Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की। इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए। 

उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है। 

विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ज्ञान चंद गुप्ता : अपनी हार देख कर कांग्रेस बौखला गयी

पंचकुला:

पंचकुला में आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाजपा की तरफ से पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए।

आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कटारिया और सैलजा के बीच कड़े मुयाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देख कर बौखला गयी है। और उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित ढंग से गुंडा गर्दी पर भी उतर आई है।

गुप्ता ने लोक तंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात करने कि आज़ादी कि बात कि और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वह दूसरों कि सभाओं में अपने दो चार आदमी भेज कर हुड़दंग मचवाती है ओर फिर विडियो बना कर उसे वाइरल करवा देती है। गुप्ता के अनुसार यह लोकतंत्रिय प्रणाली नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कुमारी सैलजा पर आरोप लगते हुए कहा कि

  • पिछले 16 सालों में पंचकुला कि उन्नति के लिए उन्होने कौन से कार्य किए हैं?
  • पिछले 6 साल के अंदर कुमारी सैलजा राज्यसभा कि सांसद के तोर पर सांसद निधि के 30 करोड़ रुपयों में से पंचकुला के विकास पर क्या खर्चा?
  • सांसद निधि का 95% उन्होने सिरसा और हिसार के लिए इस्तेमाल किया तो वह अब पंचकुला किस मुंह से वोट मांगने आयीं हैं?

अंत में उन्होने सैलजा के झूठ से पर्दा हटाते हुए कहा कि जिस NIFT का सैलजा जी श्रेय ले रहीं हैं वह समृति ईरानी जी के कार्यकाल में पास हुआ और उन्होने ही उसका शिलान्यास किया लेकिन सैलजा इसे अपने खाते में गिनवा रहीं हैं।

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत 9 मई को प्रातः 9.30 बजे सार्थक स्कूल सेक्टर-12 के विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर शहरवासियों को मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।

पंचकूला, 8 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत 9 मई को प्रातः 9.30 बजे सार्थक स्कूल सेक्टर-12 के विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर शहरवासियों को मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण मतदाता जागरूकता के सभी कार्यक्रम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित

पंचकूला, 8 मई-

उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित है बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिये सेवाभाव का प्रेरणा स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए। 

उपायुक्त आज रेडक्राॅस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला में विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रेडक्राॅस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाजसेवा के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सहयोग करें और रेडक्राॅस द्वारा संचालित आरोग्यम मोटरबाईक का इस्तेमाल इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिये किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक परिवहन सुविधा के लिये भी यह वाहन काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

इससे पूर्व उन्होंने सर जीन हैनरी डोनाॅट के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की और रेडक्राॅस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वस्त्र और फल भेंट किये। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही समाज सेवा, चिकित्सा सुविधाओं व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी और 2020 में यह संस्था अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी विश्व स्तर पर समाज सेवा, जरूरतमंद लोगों की सहायता सहित अन्य गतिविधियों में एक अग्रणी संस्था के रूप में पहचानी जाती है। 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने उपायुक्त को पंचकूला में रेडक्राॅस के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियोें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 28 वरिष्ठ नागरिक आश्रय ले रहे है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा मोरनी क्षेत्र में आरोग्यम मोटरबाईक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है और दुर्गंम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कलाम एक्सप्रेस वैन परियोजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से जिला के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके घरद्वार पर भौतिक चिकित्सा व शिक्षा की सुविधाये प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर 10 लोगों ने रेडक्राॅस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। 

इस अवसर पर रेडक्राॅस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, रेडक्राॅस के आजीवन सदस्य राकेश संगर, संदीप बाता, नीलम कोशिक, प्रभाशारदा, श्रीपाल गर्ग, रेणुका ध्याणी सहित रेडक्राॅस सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।  

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त भवन विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व मतदान करने की शपथ दिलवाते हुए।

पंचकूला, 8 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 12 मई को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की सफलता तथा देशहित में सरकार के चयन के लिये प्रत्येक मतदाता को लाईन में खड़े होकर मतदान करने चाहिए। 

