Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

श्रीमती कविता जैन फायर सेफ्टी उपायों को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए

पंचकूला 27 जून. 

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में फायर सेफ्टी उपायों को सुदृढ़ करने के  दृष्टिगत जल्द ही एक फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगाए जिसमें सभी 22 जिलों के दमकल स्टेशनों के साथ.साथ उपायुक्तए पुलिस अधीक्षक और सीएमओ को जोड़ा जाएगा। इससे राज्य में कहीं पर भी आग लगने की घटना होगी तो उसका अलर्ट सभी को चला जाएगाए जिससे तुरंत मदद मुहैया हो सकेगी।

        श्रीमती कविता जैन की अध्यक्षता में आज पंचकूला में फायर सेफ्टी उपायों को लेकर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण और महानिदेशक श्री समीर पाल सरो भी उपस्थित थे। बैठक में आग लगने के हादसों में कमी लाने और हादसों के दौरान त्वरित मदद पहुंचाने तथा भविष्य में विभाग की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने पर गहन चर्चा की गई। 

For Sale

      बैठक में श्रीमती जैन ने कहा कि फायर ब्रिगेड का कार्य किसी भी तरह से पुलिस और चिकित्सा सेवाओं से कम नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी भी जान बचाने का कार्य करते हैं और उनकी भूमिका सैनिक से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए जल्द ही फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगा। इस एप के माध्यम से दमकल सेवा के साथ.साथ प्राथमिक चिकित्सा सेवा भी मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि शहरों में भीड़ वाले क्षेत्रों व तंग गलियों में आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिये फायर बिग्रेडयुक्त 102 मोटरसाईकिल खरीद कर प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिये आउटसोसिंग से लगभग एक हजार कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है और 1046 नियमित पदों पर भर्ती के लिये हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजी जा चुकी है। इसके अलावा दमकल और सहायक दमकल अधिकारियों की भर्ती के लिये हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को मांग भिजवाई गई है।   

    उन्होंने कहा कि दमकल गाडियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिससे हादसे वाले स्थान की लोकेशन पता कर वहां पर जल्द पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर दमकल स्टेशनों पर सिस्टम ऑनलाइन होना चाहिएए जिससे आग लगने की सूचना तुरंत मिल सकेगी। मुख्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी लगाया जाएगा जो प्रदेशभर के दमकल स्टेशनों के साथ समन्वय स्थापित करेगा ताकि किसी भी आपातकाल घटना के समय सभी को सचेत किया जा सके।     

  उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉलए अस्पतालए कोचिंग सेंटर जैसी बहुमंजिला इमारतों को एनओसी जारी करते समय अग्नि सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर एनओसी या नवीनीकरण पत्र जारी न करें।     

  उन्होंने फायर ऑफिसरों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में अग्नि सुरक्षा पखवाड़ा मनाए और इस दौरान मॉक ड्रील्स की जाए। इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी 22 जिलों में सालभर तक अग्नि सुरक्षा पखवाड़ाए मॉक ड्रील्स की गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि आमजन को सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलने के साथ.साथ विभाग भी हर पल.हर समय तत्पर रहे।   

    श्रीमती कविता जैन ने विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने और तकनीकि रूप से सबल बनाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में 4 फायर स्टेशन ऑफिसर व 2 अधिकारी मुख्यालय स्तर के शामिल किए गए हैं। यह कमेटी आगामी सप्ताह में विभिन्न पहलुओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।   

    शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये पंचकूला के सेक्टर.3 में प्रशिक्षण संस्थान हेतू जमीन उपलब्ध हो चुकी है और शेष प्रक्रियाएं पूरी करके जल्द ही इसके भवन का शिलान्यास करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में बजट की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। विभाग के पास अलग से 60.65 करोंड़ रुपये का बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी घटना के दौरान बहादुरी से कार्य करने वाले दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।  

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो कहा कि अग्नि शमन विभाग को वर्तमान चुनौतियों के अनुसार सक्षम बनाने के लिये सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके लिये जिला और उपमंडल स्तर पर स्थित दमकल कार्यालयों में फायर बिग्रेड की कमी पूरी करने के लिये नये वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है और अब तक 64 हल्के और भारी वाहन खरीदे जा चुके है। उन्होंने बताया कि महानगरों में बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिये 32 व 70 मीटर उचाई की क्षमता के 2 हाईड्रोलिक फायर बिग्रेड खरीदने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हैफेड के आउटलैट व समितियों के माध्यम से बेचेगा खादी उत्पाद- गार्गी कक्कड़

पंचकूला, 27 जून-

खादी बोर्ड के पंचकूला मुख्यालय स्थित हरखादी स्टोर पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर को मिलेगी दस प्रतिशत छूट

हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कहा कि खादी बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों के निर्मित सामान को हैफेड के आउटलैट और सोसायटियों के माध्यम से बेचा जायेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय पर संचालित हरखादी स्टोर से सामान खरीदने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दस प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी। 

श्रीमती कक्कड़ आज खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड के सेक्टर-2 पंचकूला स्थित मुख्यालय में त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों द्वारा खादी का सामान तैयार किया जाता है। इन इकाईयों को विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हरियाणा में स्थित हैफेड के सभी आउटलैट पर खादी का सामान बेचा जायेगा। इसके अलावा हैफेड के अंतर्गत आने वाली सहकारी विपणन समितियों, प्राइमरी एक्ग्रीकल्चर कापोरेटिव सोसायटियां और फेयर प्राईज शाॅप के माध्यम से भी यह सामान बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जहंा उत्पादन करने वाली इकाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं जनता को भी खादी के उत्पाद अपने नजदीकी स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगे।    

For Sale

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय को हरखादी स्टोर स्थापित किया गया है। इस स्टोर पर खादी मित्र के नाम से अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा निर्मित सामान बेचने का निर्णय लिया गया हैं। इसके अलावा इस स्टोर  से यदि कोई सरकारी कर्मचारी व पेेंशनर्स सामान खरीदेगा तो उसे दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर विद्यार्थी, अतिरिक्त निदेशक एसएन सिंह, सदस्य योगेश शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपाल गुप्ता, सदस्य विजय शर्मा, महाबीर कौशिक, मदनलाल शर्मा और पवन कुमार भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला के 38697 लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे है।

पंचकूला, 27 जून-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला के 38697 लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे है। 

उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 22799 लाभपात्र वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन लाभपात्रों को सरकार द्वारा 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार की योजना के तहत 11129 विधवा और बेसहारा महिलाओं को भी 2000 रुपये प्रतिमास पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग लोगों के लिये भी पेंशन योजना की सुविधा का प्रावधान किया गया है। पहले 70 प्रतिशत दिव्यांगता की स्थिति में पेंशन का प्रावधान था और अब सरकार ने 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले नागरिकों को भी पेंशन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। इस समय जिला में 2643 लाभपात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निराश्रित बच्चों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और जिला के 882 निराश्रित बच्चें यह वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे है।

For Sale

उन्होंने बताया कि ऐसे दंपत्ति, जिनके पास केवल लड़किया है, उन्हें भी समाज कल्याण विभाग की ओर से लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पति पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ 45 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त कर सकता है और 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसे वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना में तबदील कर दिया जाता है। इस समय 882 लाभपात्र लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे निशक्त बच्चें जो स्कूल नहीं जा सकते, उन्हें भी वित्तीय सहायता दी जाती है और पंचकूला जिला में 347 ऐसे बच्चों को यह सहयता दी जा रही है। बोना भत्ता योजना के तहत एक लाभपात्र पेंशन प्राप्त कर रहा है जबकि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत इस वित वर्ष में 14 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।  

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गुरूग्राम के शिवनादर स्कूल के छात्र को फीस न भरने के कारण स्कूल के निकालने के मामले में संज्ञान लिया है।

पंचकूला, 26 जून-

यह जानकारी देते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव श्रीमती हेमा शर्मा ने बताया कि उपरोक्त स्कूल द्वारा चौथी कक्षा के एक विद्यार्थी को 31 मार्च से पहले इसलिये स्कूल से निकाल दिया क्योंकि उसने स्कूल की फीस अदा नहीं की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आयोग को प्राप्त शिकायत में यह तथ्य भी समाने आये है कि स्कूल द्वारा यह नियम बनाया हुआ है कि फीस अदा न करने की स्थिति में 31 मार्च से पहले विद्यार्थी का नाम नहीं काटा जा सकता। इस विद्यालय में अपने ही बनाये गये नियमों को दरकिनार करते हुए फीस न भरने के कारण 20 मार्च को विद्यार्थी का नाम काट दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी गुरूग्राम द्वारा भी उपरोक्त विद्यालय को बच्चें का पुनः दाखिला करने के आदेश दिये गये थे लेकिन उन्होंने उनके आदेशों की पालना नहीं की। राज्य बाल अधिकाऱ संरक्षण आयोग द्वारा इस मामले में स्कूल प्रबंधन को पंचकूला कार्यालय में तलब किया गया है और उन्हें इस पूर मामले पर अपना पक्ष रखने के लिये 2 जुलाई तक का समय दिया गया है। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

4 केन्द्रों का किया गया अल्ट्रासाउंड रिन्यूवल

सिरसा 26 जून।


                     आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में डा. सोनिया की अध्यक्षता में जिला एडवाईजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

