Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

इस बार भी कला संगम बिखरेगा गायकी का जलवा

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर – कंबोज सप्त कला संगम नए नए कलाकारों को प्लेटफार्म दिलवाना ही उनका मुख्य ध्येय है और वह हमेशा से ही नए-नए कलाकारों को लेकर कार्यक्रम कर रहे हैं । इस बार भी 10 नवंबर  2024 को होटल  सॉलिटेयर में गायकी कार्यक्रम किया जाएगा।  

कंबोज सप्त कला संगम के ऑर्गनाइजर जय भगवान कंबोज  इस बार भी बेहतरीन कार्यक्रम करने के लिए उत्साहित और कलाकारों को बखूबी रोजाना प्रेक्टिस करवा कर, गायिकी में निखार रहे है। इस बार भी पहले की तरह इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, और उत्तर प्रदेश के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

 सभी कला प्रेमियों में अति खुशी है, कि कंबोज सप्त कला संगम जो कि पिछले कई सालों से नए नए कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर में कर रहा है। इस कार्यक्रम की रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है ।

 कार्यक्रम में 21 से लेकर 84 वर्ष की उम्र के लगभग 40 कलाकार बखुबी हिस्सा ले रहे है, वही पहले की भांति कार्यक्रम में जलपान और खाने की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम 9:00 बजे शुरू होगा । और इस कार्यक्रम में कलाकार अपनी इच्छा अनुसार गाना गा सकेंगे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच 7 नवम्बर को उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेंगे

For Detailed

पंचकूला, 4 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 7 नवम्बर 2024 (वीरवार) को सुबह 11ः00 से 4ः00 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) के कार्यालय फ्लेट नंबर-520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।                  

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए  इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ज्ञान ज्यादा हो तो दुनिया छोटी पड़ जाती है – श्री नायब सिंह सैनी*

प्रदेश के युवा अब सिफारिशों ढूंढने की बजाए बिना खची-पर्ची नौकरियां पाने के लिए तैयारियों में लगे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने तृतीय पुस्तक मेले में प्रदेश के अरूणाय (कुरूक्षेत्र), बड़ा गांव (करनाल) व मदाना (झज्जर) में पुस्तकालयों का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 4 नवम्बर – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जितना ज्ञान हमारे पास होगा, ये दुनिया उतनी ही छोटी पड़ती जाएगी।  हमारी संस्कृति और विरासत की सोच किताबों में उपलब्ध है। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भी हमारे ज्ञान को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि जहां अंधेरा घना है वहां दीपक जलाना कहां मना है। आज एक पुस्तक भी हम पढ़ते हैं तो वो एक पुस्तक ही दीपक जलाने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ओडिटोरियम में आयोजित तृतीय पुस्तक मेले में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री नायब सिंह सैनी ने जिला कुरूक्षेत्र के गांव अरूणाय, करनाल के बड़ा गांव और झज्जर के गांव मदाना में बनाए गए सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने पुस्तक मेले का अवलोकन किया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले सप्ताह में प्रदेश के लोगों ने कार्तिक मास के त्योहारों को उमंग और उत्साह के साथ मनाया। जिला पंचकूला में इस सप्ताह में भी पुस्तक मेले का उत्सव मनेगा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जिन विषयों में रूचि रही है उसकी नई जानकारी इस मेले में पहुंची ओर वह पुस्तकों से मिलेगी। ये पुस्तकें मनुष्य को ज्ञान की खुराक देगी। मेले में विभिन्न भाषाओं की हजारों पुरस्कें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेले में आई हुई भीड़ को देखकर पता चलता है कि पुस्तकें कितनी जरूरी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना विद्यालयों और पुस्तकालयों में होती है। विद्यालयों में गुरू के चरणों में बैठकर और पुस्तकालयों में मौन अध्ययन कर विषयों की गहन जानकारी हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सीआरएस योजना के तहत पिछले तीन साल में 25 से ज्यादा लाइब्रेरियां खोली हैं। आज भी तीन पुस्तकालयों का उद्घाटन करवाया है। जो दूसरे विभाग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, बिजली निगम के चेयरमैन श्री पीके दास, प्रबन्ध निदेश डा. साकेत कुमार, कालका विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, श्रवण कुमार गर्ग, भारत भूषण भारती समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

युवाओं को 10 सालों से बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरियां

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दो लाख नौकरियां देने का वायदा किया है। इन भर्तियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालयों की जरूरत है। जिला मुखालयों पर पहले ही जिला स्तरीय लाइब्रेरियां उपलब्ध हैं। अब कॉलेजों व स्कूलों में डिजीटल लाइब्रेरी अपग्रेड की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टायर-2 व टायर-3 लेवल के गांवों में भी लाइब्रेरियां स्थापित की जाएंगी ताकि गांव के युवा भी इनका तैयारियों के लिए उपयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में पुस्तकालयों को खोले जा रहे है। इनमें कंप्यूटराइज व्यवस्था मुहैया करवाई जा रही है। ऑनलाइन व्यवस्था और ई-बुकस उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं। युवा अपने विषय को डालकर उसकी ऑनलाइन पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां मिली हैं। इससे प्रदेश के युवाओं का माहौल ही बदल गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का युवा सिफारिशों को ढूंढने की बजाए लाइब्रेरियों में जाकर तैयारियों कर रहा हैं।

स्वयं पहरी आदर्श ग्राम योजना के तहत 200 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श

श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा जगमग प्रदेश योजना के तहत 86 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांव जगमगा रहे है। बिजली एजेंसियों ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं पहरी आदर्श ग्राम योजना चलाई हुई है। इस योजना के तहत 200 से अधिक गांवों में विभिन्न कम्पनियां, विभाग द्वारा आदर्श गांव बनाने का काम किया जा रहा है। सीएसआर के तहत ही गांव के विकास के अलावा गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, स्वस्थ्य भेदभाव, स्वच्छता पखवाड़ा, पर्यावरण पेंशन, शिक्षा, लिंगानुपात, खेलों के विकास और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सीएसआर के तहत प्राइवेट कम्पनियों व उद्योगों ने लोगों की बड़ी ही सहायता की थी।

20-20 लाख में तैयार हुई लाइब्रेरी
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सरकार पटेल पुस्तकाल बड़ा गांव करनाल, अरूणाय कुरूक्षेत्र और मदाना कलां झज्जर के निर्माण में 20-20 लाख रूपये की लागत से तैयार की गई हैं।
बड़ा गांव करनाल पुस्तकालय में 1026 किताबें, अरूणाय कुरूक्षेत्र पुस्तकालय में 2311 किताब,ें मदाना झज्जर पुस्तकालय में 1150 किताबें और कम्प्यूटर इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इनमें आसपास के गांवों के युवाओं को भी भरपूर लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लो आ गई किताबों की दुनिया पंचकूला

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी करेंगे 7 दिवसीय तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन

इन्द्रधनुष में खुलेगा ज्ञान का दरवाजा-पढेगा पंचकूला, बढेगा पंचकूला – पी के दास

For Detailed

पंचकूला 3 नवम्बर – 4 से 10 नवंबर तक आयोजित हो रहे तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में हरियाणा के अध्यक्ष और ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पी के दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मेले की व्यवस्थाओं की बारिकी से समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरियाणा, श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा। इस वर्ष मेला “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।

श्री पी के दास ने आम जनता से इस मेले में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की और कहा कि इस पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भागीदारी होने जा रही है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं की एक लाख से अधिक शीर्षक की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

मेले का आयोजन ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग, एचएसवीपी, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल से किया जा रहा है। यह मेला विभिन्न विभागों का सामूहिक प्रयास है और इसका उद्देश्य समाज के सभी आयु वर्गों को ज्ञान और संस्कृति से जोड़ना है।

इस पुस्तक मेले में “आजादी के रंग, किताबों के संग” की थीम के साथ हरियाणा दिवस और दीपावली के मौके पर विशेष आयोजनों की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर प्रतिदिन साहित्यिक विमर्श, कार्यशालाएं और रंगमंच के माध्यम से युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा। “ऊर्जा संरक्षण”, “प्रकृति रक्षा का संस्कार”, “साइबर युग में किताबें” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं के साथ संवाद होगा।

बच्चों के लिए बाल मंडप में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, समूह गीत, नृत्य, रागनी, और कवि गोष्ठी जैसी रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मेले में आर्ट एजुकेशन के तहत प्रसिद्ध चित्रकार भी हिस्सा लेंगे। साथ ही, हरियाणा की साहित्यिक अकादमियों और नेशनल बुक ट्रस्ट व एनसीईआरटी द्वारा युवा लेखन एवं बाल लेखन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जो प्रदेश के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है।

