Posts

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त ने आशिमा सूद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए  एसीपी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

समाधान शिविर में सात लोगों की शिकायत हुई प्राप्त, जिनके जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। उन्होने बताया कि  सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वो समाधान शिविर में पहंुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर जिले के लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। इसमें कोताही की कोई गुंजाईश नही है। उपायुक्त ने माता मनसा देवी सैक्टर- 6 आशिमा सूद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित एसीपी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने हंगौली गांव के बलजीत सिंह की शिकायत पर गांव में नाले के निर्माण करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द नाले  के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मोरनी गांव के व्यक्ति की मकान की छत ठीक करवाने की मांग पर डीडब्लयूओ को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अमित की आय ज्यादा होने के कारण राशन कार्ड न बनने की समस्या को लेकर शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को आय वैरिफाई करने के निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि समाधान शिविर में आज जिले के सात लोगों की शिकायत प्राप्त हुई। जिनके जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, एसीपी आशीष कुमार, डीडब्ल्यूओ विशाल बंसल, एक्सईएन बिजली निगम अशीष चोपड़ा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल, एएफएसओ बलजीत मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों के शिक्षा स्तर को उपर उठाने का कार्य करें संस्था – विपुल गोयल

मंत्री ने चंडी माता मंदिर में बनाए गए भंडारा हाल का किया उद्घाटन

विपुल गोयल ने जय मां अन्नपूर्णा संस्था को एक भंडारा वैन देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर – राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उडडयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि चाहे चंडी माता मंदिर हो, चाहे मनसा देवी मंदिर हो या फिर काली माता कालका मंदिर हो, श्राइन बोर्ड ने सभी जगहों पर अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यहां पर जगह की कोई कमी नहीं है। ऐसे में संस्था जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों की शिक्षा को लेकर कोई कार्य शुरू करें और शिक्षा के स्तर को उपर उठाएं।  सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाएगी।

 श्री विपुल गोयल ने ट्रस्ट को एक भंडारा वैन देने की घोषणा भी की।

मंत्री श्री विपुल गोयल आज चंडी माता मंदिर परिसर में जय मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भंडारा हाल का उद्घाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले श्री विपुल गोयल ने मंदिर में पहुंचकर सबसे पहले हवन में पूर्णाहुति डाली, माता की आरती में हिस्सा लिया और मंदिर में मथा टेककर महामाई चंडी माता जी का आशीर्वाद लिया।

मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले चंडीगढ़ आए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने भी चंडी माता जी की महिमा का गुणगान किया था। चंडी माता मंदिर का वर्णन काफी पुराना है। चंडी माता के नाम से ही शहर का नाम चंडीगढ़ पड़ा। यहां पांडवों ने तपस्या की। उन्होंने कहा कि मंदिर की मूर्ति देखने से ही पता चलता है कि ये बातें करीब 5000 साल पहले की हैं। जिस पर माता की दृष्टि पड़ जाए उसका उद्धार हो जाता है।

सभी जगहों के पायलटों को पिंजोर में दिया जाएगा प्रशिक्षण

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री विपल गोयल ने कहा कि पिंजोर में पायलट प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द ही दोबारा पिंजोर में शुरू की जाएगी। करनाल व अन्य स्थानों के पायलटों के लिए भी प्रशिक्षण पिंजोर में ही दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लाइसेंसों के काम अंतिम चरण में हैं। जो सप्ताहभर में पूरे हो जाएंगे। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  से उद्घाटन का समय लिया जाना है। जो भी  समय मिलेगा तब उद्घाटन करवाकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।

प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी दे रही सरकार

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हरियाणा एकमात्र राज्य है, जहां पर 24 फसलों के दाने-दाने की खरीद एमएसपी पर की जाती है। किसानों को फसल खरीद का पैसा 72 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में 1.26 लाख करोड़ रूपये सीधे बैंक खातों में डाले जा चुके हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डा. अशोक बंसल, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, महंत अमरदीप, बृजपाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, रमाकांत भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच 6 दिसम्बर को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की करेंगे सुनवाई 

For Detailed

पंचकूला, 05 दिसम्बर-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 06 दिसम्बर 2024 (शुक्रवार) को सुबह 11 से 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520 पॉवर कॉलोनी पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

स्कूल, पंचायतों व विभागों की दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और पोर्टल को लिखा

