शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र व नगर निगम क्षेत्र में आने वाले तालाबों के सर्वें करके उनकी नवीनतम स्थिति की रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिये जिला तालाब अथोरिटी गठित की गई है।
श्रीमती जैन आज शिकायत निवारण समिति की बैठक के बाद जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला तालाब आथोरिटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तालाबों की हालत सुधारने और जल संरक्षण के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा जिला तालाब आथोरिटीयों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में दूसरी बार एनडीए की सरकार बनने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहली बार मन की बात कार्यक्रम में जल सरंक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिये शीघ्र कार्य योजना तैयार करें ताकि आगामी बैठक में इस पूरे मामले की समीक्षा की जा सके।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जिला स्तर पर गठित की गई तालाब समितियों में संबंधित जिला की शिकायत निवारण समिति के प्रभारी मंत्री को चेयरमैन बनाया गया है और इस जिला तालाब कमेटी में जिला परिषद चेयरमैन, नगर निगम मेयर, उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, सिंचाई विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक, जिला बागवानी अधिकारी, वन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी को सदस्य के तौर पर तथा कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग को जिला तालाब पं्रबंधन अधिकारी एवं सदस्य सचिव के रूप में जिला स्तरीय समिति में शामिल किया गया है। आज की इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-01 14:26:002019-07-01 14:26:03शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला तालाब आथोरिटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व शिकयतें सुनते हुए।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज पंचकूला जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने एक अन्य मामले में धर्मशाला निर्माण के स्थान को परिवर्तित करने के मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये।
श्रीमती जैन आज जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने एजेंडें में शामिल 17 शिकायतों की सुनवाई के दौरान 12 शिकायतों का निपटान किया और 5 शिकायतों को आगामी बैठक के लिये लंबित रखने के आदेश दिये।
आज की इस बैठक में गांव बतौड़ के मनीष कुमार ने शिकायत रखी थी कि पटवारी फूल सिंह की सीट पर कोई प्राईवेट व्यक्ति राजस्व संबंधी कार्य करता है। इस व्यक्ति ने अंतकाल दर्ज करने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ली है। गत बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा था और एसडीएम पंचकूला द्वारा की गई जांच में पटवारी व प्राईवेट व्यक्ति पर लगाये गये आरोप सही पाये गये है और इस रिपोर्ट के आधार पर पटवारी को चार्जशीट किया गया था। श्रीमती जैन ने कहा कि पटवारी को चार्जशीट की बजाय निलंबित करें और उसकी सीट पर बैठकर जो प्राईवेट व्यक्ति सरकारी कार्य कर रहा है, उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करने के आदेश भी दिये ताकि रिश्वत के इस मामले में और कौन लोग शामिल है, उनका भी पता लगाया जा सके।
गांव खोई के प्रीतमचंद की शिकायत थी कि उनके गांव में सरकार द्वारा धर्मशाला बनाने के लिये अनुदान दिया गया था लेकिन ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने धर्मशाला खोई की बजाय टोरन गांव में धर्मशाला का निर्माण कर दिया गया है। इस मामले में जांच के बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नियमों की अवेहलना करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये। आज की इस बैठक में गेट नंबर एक चंडीमंदिर निवासी वरिष्ठ नागरिक रमेश्वरदत्त की शिकयत थी कि वरिष्ठ नागरिक ट्रिब्यूनल द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद उसके मकान को पुत्रवधु और बच्चों से पूरी तरह खाली नहीं करवाया गया। इस मामले में स्थानीय काॅलोनी निवासियों द्वारा शिकयतकर्ता की पुत्रवधु का पक्ष लेने के कारण श्रीमती जैन ने इस मामले का हल सामाजिक तौर पर निकालने की बात कहीं और इस मामले में शिकयत निवारण समिति के तीन सदस्यों एचएल शर्मा, जोगिंद्र और वीवी सिंघल को सामाजिक समाधान के लिये अधिकृत किया गया है।
