Posts

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

विद्यार्थी रहें बुराइयों से दूर और बनें अच्छे नागरिक – राजबाला वर्मा

For Detailed

कालका, 22 नवम्बर – आईटीआई फॉर वूमेन बिटना (कालका) में विद्यार्थियों में जागृति लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्थान से बहन और भाई उपस्थित हुए। संस्थान में पहुंचने पर प्रधानाचार्या राजबाला वर्मा सहित वर्ग अनुदेशिकाओं चंद्रलता, राजबाला, रेणु, सुमन आदि ने ब्रह्मकुमारी बहनों और भाइयों का भावपूर्ण स्वागत किया।

प्रधानाचार्या राजबाला वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई इंसान एक बार नशे की दलदल में फंस जाए तो उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। नशे के आदी इंसान का पूरा परिवार हमेशा इस पीड़ा से दुःखी रहता हुआ जीवनयापन करता है इसलिए जीवन में इस बुराई की शुरुआत ही नहीं करनी चाहिए ताकि जीवन में अच्छे नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन काल में ही अच्छाई और बुराई के दोराहे में से अच्छाई का मार्ग चुनते हुए समाज के अच्छे नागरिक बनने की नींव डाली जा सकती है ताकि सफल और सुखी जीवन जिया जा सके।

ब्रह्मकुमारी बहन रेणु ने छात्राओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में नशे ने पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी अपनी पकड़ में ले रखा है, जिस कारण बहुत से परिवारों को भयानक दुखों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक शिक्षित महिला दो परिवारों को रोशनी देती है, वैसे ही बुराइयों से घिरी महिला भी दो परिवारों को दुःख देने का कारण बनती है इसलिए महिलाओं को स्वयं तो सामाजिक बुराइयों से दूर रहना ही चाहिए बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ौस के लोगों को भी बुराइयों के खिलाफ जागरूक करते हुए अच्छे सामाजिक प्राणी की भूमिका निभानी चाहिए।

राजबाला वर्मा ने संस्थान में पहुंचने पर ब्रह्मकुमारी बहनों और भाइयों का धन्यवाद व्यक्त किया और उनको नियमित रूप से संस्थान में आने हेतु आग्रह भी किया ताकि छात्राओं को बुराइयों के खिलाफ़ जागरूक किया जाता रहे। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा प्रधानाचार्या राजबाला को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर इंचार्ज ब्रह्मकुमारी बहन मोहिंदर कौर, बहन तारा, बहन रेणु और ब्रह्मकुमार समाल बहादुर, नितिन, मोहन, सुमन, अनीता, सुरजीत, सोनम, प्रीति, दीपक, मधु, रोहित, आलोक सहित आईटीआई का स्टॉफ उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

एमसी कार्यालयों में आई चार शिकायतों में से दो का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 22 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा चार समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-16 निवासी विजय गुप्ता ने प्रॉपर्टी आईडी में पता और एरिया अपडेट करने की अपील की। सेक्टर-12ए निवासी संगीता ने नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 निवासी रंजू ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम बदलवाने की अपील की। सेक्टर-15 निवासी कुसुम लता ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में एरिया को अपडेट करवाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत बिना शौचालय वाले घरों को किया जाएगा चिन्हित – उपायुक्त

जिला स्तर पर 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय को किया जाएगा सम्मानित – मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद पंचकूला विश्व शौचालय दिवस से लेकर 10 दिसम्बर 2024 मानव अधिकार दिवस तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान हमें सभी ग्राम पंचायतों में से वो नाम चिन्हित करने है, जिनके घरों में किसी कारणवश आज भी शौचालय की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को जागरूक करके उनके घरों में शौचालय निर्माण कराया जा सकें।

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान में आमजन की शत प्रतिशत भागीदारी रहेगी। अभियान का मुख्य उदे्श्य बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देना और बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य सुधार में स्वच्छता की भूमिका को समझना है। उन्होंने बताया कि घरेलू शौचालय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो का चुनाव कर खंड को भेजगी। खंड द्वारा सभी पंचायतों में से तीन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर जिला को भेजगा व खंड स्तर तीन सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सभी खंडों से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ एन्ट्री में से जिला के 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन व सम्मानित करेगा।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड से 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन कर जिला को भेजा जाएगा। जिला स्तर पर जिले की दो सामुदायिक सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अनेक कार्यक्रम पर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

मोरनी व रायपुररानी के ग्रामीणों की समाधान शिविर में सुनी गई 6 समस्याएं

डीडीपीओ ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से मोरनी व रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 6 समस्याएं सुनी गई और संबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजी गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि आज ब्लाॅक रायपुररानी में 1 व मोरनी में 5 लोगों की समस्याएं समाधान शिविर में प्राप्त हुई, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

