Posts

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

10 लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 2 मई।

व्यापक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा आम चुनाव 2019 पंचकूला में 12 मई को शांतिपूवर्क ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, तथा जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तत्पर है।        

19355 नए मतदाताओ को जोड़ने का कार्य

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने जिला सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर 19355 नए मतदाताओ को जोड़ने का कार्य किया है। इस अभियान में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन, शिक्षण संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग रहा। उन्होने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत मतदाताओं को जोडने का कार्य किया है। इस प्रकार जिला में मतदाता लिंगानुपात भी 880 से 884 तक पहंुच गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत युवा मतदाता 2531 से बढकर 6911 हो गए हैं जिनकी आयु लगभग 18 से 19 साल के बीच है।

युवा मतदाता 2531 से बढकर 6911 हुए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जिला में 1884 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की गई है। इन मतदाताओं को आवश्यक सुविधांए मुहैया करवाई जाएगी। जिला में ब्रेल भाषा पढने वाले केवल 2 मतदाता है तथा जिन बूथों पर अधिक दिव्यांग मतदाता होगें उन केन्द्रों पर बैंक व जिला रैडक्रास के सहयोग से  व्हीलचेयर का प्रबंध किया जा रहा है। इसके अलावा रैडक्रास सचिव के माध्यम से वोलिंटियर भी लगाए जा रहे हैं जो दिव्यांगों का वोट डलवाने में सहयोग करेगें।  

डा. सिंह ने कहा कि जिला में स्थापित 410 मतदान केन्द्रों में से 36 स्थानों पर 83 अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्र तथा 19 स्थानों पर 31 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करके ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है ताकि नागरिक बिना किसी भय, लोभ, प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने एवं निगरानी रखने के लिए 6 सहायक खर्च व्यय टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा 6 फ्लाईंग स्कवैड टीमें, 9 स्टेटिक सर्विलेंस टीमें, 6 वीडियो सर्विलेंस टीमें तथा 2 वीडियो वीव्यूंग टीमों का भी गठन किया गया है जो नियमित रूप से निगरानी का कार्य कर रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में 452 प्रजाईंिडंग आफिसर, 452 सहायक प्रजाईडिंग आफिसर, 904 पोलिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 13 जोनल मैजिस्ट्रेट, 35 सैक्टर आफिसर, एवं 278 माईक्रो आब्जर्वर भी डयूटी में लगाए गए है। इन सभी अधिकारियों की पहली ट्रैनिंग करवाई जा चुकी है। अब इनकी 6 व 7 मई को विधानसभा क्षेत्र अनुसार बैच बनाकर दूसरी ट्रैनिंग करवाई जाएगी।

डा. सिंह ने बताया कि जिला में गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 10 लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त की गई है। इसके अलावा एक लाख 88 हजार रुपए के अन्य मादक द्रव्य पदार्थ भी जब्त किए गए है। उन्होंने कहा कि सी विजल व एनजीएस पर आने वाली 107 शिकायतों का भी समय पर निपटारा सुनिश्चित किया गया है।  उन्होंने कहा कि जिला में 1426 शस्त्र लाईसेंस संबधित थानों में जमा करवाए जा चुके है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं इच्छुक होंगी तो उनकी चुनाव में डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा महिलाएं आगे आएंगी तो पूरा बूथ महिलाओं का बनाने का प्रयास किया जाएगा।  

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

100 स्मार्टसिटी बनाने के नाम पर भी पीएम् मोदी ने देश के लोगों से कोरा झूठ बोला, बेनकाब होने के बाद अब राष्ट्रवाद के नाम पर मांग रहे हैं वोट- सैलजा

पंचकुला-

भाजपा सांसद कटारिया पर बोला हमला, कहा अगर जनता के लिए कुछ किया होता तो हर जगह विरोध का सामना न करना पड़ता, वोट की चोट से जनता सिखाएगी सबक

प्रचार अभियान के अंतिम चरण में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को सैलजा ने पंचकुला में एक दर्जन से ज्यादा धुआंधार जनसभाएं की। हर जगह उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे देश की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने झूठ बोलने के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। दूनिया में अगर कहीं झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो गोल्ड मेडल हमारे प्रधानमंत्री को ही मिलेगा। भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया पर भी सैलजा ने तीखा हमला किया। सैलजा ने कहा कि अगर हमारे सांसद में कोई काबलियत होती तो यह संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में न पिछड़ता।