साहित्य प्रेमियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए “लेखक से मिलिए” सत्र, साहित्य चौपाल और फिल्म प्रदर्शन इस मेले के विशेष आकर्षण होंगे। पंचकूला की धरा पर इस पुस्तक मेले के माध्यम से विभिन्न भाषाओं और शैलियों की उत्कृष्ट पुस्तकों का संगम देखने को मिलेगा, जिससे यह मेला एक अभूतपूर्व साहित्यिक उत्सव बन जाएगा।

किताबें बुला रही हैं, चलो इंद्रधनुष

उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में आ गए प्रकाशक और
मेले में प्रमुख रूप से नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी, राजपाल एंड संस, राजकमल प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, सामयिक प्रकाशन, रेख़्ता, सस्ता साहित्य मंडल, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, आधार प्रकाशन, सेतु प्रकाशन, अभिषेक प्रकाशन, नई किताब, पेंगुइन, रूपा, प्रवासी प्रेम प्रकाशन, अनबाउंड स्क्रिप्ट, इकतारा, प्रभात आदि प्रकाशकों की पुस्तकें पाठकों के लिये उपलब्ध रहेंगी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करेगा जागरूक

युवाओं में कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल

For Detailed

पंचकूला, 3 नवम्बर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस ने युवाओं में कानूनी जागरूकता और पहुंच बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में स्थानीय स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की।

हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री एसपी सिंह और पंचकूला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीपी सिरोही के मार्गदर्शन में की गई इस पहल का उद्देश्य छात्रों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जागरूक करना है।

श्री अजय कुमार घनघस ने कहा कि इस जागरूकता अभियान में पंचकूला भर के स्कूलों की बाहरी दीवारों पर नालसा (राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण) हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी लिखी गई है। इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्रमुखता से प्रदर्शित करने का उद्देश्य युवाओं को मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं और नागरिक के रूप में उनके अधिकारों के बारे में ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है।

श्री अजय कुमार घनघस ने इस पहल के महत्व पर बल देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को कम उम्र में कानूनी ज्ञान प्रदान करने से अधिक जागरूक समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा, “कानूनी अधिकारों और सहायता के अवसरों के बारे में जागरूकता सभी के लिए खासकर युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है। यह अभियान उस ज्ञान को हमारे समुदाय के दरवाजे तक बहुत ही सुलभ तरीके से लाने में मदद करता है। इसके लिए नालसा ने हेल्पलाइन नंबर 15100 एक राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर है जो जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। हेल्पलाइन व्यक्तियों को निकटतम कानूनी सेवा प्राधिकरण से जोड़ती है, जहां वे कानूनी मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और यदि पात्र हैं, तो मुफ्त कानूनी प्रतिनिधित्व प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही नालसा ऑनलाइन पोर्टल इन सेवाओं को और आगे बढ़ाता है, जिससे उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मदद की मांग कर सकते हैं, जिससे उन लोगों के लिए न्याय अधिक सुलभ हो जाता है जो कानूनी प्रणाली से परिचित नहीं हैं या जिनके पास इसे स्वयं नेविगेट करने के लिए संसाधन नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि इस आउटरीच कार्यक्रम के तहत “सभी के लिए न्याय तक पहुँच” प्रदान करने के मिशन के साथ भी संरेखित करता है। स्कूल के वातावरण में सीधे जानकारी लाकर, यह अभियान न्यायिक प्रणाली के बारे में प्रारंभिक जागरूकता को बढ़ावा देता है, छात्रों को कानूनी सहायता, जरूरतमंद व्यक्तियों, समुदायों के लिए समर्थन और न्याय तक समान पहुँच के महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित करता है। कक्षाओं में इन विषयों पर चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शिक्षकों और स्कूल प्रशासकों को शामिल किया जा रहा है।

हलसा के सदस्य सचिव श्री एस.पी. सिंह ने इस पहल की सराहना की, और इस बात पर जोर दिया कि स्कूल की दीवारों पर हेल्पलाइन की जानकारी प्रदर्शित करने का प्रयास अभिनव और प्रभावशाली दोनों है। “ऐसे प्रयास यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्रामीण और शहरी सीमांत क्षेत्रों में भी, हर कोई जानता है कि कानूनी ज़रूरत के समय कहाँ जाना है। यह एक अनुस्मारक है कि न्याय प्रणाली हर नागरिक का समर्थन करने के लिए है, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो आर्थिक या सामाजिक रूप से वंचित हो सकते हैं,।