डाॅ0 बलकार सिंह आज भवन विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने की। उन्होंने कहा कि यह अवसर पांच साल में एक बार मिलता हैं और इस दिन छुट्टी मनाने की बजाय अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये हरसंभव प्रयास किये गये है और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाईल फोन पर एप के माध्यम से मतदान केंद्रों पर लगी लाईनों की जानकारी देने के लिये व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व हैं और एक वोट के कारण कई बार योग्य प्रत्याशी को चुनने का अवसर छूट जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत शहरों की तुलना में बेहतर रहता है और शहर के मतदाताओं के लिये मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने माता-पिता, रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें और प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम पांच मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का संदेश दें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली, मतदान विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित किया जा रहा है और इन प्रयासों में आम व्यक्ति का सहयोग बहुत जरूरी है। 

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, उप मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ0 इंद्रजीत सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सीईओ आशुतोष राजन, प्रिंसीपल गुलशन कौर सहित विद्यालय प्रबंधन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने बताया कि अगर ये अधिकारी व कर्मचारी 9 मई को रिपोर्ट करने में असमर्थ रहते है तो उनके विरूद्ध धारा 134 आर.पी.एक्ट के तहत एफ.आई.आर दर्ज करवाई जायेगी

पंचकूला, 7 मई

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर 5 में चल रहे प्रशिक्षण के दो दिवसीय कार्यक्रम में 6 मई को कालका विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित कर्मचारियों को प्रातः व सांयकालीन सत्र में प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण में 44 गैरहाजिर रहे पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को पोलिंग प्रशिक्षण का एक और मौका दिया जाता हैं, ये अधिकारी 9 मई को 10 बजे लोक निर्माण विभाग सैक्टर 1 पंचकूला के आॅडिटोरियम में रिपोर्ट करे।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि अगर ये अधिकारी व कर्मचारी 9 मई को रिपोर्ट करने में असमर्थ रहते है तो उनके विरूद्ध धारा 134 आर.पी.एक्ट के तहत एफ.आई.आर दर्ज करवाई जायेगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला विधानसभा में चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त, और एस.डी.एम ने दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पंचकूला 7 मई-

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आज मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है, चुनाव में तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को अपना दायित्व अच्छे से निभाकर चुनाव को सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान नवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर किया तीखा वार, कहा इस देश को शंहशाह की नहीं लोकतंत्र की जरुरत है, संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश कर रही है सरकार

अम्बाला।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अम्बाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस देश को शंहशाह की नहीं लोकतंत्र की जरुरत है। खुद प्रधानमंत्री लोकतंत्र की हत्या करने में जुटे हैं। योजनाबद्ध तरीके से संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश हो रही है। मगर कांग्रेस कभी ऐसा होने नहीं देगी। प्रियंका यहां गांधी मैदान में आयोजित बड़ी कांग्रेस रैली को संबोधित कर रही थी। राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा की जीत के लिए उन्होंने लोगों से रोजगार, विकास, किसान व सर्वसमाज के हितों के मद्देनजर कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की।

बरियानी खाने व ढोल बजाने से काम नहीं चलेगा

प्रियंका गांधी ने सीधेतौर पर पीए नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि इस देश के युवाओं को रोजगार की जरुरत है। किसान को उसकी फसल के सही दामों की फिक्र है। महिलाओं को अपना  हक चाहिए। जीएसटी व नोटबंदी की वजह से व्यापार चौपट हो चुका है। व्यापारियों को इस मुश्किल समय से निकालने की जरुरत है। उन्होंने इस बात पर गहरा दुख जताया कि पीएम मोदी देश की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने की बजाय पाकिस्तान में बरियानी खाने व जापान में ढोल पीट रहे हैं। चीन में वहां के प्रधानमंत्री से गले मिलकर झूठी वाहवाही दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब खोखले वायदों में आने वाली नहीं है। लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश हो रही है। नागरिक हितों को सुरक्षित रखने वाले तंत्र से छेड़छाड़ हो रही है।

