Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना ही सरकार की प्राथमिकता- शिक्षा मंत्री

पंचकूला सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

हर स्कूल मुखिया सार्थक स्कूल को रोल मॉडल के रूप में लें और अपने स्कूल में इसी प्रकार की रूपरेखा पर करें कार्य

For Detailed

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि पंचकूला सेक्टर-12 ए स्थित सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल से कम नहीं है। सभी स्कूलों के मुखियाओं को इसका अनुसरण करना चाहिए और अपने स्कूल में इसी प्रकार के माडल तैयार करने की रूपरेखा पर कार्य करना चाहिए, तभी नई शिक्षा नीति 2020 के सार्थक परिणाम आ सकते हैं और विद्यार्थियों की आज के युग की शिक्षा की मांग के अनुरूप मजबूत नींव रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज पंचकूला के सेक्टर-12 ए स्थित सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने स्कूल प्रांगण पहुंचे थे । मंत्री ने सुबह की पाली वाले अध्यापकों का हाजिरी रजिस्टर  भी चेक किया और पाया कि सभी 50 टीजीटी व पीजीटी शिक्षक उपस्थित थे। सुबह की पाली में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं लगती हैं और दोपहर की पाली में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं लगती हैं।      

शिक्षा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान क्लास रूम में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था देखकर प्रबंधन की प्रशंसा  की और विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे लगन से पढ़ाई करके माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने साइंस लैब का भी अवलोकन किया और यहां पर प्रोजेक्ट पर काम कर रही छात्राओं को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने आर्ट गैलरी के अलावा खेल के मैदान का भी जायजा लिया। वहां खेल रहे विद्यार्थियों का हौसला भी बढ़ाया।

स्कूल के प्रिंसिपल डा. पवन कुमार गुप्ता ने मंत्री को अवगत कराया है कि पंचकूला व उसके आस-पास क्षेत्र की हर अभिभावक की इच्छा रहती है कि उनके बेटा-बेटी पंचकूला के सेक्टर  12 ए स्थित सार्थक स्कूल में पढ़ें। वर्तमान में स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 2500 से अधिक है। उन्होंने मंत्री से मांग कि स्कूल में चार नए कमरों के निर्माण की मंजूरी हो चुकी है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिलवाई जाए, ताकि निर्माण कार्य पूरा हो सके और नए शैक्षिक सत्र ने इनमें कक्षाएं लगाई जा सकें। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंचकूला का सार्थक स्कूल ही नहीं प्रदेश के हर सरकारी स्कूल में किसी भी प्रकार की ग्रांट की प्रशासनिक स्वीकृति को रूकने नहीं देंगे। इसके लिए वे सदैव तत्पर हैं। सभी विद्यार्थियों की पढाई एवं स्कूल का इंफ्रास्ट्रकचर का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। स्कूल के मुखियाओं से कहा गया है कि वे अपने स्कूलों के भवन के कमरों व अन्य इंफ्रास्ट्रकचर  के निर्माण से संबंधित शिक्षा सदन के प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को भेजें, ताकि समय पर ग्रांट जारी हो सके। निरीक्षण के दौरान पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लगेगा समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 27 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित उपायुक्त कार्यालय सैक्टर- 1 पर प्रत्येक कार्य दिवस को जिलावासियों की समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने लोगों से शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की।
उन्होने बताया कि समाधान शिविर में किए गए कार्यो की मानिटरिंग हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं कर रहे हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का समाधान गंभीरता से व जल्दी से जल्दी करने का प्रयास करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाईश नहीं है।
समाधान शिविर का समय प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक है। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, मत्सय विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, आबकारी एवं कराधान विभाग, जिला राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर ही जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में दी जानकारी

लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने के लिए 10 दिसम्बर तक चलाया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 27 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं /लड़कियों के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जागरुकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के व्यक्ति और संगठन महिलाओं/लड़कियों के खिलाफ हिंसा और लिंग के आधार पर हिंसा के अन्य रुपों की रोकथाम व उन्मूलन का आह्वान करते हैं।

