Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

शतरंज व पुरूष हॉकी का ट्रायल 25 व महिला हॉकी खेल का ट्रायल 26 जनवरी 2025 को ताऊ देवीलाल खेल परिसर में लिया जाएगा

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शतरंज का आयोजन दिनांक 05 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक गोवा में होगा तथा हॉकी (पुरूष तथा महिला), दिनांक 15 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शतरंज खेल का ट्रायल दिनांक 25 जनवरी 2025 को तथा (पुरूष हॉकी) खेल का ट्रायल दिनांक 25 जनवरी 2025 तथा (महिला हॉकी) खेल का ट्रायल दिनांक 26 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3, पंचकूला में लिया जाऐगा।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

शिक्षा व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण और देश निर्माण में करती है सहयोग – बंडारू दत्तात्रेय

हरियाणा सरकार इसी वर्ष 2025 से लागू कर रही है नई शिक्षा नीति – राज्यपाल

राज्यपाल आज ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की अन्तर्राष्ट्रीय जयंती महोत्सव ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे

राज्यपाल ने अध्यात्म विषय पर आधारित डॉ. मनीषा द्वारा लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो देश निर्माण में सहयोग करती है। इसीलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशभर में नई शिक्षा नीति लागू करने का फैसला लिया है और हरियाणा प्रदेश सरकार इसी वर्ष 2025 से इस शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की अन्तर्राष्ट्रीय जयंती महोत्सव ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत देश का आधार नैतिक मूल्यों से है। नई शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा शामिल की गई है। स्वास्थ्य नीति निर्माण के साथ इसको आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में साधु-संत और महात्मा मौजूद हैं। इन संत-महात्माओं ने देश की संस्कृति की रक्षा करते हुए आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने से भी देश की उन्नति होगी।

राज्यपाल ने कहा कि ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज आधुनिक युग की उन विशिष्ट विभुतियों में से एक थे, जिन्होंने तप, योग और अध्यात्म को ही जीवन का लक्ष्य मान कर मानवता की सेवा का प्रण लिया। उन्होंने लगातार 50 वर्षों तक देश विदेश के 150 विश्वविद्यालयों में ब्रह्मविद्या का प्रचार-प्रसार किया। इसके साथ-साथ उन्होंने वैदिक सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने बताया कि ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा द्वारा विभिन्न विषयों पर 85 ग्रंथ प्रकाशित किए। आज धर्म, संस्कृति और योग प्रचार के क्षेत्र में ब्रह्मर्षि जी का नाम न केवल देश और प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बडे़ आदर, सम्मान व श्रद्धा के साथ लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय सनातन संस्कृति में आस्था की डुबकी लगा रहा है। प्रयागराज में तेरह जनवरी से दुनिया के कोने-कोने से आकर पवित्र स्नान कर रहे है। आज विश्व भारत की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था, विश्वास, और एकता का प्रतीक है। यह साधु-संतों, गुरुओं, और श्रद्धालुओं के मिलन का केंद्र है। यह लोगों को आत्म शुद्धि का अवसर प्रदान करता है।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और अध्यात्म विषय पर आधारित डॉ. मनीषा द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। इससे पहले स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि मिशन अध्यक्ष स्वामी कृष्णकांत महाराज, स्वामी डॉ. दिनेश्वरानंद महाराज, स्वामी चेतन्य ज्योति, स्वामी डॉ. मनीषा, अमेरिका स्वामी चिदघानन्द महाराज, नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका राजेश पुनिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 29 जनवरी  को लगेगा रोजगार मेला

छात्रों के लिए रोजगार प्राप्त करने का बडा अवसर- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में 29 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में छात्रों को बडी कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की 25 बडी कम्पनियां हिस्सा लेंगी। इनमें गोदरेज मोहाली, स्वराज मोहाली, एलिना आॅटो, नैक्टर लाईफ डेराबस्सी, स्टील स्ट्रीप्स लालडू तथा अन्य कंपनियां शामिल हैं। उन्होने बताया कि कुछ सरकारी विभाग भी इस रोजगार मेले में भाग लेंगे।

उन्होने बताया कि छात्र अपने साथ अपना बायोडाटा, फोटोज तथा अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर समय पर पहुंचे। उन्होने कहा कि छात्रों के लिए रोजगार का यह बडा अवसर है, इसलिए सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार मेले में भाग लेकर अपना रोजगार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने आईटीआई के विभिन्न टेªडो से पास आउट विद्यार्थियों से भी रोजगार मेले में आकर विभिन्न बडी कंपनियों द्वारा दिए जा रहे रोजगार के अवसर का लाभ लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किया गया लोगों को जागरूक

