Posts

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली व ब्लाॅक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाॅडी वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

-एडीसी ने सभी महिलाओं को संविधान हमारा स्वाभिमान व बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ की दिलवाई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टर-3 ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली महिलाओं को मैडल पहनाकर व ब्लाॅक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाॅडी वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उन्होंने पहली बेटी की माता बनने वाली महिलाओं को लोहड़ी की किट व छोटे बच्चों के लिए किट बांटी और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़चढ़कर भाग लेकर देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि ’’बेटी ही ईश्वर का वरदान है, बेटी के बिना जग विरान है।’’ उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में 30 साल से कम उम्र की लड़कियों ने 200 मीटर,  400 मीटर रेस व 5 किलोमीटर की साईकिल रेस में व 30 साल से बड़ी महिलाओं ने डिस्कसथ्रो, 100 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर में भाग लिया। ब्लाॅक स्तर पर विजेता महिलाओं ने आज जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में विजेता महिलाएं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
उन्होंने जिलावासियों से लडकी का विवाह 18 वर्ष की आयु और लड़के का विवाह 21 वर्ष की उम्र के बाद करने की व बाल विवाह न करने की अपील की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी महिलाओं को संविधान हमारा स्वाभिमान व बाल विवाह, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की शपथ दिलवाई। उन्होंने पिंजौर ब्लाॅक की दिव्यांग सुपरवाईजर तुलसी को उत्तम एंकरिंग करने के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि ने महिलाओं को पोस्को एक्ट, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला, डब्ल्यूसीडीपीओ आरू वशिष्ट, सविता नेहरा, बिमला, रेखा व डब्ल्यूसीडी विभाग की अधिकारी किरन, मीनू, जसप्रीत, अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित काफी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

75 वर्षों से राष्ट्र की प्रगति को आकार देने वाले मार्गदर्शक ढांचे के रूप में कार्य कर रहा है संविधान – निशा यादव

अतिरिक्त उपायुक्त ने संविधान की प्र्रस्तावना का वाचन किया और अधिकारियों को शपथ दिलवाई

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में संविधान प्रस्तावना वाचन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए शपथ दिलवाई।

उन्होंने बताया कि  सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की है। यह निर्णय हमारे लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह समारोह हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत आयोजित किए जा रहा हैं और इसका उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं के योगदान का सम्मान करना है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 से प्रभावी है। इस संविधान ने भारतीय इतिहास में एक नए युग की शुरुआत की। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाया गया था, जो भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि स्थापना के बाद से, संविधान पिछले 75 वर्षों से राष्ट्र की प्रगति को आकार देने वाले मार्गदर्शक ढांचे के रूप में कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आज संविधान प्रस्तावना का वाचन किया और शपथ दिलवाई गई, ताकि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों  अपने कार्यां को जिम्मेदारी और निष्ठा से करते हुए संविधान का सम्मान कायम रखें।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, लीड बैंक मैनेजर गजल शर्मा, एक्सईएन आशीश चौहान, डीईपीआरओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) लागू की गई है। इसके तहत प्रदेश के गरीब परिवारों में 6 से 60 साल की आयु तक के किसी व्यक्ति की मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने पर आर्थिक मदद दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के दायरे में एक लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले परिवार आएंगे। ऐसे परिवारों में 1 अप्रैल 2023 से किसी की मृत्यु हुई है या 100 प्रतिशत दिव्यांग हुआ है तो वह परिवार इस योजना का पात्र माना जाएगा। आवेदन के लिए परिवार के पास पीपीपी होना जरूरी है। यदि परिवार में किसी की एक्सीडेंट या प्राकृतिक मृत्यु हुई है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। यदि एक्सीडेंट में दिव्यांग हुआ है तो उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र, अस्पताल से डिस्चार्ज के दस्तावेज और एफआईआर की कॉपी जरूरी है।

उपायुक्त ने कहा कि दयालु योजना का मुख्य उद्देश्य पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करना है, जिससे उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में जो बैंक खाता नंबर दिया हुआ है, उसी में सहायता राशि को भेजा जाएगा। दुर्घटना होने के तीन माह के भीतर इस योजना के तहत आवेदन करना आवश्यक है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने दयालु पोर्टल बनाया हुआ है। जिस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि दयालु योजना के तहत गरीब परिवारों के 6 से 12 साल तक के बच्चे की मृत्यु या 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे, इसी प्रकार से 12 से 18 वर्ष की आयु पर 2 लाख रुपये, 18 से 25 वर्ष की आयु तक 3 लाख रुपये, 25 से 45 वर्ष की आयु पर 5 लाख रूपये और इसके बाद 60 साल की आयु पर 3 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगराधीश विश्वनाथ ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर दे रहा ग्रामीण छात्रों के सपनों को नई उड़ान,