उन्होंने बताया कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। एएनएम, आशा वर्कर, पीएचसी, सीएचसी और डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। 28 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला व ब्लॉक स्तर पर वेबनार का आयोजन किया जाएगा। 29 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायत विभाग के साथ घरों की विजीट कर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को युवा मामले विभाग सामुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिसम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर वेबनार और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरुकता के लिए अलग-2 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इनमें घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी को शामिल किया गया है। इस सम्बन्ध में शपथ समारोह, वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, सेमिनार, संध्या रैली आदि कार्यक्रमों को किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

संविधान दिवस प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम 

निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों पर डाला प्रकाश

For Detailed

पंचकूला 26 नवम्बर – संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  श्री एस.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

श्री अजय कुमार घनघस ने सीजेएम एवं संयुक्त सदस्य सचिव, एचएएलएसए सुश्री मालविका के साथ शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रिचा सेतिया एवं कॉलेज की विधिक साक्षरता संयोजक सुश्री अलका शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए, श्री अजय कुमार घनघस ने संविधान दिवस के महत्व पर जोर दिया, जो 1949 में भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूलभूत मूल्यों पर प्रकाश डाला और छात्रों से अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में इन सिद्धांतों को बनाए रखने का आग्रह किया। इससे पहले, डीएलएसए, पंचकूला की कानूनी सहायता परामर्शदाता, सुश्री आकांक्षा यादव ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विभिन्न संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया।
उन्होंने युवाओं को संवैधानिक आदर्शों पर आधारित समाज के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके सत्र में छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में ज्ञान के साथ सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि एक सूचित और न्यायपूर्ण समाज बनाने में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रिचा सेतिया ने गणमान्य व्यक्तियों को उनकी भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और युवा दिमागों को शिक्षित और सशक्त बनाने में इस तरह की पहल के महत्व पर अंतर्दृष्टि साझा की। कानूनी साक्षरता संयोजक सुश्री अलका शर्मा ने छात्रों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता दोहराई।
कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने संवैधानिक प्रावधानों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर श्री अजय कुमार घनघस ने दिया। यह कार्यक्रम कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को कानून के शासन को बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच के रूप में कार्य करता है। सुश्री मालविका ने कहा कि डीएलएसए पंचकूला, एचएएलएसए और एनएएलएसए द्वारा की गई ऐसी पहल कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने और समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

कार्यक्रम के दौरान कानूनी सहायता परामर्शदाता अधिवक्ता जी.पी. भनोट, सुश्री सरला चहल, सुखविंदर कुमार, सुश्री मोनिका कपिल, सुश्री सुमिता वालिया, सुश्री सुनीता वर्मा, संदीप राय शर्मा, सुश्री आकांक्षा यादव, रोनित और सुश्री निशा उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई पदयात्रा

-700 युवाओं ने पदयात्रा में लिया भाग

-डाॅ बाजवा ने क्वीज विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर- नेहरू युवा केंद्र व कौशल एवं उद्यमियता विभाग एवं युवा सशक्तिकरण पंचकूला की संयुक्त तत्वावधान में आज डाॅ भीम राव अंबेडकर चैक पर राज्य स्तरीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

एसडीएम पंचकूला श्री गौरव चैहान, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डाॅ जीएस बाजवा, अतिरिक्त निदेशक कौशल एवं उद्यमियता विभाग श्री संजीव शर्मा ने मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर पदयात्रा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा डाॅ बीआर अंबेडकर चैक से सेक्टर-26 जीएसटी चैक मार्केंट 25 सेक्टर से होते हुए सेक्टर-26 बहु तकनीकि संस्थान तक निकाली गई। पदयात्रा में 700 युवाओं ने भाग लिया। संविधान दिवस पर पदयात्रा के बाद बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर-26 में क्वीज एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्वीज में 200 युवाओं ने भाग लिया। इस क्वीज में प्रथम स्थान पर ग्रुप सी, द्वितीय स्थान पर गु्रप ए और तृतीय स्थान पर ग्रुप बी रहा। डाॅ जीएस बाजवा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डाॅ बाजवा ने नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

