Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

चौथे चरण की राज्य स्तरीय जिलावर कला कार्यशाला हुई संपन्न

कला शिक्षक ने मिट्टी के द्वारा मानव आकृति को किया पेश

For Detailed

पंचकूला, 14 दिसंबर – निर्जीव को सजीव दिखाने की कला ही सृजनात्मकता कहलाती है। और अगर उसमें कलाकार अपनी सोच , अपने भाव मिला देता है तो वह कला देखने वाले के लिए एक अलग ही अनुभूति होती है। ऐसी ही सुंदर कलाकृतियां व पेंटिंग्स का समावेश देखने को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय जिलावार कला कार्यशाला में मिल रहा है ।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक एसएस ढिल्लों व अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह के मार्गदर्शन में चल रही राज्य स्तरीय जिलावार कला कार्यशाला का चौथा चरण आज संपन्न हो गया।

चौथे चरण के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर दीपा ने लिप्पन कला के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गुजरात की यह कला धीरे-धीरे पूरे देश के ग्रामीण अंचल में अधिक प्रसिद्ध हुई और बाद में इस कला ने आज नवीनतम रूप ले लिया है जिससे आज भी लोग अपने घरों की सजावट करते हैं।

कुरुक्षेत्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर में हाल ही में
नवनियुक्त अध्यापिका डॉ रजनी ने बताया कि उन्होंने फाइन आर्ट्स में पीएचडी की है । लेकिन इस कार्यशाला में आने के पश्चात उन विधाओं की भी जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है जिसका ज्ञान उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान नहीं प्राप्त हुआ था।

उन्होंने पहली बार लिप्पन कला को सीखा व समझा है। उन्होंने मांग की कि आने वाले समय में इस कार्यशाला की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। अजीत सिंह कला अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय संगोर, बाबैन, कुरुक्षेत्र ने बताया कि वे पिछले 17 साल से कला अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। लेकिन पहली बार शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह की कार्यशाला लगाई गई है। इस कार्यशाला में भाग लेने के बाद अब ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए। इस तरह की कार्यशाला से अध्यापकों की दबी हुई सृजनात्मकता को नए पंख लगते हैं।
मिट्टी की कलाकृतियां बनाने की सिखलाई मास्टर ट्रेनर कंवलजीत द्वारा दी गई इस बार कुरुक्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर से आए कला अध्यापक गोपाल ने मानव चित्र को मिट्टी के द्वारा बनाया है । जिसे देखकर ऐसे लगता है कि यह निर्जीव मूर्ति मानो संजीव ही प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई काम करें तो पूरे भाव और मन को एकाग्र करके करना पड़ता है, तभी इस प्रकार के चित्र बन पाते हैं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के 22 जिलों और 34 उप-मंडलों में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

न्यायिक मामलों के लिए 165 बेंचों का किया गठन

4,25,000 मामले को आपसी सहमति से निपटाने के लिए लोक अदालत पीठों में भेजा

अदालतों में 3,50,000 लंबित मामलों का निपटारा किया गया

For Detailed

पंचकूला 14 दिसंबर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान एवं कार्यकारी अध्यक्ष भूषण रामकृष्ण गवई, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक श्री शील नागु, मुख्य न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के समग्र नेतृत्व और अपने कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पल्ली न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन और सम्मिलित प्रयासों के तहत चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हरियाणा के सभी 22 जिलों और 34 उप-मंडलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किया गया।

इस लोक अदालत में वाद पूर्व प्रकरण और लंबित दोनों न्यायिक मामलों के लिए 165 बेंचों का गठन किया गया। इनमें व्यवहारिक, वैवाहिक, मोटर दुर्घटना दावे, बैंक उगाही, चेक बाउंस, वाहन चालान, समझौता योग्य आपराधिक मामलों आदि सहित विभिन्न श्रेणियों के मामलों की श्रृंखला, जिनमें वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्रों में कार्यरत स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं) के 4,25,000 मामले को आपसी सहमति से निपटाने के लिए लोक अदालत पीठों को भेजा गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य वादकारियों को अपने विवादों को बिना किसी देरी के सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक मंच प्रदान करना है, जबकि लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है और लोक अदालत में समझौता होने पर न्याय शुल्क वापस करने का प्रावधान है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-सदस्य सचिव, सूर्य प्रताप सिंह, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व-लोक अदालत बैठकें आयोजित थीं, इनमें लगभग 3,50,000 मामलों, वाद पूर्व और अदालत में लंबित दोनों प्रकार के मामलों का निपटारा किया गया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला न्यायालय पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 14 दिसम्बर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए),अजय कुमार घनघस ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश वी.पी. सिरोही के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

लम्बित मामलों को सौहार्दपूर्ण समझौते के माध्यम से हल करने के उद्देश्य से जिला न्यायालय पंचकूला में छह बेंच और उप-मंडल न्यायालय कालका में एक बेंच का गठन किया गया।