For Sale


            बैठक में 5 विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और कमेटी की अनुशंसा पर गोतम अल्ट्रासाउंड केन्द्र डबवाली, सिरसा आईवीएफ सैंटर वाल्मीकि चौक, शाह सतनाम जी स्पैशलिटी होस्पिटल व विवेक डायग्रोस्टिक सैंटर मंडी डबवाली के रिन्यूवल हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एडीए मुनीष, डा. विजय पाल यादव, सदस्य गुरविंद्र सिंह व उप निदेशक डा. साहिब राम गोदारा मौजूद थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

अंतर्राष्टï्रीय मादक निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा 26 जून।


                     जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी व प्रयोग निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय रानियां बाजार स्थित रैडक्रॉस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 से भी अधिक महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया।


                     जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया प्रतिभागियों को आह्वान किया कि आज के समय में मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसके चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि इस पर लगाम लगाई जा सके।

For sale


                     जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहा है तथा इसके दूरगामी दुष्परिणाम होते हैं। नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे निगल जाता है और उसके जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि यदि उन्हें किसी नशा करने वाले व्यक्ति का पता चले तो उसे तुरन्त नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती करवाकर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा करें।


                   रैडक्रॉस के सहायक पवन कुमार ने प्रतिभागियों को चिट्टा नशा के बारे में बताया कि यह एक खतरनाक नशा है जिसके बारे यदि किसी को इस चिट्टे की हो रही बिक्री के बारे में पता चले तो वह तुरन्त पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


                     इस अवसर पर प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और समाज अथवा गांवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 26 जून-

स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये में कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा। 

श्री गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा  में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा। 

For Sale

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। 

इस मौके  पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं। 

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

नशा न करने की शपथ लेते युवा।

पंचकूला, 26 जून-

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मादक पदार्थों के दूरप्रयोग एवं अवैध तस्करी नशा विरोद्धी अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव अनिल जोशी और प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

For Sale

उन्होंने कहा कि नशे की लत बच्चों को उनके सहयोगियों से मिलती है, इसलिये माता-पिता को अपने बच्चों की दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी आयु में ऐसी बुराईयों के प्रति जागरूक करने से उन्हें जीवनभर नशे की बुराई से सुरक्षित रखा जा सकता है और उन्हें खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने की प्रेरणा देकर ही इन बुराईयों से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई

पंचकूला, 26 जून-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। बूढ़नपुर और इंदिरा कॉलोनी से इन रैलियों को सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपसिविल सर्जन डॉ0 लीजा जोशी, डॉ0 नीरू कपूर, डॉ0 अनूज बिश्नोई, डॉ0 परमिंद्र, डॉ0 सरोज अग्रवाल और डॉ0 मीनू विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

For Sale

इन जागरूकता रैलियों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, काउंसलर और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। डॉ0 योगेश शर्मा ने बताया कि 26 से 29 जून तक जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों  और प्रमुख स्थानों पर जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को नशे की बुराई त्यागना तथा नशे के अवैध व्यापार को रोकने में सहयोग देने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और जिस परिवार में नशे की लत है वहां स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से जहां केंसर, मुहं व फेफड़े की बीमारियां जन्म लेती है वहीं अन्य प्रकार के नशे व्यक्ति के नाड़ी तंत्र, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूष्प्रभाव डालती है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों को नशा त्यागने के उपायों की जानकारी दी जा रही है और इसके लिये स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा हैं। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

IGNOU – MBA & B.Ed. Entrance Test on 27th July, 2019

Chandigarh:

It is for the information of all the aspirants who intend to go for MBA or B. Ed. Programmes of Indira Gandhi National Open University (IGNOU) that the entrance test of the University towards admission into these programmes for batch commencing January, 2020 is scheduled for conduct on 27th July, 2019 (Morning session). This time the entrance test will be conducted by National Testing Agency (NTA) and it will be a Computer Based On-Line entrance test. Registration for the entrance test will be on-line. Aspirants are advised to visit the website of NTA (www.ntaignou.nic.in ) for online submission of the application form. No application form in hard copy will be accepted. The last date of registration is 1st July, 2019

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जनवरी, 2020 सत्र के लिए प्रबंधन एवं बी. एड. कार्यक्रमों

में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा  शनिवार, 27 जुलाई, 2019 को प्रातः  10:00 बजे  से  दोपहर  01:00 तक

आयोजित की जाएगी। डॉ. अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र (चंडीगढ़) ने बताया कि

इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एन. टी. ए.)  द्वारा  किया जायेगा। इच्छुक

अभियार्थी अपना पंजीकरण वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर दिनांक  01 जुलाई, 2019 तक  कर सकते हैं।