Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भा.ति.सी.पु.बल की महिला एवं पुरूष मुक्केबाजों ने अमेरिका में फहराया तिरंगा,

पंचकूला 19 जुलाई।

For Detailed


दिनांक 30.06.25 से 05.07.25 तक अलबामा बर्मिंघम (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित 21 वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में भा.ति.सी.पु.बल की मुक्केबाज टीम के विजय -60 कि.ग्रा-स्वर्ण, निश्चय-70 कि.ग्रा स्वर्ण, दर्शना-54 कि.ग्रा स्वर्ण मोनिका-81 कि. ग्रा स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश एवं अपने बल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में विश्व के कुल 71 पुलिस संगठनों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड (AIPSCB) के 10 महिला एवं 11 पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतिभाग करके 19 स्वर्ण, एवं 2 सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 23.05.25 से 26.06.25 तक स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया नेशनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (रोहतक) में लगाया गया था जिसकी जिम्मेदारी भा.ति.सी.पु.बल के कोच श्री जोगेन्दर सौन सहायक सेनानी को मिली धं।

इस शुभ अवसर पर श्री रामसुरेश, द्वितीय कमान के नेतृत्व में 50वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल मुख्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पदक जीतने वाले सभी मुक्केबाजों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही द्वितीय कमान महोदय द्वारा सभी मुक्केबाजों को पदक जीतने पर बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही है। हम ऐसे सभी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे ताकि वे और भी अच्छा प्रदर्शन करके देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा सकें।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर की गई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा आज अकादमी भवन में अकादमी के निदेशक श्री हरपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी ने की। इस मौके पर उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा तथा  अकादमी के सदस्य सचिव श्री मंजीत सिंह ने भी बैठक में शिरकत की।

अकादमी निदेशक ने बताया कि बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए इसी वर्ष नवंबर माह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई, जिसमें हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों आदि से बुद्धिजीवियों और विद्वानों का पंजीकरण किया जाएगा। सम्मेलन का विषय पंजाबी भाषा, साहित्य, संस्कृति और इतिहास होगा। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी इस पंजाबी सम्मेलन का आयोजन करके आने वाले समय के लिए एक मील का पत्थर स्थापित करेगी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि शीघ्र ही एक राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा तथा पहली बैठक में शब्द-बूँद पत्रिका में पंजाबी उप-भाषाओं पुआधी, सरायकी आदि की रचनाओं के प्रकाशन के संबंध में हुई सहमति के अनुसार, पाठकों को शब्द-बूँद में नोट देकर पंजाबी उप-भाषाओं में लेख, कविताएँ और कहानियाँ आदि भेजने को कहा गया, ताकि इन भाषाओं का भी प्रचार-प्रसार हो सके। शब्द-बूँद पत्रिका के सदस्यों की संख्या में और वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएँगे।
हरियाणा में पंजाबी भाषा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरे हरियाणा राज्य को 7 जोन में विभाजित किया जाएगा, तथा जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर समितियाँ बनाई जाएँगी। प्रत्येक जोन में एक प्रभारी और एक संयोजक नियुक्त किया जाएगा। इन समितियों का मुख्य उद्देश्य हर घर में बच्चों, बुजुर्गों को पंजाबी भाषा में साक्षर बनाना है जो स्कूल और कॉलेजों तक नहीं पहुँच सकते। ताकि वे कम से कम अखबार वगैरह पढ़ सकें और अपने नाम वगैरह पर हस्ताक्षर भी कर सकें।

इस अवसर पर बैठक में अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. रतन सिंह ढिल्लों, डॉ. सुदर्शन गासो, डॉ. साहिब सिंह अर्शी, प्रिं0 बृज भूषण शर्मा, डॉ. चरणजीत कौर और श्री लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सीईटी को लेकर जिला प्रशासन तैयार

परीक्षार्थियों को नहीं  आने दी जाएगी कोई समस्या- डीसी मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला 18 जुलाई- आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी  को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला में 26 और 27 जुलाई को परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के अभ्यर्थी यमुनानगर में परीक्षा देने के लिए जाएंगे, उनके आने-जाने के लिए रोडवेज की पर्याप्त बसों का प्रबंध किया गया है। इस संबंध में समय सारणी बनाकर अभ्यर्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी कि कब कंहा से बसें पड़कर अपने परीक्षा केंद्र स्थल तक जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।  है यह हेल्प डेस्क परीक्षा के दिनों में पूरी तरह से सक्रिय रहेगा ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना आए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा दोनों दिन दो-दो  शिफटों में होगी। उन्होने बताया कि सीईटी के लिए जिले में कुल  45 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थी  परीक्षा देने पहुचंेगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

अलग अलग विभागों की लगाई गई डयूटियां

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों की अलग अलग डयूटी लगाई।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आजादी का पर्व हर वर्ष की भंांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी में सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें।