बाल विवाह दंडनीय अपराध-सबरवाल

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इस अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है और उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की कड़ी कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाज से उखाड फैंकने की अपील की।

जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निष्ेाध अधिकारी सोनिया सबरवाल ने आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास, स्वास्थय विभाग के सदस्यों, आशा वर्कस, एएनएम, सीएचओ को बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि बाल विवाह निषेध  अधिनियम के तहत लडकी की उम्र 18 वर्ष से कम और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम में शादी करवाना गैर कानूनी है। इसके तहत बाल विवाह करने वाले या बाल विवाह को बढ़ावा देने वाले को 2 साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आशा वर्कर, आंगनवाॅडी व जिला के अन्य वर्करों को बाल विवाह कानूनन अपराध है, इसके बारे में ग्रामीणों आंचल के लोगों को इक्ट्ठा करके जागरूक करने और बाल विवाह एक अपराध है, इसके तहत सजा व जुर्माना भी हो सकता है के बारे में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को बाल विवाह के बारे में जागरूक करने का आहवाहन किया।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

निगम आयुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला जारी

ज्ञान के मन्दिरों से निकलेंगे स्वच्छता और यातायात प्रहरी- डी ई ओ

नाट्य कार्यशाला में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक

For Detailed

पंचकूला 22 जनवरी – नगर निगम  के सौजन्य से निगम आयुक्त सुश्री अपराजिता  के मार्गदर्शन में एच एस वी पी, हरियाणा पुलिस एवं शिक्षा विभाग के सानिध्य में संचालित नाट्य कार्यशाला में मंगलवार को माडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-26 के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयोगशाला है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ज्ञान के मन्दिरों से ही स्वच्छता और यातायात प्रहरी निकलेंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विषय स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ पंचकूला को आधार में रखकर तैयार किया जा रहा नाट्य मंचन इस पूरे अंचल के जनमानस को जागृत करेगा। इस अवसर पर प्रख्यात रंगकर्मी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से आये राजीव गौर ने कहा कि बाल मन जब अपने समय के समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तुतिपरक कार्यशाला से कोई प्रस्तुति तैयार करता है तो समाज उसे गम्भीरता से लेता है। उन्होने कहा कि दृश्य, संवाद, अभिनय और संगीत सब कुछ विद्यार्थियों द्वारा स्वत: स्फूर्त संचालित होगा। कार्यशाला की शिविर निर्देशक एवं नाट्य लेखक श्रीमती रीता राय ने कहा कि पंचकूला समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए नाट्य लेखन नाट्य प्रस्तुति कार्यशालाओं से एक नई पहचान बना रहा है। विद्यालय प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि बागवानी, पौधारोपण और स्वच्छता हमारा संस्कार होना चाहिए। उन्होने कहा कि पंचकूला हरियाणा का अकेला जनपद है जहां सबसे ज्यादा हरियाली है और प्रकृति का दुलारा है। जिससे सबसे अधिक वर्षा भी इसी हिस्से में होती है। उन्होने कहा कि पंचकूला के जैव विविधता को कैसे संरक्षित किया जाये इसके समाधान के लिए नाटक को माध्यम बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के विद्यार्थी रंगकर्म से प्रकृति रक्षा की एक नई पहल आरम्भ कर रहे हैं। ललित कला विषय के प्रवक्ता डॉ. अमित ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से 28 से 29 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में देशभर से प्रख्यात चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में पंचकूला के सभी शिक्षण संस्थाओं से ललित कला विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5/5 विद्यार्थी विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। संगीत शिक्षक घनश्याम ने बताया कि 25 दिवसीय इस कार्यशाला में संगीत को अभिनय के साथ जोड़ा गया है। कार्यशाला में संगीत को स्वर और संवाद को लय सूत्र को लागू किया गया है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला में बाल एवं बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए कारगर कदम उठांए- मोनिका गुप्ता

बाल एवं बंधुआ मजदूरी की डायल 112 पर दर्ज करवाएं शिकायत

बाल एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर हर माह की जाएगी समीक्षा बैठक

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी –   उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी जिलास्तरीय गठित कमेटी के साथ बंधुआ और बाल मजदूरी रोकने को लेकर सख्त कार्रवाई करें ताकि जिला में कोई भी बाल एवं बंधुआ मजदूर न रहे।
उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित बाल एवं बंधुवा मजदूरी को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थी।

उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी भी जगह पर कोई बाल एवं बंधुआ मजदूर पाए जाते हैं तो उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बाल एवं बंधुआ मजदूरी को रोकने के लिए नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बाल एवं बंधुआ मजदूरी के कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनकी जिला प्रशासन के डायल 112 पर शिकायत दर्ज करवाई जाती है।  

उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर ढाबे, उद्योग, आदि में बाल एवं  बंधुआ मजदूर पाए जाते है। इसके लिए आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया जाए और जो कम आयु के मजदूर पाए जाते हैं तो उन्हें स्कूल में दाखिल करवाया जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर हर माह बैठक आयोजित की जाए और बैठक में उस माह के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी।

उपायुक्त कहा कि पिछली बार की गई चैकिंग में 6 बच्चे रेस्क्यू किए गए। उनके लिए की गई कार्रवाई बारे एएलसी श्रम विभाग अगली बैठक में रिर्पोट पेश करें। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी उन बच्चों का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिला में चार बाल संरक्षण संस्थान कार्यरत है। उनमें 6 से 14 वर्ष तक की आयु के 48 बच्चों को सरंक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने इन बाल संरक्षण संस्थानों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, एएससी, एसीपी सहित कई विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

एसडीएम ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

लोगों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 21 जनवरी – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।  

एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को पूरे प्रदेश में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।  
श्री कटारिया ने समाधान शिविर में जिले के 7 अलग अलग लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आदि  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पिरामिड हॉल सैक्टर-3 में प्रतिदिन निःशुल्क योग एवं ध्यान कक्षा का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क योग एवं ध्यान कक्षा का आयोजन प्रतिदिन पिरामिड हॉल सैक्टर-3, नजदीक यूथ होस्टल, पंचकूला में किया जा रहा है। इस कक्षा में कोई भी सामान्य नागरिक भाग ले सकता है।


उन्होंने बताया कि सोमवार से शनिवार होने वाली इन योग एवं ध्यान कक्षाओं का समय ग्रीष्म ऋतू (अप्रैल से अक्तूबर) में प्रातःकाल 6 बजे से 7:30 बजे तथा शीत ऋतू (नवम्बर से मार्च) में प्रातःकाल 7 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बेटियां शिक्षित होकर परिवार व समाज को आगे बढ़ाने में करती हैं मदद

थापली स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थापली में महिला बाल विकास परियोजना विभाग ने शिक्षा विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम का किया गया। परियोजना अधिकारी मोरनी डा. सविता नेहरा ने अध्यक्षता की। इसमें छात्राओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना,  जेंडर सेंसटाइजेशन,  बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  मोरनी द्वारा छात्राओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें उनके साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विचार साझा किए गए। साथ ही उन्हें जागरूक किया गया कि कैसे वह शिक्षित होकर परिवार व समाज को आगे ले जाने में मदद करती हैं।

 कार्यक्रम में छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई कि वह अपने परिवार में और आसपास कहीं भी लिंग जांच में भ्रूण हत्या रोकने में मदद करेंगे। साथ ही यदि उन्हें कोई लावारिस बच्चा मिलता है तो वह तुरंत 112 नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी देंगे। डा. सविता नेहरा द्वारा टीबी की रोकथाम के बारे में भी छात्रों को बताया गया। यह कार्यक्रम मौर्य खंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

दिल्ली की जनता ने आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का लिया निर्णय

प्रधानमंत्री गरीब हितैषी, जहां झुग्गी वहां पक्का मकान के विजन के साथ कार्य कर रही है भाजपा सरकार

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ व सब्जबाग दिखाकर केवल अपने सपनों को पूरा करने वाली आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित बजट 2025-26 के लिए महिलाओं के साथ छठा पूर्व बजट परामर्श के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है जिसने पिछले 10 वर्षों में केवल अपने सपने पूरे करने का काम किया है। परंतु अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही गरीबों की सच्ची हितेषी है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब हितेषी हैं और उन्होंने ठाना है कि जहां भी झुग्गी है वहां पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में हरियाणा को खेलों की धरती, जवानों की धरती और किसानों की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के कई खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड, भीम अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया है। आज वे स्वयं भी अंबाला जिले के नारायणगढ़ निकट बडागढ स्टेडियम में आयोजित कबड्डी महाकुंभ में खिलाड़ियों को सम्मानित करके आए हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा के युवा आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। राज्य की खेल नीति के चलते हरियाणा के खिलाड़ी निरंतर मेडल ला रहे हैं।

https://propertyliquid.com