श्री वी.पी. सिरोही ने बताया कि बेंचों ने विभिन्न श्रेणियों के मामलों की सुनवाई की, जिनमें सिविल विवाद, आपराधिक समझौता योग्य मामले, पारिवारिक विवाद, ट्रैफिक चालान, परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस के मामले और समझौते के लिए अन्य मामले शामिल थे।
वादियों और आम जनता की सुविधा के लिए जिला न्यायालय और उपायुक्त कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। इन हेल्प डेस्कों पर प्रशिक्षित पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) तैनात थे, जिन्होंने आगंतुकों को लोक अदालत प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन दिया, उन्हें आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में सहायता की और उनके मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की।

इसके अतिरिक्त, ट्रैफिक चालान शाखा और सेक्टर-8, पंचकूला में एसबीआई बैंक शाखा में भी हेल्प डेस्क स्थापित किए गए, ताकि अपने मामलों को हल करने के इच्छुक लोगों के लिए व्यापक पहुंच और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

श्री वी.पी. सिरोही ने वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देने, अदालतों पर बोझ कम करने और विवाद निपटान की लागत प्रभावी, समय बचाने वाली और सामंजस्यपूर्ण विधि प्रदान करने में लोक अदालतों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, अदालत के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों की सराहना की। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, तथा अनेक मामलों का मौके पर ही सफलतापूर्वक निपटारा किया गया, जिससे वादियों को राहत मिली तथा त्वरित न्याय के लक्ष्य में योगदान मिला।

शमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस ने सभी हितधारकों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया तथा जनता से भविष्य में ऐसे मंचों का लाभ उठाने का आग्रह किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुलभ बनाने तथा शांतिपूर्ण विवाद समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गांव खोखरा में लगभग 3 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनी में 6 डीपीसी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों व एक बाउंड्रीवाॅल को जेसीबी द्वारा किया गया ध्वस्त

उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई कार्यवाही

For Detailed



पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक नगर योजनाकार पंचकूला के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव खोखरा में लगभग 3 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनी में 6 डीपीसी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों व एक बाउंड्रीवाॅल को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक नगर योजनाकार पंचकूला अशोक कुमार, क्षेत्रान्वेषक मोहित शर्मा, अनिल कुमार कनिष्ठ अभियंता व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अनिल कुमार नायब तहसीलदार कालका एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

जिला सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार ने बताया कि उक्त अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में मकान या  दुकान ना लेंवेंए ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 16 और 23 दिसम्बर को होगी

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 16 और 23 दिसम्बर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 16 और 23 दिसम्बर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने निकली जागरूकता रैली

For Detailed

पंचकूला 13 दिसम्बर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर कविता ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि एड्स एक भयानक बीमारी है इससे बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। एड्स  जागरूकता फैलाने से,खत्म होगी बल्कि एड्स पीड़ित को छूने से नहीं बढ़ता।  एड्स से लड़े और अपना जीवन ना बर्बाद करें।  एचआईवी संक्रमण से दूर रहे।

जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने कई तरह के नारे लगाकर जागरूकता अभियान को सफल बनाया।  एड्स के खिलाफ जंग है जारी, हमारी, एड्स एक है जानलेवा बीमारी, इसको खत्म करना सबकी है जिम्मेदारी। प्रस्तुत कार्यक्रम रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर कविता और प्रोफेसर डॉक्टर गीता के कुशल नेतृत्व में किया गया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नशे के विरुद्ध 1038 विद्यार्थियों को किया जागरूक  

शौंक बनकर आता है नशा और जीवन का सुख चैन सब छीन लेता है- डॉ. अशोक

For Detailed



पंचकूला 13 दिसम्बर – हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक  ओपी सिंह  के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को कारागार में भेजा जा रहा है।

इसी कड़ी में 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 नशे में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। इस वर्ष 30 नवंबर 2024 तक 4627 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया लेकिन केवल एक तरफा कार्य से नशा मुक्त समाज नहीं होगा इसीलिए नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करके युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति अज्ञानता और अशिक्षा के कारण नशे का शिकार न हो।

ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहे। वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पहुंचे और उप प्राचार्या सपना खरग की अध्यक्षता में 1038 विद्यार्थियों और 56 शिक्षकों आदि ने भाग लिया।

पंचकूला में एक दिवसीय 24 वां जागरूकता कार्यक्रम में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप  निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि कोई भी नशा अच्छा होता तो माँ सबसे पहले कहती ले खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने गीत, कविता, नारे आदि के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा शौंक बनकर आता है और जीवन के लिए शोक में परिवर्तित होकर जीवन का सुख चैन सब छीन लेता है।

 उन्होंने कहा यदि अच्छा जीवन जीना चाहते हो तो नशे को पहली बार में ही ना कहें और जीवन को सदैव खुशहाल बनाए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ ग्रहण करवाई।  