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर  – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के दिए। इस पहल का उद्देश्य कानूनी सहायता सेवाओं को सभी के लिए आसानी से सुलभ बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचकूला जिले में सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर दृश्य प्रदर्शनों के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। नालसा हेल्पलाइन और पोर्टल के बारे में जानकारी जिले के हर कोने तक पहुंचे। यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों और संस्थानों को इस प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जिले के सभी स्कूल प्रमुख अपने-अपने स्कूलों में एक दीवार पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल की जानकारी लिखें।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त पंचकूला से अनुरोध किया गया है कि वे सभी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को निर्देश दें कि वे पुलिस स्टेशनों की बाहरी दीवारों पर हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल की जानकारी प्रमुखता से लिखें। जिला के सभी सरकारी विभागों को अपने कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन की जानकारी के बारे में कहा गया।

उन्होंने कहा कि इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य जनता को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता की उपलब्धता के बारे में एक मजबूत दृश्य अनुस्मारक प्रदान करना है। हेल्पलाइन और पोर्टल को बढ़ावा देकर, इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को न्याय तक पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाना है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी करेंगे शिरकत

स्वास्थ्य जांच के लिए चलाई जाने वाली 10 निक्षय वैन को दिखाएगें हरी झण्डी

For Detailed

पंचकूला 5 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सौजन्य से टी बी मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान का शुरू किया जाएगा।
स्थानीय इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित इस अभियान का शुभारम्भ 7 दिसम्बर को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा कुमारी आतरी सिंह राव, विधायक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।  

उपायुक्त आज लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस अवसर पर अभियान को जन जन तक पहुंचाने और लोगों के स्वास्थ्य जांच  को लेकर चलाई जाने वाली 10 निक्षय वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा आॅडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी दी जा रही सुविधाओं बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।  

श्रीमति मोनिका गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री टीबी मुक्त हरियाणा बनाने में सराहनीय कार्य कर रहे अक्षय मित्र टीबी चैम्पियन को भी सम्मानित करेंगे। इसके अलावा टीबी मुक्त क्षेत्र में प्रेरित करने वाली वीडियो भी दिखाई जाएगी।
बैठक में डीसीपी हिमाद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, नगराधीश विश्वजीत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगन सिंगला, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप मलिक, संयुक्त सचिव एचएसवीपी मानव मलिक, डा. विकास गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीबी उन्मूलन के 100 दिन चलने वाले कैपेन का 7 दिसम्बर को पंचकूला से करेंगे शुभारंभ

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसंबर- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 7 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारियों को आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन सम्बन्धित उचित दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधुनष ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा टीबी उन्मूलन को लेकर 100 दिन के कैपेन का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी भी टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

निशा यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पानी, सफाई, मंच, बैठने की व्यवस्था, कानून व्यवस्था सहित अन्य उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व हरियाणा सरकार का उद्देश्य पूरे देश को टीबी मुक्त करना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए 100 दिवसीय कैपेन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान टीबी की घटनाओं और मृत्युदर में कमी करके पूरे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, उप सिविल सर्जन डा. विकास गुप्ता, डा. यादवेन्द्र, जिला टीबी अधिकारी डा. अपराजिता, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू

फसलों का सही ब्यौरा देकर जोखिम से बचने के लिए बीमा करवाएं किसान

रबी सीजन में गेहूं, सरसों, जौ, सुरजमुखी व चना की फसलें की गई अधिसूचित

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसंबर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी है। किसानों की भलाई के लिए ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाऐं। उन्हांने बताया कि रबी सीजन में गेहूं, सरसों, जौ, सुरजमुखी व चना की फसलें अधिसूचित की गई है।

उन्हांने बताया कि ऋणी किसान बैकों में अपनी फसलों का सही ब्यौरा देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं व गैर ऋणी किसान कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसानों को गेहूं फसल के लिए 464.63 रुपये प्रति एकड़, सरसों फसल के लिए 311.85 रुपये प्रति एकड़, जौ फसल के लिए 296.10 रुपये प्रति एकड,़ सुरजमुखी की फसल के लिए 315 रुपये प्रति एकड़ तथा चना फसल के लिये 228.38 रुपये प्रति एकड के हिसाब से प्रीमियम देना होगा।