जीवन में मौलिक कर्तव्य और कानून पालन का प्रण ले-कृष्ण बेदी

जिम्मेदार नागरिक बनने से संविधान बनाने वालों का सपना साकार होगा

संविधान देश की 140 करोड़ आबादी को परिवार की तरह है जोड़ता

For Detailed

पंचकूला 26 नवंबर – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संविधान दिवस हमें जीवन पर अपने मौलिक कर्तव्य और देश का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से नए सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान बनाने वालों का सपना भी पूरा होगा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। यह अलग-अलग धर्म व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक परिवार की तरह जोड़ता है। संविधान दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि संविधान में दिए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हक दिलाते हैं। वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियां की भी याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे इसलिए उन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता है। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर पूरा हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।

श्री बेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर हर साल संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से लेकर संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस हर साल मनाया जाता है। संविधान के पहले का भारत कुछ और था और संविधान के बाद का भारत नया भारत बना उन्होंने संविधान दिवस की सभी नागरिकों को बधाई दी।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किये

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि दिनांक एक अप्रैल 2024 तथा इसके बाद की खेल उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन विभाग के पोर्टल के माध्यम से संबंधित जिले के खेल अधिकारी को आवेदन करें। विभाग के पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर नाम कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम का विकल्प चयन करना होगा। खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत ही नकद ईनाम हेतू ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए ऋण योजना शुरू – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने हेतू बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरु की है, जिला पंचकूला के लिये 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, इस स्कीम की पात्र होगी। उन्होंने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वंय वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रुप में अदा की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न क्रियाकलापों के लिये जैसे कि बुटिक, सिलाई-कढ़ाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला आचार इकाइयां यानी खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, बेकरी, रेडीमेंट्स गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्क्स इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य, जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यो को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी, ताकि महिला को अपने कारेबार या लघु उघोग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबन्धक हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

समाधान शिविर में जिलावासियों ने रखी 3 शिकायतें

अब प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होंगे समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में जिलावासियों द्वारा तीन समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई।

नगराधीश विश्वनाथ ने बताया कि आज शिविर में तीन लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। महिला सुरजीतो कौर ने राशन कार्ड और बेटी को स्कॉलरशीप का लाभ दिए जाने की अपील की। अमित ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। अन्य शिकायत में नगर निगम में किये गए काम की पेमेंट करवाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को भेजकर जल्द समाधान करके रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर जिला के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वो सुबह 10 से 12 बजे के बीच किसी भी प्रकार शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

इस मौके पर एचएसवीपी के ईओ मानव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, डीटीपी राकेश बंसल, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग व नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संविधान दिवस पदयात्रा का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आज संविधान दिवस के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर चौंक, सैक्टर-26, पंचकूला से सैक्टर-24, सैक्टर-25 से राजकीय बहुतनीकी सैक्टर-26, पंचकूला तक किया गया। इसमें उप-मण्डल अधिकारी पंचकूला श्री गौरव चौहान व अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा द्वारा पुष्प अर्पण किये गये।

इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों एंव युवाओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी गई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पद यात्रा को झण्डी दिखाई गई।

संविधान दिवस पद यात्रा में श्री जीएस बाजवा, राज्य निदेशक (NYKS), श्री संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (युवा मामले), श्री रविकांत शर्मा, उप-निदेशक (युवा मामले), श्री प्रदीप कुमार, उप-निदेशक (NYKS) व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा पंचकूला के स्टॉफ सदस्यों, राजकीय बहुतनीकी सैक्टर-26, पंचकूला व आईटीआई सैक्टर-14, पंचकूला के प्रधानाचार्य, अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं तथा बहुतनीकी/आईटीआई/विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने संविधान दिवस पद यात्रा में भाग लिया।

https://propertyliquid.com