 उन्होने कहा कि देश ने आजादी बहुत ही बलिदानों के उपरांत पाई है। असंख्य वीरों के बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ हैै। कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ होगी। कार्यक्रम में पीटी शो, योग आदि कार्यक्रमों की प्रर्दशनी के अलावा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हांेगी।  कार्यक्रम के दौरान वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृठ कार्य करने वालों को भी पुरूस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पीडब्लयूडी मंत्री ने तीन दिवसीय 19वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया विधिवत उद्घाटन

हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मैडल लाकर दुनिया में जमाई धाक

पंचकूला के बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिल रहा है बड़ा प्लेटफार्म-रणबीर गंगवा

श्री गंगवा ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की

युवाओं की शक्ति के सदुपयोग के लिए खेल सबसे सशक्त माध्यम -ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई- लोक निमार्ण विभाग एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मैडल लाकर प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।

 श्री गंगवा ने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन  पंचकूला द्वारा आज 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 19वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में विधिवत उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया।

इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

श्री गंगवा ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 19 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रेरणा और मार्गदर्शन में चल रही यह सोसायटी पंचकूला के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द गुप्ता के बेटे स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित किया जा रहा है। श्री अश्विनी गुप्ता नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से  श्री ज्ञानचन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस सोसाईटी के माध्यम से 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट जिला व राष्ट्रीय स्तर पर करवाकर खेलों को बढावा देने के लिए और खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने  खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे श्रेष्ठ है। हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मैडल लाकर दुनिया में जमाई धाक।

उन्होंने कहा कि स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी गरीब व जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। उन्होने कहा कि समय समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन यह सोसाईटी करती है।

उन्होनंे कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से न केवल हम मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते है तथा खेलों से हम न केवल अपने आप को बल्कि राष्ट्र को भी ख्याति प्रदान कराने मे अहमं भूमिका निभा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाएं।  
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा कुल मैडलों में से एक तिहाई मैडल जीते जाते है। आज खिलाडियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने पर 6 करोड़ रुपये, सिल्वर के लिये 4 करोड़ और कास्य पदक के लिये 2.50 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप  व योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 11 साल से 70 साल के खिलाड़ी भाग लें रहे है। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 230 खिलाड़ियों की एंट्री आई है। इन खिलाडियों में सीनीयर सिटीजन भी जोश के साथ बैडमिंटन खेलकर जौहर दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट में 170 खिलाडी भाग लेंगे व टूर्नामेंट में  लड़के व लड़कियों और वरिष्ठ नागरिकों के सिंगल व डबल मुकाबले खेले जायेंगे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज नशाखोरी की समस्या हमारे समाज के सामने उभरती हुई बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, वहीं इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति को सही दिशा में लगाने का खेल सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है। पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने अपनी स्थापना के समय से ही इस मंत्र को अपनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि तीन दिवसीय बच्चों के इस जिला स्तर के टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे।

इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, बीजेपी के पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, सोसाईटी के पैटर्न विनोद मितल, एमसी हरेंद्र मलिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, सीनीयर उप प्रधान महेश गर्ग, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, महासचिव श्री एन. डी शर्मा, ट्रस्टी रूचि गुप्ता व पार्थ गुप्ता, कोच सुनीता शर्मा सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा

लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें अधिकारी- मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई- नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की और  शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंंिसंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव को रि ओपन हुई शिकायतों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि  समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाता है।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 60 दिन से ज्यादा और रि- ओपन हुई शिकायतों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित  समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होने कहा कि समाधान शिविर आमजन को राहत देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जाते हंै, इसलिए अधिकारी गंभीरता से काम करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी जिला के लोगों की समस्याएं

कोताही की कोई गुंजाईश नही, प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 17 जुलाई-     उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर जिला के लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

उन्होंने समाधान शिविर में आज परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल, पेंशन व आर्थिक सहायता से संबंधित जिला के लोगों की 18 शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारी को उनका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सुधा गुप्ता निवासी सकेतडी की फैमिली आई डी में नाम ठीक करवाने की शिकायत पर डीएम क्रिड को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उपायुक्त ने विजय कुमार निवासी सुल्तानपुर की लिंक रोड पर वर्षा जल की निकासी हेतु पाईप डलवाने की मंाग पर संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर सोमवार व गुरूवार दो दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नवोदय विद्यालय के होनहार बच्चों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