मौजूदा सोसायटियों नई पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 22 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत मौजूदा सोसायटियों द्वारा नई पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि एचआरआरएस नियम-2012 में संशोधन के अनुसार, नए पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए सोसायटियों के पुनः पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई हैं। इसमें जो सोसायटी अधिनियम-1860 के अनुसार पंजीकृत हो चुकी थ और एचआरआरएस अधिनियम 2012 में नवीनीकृत/पुनः पंजीकृत नहीं हुई हैं। तत्काल में जारी अधिसूचना के अनुसार जिन सोसायटियों ने अब तक पुनः पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें अब हरियाणा पंजीकरण और सोसायटी विनियमन अधिनियम-2012 की धारा 9 (4) के तहत पुनः पंजीकरण संख्या/संशोधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल haryanaindustries.gov.in पर आवेदन करना होगा।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जोनल मैनेजर ने किया सरस मेले का दौरा

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की
एलडीएम पंचकूला ने जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद का किया स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर 15 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले सरस मेले में आज जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद ने दौरा किया। उन्होने इस अवसर पर सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया और वंहा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों में निर्मित उत्पादों की तारीफ की और कहा उनकी उपस्थिति आरएसईटीआई में प्रशिक्षण प्रदान करके पीएनबी द्वारा स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण विकास का समर्थन करने के महत्व का प्रमाण थी।
जोनल मैनेजर ने मेले में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का भी स्वाद चखा। उन्होने कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वावलंबन का प्रतीक हैं।  उन्होने कहा कि सरस मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक बडा प्लैटफार्म मिला है। इस मेले के माध्यम से पंचकूला के लोगों को भी नई नई चीजें, व्यंजन खाने व खरीदने का अवसर मिलेगा।

एलडीएम पंचकूला श्रीमती गजल शर्मा ने जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद का स्वागत किया। इस अवसर पर आरएसईटीआई प्रमुख अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

गाय के संवर्धन और गीता के प्रचार के लिए किया जा रहा कार्य – मुख्यमंत्री

अध्यात्म से ही अमन चैन और सामाजिक सौहार्द की भावना सम्भव

संत महापुरुष प्रचार योजना से लोगो में उनके विचार लाए जा रहे

भगवान कृष्ण की लीलाएं जीवन को राह दिखाती

For Detailed

पंचकूला 21 नवंबर  – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के श्री नरेंद्र मोदी के कथन अनुसार गंगा की स्वच्छता, गौ माता की संवर्धन, गीता का प्रचार और युवाओं में अध्यात्म के माध्यम से संस्कृति एवं संस्कार डालने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री गत सांय इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित ब्रज रस कथा के अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  इस ब्रिज रस में आचार्य पुंडरी गोस्वामी  कथा वाचक लोगों को कथा सुना कर भाव विभोर कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गौ सेवा का  बजट बढ़ाकर 40 करोड रुपए से 400 करोड रुपए का करने का कार्य किया है।  इसके अलावा जो किसान अपने घरों में गाय का पालन करेगा उसे 30000 रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि सरकार के इस बजट से प्रदेश में 500 से अधिक गौशालाएं  हो गई है। इन गौशाला में सरकार ने चारे की  व्यवस्था करने का भी प्रावधान किया है।  उन्होंने कहा कि समाज के बड़े-बड़े सज्जन गायों के अभियान में भरपूर सहयोग करते हैं।  सरकार इन गौशालाओं गायों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अब पंचायती भूमि पर भी गौशालाएं खोली जा सकती हैं।  इसके अलावा जो कोई गौशाला के लिए भूमि देगा उसकी सी एल यू की भी आवश्यकता नहीं है गौशाला में शेड बनाने का भी प्रावधान सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गाय के बछड़ों को दूध पिलाया और आरती में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गीता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर  कार्य किया है।  कुरुक्षेत्र में गीता के पवित्र स्थल वट वृक्ष  के नीचे भगवान श्री कृष्ण ने 5100 वर्ष पहले गीता का संदेश दिया था उसे हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मना कर फैलाया जा रहा है।  हर वर्ष  एक देश और राज्य  पार्टनर के रूप में कार्य करता है।  इस प्रकार 10 सालों में संस्कृति और विचारों का समावेश करके मजबूती प्रदान करने का काम किया है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्व स्तर पर वह आतंकवाद, लड़ाई, भय जैसे वातावरण चल रहा हैं जिसका स्थाई समाधान अध्यात्म से ही संभव हो सकता है।
 उन्होंने कहा कि स्वामी पुंडरी भी धार्मिक आयोजन कर भक्ति रस कथाओ के माध्यम से समाज में समरसता और संतुलन लाने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि बोलचाल की भाषा में रामायण और कथाओ  का प्रचार प्रसार होता है तो वह लोगों पर काफी प्रभाव डालता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संत महापुरुष विचार सम्मान योजना के तहत संतो की जयंती  मनाने का अवसर प्रदान किया है।  इनके माध्यम से महर्षि वाल्मीकि गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर,  ज्योतिबा फुले, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे महान संतों के विचार जन-जन तक पहुंचा जा रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, भाजपा की  उपाध्यक्ष बनतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, श्याम लाल बंसल, संजय आहूजा, हर्ष गर्ग, सुनील शर्मा, रोशन लाल, परमजीत, रजनीश कौर, अनुराधा सहित कई पदाधिकारी और गिरिराज सेवा संस्थान के माध्यम से बृज माटी कृष्ण बांसुरी, ब्रिज गाय पर की जा रही भक्ति रस कथा वाचक के सहयोगी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*भूगोल विभाग के मॉडलों में प्रथम स्थान पाने वाले विशाल और राम ने थिवियल लैंडस्केप मॉडल किया प्रस्तुत*

