Posts

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

For Detailed

 The cancer survivor, unfit for a conventional pacemaker, underwent the scarless Micra VR2 implant through the thigh and was discharged safely within 24 hours.

Panchkula, September 20, 2025: Paras Health Panchkula has successfully implanted the world’s smallest and latest generation pacemaker, Micra VR2, in an 81-year-old male cancer survivor with multiple health complications. The rare, high-risk procedure was performed on September 4, 2025, and the patient was safely discharged within 24 hours, marking a major milestone in advanced cardiac care in the region.

The patient, Mr. C. Singh[TW1] , had a complex medical history. A survivor of neck cancer with multiple radiation therapies, he had extensive chest scarring, vocal cord paralysis, and depended on a feeding tube for nutrition. His frail condition was further complicated by repeated infections and frequent episodes of unconsciousness. Investigations revealed complete heart block, a life-threatening condition requiring urgent intervention.

However, due to his age, frailty, and scarred chest, a conventional pacemaker was not an option. Explaining the decision, the treating cardiologist Dr. Naveen Aggarwal, Director, Cardiology – Interventional said, “This was a highly challenging case. Given the patient’s history, a traditional pacemaker carried significant risks. The Micra VR2 provided a safe and effective alternative. It leaves no scar, avoids infection-prone chest pockets, and ensures faster recovery. The patient has not experienced any further episodes of unconsciousness since the implant.”

Highlighting the achievement, Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health Panchkula, said, “This successful case demonstrates our ability to manage some of the most complex and high-risk patients. With innovations like Micra VR2, we are setting new benchmarks in cardiac care.”

The Micra VR2 pacemaker represents the next generation of leadless cardiac pacing technology. Unlike conventional systems, it eliminates the need for leads and chest incisions, reducing infection risks and improving patient comfort. Its updated delivery system offers up to a 66% reduction in catheter tip pressure and a 28.5% lower predicted risk of perforation, while preserving the simplicity of the implant procedure.

Since the implantation, Mr. Singh has regained stability and is living without recurrence of fainting episodes. The case reinforces Paras Health Panchkula’s position as a leading centre for advanced cardiac interventions in North India, combining cutting-edge technology with patient-first care.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला ने माननीय हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पंचकूला में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

For Detailed

पंचकुला , 20 सितंबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने माननीय हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के मार्गदर्शन में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पंचकूला में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला कर्मचारियों को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और अधिनियम के तहत उपलब्ध निवारण तंत्रों के बारे में जागरूक करना था।

इस पहल का पर्यवेक्षण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, डीएलएसए, पंचकूला सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने किया, जिन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसे जागरूकता अभियान सुरक्षित और समावेशी कार्यस्थल बनाने के लिए आवश्यक हैं जहाँ महिला कर्मचारी उत्पीड़न या भेदभाव के डर के बिना प्रभावी ढंग से योगदान दे सकें।
सुश्री आकांक्षा यादव, पैनल एडवोकेट, डीएलएसए पंचकूला, संसाधन व्यक्ति थीं। उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों को 2013 के अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया, जो कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम और निवारण के लिए एक वैधानिक तंत्र स्थापित करता है। प्रतिभागियों को 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रत्येक कार्यस्थल में आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के गठन और कार्यप्रणाली, उसकी शक्तियों और शिकायत दर्ज करने और उसका समाधान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

अपने संबोधन के दौरान, सुश्री यादव ने लैंगिक-संवेदनशील कार्यस्थल संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे प्रत्येक संगठन की सभी कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और समानता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न की परिभाषाओं के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें यौन प्रकृति का अवांछित शारीरिक, मौखिक या गैर-मौखिक आचरण शामिल है, और इस तरह के कदाचार को रोकने में नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया। उन्होंने प्रतिभागियों को महिला कर्मचारियों के सुरक्षा और निवारण प्राप्त करने के अधिकारों, शिकायतों की जांच और निपटान की समय-सीमा और नियोक्ताओं द्वारा अनुपालन न करने पर दंड के बारे में भी जानकारी दी। स्टाफ सदस्यों को इस तथ्य के प्रति संवेदनशील बनाया गया कि यह अधिनियम न केवल एक शिकायत निवारण तंत्र प्रदान करता है, बल्कि महिलाओं के पेशेवर विकास के लिए एक सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में बीईएल पंचकूला की महिला कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिन्होंने संसाधन व्यक्ति के साथ बातचीत की और कार्यस्थल आचरण, रिपोर्टिंग तंत्र और शिकायतों की गोपनीयता के बारे में प्रश्न पूछे। सत्र की संवादात्मक प्रकृति ने प्रतिभागियों के बीच आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी हिचकिचाहट के निवारण मंचों से संपर्क करने का विश्वास बनाने में मदद की।

डीएलएसए पंचकूला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने दोहराया कि जागरूकता ही रोकथाम की कुंजी है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि संगठनों को 2013 के अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए और महिला कर्मचारियों को अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि डीएलएसए पंचकूला सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने और महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए जिले भर के विभिन्न सरकारी विभागों, संस्थानों और निजी संगठनों में ऐसे संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 22 सितंबर को पंचकूला में राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में होंगे मुख्यअतिथि*