पंचकूला के जिला और सत्र न्यायाधीश श्री वी.पी. सिरोही ने भी अभियान के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य कानूनी जागरूकता की एक मजबूत संस्कृति बनाना है जो कम उम्र से शुरू होकर पूरे समाज में व्याप्त हो।” डीएलएसए पंचकूला ने जिले के सभी स्कूलों को कवर करने के लिए इस पहल का विस्तार करने की योजना बनाई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक छात्र और परिवार एनएएलएसए हेल्पलाइन और पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कानूनी सहायता से परिचित हो सके। जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा, डीएलएसए प्रतिनिधि कानूनी अधिकारों, बाल संरक्षण कानूनों और अन्य प्रासंगिक कानूनी विषयों पर आगे की चर्चाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्टाफ के साथ जुड़ेंगे। यह जागरूकता अभियान हरियाणा में न्यायपालिका और कानूनी सहायता अधिकारियों द्वारा एक अधिक जानकार और न्याय के प्रति जागरूक समाज के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी दृष्टिकोण है। छात्रों को इस जानकारी से सशक्त बनाकर, यह पहल न केवल कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देती है बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय की पहुँच एक अधिकार है, न कि विशेषाधिकार ।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 2 नवम्बर– उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 05 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी । इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।


मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी

एक भारत श्रेष्ठ भारत का वाहक बनेंगी किताबें
इन्द्र धनुष आडिटोरियम परिसर में तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला 4 से 10 नवम्बर ज्ञान की रोशनी से रोशन होता हरियाणा।
8 से अधिक विभाग का संयुक्त प्रयास है ये पुस्तक मेला: पी के दास
इतिहास साहित्य और कला का संगम होगा तृतीय पंचकूला मेला।
किताबें बुला रही है चलो इन्द्र धनुष नारे के साथ लगेगा पंचकूला पुस्तक मेला।

पंचकूला 02 नवम्बर, 2024

For Detailed


माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए ऊर्जा संस्कृति समिति की पहल पर ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग एवं एच एस वी पी, के सानिधय में अक्षय ऊर्जा विभाग पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल पर हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा के 100 से अधिक प्रकाशको की किताबों की दुनिया पंचकूला के नागरिक समाज के लिए प्रदर्शित की जा रही है। हरियाणा एवं ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पी के दास ने पुस्तक मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किताबें श्रेष्ठ समाज की रचना का आधार है। आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समाज के सभी आयु समूह के लिए किताबों को जीवन का हिस्सा बनाना आज़ादी के रंग किताबों के संग की अवधारणा को साकार करने जैसा है। उन्होने कहा कि हरियाणा दिवस एवं दीपावली जैसे उत्सवों के अवसर पर मेले में प्रतिदिन विमर्श कार्यशाला और रंगमंच के माध्यम से समाज को चिन्तनशील बनाने के लिए कई आयोजन किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस 7 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी सोमवार को सुबह 10:00 बजे करेगे। ऊर्जा संरक्षण, प्रकृति रक्षा का संस्कार, साईबर युग में किताबें, सडक सुरक्षा जीवन रक्षा, महिला सशक्तिकरण में साहित्य की भूमिका जैसे विषयो के माध्यम से प्रतिदिन युवाओं से संवाद होगा। बाल मंडप पवेलियन में चित्रकला पुस्तक प्रश्नोत्तरी, समूह गीत, नृत्य, रागनी, कवि गोष्टी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आर्ट एजुकेशन में प्रसिद्ध चित्रकार विशेष हिस्सेदारी निभा रहे है। पंचकूला पुस्तक मेले में हरियाणा की क्रिएटिव ब्यूरोक्रेसी की कृतियों के साथ प्रकृति रक्षा में किताबें विशेष रूप से प्रदर्शनी है। मेले में लेखक से मिलिए साहित्य चौपाल फिल्म प्रदर्शन विशेष आकर्षण के केन्द्र रहेगे। भारत की साहित्य अकादमी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के साथ हरियाणा की साहित्य अकादमी, ग्रन्थ अकादमी, पंजाबी अकादमी, संस्कृति अकादमी, उर्दू अकादमी विशेष गतिविधियों के आयोजन के साथ अपने.अपने स्टाल के माध्यम से पुस्तक प्रदर्शनी में विशेष हिस्सेदारी निभा रहे है। इतिहास एवं संस्कृति अकादमी की तरफ से इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी विषय पर युवाओं के लिए रचनात्मक शिविर आयोजित किया जा रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट एवं एनसीईआरटी द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए युवा लेखन एवं बाल लेखन शिविर का आयोजन हरियाणा के लिए विशेष उपहार जैसा है। मेले में देश भर से हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं उर्दू के विभिन्न प्रकाशकों की एक लाख से अधिक शीर्षक की किताबें पंचकूला की धरा पर महकेंगी। मेंले में प्रतिदिन उपस्थित समाज से संवाद के लिए प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे है। आज की तैयारी बैठक में समीक्षा हेतु एचपीजीसीएल, एचवीपीएनएल, डीएचबीवीएनएल, यूएचबीवीएनएल, संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, शहरी एवं स्थानीय विकास विभाग एवं एचएसवीपी के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन की प्रतिबद्धता दोहराई।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला वासियों को हरियाणा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं -यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 01 नवंबर –


उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज शुक्रवार को 59वें हरियाणा जन्म दिवस के मौके पर जिला वासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।

उपायुक्त ने कहा कि आज के ही दिन 01नवंबर 1966 को हरियाणा भारत का 17वां राज्य बना था। आज हरियाणा की पूरे देश में नहीं बल्कि विश्व में अलग पहचान है। भारतीय संस्कृति के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा और हरियाणा को तकनीकी के साथ शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर में अपार प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के चहुमुखी इंफ्रास्ट्रक्चर की देश के अन्य प्रांतों के अलावा विदेशों में भी चर्चाएं होती है। हरियाणा को खेलो के रूप में अहम पहचान है। हरियाणा की प्रगति और विकसित हरियाणा बनाने में अपने भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। हरियाणा के चहुमुखी विकास में अपना योगदान अवश्य दें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता – कार्तिकेय

सरदार पटेल राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर  यूनिटी’ आयोजित

For Detailed

पंचकूला 31 अक्तूबर – राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कहा कि सरदार पटेल को राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है। लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता थे जिन्होंने 562 छोटी बड़ी रियासतों को एक करने का कार्य किया।

सांसद ने कहा कि देश की एकता के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

सांसद सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि हम उस महापुरुष को नमन कर रहे हैं, जिसने आधुनिक भारत के निर्माण में एक अमूल्य योगदान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की सराहनीय पहल की है। यह भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ता का उत्सव भी है। रन फॉर  यूनिटी’ के आयोजन से युवा पीढ़ी उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अहम अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने उस समय भारत की एकता के बीज बोए, जब देश स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आंतरिक रूप से बंटा हुआ था। उनका जीवन संघर्षों और सिद्धांतों का उदाहरण है, जिनमें उन्होंने भारतीय समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

श्री कार्तिकेय ने कहा कि स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी। इसके चलते ही उन्हें ‘‘लौह पुरुष’’ की उपाधि दी गई। सरदार पटेल ने सभी रियासतों के राजाओं को यह समझाने में सफलता पाई कि एकता ही भारत की शक्ति है। अगर वे यह कार्य न करते, तो आज का भारत एक बिखरी हुई रियासतों का समूह होता।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व में अद्भुत संगठन क्षमता और जनसेवा का भाव था। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनकी इस भावना को अपने जीवन में उतारेंगे और जनता की सेवा में अपना योगदान देंगे।

सांसद ने कहा कि सरदार पटेल के जन्म दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों का पालन करेंगे। उनके विचारों और उनके द्वारा स्थापित एकता के सिद्धांत को अपनाएंगे।

समारोह में सत्यनिष्ठा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ली जा रही है जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प कर रहे है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, ओमप्रकाश देवी नगर, बनतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, रंजीता मेहता श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, तरुण भंडारी, संजय आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, चिराग मेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*जिला के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने सभी जिला के नागरिकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्वि लेकर आए। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पंचकूला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाश उत्सव लोगोें के जीवन में नई रोशनी उमंग लाए और उनका जीवन दीपों की तरह सदैव जगमग रहे। जिला के हर नागरिक नई उंचाईयों एवं बुलन्दियों को छूंए उनके परिवार में अमन, चैन के साथ आर्थिक खुशहाली आए। 

उपायुक्त ने लोगों को विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा की भी मुकाबरकवाद एवं बधाई दी।

https://propertyliquid.com