*सेक्टर-1 महाविद्यालय में कॉलेज स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर – सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के तत्वावधान में कॉलेज स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने कॉलेज काउंसिल के सदस्यों के साथ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भूगोल और कंप्यूटर विज्ञान विभागों के छात्रों ने एप्लाइड केमिस्ट्री, एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, एप्लाइड बॉटनी, एप्लाइड जूलॉजी, मनोविज्ञान की भूमिका, जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र, और एनिमेशन जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए।

भूगोल विभाग के मॉडलों में प्रथम स्थान पाने वाले विशाल और राम ने थिवियल लैंडस्केप मॉडल प्रस्तुत किया। कंप्यूटर साइंस विभाग से प्रियंशु और शिवम पांडे प्रथम रहे जिन्होंने ने स्मार्ट कार मॉडल का प्रदर्शन किया। मनोविज्ञान विभाग से प्रथम यशप्रीत और रतनजोत ने इमोशन्स की पहचान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। युक्ति और दिव्या शर्मा जीवन सेतु – ग्रीन लिंक एक्रॉस इंडिया पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया और वनस्पति विज्ञान विभाग के मॉडलों में पहला स्थान बनाया। भौतिकी विभाग से प्रथम छवि और चेतन ने एक्सीडेंट प्रिवेंशन मॉडल प्रस्तुत किया। प्राणि विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग से निर्भय और लक्ष्य ने नैनो पार्टिकल्स के माध्यम से अल्जाइमर का इलाज मॉडल प्रस्तुत किया और विभाग में प्रथम रहे।। रसायन विज्ञान विभाग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिव ओम और सत्येंद्र ने एयर प्यूरीफिकेशन पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया।

प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा, “छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को देखकर गर्व की अनुभूति होती है। इस प्रदर्शनी ने न केवल छात्रों के कौशल को मंच दिया है बल्कि उन्हें वैज्ञानिक सोच और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित भी किया है। हमारा कॉलेज हमेशा ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।“ यह कार्यक्रम विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों के सहयोग और छात्रों की रचनात्मकता से भव्य रूप से सफल हुआ।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*एमसी कार्यालयों में आई छह शिकायतों में से पांच का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा छह समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही पांच समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में छह शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित पांच शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-15 निवासी करम सिंह ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम ठीक करने की अपील की। सेक्टर-5 निवासी अनिल कुमार ने प्रॉपर्टी का नो-डयूज सर्टिफिकेट देने की गुहार लगाई। एमडीसी-6 निवासी रूपेश कम्बो, सेक्टर-16 निवासी आशा रानी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम और फोन नंबर अपडेट करने की अपील की। सेक्टर-9 निवासी शैलेन्द्र कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवाने की गुहार लगाई। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*युवा देश की संस्कृति को आगे लेकर जाने वाला वर्ग – मोनिका गुप्ता*

*उपायुक्त ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर युवाओं को किया सम्बोधित*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि युवा देश की संस्कृति को आगे लेकर जाने वाला वर्ग है। इसीलिए युवाओं को देश को भविष्य कहा जाता है। एक युवा की प्रतिभा से मिली सफलता से उसके परिजनों और परिवार के साथ-साथ उस गांव, जिला और प्रदेश का नाम भी गर्व से उठ जाता है। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम में कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयुवर्ग के युवा हिस्सा ले रहे हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र और आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन व अन्य संस्थानों द्वारा युवाओं की बेहतरी के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उसमें निखार ला सके। उन्होंनें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही संस्कार और शिक्षा सिखाई जाती है। जिसे अनुशासन में रहकर ग्रहण किया जाता है, जो युवा इस स्थिति को समझते हुए अपनी प्रतिभा की कमियों-खामियों को दूर कर लेता है वो सफलता हासिल करता है।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में कभी हार नहीं होती है। जो अव्वल आता है उसे आगे के लिए और ज्यादा मेहनत करनी हाती है और जो अव्वल से नीचे हैं उन्हें अपनी कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाना चाहिए और जीवन में सही दिशा में चलते हुए सफलता को हासिल करना है। अपनी तरफ से हर युवा को अपना बेस्ट देना है। अंत में उन्होंने सभी को युवा महोत्सव की बधाई दी। 

दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन एकल लोक नृत्य, साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा।

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, आईटीआई पंचकूला पिं्रसिपल गीता आर सिंह, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल दलबीर सिंह, मानव अधिकार संस्थान अध्यक्ष कुलदीप सिंह व नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com