Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पुलिस उपायुक्त ने जिला मे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये होटल, धर्मशाला, माॅटलस, के किराये पर दिये जाने वाले अन्य स्थानों के लिये धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए एहतियातित कदम उठाने के निर्देश जारी किये है।

पंचकूला, 30 मई-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने जिला मे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये होटल, धर्मशाला, माॅटलस, सराय व इस तरह के किराये पर दिये जाने वाले अन्य स्थानों के लिये धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए एहतियातित कदम उठाने के निर्देश जारी किये है। 

जारी किये गये आदेशों की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्थित सभी होटल, माॅटलस, धर्मशाला व सराय व अन्य इस तरह के स्थानों पर प्रदेश द्वार, लोबी, रिसेपशन व पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कैमरे अच्छी गुणवता के होने चाहिए, जिनमें हर आने जाने वाले व्यक्ति की स्पष्ट रिकोर्डिंग हो सके और रिकोर्डिंग का रिकार्ड 30 दिन तक सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कैमरों के लिये पाॅवर बैकअप होना भी जरूरी है ताकि बिजली न होने की स्थिति में भी रिकोर्डिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर आने वाले प्रत्यके व्यक्ति का नाम, फोन नंबर, पता, आने व जाने की तिथि व समय व ग्राहक के हस्ताक्षर का रिकोर्ड रखना भी जरूरी है। किसी भी व्यक्ति को अपने संस्थान में ठहराने से पूर्व उसके पहचान के दस्तावेज जरूर प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि रिकार्ड का यह रजिस्टर कम से कम एक वर्ष तक पूरी तरह सुरक्षित रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस कभी भी उसकी चैकिंग कर सकती है। उन्होंने कहा कि संस्थान में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति होने की स्थिति में उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर, पुलिस नियंत्रण कक्ष पर अवश्य दें। नियंत्रण कक्ष पर यह सूचना 100 नंबर या 0172-2582100 पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिये गये है और 29 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित संस्थन संचालक के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गर्मी के इस मौसम में नागरिकों और पशुओं को लू से बचाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये।

पंचकूला, 30 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गर्मी के इस मौसम में नागरिकों और पशुओं को लू से बचाने के  लिये सभी आवश्यक कदम उठाये। 

उन्होंने सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा गांव के तालाबों और वाॅटर टेंक में भी पानी का स्टोक सुनिश्चित करें। इसके अलावा मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो व अन्य निर्माण स्थलों पर मजदूरों व उनके परिजनों के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर निगम, गैर सरकारी समितियों, विभिन्न सामुदायिक समूहों और आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर पानी की छबील इत्यादि लगाकर पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहयोग दें। 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी राजकीय अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक केंद्रों में गर्मी से बीमार होने वाले लोगों को उपचार के लिये आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें और लोगों को लू से सुरक्षित रहने के लिये तथा लू लगने पर उपचार के आवश्यक उपायों के बारे में जागरूक भी करें।  इसी प्रकार पशु पालन विभाग ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पशुओं को गर्मी की चपेट में आने की स्थिति में उपचार के आवश्यक प्रबंध रखें। विभाग के वैटनरी सर्जन व वीएलडीए अपने क्षेत्र के पशु पालकों को गर्मी से पशुधन की सुरक्षा के लिये जागरूक भी करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विद्यार्थियों को भी गर्मी से सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करें। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाॅडी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ता भी लोगों को गर्मी से सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक करें। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 31 मई सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के कांफ्रेंस हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 30 मई-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 31 मई को प्रातः 9.30 बजे सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के कांफ्रेंस हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निर्देशक श्रीमती अमनीत पी कुमार, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डाॅ0 सतीश अग्रवाल, डाॅ0 वीना सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है