स्मार्टसिटी के नाम पर बोला कोरा झूठ

सैलजा ने बुधवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मौली गांव से शुरु की थी। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने स्मार्टसिटी योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 100 स्मार्टसिटी बनाने का ऐलान किया था। मगर दुख की बात है कि पांच साल तक वे केवल स्मार्टसिटी के नाम पर कोरा झूठ बोलते रहे। उन्होंने कहा कि न तो सिटी स्मार्ट बन पाए न ही उनका बुनियादी विकास हो पाया। उन्होंने कहा कि सभी शहरों की हालत खस्ता है। टूटी सड़कें, बिगड़ी व्यवस्था से शहरों के बुनियादी ढांचे का आंकलन हो सकता है। उन्होंने कहा कि पांच साल में सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे पाई। नोटबंदी व जीएसटी से भी देश के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।

झूठ बोलने की मिल रही है सजा

सैलजा ने सांसद रतनलाल कटारिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही कटारिया संसदीय क्षेत्र से गायब हो गए। वे न ता केंद्र सरकार से कोई योजना ला पाए न ही लोगों के दुख सुख में शामिल हो पाए। इसी वजह से संसदीय क्षेत्र में हर जगह उनका विरोध हो रहा है।  अपने काम की बजाय वे मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता उनकी जुमलेबाजी में फंसने वाली नहीं है। चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। जनता कांग्रेस को वोट देकर इस सरकार के इरादों पर चोट करेगी। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश के 25 करोड़ लोगों का भविष्य बदलेगी। उन्होंने कहा कि नया रोजगार शुरु करने वाले लोगों को बिना शर्त तीन साल तक रोजगार करने का मौका मिलेगा। साथ ही खाली पड़े 22 लाख पदों को कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद भरेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तो किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई। मगर कांग्रेस अपने इस वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों से जो वायदा पूरा किया है वह हर हाल में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि  इसकी वजह से उन्हें लोगों का भरपुर प्यार मिल रहा है।

हर जगह हुआ शानदार अभिनदंन

पंचकुला के मौली गांव से शुरु हुआ सैलजा का प्रचार अभियान खटौली पहुंचा। इसके बाद पिंजौर, कालका, बीड़ घग्गर से होता हुआ सकेतड़ी व बाद में पंचकुला पहुंचा। उन्होंने कालका व पंचकुला में चार जनसभाओं को संबोधित किया। हर जगह सैलजा का भारी जनसमूह ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखने लायक था।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में इलैक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की रैडंेमाईजेशन विभिन्न राजनीतिक दलो को समाझाते हुये ।

पंचकूला, 1 मई-  

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला सचिवालय में इलैक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की रैडंेमाईजेशन की गई । कान्फ्रैंस हाल में आयोजित इस प्रकिया की अध्यक्षता उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने की और इस मौके पर भारतीय जनता पाटी,इण्डियन नैशनल लोक दल,बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 18 होने के कारण प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2-2 बैल्ट यूनिट लगाई जायेगी । उन्होंने स्पष्ट किया कि एक बैल्ट यूनिट पर 15 प्रत्याशी व नोटा के लिये मतदान करवाया जा सकता है और प्रात्याशियों के संख्या 15 से अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बैल्ट यूनिट लगाने होंगे । प्रथम बैल्ट यूनिट पर 16 प्रत्याशियों के नाम व चुनाव निशान अंकित होंगे व दूसरी बैल्ट यूनिट पर शेष दो प्रत्याशियों व नोटा को अंकित किया जायेगा । इस मौके पर एसडीएम पंकज सेतिया,एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक,नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय हरियाणा द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिये विशेष अभियान आरम्भ किया गया

पंचकूला, 1 मई-

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय हरियाणा द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिये विशेष अभियान आरम्भ किया गया है । इस अभियान का शुभारम्भ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के न्यायधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार मित्तल ने किया है । मानवता बिक्री के लिये नहीं है,नामक इस परियोजना को प्रदेश के सभी जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा और इस के तहत मानव तस्करी और वााणिज्यिक यौन शोषण के पीडितों को कानूनी सहायता, सरंक्षण तथा पूनवार्स के प्रयास किये जायेगें ।