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अप्रेंटिशिप कमेटी की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये आईटीआई के युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप करें तैयार-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला अप्रेंटिशिप कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।


बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने आईटीआई के नोडल अधिकारी गीता को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप युवाओं को तैयार करें।  उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में रोजगार के  बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते है।


उन्होंने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।


आईटीआई सेक्टर-14 की प्रिंसीपल व नोडल अधिकारी गीता आर सिंह ने उपायुक्त को विस्तार से सभी उद्योगों में अप्रेंटिश के तौर पर आईटीआई के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी। उन्होनंे बताया कि पंचकूला आईटीआई से 230 बच्चें पासआउट हुए थे, जिनमें से 35 विद्यार्थियों को नौकरी हासिल हुई और 45 विद्यार्थी हायर एजुकेशन के लिए चले गए और 60 विद्यार्थी स्वंरोजगार कर अपनी आजीविका चला रहे है। इसके उपरांत उन्होंने कालका के बारे में बताया कि वहां से 209 विद्यार्थी पासआउट हुए थे, जिनमें से 114 को नौकरी प्राप्त हुई और 72 विद्यार्थी हायर एजुकेशन के लिए चले गए व 22 विद्यार्थी स्वरोजगार करके अपनी आजीविका कमा रहे है। उपायुक्त ने प्रिंसीपल गीता को पंचकूला की आईटीआई पर फोक्स रख उनके बच्चों को ज्यादा से ज्यादा उद्योगों में भेजने व जाॅब फेयर के माध्यम से बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने व कंपनियों को बुलाकर उनकी प्लेसमेंट करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने उद्योगों से आए प्रतिनिधियों से बच्चों को अच्छी नौकरियां प्रदान करने के सुझाव मांगे व ओद्यौगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के जेएपीओ सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, अशोक सिंगल, विक्रम, रोहित अग्रवाल, पंच आॅटो के सीईओ सीबी गोयल, बीएन हाईटैक के प्रोजैक्ट हैड पीके वर्मा, अमरटैक्स इंिडया लिमिटिड से राकेश और दीपिका सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

-जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

-उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागाार में समाधान शिविर में वार्ड नंबर-3 मंजू की पानी की समस्या को लेकर पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता को जल्दी से जल्दी पाईप डालकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए ताकि उनको समय पर पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा सके।


उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होनंे बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने रत्तेवाली गांव केे राजेश की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सरकारी रास्ते पर कब्जा को लेकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की 11 समस्याएं सुनी, इन समस्याओं के जल्दी से जल्दी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि हम सभी यहां पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा कत्र्तव्य है कि जिले की जनता अपने कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर काट कर परेशान ना हो। उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने पूरे प्रदेश में समाधान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया हैं और स्वयं मुख्यमंत्री समाधान शिविर से जुडकर शिविर में हो रही कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से गंभीरता से और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिरकण, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, मछली पालन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी तथा अन्य संबंधित विभाग सीधे शिविर में उपस्थित रह कर लोगों की समस्या का शीघ्रता से समाधान के लिए उपस्थित रहते हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ, डीईओ सतपाल कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसीपी सुरेंद्र कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नशे के विरुद्ध व्याख्यान- आओ मिलकर करें इस समस्या का समाधान

For Detailed

पंचकूला 12 दिसम्बर – हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप  निरीक्षक डॉ अशोक कुमार को हरियाणा में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है।  वे प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम करते हैं। हीपा द्वारा आयोजित नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध व्याख्यान के लिए पहुंचे हुए थे। हीपा के कोर्स डायरेक्टर राम सरण की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ।

 पंचकूला और कैथल से पहुंचे एमसी के साथ एक दिवसीय कार्यशाला में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने नशे की परिभाषा, नशे के प्रकार, नशे के प्रभाव, नशे के सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक और शारीरिक दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा कोई भी अच्छा नहीं है। प्रत्येक नशे पर गहनता से वर्णन करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन केवल इसीलिए किया है ताकि नशा मुक्त हरियाणा बने। उन्होंने कहा कि यद्यपि समाज में बुरे लोगों की संख्या अधिक नहीं है लेकिन यहाँ अच्छे लोग अधिक हैं तो भी बुरे लोग अच्छे लोगों पर भारी पड़ते हैं। अधिकतर अच्छे लोगों की धारणा भी बहुत हास्यास्पद है कि मुझे क्या?? बस यही समस्या की जड़ है। जिस दिन अच्छे लोग निर्णय लेना आरम्भ कर देंगे उस दिन समस्या का अंत हो जाएगा। यही कारण है कि ब्यूरो द्वारा अच्छे लोगों को जागरूक किया जा रहा है और युवा पीढ़ी को कुमार्ग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा प्रान्त के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया हुआ है जिस पर प्रतिबंधित नशों के बारे गुप्त सुचना दी जा सकती है। एमसी को भविष्य में ब्यूरो के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध कार्यक्रम करने के लिए भी प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com