न रोजगार मिला न कालाधन वापिस

प्रियंका गांधी ने कहा कि पांच साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को सालाना रोजगार देने की बात कही थी। मगर मैं पूरे उत्तरप्रदेश घूम कर युवाओं से पूछकर थक गई कि क्या उन्हें रोजगार मिला? प्रियंका ने कहा कि अभी तक उन्हें एक भी ऐसा युवा नहीं मिला जिसे मोदी सरकार ने रोजगार दिया हो। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देशभक्ति का गुणगान किया गया था। देश की जनता को यह कहा गया था कि नोटबंदी होने से विदेशों में जमा काला धन वापिस आएगा। मगर काला धन वापिस आने की बजाय छोटे-छोटे कारोबार पूरी तरह खत्म हो गए।  उन्होंने कहा कि देश को शहंशाह की नहीं लोकतंत्र की जरूरत है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। देश पूछ रहा है कि मोदी जी आपने जो 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था। देशभर में 22 लाख सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं।

हमारी न्याय योजना बदलेगी तकदीर


प्रिंयका गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साल की कसरत के बाद न्याय योजना को लांच किया। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्रियों के जरिए यह योजना तैयार की गई। इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों की तकदीर बदलेगी। सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ होगा। साथ ही उनके विकास के लिए किसान बजट की व्यवस्था की जाएगी। सत्ता में आने के एक साल के भीतर 24 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि बारहवीं तक लड़कियों को स्कूल में निशुल्क शिक्षा मिलेगी। तथा सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार की भी व्यवस्था की जाएगी।

सैलजा ने भी किया वार 

यहां अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया। सैलजा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर नागरिक परेशान है। भाजपा ने किसान, व्यापारी, आम नागरिक, युवा व महिलाओं के साथ भी धोखा किया। न किसानों के फसलों के दाम दोगुने हुए। न ही उनका कर्ज माफ हुआ। जीएसटी व नोटबंदी ने व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। 

दादी-पिता व मां भी कर चुकी रैली

कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए प्रियंका गांधी ने जिस ऐतिहासिक गांधी मैदान में रैली की। इसी मैदान में कभी उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति स्वर्गीय इंदिरा गांधी पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी व मां सोनिया गांधी भी रैली कर चुकी हैं। इसी मैदान पर अब गांधी परिवार से जुड़ी प्रियंका गांधी ने भी रैली कर नया अध्याय लिख दिया है। इससे पहले  प्रियंका की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने पिछले दो दिन से यहां डेरा डाला हुआ था।  रैली स्थल और आस-पास पुलिस के जवान तैनात किए थे। जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक को  डायवर्ट किया गया था।  तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी दोपहर बाद अंबाला से हेलीकॉप्टर में पहुंची थी।


फिर आधा किलोमीटर तक किया रोड शो

वापिस जाने से पहले प्रिंयका रैली में आई महिलाओं से हाथ मिलाने लगी। इस दौरान चारों तरफ से लोगों की भीड़ उमड़ आई। तब गाड़ी से उतरकर प्रियंका भी लोगों के साथ सड़क पर पैदल चल पड़ी। देखते ही देखतक उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजुम उमड़ आया। प्रियंका से मिलने के लिए रैली में आई हर महिला  हाथ मिलाने के लिए बेकरार दिखी। खुद राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने प्रियंका की महिलाओं से मुलाकात करवाई।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिह लोकसभा चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच करते हुये।

