- रू0 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। श्री गर्ग ने कहा कि फसल धान अवशेषों को जलाने से पर्यावरण दूषित होता है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, गोपीराम सांगवान द्वारा स्कीम की जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों इस स्कीम हेतू विभागीय वैबसाईट agriharyana.gov.in पर 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों का मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त किसानों को बेलर द्वारा गांठ बनाने का प्रमाणपत्र भी देना होगा। किसान धान के खेत में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, हैरो, रोटावेटर, रिवर्सिबल एम0 बी0 प्लो एवं जीरो टिल सीड ड्रिल की मदद से फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाकर अथवा बेलर द्वारा गांठे बनवाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते है। किसानों फसल अवशेष प्रबंधन करते समय जी0पी0एस0 लोकेशन की फोटो भी लेनी होगी। प्रोत्सहान राशि के सत्यापन हेतूू ग्राम स्तरीय कमेटी के सत्यापन उपरान्त किसानों के खातो प्रोत्सहान राशि डी0बी0टी के माध्यम से दी जाएगी।


उन्होने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय से संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

For Detailed

पंचकूला: 13 अक्टूबर: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष रहे ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पंचकूला के लिए ऐतिहासिक पल होगा।। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाई है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 17 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचकूला पहुंच रहे हैं। इससे बड़ा हर्ष का विषय कोई नहीं हो सकता। एक उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल बन रहा है। पंचकूला के लोग सौभाग्यशाली हैं कि वर्ष 2014 में भी नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद पंचकूला के लोगों को मिला था और एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद पंचकूला को मिलने जा रहा है। दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 में यह कार्यक्रम होने जा रहा है। भव्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को एक नया अध्याय लिखा जाएगा, क्योंकि हरियाणा के इतिहास में जुड़ने जा रहा है, इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले हरियाणा में कभी भी तीसरी बार लगातार कोई सरकार नहीं आई, जो बहुमत लोगों ने दिया है, वह बहुत ऐतिहासिक है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरियाणा के विकास की नई शुरुआत होगी, जो विकास के कार्य रुके हुए हैं वह शुरू होंगे। नरेंद्र मोदी का ज्ञानचंद गुप्ता के प्रति स्नेह भी किसी से छुपा नहीं है। ज्ञानचंद गुप्ता नरेंद्र मोदी के विश्वास पात्रों में से एक हैं। पंचकूला नरेंद्र मोदी के लिए कोई नया नहीं है। जब नरेंद्र मोदी हरियाणा प्रभारी होते थे, तो वह पंचकूला में ही रहते थे। सेक्टर 17 में एक मकान में लंबे समय तक वह रहे और पंचकूला वह काफी घूम चुके हैं । सेक्टर 5 में जहां शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है, उस स्थान पर पुराने लोगों ने कई बार नरेंद्र मोदी को मनोहर लाल के साथ घूमते देखा है।पंचकूला को नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलता रहा है‌। कुछ वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी द्वारा पंचकूला के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर और ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब के लिए विकास हेतु विशेष पैकेज भी दिया गया था।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

करियर ओरिएंटेशन विषय पर व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

कालका/ पंचकुला 12 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा करियर ओरिएंटेशन विषय पर बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस और पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती अर्पणा ग्रोवर और सुधीर ग्रोवर रहे। इस व्याख्यान में विद्यार्थियों को एमसीए कोर्स में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों को एनआईएम सीइटी, सीयूइटी- पीजी, एमएएचसीइटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया गया। टॉप एनआईटिस,आईआईटीस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को सभी एनआईटीस, आईआईटीस और विश्वविद्यालय की शुल्क संरचना और सीटों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई।

श्री सुधीर ग्रोवर ने विद्यार्थियों को वैदिक गणित से अवगत कराया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रस्तुत कार्यक्रम कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह, डॉक्टर नीरू कंबोज, प्रोफेसर सोनिया और डॉक्टर शबनम अरोड़ा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