पंचकूला, 30 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है। इस शिविर में 28 से 30 मई तक 100 से अधिक अध्यापकों को पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया है।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये और कहा कि ये सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवायेंगे। उन्होंने कहा कि जून मास में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये भी प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जायेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि बच्चों और सरकारी कर्मियों के साथ साथ योग प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नागरिकों को भी योगाभ्यास के साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाईनल रिहर्सल होगी और 21 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये योग सबसे कारगर माध्यम है। इस दिन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी प्रेम अहुजा, जिला प्रभारी सत्यपाल व सूरत वालिया ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया और योग के महत्व की जानकारी भी दी।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि ने अपनी योग कक्षाओं का निरक्षण एवं तैयारियों का जायजा लिया

पिंजोर:

आज प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक पिंजौर कालका की विभिन्न योग कक्षाओं का निरीक्षण भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी ने किया तथा साथ में अशोक बालियान एडवोकेट सदस्य राज्य कार्यकारिणी भी मौजूद रहे सबसे पहले  एमसी पार्क नियर बीपीएल क्वार्टर्स शिव कॉलोनी पिंजोर की योग कक्षा में निरीक्षण किया गया उस कक्षा का संचालन अंकित कुमार मुख्य योग शिक्षक कर रहा था इसके बाद शिव कॉलोनी शिव मंदिर पिंजोर में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन अनुराग जी एवं सुषमा कर रहे थे इसके बाद कालका स्टेडियम में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन ओम कुमार पुनिया एवं हरिप्रसाद कर रहे थे इसके बाद आर्य समाज मंदिर कालका की योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन खेमचंद आर्य एवं गुरनाम संधू कर रहे थे और आखिर में भीमा देवी पार्क पिंजौर में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन जेके गुप्ता जी एवं कमला कर रहे थे श्री नवीन जी राज्य प्रभारी ने सभी साधकों को स्वामी रामदेव जी एवं  आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा बताए गए योग व प्राणायाम प्रातः परिवार सहित करने पर बल दिया एवं योग व प्राणायाम का महत्व समझाया कि कैसे मनुष्य योग व प्राणायाम कर के स्वस्थ रह सकता है

अंत में श्री नवीन जी ने सभी योग साधकों व योग शिक्षको को साधुवाद दिया तथा अशोक बालियान ने निरीक्षण करने के लिए नवीन जी का धन्यवाद किया तथा अनुरोध किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरीक्षण करते रहे धन्यवाद अशोक बालियान एडवोकेट राज्य कार्यकारिणी सदस्य

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकुला के टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

पंचकुला: 30-05-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें।

पंचकूला, 29 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें। 

कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2018 में स्थानीय आपदाओं से फसलों का नुकसान होने के संबंध में किसानों के 374 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से ओरेंटल इंसोरेंश कंपनी द्वारा 331 किसानों को एक करोड़ रूपये की क्लेम राशि का भुगतान किया जा चुका है। स्थानीय आपदाओं के अतिरिक्त बीमा कंपनी द्वारा औसत पैदावार के आधार पर किसानों के 43 लाख रूपये की क्लेम राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में बीमा कंपनी द्वारा अभी तक 17 किसानों को क्लेम राशि नहीं दी गई है। इसके अलावा 26 ऐसे किसान है, जिनके क्लेम बैंकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं किये गये थे, इन मामलों में बैंकों द्वारा स्वयं क्लेम का भुगतान किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि रबी सीजन 2018-19 में फसलों के स्थानीय आपदाओं के नुकसान के क्लेम के लिये 467 किसानों ने आवेदन किया हुआ है। उपायुक्त ने इन आवेदनों के बारे में भी बीमा कंपनी के अधिकारियों को आदेश दिये है कि वे 15 दिन के अंदर किसानों की क्लेम राशि का भुगतान करें अन्यथा प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी के दिशा निर्देशानुसार जुर्माना वसूल किया जायेगा। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत धान, मक्का, बाजरा और कपास की फसलों को कवर किया जाता है, जिनका प्रीमियम क्रमश 1556, 766, 740 व 1532 रूपये प्रति हेक्टेयर है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चालू सीजन की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कृषि ऋण नहीं लिया हुआ है, वे नजदीकी बैंक या काॅमन सर्विस सेंटर में संपर्क करके फसल का बीमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस योजना के संबंध में यदि कोई दिक्कत आती है तो वे दूरभाष नंबर 0172-2563121 या 2538046 पर संपर्क कर सकते है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये।