*उपायुक्त ने समारोह के आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा*

*समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज सैक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम पहुँचकर 22 सिंतबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर कालका के एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश जागृति और अग्रवाल सभा पंचकूला के कनविनर श्री अमित जिंदल भी उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन हरियाणा सरकार की संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होने कहा कि समारोह स्थल और आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि समारोह के दिन इंद्रधनुष आडिटोरियम में एक मैगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में जिलावासी रक्तदान जैसे पूण्य कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान देंगे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

*25 सितम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप का शुभारंभ -उपायुक्त*

*योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रूपये महीना*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार , सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातिया एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंतोदय (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए माताओं, बहनों और बेटियों के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सिंतबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप का शुभारम्भ करेंगे।

उन्होने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय 100000 रूपये प्रति वर्ष तक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीडित महिला, दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसिंत महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ ले रही है वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।

उन्होने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/ निराश्रित महिला के लिए वित्तिय सहायता, दिव्यांग पैशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तिय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ित महिला/लड़की को वित्तिय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तिय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

उन्होंने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनैक्शन नंबर , HKRN रजिस्ट्रेशन नंबर, महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं।

उन्होने अपील करते हुए कहा कि पात्र महिलाएँ सभी आवश्यक दस्तावेज 25 सितम्बर से पहले पूर्ण करवा लें।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 4 दिन में सडकों के गडडे भरने के दिए निर्देश 

सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य  पूरा कर रिपोर्ट करने को कहा,  वे स्वयं सड़कों का करेंगे

निरीक्षण 

For Detailed

पंचकूला, 19 सिंतबर- उपायुक्त  श्री सतपाल शर्मा ने  संबंधित अधिकारियों को 4 दिन में शहर की सडकों के गडडे भरने का कार्य पूरा  करने के दिए निर्देश। 

उपायुक्त ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं दौरा कर सडकों की स्थिति का जायजा लिया है हालात सड़कों की अच्छी नहीं है।

 श्री सतपाल शर्मा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में सडकों के गडडे अगले 4 दिनों में दुरूस्त करें, वे स्वयं सड़कों का निरीक्षण करेंगे। 

उन्होंने पीडब्लयूडी बीएंड आर कार्यकारी अभियंता अरुण,  सिंहमार  और आशीष को पिंजौर कालका की सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य अपने एरिया की सड़कों के गड्ढे भरने के कार्य को 4 दिनों में पूरा कर रिपोर्ट करने के कहा इसके उपरांत वे स्वयं सड़कों का निरीक्षण करेंगे।

 उन्होने निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। 

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के एसडीओ अजय गौतम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता, पीडब्लयूडी बीएंड आर कार्यकारी अभियंता आशीष कुमार, पीडब्लयूडी बीएंड आर कार्यकारी अभियंता अरुण सिंहमार, पीएमडीए  कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार,

नगर परिषद कालका सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

*उद्योगों से समन्वय कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगे आये विश्वविद्यालय: मुख्यमंत्री*

*विश्वविद्यालयों और कॉलेज में हर वर्ष रोजगार मेलों का आयोजन सुनिश्चित करें*

*मुख्यमंत्री ने पंचकूला में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की समीक्षा बैठक*

For Detailed

पंचकूला , 19 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय उद्योगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए हर वर्ष विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रोजगार मेलों का आयोजन सुनिश्चित करें ताकि युवाओं को शिक्षण संस्थानों से ही रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा आज एक उभरता हुआ औद्योगिक राज्य बन चुका है, जहां कई मल्टीनेशनल कंपनियाँ अपनी इकाइयाँ स्थापित कर रही हैं। युवाओं को इस औद्योगिक विकास का सीधा लाभ मिले, इसके लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि युवा अपनी शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों से ही रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें, यही राज्य सरकार का उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस वित्त वर्ष के बजट में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विश्वविद्यालय बजट घोषणाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित ताकि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों सहित छात्र समुदाय को इनका लाभ शीघ्र मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कुलपतियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी प्लेसमेंट सेल्स को भी पूर्णतः सक्रिय करें, जिससे छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय या कॉलेज स्तर पर ही रोजगार प्राप्त कर सकें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय यह जानकारी एकत्रित करे कि उनके कितने छात्र विदेश में कार्य कर रहे हैं, कितनों ने स्टार्टअप शुरू किया है या अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस समस्त जानकारी का एक सेंट्रलाइज्ड डैशबोर्ड तैयार किया जाए, जो भविष्य की योजनाओं के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर शोध के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित – मुख्यमंत्री 

बैठक में उपस्थित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने  20 करोड रुपए का रिसर्च एंड इनोवेशन फंड बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार का कोष बनाया गया है। इससे छात्रों को विभिन्न विषयों पर शोध करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कुलपतियों से अनुरोध किया कि वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर शोध के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित करें।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि प्रदेश में वर्तमान ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक मॉडल संस्कृति कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई है, जिनकी पहचान की जा चुकी है। इन कॉलेजों की स्थापना से ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि वे अपने-अपने संस्थानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करें।