आज की इस बैठक में गांव बरवाला, कामी और सुंदरपुर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों के कारण पेश आने वाली मक्खियों की समस्या, गांव मौली वासी कर्मसिंह द्वारा उसकी भूमि खरीदने के नाम पर की गई धोखाधड़ी, ग्राम पंचायत मांधना, भोजमटोर के लोगों द्वारा बिजली के पोल बनाना, गांव सेरगुजरा की रमा सिंह द्वारा बिजली की कम वोल्टेज, सीताराम नगर कालका में सिवरेज की व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांव टोका निवासी पवन कुमार व महेंद्रपाल द्वारा पेयजल समस्या के समाधान, ग्राम पंचायत गोरखनाथ के लोगों ने ढ़ाणी में बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाने, सेक्टर-12 की रूचि द्वारा स्कूल में दाखिला दिलवाने, सेक्टर-14 के ओपी वालिया द्वारा मेनहाॅल पर किये गये अवैध निर्माण का हटाने, गांव खटौली के रमेशचंद ने अन्य गांववासियों द्वारा 100-100 वर्ग गज के प्लाट के स्थानों को परिवर्तित करने, गांव हंगोला के अशोक कुमार द्वारा गांव के संपर्क मार्ग पर किये जा रहे कब्जे हटाने, हरिपुर के अशोक कुमार द्वारा पशु पालन के लिये लीये गये ऋण की सबसीडी जारी करवाने तथा गांव अलीपुर के प्रकाशचंद द्वारा 100-100 वर्ग गज प्लाट योजना का लाभ देने संबंधी शिकायते रखी गई थी। संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकतर शिकायतों का निपटान कर दिया गया है और शेष पर प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका से विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-01 14:17:262019-07-01 14:20:16शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के किये निर्देश-जिला शिकायत निवारण समिति पंचकूला की बैठक में 17 शिकायतों पर हुई सुनवाई।
हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री मती कविता जेन 1 जुलाई को प्रात 11 बजे जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक मे शिकायतें सुनेंगी 1 यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-30 13:15:492019-06-30 13:15:53श्री मती कविता जेन 1 जुलाई को प्रात 11 बजे जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक मे शिकायतें सुनेंगी
‘भारत की शहरी आबादी के 70 प्रतिशत लोग मोटापे का शिकार’
पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों व माहिरों की टीम ने लोगो में मोटापे तथा इसके नुकसान प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत की। पारस अस्पताल के बेरिएट्रिक व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के माहिर डा. अनुपम गोयल ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि हाल ही में हुए एक अध्यन्न से एक बात सामने आई है कि भारत की शहरी आबादी के 70 प्रतिशत लोग मोटापे का शिकार हैं। इसके साथ हमारा देश मोटापे की विकराल समस्या की तरफ बढ़ रहा है।
मोटापे में भारत विश्वभर में तीसरे स्थान पर: डा. अनुपम गोयल
डा. गोयल ने स्वास्थ्य संबंधी एक मैगजीन लांसे इंडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि अमरीका तथा चीन के बाद भारत में सबसे अधिक मोटे लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे बालकों की आबादी में 3 करोड़ से अधिक लोग मोटापे की बीमारी का शिकार हैं। डा. गोयल ने कहा कि उन्होंने बताया कि दुनिया भर में मोटापे के कारण 2000 अरब डालर वाॢषक खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में 6 करोड़ 20 लाख शुगर की बीमारी के मरीज या तो बहुत ज्यादा मोटे हैं तथा या उनका वजन जरूरत से ज्यादा है। इन लोगों में चर्बी के कारण मोटापा है तथा बहुत ज्यादा बड़े पेट वाले हैं।
भारत में शुगर के 60 प्रतिशत मरीजों में मोटापे के लक्षण
डा. गोयल ने यह भी बताया कि मोटापा शुगर की बीमारी के लिए भी जिम्मेदार है। इसके अलावा मोटापे के कारण हड्डियों खुर्रने की बीमारी, महावारी में बेनियमता, बांझपन तथा हर्निया, कैंसर व दिल का दौरा भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एक पुराना विचार है कि मोटापा अमीर लोगों की बीमारी है। उन्होंने कहा कि असल में मोटापा सिर्फ ज्यादा खाने से नहीं होता, यह अमीर, गरीब दोनों को हो सकता है।
डा. गोयल ने बताया कि बेरिएट्रिक विधि द्वारा आप्रेशन करके मोटापा घटाया जा सकता है तथा इस तरह की सजर्री के बाद 90-95 प्रतिशत लोगों को शुगर की बीमारी से निजात मिलती है।
पारस अस्पताल के फैकलिटी डायरेक्टर आशीष चड्ढा ने कहा कि भारत में 60 प्रतिशत शुगर के मरीजों में मोटापे का लक्ष्ण सामने आए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में मोटापे के प्रति जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-29 12:28:172019-06-29 12:28:19मोटापे से लीवर हो सकता है डैमेज: डा. अनुपम गोयल
नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटरनशिप कार्यक्रम के तहत युवाओं के माध्यम से स्वछता अभियान आरंभ करवाया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा व्यक्तिगत तौर पर अथवा सामुहिक श्रमदान के माध्यम से कम से कम 50 घंटे स्वच्छता की गतिविधियों के लिये श्रमदान करेंगे।
नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक बीएस बाजवा ने बताया कि 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान की रिपोर्ट प्रतिदिन आॅनलाईन भेजी जायेगी। इस कार्यक्रम में जुड़ने के इच्छुक अन्य युवा आॅन लाईन पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया िकइस अभियान के दौरान डोर टू डोर बैठक, ग्रामीण व स्कूल स्तर की रैली, वाॅल पेंटिंग, पौधारोपण, वैस्ट कोलैक्सन ड्राईव, खाद पीठस, पाॅलिथिन कोलैक्सन और गलियों की सफाई इत्यादि गतिविधियां चलाई जायेगी। इन गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्यों की रिपोर्ट के आधार पर जिला व राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा क्लबों को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिये 30 हजार, द्वितीय के लिये 20 हजार व तृतीय पुरस्कार के लिये 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिये क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिये क्रमशः 2 लाख, एक लाख रुपये व 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-29 09:47:432019-06-29 09:47:46नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटरनशिप कार्यक्रम के तहत युवाओं के माध्यम से स्वछता अभियान आरंभ करवाया गया
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बरवाला, भरैली और बतौड़ के ग्रीष्मकालीन शिविर के 245 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गये। यह प्रमाण पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने वितरित किये और बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिये प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के शिक्षक अनिल कक्कड़, यशपाल भूषण, अजय, श्रीमती पुष्पा, सुनीता, राजेंद्र कौर, रूपासी, नैन्सी और रमेश कुमार को भी प्रमाण पत्र दिये गये।
इस कार्यक्रम में बरवाला व बतौड़ के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों को सरंपच बलबींद्र गोयल, लक्ष्मण सिंह व अन्य क्षेत्रवासियों को पुरस्कृत किया। भगत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सभी बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा होती है और बच्चों की इस प्रतिभा को निखारने के लिये पर्याप्त अवसर पर प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बच्चों को उनकी रूचि के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-29 07:12:342019-06-29 07:12:37जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बरवाला, भरैली और बतौड़ के ग्रीष्मकालीन शिविर के 245 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गये
मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के माध्यम से अनुसूचित जाति के परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्रशिक्षण और अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिये इच्छुक आवेदक नये जिला सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में स्थित मत्स्य पालन कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
जिला मत्स्य अधिकारी चंद्र शेखर ने बताया कि इस वित वर्ष में वेलफेयर आॅफ शैड्यूल कास्ट योजना के तहत पंचकूला जिला के 100 परिवारों को यह लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि चुने गये लाभार्थियों को विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ मछली पालन हेतू तालाब पट्ठे पर लेने के लिये प्रथम वर्ष की पट्टा राशि और मछलियों की खाद खुराक के लिये अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि आवेदक को प्रार्थना पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और आधार लिंग बैंक पास बुक की प्रति उपलब्ध करवानी होगी। इसके लिये इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल पर आॅन लाईन भी आवेदन कर सकता है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-29 07:04:542019-06-29 07:04:56मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के माध्यम से अनुसूचित जाति के परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्रशिक्षण और अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्लाह से मधाना संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के कारण यह मार्ग एक जुलाई तक वाहनों के आवाजाही के लिये बंद रखा जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह ने बताया कि एक जुलाई तक वाहन मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारे (एमडीआर 118) वाले रास्ते से होकर जा सकते है। उन्होंने इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों से एक जुलाई की अवधि तक विभाग का सहयोग करने का अनुरोध किया है।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-29 07:00:392019-06-29 07:00:43जल्लाह से मधाना सड़क एक जुलाई तक रहेगी बंद-इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन मधाना से नाडा साहब होकर जा सकते है।
हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज कृषि भवन पंचकूला सेक्टर-21 से डिजिटल किसान सुविधा आरंभ करते हुए कृषि क्योसक का शुभारंभ किया। इस क्योसक के माध्यम से किसान न केवल कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम संबंधित औपचारिकताएं भी इसी के माध्यम से पूरी करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस क्योसक को प्रदेश के सभी 22 जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के साथ जोड़ा गया है और इस क्योसक में हाॅट लाईन दूरभाष सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि किसान टेलीफोन के माध्यम से राज्य मुख्यालय तक अपनी बात पंहुचा सके।
कृषि मंत्री ने आज कृषि भवन से ही प्रचार रथ सुविधा को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस प्रचार रथ के माध्यम से किसानों को प्रेरित किया जायेगा कि वे फसल अवशेष न जलाकर, वैज्ञानिक तरीके से इनको जमीन में ही गलायें। इनके गलाने से धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए किसानों का आह््वान किया कि वे माचिस के स्थान पर कृषि उपकरणों का उपयोग कर सरकार की ओर से मुहैया करवाये जा रहे कृषि उपकरणों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल योजना के तहत किसानों को लाभांवित करने के लिए किसान हरियाणा ऐप बनाया है। किसान इस ऐप के माध्यम से सभी स्कीमों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने इस अवसर पर एग्री स्कोप नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सबसे प्रभावी संदेशवाहक की भूमिका अदा कर सकते है इसलिये इस प्रचार अभियान में विद्यार्थियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विद्यार्थी लेवल पर कक्षा 5 से 8 तक पेंटिंग तथा 8 से 12 तक पेंटिंग, स्लोगन, कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिता आदि करवाई जायेगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 500 रुपये तथा अन्य बच्चों को प्रोत्साहित एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सीड पेंसिल पुरस्कार के रूप में दी जायेंगी। इस पेंसिल का प्रयोग करने के बाद विद्यार्थी, पेंसिल के साथ लगे इस बीज को जहां भी लगाएंगे, वहां पौधे पनपेगें व पर्यावरण बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस सीड पेंसिल के पीछे तुलसी का बीज लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि जुलाई मास से प्रदेश के सभी जिलों में प्रचार प्रसार हेतु 22 गाड़ियां चलाई जाएंगी। इसके इलावा सिरसा, गुड़गांव व पंचकूला में क्लस्टर स्तर पर एक-एक सूचना रथ चलाया गया है, जिसके माध्यम से किसानों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा। ये गाड़ियां वर्षभर पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगी और फसल अवशेष प्रबंधन के साथ साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, जल ही जीवन योजना व विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वायु प्रदूषण से हमें दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहरीली गैस से अधिकांश वन्य जीव खत्म हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किसान खेतों में पराली जलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति को भी कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया भी प्रचार का एक प्रभावी माध्यम है और फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रदेशवासियों तक इस विभाग की योजनाओं और कृषि क्षेत्र की चुनौतियों की जानकारी पंहुचाई जायेगी। कृषि मंत्री ने कृषि भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-29 06:57:012019-06-29 06:57:04हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड कृषि भवन से प्रचार रथ सुविधा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए
हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में फायर सेफ्टी उपायों को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत जल्द ही एक फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगाए जिसमें सभी 22 जिलों के दमकल स्टेशनों के साथ.साथ उपायुक्तए पुलिस अधीक्षक और सीएमओ को जोड़ा जाएगा। इससे राज्य में कहीं पर भी आग लगने की घटना होगी तो उसका अलर्ट सभी को चला जाएगाए जिससे तुरंत मदद मुहैया हो सकेगी।