पंचकूला गौशाला ट्रस्ट प्रांगण में हुआ कार्यक्रम आयोजित

ट्रस्ट की तरफ से स्कूल के लिए दिए गए 300 पंखे

For Detailed

पंचकूला, 17 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि स्कूली जीवन से ही अपने लक्ष्य निर्धारित करके चलेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को मनसा देवी कांप्लैक्स स्थित गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से नवोदय विद्यालय के टोपर बच्चों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही थी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नवोदय विद्यालय के बच्चे खूब पढ लिखकर आगे बढें और अच्छे पदों पर अपनी सेवाएं दें, इसके लिए खूब मेहनत करें। उन्होने कहा कि कठिनाईयों से पार पाते हुए अपने लक्ष्य को  प्राप्त करने के लिए जी तोड मेहनत करनी अति आवश्यक है।

https://propertyliquid.com
उन्होने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि –
जब दिल में ठान लिया
मंजिल को अपना मान लिया
तब आसान क्या और मुश्किल क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 53 टोपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, नगराधीश विश्वनाथ, संस्था के महासचिव नरेश मित्तल, नवोदय विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता सहित शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

जिला स्तरीय टास्क फोर्स (खनन) की बैठक की डीसी ने की अध्यक्षता
माइंिनंग जोन में बाउंड्री पीलर लगाने के निर्देश
ई-रवाना पर लगाई जाएगी प्रत्येक नाके पर स्टैंप

For Detailed

पंचकूला, 17 जुलाई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सभी माईनिंग जोन में बाउंड्री पीलर तत्काल लगाए जाएं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर डयूटी से नदारद मिलने वाले कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स(माईनिंग) की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहीं।

नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

उपायुक्त ने टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जून माह की गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान पंचकूला और कालका के एसडीएम द्वारा गत माह के दौरान नाकों पर मिली अव्यवस्था के बारे में बताए जाने पर  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अवैध खनन मंे संलिप्तता मानते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक शिफट में नाकों पर तैनात कर्मचारी विभागीय व्हटसैप ग्रुप में गुगल लोकेशन सहित फोटो डालना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई मोबाईल टीमें सप्ताह में कम से कम चार बार रैंडमली नाकों की चैंकिंग करें और अपनी रिपोर्ट व्हटसैप ग्रुप में शेयर करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रत्येक नाके पर खनन से जुडे वाहनों की सख्ती से जांच की जाए और ई-रवाना पर विभागीय स्टैंप लगाने के बाद ही वाहन को नाके से आगे निकलने दें। उन्होने कहा कि ऐसा करने से ई-रवाना को दोबारा इस्तेमाल करने से रोकने में मदद मिलेगी।

माइंिनंग जोन में लगाएं बाउंड्री पीलर

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक माईनिंग जोन में बाउंड्री पीलर लगे होने चाहिए। यदि किसी जोन में बाउंड्री पीलर नही लगे हैं तो वंहा पर जल्द से जल्द बाउंड्री पीलर लगाए जाएं। साथ ही उन्होने खनन अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

नाकों पर हो उचित व्यवस्था
 उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नाकों पर प्र्याप्त बेरिकेंडिंग करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि नाकों पर छतरी, कुर्सी आदि की भी व्यवस्था करवाई जाए ताकि धूप या बारिश के समय पर कर्मचारियों को डयूटी करने में कोई समस्या न आए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी, खनन अधिकारी गुरजीत सिहं, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी                      

For Detailed

पंचकूला , 16 जुलाई-      भारतीय रैड  क्रॉस  समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव  महेश जोशी  ने  सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 15 से 18  जुलाई  2025 तक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला  पंचकूला में आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या  रिफ्रेशर  प्रशिक्षण शिविर का  शुभारम्भ किया ।

      महेश जोशी ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  पुष्प अर्पित किए  l

 उन्होंने  बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा  18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए  हुआ l जिससे उद्योगों मे  काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा l  सेंट  जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है l यह लोगों  के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती l उन्होंने सभी प्रतिभगियों से कहा कि आप समाज मे फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग देकर   मानव कल्याण के लिए जो कार्य कर रहे है । इस अवसर पर उन्होंने सबसे  धर्मशाला के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया ।

       उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या  का ज्ञान प्राप्त करके  अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करें ताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें l
 शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि कैप व शाल देकर स्वागत किया ।  उन्होंने मुख्य का स्वागत करते हुए उन्होंने कैंप  में कराई जाने वाली   सभी गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि  प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण  मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी  तथा डॉक्टर  मरीनाली कला  द्वारा  प्रदान किया जाएगा  l उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के 20   जिलों  से 9  ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी सहित  55  प्रतिभागी भाग ले रहे है ।  रमेश चौधरी राज्य पर्यवेक्षक द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया गया ।
 कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच का सफल संचालन अंजू शर्मा  प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कैथल द्वारा किया गया l
 इस अवसर  हरियाणा  राज्य मुख्यालय से प्रचार अधिकारी , विजय कुमार  राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्री रमेश चौधरी,  सहायक श्री चंद्र मोहन व राज्य मास्टर ट्रेनर चन्द्रपाल मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com