जिला की तीन मंडियों में हुई 24000 टन धान की खरीद हुई – सुमिता मिश्रा

For Detailed

पंचकूला 12 अक्टूबर – अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमित मिश्रा ने आज जिला की पंचकूला मंडी का दौरा कर खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक जिला की विभिन्न मंडियों में 24000 धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक 32500 टन की आवक हो चुकी है। इसमें से 5500 टन धान की उठान सुनिश्चित की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष के दौरान 93 हजार टन धान की खरीद हुई थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वह उठान के कार्य में तेजी लाई जाय और जल्दी से जल्दी उठान का कार्य पूरा करें ताकि मंडियों में किसी तरह की दिक्कत ना आए। इसके अलावा मंडी में बारदाने आदि की कोई कमी नहीं रहने चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला की तीन मंडियों में पंचकूला, बरवाला और रायपुर रानी में धान की खरीद की जा रही है। अब तक किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। इसके अलावा जिला में 35 राइस मील हैं।

उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया एमएसपी पर पूरी की जा रही है तथा सही समय पर किसानों को उनके फसल का मूल्य भी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा धान की खरीद के बाद 72 घंटे के अंदर निर्धारित मूल्य किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने मंडी में अधातियों और एजेंसियों के पदाधिकारियों से भी बातचीत की और उनकी समक्ष आने वाली दिक्कतों के बारे भी जानकारी लेकर अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। किसानों के लिए पर्याप्त पानी, भोजन आदि सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर उनके साथ उपायुक्त डा.यश गर्ग, संयुक्त सचिव बी बी कौशिक, डी डी एस सी नीतीश सिंगला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

सिख फाॅर जस्टिस संगठन पर बैन 5 साल आगे बढ़ाया,

केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

पंचकूला, 11 अक्टूबर

For Detailed


केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस पर लगे प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने जारी अपनी अधिसूचना में कहा है कि सिख फॉर जस्टिस उन गतिविधियों में लिप्त है, जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह संगठन पंजाब और अन्य जगहों पर राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है।

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि देश की अखंडता और संप्रभुता पर अघात करने की वजह से इस संगठन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यह संगठन अलग खालिस्तानी राष्ट्र बनाने की दिशा में सक्रिय हो चुका है। यह संगठन लगातार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*MCC Celebrates Zero Waste “Swachh Kanjak Pooja,” Building Community Spirit and Commitment to Sustainability*

*Mayor Serves Prasad to Over 500 Children at Shahpur Colony*

For Detailed

*Chandigarh, October 11:-* To celebrate tradition and instill the value of cleanliness (swachhata) within the community, the Municipal Corporation of Chandigarh organized a zero waste “Swachh Kanjak Pooja” that marked the completion of Navratras with the Kanya Pooja ritual on Maha Navami at Shahpur Colony near 38 West, Chandigarh.

Mayor Sh. Kuldeep Kumar, along with MC councillor Sh. Damanpreet Singh and other officials from MCC, served prasad to over 500 children during the “Swachh Kanjak Pooja.” 

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, “This initiative not only honors our rich cultural traditions but also teaches the importance of cleanliness and sustainability to our children. It is vital for the future of our community.”

He further emphasized that by making small changes in our daily lives—such as properly segregating waste and adopting a zero waste lifestyle—we can contribute to a greener city and improve our ranking in the upcoming Swachh Survekshan 2024.

Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, added, “The success of the Swachh Kanjak Pooja demonstrates MCC’s commitment to creating a cleaner and more responsible society. Together, we can lead by example and inspire others to adopt eco-friendly practices.”

The “Swachh Kanjak Pooja” was organized following all zero waste parameters, emphasizing sustainable practices, including cloth tents and steel utensils sourced from Bartan Bhandar, a women’s self-help group under the DAY-NULM initiative, as well as twin bins available on the premises.

Additionally, the women’s self-help group played a key role by preparing the food for the Swachh Kanjak Pooja, highlighting the importance of community involvement.

This initiative not only celebrates cultural traditions but also emphasizes the importance of environmental responsibility among the younger generation.

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

अश्विन मेले में माता के दरबार में 10 अक्टूबर को 22 लाख 31 हजार 750 रुपये चढ़ावा आया

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में पूजा अर्चना कर रहे है। वीरवार को लगभग 36 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रों में वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 10 अक्टूबर को 22 लाख 31 हजार 750 रुपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 28 हजार 296 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 97 हजार 354 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 6 हजार 100 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 40 नग जिनका वजन 526.35 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 43 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 131.3 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 83 सिल्वर के नग चढ़ाए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में 10 अक्टूबर को 36 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे है।

https://propertyliquid.com