उपायुक्त ने बताया कि जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह इस स्कीम से ऑप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में जाकर कर दें सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्थानीय आपदाओं, फसल कटाई प्रयोग, फसल कटाई के बाद में हुए नुकसान के सर्वे उपरांत 6 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसी तरह बीमा कम्पनी भी इस बारे केवल 4 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

उपायुक्त ने एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधी को आदेश दिए कि फसल बीमा योजना की गाइडलाइन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों में, मंडियों में तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगा कर जागरूक करें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी कृषि विभाग के सभी खण्ड में अपना कार्यालय खोलें, ताकि किसानों को इस स्कीम के लाभ बताए जा सकें तथा किसानों की स्कीम से सम्बन्धित समस्याओं का निपटान किया जा सकें। बीमा कम्पनी किसानों को स्कीम के लाभ बताते हुए कॉमन सर्विस सेन्टर में जाकर विशेष कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को पंजीकृत करवाए।

मोनिका गुप्ता ने बैकों को भी निर्देश दिए गए कि सभी बैक शाखा इस स्कीम की विशेषताएं बताते हुए बैनर लगाए। सभी बैक सभी ऋणी किसानों के फसल का नाम, गांव का नाम, फसल का क्षेत्रफल, जमाबन्दी तथा भूमि का रिकार्ड की सूचना ध्यानपूर्वक पोर्टल पर अपलोड करें। सभी बैकों को इन सभी कार्य हेतू अभी से ही अभ्यास करने के आदेश दिए गए है।

उन्होंने बताया कि ऋणी व गैर ऋणी किसानों के मामले में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित बैक व कॉमन सर्विस सेन्टर स्वयं जिम्मेदार होगें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को आदेश दिए है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश की अनुपालना की जाए। किसानों के बीमित क्षेत्रफल की समय सीमा अनुसार जांच की जाए।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

समाधान शिविर में शिकायत आते ही परिषद की टीम ने विश्वकर्मा कॉलोनी से उठवाया टावर का गिरा हुआ सामान

लघु सचिवालय, नगर निगम और एसडीएम कार्यालय कालका में प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस में लघु सचिवालय के अलावा नगर निगम कार्यालय पंचकूला और एसडीएम कार्यालय कालका में भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविरों को आयोजन कर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वो समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को रखकर निपटान करवाएं।

लघु सचिवालय में आज एसडीएम गौरव चौहान की अध्यक्षता में 12 शिकायतों को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटान किया गया। शिविर के दौरान कालका की विश्वकर्मा कॉलोनी के लोगों ने गिरे हुए टावर का सामान उठाने की गुहार लगाई। नगर परिषद कालका ने समाधान शिविर के समाप्त होने से पहले टावर का सामान उठवाकर शिकायत का निपटान करवाया गया। वहीं गांव बुढ़नपुर निवासी गोपाल ने बिजली निगम से बिजली का बिल ठीक करने की अपील की।

शिविर में जिलावासी पवन कुमार ने शिवालिक बोर्ड के अधीन आने वाली सड़क का निर्माण करवाने, सतबीर कटारिया ने रास्ते से कब्जा हटवाने और शीला देवी ने परिवार पहचान पत्र में इनकम को दुरूस्त करवाने की गुहार लगाई। वहीं मोहित कुमार ने अवैध माइनिंग रूकवाने, हरबंस कौर ने अपने मकान पर हुए कब्जे को छुड़वाने की अपील की। इसके अलावा कैलाश चंद ने अपने परिवार पहचान पत्र में जुड़े अनजान लोगों को पीपीपी से बाहर करवाने और एक अन्य शिकायत में 3 दिन से बंद जमीन की रजिस्ट्री को शुरू करवाने की गुहार लगाई।

नगर निगम पंचकूला में आयोजित समाधान शिविर में शहर निवासी प्राणनाथ सूद की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट की गुहार पर त्वरिक कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, एसीपी आशीष कुमार, डीडब्ल्यूओ विशाल बंसल, एक्सईएन बिजली निगम अशीष चोपड़ा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल, एएफएसओ बलजीत मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण – हरविंदर कल्याण*

*संस्थान के सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए देने की करी घोषणा*

*विधानसभा अध्यक्ष आज हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रहे मुख्य अतिथि*