यह जानकारी देते हुये विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि मानव तस्करी समाज में प्रचलित मुददों में एक है और वर्तमान समय में इसकी औेर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उदेश्य समाज से ऐसे बुरे तत्वों को हटाना है जो महिलाओं और बच्चों की तस्करी की गतिविधियों में शामिल है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इसके लिये अपने स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग भी ले सकते है ताकि इस परियोजना को प्रभावी और सार्थक रूप से जमीनी स्तर पर लागू किया जा सके । उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माघ्यम से विदेशों से लडकियों का आयात,नाबलिग लडकियों की प्रकिया,वेश्यावृति के लिये नाबालिगों की खरीद,बिक्री व आवागमन जैसी गतिविधियों से जुडे कानूनी मुददों के बारे में भी जागरूक किया जायेगा । इसके अलावा इस समस्या के समाधान के लिये सरकारी तंत्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी । उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ताओं के माध्यम से इस का अधिक प्रचार सुनिश्चित किया जायेगा ।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के लिये चार कर्मचारियों को काम बताओ नोटिस जारी किया है।

पंचकूला, 1 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के लिये चार कर्मचारियों को काम बताओ नोटिस जारी किया है। 

उपायुक्त ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोद, पंचायतीराज के कनिष्ठ अभियंता हरविंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह तथा नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता भूषण को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च के नोडल अधिकारी एवं उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त के माध्यम से इन कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए इन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन में अपना पक्ष रखने के लिये कहा गया है।

 उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि वे अपनी ड्यूटी गंभीरता और निष्ठा से करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी एक महत्वपूर्ण कार्य है और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इस महत्व को समझते हुए अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ देनी चाहिए।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है

पंचकूला, 1 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 42430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 21130 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 7900 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 13400 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 30 अप्रैल तक 34530 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 7900 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला की तीनों अनाजमंडियों में खरीद सीजन के दौरान 50000 टन गेहूं खरीदी गई थी और इस वर्ष खाद्य व आपूर्ति विभाग द्वारा 65000 टन गेहूं खरीद का अनुमान जताया जा रहा हैं।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

कांग्रेस की न्याय योजना से सुधरेगा 25 करोड़ लोगों को जीवन, पांच करोड़ परिवारों की महिलाओं के खाते में जमा होंगे सालाना 72000 रुपए: सैलजा

अम्बाला।

मुलाना विस क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा  जनसभाओं के दौरान मोदी सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस प्रत्याशी, कहा नोटबंदी व जीएसटी ने देश को बर्बाद कर दिया


लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर हमला बोला। सैलजा ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का आर्थिक विकास पूरी तरह डगमगा गया है। पहले नोटबंदी ने लोगों को लाइनों में लगाया फिर जीएसटी ने पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। अम्बाला संसदीय क्षेत्र के रुके विकास के लिए सैलजा ने सीधेतौर पर सांसद रतनलाल कटारिया को जिम्मेदार दिया। उन्होंने कहा कि सांसद पूरे पांच साल क्षेत्र से गायब रहे। चुनाव आते ही वे फिर मोदी-मोदी कर जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

25 करोड़ लोगों के जीवन को सुधारेगी न्याय

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि पांच साल पहले विकास के वायदे पर भाजपा सत्ता में आई थी। तब खुद मंचों से पीएम नरेंद्र मोदी ने हर देशवासी के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने व सालाना दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। मगर लोगों के खाते में न तो पैसे आए न ही युवाओं को रोजगार मिला। अपने साथ हुई ठगी से लोग बेहद मायूस हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भाजपा ने तब स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का भी वायदा भी किया था। यह बात भी कही थी कि सत्ता में आते ही हर किसान का कर्ज माफ होगा। कर्ज की वजह से किसी किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। सैलजा का आरोप है कि ये वायदे भी सरकार पूरे नहीं कर पाई। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता से कभी कोई झूठा वायदा नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो न्याय योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाएगा। सालाना पांच करोड़ परिवारों की महिलाओं के खाते में 72 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे।

मेरी कामों का श्रेय ले रहे हैं सांसद

सैलजा ने संसदीय क्षेत्र के रुके विकास के लिए सीधेतौर पर सांसद रतनलाल कटारिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले अम्बाला की जनता से कटारिया को लाखों वोटों से जितवाकर संसद भेजा था। मगर जीत के बाद वे कभी संसदीय क्षेत्र में नहीं लौटे। बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग उनके घर व ऑफिस के चक्कर काटते रहे। मगर हर बार उन्हें बहाने से लौटा दिया गया। सैलजा ने कहा कि उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में बराड़ा केसरी के पास 37 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण करवाया गया। साहा में 100 करोड़ की लागत से टूल रुम एवं टैक्नोलोजी अपग्रेडशन सेंटर का निर्माण करवाया गया। 983 करोड़ रुपए में पंचकुला से शहजादपुर वाया साहा, यमुनानगर से सहारनुपर तक नेशनल हाइवे का निर्माण करवाया गया। इसके अलावा भी क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े काम किए गए।

हर जगह ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

मंगलवार को राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा के प्रचार अभियान की शुरुआत जगाधरी की एससी बस्ती से शुरु हुआ था। यहां लोगों ने कुमारी सैलजा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सैलजा का काफिला मुलाना विस क्षेत्र के गांव माजरी पहुंचा। इसके बाद दुराना गांव से होते हुए मोहड़ा, दुखेड़ी, लंगरछन्नी, हल्दरी, बिहटा, साहा इंडस्ट्रियल एरिया, तेपला, साहा से होते हुए नहोनी, तलहेड़ी गुजरान, सिरसगढ़, धनौरा व जफरपुर में भी कुमारी सैलजा ने जनसभा को संबोधित किया। हर जगह ढोल नगाड़ों से सैलजा का स्वागत किया गया। सैलजा की अगुवाई से ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था।



सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिये और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करें

पंचकूला, 30 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिये और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिये होने वाली सभी जनसभाओं पर नजर रखने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये नशे और धन के वितरण पर अंकुश लगाने के लिये भी सक्रिया रूप से कार्य करें।

डाॅ0 बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आचार संहिता की अनुपालना के लिये गठित की गई विभिन्न टीमों और पुलिस टीमों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी और चुनाव आयोग को भी सख्त कार्रवाही के लिये सिफारिश की जायेगी। 

पुलिस उपायुक्त कवलदीप गोयल ने जिला में सुरक्षा और चुनाव के दौरान गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये किये गये प्रबंधो की जानकारी दी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही पूरी प्रक्रिया को प्रभावित करती है इसलिय सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी गंभीरतापूर्वक करें। 

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला प्रशासन की टीम एमसीएमसी व अन्य टीमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 30 अप्रैल-

अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के खर्च आॅब्जर्वर डाॅ0 मनदीप सिंह 4 से 6 मई तक लोक निर्माण रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच करेंगे। 

चुनाव खर्च के पंचकूला जिला के नोडल अधिकारी एवं उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त संजीव राठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा तैयार किया जाना जरूरी है। इसके अलावा चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा भी टीमें गठित की गई है, जो प्रचार की विभिन्न गतिविधियों का आंकलन करने के बाद चुनावी खर्च का शैडो रजिस्ट्रर तैयार कर रही है। 

उन्होंने बताया कि खर्च पर्यवेक्षक डाॅ0 मनदीप सिंह 4 मई को प्रातः 10.30 बजे काम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी अरूण कुमार, 11.30 बजे रिपलिक पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी अनिल कुमार, 12.30 बजे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी सूरज कुमार, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय जितेंद्र सिंह, 3 बजे निर्दलीय रणजीत सिंह और 4 बजे इंडिया नेशनल लोकदल के प्रत्याशी रामपाल के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि 5 मई को प्रातः 10.30 बजे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार, 11.30 बजे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी पूर्णचंद, 12.30 बजे आपकी अपनी पार्टी (पीपलस) के प्रत्याशी संदीप सिंह, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय प्रत्याशी बेटा मामचंद रतुवाला, 3 बजे निर्दलीय सूरजभान और सायं 4 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रतनालाल कटारिया के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा।  इसी प्रकार 6 मई को प्रातः 10.30 बजे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वीराज, 11.30 बजे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रजिन्द्र कुमार भाटी, 12.30 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी सूरजभान नरवाल, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय रतनालाल, 3 बजे पीपलस पार्टी आॅफ इंडिया (डैमोकेटिक) के प्रत्याशी वरूण कुमार जागलान तथा सायं 4 बजे इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी सैलजा के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा। 

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राजनैतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखें

पंचकूला, 29 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राजनैतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सभी राजनैतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके है और प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनुपालना के लिये गठित की गई सभी टीमें भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर ही जनसभायें की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती हैं। किसी भी क्षेत्र में यदि आदेशों की अवहेलना का मामला सामने आता है तो नियमानुसार तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जाये। 

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में शराब व धन के प्रयोग को रोकने के लिये वाहनों की चैकिंग के लिये लगाये गये नाके भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। इन नाकों पर पुलिस के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी गतिविधि जो निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध है, उस पर न केवल तुरंत कार्रवाही करें बल्कि वीडियोग्राफी व कागजी कार्रवाही से आवश्यक सबूत भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि छटे चरण के मतदान में 10 मई को सायं 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार करने की अनुमति है और इसके बाद चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर की अनुमति भी प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक है और इस अवधि से पहले अथवा बाद में लाउड स्पीकर का प्रयोग किये जाने पर भी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।