स्टार्टअप नवाचार और रोजगार का बन रहा  सशक्त मंच

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी – राजकीय स्नातकोतर  महाविद्यालय, सेक्टर-1 में स्थापित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए उनके व्यवसायिक सपनों को साकार करने का एक मजबूत और सशक्त मंच बनकर उभर रहा है। यह सेंटर न केवल छात्रों को उनके अनूठे विचारों को व्यवसाय में बदलने के लिए मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करवाता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के साथ रोजगार सृजन के अवसर भी प्रदान करता है।

इस सेंटर से जुड़े सरकारी कॉलेज कालका, सरकारी महिला कॉलेज, और सरकारी कॉलेज बरवाला के कई छात्र अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं। ये छात्र अपने प्रयासों से न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी योगदान दे रहे हैं।

 इस पहल के माध्यम से, छात्रों को व्यवसायिक कौशल, मार्केटिंग, और वित्तीय प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनके व्यवसाय के विकास को गति मिल रही है। यह इनक्यूबेटर सेंटर नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता की दिशा में छात्रों की सोच को सशक्त बनाने का एक शानदार उदाहरण बन गया है।

यह सेंटर युवाओं को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की प्रेरणा दे रहा है ताकि उनका भविष्य सुखमय और समृद्ध बने। इस प्रकार सेंटर ने युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देकर उन्हें देश के होनहार नागरिक बना रहा है।

गुरसेवक स्टार्टअप सर्विस डिजाइनिंग से कर रहे है अनोखी पहल

सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर-1 के स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर से जुड़ा गुरसेवक स्टार्टअप युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। यह स्टार्टअप सर्विस डिजाइनिंग, मर्चेंडाइज प्रिंटिंग व डिजिटल मार्केटिंग जैसी सेवाओं में विशेषज्ञता प्रदान कर रहा है। गुरसेवक ने न केवल आधुनिक तकनीक का उपयोग करके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी अपनी सेवाओं से सशक्त किया है। इनकी सेवाओं में कस्टम मर्चेंडाइज डिज़ाइन, उच्च गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग, और ब्रांड प्रचार के लिए डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं।

श्रेया पांडे और पंकज का अनोखा प्रयास है मोटे लोगों के लिए विशेष कपड़ों का कारोबार देना

श्रेया पांडे और पंकज, जो कपड़ों का कारोबार करते हैं, अब एक नई दिशा में काम कर रहे हैं। इन दोनों का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध कराना है, जो मोटे हैं और जिन्हें अपनी पसंद का ड्रेस सही साइज में नहीं मिल पाता। अब तक कई तरह के कपड़े और मर्चेंडाइज बेच चुके हैं, लेकिन उनका खास ध्यान उन ग्राहकों पर है जिनकी बॉडी टाइप और आकार सामान्य से अलग है। इस पहल से वे उन लोगों को शॉपिंग का अनुभव प्रदान कर रहे हैं जो अक्सर साइज के कारण संतुष्ट नहीं हो पाते।

अब, इन दोनों ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMEGP) के तहत 10 लाख रुपये का लोन प्राप्त किया है, जो उन्हें अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तारित करने में मदद करेगा। यह लोन उन्हें अपने व्यापार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर जाने, नए उत्पादों का निर्माण करने और सशक्त विपणन अभियान चलाने में मदद करेगा।  श्रेया और पंकज की यह कोशिश “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए छोटे व्यवसायों को बढ़ावा दे रही है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अतिरिक्त उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 106 आपराधिक व 76 अंडर ट्राॅयल मामलों पर की गई चर्चा

संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाकर अपराधियों को सजा दिलाना करें सुनिश्चित ताकि पीड़ितों को मिले जल्द न्याय-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
 श्रीमती निशा यादव ने यह निर्देश आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
   एएसपी  मनप्रीत सिंह (आईपीएस) ने एडीसी को विस्तार से केसों के बारे में जानकारी दी कि पंचकूला के कुल 106  जघन्य आपराधिक मामलों पर व 76 अंडर ट्रायल मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चैन स्नेचिंग से संबंधित मामले शामिल है। बैठक में मामलों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
   अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके, जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि  साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में मामलों की मजबूती से पैरवी की जाए ताकि अपराधी बच ना पाए।

    जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट ने अतिरिक्त उपायुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसीपी आशिष कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।  

इस अवसर पर डीए मनोज वशिष्ट, सहायक अधीक्षक जेल अंबाला यश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अतिरिक्त उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अपडेट करने के दिये निर्देश

स्कूल और काॅलेज के पास पुलिस की पैट्रोलिंग कर सख्त चैकिंग के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अतिरिक्त उपायुक्त ने नशे के विरूद्ध शैक्षणिक संस्थानों, खेल विभाग को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। एडीसी ने पुलिस को ड्रग्स बेचने वालों पर ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य अधिकारियों से जिले में ड्रग्स का सेवन रोकने के सुझाव मांगे और प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एंटी ड्रग्स कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया से ड्रग्स बेचने व लेने की कोई भी शिकायत सीधे तौर पर करने या फिर पुलिस उपायुक्त को मिलकर दें ताकि ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई  जा सके। उन्होने सभी को अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव में बारे में पोस्टर, श्लोग्न जागरूकता शिविर व नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा करने वाले के अलावा नशा बेचने वाले तक पहुंचने से ही नशे का सेवन रोका जा सकता है। उन्होने पुलिस व शिक्षण संस्थान को अपनी इंटैलिजैंस को बढाकर नशा करने वाले से नशा कहां से मिला है इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि  एनकोड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला में नशाखोरी को पूर्णतः रोक कर जिलावासियों को नशे से बचाना है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने डीसीपी पंचकूला को स्कूल व काॅलेज के पास पैट्रोलिंग बढ़ाने व आस पास समान बेचने वाले वैंडरों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिये ताकि स्कूल व काॅलेज के पास नशे को रोका जा सके और युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस व मुखबीरों के माध्यम से निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए ताकि नशा बेचने वालों पर सूचना मिलते ही कारवाई हो सके।

एएसपी मनप्रीत सिंह ने जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों व की गई छापेमारी के बारे में एडीसी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है और नशा बेचने वालों को पकड़ा जाता हैं।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, आईटीआई पंचकूला के प्रिंसीपल, ड्रग कंट्रोलर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, सैक्टर 14 और विभिन्न शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, डीएलएसए  ने सरकारी अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी – श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ने आज सरकारी अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान, श्री घनघस ने मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, उन्हें दिए जा रहे उपचार, परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्रोत तथा अन्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

केंद्र की समग्र स्थिति का आकलन करते हुए, श्री घनघस ने साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पाया कि केंद्र में साफ-सफाई के अपेक्षित मानक नहीं हैं और इसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

दौरे के दौरान मौजूद डॉ. मनोज कुमार ने श्री घनघस को मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साझा की गई जानकारी के अनुसार, केंद्र में वर्तमान में 18 मरीज हैं, जिनमें से 12 नशा मुक्ति उपचार ले रहे हैं, जबकि 6 मनोरोगी हैं।

श्री घनघस ने केंद्र में कार्यरत डॉक्टरों की ड्यूटी शेड्यूल के बारे में जानकारी मांगी। डॉ. मनोज कुमार ने उन्हें बताया कि ड्यूटी शेड्यूल प्रतिदिन तैयार किया जाता है और संबंधित डॉक्टरों को सूचित किया जाता है। हालांकि, श्री घनघस ने संबंधित अधिकारियों के साथ इस शेड्यूल को साझा करने के लिए उचित प्रणाली की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की।

इस मुद्दे को हल करने के लिए, श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), पंचकूला को एक पत्र भेजने का निर्देश दिया, जिसमें नशा मुक्ति केंद्र में नियुक्त डॉक्टरों के लिए ड्यूटी शेड्यूल प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक पत्र पहले भी भेजा गया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। नतीजतन, श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को मामले में तेजी लाने के लिए सीएमओ कार्यालय को एक अनुस्मारक भेजने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, श्री घनघस ने केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों और सफाईकर्मियों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई के स्तर पर असंतोष व्यक्त किया और अस्पताल के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात हों और परिसर का उचित रखरखाव हो।

यह दौरा श्री अजय कुमार घनघस और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण देखभाल और सेवाएं मिलें। सीजेएम ने केंद्र के समग्र कामकाज में सुधार के लिए इन चिंताओं को तुरंत संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया।

यह निरीक्षण सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी और मरीजों के अधिकारों और सम्मान को बनाए रखने के लिए डीएलएसए के सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाता है। दौरे के दौरान जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आगे की अनुवर्ती कार्रवाई की उम्मीद है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सूर्य नमस्कार अभियान में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ई-लिंक पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी – हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में भी ’’सूर्य नमस्कार अभियान’’  12 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इसमें जिला स्कूलों, खंडों व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। आयुष विभाग जिला पंचकूला द्वारा ’’सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला डा. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयुष विभाग पंचकूला में स्थित व्यायामशालों में कार्यरत योग सहायकों द्वारा 12 जनवरी  से जनसाधारण को सूर्यनमस्कार करवाया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनसाधारण को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया जा रहा है और योग संबन्धित जानकारियां भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पंचकूला में स्थित योग संस्थान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पूर्ण सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी –  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, बीपीएल परिवार को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ उन पात्र परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 80 हजार रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो। ऐसे परिवार को बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण पशुपालन, किरयाना दुकान, मनिहारी दुकान, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, सूअर पालन या अन्य कोई लाभप्रद योजना इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है तथा बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। इच्छुक आवेदक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में  आवेदन के लिए संपर्क करें।

https://propertyliquid.com