श्रीमती कविता जैन की अध्यक्षता में आज पंचकूला में फायर सेफ्टी उपायों को लेकर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण और महानिदेशक श्री समीर पाल सरो भी उपस्थित थे। बैठक में आग लगने के हादसों में कमी लाने और हादसों के दौरान त्वरित मदद पहुंचाने तथा भविष्य में विभाग की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में श्रीमती जैन ने कहा कि फायर ब्रिगेड का कार्य किसी भी तरह से पुलिस और चिकित्सा सेवाओं से कम नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी भी जान बचाने का कार्य करते हैं और उनकी भूमिका सैनिक से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए जल्द ही फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगा। इस एप के माध्यम से दमकल सेवा के साथ.साथ प्राथमिक चिकित्सा सेवा भी मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि शहरों में भीड़ वाले क्षेत्रों व तंग गलियों में आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिये फायर बिग्रेडयुक्त 102 मोटरसाईकिल खरीद कर प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिये आउटसोसिंग से लगभग एक हजार कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है और 1046 नियमित पदों पर भर्ती के लिये हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजी जा चुकी है। इसके अलावा दमकल और सहायक दमकल अधिकारियों की भर्ती के लिये हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को मांग भिजवाई गई है।
उन्होंने कहा कि दमकल गाडियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिससे हादसे वाले स्थान की लोकेशन पता कर वहां पर जल्द पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर दमकल स्टेशनों पर सिस्टम ऑनलाइन होना चाहिएए जिससे आग लगने की सूचना तुरंत मिल सकेगी। मुख्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी लगाया जाएगा जो प्रदेशभर के दमकल स्टेशनों के साथ समन्वय स्थापित करेगा ताकि किसी भी आपातकाल घटना के समय सभी को सचेत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉलए अस्पतालए कोचिंग सेंटर जैसी बहुमंजिला इमारतों को एनओसी जारी करते समय अग्नि सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर एनओसी या नवीनीकरण पत्र जारी न करें।
उन्होंने फायर ऑफिसरों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में अग्नि सुरक्षा पखवाड़ा मनाए और इस दौरान मॉक ड्रील्स की जाए। इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी 22 जिलों में सालभर तक अग्नि सुरक्षा पखवाड़ाए मॉक ड्रील्स की गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि आमजन को सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलने के साथ.साथ विभाग भी हर पल.हर समय तत्पर रहे।
श्रीमती कविता जैन ने विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने और तकनीकि रूप से सबल बनाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में 4 फायर स्टेशन ऑफिसर व 2 अधिकारी मुख्यालय स्तर के शामिल किए गए हैं। यह कमेटी आगामी सप्ताह में विभिन्न पहलुओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये पंचकूला के सेक्टर.3 में प्रशिक्षण संस्थान हेतू जमीन उपलब्ध हो चुकी है और शेष प्रक्रियाएं पूरी करके जल्द ही इसके भवन का शिलान्यास करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में बजट की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। विभाग के पास अलग से 60.65 करोंड़ रुपये का बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी घटना के दौरान बहादुरी से कार्य करने वाले दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो कहा कि अग्नि शमन विभाग को वर्तमान चुनौतियों के अनुसार सक्षम बनाने के लिये सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके लिये जिला और उपमंडल स्तर पर स्थित दमकल कार्यालयों में फायर बिग्रेड की कमी पूरी करने के लिये नये वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है और अब तक 64 हल्के और भारी वाहन खरीदे जा चुके है। उन्होंने बताया कि महानगरों में बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिये 32 व 70 मीटर उचाई की क्षमता के 2 हाईड्रोलिक फायर बिग्रेड खरीदने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-27 15:12:262019-06-27 15:12:29श्रीमती कविता जैन फायर सेफ्टी उपायों को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए