Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई

पंचकूला, 22 अप्रैल-

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 01 कालका और 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 62 अतिसंवेदनशील और 7 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में रामपुरजंगी, बाढ़, बसौदल-बसौला, पिंजौर में मतदान केंद्र 69, टीपरा में मतदान केंद्र नंबर 96, 97, 98,99,100, सूरजपुर में मतदान केंद्र नंबर 102, 103 रामपुरसियूडी में मतदान केंद्र नंबर 105, 106 गडी में मतदान केंद्र नंबर 182, 183, 184 रायपुररानी में मतदान केंद्र नंबर 177, 178, 179, 180, 181 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार नवांनगर में मतदान केंद्र नंबर 1, कालका कार्यालय नगर पालिका में स्थित मतदान केंद्र नंबर 42, 43 हिंदू कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50, 51 कालका तहसील कार्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 62, एचएमटी पिंजौर स्थित मतदान कंेद्र 70 व 71, रथपुरा पिंजौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 73, 74, 75 मानपुर देवीलाल मतदान केंद्र नंबर 80, पिंजौर एसडीओ कृषि कार्यालय स्थित मतदान केंद्र 89, 90 भोज मटौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 133 व 134, रामपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 159, मानकटबरा स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, 156 शाहपुर स्थित मतदान केंद्र 176 तथा मौली स्थित मतदान केंद्र नंबर 204, 205 को संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में रखा गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सकेतड़ी स्थित मतदान केंद्र 1, 2, 3 भैसटिब्बा स्थित मतदान केंद्र 7, 8, 9, 10 खड़कमंगौली स्थित मतदान केंद्र 11, 12, 13, 14, 15 बीड़घग्गर स्थित मतदान केंद्र 16, 17, 18 माजरी स्थित मतदान केंद्र नंबर 20, बूडंनपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 21, 22, सेक्टर-20 राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50 ब्राईट स्कूल सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र 60, ब्लूबर्ड माॅडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र नंबर 117, 118, 124, 125, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-17 स्थित मतदान केंद्र नंबर 119, 120, सेंट माॅडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र 126, 127, 128, 129 हरिपुर स्थित मतदान केंद्र 138, 139, देवीनगर स्थित मतदान केंद्र नंबर 140, मदनपुर सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र नंबर 145, महेशपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 146, रैली सेक्टर-12ए मतदान केंद्र नंबर 147, 148 अभयपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 150, 151, 152, 153 फतेहपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 154, कूण्डी स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, रामगढ़ स्थित मतदान केंद्र 156, 157, 158, 159 बिल्लाह स्थित मतदान केंद्र नंबर 161, 162, रत्तेवाली स्थित मतदान केंद्र नंबर 167, 168 बरवाला स्थित मतदान केंद्र नंबर 185, 186, 187, 188, 189, 190 और बतौड़ स्थित मतदान केंद्र नंबर 191, 192, 193 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों मे ंशामिल किया गया है। इसी विधानसभा क्षेत्र के नाडा स्थित मतदान केंद्र 141, 142, नग्गल स्थित मतदान केंद्र 176, खटौली स्थित मतदान केंद्र 180, 181, भैरेली स्थित मतदान केंद्र नंबर 195, 196 को संवेदनशील मतदान केंद्रों में रखा गया है।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त

पंचकूला, 22 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिये कि वे मतदान प्रक्रिया की जानकारी सही प्रकार से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कर्मचारी न केवल निष्पक्ष तरीके से कार्य करें बल्कि उनकी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए। 

डाॅ0 बलकार सिंह आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये 1066 पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे है। प्रभावी तरीके से प्रशिक्षण देने के लिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 व 23 अप्रैल को दो दिन में प्रातः और सायं सत्र के दौरान दिया जा रहा है। पांच अलग-अलग समूहों में 50 से 60 कर्मियों को जहां मास्टर ट्रेनर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जानकारी दंे रहे है वहीं स्क्रीन पर पाॅवर प्रजेंटेशन के माध्यम से भी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। 

उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी को पूरी प्रक्रिया की जानकारी होने के साथ साथ मतदाताओं के प्रति उसका व्यवहार भी सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर चुनाव आयोग द्वारा नईं हिदायतें जारी की जाती है और इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी पर आधारित प्रत्येक पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को हैंडबुक भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी मतदान की तिथि में समय है, इसलिये सभी कर्मी इसका गहनता से अध्ययन कर लें ताकि उन्हें चुनाव के दिन किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को माॅक पोल करवाने, मतदान में हरियाणा में लोकसभा आमचुनाव में पहली बार प्रयोग की जा रही वीवीपैट, सील लगाने, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेजों को पैक करने, चैलेंज वोट सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई तथा वीवीपैट और ईवीएम का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। 

इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है

पंचकूला, 20 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शराब बनाने वाली डिस्ट्रल्रियों से शराब की आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस कार्य से जुडे़ लोगों को निर्देेश देकर डिस्ट्रल्रियों के प्रवेश व निकासी द्वार पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये गये है। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा निरंतर शराब की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही हैं। प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर अन्य विभागों के अधिकारियों को इस कार्य की देख रेख के लिये तैनात किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भी शराब आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला में पड़ोसी जिलों व राज्यों से किसी प्रकार की शराब की अवैध आपूर्ति को रोकने के लिये भी मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके लगाये गये है। इन नाकों पर शराब की चैकिंग के साथ साथ वाहनों की चैकिंग भी की जाती है ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये कोई भी व्यक्ति धन या उपहार इत्यादि का इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें इस तरह की गतिविधियों की कोई सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी सी-विजन एप पर अथवा जिला प्रशासन को दे सकते है। 

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विशिष्ठ पहचान: ऑब्जर्वर मनदीप सिंह

पंचकूला, 17 अप्रैल

लोकतंत्र में सबसे बड़ा त्यौहार है मतदान

एक्सपैंडीचर ऑब्र्जवर डॉ० मनदीप सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की विशेष पहचान है। लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा त्यौहार होता है और यह हमारे देश की दिशा और दशा तय करता है। इसलिए हमें इस त्यौहार को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाना है। 

देश की दिशा और दशा तय करता है यह गौरवशाली उत्सव

एक्सपैंडीचर ऑब्र्जवर मनदीप सिंह ने जिला सचिवालय पंचकूला में ली सभी टीमों की बैठक

डॉ० मनदीप सिंह आज पंचकूला के जिला सचिवालय में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे। 

आचार संहिता की उल्लघंना पर तुरंत कार्रवाई करें सम्बन्धित अधिकारी।

उन्होंने कहा कि सभी टीमें पूरी निष्ठïा, लग्न और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करें। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और यदि कहीं आचार संहिता का उल्लघंन नजर आता है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी टीमें आपसी तारतम्य के साथ कार्य करें। वे उनसे किसी भी विषय को लेकर ग्रुप के माध्यम से या फिर फोन करके सम्पर्क कर सकते हैं या वे मोबाईल नम्बर 7496958804 पर एसएमएस कर सकते हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई कतई सहन नहीं की जायेगी। लोकतंत्र की सार्थक व्यवस्था को प्रतिबिंबित करने वाले इस त्यौहार को हमें जिम्मेवारी के साथ कार्यरूप में परिणत करना है। 

इस मौके पर उन्होंने एमसीएमसी के सदस्य सचिव सहित सभी टीमों से एक-एक करके उनको सौंपे गये कार्यों बारे समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका मनिता मलिक सहित जिले के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।  

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पंचकूला व पिंजोर में चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन

पंचकूला 16 अप्रैल 2019:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी दोनों  विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हवन व पूजन के साथ उद्घाटन किया।मंगलवार के दिन मंगल मुहूर्त निकलवा कर पंचकूला के सेक्टर 8 और पिंजोर में बिटना रोड रौनक़ स्वीट्स के सामने कालका हाईवे पर हवन पूजन कर इन दोनों कार्यालयों का उद्घाटन किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया की पत्नी बन्नतो कटारिया द्वारा  कार्यालयों का उद्घाटन किया गया।  

आज पंचकुला कार्यालय में हुए हवन पूजन में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा लोकसभा संयोजक एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ज़िला महामंत्री वरेंद्र राणा व हरेंद्र मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

 पंचकूला में उद्घाटन के पश्चात विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा इस कार्यालय से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य सारी गतिविधियां संचालित होंगी। आगे उन्होंने कहा आज देश में नरेंद्र मोदी की हवा ही नहीं बल्कि आंधी चल रही है और हमें पूर्ण विश्वास है सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा अंबाला लोकसभा से विजयी होंगे।कटारिया द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की बदौलत इस बार उनकी जीत निश्चित है तथा पहले से भी कहीं अधिक ज्यादा मतों से वह विजय होकर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के बारे में बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कांग्रेसी सांसद द्वारा जितने कार्य करवाए गए  उसकी तुलना में हमारे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने पिछले 5 वर्षों में ही उनसे 10 गुना कार्य करवा दिए हैं।

पिंजौर कार्यालय के उद्घाटन के समय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज मंगलवार है मां काली के दरबार में हवन पूजन के पश्चात आज हमने यहां कार्यालय में हवन पूजन किया। हम सभी पर मां काली का आशीर्वाद है और हमें पूर्ण विश्वास है की हमारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया को पहले से भी अधिक  मतों से विजय श्री मिलेगी। 

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार दिनांक 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया अंबाला में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह शुक्रवार को भारी संख्या में अंबाला पहुंच कर नामांकन के समय साथ रह कर भाजपा प्रत्याशी का होंसला बड़ाए। आज इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

सैक्टर 20 स्थित राजकीय विद्यालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का जायजा लेते हुए उपायुक्त डा0 बलकार सिंह

पंचकूला, 12 मार्च:-

उपायुक्त डा0 बलकार सिंह ने आज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके चल रही व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सैक्टर 20 स्थित राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया। आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 जमा 2 कक्षा की अर्थशास्त्र व भौतिक विज्ञान की परीक्षा ली जा रही थी।

परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू तरीके से चल रही परीक्षा पर उपायुक्त ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा के निरीक्षण के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षा से विद्यार्थियों को मेहनत करके आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के लिए शांतिपूर्वक और नकल रहित परीक्षा प्रणाली जरूरी है। उन्होंने परीक्षा केन्द्र में तैनात अध्यापकों से भी चल रही परीक्षा बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण करके परीक्षाओं का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और शिक्षा विद्यालय बोर्ड की फ्लाईंग स्कवायड गठित की गई है। यह टीमें पूरे जिला में परीक्षाओं का जायजा ले रही हैं।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

14.6 करोड़ रुपये की राशि की 12 परियोजनाओं की आधारशिलायें रखी – ज्ञानचंद गुप्ता

पंचूकला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला प्रवेश द्वार, बस क्यू शैल्टर, रेहड़ी मार्केंट, गांवों में बनने वाले प्रवेश द्वार, तालाब रिटेनिंग वाॅल आदि परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 10 मार्च-

पंचूकला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लगभग 14.6 करोड़ रुपये की राशि की 12 परियोजनाओं की आधारशिलायें रखी, जिसमें 4 करोड़ 16 लाख 42 हजार रुपये की राशि से बनाने वाली 3 परियोजनाओं की आधारशिला शहरी क्षेत्र में तथा करीब 10 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली 9 परियोजनाओं की ग्रामीण क्षेत्र में आधारशिला रखी। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड चैक के नजदीक 22.42 लाख रुपये की राशि से बनने वाले पंचकूला सिटी एंट्री गेट, सेक्टर 7/8 डिवाडिंग के पास 2 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से शहर में बनने वाले 53 बस क्यू शैल्टर तथा सेक्टर-19 में 1 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि से बनने वाली रेहड़ी मार्किट की आधारशिला रखी।

विधायक ने गांव रामगढ़ में 1 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि से 21 गांवों में बनने वाले प्रवेश द्वार के निर्माण, गांव रामगढ़ में 35 लाख रुपये की राशि से श्मशानघाट के नवीनीकरण तथा 47 लाख रुपये की राशि से देवी तालाब के रिटेनिंग वाॅल की आधारशिला गांव मान्क्या व निचला भानू में 42-42 लाख रुपये की राशि से नदी पर बनने वाले पुलों की आधारशिला रखी। इसी प्रकार गांव दबकौरी में 90 लाख रुपये की राशि से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 20 लाख रुपये की राशि से बनने वाले तालाब की रिटेनिंग वाॅल, आसरे वाली में 1 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि से नाले पर काजवे तथा गांव बरवाला में 4 करोड़ 23 लाख रुपये की राशि से पानी की निकासी के लिये बनाई जाने वाली ड्रेन्स की आधारशिला रखी। 

इस अवसर पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा करके किसानांें को भी लाभान्वित करने का कार्य किया है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत जैसी अनुठी योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया है। इस प्रकार केन्द्र व हरियाणा सरकार ने जनहितैषी निर्णय लेकर किसानों के लिये खुशहाली एवं समृद्धि के द्वार खोलने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त असंगठित कर्मकार श्रमिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना शुरू की है।

उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इसके तहत पहली किश्त किसानों के खाते में भेजने का कार्य प्रधानमंत्री ने उतर  प्रदेश के गोररखपुर से कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के लगभग पौने दो लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया है। इस राशि से किसान खाद, बीज व अन्य कीटनाशक दवाईयां आसानी से खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का ब्यौरा पीएम वैबपोर्टल पर किया गया है उसकी सूची गावं के सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पा की गई है। यदि कोई किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो वे संबधित खण्ड कृषि अधिकारी व उपायुक्त कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर आवेदन कर सकता है। उन किसानों को भी शीघ्र ही इस योजना की पहली किश्त की राशि भेजने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की भलाई के कार्य किए है। इसीलिए सरकार की नित्य लोकप्रियता में इजाफा हो रहा  है।  उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहीं है तथा सरकार ने पंचकूला के हर गावों में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।

मुख्य सचेतक ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा हेतू स्कूलांे को अपग्रेड करने के अलावा पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ौतरी करने का कार्य किया है। इसके अलावा सड़कों का जाल बिछाकर पहाडी क्षेत्रों में भी सीधे आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश गांवों को पुल के माध्यम से जोडने दिया गया है। अब शायद ही कोई गांव होगा जिसमें नदी व नालों को पुलों से नहीं जोड़ा गया है। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का फूल मालाओं के साथ जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, युवा प्रधान योगेंद्र शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, जेई राजेश चैहान, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा , बरवाला के बलसिंह राणा, मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंगला, महामंत्री अमरीक सिंह, रामपाल राणा, रतेवाली के सरपंच रोकी राम, सरंपच बरवाला बलजिन्द्र सिंह, राजबीर राणा, परमजीत राणा, बलबीर शर्मा, रवि भूषण, बलवीर, कमल, राजेश, मुकेश, राजकुमार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।