इस अवसर पर हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष श्री के.सी. शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, श्री राकेश संधू, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक श्री प्रभजोत सिंह सहित उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

*मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन*

*स्वास्थ्य शिविर में 196 लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श, ईसीजी सेवाएं की गईं प्रदान*

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- मेदांता फाउंडेशन द्वारा एम.आर.ए.के. राजकीय पॉलीटेक्निक सेक्टर में 26 पंचकूला में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह ने बताया कि एम.आर.ए.के. राजकीय पॉलीटेक्निक पंचकूला उत्तर भारत का एकमात्र तकनीकी संस्थान है, जो विशेष रूप से श्रवण एवं वाणी बाधित विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है। यह संस्थान डीएमएलटी, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है और विशेष विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास के लिए समर्पित है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशेष रूप से विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अभिभावकों के लाभ हेतु किया गया। इसके अतिरिक्त, राजकीय पॉलीटेक्निक पंचकूला, एस.आई.ई.टी. पंचकूला एवं एच.एस.बी.टी.ई. पंचकूला के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 196 लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श, ईसीजी सेवाएं और बीएमडी सेवाएं प्रदान की गईं। 

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री दलजीत सिंह के मार्गदर्शन और संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और सांकेतिक भाषा प्रशिक्षकों के सक्रिय सहयोग से किया गया। मेदांता फाउंडेशन की चिकित्सक, नर्सों और स्टाफ की टीम द्वारा शिविर का संचालन कुशलता एवं व्यावसायिकता के साथ किया गया।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान में 24 सिंतबर को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटशिप मेले का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 सिंतबर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान कालका एट बिटना में 24 सिंतबर 2025 को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले मे मुख्य अतिथि के तौर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा शिरकत करेंगी।

प्रधानाचार्य श्री. मनदीप बैनिवाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन समय समय पर किये जाते रहे हैं और सभी छात्रों को प्लेसमेंट/ अप्रेंटशिप कराने की, जो जिम्मेवारी प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवम औधोगिक प्रशिक्षण विभाग की और से दी गई है उसको पूर्ण करने के प्रयास समय  समय पर किए जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि रोजगार मेले में क्षेत्र की 20 नामी गिरामी कम्ननिया जैसे राजा गियर प्राईवेट लिमिटिड, माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड कालका, जियो डिजिटल लाइफ, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, महिंद्रा स्वराज लिमिटेड, आयशर ट्रैक्टर परवाणू, स्टाइलम इंडस्ट्रीज पंचकूला, एम्ब्रोस ऑटोकॉम्पिटिड बद्दी, रिगले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, फेडरल एंड मोगुल बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड, एम-टी ऑटोक्राफ्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पायरोटेक मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड  आदि भाग लेगी। अतः 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई पास आउट होने वाले छात्र मेले में भाग लेकर अपना रोजगार प्राप्त कर सकते है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

आयुक्त एवं सचिव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द निपटान के दिए निर्देश

गंभीरता से व तय समय सीमा में समस्याओं का निपटान करें अधिकारी-उपायुक्त

लंबित व रि-ओपन शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री अमित अग्रवाल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों पर विस्तार से चर्चा कर उनकी समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को शिकायतों का तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों व लंबित तथा रि-ओपन शिकायतों का त्वरित गति से समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकूला जिले की 4690 में से 4136 समस्याओं का निपटान किया गया, 396 को रद्द किया गया और 158 लंबित है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि सभी समस्याओं का गंभीरता से व तय समय सीमा में निपटान करें ताकि जिला प्रथम स्थान पर आ सके।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मन्शा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना सभी अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, नगराधीश जागृति, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, डीएफएससी नितिन सिंगला, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, खेल विभाग, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सैक्टर-26 में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सेमिनार का आयोजन 19 सिंतबर को

शिविर के दौरान ईसीजी, चिकित्सा परामर्श डेस्क और परामर्श सहायता जैसी सुविधाएँ भी कराई जाएंगी उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 18 सिंतबर : मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सेमिनार कल 19 सितम्बर 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र (एम.आर.ए.के.) गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला में आयोजित किया जाएगा।

डॉ. ऋतु सिंह  प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्राचार्य दलजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संकाय सदस्यों, सांकेतिक भाषा अनुवादकों एवं स्टाफ के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि स्वास्थ्य शिविर और सेमिनार अलग-अलग कक्षों में एक साथ आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिकतम छात्र भाग ले सकें। शिविर के दौरान ईसीजी, चिकित्सा परामर्श डेस्क और परामर्श सहायता जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह स्वास्थ्य शिविर निवारक स्वास्थ्य देखभाल, जीवनशैली प्रबंधन और किशोरावस्था संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इस विशेष संस्थान के छात्रों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने का एक संयुक्त प्रयास है।

उन्होने बताया कि कार्यक्रम में महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर, जिसमें मेदांता के डॉक्टर, नर्स और चिकित्सक दल छात्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श देंगे। इसके अलाववा छात्राओं के लिए प्रजनन स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म और छात्रों के लिए जीवनशैली एवं स्वच्छता पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com