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है। किसी किसी के सहयोग से सभी कार्य पूरे होते हैं। ऐसे ही यह दिव्यांग सिर्फ सहयोग से पूर्ण हो सकते हैं, इनमें हर वह कला है जो एक इंसान में होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष आज सेक्टर 16 पंचकुला स्थित हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्थान को 5 लाख रुपए सहयोग के तौर पर देने की घोषणा की। साथी विश्वास दिलाया कि संस्थान के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको आगे बढ़ाने में सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

श्री हरविंदर कल्याण में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 15वें कार्यक्रम में दिव्यांग शब्द का प्रयोग पहली बार किया था। वहीं वर्ष 2016 में दिव्यांग अधिकार अधिनियम लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी अपनी तरफ से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई हुई है। हरियाणा मुक बधिर कल्याण समिति की आज जानकारी मिली। जिसमें सरकार के इलावा अन्य समाज के लोग सीआरएस के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियो की खूब सराहना की। साथ ही कार्यक्रम पर संस्थान को शुभकामनाएं दी और समाज के लोगों से ऐसे संस्थान का सहयोग करने की अपील की।

संस्थान की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने बताया कि प्रदेश में आठ जगहों पर ऐसे केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां पर डिप्लोमा इन एजुकेशन, औद्योगिक प्रशिक्षण, सांकेतिक भाषा के अलावा अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही ब्यूटीशियन और अन्य कोर्सों को लाने की तैयारी चल रही है। लगभग केदो में ईएनटी की ओपीडी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में लगभग 400 बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम गौरव चौहान, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, रायपुर रानी केंद्र से सीमा, नुहू केंद्र से योगेश प्रकाश, करनाल केंद्र से निशा सक्सेना,  विजय पीटीआई समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

सीजेएम, डीएलएसए, पंचकूला ने सेक्टर-2, बाल निकेतन में आश्रय गृह का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला 3 दिसम्बर – अजय के. घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम)-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने सेक्टर-2, बाल निकेतन, पंचकूला में स्थित आश्रय गृह का दौरा किया।

अपने दौरे के दौरान, श्री घनघस ने परिसर का गहन निरीक्षण किया, जिसमें रसोई भी शामिल थी, जहाँ भोजन तैयार किया जाता है, रहने के कमरे और अन्य सुविधाएँ भी शामिल थीं। उन्होंने आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों से बातचीत की और उनके कल्याण के लिए की गई व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।

श्री घनघस के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत इंटर्नशिप कानून के छात्रों का एक समूह भी गया था। छात्रों ने बच्चों को प्रदान की जाने वाली प्रबंधन और सुविधाओं का अवलोकन किया, जिससे उन्हें बाल कल्याण संस्थानों के कामकाज के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिली।

अपनी बातचीत के दौरान, श्री घनघस ने 11 वर्षीय बच्चे राहुल के मामले पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), पंचकूला द्वारा आश्रय गृह में भेजा गया है। मानसिक रूप से विकलांग और दौरे से पीड़ित राहुल को अपनी स्थिति के कारण जागरूकता और शौचालय में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। श्री घनघस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएलएसए कार्यालय को राहुल की स्थिति के संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया। यह पता चला कि सीडब्ल्यूसी ने पहले ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), पंचकूला को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया था कि वे राहुल को उत्तर प्रदेश के बरेली में बाल कल्याण समिति के पास ले जाएं। श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को इस मामले में डीसीपी कार्यालय से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, श्री घनघस ने आश्रय गृह के अधिकारियों को राहुल के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उसकी विस्तृत चिकित्सा जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने 14 वर्षीय एक अन्य बच्चे साहिल की स्थिति की भी जांच की, जिसका पैर गलती से गर्म पानी से जल गया था। श्री घनघस ने व्यक्तिगत रूप से साहिल की दवा की जांच की और आश्रय गृह के कर्मचारियों को उसे उचित देखभाल और ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरे ने आश्रय गृहों में बच्चों के कल्याण और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए डीएलएसए की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। घनघस ने बच्चों की बेहतरी के लिए समय पर चिकित्सा देखभाल और विभिन्न अधिकारियों के बीच समन्वित प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। निरीक्षण ने बाल कल्याण संस्थानों की जिम्मेदारियों और कमजोर बच्चों के हितों की रक्षा में कानूनी और प्रशासनिक प्रणालियों की भूमिका की एक महत्वपूर्ण याद दिलाई।

https://propertyliquid.com