पंचकूला, 29 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि वे सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये है कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्देश भी दिये गये है कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

पंचकूला, 29 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ भाग ले रहे है। सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेगा।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाॅल के मुताबिक योगासनो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन शारीरिक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिकवाद की दौड़ में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है, ऐसे समय में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शारीरिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास के साथ जोड़ सके। 

शिविर में प्रतिभागियों को शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, बज्रासन, शशकासन, उत्तांमंडकूासन, भुजांगासन, शलभासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी और प्रणायाम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योग विशेषज्ञों ने योग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के डाॅ0 नरेश सैनी, डाॅ0 अजय कुमार, रितु मितल, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि सत्यपाल, शिक्षा विभाग के रघुबीर, रमेशचंद्र, भगतसिंह मोर, ओमप्रकाश, देवेंद्र, राजेंद्र, सुशीला, सुनीता, सरेंद्र शिव चरण, अनिता, डाॅ0 शमशेर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आज पंचकूला सेक्टर 20 में गत 1 माह से चल रहे सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस था जिसमें यज्ञ की व्यवस्था की गई थी

पंचकूला:

आज  पंचकूला  सेक्टर 20 में  गत 1 माह से चल रहे  सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस था जिसमें यज्ञ  की व्यवस्था की गई थी । 

आदरणीय राज्य प्रभारी श्री नवीन जी के दोनों सपुत्रों  मयंक एवं अभय ने बड़ी सफाई और पवित्र भाव से यज करवाया| इस शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल बताया कि उपरोक्त शिविर के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। जिसमें सुजाता अग्रवाल प्रथम, श्रेया द्वितीय व गीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण रहे । योग, प्राणायाम ,प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद , एक्यूप्रेशर, साइकोथेरेपी सहित विभिन्न पारंपरिक पद्धतियों का ज्ञान प्राप्त करके अपनी कक्षा लगाने के लिए तत्पर दिखे तथा कक्षा को पूरे हर्षोल्लास से प्रारंभ करने से पूर्व पंचकूला के पतंजलि के सभी प्रभारियों को साथ में लेकर कक्षा का शिविर लगाकर प्रारंभ करेंगे । ऐसा विश्वास सभी सहयोग शिक्षकों ने दिलाया है । समस्त पतंजलि परिवार नव सहयोग शिक्षकों को उनके भविष्य और नई कक्षाओं के लिए हृदय से शुभकामना व शुभ आशीर्वाद प्रदान करता है । शिविर के समापन पर राज्य प्रभारी नवीन जी, मंडल प्रभारी प्रेम आहूजा जी, जिला प्रभारी सूरत वालिया जी ,उमेश मित्तल जी, अश्विनी जी ,जनार्दन मौर्य जी ,सत्यपाल सिंह, महिला पतंजलि प्रभारी कृष्णा जी  जीरकपुर , महिला  पतंजलि पंचकूला जिला  प्रभारी उर्मिला जी, उमेश नारंग जी ,मंजू जी, भवानी सिंह जी, भारत भूषण जी व समस्त पतंजलि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।इसी कार्यक्रम के बीच में आरपीएल परीक्षा में उत्तीर्ण सभी योग साधकों को आरपीएल प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस शिविर के समापन पर पहुंचने वाले सभी पतंजलि परिवार के  पदाधिकारियों और सदस्यों का सेक्टर 20 पतंजलि पंचकूला की टीम ने हृदय से आभार व्यक्त किया |