पंचकूला 6 मई।

अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिह ने लोकसभा चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच की। उन्होंने खर्च निरीक्षण प्रक्रिया में शामिल न होने के कारण चार प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये गये है। डाॅ. मनदीप सिंह ने बताया कि जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अरूण कुमार, निर्दलीय अरूण कुमार बेटा मामचन्द रत्तुवाला और सूरजभान शामिल है। यह निरीक्षण 4 से 6 मई तक यह निरीक्षण लोक निर्माण विश्राम गृृह सैक्टर 1 में किया गया है। उन्होंने बताया इससे पहले प्रथम चरण के निरीक्षण में यमुनानगर में प्रत्याशियों का खर्च जांचा जा चुका है और तीसरे चरण में यह निरीक्षण अम्बाला में 9,10 व 11 मई को किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्च  का ब्यौरा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नियमित रूप से तीन बार देना अनिवार्य है। इसके तहत दूसरी बार पंचकूला के लोक निर्माण विभाग में सभी गठित टीमों ने चुनावी खर्चे का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति एक रूपया प्रति पेज के हिसाब से नोडल खर्च सेल से किसी भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के चुनावी खर्च के बारे में जानकारी ले सकते है, यह खर्च सी.ई.ओ हरियाणा साईट पर अपलोड कर दिया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार का चुनावी खर्च जब चाहे देख सकता है।

उन्होंने बताया कि अम्बाला संसदीय क्षेत्र में गठित टीमों द्वारा रैली, टैंट, कुर्सी, गाड़ियां, जलपान आदि के खर्चे का ब्यौरा वीडियो व्यूविंग टीमों के द्वारा लिया जा रहा है तथा उसे शैडो रजिस्टर में अनुमानित रूप से लिखा जाता है। उसके बाद उम्मीदवार के चुनावी खर्च से मिलान किया जाता है ताकि उम्मीदवार चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार 70 लाख रुपए से अधिक खर्च न कर सके। यदि वह चुनावी खर्च आपस में मेल खाता है तो ठीक है, अन्यथा खर्च अधिक होने की स्थिति में उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जाता है। यदि नोटिस का निर्धारित अवधि में जवाब देता है तो उसे चुनाव प्रचार के दौरान बनाई गई वीडियो से संतुष्ट किया जाता है और जवाब न देने की स्थिति में वह चुनावी खर्च में शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह चुनावी खर्च की दरें एजेंटों की सलाह  से ही तय की जाती है।   

उन्होंने बताया कि अगर यह प्रत्याशी अगली बार भी अनुपस्थित रहे तो यह मान लिया जाएगा कि वह चुनावी खर्च रजिस्टर का रखरखाव नहीं कर रहे। इसके लिए उस पर केस दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 171 के तहत उसकी सारी परमिशन वापिस कर ली जाएगी। चुनावी खर्च रजिस्टर का रखरखाव करने में असफल रहने पर उम्मीदवार को 3 साल के लिये चुनाव लडने के अयोग्य घोषित भी किया जा सकता है। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि पंचकूला के नागरिक किसी भी प्रकार की चुनाव संबधी शिकायत सी विजल पर कर सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी  शिकायते की जा सकती है। अब तक संसदीय क्षेत्र में सी विजल पर कुल 2276 शिकायतें आई हैं इनमें से 2203 ठीक पाई गई जिनका 100 घण्टें में समाधान सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला में केवल 64 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 48 सही पाई गई। पंचकूला के नागरिक सी विजल का कम प्रयोग कर रहे हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला की जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमति सोनिया सभ्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले बाल विवाहों पर पैनी नजर रखी जाएगी

पंचकूला 06 मई 

पंचकूला की जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमति सोनिया सभ्रवाल  ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले बाल विवाहों पर पैनी नजर रखी जाएगी और यदि बाल विवाह की कोई सूचना मिलेगी तो उस पर तुरन्त कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि समाज में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की परम्परा रही है। इस बुराई को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि यदि जिला में किसी व्यक्ति को बाल विवाह की कोई सूचना या जानकारी मिले तो वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा पुलिस को दे सकते है। उन्होने विवाह आयोजन से सम्बन्धित धार्मिक स्थलों, समाज के मौजिज व्यक्तियों, सरपंचों, पार्षदों व नम्बरदारो से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह जैसी घटनाओं पर नजर रखे और ऐसी घटनाओं को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बाल विवाह में शामिल होने वाले लोगो के विरूद्ध दो साल की जेल और एक लाख रूपये जुमाने की सजा का प्रावधान है।